Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- सचिन पायलट ने राहुल गांधी का आमंत्रण ठुकराया, इंतजार करते रह गए राहुल गांधी / RAJASTHAN NEWS
- मध्य प्रदेश में लोधी को आपूर्ति निगम, जायसवाल को माइनिंग कॉरपोरेशन / MP NEWS
- मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ, फर्जी लिस्ट वायरल / MP NEWS
- जबलपुर में जॉब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते ही खाते से उड़ गए हजारों रूपये / JABALPUR NEWS
- मध्यप्रदेश में कलेक्टर क्वॉरेंटाइन, सास, ससुर, रसोईया सहित 12 कोरोनावायरस / MP NEWS
- जबलपुर में कोरोना के 14 नए मरीज मिले, अब तक 14 की ही मौत / JABALPUR NEWS
- ग्वालियर में कोरोना का कोहराम, 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव / GWALIOR NEWS
- कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कदर नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया @ सचिन पायलट / NATIONAL NEWS
- SBI कि नकली ब्रांच खोलने के आरोप में 19 साल का लड़का गिरफ्तार / NATIONAL NEWS
- सावन का दूसरा सोमवार: पढ़िए कैसे अभिषेक करें, क्या खास बात है / SHIV KA SAWAN 2nd SOMWAR
- टीचर्स एसोसिएशन ने "हमारा घर, हमारा विद्यालय" योजना को खतरनाक बताया / MP NEWS
- ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन और अभिषेक पहले से संक्रमित / NATIONAL NEWS
- मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने सरकार का 'रोको-टोको' कार्यक्रम / MP NEWS
- मध्यप्रदेश में होमवर्क देने/फीस लेने के लिए स्कूल खोले जाएंगे, ड्राफ्ट तैयार / MP NEWS
- इंदौर शहर में फिर लॉकडाउन की तैयारी, सोमवार को निर्णय होगा / INDORE NEWS
- सचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार / NATIONAL NEWS
- कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल / MP NEWS
- भोपाल: 15 साल से कम उम्र के बच्चों में फैल रहा है कोरोना, 11 दिन में 44 / BHOPAL NEWS
- इंदौर में कोरोना के 84 नए मरीज मिले, 1014 केस एक्टिव है / INDORE NEWS
- भोपाल में कोरोना विस्फोट: 1 दिन में 106 कोरोना पॉजिटिव मिले / BHOPAL NEWS
- इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल / INDORE NEWS
- भारत-चीन रिश्ते एक यह दृष्टि भी / EDITORIAL by Rakesh Dubey
- क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है / GK IN HINDI
- दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी, आइए जानते हैं / ABOUT IPC
- क्या कर्मचारी की वेतन वृद्धियों का रोका जाना, वरिष्ठता को प्रभावित कर सकता है? / EMPLOYEE and LAW
| सचिन पायलट ने राहुल गांधी का आमंत्रण ठुकराया, इंतजार करते रह गए राहुल गांधी / RAJASTHAN NEWS Posted: 12 Jul 2020 08:14 AM PDT नई दिल्ली। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के हालात बन गए हैं। डिप्टी सीएम श्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी का आमंत्रण ठुकरा दिया। राहुल गांधी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। राहुल गांधी इंतजार करते रहे परंतु सचिन पायलट मिलने नहीं पहुंचे। इधर राजस्थान के सूत्रों ने दावा किया है कि सचिन पायलट के पास 30 विधायकों का समर्थन मौजूद है। यानी सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। राहुल गांधी फोन पर सचिन पायलट से बात कर रहे हैंसूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट के नहीं आने पर राहुल गांधी ने उन्हें फोन लगाया था। इसके बाद दोनों के बीच एक से अधिक बार बातचीत हो चुकी है। राहुल गांधी के दफ्तर का कहना है कि दोनों नेताओं की फोन पर ही बातचीत हो रही है। राहुल के दफ्तर का ये भी दावा है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया जाएगा। विधायकों की लामबंदी के बाद सोनिया गांधी ने भी सिंधिया को बुलाया थामध्यप्रदेश के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सोनिया गांधी से मिलने का समय मांग रहे थे तब सोनिया गांधी उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं दे रहीं थीं और जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधायकों की लामबंदी हो गई तब सोनिया गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने के लिए बुलाया परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलने नहीं गए थे। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| मध्य प्रदेश में लोधी को आपूर्ति निगम, जायसवाल को माइनिंग कॉरपोरेशन / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 07:54 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में भले ही देर शाम तक मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण नहीं हुआ हो परंतु सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निगम मंडलों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस से भाजपा में आए लोधी को मात्र 5 घंटे में कैबिनेट मंत्री का दर्जाबड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी और आज ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्री लोधी को नागरिक आपूर्ति निगम का चेयरमैन बनाया है। निर्दलीय प्रदीप जायसवाल माइनिंग कारपोरेशन के चेयरमैनशिवराज सिंह सरकार को मंत्री पद की शर्त पर समर्थन देने वाले कांग्रेश मूल के निर्दलीय विधायक श्री प्रदीप जायसवाल को मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा रहेगा। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ, फर्जी लिस्ट वायरल / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 08:01 AM PDT भोपाल। भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में कहा था कि रविवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो जाएगा परंतु देर शाम तक ऐसा कुछ नहीं हो पाया। नतीजा सोशल मीडिया पर मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण की एक लिस्ट वायरल हो गई है। इस लिस्ट कि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस लिस्ट में सभी मंत्रियों के नाम भी नहीं है। कुछ लोग इसे मनगढ़ंत बता रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह लिस्ट आधिकारिक नहीं है। वायरल लिस्ट में मध्य प्रदेश में मंत्रियों एवं विभागों के नामनरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम) गोविंद सिंह राजपूत- परिवहन विभाग गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग भूपेंद्र सिंह- नगरीय प्रशासन विभाग मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग यशोधरा राजे सिंधिया - खेल विभाग विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग इमरती देवी- महिला एवं बाल विकास विभाग महेंद्र सिंह सिसोदिया- चिकित्सा विभाग एदल सिंह कंसाना- PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- उद्योग विभाग बिसाहूलाल सिंह- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| जबलपुर में जॉब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते ही खाते से उड़ गए हजारों रूपये / JABALPUR NEWS Posted: 12 Jul 2020 07:21 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बेरोजगार युवक से जॉब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100 रुपये फीस लेने के बाद आरोपित ने लिंक भेजकर व्यक्ति के अकाउंट से 19 हजार 999 रुपये निकाल लिए। रुपये को जब वह कहीं ठिकाने नहीं लगा पाया, तो उसने डिजिटल गोल्ड खरीद लिया। राज्य सायबर टीम ने कंपनी से संपर्क कर व्यक्ति को उसके रुपये वापस कराए। राज्य सायबर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि मयंक श्रीवास्तव ने पांच दिन पहसे ले शिकायत की थी कि शाइन डॉट कॉम जॉब पोर्टल है। पोर्टल में नौकरी के लिए आवेदन करना होता है। वह जब इस पोर्टल पर गया, तो रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये मांगे गए। 