Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री ने लालकिले से बताया / NATIONAL NEWS
- इंदौर में हाडे दंपति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला / INDORE NEWS
- भोपाल में स्थापित भारत माता की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है, पत्थर से बनी है या धातु से, यहां पढ़िए / BHOPAL NEWS
- ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए, सस्पेंड / GWALIOR NEWS
- कोरोना से जंग जीतीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ शर्मा की पत्नी का निधन / BHOPAL NEWS
- नाबालिग लड़की ने विवाहित सहेली का अपहरण कर 90 हजार में बेच दिया / JABALPUR NEWS
- मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? / SATNA MP NEWS
- 15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं / MP NEWS
- मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे / MP NEWS
- भोपाल में गैंगवार: अजय भूरा गैंग ने अजय चोटी को घेर कर मार डाला / BHOPAL NEWS
- भारत में तीन कोरोना वैक्सीन तैयार: प्रधानमंत्री ने बताया / NATIONAL NEWS
- इंदौर में गर्ल्स होस्टल संचालक की पत्नी का भी मर्डर प्लान किया था / INDORE NEWS
- लव मैरिज का बदला लेने लड़कीवालों ने लड़के के घर जमीन पर कब्जा कर लिया / MP NEWS
- 15 अगस्त 2020: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण की खास बातें / 15 August 2020: Highlights of Prime Minister Narendra Modi's speech
- इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 3000 से अधिक / INDORE NEWS
- इंदौर में पुलिसकर्मी ने ली 9000 रु. की ऑनलाइन रिश्वत: शिकायत / INDORE NEWS
- उज्जैन महाकाल मंदिर की गोशाला में 10 गायों की मौत / MP NEWS
- आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी / GK IN HINDI
- असहाय व्यक्ति की देखभाल में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी, यहां पढ़िए / ASK IPC
- कोचिंग संचालक, छात्रा का मोबाइल हैक करके रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेजता था / GWALIOR NEWS
- विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा / GWALIOR NEWS
- COLLEGE EXAM: सबको जनरल प्रमोशन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का विवरण
- मनोज शर्मा IPS: भिखारियों के संग सोए, कुत्ते घुमाए लेकिन हार नहीं मानी / INSPIRATIONAL STORY WITH MORAL
- पुरुषों के कानों में बाल क्यों उग आते हैं, क्या आप जानते हैं, यहां पढ़िए / #सरलSCIENCE
- टूथपेस्ट, चायपत्ती आदि पर एक्सपायरी डेट बदलने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई / JABALPUR NEWS
| भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री ने लालकिले से बताया / NATIONAL NEWS Posted: 15 Aug 2020 07:37 AM PDT नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से बताया कि भारत में लड़कियों की शादी की नई उम्र का निर्धारण जल्द ही कर लिया जाएगा। फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को विवाह के योग्य माना जाता है। भारत सरकार की एक कमेटी इसी आयु सीमा पर रिसर्च और विचार विमर्श कर रही है। वर्तमान में लड़कियों की शादी की उम्र कितनी हैभारत में बाल विवाह को रोकने के लिए लड़कियों की शादी की उम्र का निर्धारण किया गया और इसे एक कानून के रूप में लागू किया गया। हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार भारत में विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होना जरूरी है। आयु सीमा का निर्धारण चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के आधार पर किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि 18 साल से कम उम्र की लड़की मां बनने के योग्य नहीं होती। भारत में लड़कियों की शादी की उम्र फिर से निर्धारित क्यों की जा रही हैसुप्रीम कोर्ट का अक्टूबर 2017 में आया एक फैसला सरकार की इस कवायद की वजह मरा जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि वैवाहिक बलात्कार (marital rape) से लड़की को बचाने के लिए बाल विवाह पूरी तरह से अवैध माना जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने विवाह के लिए न्यूनतम उम्र के बारे में फैसला लेने का काम सरकार पर छोड़ दिया था। भारत में लड़कियों के लिए शादी की नई उम्र क्या हो सकती हैभारत में लड़कियों की शादी की उम्र निर्धारित करने से पहले कई बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है। इनमें दो सबसे प्रमुख बिंदु है बाल विवाह और मातृत्व मृत्यु दर। रिकॉर्ड बताते हैं कि 18 से 21 साल के बीच गर्भवती माताओं की मृत्यु सर्वाधिक होती है। मांग उठी थी कि महिला के गर्भधारण की न्यूनतम आयु 21 साल की जाए और इसके लिए एक नया कानून बनाया जाए परंतु सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार चाहती है कि विवाह की उम्र 21 साल कर दी जाए तो सभी समस्याएं एक साथ समाप्त हो जाएंगी। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में हाडे दंपति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला / INDORE NEWS Posted: 15 Aug 2020 07:30 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गांधी नगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में शुक्रवार को दंपति का शव मिलने से रहवासियों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अर्जुन हाडे और सोना हाडे का शव एक फ्लैट से बरामद हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है, लेकिन फिहलाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। अर्जुन हाडे और सोना हाडे के परिजनों ने बताया कि हाडे दंपति 1 महीने पहले उज्जैन से इंदौर रहने आए थे, हाडे दंपति के दोनो बच्चों की बीमारी की वजह से पहले ही मौत हो चुकी है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 15 Aug 2020 07:12 AM PDT general knowledge about bharat mata's statue in shaurya smarak bhopal MPभोपाल। दिनांक 15 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में स्थित शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद जारी हुई खबरों के कारण थोड़ा सा कंफ्यूजन हो गया। कुछ समाचारों में भारत माता की प्रतिमा की ऊंचाई 25 फीट और कुछ अन्य समाचारों में 37 फीट बताई जा रही है। आइए पता लगाते हैं भोपाल के शौर्य स्मारक में स्थापित की गई भारत माता की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है और वह पत्थर से बनी है या किसी धातु से:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारत माता की प्रतिमा एवं शौर्य स्मारक की सामान्य जानकारीमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक 13 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। शौर्य स्मारक का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 14 अक्टूबर 2016 को किया था। स्मारक की प्रथम वर्षगांठ 14 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां भारत माता की प्रतिमा की स्थापना का संकल्प लिया था। भारत माता की प्रतिमा का निर्माण एवं स्थापना विशेषज्ञों, वास्तुविदों, शिल्पकारों, चित्रकारों, आकल्पनकारों और संस्थानों आदि से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर किया गया है। भारत माता आशीर्वाद की मुद्रा में है। कमल पुष्प पर विराजमान है एवं भारत का राष्ट्र ध्वज उनके बाए हाथ में है। भारत माता की प्रतिमा कांस्य धातु से बनाई गई है। भारत माता की प्रतिमा की ऊंचाई 25 फीट है। भारत माता की प्रतिमा की कुल ऊंचाई (पेडेस्टल सहित) 37 फीट है। प्रतिमा के पेडस्टल पर अशोक चक्र के साथ राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी उकेरा गया है। भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना से संबंधित संक्षिप्त ऐतिहासिक जानकारी, चित्र, अस्त्र-सशस्त्रों के छायाचित्र, टेबलटॉप मॉडल स्केल मॉडल शौर्यपदक विवरण, शौर्य से संबंधित प्रकाशन, लघु फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से जनसामान्य को भारतीय सेना की शौर्यगाथाओं से परिचित कराया जाता है। कुछ मजेदार जानकारियां |
| ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए, सस्पेंड / GWALIOR NEWS Posted: 15 Aug 2020 07:09 AM PDT ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के आदेश पर हुई जांच के बाद बहोड़ापुर पुलिस थाने के टी आई दिनेश सिंह राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि टीआई दिनेश सिंह राजपूत ने एक निर्दोष युवक को गिरफ्तार करके उसे ₹5000 का इनामी बदमाश बताया और मीडिया में उसकी फोटो भी जारी करवा दी है। ग्वालियर में अरुण पुत्र ओमप्रकाश शर्मा पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। बहोड़ापुर पुलिस थाने के टीआई दिनेश सिंह राजपूत ने अरुण शर्मा नाम के एक निर्दोष युवक को गिरफ्तार किया और दस्तावेजों में उसे ही इनामी बदमाश बता दिया। इतना ही नहीं उसकी फोटो भी प्रेस में जारी कर दी। गिरफ्तार निर्दोष युवक के भाई ने एसपी अमित सांघी के पास जाकर पूरे मामले की शिकायत की। एसपी सांघी ने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी पंकज पांडे को नियुक्त किया। एडिशनल एसपी श्री पांडे ने जांच के प्रथम चरण में ही स्पष्ट कर दिया कि गिरफ्तार किया गया युवक और फरार चल रहा है इनामी बदमाश दो अलग-अलग व्यक्ति है। एडिशनल एसपी श्री पांडे की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर में टीआई दिनेश सिंह राजपूत को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में अभी यह पता लगाया जाना शेष है कि टीआई दिनेश सिंह राजपूत ने निर्दोष युवक की गिरफ्तारी किसी कन्फ्यूजन में आकर की है या फिर इनामी बदमाश को बचाने के लिए साजिश के तहत यह कार्रवाई की गई। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| कोरोना से जंग जीतीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ शर्मा की पत्नी का निधन / BHOPAL NEWS Posted: 15 Aug 2020 04:54 AM PDT भोपाल। सन 1952 से 1956 तक जब मध्य प्रदेश का गठन नहीं हुआ था, भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री श्री शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा का निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थी। श्रीमती विमला शर्मा हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं थीं। दिल्ली में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया था। डॉ शर्मा अपने जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करते हुए भारत के राष्ट्रपति बने थे। डॉ शंकरदयाल शर्मा भारत के नवें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक रहा। राष्ट्रपति बनने से पूर्व आप भारत के आठवे उपराष्ट्रपति भी थे, आप भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री (1952-1956) रहे तथा मध्यप्रदेश राज्य में कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा, विधि, सार्वजनिक निर्माण कार्य, उद्योग तथा वाणिज्य मंत्रालय का कामकाज संभाला था। डॉ शंकर दयाल शर्मा ने भारत सरकार में संचार मंत्री के रूप में (1974-1977) पदभार संभाला। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष (1972-1974) भी रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्य प्रदेश के सभी गणमान्य नागरिकों ने श्रीमती विमला शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| नाबालिग लड़की ने विवाहित सहेली का अपहरण कर 90 हजार में बेच दिया / JABALPUR NEWS Posted: 15 Aug 2020 04:33 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में संजीवनी नगर थाना 24 वर्षीय महिला का क्षेत्र में रहने वाली किशोरी ने अपने साथी के साथ अपहरण किया और उसे दमोह व टीकमगढ़ के दो युवकों को 90 हजार में बेच दिया। महिला के साथ आरोपितों ने दुष्कर्म किया और बंधक बनाए रहे। किसी तरह से महिला आरोपितों के चंगुल से निकली और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर। संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि विवाहित युवती की एक तीन वर्ष की बेटी है। बीते 24 जुलाई को वह पैसे निकालने धनवंतरी नगर स्थित बैंक गई थी। वहां से घर लौटते समय उसी की मोहल्ले में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी भूकम्प कॉलोनी निवासी सुनील रजक के साथ मिली। दोनों कार से थे। किशोरी ने महिला को घर छोडऩे की बात कह कार में बिठा लिया। दोनों युवती को उसके घर की बजाय गलियों से होते हुए कहीं और ले जाने लगे। युवती ने कार से कूदने का प्रयास किया तो किशोरी और सुनील ने उसकी बेटी की हत्या की धमकी दी। आरोपित किशोरी और उसके साथी सुनील ने महिला को तेजगढ़ दमोह रोड के जंगल में ले गए। जहां महिला को दमोह निवासी नरेंद्र सिंह लोधी और टीकमगढ़ निवासी दशरथ लोधी को बेच दिया। आरोपित नरेंद्र और दशरथ महिला को खरीदने के बाद बेडिया गांव ले गए। जहां उसे एक घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। 9 अगस्त को महिला मौका मिलते ही भागी और जंगल में छिप गई। वहीं एक व्यक्ति की मदद से महिला ने अपने स्वजन को फोन किया। उसके स्वजन उसे 10 अगस्त की रात को शहर ले आए। आरोपित किशोरी, सुनील रजक और नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दशरथ की तलाश की जा रही है। इसके बाद गुरुवार को दोनों थाने पहुंचे और पूरे वाकए की जानकारी दी। संजीवनी नगर पुलिस ने मामले में धारा 366, 376 (2)(एन), 370 ए, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 90 हजार रुपए में किशोरी को सुनील ने 10 हजार रुपए दिए थे। जबकि सुनील और नरेंद्र ने 40-40 हजार रुपए लिए थे। किशोरी ने पांच हजार रुपए के कपड़े और पांच हजार रुपए का मोबाइल खरीदा है। पुलिस ने सुनील व नरेंद्र को रिमांड पर लिया है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? / SATNA MP NEWS Posted: 15 Aug 2020 06:17 AM PDT भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सतना कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया पर बड़ा आरोप लगता दिखाई दे रहा है। 