UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


एम्स में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव

Posted: 26 Jul 2020 05:38 AM PDT



ऋषिकेश 26 जुलाई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैंपस निवासी 19 वर्षीया नर्सिग स्टूडेंट्स जो कि बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में 18 जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सेंपल 25 जुलाई को लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती होने को कहा गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे व उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। तीसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक 24 जुलाई को सप्ताह भर से भूख न लगने व पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट स​र्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

हरीश रावत ने हिम विशेषज्ञों की चेतावनियों को क्यों किया अनदेखा ?

Posted: 26 Jul 2020 04:58 AM PDT





क्या अपनी इस बड़ी भूल की भी माफी मांगेगे हरीश रावत : सतपाल महाराज

देहरादून 26 जुलाई। केदारनाथ धाम पर चौराबाडी ग्लेशियर बम की तरह फटकर कभी भी कहर बरपा सकता है। जब उक्त भविष्यवाणी 2004 में चौराबाड़ी ग्लेशियर का सर्वेक्षण पूरा कर लौटे देश के प्रसिद्ध हिम विशेषज्ञों ने की थी तो उस समय तत्कालीन जल संसाधन मंत्री रहते हरीश रावत ने उक्त बात का समय रहते संज्ञान क्यों नहीं लिया।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस नेता एवं तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से पूछा है कि जब चौराबाड़ी ग्लेशियर के आस-पास बर्फीली झीलों की संख्या में वृद्धि हो रही थी और हिम विशेषज्ञों द्वारा लगातार उस समय किसी बड़ी त्रासदी की चेतावनी दी जा रही थी तो उस समय केंद्रीय जल संसाधन मंत्री रहते हरीश रावत ने इन चेतावनियों को अनदेखा क्यों किया। महाराज ने कहा कि 2012-14 में जल संसाधन मंत्री रहते हरीश रावत को चौराबाडी के साथ-साथ ऐसे तमाम ग्लेशियरों जिनके विषय में हिम विशेषज्ञ और पर्यावरणविद्
बार-बार चेतावनी दे रहे थे। उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसे मामले में उन्होने निष्क्रियता क्यों बर्ती। महाराज ने कहा कि यदि वह इस विषय पर काम करते तो 2013 की त्रासदी के खतरनाक प्रभाव को रोका जा सकता था। क्या हरीश रावत को देश से अपनी इस बड़ी गलती की माफी नहीं मांगनी चाहिए? सतपाल महाराज ने कहा कि डब्ल्यूआईएचडी के वरिष्ठ ग्लेशियोलॉजिस्ट द्वारिका प्रसाद  डोभाल ने उस समय बताया था कि पिछले 100 वर्षों में अफगानिस्तान से म्यांमार तक हिंदुकुश हिमालय में कई स्थानों पर कम से कम 50 ग्लेशियर झील का प्रकोप देखा गया है। अगस्त 1929 में सबसे पहले दर्ज की गई घटनाओं में एक शामिल जब काराकोरम पहाडों में चोंग कुमदन ग्लेशियर के आधार पर एक झील ने सिंधु घाटी में बाढ़ के लिए 15 बिलियन क्यूबिक पानी छोड़ने के लिए अपने मार्जिन को तोड़ दिया। हरीश रावत बतायेंगे कि ऐसे तमाम उदाहरण और  पर्यावरणविदो की चेतावनियों के बावजूद उस समय बतौर मंत्री रहते उन्होने क्या ऐक्शन लिया।
अपनी इस निष्क्रियता के लिए भी क्या वह उत्तराखंड की जनता से माफी मानेंगे?

कांग्रेस नेता के सुध लेने पर जागा विभाग, सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया आभार

Posted: 26 Jul 2020 03:15 AM PDT



ऋषिकेश 26 जुलाई। ग्रामसभा गुमानीवाला के वार्ड संख्या 11 में टूटी सड़क को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के सुध लेने पर आखिरकार लोक निर्माण विभाग नींद से जाग गया। लोक निर्माण विभाग की टेक्निकल टीम ने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर पैमाइश शुरू कर दी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेता रमोला सहित विभाग का आभार व्यक्त किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि ग्रामसभा गुमानीवाला के वार्ड संख्या 11 में पिछले कुछ दिनों से आंदोलन व ज्ञापन के माध्यम से पीडब्लूडी को अवगत कराया गया था कि उनके द्वारा 2012 में बनायी गई सड़क अब क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त सड़क जगह-जगह पानी से भरी रहती है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में बीमारियां फैलने के साथ ही काई जमा होने के कारण चोट लगने का भी ख़तरा बना रहता है। इसके संबंध में विभाग के एसडीओ अविनाश भारद्वाज ने मौक़े पर पहुंचकर शीघ्र समस्या के निवारण का आश्वासन दिया था और रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टेक्निकल टीम ने मौक़े पर पहुंचकर सड़क का सर्वे कर सड़क का लेवल लिया तथा सड़क को सुचारु बनाने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने जयेन्द्र रमोला व लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है। आभार जताने वालों में ज़िला महासचिव राजेन्द्र गैरोला, दयाराम रतूड़ी, राजेन्द्र सेमवाल, सोहनलाल नौटियाल, जसबीर भण्डारी, ओमप्रकाश सेमवाल, नरेश चमोली आदि मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान का दिन है - महापौर