100 रुपये देकर उसने रजिस्ट्रेशन करा लिया। रजिस्ट्रेशन के बाद उसके पास एक फार्म आया। फार्म में दी गई जानकारियों को भरा और अपना गूगल पे से 10 रुपये फार्म के देने के लिए पिन डाला। कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से 19 हजार 999 रुपये निकल गए। शिकायत जांच में लेकर एसआई पकंज साहू और टीम को लगाया गया। टीम ने जब कंपनियों से संपर्क किया, तो पता चला कि ठग ने इस साइट के नाम से फर्जी साइट बना ली है। आगे की जांच में पता चला कि ठग ने इन रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीद लिया है। ठग जब रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाते, तो वह रुपये को बचाए रखने के लिए डिजिटल गोल्ड खरीद लेता है। यह गोल्ड जब भी बेचो कंपनी उस दिन की कीमत देती है। टीम ने सेफ गोल्ड कंपनी से संपर्क कर ठग का अकाउंट ब्लाक करा दिया। उस गोल्ड को बेचकर 19 हजार 800 रुपये मिले, जिसे शिकायतकर्ता मयंक को लौटाए गए। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| मध्यप्रदेश में कलेक्टर क्वॉरेंटाइन, सास, ससुर, रसोईया सहित 12 कोरोनावायरस / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 07:01 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के जिला खरगोन के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड (आईएएस) क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। उनके बंगले पर खाना बनाने वाली महिला कर्मचारी (42) कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री में कलेक्टर के ससुर एवं सास भी संक्रमित पाए गए हैं। कलेक्टर बंगले में 20 से ज्यादा लोगों का स्टाफ है। कलेक्टर की पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एहतियात के तौर पर कलेक्टर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। कलेक्टर वर्क फ्रॉम होम करेंगे, बंगला सीलएसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि कलेक्टर निवास पर काम करने वाली महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। इसमें कलेक्टर के 71 वर्षीय ससुर व 65 वर्षीय सास की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद कलेक्टर निवास को दो भागों में बांटकर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कलेक्टर कमरे में रहकर निवास स्थित ऑफिस से जरूरी सरकारी काम करेंगे। कुछ दिन पहले कलेक्टर के बेटे की हुई शादीकलेक्टोरेट कर्मचारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अन्य शहर से अफसर के बेटे की शादी हुई थी। इसके बाद से उनके सास-ससुर भी साथ आ गए थे। कुछ दिन पहले सास-ससुर व खाना बनाने वाली महिला को सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद सैंपल लिए। डॉक्टर यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि खाना बनाने वाली महिला से सास-ससुर संक्रमित हुए हैं या फिर शादी समारोह से। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| जबलपुर में कोरोना के 14 नए मरीज मिले, अब तक 14 की ही मौत / JABALPUR NEWS Posted: 12 Jul 2020 06:55 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार को कोरोना के 14 पाजिटिव मामले सामने आए है। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या 556 हो गई है। जिसमें 399 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, वहीं 14 की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज रविवार को दोपहर मिली सेम्पल जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें होटल गुलजार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने वाला शांति नगर दमोहनाका का 24 वर्षीय युवक, रांझी गुरुद्वारा के पास रहने वाली 76 वर्ष की महिला एवं शादी समारोह में शामिल होने के बाद संक्रमित पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आया महावीर कम्पाउंड सदर निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल है। इन तीन के अलावा छोटी ओमती मदनमोहन मालवीय वार्ड के रहने वाले पूर्व संक्रमित के सम्पर्क में रहे 19 एवं 24 वर्ष के युवक, ब्रजमोहन नगर रामपुर निवासी 28 साल का व्यक्ति तथा खेरमाई मन्दिर के गेट नम्बर दो निवासी छह साल की बच्ची को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस बच्ची के परिवार के कुछ सदस्यों को पूर्व में संक्रमित पाया जा चुका है। इसके पहले आईसीएमआर लैब से मिली सेम्पल की रिपोर्ट में मिलेट्री हास्पिटल में कार्यरत 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाया गया है, ये सभी लोग हास्पिटल केम्पस में ही रहते है। ये भी लोग पूर्व में पाजिटिव मिले कोरोना संक्रमित कोविड वार्ड के एक्स-रे टेक्निशियन के संपर्क में रहे। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| ग्वालियर में कोरोना का कोहराम, 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव / GWALIOR NEWS Posted: 12 Jul 2020 06:48 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ रही हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में ग्वालियर में 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्वालियर जिले में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले शनिवार की शाम को 21 लोग संक्रमित मिले थे। साथ ही दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं शिवपुरी जिले की भी एक कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय वृृद्ध महिला की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यहां बतां दे कि अभी तक ग्वालियर चंबल संभाग में 2600 से अधिक केस सामने हो चुके हैं,जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुरैना जीआरएमसी से 229 सेंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 30 पॉजीटिव पाए गए हैं। अभी तक मुरैना जिले में कुल 976 पॉजीटिव मरीज हो चुके हैं। संक्रमितों में मुरैना के नायब तहसीलदार, कैलारस नगर परिषद के सब इंजीनियर के पिता, पत्नी व भाई भी शामिल हैं। एक अंबाह का युवक ग्वालियर जेएएच की रिपोर्ट में पॉजीटिव आया है। तीन दिन पूर्व उसैद पुरा हाल एमएलडी कॉलोनी अंबाह से अपने दादा को दिखाने ग्वालियर ले गया था, वहां दादा पॉजीटिव आए तो उसका भी सेंपल लिया गया। वह भी पॉजीटिव आया है। हालांकि वह अभी अंबाह अपने घर पर है। अब उसको कहां आइसोलेट किया जाएगा, अभी उसको स्वयं नहीं पता। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कदर नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया @ सचिन पायलट / NATIONAL NEWS Posted: 12 Jul 2020 06:39 AM PDT भोपाल। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के खिलाफ अखाड़े में उतरे डिप्टी सीएम सचिन पायलट का समर्थन करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रतिभा और क्षमता की कदर नहीं है। बताने की जरूरत नहीं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। श्री सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से नाराज थे। क्या घोड़ों के अस्तबल से निकलने के बाद ही हम जागेंगे: कपिल सिब्बलराजस्थान के इस घटनाक्रम पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, "अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं, क्या घोड़ों के अस्तबल से निकलने के बाद ही हम जागेंगे?" इस ट्वीट में कपिल सिब्बल ने किसी राज्य के घटनाक्रम का जिक्र नहीं है, लेकिन ट्वीट का मजमून बता रहा है कि सिब्बल का इशारा राजस्थान की ओर है, और इस मामले में वह कांग्रेस आलाकमान को दखल देने को कह रहे हैं। रविवार शाम तक सोनिया गांधी ने सचिन पायलट को मिलने का समय नहीं दियाबता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव की खबरें आ रही है। शनिवार को जयपुर में हुए कैबिनेट की मीटिंग में सचिन पायलट शामिल नहीं थे। सचिन पायलट के इस समय दिल्ली में होने की खबरें हैं, रिपोर्ट है कि 10 विधायक भी इस वक्त दिल्ली में है। ये विधायक कांग्रेस आलाकमान से मिलकर अपनी समस्याएं रखना चाहते हैं। राजस्थान की राजनीतिक तराजू: किस पलड़े में कितना वजन है200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। इसमें पिछले साल बसपा से टूटकर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक शामिल हैं। कांग्रेस को 12 निर्दलीयों का समर्थन भी हासिल है। वहीं, बीजेपी के 72 विधायक हैं। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के तीन विधायकों का समर्थन मिलाकर यह 75 पहुंचता है। यदि सचिन पायलट सहित 10 विधायक इस्तीफा दे दें तो विधानसभा में 190 सीटें रह जाएंगी। सभी 12 निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे दें तो भाजपा के विधायकों की संख्या 87 हो जाएगी। 190 की स्थिति में बहुमत के लिए 96 विधायकों की जरूरत होगी। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| SBI कि नकली ब्रांच खोलने के आरोप में 19 साल का लड़का गिरफ्तार / NATIONAL NEWS Posted: 12 Jul 2020 06:21 AM PDT नई दिल्ली। तमिलनाडु राज्य की कोयंबटूर पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने 19 साल के एक ऐसे लड़के को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही घर में STATE BANK OF INDIA कि फर्जी ब्रांच खोल ली थी। बताया गया है कि लड़के के माता पिता भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी थे। पिता की मृत्यु हो गई है और युवक अनुकंपा नियुक्ति चाहता था जो उसे नहीं मिली। लड़के के खिलाफ ठगी की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। युवक का कहना है कि उसने अपने घर में तैयारियां की थी और मुंबई से वैधानिक अनुमति की प्रतीक्षा कर रहा था। SBI की फर्जी ब्रांच में सील, चालान और नोट गिनने की मशीनपुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि युवक SBI के Ex EMPLOYEE का पुत्र है। उसने देश के सबसे बड़े बैंक के नाम से मुहर, चालान फार्म तथा अन्य कागजात तैयार करा लिए। उसने ब्रांच में नोट गिनने की मशीन से मिलती-जुलती एक मशीन भी रख ली ताकि लोगों को बैंक की असली ब्रांच जैसी लगे। उसने यह काम अपने घर के ऊपर किया। उसने हालांकि अपने घर के बाहर कोई साइनबोर्ड नहीं लगाया। युवक गिरफ्तार लेकिन ठगी की कोई शिकायत नहींएसबीआइ की पनरुति ब्रांच के प्रबंधक ने एक ग्राहक से मिली सूचना के बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से सारी जाली सामग्री जब्त कर ली। उसके लिए जाली कागजात और बैंक के चालान छापने वाले मुद्रक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूछने पर कि उसने पैसे जमा कराने के नाम पर क्या लोगों को ठगा है तो पनरुति पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। नकली ब्रांच खोलने वाले लड़के के माता-पिता भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी थेयुवक के पिता एसबीआइ के पूर्व कर्मचारी थे जिनका निधन हो गया है। उसकी मां भी उसी बैंक में काम कर चुकी हैं और कुछ समय पहले ही रिटायर हुई हैं। पुलिस ने कहा कि उसे बैंक के कामकाज की जानकारी थी और वह उसमें काम करना चाहता था। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में उसने बचकानी व नासमझवाली बातें कीं। उसने कहा कि वह मुंबई से बैंक की शाखा खोलने की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहा था। उसके बाद उसकी योजना साइनबोर्ड टांगने की थी। उसने अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर बैंक में नौकरी पाने का भी प्रयास किया था, लेकिन वह नौकरी पाने में विफल रहा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| सावन का दूसरा सोमवार: पढ़िए कैसे अभिषेक करें, क्या खास बात है / SHIV KA SAWAN 2nd SOMWAR Posted: 12 Jul 2020 06:01 AM PDT हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जिस महीने में मात्र एक धारा जल अभिषेक करने से मनोकामना पूर्ति का फल प्राप्त होता है, उस पवित्र सावन के महीने का दूसरा सोमवार 13 जुलाई 2020 को है। यह एक विशेष दिन है। ऐसे लोग जो कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, यदि कार्य प्रारंभ करने से पहले शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें स्टोन का कार्य ना केवल सफल होगा बल्कि मंगलकारी भी होगा। सावन के दूसरे सोमवार की पूजाविधिभगवान भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। इनकी पूजा बहुत ही आसान होती है। भोलेनाथ एक लोटा जल और एक पत्ती को अर्पित करने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। सावन सोमवार के दिन व्रती सुबह जल्दी उठें। इसके बाद शिव पूजन में प्रयोग की जानी वाली सामग्री को एकत्रकर घर के पास के शिव मंदिर में जाकर पूजा करें। सभी पूजन सामग्री को भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करने के बाद शिवजी को प्रणाम करें। ध्यान रहे इस दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय शिव के मंत्रों का लगातार जाप करते रहें। रुद्राभिषेकरूद्र का अभिषेक करने से सभी देवों का भी अभिषेक करने का फल उसी क्षण मिल जाता है। रुद्राभिषेक में सृष्टि की समस्त मनोकामनायें पूर्ण करने की शक्ति है अतः अपनी आवश्यकता अनुसार अलग-अलग पदार्थों से अभिषेक करके प्राणी इच्छित फल प्राप्त कर सकता है। इनमें दूध से पुत्र प्राप्ति, गन्ने के रस से यश उत्तम पति/पत्नी की प्राप्ति, शहद से कर्ज मुक्ति, कुश एवं जल से रोग मुक्ति, पंचामृत से अष्टलक्ष्मी तथा तीर्थों के जल से मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर कौन सा फूल चढ़ाएंभगवान शिव को धतूरे के फूल बहुत प्रिय होते हैं। इसके अलावा हरसिंगार, नागकेसर के सफेद पुष्प, कनेर, आक, कुश आदि के फूल भी भगवान शिव को चढ़ाने का विधान है। कौन से शिव मंत्र का जाप करेंॐ नमः शिवाय॥ नम: शिवाय॥ ॐ ह्रीं ह्रौं नम: शिवाय॥ ॐ पार्वतीपतये नम:॥ ॐ पशुपतये नम:॥ ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नम: ॐ ॥ महामृत्युंजय मंत्रॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनानत् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।। 47 साल बाद पवित्र सावन में सोमवती अमावस्या व पूर्णिमापंडित रुपनारायण शास्त्री ने बताया कि इस साल श्रावण मास में दो सोमवार को विशेष रूप से अमावस्या और पूर्णिमा पड़ रहे हैं। सोमवती अमावस्या 20 जुलाई और 3 अगस्त को सोमवती पूर्णिमा का संयोग 47 वर्षों बाद बना है। यह अद्भुत संयोग 47 साल पहले 1973 में बना था। श्रावण मास में पांच सोमवार इससे पहले कब कब पड़ेइस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ने का योग बना है। पंडितों के अनुसार, पांच सोमवार को योग वर्ष 1976, 1990, 1997 व 2017 में बना था। यही संयोग 2024 में भी बनेगा। यह माह सोमवार से शुरू और सोमवार को ही माह की विदाई होगी। 13 जुलाई हो कृष्ण पक्ष की अष्टमी, 20 जुलाई को अमावस्या, 27 जुलाई को सप्तमी, 3 अगस्त को पूर्णिमा पर विशेष योग बन रहे हैं। इस योग में पौधारोपण करने से पूर्व के सभी दोषों का क्षमन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। तीसरे सोमवार को सर्वार्थसिद्धि योग, हरियाली सोमवती अमावस्यापंडित सोमेश शर्मा के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को कई शुभ योग भी हैं। कार्य को सिद्धि देने वाला योग सर्वार्थसिद्धि बना है। इस दिन सोमवती अमावस्या के रूप में भी पूजा की जाएगी। हरियाली अमावस्या भी पड़ रही है। यह सौभाग्य और पितरों की कृपा पाने का दिन माना गया है। पांचवे सोमवार को श्रेष्ठ सिद्धिकारक रवि योगअंतिम सोमवार 3 अगस्त को रवियोग पड़ रहा है। यह योग श्रेष्ठ सिद्धिकारक और मनोकामनापूर्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस दिन शिवजी की उपासना शुभफलकारण और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगी। |
| टीचर्स एसोसिएशन ने "हमारा घर, हमारा विद्यालय" योजना को खतरनाक बताया / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 05:28 AM PDT ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री मुख्य सचिव म प्र शासन और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिख कर मांग की है कि 6 जुलाई से पूरे प्रदेश में "हमारा घर, हमारा विद्यालय" योजना के अंतर्गत शिक्षकों को घर-घर जाकर मोहल्ले में 5-6 बच्चों को किसी एक घर में एकत्र कर पढ़ाने के निर्देश हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णतः अव्यावहारिक है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कृषि कार्य चल रहा है। अभिभावक सुबह से खेतों में चले जाते हैं, जिससे अधिकांश घर बंद रहते हैं और जिन घरों में अभिभावक रुके रहते हैं, उनमें से अधिकांश शराब पिए हो सकते हैं। जिनका, पढ़ाने गए शिक्षकों से विवाद करने की स्थिति निर्मित हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर घरों में कमरे छोटे और सीलन युक्त होते हैं, जहां बच्चों को दूर दूर नहीं बैठाया जा सकता। ऐसी स्थिति में को़रोना के अलावा अन्य बीमारी होने की संभावना रहेगी, साथ ही शिक्षक के या किसी परिवार के छात्र के कोरोना संक्रमित होने पर संक्रमण आसानी से फैल सकता है तथा वहां से गांव के अन्य घरों तक (बच्चों एवं शिक्षकों के घर घर जाने पर) संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होगी। मोहल्ले में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र होने के कारण पढ़ाई औपचारिकता बनकर रह गई है गांवों की कुछ गलियों में कीचड़ होने, कुछ स्कूलों में एक से अधिक गांव के बच्चे दर्ज होने के कारण सभी बच्चों के घर तक शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं , जिससे इस योजना से सभी बच्चों को पढ़ाई का सही लाभ नहीं मिल रहा है । *ऐसे में पूरी पढ़ाई सिर्फ फोटो और विडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने तक ही सीमित रह गई है। इसके विपरीत स्कूलों के भवनों में कमरे अधिक बड़े और स्वच्छ होते हैं, जहां सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों को बैठाया जा सकता है। विद्यालय परिसर में कोरोना वायरस से बचाव को बच्चों के व्यवहार में लाकर कर उनकी आदत में सुधार किया जा सकता है, जिसका वे स्कूल से बाहर अपने घरों में भी पालन करेंगे, क्योंकि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे बिना मास्क लगाए और दूरी बनाए दिनभर आपस में घूमते, खेलते देखे जा सकते हैं। विद्यालय में एक दिन में एक कक्षा लगाने से उस कक्षा के सभी छात्र समान रूप से लाभान्वित होंगे। यदि किसी विद्यालय में कक्षा कमरों की कमी हो तो वहां हर दिन कक्षा बदल-बदल कर बच्चों को पाली में भी बुलाया जा सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 6 जुलाई 2020 को जारी पत्र क्रमांक D.O.No. 1-2/20200-1S.5 की गाइडलाइन में संक्रमण से बचाव में 31 जुलाई 2020 तक शिक्षकों को स्कूलों में नहीं बुलाने का निर्देश दिया है। ऐसे में शिक्षकों को घर-घर जाकर पढ़ाने का आदेश समझ से परे है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| Posted: 12 Jul 2020 05:12 AM PDT मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को एक्ट्रेस ऐश्वर्या बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जया बच्चन, श्वेता नंदा और उनके दोनों बच्चे कोरोना टेस्ट में निगेटिव निकले। अमिताभ और अभिषेक को शनिवार को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले ऐश्वर्या और आराध्या की रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आई थी लेकिन उनके स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बच्चन परिवार के दो सदस्य ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन के भी पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। जया बच्चन और श्वेता नंदा तथा उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई। हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है। इस बीच रविवार सुबह समाचार एजेंसी ANI ने के पब्लिक रिलेशन अधिकारी के हवाले से अमिताभ बच्चन का हेल्थ अपडेट दिया। इस ट्वीट के अनुसार अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और उनमें Covid-19 पॉजिटिव संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। अमिताभ को हल्का बुखार है। शनिवार रात ढाई