17 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोपी करोड़पति कारोबारी पवन अहलूवालिया ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। जीएसटी इंटेलिजेंस का कहना है कि उसे सतना से दिल्ली जाने के लिए कलेक्टर एवं CMHO ने परमिशन दी थी। जीएसटी इंटेलिजेंस को संदेह है कि इस प्रकार सतना कलेक्टर ने वारंटी उद्योगपति को फरार होने में मदद की है। क्या जीएसटी इंटेलिजेंस कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर सकता हैअब बड़ा प्रश्न यह है कि यदि जीएसटी इंटेलिजेंस के पास श्री अजय कटेसरिया (सतना कलेक्टर) को आरोपित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य एवं तथ्य हो तब क्या वह अपने स्तर पर कोई कार्रवाई कर सकता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा इस मामले में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय वित्त मंत्रालय से शिकायत की जा सकती है। मामला क्या हैजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 5-12 अगस्त के बीच कारोबारी पवन अहलुवालिया के सतना और मैहर सीमेंट सहित 28 ठिकानों पर छापे मारकर 17 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी थी। टैक्स चोरी का 5 करोड़ रुपए से अधिक होने के कारण पवन अहलूवालिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद उद्योगपति पवन अहलूवालिया को गिरफ्तार किया जाना था। सतना से वारंटी उद्योगपति कैसे फरार हुआगिरफ्तारी का अंदेशा होने पर पवन अहलूवालिया ने कोरोना जैसे लक्षणों की शिकायत की और इलाज के लिए एम्स दिल्ली जाने की अनुमति कलेक्टर अजय कटेसरिया और सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया से मांग ली। कलेक्टर ने इसकी अनुमति दे दी। अनुमति मिलते ही अहलुवालिया दिल्ली चले गए। वहां जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इस बीच उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी डाल दी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए कोई कलेक्टर कैसे ट्रेवल परमिशन जारी कर सकता है। मध्य प्रदेश के दो करोड़पति कारोबारियों को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ाजीएसटी इंटेलीजेंस के सूत्रों का कहना है कि पवन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इन ट्रैवल परमिशन का सहारा लिया। विभाग का गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी और शराब कारोबारी जगदीश अरोड़ा के खिलाफ कोरोना के बाद यह तीसरा सबसे अहम केस था। पहले दो प्रकरणों में आरोपियों को जमानत नहीं मिली। पवन को अंदेशा था कि उसे भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है, इसीलिए वह इन ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के आधार पर फरार हो गया। कोयला घोटाले में भी पवन अहलुवालिया का आ चुका है नामपवन अहलुवालिया केजेएस सीमेंट कंपनी के संचालक हैं। पवन का नाम कोयला घोटाले में आया था। मामले में उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने 2017 में 3 साल की सजा और 50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई थी। बेनामी लेनदेन (निषेध), संशोधित अधिनियम-2016 के तहत देश में पहला प्रकरण पवन के खिलाफ ही दायर हुआ था। उन पर अपने ड्राइवर के नाम पर सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन खरीदने का आरोप था। मामले में बेनामी के अपीलीय प्राधिकरण ने उनके खिलाफ फैसला दिया है। हमारी कार्रवाई के बीच में कारोबारी को ट्रैवल परमिशन दी गई: ADG GSTयह बिलकुल साफ है कि जब पवन अहलुवालिया को ट्रेवल परमिशन जारी हुई, उस समय उनके खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी थी। वह इन दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली चले गए। हमने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। -पंकज के सिंह, एडीजी, जीएसटी इंटेलीजेंस GST की कार्रवाई की मुझे कोई जानकारी नहीं थी: सतना कलेक्टरपवन अहलुवालिया ने कहा था कि वे पूरे कोरोना प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए दिल्ली इलाज के लिए जाना चाहते हैं, इसलिए हमने परमिशन जारी कर दी। उनके खिलाफ जीएसटी इंटेलीजेंस के छापे की कार्रवाई चल रही है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, न ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बारे में पता है। -अजय कटेसरिया, कलेक्टर, सतना 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| 15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं / MP NEWS Posted: 15 Aug 2020 04:18 AM PDT Announcements of CM Shivraj Singh Chauhan, 15 August 2020भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में परेड की सलामी ली एवं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मध्यप्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिए नए प्रोजेक्टसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "हम राम गमन पथ, रामायण सर्किट का विकास करेंगे, अमरकंटक सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, मां नर्मदा परिक्रमा भी विकसित करेंगे। इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे रोजगार भी पैदा होंगे।" उन्होंने कहा कि राम गमन पथ को दोबारा से देखेंगे। रामगमन पथ के निर्माण का प्रस्ताव चित्रकूट में है। नर्मदा एक्सप्रेस वे की घोषणा, नर्मदा नदी के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टरमुख्यमंत्री ने कहा- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। इसके विकास के लिए हम प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे विकसित करेंगे। इसके साथ औद्योगिक क्लस्टर भी बनाए जाएंगे, जहां पर निवेश आएगा। इसका विकास चंबल प्रोग्रेस-वे की तर्ज पर ही किया जाएगा। ये राज्य के लिए समृद्धि के मार्ग होंगे। उन्होंने कहा कि चंबल प्रोग्रेस-वे मध्यप्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा। मुरैना, भिंड, श्योपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा। मध्यप्रदेश में फिर शुरू होगी लाडली लक्ष्मी योजनामुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सरकारी कार्यों में शुभारंभ के मौके पर लड़कियों को सम्मानित करने के लिए 'कन्या पूजा' की शुरुआत की थी। अब हम लाड़ली लक्ष्मी योजना को फिर से नए सिरे से शुरू करेंगे। बेटियों की पूजा करके ही कोई भी शासकीय कार्यक्रम अब शुरू होगा। महिला सशक्तिकरण में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। टॉपर स्कूल लैपटॉप योजना फिर से शुरूहम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना पुनः शुरू कर रहे हैं। युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर देने का कार्य भी हो रहा है। स्टार्ट अप्स को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आप रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गईं प्रमुख घोषणाएँ
