बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News | |
- NOTICE, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अवमानना नोटिस
- CIRCULAR, SSA, PRERNA, VERIFICATION : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान तथा बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में उपलब्ध कराई गई धनराशि से कराये गये विद्युतीकरण, हैण्डपम्प, सबमर्सिबल पम्प, फर्नीचर, चहारदीवारी निर्माण, स्पोर्ट ग्रान्ट एवं लाइब्रेरी ग्रान्ट का भौतिक सत्यापन कर प्रेरणा-एप पर सूचना फीड किये जाने के संबंध में।
- CIRCULAR, MANDEYA, COOK : कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन एवं ग्रीष्मावकाश की अवधि में मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में।
- DELED, CIRCULAR, ONLINE : डीएलएड की आनलाइन कक्षाएं / व्याख्यान प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में, साथ ही समय-सारणी भी देखें।
- CIRCULAR, UNIFORM, BSA : नि: शुल्क यूनिफार्म वितरण मद में जनपदों में विगत वर्ष की देनदारियों से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराते जाने के सम्बन्ध में।
- CIRCULAR, MANDEYA, SHIKSHAMITRA : माह मई 2020 के पश्चात जुलाई 2020 का शिक्षामित्र मानदेय जारी, आदेश देखें।
- CIRCULAR, MANDEYA, ANUDESHAK : माह मई 2020 के पश्चात जुलाई 2020 का अंशकालिक अनुदेशक मानदेय जारी, आदेश देखें
- CIRCULAR, BOOKS, ENGLISH MEDIUM : शैक्षिक सत्र 2020-21 में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संपर्क फाउंडेशन द्वारा कक्षा-2 हेतु विकसित English Workbook की आपूर्ति एवं वितरण के सम्बन्ध में।
- VACANCY, ALLAHABAD HIGHCOURT : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में वरीयता से जिला आवंटन नहीं करने पर सचिव को अवमानना का नोटिस, 18 अगस्त को अगली सुनवाई
- AWARD, ONLINE APPLICATION : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
- BEO, EXAMINATION : लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी, परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित
- DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से डीए (महंगाई भत्ता) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय, 2021 से मिलेगा
- SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग हुई तेज छात्रों ने चलाया ट्विटर अभियान लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई 6 अगस्त को
| NOTICE, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अवमानना नोटिस Posted: 01 Aug 2020 05:00 PM PDT NOTICE, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अवमानना नोटिस अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रताप सिंह बघेल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को अवमानना का एक और नोटिस जारी किया है। इससे पूर्व कोर्ट दो अलग-अलग मामलों में सचिव को नोटिस जारी कर चुका है।कोर्ट ने उनको 21 अगस्त 2020 तक 29 अगस्त 2019 को पारित कोर्ट के आदेश का पालन कर अनुपालन हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो सचिव 21 अगस्त को कोर्ट में हाजिर हों। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने देवेश कुमार व पांच अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता एल के त्रिगुणायत व डी के त्रिगुणायत ने बहस की। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में मेरिट व वरीयता क्रम से जिला आवंटन किया जाना था, किंतु कम मेरिट वाले अध्यापकों का पदस्थापन कर दिया गया। शिखा सिंह आदि ने चुनौती दी थी। कोर्ट ने शिक्षकों का पदस्थापन उनकी मेरिट व वरीयता क्रम से चयनित जिलों में तीन माह में करने का निर्देश दिया था, जिसकी अवहेलना करने पर यह अवमानना याचिका दाखिल की गई है। इसी मामले को लेकर पूर्व में भी सैकड़ों अभ्यर्थी अवमानना याचिका दाखिल कर चुके हैं, जिस पर कोर्ट ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सचिव को कहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी तलब 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पांच सौ उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनिल भूषण चतुर्वेदी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को अवमानना का नोटिस जारी कर 13 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने राम प्रवेश यादव की अवमानना याचिका पर दिया है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा ने बहस की। कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में 500 कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन कर तीन माह में परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था। अक्तूबर 19 में दिए गए आदेश के नौ महीने बीत जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया तो यह अवमानना याचिका दाखिल की गई है। |