बजे तक कफ की शिकायत थी, लेकिन बाद में उन्हें आराम मिल गया। अभिषेक बच्चन को शनिवार को सामान्य वार्ड में भर्ती किया था, लेकिन रविवार को सावधानी बतौर उन्हें भी रविवार को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गयाअमिताभ बच्चन ने खुद शनिवार रात ट्विटर के जरिए अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। मेरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो गया है, उनका रिजल्ट अभी आना बाकी है। जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मुझसे मिले हैं, वे अपना टेस्ट करवा लें।' अभिषेक बच्चन खुद गाड़ी चलाकर नानावटी अस्पताल पहुंचे थे। हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद अमिताभ और अभिषेक का एक बार फिर कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट 24 घंटों में आ जाएगी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि दोनों एसिम्टोमेटिक हैं, ज्यादा कोई लक्षण नहीं है। इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं होती है और ऐसे मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। हालांकि, उन्होंने अमिताभ बच्चन की उम्र और पुरानी स्वास्थ्य समस्या को लेकर जरूर चिंता व्यक्त की है। BMC रविवार को मुंबई में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के तीनों बंगलों को सैनिटाइज करेगी। इसके लिए बीएमसी की टीम सबसे पहले उनके जलसा बंगले पहुंची। इस बंगले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।इसे सैनिटाइज किया गया। इसके बाद प्रतीक्षा और जनक बंगलों को सैनिटाइज किया गया। इन बंगलों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने सरकार का 'रोको-टोको' कार्यक्रम / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 05:11 AM PDT भोपाल। सरकार अब मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए 'रोको-टोको' कार्यक्रम चलाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाए मास्क उपलब्ध कराँएगी और संबंधित से 20 रूपये प्रति मास्क की दर से राशि वसूल करेगी। कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले में बेहतर कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थानों का चयन करेंगे। चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टल www.mask.upmp.mp.gov.in पर करेंगे। कलेक्टर ऐसे सार्वजनिक स्थलों, जहाँ पुलिस द्वारा चौकियाँ लगाई जाती हैं, का चयन करेंगे। इन स्थलों पर चयनित संस्थानों को मास्क के प्रचार -प्रसार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित संस्थाओं को 'जीवन शक्ति योजना' में निर्मित 100 मास्क क्रेडिट पर उपलब्ध कराये जायेंगे। मास्क के विक्रय होने पर संस्था सम्बंधित नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी को 11 रूपए प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। किसी भी समय संस्थान के पास एक समय में 100 मास्क क्रेडिट के रूप में रखे जा सकेंगे। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकार कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| मध्यप्रदेश में होमवर्क देने/फीस लेने के लिए स्कूल खोले जाएंगे, ड्राफ्ट तैयार / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 07:09 AM PDT भोपाल। जैसे ही सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि यदि अक्टूबर तक स्कूल नहीं खुले तो शिक्षा सत्र 2020-21 शून्य घोषित कर दिया जाएगा और कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया जाएगा, प्राइवेट स्कूल संचालकों की धड़कनें बढ़ गई है। वह किसी भी कीमत पर स्कूल खुलवाना चाहते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों से मिलकर एक ड्राफ्ट तैयार करवाया जा रहा है। इसमें कुछ इस तरह की गाइड लाइन बनाई जा रही है कि बच्चों को कम से कम स्कूल आना पड़े। उन्हें ज्यादा से ज्यादा होमवर्क दे दिया जाए। ताकि सरकारी दस्तावेजों में स्कूल खुल जाए और लॉकडाउन गाइडलाइन के कारण जो फीस वसूली की प्रक्रिया रुकी हुई है, वह निर्बाध रूप से शुरू हो जाए। क्लास पूरी नहीं लगेगी लेकिन फीस पूरी लगेगीबताया जा रहा है कि सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का प्राइवेट स्कूल संचालकों से मेल मिलाप शुरू हो चुका है। आधिकारिक रूप से बताया जा रहा है कि विभाग में प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत बताया गया है कि स्कूल खुलने पर पढ़ाई का सिलसिला किस तरह शुरू होगा और विद्यार्थियों, अभिभावक व शिक्षकों के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। विभाग ने सम व विषम संख्या में विद्यार्थियों को बांटकर एक दिन छोड़कर बुलाने की योजना बनाई है। स्कूल परिसर छोटा होने पर एक स्टूडेंट का बारी तीसरे दिन आएगी। यानी स्टूडेंट्स को हर रोज स्कूल नहीं बुलाया जाएगा लेकिन सप्ताह के सातों दिनों के लिए ज्यादा से ज्यादा होमवर्क दे दिया जाएगा। सरकार गाइडलाइन जारी करेगी, पालन करने की जिम्मेदारी स्टूडेंट की होगीविभाग ने प्रारूप में यह तय किया है कि कक्षा में विद्यार्थियों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी। एक कमरे में 15 या 20 विद्यार्थी होंगे। विद्यार्थी सम-विषम के आधार पर बुलाए जाएंगे, लेकिन गृह कार्य प्रतिदिन देना होगा। कोई भी विद्यार्थी अपना सीट न बदलें, इसके लिए डेस्क पर नाम लिखा होगा। कक्षा को रोजाना सैनिटाइज करना होगा, यह सुनिश्चित करना प्रबंधन का काम होगा। स्कूल में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों और स्टाफ की स्क्रीनिंग होगी। स्कूल के बाहर खाने-पीने के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल या खाना शेयर करने की मनाही होगी। सभी को अपना पानी साथ लाना होगा। हर के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। स्कूल में सुरक्षित शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। मध्यप्रदेश में इस तरह खुलेंगे स्कूल, ताकि हंगामा ना हो- पहले चरण में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। - इसके एक हफ्ते बाद 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू होगी। - तीसरे चरण में दो हफ्ते बाद 6वीं से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। - इसके तीन हफ्ते बाद तीसरी से लेकर 5वीं तक की पढ़ाई होने लगेंगी। - पांचवां चरण पहली और दूसरी कक्षाओं की शुरुआत का होगा। - छठे चरण में पांच हफ्ते बाद अभिभावकों की मंजूरी के साथ नर्सरी व केजी की कक्षाएं शुरू होंगी। - कंटेनमेंट जोन के स्कूल ग्रीन जोन बनने तक बंद ही रहेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक पुष्टिलोकेश कुमार जाटव, आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र ने अपने एक बयान में कहा है कि स्कूल खोलने को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया गया है, लेकिन अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| इंदौर शहर में फिर लॉकडाउन की तैयारी, सोमवार को निर्णय होगा / INDORE