15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे / MP NEWS Posted: 15 Aug 2020 05:49 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की सहकारिता में एक बार फिर पॉलिटिक्स का पावर प्ले दिखाई देगा। समर्थकों की बड़ी संख्या के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण पद और दावेदारों का संतुलन बिगड़ गया है। इसे बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की मीटिंग में मध्य प्रदेश के सहकारिता अधिनियम को संशोधित करने के लिए मंजूरी दे दी है। संशोधन के बाद विधायक एवं सांसदों को सहकारी समितियों एवं सहकारी बैंकों का चेयरमैन बनाया जा सकेगा। यह पद राज्यमंत्री के समकक्ष माना जाएगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधायक और सांसदों को अब सहकारी संस्था के चुनाव लड़ने की पात्रता होगी। प्रशासकीय समिति में तीन अशासकीय सदस्य रहेंगे। इसके लिए पहले विधानसभा के मानसून सत्र में संशोधन विधेयक लाया जा रहा था लेकिन कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सर्वसम्मति से सत्र को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। अब अध्यादेश को अनुमति के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा और उनकी मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल में गैंगवार: अजय भूरा गैंग ने अजय चोटी को घेर कर मार डाला / BHOPAL NEWS Posted: 15 Aug 2020 05:49 AM PDT भोपाल। स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले वाली रात चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के बीच शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में गैंगवार हो गई। गैंग लीडर अजय भूरा ने अपने 11 साथियों के साथ मिलकर अजय चोटी को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में अजय चोटी की मौत हो गई जबकि उसके साथ मौजूद उसके दोनों भाई घायल हो गए। भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था। शुक्रवार रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपी गैंग लीडर अजय भूरा अपने 11 साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अजय उर्फ चोटी की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों की जान बच गई। वे जख्मी हुए हैं। घटना के बाद परिजन सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर सीएसपी नागेंद्र पटैरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस के शव ले जाने की कोशिश करने पर परिजन गाड़ियों के सामने लेट गए। काफी हंगामे और समझाइश देने के बाद पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए ले जा पाई। दोनों पक्षों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं: सीएसपी पटेरियासीएसपी पटैरिया ने बताया कि मामले में अजय भूरा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजन की शिकायत पर कुल 11 नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया है। भाई अमित कनाडे की शिकायत पर अजय, अनिल, संदीप, रूपेश, रवि, अरुण सिंह उफ खुजाल, दीपक राखीनलवाला चिन्ना उर्फ कालू भूरा का भांजा सागर व यश नामजद आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था: CSPसीएसपी पटैरिया ने बताया कि अजय उर्फ चोटी टीटीनगर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था। वह जेल भी गया था। उसी दौरान उसका आरोपी अजय भूरा से विवाद हो गया था। वहां उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। अब तक की पूछताछ में हत्या के पीछे यह मुख्य कारण आ रहा है। हालांकि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या के असली वजह का खुलासा हो पाएगा। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भारत में तीन कोरोना वैक्सीन तैयार: प्रधानमंत्री ने बताया / NATIONAL NEWS Posted: 15 Aug 2020 12:59 AM PDT नई दिल्ली। लालकिले की प्राचीर से भारतवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा किआज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है। हर भारतीय तक दवा पहुंचाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। पीएम मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत की एक अहम प्राथमिकता है - आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान। विकास के मामले में देश के कई क्षेत्र भी पीछे रह गए हैं। ऐसे 110 से ज्यादा आकांक्षी जिलों को चुनकर, वहां पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों को बेहतर शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, रोजगार के बेहतर अवसर मिलें। पीएम मोदी ने कहा, आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, finished product बनकर भारत में लौटता रहेगा। एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी। तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे। आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में गर्ल्स होस्टल संचालक की पत्नी का भी मर्डर प्लान किया था / INDORE NEWS Posted: 15 Aug 2020 01:03 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पलासिया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके मनोरमागंज में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर की निर्मम हत्या कर दी थी। रिटायर्ड इंजीनियर और होस्टल संचालक अजय शाह की हत्या मामले में प्रवेश नाम के एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। दूसरी और हत्या के आरोपी आशीष रामा ने खुलासा किया है कि तीन दिन पहले जब भय्यू हत्या की प्लानिंग कर रहा था तो उसने अजय को ही हत्या का मुख्य टारगेट बताया था। उसका कहना था कि शाह की पत्नी को प्रॉपर्टी के कागज नहीं मिलने पर ही मारेंगे। वहीं उसने बताया कि हत्या के वक्त अजय शाह के साथ नीलेश और भय्यू ही कमरे में थे। वह नीचे आ गया था, लेकिन जब अंजलि शाह ने नौकरानी शीतल को ऊपर भेजा तो वह भी ऊपर चला गया। उसका कहना था कि दोनों ने पहले अजय शाह को पकड़ा। मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिया था, जिससे वे चीख नहीं सके। फिर उनका गला दबाया। जब वे बेहोश होकर गिरे तो सिर में रॉड से हमला कर दिया। घायल हालत में उन्होंने लड़ने की कोशिश भी की थी। पुलिस को आशीष का दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस हत्याकांड के प्रमुख आरोपी भय्यू उर्फ विवेक, नीलेश बौरासी और रवि को अब तक पकड़ नहीं पाई है। इनके खरगोन और सेंधवा की ओर भागने की जानकारी मिली है। नीलेश पर भागीरथपुरा चौकी में एक अपराध दर्ज है। वहीं अजय के परिजन ने हत्या के पीछे और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| लव मैरिज का बदला लेने लड़कीवालों ने लड़के के घर जमीन पर कब्जा कर लिया / MP NEWS Posted: 15 Aug 2020 12:11 AM PDT भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी में रहने वाला एक परिवार के घर पर दबंगों ने तोड़फोड़ कर कब्जा कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। यहां बता दें, कि अमायन के सिरसी में एक युवक गांव की युवती को अपने साथ ले गया था। दोनों लोगों ने हाईकोर्ट ग्वालियर में शादी कर ली। घटना के बाद युवती के परिजन ने युवक के परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। युवक ने हाईकोर्ट के माध्यम से पुलिस को बालिग होने के कारण शादी करने का प्रमाणपत्र भी भेजा। साथ ही युगल ने हाईकोर्ट से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। इधर युवती के परिजन ने गांव में युवक के परिजन की मारपीट कर उन्हें भगा दिया। साथ ही उनके मकान में तोड़फोड़ कर अपने ताले डालकर कब्जा कर लिया है। साथ ही जमीन पर अपनी फसल की बोवनी कर दी है। युवक के पक्ष से 14 जुलाई को डीएसपी हैडक्वॉर्टर मोतीलाल कुशवाह को आवेदन दिया गया। डीएसपी ने थाना प्रभारी अमायन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में डीएसपी का कहना है कि कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में अमायन थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सिरसी गांव में कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सिरसी गांव में एक युवक लड़की को भगाकर ले गया है, दोनों लोगों ने शादी कर ली