इंडिया न्यूज़ 365 लाइव |
- नाबालिग लड़की से समुहिक दुष्कर्म करने का 2 युवकों पर आरोप।
- राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल बाटने का कार्य किया।
- बाढ़ व करोना के कहर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर आम जनता की रायशुमारी कर रही है हिंदू समाज पार्टी
| नाबालिग लड़की से समुहिक दुष्कर्म करने का 2 युवकों पर आरोप। Posted: 01 Aug 2020 04:02 AM PDT देवेन्द्र कुमार पंडित Motihari : आदापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दो लड़कों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पिडिता के पिता के आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे चिकित्सकीय जांच व 164 के व्यान के लिए मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पीड़िता के पिता विजय साह द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि गांव के ही सावन कुमार मंगलवार की शाम बहला फुसलाकर गांव के बाहर बने विवेक कुमार के घर में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। इस संबंध में अनुसंधान की जा रहीं हैं। इधर ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। |
| राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल बाटने का कार्य किया। Posted: 01 Aug 2020 03:42 AM PDT मोतिहारी। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल के द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण करते हुए आज मोतिहारी कुंवारी देवी चौक से लखौरा रोड,सेमरा, हरकैना, सेमरा बांध पर पहुंचे।जहां शरण लिये हुये सैकडों बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण किया।बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल देते हुये प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कहा कि यह तिरपाल वितरण का कार्य हमारे निजी कोष से किया जा रहा है।हमारे अंतरात्मा के आवाज पर असहाय लोगों को मदद करने एंव सेवा भाव से तिरपाल वितरण का कार्य किया जा रहा है।प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कहा कि मैं किसी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं हूं।हमें चुनाव लड़ने का कोई सोच नहीं है,जो वोट के लिए तिरपाल वितरण एंव राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा हूँ।मेरा सोच है कि बाढ़ पीड़ितों के बीच यथासंभव सहयोग करें, सेवा भाव ही मानव के मानवता का परिचायक है।हमारे द्वारा यथासंभव यह कार्य जारी रहेगा।कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जयसवाल ने कहा कि सूबे में कोरोना वैश्विक महामारी से लोग जूझ ही रहा है,दूसरे तरफ लोग बाढ़ एंव बारिस के कारण आम जनजीवन पर बुरा असर पर रहा है।लोग घर से बेघर हो रहें है,बाढ़ एंव बारिस के पानी के कारण बहुत से लोग प्लास्टिक टांग कर गुजर बसर करने पर विवस है,असहाय लोगों के मजबूरी को देखते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल पूरी टीम के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में असहाय लोगों के बीच मदद पहुंचाने का कार्य कर रहें है।प्रशासन द्वारा सरकारी मदद मुहैया नही कराया जा रहा है,जो काफी दुःखद है।मौके पर जिलाध्यक्ष धनराज प्रसाद साहू,जिला प्रधान महासचिव देवनारायण गुप्ता, मोतिहारी नगर अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता,मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष बबलू जायसवाल,नगर प्रधान महासचिव धीरज सर्राफ एंव शिक्षक संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे। |
| Posted: 01 Aug 2020 03:31 AM PDT पटना।हिंदू समाज पार्टी के द्वारा बिहार में कोरोना व बाढ़ के प्रकोप के बीच चुनाव कराने को लेकर आम जनता की रायशुमारी की जा रही है इसके लिए पार्टी की तरफ से 38 जिले में बुथवार समितियों के माध्यम से लोगों का ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से राय लिया जा रहा है कि संकट की इस घड़ी में कितने लोग चाहते हैं कि विधानसभा का चुनाव हो. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी बाल्मीकि कुमार ने बताया कि जनता के रायशुमारी के बाद पुख्ता सबूत के साथ पार्टी चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपागी. उन्होंने बताया कि बिहार के 38 जिला मुख्यालयों से लेकर प्रखंड मुख्यालय अनुमंडल मुख्यालय पंचायत स्तर और बूथ स्तर तक पार्टी की कमेटियां गठित है पार्टी के स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक वोटर से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में चुनाव होना चाहिए या नहीं होना चाहिए. पार्टी की डिजिटल टीम के द्वारा ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों से बिहार के लोगों का राय लिया जा रहा है. बाल्मीकि कुमार ने बताया कि जनतंत्र में जनता ही मालिक है तो इस संकट की घड़ी में जनता ही यह निर्णय ले कि चुनाव ज्यादा जरूरी है या प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से आम आदमी की रक्षा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता संक्रमण काल से गुजर रही है यहा आपातकालीन स्थिति है प्रदेश की 70 फिसदी मध्यम वर्ग के पास अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची है निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों कामगार बेकार हो गए हैं बाढ़ के कारण राज्य की कृषि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट है राज्य सरकार खुद कोमा में चली गई है बिहार के मुख्यमंत्री चैन की नींद में सोए हुए हैं विपक्ष आरोप लगाने के सिवाय कुछ भी कर नहीं पा रही है बिहार के लोग केंद्र व राज्य सरकार से ढेर सारी आशाएं लगाए हुए हैं उनका खेवनहार कोई नहीं है कोरोना व बाढ़ से लोग मर रहे हैं। |
| You are subscribed to email updates from इंडिया न्यूज़ 365 लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