Posted: 26 Jul 2020 12:59 AM PDT




कैप्टन अमित सेमवाल स्मृति द्वार की महापौर ने की घोषणा


महापौर ने तीर्थनगरी के शहीदों  को अर्पित की श्रद्वांजलि, परिजनों को किया सम्मानित



ऋषिकेश 26 जुलाई। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने विजय दिवस पर कारगिल शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि देश को यह ऐतिहासिक विजय इसीलिए मिल पायी थी, क्योंकि सेना ने विपरीत परिस्थितियों में भी पराक्रम दिखाया था। उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
रविवार को नगर निगम महापौर ने कारगिल युद्व में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया।वह सुबह कारगिल युद्व में बलिदान देने वाले ऋषिकेश के अमर शहीद मनीष थापा स्मारक पर पहुंची और यहां स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।इसके बाद उन्होंने कैप्टन अमित सेमवाल  को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर शीघ्र  स्मृति द्वार बनाये जाने की घोषणा की।महापौर ने गुमानीवाला में राइफलमैन शहीद विकास गुरुंग के स्मारक पर पहुंच कर देश के लिए दिए उनके बलिदान को याद किया।वह शहीद हमीर पोखरियाल और शहीद प्रदीप रावत के स्मारक पर भी पहुंची और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में सैनिकों ने विपरीत परिस्थतियों में भी देश को विजय दिलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने करगिल में घुसपैठ कर भारत पर युद्ध थोपा था। भारतीय सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिलाई थी। आज का दिन भारत के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान का दिन है। अमर शहीद प्रदीप रावत  की बच्ची को महापौर  ने गोद में बिठाकर  प्यार भी किया और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।श्रद्वांजलि अर्पित करने वालोंं में पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद विपिन पंत, पार्षद मनीष मनवाल, पार्षद राकेश मियां, पार्षद अनीता रैना, पार्षद शारदा सिंह, पार्षद उमा राणा, पार्षद अजीत गोल्डी, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद लता तिवाड़ी, पार्षद राम अवतारी पवार ,पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता,अनीता प्रधान, प्रिया ढकाल, सुनील  सुमन, बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगलान, कमलेश जैन विकास सेमवाल, रंजन अंथवाल, सुरेंद्र कैंतूरा, अभिषेक मल्होत्रा,पुष्पा मित्तल,राकेश पाल परीक्षित मेहरा जॉनी लांबा अनिकेत गुप्ता,पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर एवं सभी शहीदों के परिवार वाले मौजूद रहे।

निगम की कार्यवाही पर सहयोग की बजाय राजनीति चमका रहे व्यापारी नेता

Posted: 26 Jul 2020 12:48 AM PDT




ऋषिकेश 26 जुलाई। ओवर रेटिंग और नाली के ऊपर अतिक्रमण कर सब्जी फल की दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही पर नगर के कुछ व्यापारी नेता अपनी राजनीति चमका रहे हैं। और नगर आयुक्त सहित नगर निगम प्रशासन पर गुंडागर्दी करने के झूठे प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर व्यापारी नेताओं ने रविवार को कोतवाली ऋषिकेश में निगम प्रशासन के खिलाफ तहरीर देकर ओछी राजनीति की मिसाल पेश की है।
दरअसल, बीते बुधवार को नगर निगम की टीम सफाई निरीक्षक धीरज सेमवाल और संतोष गुसाईं के साथ हरिद्वार मार्ग स्थित सब्जी फलों की दुकानों पर पहुंची। यहां दुकानदारों की ओर से की जा रही ओवर रेटिंग के साथ ही नाली के ऊपर स्टॉल लगाकर अतिक्रमण किए जाने पर नगर निगम ने व्यापारियों का चालान काटकर कार्यवाही की। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण को मौके से हटाए जाने को कहा तो वहां मौजूद मुसाफिर, रमाकांत, कीमत और काशी नामक व्यक्तियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति वहां डंडा लेकर पहुंच गया। जिस पर निगम की टीम ने नगर आयुक्त को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद सूचना पाकर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निगम की कार्रवाई में बाधा डाल रहे चार लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों का शांति भंग में चालान भी किया। वहीं दुकानदारों का ओवर रेटिंग में एक-एक हजार रूपए का चालान भी काटा गया।
गौरतलब है कि सभी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ व्यापारी और निगम कर्मी उलझते हुए नजर आ रहे हैं।  दरअसल अतिक्रमण, ओवर रेटिंग, पॉलिथीन आदि किसी भी मुद्दे को लेकर प्रशासन जब भी सख्त कदम उठाता है तो कुछ सफेदपोश लोग राजनीति करते हुए नजर आने लगते हैं। इस घटनाक्रम के बाद भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। घटनाक्रम के बाद पूर्व में भी व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था और अब उक्त व्यापारी नेता नगर निगम प्रशासन के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर फिर से ओछी राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं।

Post Bottom Ad

Pages