है। हाईकोर्ट के माध्यम से सुरक्षा की मांग की है। बयान लेने के लिए दोनों को थाने बुलाया था, लेकिन अभी तक वह नहीं आए हैं। गांव में तनाव की स्थिति है, जिसे हम कंट्रोल कर रहे हैं। शिवप्रतापसिंह राजावत, थाना प्रभारी अमायन 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 15 Aug 2020 05:50 AM PDT भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले के प्राचीर से भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित किया (यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं)। हम यहां प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ खास बातें बता रहे हैं:- LOC से लेकर LAC तक, जिसने आंख उठाई उसको उसी भाषा में जवाब दियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है। उन्होंने आगे कहा कि LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं हैं, जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं बल्कि वे भी हैं जिनसे हमारे दिल मिलते हैं। जहां रिश्तों में समरसता होती है, मेल जोल रहता है। हमारे पड़ोसी देशों के साथ, चाहे वो हमसे ज़मीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं। भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है। भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है। देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है। हमारे देश में 1300 से ज्यादा Islands हैं। इनमें से कुछ चुनिंदा Islands को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है। अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा। अब NCC का विस्तार देश के 173 border और coastal districts तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए NCC Cadets को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा माना है कि पूरी दुनिया एक परिवार है। जब हम आर्थिक विकास और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं, मानवता को इस प्रक्रिया और हमारी यात्रा में एक केंद्रीय भूमिका बनाए रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आखिर कब तक हमारे ही देश का कच्चा माल बाहर जाएगा और प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा। इसे अब बंद करने की जरूरत है और भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि SPACE सेक्टर को खोलने जैसे उपाय हमारे युवाओं के लिए रोजगार के कई नए अवसर पैदा करेंगे और उनके कौशल और क्षमता को बढ़ाने के लिए और अधिक अवसर प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं बल्कि हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी और हमारी स्किल्स को बढ़ाना भी है। कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है। ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है। वन नेशन-वन टैक्स Insolvency और Bankruptcy Code बैंकों का Merger, आज देश की सच्चाई है कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे? कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है। भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश के बुनियादी ढांचे का विकास को एक नई दिशा देने की जरूरत है। ये जरूरत पूरी होगी नेशनल इंफ्रास्टक्चर प्रोजेक्ट से. आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। पीएम मोदी ने बताया कि देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में मिल जाएगी। पीएम मादेी ने ने कहा कि आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं। देश में जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं, उसमें से लगभग 22 करोड़ खाते महिलाओं के ही हैं। कोरोना के समय में अप्रैल-मई-जून, इन तीन महीनों में महिलाओं के खातों में करीब-करीब 30 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। |
| इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 3000 से अधिक / INDORE NEWS Posted: 14 Aug 2020 11:18 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में पहली बार कोरोना का इलाज करवा रहे संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 से ऊपर पहुंच गई है। शुक्रवार को 176 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9590 पर पहुंच गया है। एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हुई। इसके बाद कोरोना से हुई कुल मौत भी 342 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से पालदा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई है। इस दिन 3096 सैंपलों की जांच की गई, जबकि 2981 नए सैंपल लिए गए। 55 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। इसे मिलाकर शहर में अब तक 6246 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। शुक्रवार को उपचाररत मरीजों की संख्या में 120 का इजाफा हुआ। इसे मिलाकर शहर में कुल उपचाररत मरीजों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक कुल एक लाख 71 हजार 794 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में पुलिसकर्मी ने ली 9000 रु. की ऑनलाइन रिश्वत: शिकायत / INDORE NEWS Posted: 14 Aug 2020 09:06 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर पुलिस थाने के जवान को ऑनलाइन रिश्वत लेना भारी पड़ गया। उसके खिलाफ जांच तो होगी ही, फिलहाल ऑनलाइन रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को इंदौर निवासी वैभवसिंह बाइक से सांवेर से इंदौर जा रहे थे, तभी इंदौर रोड पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और लाइसेंस-दस्तावेज बताने को कहा। वैभवसिंह ने आरोप लगाया कि दस्तावेज दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मी चालान काटने लगे। यह कहने पर कि अभी रुपये नहीं हैं। उन्होंने कोर्ट का डर बताकर ले-देकर छूटने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने नौ हजार रुपये देने की बात तय की। वैभवसिंह ने बताया कि उस वक्त पर्स में इतने रुपये नहीं होने पर जब मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान की बात कही तो जवान सत्येंद्रसिंह जादौन ने परिचित कुशविंदर डाबर के खाते में नौ हजार रुपए डालने को कहा। रुपये ट्रांसफर के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इंदौर लौटकर वैभवसिंह ने स्वजनों के साथ जाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शुक्रवार को एसपी पश्चिम क्षेत्र महेशचंद्र जैन ने जवान सत्येंद्र को लाइन अटैच कर दिया। उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात भी कही है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| उज्जैन महाकाल मंदिर की गोशाला में 10 गायों की मौत / MP NEWS Posted: 14 Aug 2020 08:49 PM PDT उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की चिंतामन स्थित गोशाला में शुक्रवार रात फूड पॉइजनिंग से 10 गायों की मौत हो गई। मंदिर के अधिकारियों ने पशु चिकित्सालय को सूचना दी। इसके बाद पशु चिकित्सकों का दल चिंतामन पहुंचा। देर रात तक डॉक्टर अन्य गायों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थे। इस घटना ने मंदिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। सूत्र बताते हैं कि गोशाला के प्रभारी अधिकारी प्रतीक द्विवेदी व गोशाला प्रभारी निरंजन जोनवाल लंबे समय से