NEWS Posted: 12 Jul 2020 08:03 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रविवार को रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर निशांत खरे और मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे। बैठक में शहर में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर समीक्षा की गई और इसे रोकने के उपायों पर विचार किया गया। सोमवार को होने वाली आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इंदौर में लॉकडाउन को लेकर तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि इंदौर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे शहर में फिर लॉकडाउन किया जा सकता है। सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़कर शहर बेहतर स्थिति में आ चुका था, लेकिन कुछ लोगों को लापरवाही के कारण फिर संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। यदि शहरवासियों ने सावधानी नहीं बरती तो देश के दूसरे शहरों की तरह इंदौर में भी फिर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारसचिन पायलट में सिंधिया पॉजिटिव: राजस्थान में आत्म सम्मान की लड़ाई शुरू, या तो CM बदलेंगे या सरकारकमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान प्रद्युम्न से हारे जयभान सिंह पवैया, लक्ष्मी बाई की समाधि के सहारे यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| Posted: 12 Jul 2020 03:45 AM PDT नई दिल्ली। राजस्थान के युवा नेता एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट में ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं। किसी भी निर्णायक कदम उठाने से पहले सचिन पायलट हाईकमान सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आ गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ करीब 15 से 17 विधायक दिल्ली में उपस्थित हैं। समस्या बिल्कुल वही है जो पूरी कांग्रेस में चल रही है। 60+ के कांग्रेस नेताओं का युवा नेताओं के साथ विवाद। सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों से लिखित में समर्थन मांगाइससे पहले अशोक गहलोत ने शनिवार को बीजेपी पर सरकार अस्थिर करने का आरोप लगया था। मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को समर्थन पत्र लिखने के लिए कहा है, जबकि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर फूट बढ़ गई है कि क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों अपनी-अपनी ताकत दिखाने में लग हुए हैं। बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है: सीएम अशोक गहलोतमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन देने और उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है। शनिवार शाम को गहलोत ने अपने आवास पर कई मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। विधायकों पर दबाव बनाने के लिए ACB का उपयोगराजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के तहत विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज की। विशेष कार्यबल (एसओजी) शुक्रवार को ही इस बारे में एक मामला दर्ज कर चुका है। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि एसीबी ने विधायक ओमप्रकाश हुडला, सुरेश टाक तथा खुशवीर सिंह के खिलाफ पीई दर्ज की है। आरोप है कि इन विधायकों ने राज्य सरकार को गिराने के लिए भाजपा की ओर से कुछ अन्य विधायकों को धन की पेशकश की। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारयदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल / MP NEWS Posted: 12 Jul 2020 01:12 AM PDT भोपाल। कमलनाथ के व्यवहार से नाराज होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 22 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके थे आज 23वें विधायक ने भी कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक श्री प्रद्युमन सिंह लोधी को मिठाई खिलाकर भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत किया। मध्य प्रदेश की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं गांधी परिवार के नजदीकी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं 22 विधायकों ने कमलनाथ के व्यवहार से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके कारण कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। क्या कमलनाथ 'सीएम मैटेरियल' नहीं12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारयदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| भोपाल: 15 साल से कम उम्र के बच्चों में फैल रहा है कोरोना, 11 दिन में 44 / BHOPAL NEWS Posted: 12 Jul 2020 12:16 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आंकड़ों की समीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। कोरोनावायरस 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। पिछले 11 दिन में 44 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इस सब्जेक्ट पर अलग से स्टडी की जरूरत है। राजधानी भोपाल में अनलॉक के दौरान इस महीने में 11 दिनों में टोटल 12960 सेंपल लिए गए, इनमें 767 नागरिक पॉजिटिव निकले। पॉजिटिव निकलने वाले लोगों में 44 बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। अब भोपाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लोगों को सतर्क रहने व सावधानी बरतने कहा गया है। 18 साल तक के 56 बच्चे कोरोना पॉजिटिव1 साल से 15 साल तक के 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अगर इस उम्र के हिसाब से 18 साल के लोगों को भी जोड़ा जाए तो यह संख्या 56 होगी। 1 साल के बच्चों की संख्या 5 है। जबकि 11 से 15 साल के बच्चों की संख्या 20 है। बताया जा रहा है कि बेफिक्री और लापरवाही की वजह से बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए घर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, माक्स और सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारयदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता हैUGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया, वीडियो देखें, खुद सुनें IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान दरवाजे पर चस्पा नोटिस को हटाने वाले के खिलाफ FIR में कौन सी धारा दर्ज होगी जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव |
