UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 15, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


जलभराव को लेकर एक्शन में महापौर

Posted: 15 Jul 2020 12:51 AM PDT



किसी भी वार्ड में समस्या के सामने आने पर कार्रवाई करा रही हैं सुनिश्चित

ऋषिकेश 15 जुलाई। डेंगू से शहरवासियों को बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है ।मानसूनी मौसम के दौरान जलभराव की समस्या से शहरवासियों को जूझना ना पड़े इसके लिए खासतौर पर नगर निगम महापौर हर आवश्यक कदम उठा रही हैं। किसी भी क्षेत्र में समस्या के सामने आने पर मौका मुआयना करते हुए तत्काल मेयर द्वारा कारवाई सुनिश्चित कराई  जा रही है। बुधवार को  तहसील चौक से गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर जाने वाली सड़क पर पानी की निकासी ना होने से जल अवरूद्ध की समस्या सामने आ रही थी। स्थानीय पार्षद  राकेश सिंह मिंंया द्वारा  की गई शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची मेयर ने स्थलीय निरीक्षण में सड़क के दोनों और जलजमाव की स्थिति पाई  जिसे देखकर महापौर ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया। महापौर के आदेश के बाद अधिकारियों द्वारा  पुराने नाले  को खुलवाने के लिए तुरंत जेसीबी लगवा दी गई।इस दौरान बगल में  टायर पंचर की दुकान पर खाली गैलरी में पानी भरा होने के कारण उसमें मच्छर तैरते हुए दिखाई दिए  जिसपर मौके में ही उसका चालन किया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, नगर निगम सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जे ई उपेंद्र गोयल, पीडब्ल्यूडी से ए ई  राकेशचंद, जेई लक्ष्मीकांत गुप्ता , स्थनीय पार्षद राकेश सिंह मियां, पार्षद राजेन्द्र प्रेम बिष्ट, पार्षद जगत नेगी, रंजन अंथवाल, अनिकेत गुप्ता आदि मोजूद रहे।

Post Bottom Ad

Pages