| Posted: 01 Aug 2020 09:16 AM PDT CIRCULAR, SSA, PRERNA, VERIFICATION : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान तथा बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में उपलब्ध कराई गई धनराशि से कराये गये विद्युतीकरण, हैण्डपम्प, सबमर्सिबल पम्प, फर्नीचर, चहारदीवारी निर्माण, स्पोर्ट ग्रान्ट एवं लाइब्रेरी ग्रान्ट का भौतिक सत्यापन कर प्रेरणा-एप पर सूचना फीड किये जाने के संबंध में। |
| Posted: 01 Aug 2020 07:02 AM PDT |
| Posted: 01 Aug 2020 02:18 AM PDT |
| Posted: 31 Jul 2020 09:59 PM PDT |
| Posted: 31 Jul 2020 08:00 PM PDT |
| Posted: 31 Jul 2020 07:40 PM PDT |
| Posted: 31 Jul 2020 07:36 PM PDT |
| Posted: 31 Jul 2020 07:28 PM PDT VACANCY, ALLAHABAD HIGHCOURT : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में वरीयता से जिला आवंटन नहीं करने पर सचिव को अवमानना का नोटिस, 18 अगस्त को अगली सुनवाई प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में ओबीसी के ऐसे चयनित सहायक अध्यापकों जो मेरिट अधिक होने के कारण जनरज कैटेगरी में चले गए हैं को उनकी वरीयता के जिले आवंटित न करने पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि यदि 18 अगस्त तक आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो सचिव बेसिक शिक्षा परिषद अदालत में हाजिर होकर स्पष्टीकरण दें कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। बादल मलिक और 11 अन्य की अवमानना याचिका पर न्यायमूíत जेजे मुनीर ने सुनवाई की। याचीगण के अधिवक्ता सीमांत सिंह के मुताबिक याचीगण ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं। सहायक अध्यापक भर्ती में मेरिट में ऊपर होने के कारण वह जनरल कैटेगरी में चले गए। इसलिए विभाग ने उनको वरीयता वाले जिले आवंटित नहीं किए हैं, जबकि उनसे मेरिट में काफी नीचे के अभ्यíथयों को वरीयता वाले जिले दिए गए हैं। याचीगण ने गृह जिले को वरीयता दी थी। इस पर हाईकोर्ट ने 29 अगस्त 2019 को याचीगण को उनकी वरीयता के जिले आवंटित करने का निर्देश दिया था। याचिका पर अब 18 अगस्त 2020 को सुनवाई होगी। |
| AWARD, ONLINE APPLICATION : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी Posted: 31 Jul 2020 07:05 PM PDT AWARD, ONLINE APPLICATION : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी प्रयागराज : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की तरफ से जारी विज्ञप्ति में दी गई। इसमें बताया गया है कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की तारीख 30 जुलाई तय की गई थी अब इसे परिवर्तित कर चार अगस्त कर दिया गया है। |
| Posted: 31 Jul 2020 07:02 PM PDT BEO, EXAMINATION : लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी, परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित प्रयागराज । लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यह परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इनकी ओर से आयोग को परीक्षा टालने के संबंध में ज्ञापन देने के साथ ही ट्विटर पर अभियान भी चलाया जा रहा है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर आयोग की ओर से जारी एक कार्यालय आदेश शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कहा गया है कि बीईओ परीक्षा मार्च में होनी थी जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी थी। |
| DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से डीए (महंगाई भत्ता) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय, 2021 से मिलेगा Posted: 31 Jul 2020 06:59 PM PDT DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से डीए (महंगाई भत्ता) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय, 2021 से मिलेगाप्रयागराज। महंगाई भत्ता में जुलाई महीने से तीन फीसदी की बढ़ोतरी मान्य होगी। जनवरी में भी चार प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर सरकार ने डीए फ़ोज कर दिया है। इसलिए केंद्रीय और राज्य कर्मियों को इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई 2021 से मिलेगा। कर्मचारियों के बेतन गणना के |
| Posted: 31 Jul 2020 06:57 PM PDT SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग हुई तेज छात्रों ने चलाया ट्विटर अभियान लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई 6 अगस्त को69000 शिक्षक भर्ती में धांधली एवं भ्रष्टाचार को लेकर 31 जुलाई को ट्विटर अभियान चलाया गया जिसमें शीर्ष नेतृत्व बन्टी पाण्डेय अनिल सिंह एवं सुनिल मौर्य ने किया।बन्टी पाण्डेय का कहना है कि ट्विटर अभियान लगातार चलाया जाता रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती को रद्द करने के लिए पूरे 75 जनपद के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सम्मलित होकर 69000 शिक्षक भर्ती रद्द करके सीबीआई जांच कि मांग कर रही है। |
| You are subscribed to email updates from Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