| इंदौर में कोरोना के 84 नए मरीज मिले, 1014 केस एक्टिव है / INDORE NEWS Posted: 11 Jul 2020 11:38 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को मिले 84 पॉजिटिव मरीजों की संख्या से इस बात को बल मिल रहा है कि शहर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में संक्रमण दर बढ़कर 6 फीसद के करीब पहुंच गई है जबकि शुक्रवार को ही यह आंकड़ा 5 फीसद के आसपास था। शनिवार को जांचे गए 1463 सैंपल में से 84 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। 1 दिन पहले शुक्रवार को 89 मरीज पॉजिटिव आए थे। शनिवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, अप्रैल के 4 मौतों की पुष्टि जरूर हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 265 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि शनिवार को 25 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर 3981 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। पिछले दो दिनों में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 800 के लगभग पहुंच चुकी थी, जो अब बढ़कर 1014 हो चुकी है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल में कोरोना विस्फोट: 1 दिन में 106 कोरोना पॉजिटिव मिले / BHOPAL NEWS Posted: 11 Jul 2020 11:36 PM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 106 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुरैना में भी 101 और इंदौर में 89 नए मामले सामने आए। प्रदेश में एक दिन में कुल 544 नए संक्रमित मिले। अब तक कोरोना से कुल 644 लोग जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 6 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। जरूरत की चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17,201 हो गई है। प्रदेश में कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण अब कंटेनमेंट इलाकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 1313 से बढ़कर 1350 हुए थे, जो शुक्रवार को 1462 हो गए। शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 112 कंटेनमेंट इलाके बढ़ गए थे। शनिवार को यह बढ़कर 1518 तक पहुंच गए हैं। शनिवार को कुल 193 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। प्रदेश में सैंपल लिए जाने की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को कुल 13 हजार 520 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें से 12 हजार 976 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 382 की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई। कुल 544 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 4 लाख 74 हजार 461 लोगों की जांच की जा चुकी है। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर एनकाउंटर, ASP, CSP, TI सहित पांच पुलिसकर्मी एवं दो बदमाश घायल / INDORE NEWS Posted: 12 Jul 2020 01:13 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में आज AXIS BANK के लुटेरों और पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एडिशनल एसपी सहित 5 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। दो लुटेरे भी घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए MY HOSPITAL लाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुल 3 बदमाशों को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा फरार हो गया। एक लुटेरा फरार, डीआईजी ने एनकाउंटर की पुष्टि कीमुठभेड़ में अंकुर और शुभम नाम के लुटेरों को गोली लगी है। जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को गोली लगी है। लुटेरों के पास 3 लाख रुपये और 2 पिस्टल बरामद हुई है। एक लुटेरा फरार है। एनकाउंटर में ASP सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को गोली लगीवहीं, मुठभेड़ की इस घटना में 5 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय, बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी, आरक्षक राहुल शर्मा और मुकेश घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को खबर मिली थी कि लुटेरे पैसा बांटने के लिए इकट्ठा हुए हैं। उसके बाद पुलिस वहां छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। AXIS BANK में शुक्रवार को लूट की घटना हुई थीमध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को शहर के सबसे व्यस्त इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक डकैती को अंजाम दिया। दोपहर करीब 3 बजपरदेशीपुरा चौराहे पर स्थित AXIS BANK की शाखा से 4 बदमाश एक मिनट के अंदर 5 लाख 34 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते हुए नजर आए हैं, लेकिन उनके चेहरे पर मास्क है। सिक्योरिटी कार्ड की गलती से बैंक में एंट्री के समय भी उन्होंने चेहरे से मास्क नहीं हटाया था। शहर में तीन दिन के अंदर डकैती की यह दूसरी बड़ी घटना है। तीन दिन पहले द्वारकापुरी में कपड़ा व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाशो ने बन्दूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार को हुई थी लूटदरअसल, इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था। 4 अपराधियों ने बैंक से 5 लाख 34 हजार रुपये लूट लिए थे। बैंक लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। उसके बाद से ही अपराधियों की तलाश जारी थी। 12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भारत-चीन रिश्ते एक यह दृष्टि भी / EDITORIAL by Rakesh Dubey Posted: 11 Jul 2020 10:23 PM PDT भारत-चीन रिश्तों को परिभाषित करने वाला तालमेल अब लगभग भंग हो चुका है। जरा सोचिये, इस मतैक्य के प्रमुख तत्त्व क्या थे? जब ध्यान से सोचेंगे,कुछ ऐसी बातें नजर आयेंगी जो वर्तमान परिदृश्य में ध्यान में रखना जरूरी हैं। जैसे कभी भारत चीन के लिए खतरा नहीं था और न अब है इसके विपरीत चीन का दृष्टिकोण हमेशा भारत के लिए, संदेहास्पद रहा है। एशिया महाद्वीप और समूचे विश्व में दोनों देशों की प्रगति के लिए पर्याप्त गुंजाइश थी पर चीन ने भारत को बाज़ार समझा। चीन ने हमेशा भारत से आर्थिक अवसर समेटे। इन बातों के चलते दोनों देश सीमा विवाद का राजनीतिक हल चाह रहे थे ताकि वे साझा हितों वाले तमाम वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर सकें। अब ये बातें खटाई में पडती नजर आ रही हैं। 2005 में चीन के प्रधानमंत्री वेन च्यापाओ की भारत यात्रा के दौरान सहयोग की जो बातें साफ नजर आई वे 2009 के बाद से यह लगातार छीज रही थी। आखिरी बार भारत और चीन 2009 कोपनहेगन में आयोजित जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक में साथ नजर आये। इसके विपरीत 2010 में च्यापाओ की भारत यात्रा के समय यह बदलाव तब नजर आया जब उन्होंने कहा कि सीमा विवाद हल होने में लंबा समय लगेगा। 2015 में पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान अमेरिका और चीन की बातें समझौते का आधार बनीं। भारत तब चीन के लिए उतना अहम नहीं रहा था। चीन ने खुद को अमेरिका के सामने मानक के रूप में पेश करना शुरू कर दिया और अन्य उभरते देशों के साथ अपने रिश्ते कायम करने लगा। अब एशियाई तथा विश्व स्तर पर भी चीन के लिए भारत के साथ रिश्ते उतने अहम नहीं रहे थे। चीन तब भी मानता था और अब भी मानता है कि एशिया में केवल चीन के विस्तार और उभार की गुंजाइश है, भारत के लिए नहीं। अब तो मतैक्य का पूरी तरह अंत हो गया है। हालांकि इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शिखर बैठकों के कई दौर हुए। दरअसल चीन अपने इरादे छिपाने में कामयाब रहता है और विरोधियों को आश्वस्त होने देता है। यह उसकी फितरत है | इस फितरत से अलहदा चीन का भारत को नीचा दिखाने की कोशिश भी एक अतिरिक्त वैचारिक पहलू भी है। वह भारत की लोकतांत्रिक राजनीति को अस्तव्यस्त और नाकाम दिखाने के साथ-साथ यह दिखाना चाहता है कि सत्ता का चीन मॉडल अधिक श्रेष्ठ है। चीन का अधिनायकवादी शासन महामारी के उभार को चिह्नित करने में नाकाम रहा और उसने दुनिया को पारदर्शी तरीके से इसके खतरों से अवगत नहीं कराया। एक उदार लोकतांत्रिक देश में ऐसा करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था, परंतु चीन ने अत्यंत कड़ाई से इस समस्या से निपटते हुए अपनी इस नाकामी को ढक दिया। जिसे दुनिया को चीन के बेहतरीन मॉडल की एक खतरनाक नाकामी के रूप में देखना था, वह महामारी से निपटने की शानदार सफलता के प्रदर्शन में बदल दिया गया। चीन का मुकाबला करने के लिए यह आवश्यक है कि हमारे उदार लोकतंत्र और भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल्यों के प्रति भरोसा कायम किया जाए। यह खेद की बात है कि हमारे देश में चीन को मॉडल मानकर उसका अनुकरण करने की प्रवृत्ति रही है। लगातार ऐसा सुनने में आता है कि लोकतंत्र होने के नाते भारत पीछे रह गया। बगैर व्यक्तिगत स्वतंत्रता को त्यागे देश के बहु-सांस्कृतिक, बहुभाषीय, बहुधार्मिक और बहुजातीय समाज का बेहतरीन प्रबंधन करना हमारी बहुत बड़ी सफलता है। यह हमारी बहुत बड़ी ताकत है। देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं। |
| क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है / GK IN HINDI Posted: 12 Jul 2020 12:04 AM PDT मोबाइल फोन अब हर इंसान की जरूरत बन चुका है। स्मार्ट फोन यूज़ करना है तो उसकी बैटरी को चार्ज भी करना पड़ता है। चार्जिंग के दौरान कई बार वोल्टेज फ्लकचुएशन होता है। कभी-कभी इसके कारण घर के कुछ बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं। सवाल यह है कि क्या ऐसी स्थिति में स्मार्ट फोन भी खराब हो सकता है। सबसे पहले वोल्टेज फ्लकचुएशन को समझिएजीवाजी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर अशोक सिंह बताते हैं कि वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या AC यानी अल्टरनेटिव करंट वायर में आती है। AC के लिए दो तारों का उपयोग किया जाता है जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में करंट का तार और अर्थिंग का तार कहते हैं। तकनीकी भाषा में यह पॉजिटिव और नेगेटिव होते हैं लेकिन अल्टरनेटिव करंट का मतलब होता है दोनों तारों में करंट का होना। जिसे आप करंट का तार कहते हैं उसमें करंट का प्रतिशत ज्यादा होता है लेकिन जिसे आप अर्थिंग का तार कहते हैं, उसमें भी करंट होता है। बस थोड़ा कम होता है। जब इन तारों में करंट का प्रवाह अपने नियमों को तोड़ता है तब आपको वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या सामने नजर आती है। वोल्टेज फ्लकचुएशन से क्या स्मार्टफोन खराब हो जाएगाबिजली के बोर्ड और स्मार्टफोन के बीच एडॉप्टर होता है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में चार्जर कहा जाता है। यह एडॉप्टर बिजली के बोर्ड से अल्टरनेटिव करंट को लेकर DC यानी डायरेक्ट करंट में बदल देता है और केवल उतना ही करंट पास करता है जितने की जरूरत आपके स्मार्टफोन को है। इसका सर्किट यानी चादर वाले डब्बे के अंदर बनाया गया अंतरजाल कुछ इस तरह का होता है कि यदि वोल्टेज फ्लकचुएशन हो और वह नुकसानदायक स्थिति तक पहुंच जाए तो सबसे पहले एडॉप्टर खराब हो जाएगा और काम करना बंद कर देगा। यानी आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा। हां यदि वोल्टेज फ्लकचुएशन के दौरान अर्थिंग के तार से करंट का प्रवाह हो गया, ऐसी स्थिति में एडॉप्टर और स्मार्टफोन दोनों को एक साथ नुकसान हो सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| Posted: 12 Jul 2020 12:03 AM PDT आज कल शासकीय विभाग हो या न्यायालय में अगर कोई व्यक्ति नहीं हाजिर होता है तो नोटिस भेज दिया जाता है। उसके बाद भी विभागों के उनके आदेश, सूचना, समन की एक प्रतिलिपि नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाती हैं या प्रकाशित की जाती है जिससे संबंधित व्यक्ति को पता चल जाएगा। परन्तु कुछ व्यक्ति जानबूझकर कर इनको हटा देते हैं उन मिटा देते हैं। जिसके ऊपर कार्यवाही हो रही है वो आदेश, सूचना, समन को हटाएगा, मिटाएगा या अनुपालन करेगा ऐसा कृत्य करना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 173 की परिभाषा:-ऐसा लोकसेवक जो प्राधिकार रखता है ओर उसके दुआरा दिए गए वैध आदेश वो कानूनी(विधि) तरीके से वैध है। ऐसे आदेश, सूचना,या न्यायालय की लिखित सूचना(समन) को कोई व्यक्ति जानबूझकर कर नही मानता है या इनको मिटाता या हटाता है, या प्रकाशन पर रोक लगता है आदि। ऐसा करने वाला व्यक्ति धारा 173 के अंतर्गत दोषी होगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 173 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते है। यह अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होती हैं। इनकी सुनवाई कोई भी मजिस्ट्रेट कर सकते हैं। सजा- इस अपराध की सजा को दो भागों में बाँटा गया है-: 1. किसी सरकारी अधिकारी दुआरा दी गई सूचना, आदेश,नोटिस आदि के प्रकाशन से रोकना,हटाना, मिटाना या निवारित करना तब :- 1 माह की सदा कारावास या 500 रु का जुर्माना या दोनो से दण्डित किया जा सकता है। 2. न्यायालय की समन को न मानना जानबूझकर या निवारित करना तब :- 6 माह की सदा कारावास या 1000 रु जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| क्या कर्मचारी की वेतन वृद्धियों का रोका जाना, वरिष्ठता को प्रभावित कर सकता है? / EMPLOYEE and LAW Posted: 11 Jul 2020 02:54 PM PDT अमित चतुर्वेदी। शासकीय कर्मचारी को वरिष्ठता प्रदान किया जाना एवं वेतन वृद्धियों का रोका जाना, पृथक एवं भिन्न अवधारणाएं हैँ। वेतन वृद्धियों का रोका जाना, कदाचरण नियमों के अनुसार, पेनाल्टी है। दूसरी ओर, वरिष्ठता का कदाचरण एवं पेनाल्टी से कोई संबंध नही है। यदि, किसी कर्मचारी की एक वेतन वृद्धि, विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात एक वर्ष के लिए रोकी जाती है। उपरोक्त पेनाल्टी, कर्मचारी की सेनिओरिटी/ वरिष्ठता को प्रभावित नही करती है। एस के शर्मा के केस में, सुप्रीम कोर्ट ने, माना है कि कर्मचारी की वेतन वृद्धि को एक वर्ष रोके जाने के कारण, जूनियर कर्मचारी को, वरिष्ठ के ऊपर प्रतिस्थापित नही किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार, वरिष्ठता का पेनाल्टी से कोई संबंध नही है। किसी भी कर्मचारी को, मिसकंडक्ट के परिणामस्वरूप, वेतन वृद्धि का एक वर्ष के लिए रोका जाना , या एक वर्ष के लिए वेतन वृद्धियों से वंचित रखना, निःसंदेह दंड है। समान कृत्य के लिये उसकी वरिष्ठता को प्रभावित करना, । एक ही कदाचरण के लिए दोहरा दंड या दो पेनाल्टी दिया जाना है , अनुचित एवं विधी विरुद्ध है। लेखक श्री अमित चतुर्वेदी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




