गोशाला नहीं गए थे। इस लापरवाही की जानकारी मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत को भी थी। बावजूद किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को देखरेख के अभाव में गायों के खाने में ऐसी वस्तु आ गई, जिससे एक-एक कर उनकी मौत होने लगी। शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे के बीच 10 गायों ने दम तोड़ दिया। गायों की मौत फूड पॉइजनिंग से होना बताया जाता है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी रात 8.30 बजे तक अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी। मीडिया ने अफसरों से घटना के संबंध में जानकारी लेना चाही, तब उन्हें घटना पता चली। इसके बाद मंदिर प्रशासन हरकत में आया और मेडिकल टीम को चिंतामन पहुंचाया। प्रथम दृष्टया गायों की मौत जहरीला चारा खाने से हुई है। पोस्टमार्टम होने के बाद वस्तुस्थिति की जानकारी मिलेगी। फिलहाल कुछ गायों का इलाज जारी है। मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुजानसिंह रावत, प्रशासक महाकाल मंदिर 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी / GK IN HINDI Posted: 15 Aug 2020 02:18 AM PDT भारत की आजादी और आजादी के बाद हुए विकास पर बहुत सी बातें की जाती है लेकिन कुछ ऐसी बातें भी है जो सचमुच चौंकाने वाली है परंतु हर साल दोहराई नहीं जाती। भारत के महानगर कोलकाता से लंदन तक की बस सर्विस एक ऐसी ही बात है, जो इतिहास में दर्ज तो है परंतु इसे बार-बार दोहराया नहीं जाता। आइए मात्र 1 मिनट में हम आपको कोलकाता से लंदन तक की मजेदार बस यात्रा पर ले चलते हैं:- कोलकाता से लंदन सड़क यात्रा में कितने दिन लगते थेकोलकाता से लंदन बस सेवा को सिडनी की एक कंपनी अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स संचालित करती थी। यह बस सेवा 1950 से लेकर 1973 तक जारी रही। इस बस का नाम अल्बर्ट था। यह बस यात्रियों को लेकर लगातार 45 दिन तक सफर करती थी। 45 दिन की सड़क यात्रा के बाद यात्री लंदन से कोलकाता या फिर कोलकाता से लंदन पहुंच जाते थे। क्योंकि यात्रा 45 दिन की थी इसलिए यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बस में स्लीपिंग बर्थ के अलावा एक सैलून भी था।बाहर का नजारा देखने के लिए बस में एक खास तरह की बालकनी भी थी। साथ ही, लाउंज, फैन, हीटर, कालीन और रेडियो भी हुआ करते थे। 45 दिन की यात्रा बड़े ही मजे से होती थी। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम के लिए यात्रियों को होटल में ठहराया जाता था। कोलकाता से लंदन तक बस का किराया कितना थाइस बस में एक तरफ का किराया 1950 से 1972 तक 50 पाउंड था जो की उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा महँगा था। 1972 के बाद से बस का किराया बढा कर 145 पाउंड कर दिया गया और इसके 1 साल बाद 1973 में यह बस सर्विस बंद कर दी गई। कोलकाता से लंदन बस यात्रा कितने देशों से होकर गुजरती थीयह बस लंदन से शुरू होकर बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, पश्चिम जर्मनी, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान और पश्चिम पाकिस्तान से होते हुए भारत पहुंचती थी। इसके आलावा ये बस भारत के दिल्ली, आगर, बनारस,हो ते हुए कलकत्ता पहुंचती थी। लंदन से कोलकाता कितने किलोमीटर की बस यात्रा थीआपको जान कर हैरानी होगी को कलकत्ता से लंदन के लिए यह बस 7,957 किलोमिटर की दूरी तय करती थी। और हमारी पृथ्वी का व्यास 12,742 किलोमीटर है यानी कि यह बस 45 दिनों के सफर में पृथ्वी के व्यास का आधे से ज्यादा दूरी तय कर लेती थी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| Posted: 14 Aug 2020 02:41 PM PDT असहाय यानी 18 कम वर्ष से कम आयु वाला, मानसिक रूप से कमजोर, बीमार या फिर शारीरिक रूप से दुर्बल व्यक्तियों की देखभाल के लिए कई बार रिश्तेदार तो कभी-कभी नर्स या फिर केयरटेकर नियुक्त किए जाते हैं। समय के साथ उन्हें असहाय व्यक्ति की कमजोरियों का पता चलता है और धीरे-धीरे उसकी देखभाल में गड़बड़ी करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि इसे बचाने कौन आएगा परंतु शायद वह नहीं जानते कि एक अज्ञात इंफॉर्मेशन पर उनके खिलाफ ना केवल आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है बल्कि उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सकता है। भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 491 की परिभाषा:-अगर कोई असहाय व्यक्ति को वैध (कानूनी) तरीके से संविदा पर देख-रेख भरण-पोषण के लिए संरक्षण लेता है, और वह व्यक्ति विधि के नियमों का पालन जानबूझकर नहीं करता है, तब वह धारा 491 के अंतर्गत दोषी होगा। नोट:- असहाय व्यक्ति के अंतर्गत किशोर वयस्क, चित्तविकृत (मानसिक रूप से कमजोर), रोगी या शारिरिक दुर्बलता से ग्रसित व्यक्ति आदि। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 491 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा का अपराध शमन (समझौता योग्य) होता है। इसका समझौता उस व्यक्ति के साथ होता है जिसके साथ अपराधी ने संविदा की है। यह असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकार किसी भी मजिस्ट्रेट को हैं। सजा- तीन महीने की कारावास या दो सौ रुपये जुर्माना या दोनो से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| कोचिंग संचालक, छात्रा का मोबाइल हैक करके रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेजता था / GWALIOR NEWS Posted: 14 Aug 2020 02:44 PM PDT ग्वालियर। पुलिस ने ग्वालियर शहर में कोचिंग संचालित करने वाले विवेक परिहार को गिरफ्तार किया है। विवेक परिहार पर आरोप है कि उसने केआरजी कॉलेज की एक छात्रा का मोबाइल हैक किया और उसके मित्र व रिश्तेदारों को अश्लील फोटो एवं वीडियो भेजे। 2019 में छात्रा को प्रपोज किया थाएसपी राज्य साइबर सेल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि माधौगंज निवासी 20 वर्षीय छात्रा केआरजी कॉलेज में पढ़ती है। वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात सेवा नगर निवासी विवेक परिहार से हुई। विवेक कोचिंग संचालक है। मुलाकात के कुछ दिन बाद ही उसने छात्रा से प्यार का इजहार किया, लेकिन छात्रा ने उसका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। छात्रा की आईडी हैक करके फ्रेंड्स व फैमिली को अश्लील मैसेज भेजेछात्रा द्वारा ना सुनते ही कोचिंग संचालक ने फिशिंग अटैक कर आईडी हैक की और इसके बाद उसकी मित्र तथा रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो व पोस्ट भेजने लगा। जब छात्रा के रिश्तेदारों व परिचितों ने उसकी आईडी से भेजे जाने वाले मैसेज व वीडियो उसे दिखाए तो छात्रा राज्य साइबर सेल पहुंची और मामले की शिकायत की। आठ माह से राज्य साइबर सेल कर रही थी पड़तालछात्रा की शिकायत के बाद राज्य साइबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी टैक्नीकल एक्सपर्ट था और एक बार मैसेज व वीडियो भेजने के बाद अपनी लोकेशन सहित वह जानकारी हटा देता था, जिससे साइबर सेल उसका पता लगा सके। इसके बाद साइबर सेल ने छात्रा के नाम से उस आईडी पर चेटिंग की और आरोपी को भरोसे में लेकर बातचीत में उलझाया, इसी बीच साइबर टीम ने उसे दबोच लिया। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा / GWALIOR NEWS Posted: 14 Aug 2020 02:31 PM PDT ग्वालियर। बहोड़ापुर रेलवे क्रोसिंग के पास सड़क किनारे खड़ी सफ़ेद रंग की कार पर कपड़े बेचे जा रहे थे। सुबह के समय वहाँ से निकल रहे ट्रैफिक़ डीएसपी हैरत में पड़ गए। जब उन्होने देखा कार की नंबर प्लेट पर विशेष न्यायाधीश लिखा हुआ था। उन्होंने तत्काल बहोडापुर थाने को सूचना देकर कार को थाने पहुँचाया। जानकारी के अनुसार डीएसपी ट्रैफिक़ नरेश अन्नौटिया शुक्रवार को बहोडापुर इलाक़े से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें रेलवे क्रासिंग पर एक सफ़ेद रंग की कार पर कपड़े बिकते नजऱ आये। कार की नंबर प्लेट पर नंबर एमपी 15 सीए 2490 दर्ज था। इसके साथ ही नंबर के ऊपर लाल पट्टी से विशेष न्यायाधीश लिखा हुआ था। ये देखकर डीएसपी श्री अन्नौटिया का माथा ठनका। उन्होंने तत्काल कार लेकर खड़े युवक को बुलाकर पूछा। उसने बताया कि कार उसने सेकंड हैंड खऱीदी है। कार पर शुरुआत से ही विशेष न्यायाधीश लिखा हुआ था। उन्होंने युवक को फटकार लगाते हुए कहा की कार पर लिखा न्यायाधीश पद हटाना चाहिए था। जबकि उसका वह ग़लत इस्तेमाल कर रहा है। इस पर उन्होंने तत्काल बहोडापुर थाना पुलिस को वायरलेस सेट से इत्तला दी और फ़ोर्स बुलाया। इसके बाद कार व युवक को कार्रवाई के लिये थाने भेज दिया। इनका कहना है कार सडक़ किनारे खड़ी कर के कपड़े बेचे जा रहे थे। जबकि कार की नंबर प्लेट पर विशेष न्यायाधीश लिखा हुआ था जो ग़लत था। हमने कार व चालक को कार्रवाई के लिये बहोडापुर थाने भेज दिया है। नरेश अन्नौटिया, डीएसपी ट्रैफिक़ जिम्मेदार तो कार विक्रेता भी हैइस मामले में पुलिस ने कार के खरीदार के खिलाफ कार्रवाई की है परंतु जिम्मेदार तो कार का विक्रेता भी है जिसने कार बेचते समय अपनी पदनाम पट्टिका नहीं हटाई, जबकि वह महत्वपूर्ण पद पर है और वह बेहतर तरीके से समझते हैं कि उनकी पदनाम पट्टिका का दुरुपयोग हो सकता है।15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| COLLEGE EXAM: सबको जनरल प्रमोशन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का विवरण Posted: 14 Aug 2020 01:48 PM PDT नई दिल्ली। भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (अंग्रेज़ी:University Grants Commission, लघु:UGC) द्वारा देशभर में फाइनल ईयर/ फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी गाइडलाइन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई। कार्यवाही का समय समाप्त हो जाने के कारण दिनांक 18 अगस्त 2020 को हुई है बस आगे बढ़ेगी। फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की हेल्थ भी अन्य की तरह वैल्युएबल है: एडवोकेट श्याम दीवानन्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और मध्यान्ह अवकाश 1 बजे तक चली। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान ने शीर्ष अदालत से कहा है कि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की हेल्थ भी उतनी ही अहमियत रखती है जितनी अन्य बैच के स्टूडेंट्स की रखती है। सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान ने कहा कि इन दिनों स्टूडेंट्स को ट्रांसपोर्टेशन व कम्युनिकेशन से जुड़ी काफी दिक्कतें आ रही हैं। महाराष्ट्र के कई कॉलेज क्वारंटाइन केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कई स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम देने में असमर्थ हैं: एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवीएक अन्य याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि देश भर के कॉलेजों में एक जैसी सुविधाएं नहीं हो सकतीं। कई कॉलेजों में कक्षाएं नहीं लगी हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकारों ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लेने से पहले अपने विश्वविद्यालयों के वीसी से सलाह मशविरा किया था जिन्होंने कहा था कि कई स्टूडेंट्स डिजिटली एग्जाम देने में असमर्थ हैं। महामारी के समय यूजीसी अपने नियम लागू कैसे कर सकता है: एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवीसिंघवी ने कहा कि यूजीसी के 15 अप्रैल, 1 मई व 29 जून के दिशा-निर्देशों में कोविड-19 की महामारी की गंभीरता को समझा गया और विश्वविद्यालयों को परीक्षा कराने या न कराने की ढील दी गई थी लेकिन अब जब संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा अधिक हैं तो यूजीसी आखिर कैसे परीक्षा कराना अनिवार्य कर सकता है, वो भी तब जब कॉलेजों में पढ़ाई हुई ही न हो। भारत की कोई भी राज्य सरकार हमारी गाइडलाइन में हस्तक्षेप नहीं कर सकती: UGCइससे पहले गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अपने हलफनामे में उच्चतम न्यायालय से कहा था कि विद्यार्थी के अकादमिक करियर में अंतिम परीक्षा महत्वपूर्ण होता है और राज्य सरकार यह नहीं कह सकती कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 30 सितंबर तक अंत तक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से परीक्षा कराने को कहने वाले उसके छह जुलाई के निर्देश बाध्यकारी नहीं है। हमने उचित विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया: UGCयूजीसी ने कहा कि छह जुलाई को उसके द्वारा जारी दिशा-निर्देश विशेषज्ञों की सिफारिश पर अधारित हैं और उचित विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया। आयोग ने कहा कि यह दावा गलत है कि दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतिम परीक्षा कराना संभव नहीं है। महाराष्ट्र सरकार एक तरफ जनरल प्रमोशन चाहती है दूसरी तरफ कॉलेज शुरु कर रही हैपूर्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे पर जवाब देते हुए यूजीसी ने कहा, ''एक ओर राज्य सरकार (महाराष्ट्र) कह रही है कि छात्रों के हित के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाना चाहिए, वहीं दूसरी ओर अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने और बिना परीक्षा उपाधि देने की बात कर रही है। इससे छात्रों के भविष्य को अपूरणीय क्षति होगी। इसलिए यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार के तर्क में दम नहीं है। यूजीसी ने दिल्ली सरकार द्वारा शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे पर भी अपना जवाब दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को यूजीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों द्वारा राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह नियमों के विपरीत है। महाराष्ट्र सरकार के हलफनामे का जवाब देते हुए यूजीसी ने कहा कि यह कहना पूरी तरह से गलत है कि छह जुलाई को जारी उसका संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार और उसके विश्वविद्यालयों के लिए बाध्यकारी नहीं है। आयोग ने कहा कि वह पहले ही 30 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के लिए छह जुलाई को जारी दिशा-निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाबी हलफनामा दाखिल कर चुका है। आयोग ने कहा कि दिशा-निर्देश में विश्वविद्यालयों या संस्थानों द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पर्याप्त ढील दी गई है और इसे जारी करने से पहले सभी हितधारकों से परामर्श किया गया है। यूजीसी ने कहा कि महाराष्ट्र का हलफनामा उसके अपने ही दावे के विपरीत है कि मौजूदा परिस्थितियां कथित तौर पर ऐसी हैं कि विश्वविद्यालय एवं संस्थान अंतिम वर्ष की परीक्षा भी नहीं करा सकते हैं। ऐसे में कहने की जरूरत नहीं है कि वे कथित परिस्थितियां अगला शैक्षणिक सत्र शुरू करने से भी रोकती हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 10 अगस्त को शीर्ष अदालत से कहा कि राज्य सरकारें आयोग के नियमों को नहीं बदल सकती हैं, क्योंकि यूजीसी ही डिग्री देने के नियम तय करने के लिए अधिकृत है। मेहता ने न्यायालय को बताया कि करीब 800 विश्वविद्यालयों में 290 में परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है जबकि 390 परीक्षा कराने की प्रक्रिया में हैं। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 14 Aug 2020 01:31 PM PDT कई बार आपकी जीत इसलिए सुनिश्चित हो जाती है क्योंकि आप हार मानने के लिए तैयार नहीं होते। चंबल के लाडले मनोज शर्मा की कहानी कुछ ऐसी ही है। स्कूल में 33% भी नहीं आते थे। ग्यारहवीं तक नकल करके पास हुए। 12वीं में नकल नहीं कर पाए इसलिए फेल हो गए। ग्वालियर में टेंपो चलाया, सिर पर छत नहीं थी भिखारियों के संग सोए, दिल्ली में अफसरों के कुत्ते घुमाने की नौकरी की लेकिन हार नहीं मानी और आज मनोज शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के जांबाज अधिकारी है। पूरा ग्वालियर-चंबल उनकी जिद और जुनून पर गर्व करता है। 9वीं से 11वीं तक नकल से पास हुए, 12वीं में फेल हो गएमनोज शर्मा का जन्म मुरैना, मध्यप्रदेश में हुआ था। नौवीं, दसवीं, और ग्यारहवीं में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने नकल का सहारा लिया लेकिन 12वीं परीक्षा में नकल करना मुश्किल था इसलिए वे फेल हो गए। SDM से मिले तो सिर्फ एक सवाल पूछा, प्रतियोगी परीक्षा कैसे पास कीउन्होंने बताया कि 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए उन्होंने नकल की सारी तैयारी कर ली थी। पर उस वक्त वहां के एसडीएम ने स्कूल में नकल न होने के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छे इंतजाम करवाएं। एसडीएम की पावर को देखकर मनोज के मन में ऐसा ही पावरफुल इंसान बनने का ख्याल आया। चूंकि वे 12वीं में फेल हो गए थे इसलिए उन्होंने और उनके भाईयों ने टैंपो चलाया। एक बार की घटना है, उनका टैंपो पकड़ा गया तो मनोज एसडीएम से मदद मांगने गए, जब उनसे मिले तो उन्होंने उनसे बस एक प्रश्न पूछा कि उन्होंने कैसे तैयारी की। लाइब्रेरी में चपरासी की नौकरी ने लाइफ बदल दीउस वक्त मनोज ने एसडीएम को नहीं बताया था कि वो 12वीं में फेल हो गए हैं। उनसे मिलने के कुछ दिनों बाद वे ग्वालियर आ गए। चूंकि मनोज के पास पैसे नहीं थे इसलिए वो मंदिर में भिखारियों के पास सोते थे। उस दौरान मनोज को लाइब्रेरी कम चपरासी की नौकरी मिल गई।लाइब्रेरी में गोर्की और अब्राहम लिंकन से लेकर मुक्तबोध जैसे बड़े-बड़े लोगों के बारे में पढ़ा और उनके द्वारा किए काम को समझा। दिल्ली में कुत्ते घुमाने की नौकरी कीमनोज की एसडीएम बनने की तैैयारी शुरू हो गई थी। वे एक लड़की से प्यार करते थे लेकिन 12वीं फेल होने के कारण वे अपने दिल की बात कहने से डरते थे। फिर वे ग्वालियर से दिल्ली आ गए। क्योंकि वहां भी मनोज के पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने कुत्ते टहलाने की नौकरी मिल गई। उस वक्त उन्हें चार सौ रुपए प्रति कु्त्ते के मिलते थे। दिव्यकीर्ति सर ने फीस भरी थीमनोज के सर दिव्यकीर्ति ने इनके एडमिशन की फीस भरी थी। पहले अटेंप्ट में प्री बड़ी आसानी से निकाल लिया पर दूसरे और तीसरे अटेंप्ट में क्लीअर नहीं हुआ। चौथी बार में परीक्षा उत्तीर्ण की और मेंस में पहुंच गए। चूंकि वे अंग्रेजी में कमजोर थे इसलिए मेंस में दिक्कतें आई। एक लड़की से प्यार करते थे, वादा किया था इसलिए IPS बन गएवे बताते है कि वे एक लड़की से प्यार करते थे और उससे कहा था कि अगर तुम साथ दो तो मैं दुनिया पलट सकता हूं। इस तरह उन्होंने मेंस भी क्लीअर कर लिया और वो आईपीएस बन गए। MORAL OF THE STORYमोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि किसी भी परीक्षा का रिजल्ट और किसी भी तरह की नौकरी आपका करियर डिसाइड नहीं कर सकती जब तक कि आप उसे एक्सेप्ट ना कर लें। जब आप अपनी लाइफ का टारगेट सेट कर लेते हैं तो आपको वह आवाजें प्रभावित नहीं कर पाती जिन से आहत होकर कुछ स्टूडेंट्स सुसाइड कर लेते हैं। |
| पुरुषों के कानों में बाल क्यों उग आते हैं, क्या आप जानते हैं, यहां पढ़िए / #सरलSCIENCE Posted: 14 Aug 2020 01:34 PM PDT आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ व्यक्तियों के कानों के अंदर से तथा ऊपर से बाल निकलने लगते हैं। कई बार बच्चे तथा बड़े भी इसका मजाक बनाते हैं परंतु क्या आपको पता है कि यह कोई मजाक की बात नहीं है बल्कि यह किसी खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं?* कई लोग इसे ज्योतिष ( astrology) से जोड़ते हैं। * कई लोग इसे अनुवांशिक (genetic)बताते हैं। * कई लोग इसे जीवन शैली यानी(life style) से जोड़ते हैं। * कई लोग ऐसा मानते हैं कि सिगरेट, तंबाकू आदि पदार्थों के सेवन के कारण यह होता है। * विज्ञान की दृष्टि से देखें तो इसे हारमोंस मे असंतुलन के कारण यह होता है। कान में बाल क्यों उग आते हैं, ज्योतिष के अनुसारऐसा कहा जाता है कि जिन व्यक्तियों के कान पर बाल होते हैं- वे बहुत ही होशियार, कंजूस तथा स्वार्थी स्वभाव के होते हैं। अपना काम निकालने के बाद दूसरों की चिंता नहीं करते। इस कारण यह अच्छे राजनीतिज्ञ भी हो सकते हैं। कान में बाल क्यों उग आते हैं, आनुवांशिकी के अनुसारअनुवांशिकी का अर्थ होता है लक्षणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आना। तो ऐसा जरूरी नहीं है कि जिसके दादा जी या पिताजी के कान पर बाल रहे हैं तो आगे भी पीढ़ियों में भी रहेंगे। कान में बाल क्यों उग आते हैं, आधुनिक जीवन शैली के कारणयदि आज के समय की बात कर तो जल्दी सोने और जल्दी उठने का कांसेप्ट लगभग खत्म सा ही हो चुका है। अब देर रात तक जागना और सुबह देर तक सोना ज्यादा प्रचलित है। जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं, उनमें से एक यह भी हो सकती है। कान में बाल क्यों उग आते हैं, सिगरेट तंबाकू आदि का सेवनसिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन, मनुष्य के शरीर में हारमोंस के कार्य को प्रभावित करता है। जिसके कारण हार्ट अटैक की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। कानों पर बाल आना उसका एक शुरूआती संकेत हो सकता है। कान में बाल क्यों उग आते हैं, हारमोंस के असंतुलन के कारणमनुष्य का शरीर एक बहुत ही जटिल तंत्र (complex machine) है जिसे समय-समय पर आराम की भी जरूरत होती है। नहीं तो इतने सारे तंत्र जैसे- पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, परिसंचरण तंत्र, तंत्रिका तंत्र आदि एक साथ कार्य नहीं कर पाएंगे। सभी तंत्रों को साथ में कार्य करने के लिए समन्वय (coordination) करना जरूरी है जोकि अंतः स्रावी तंत्र या (endocrine system) करता है। जो कि विभिन्न प्रकार के हारमोंस का स्रावन (secretion)करता है। अब सवाल यह कि कान के बाहर या अंदर से बाल केवल पुरुषों में ही क्यों दिखाई देते हैं स्त्रियों में क्यों नहीं? तो इसका कारण है पुरुषों में स्रावित होने वाला टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन जो पुरुषों में हेयर ग्रोथ, मसल गेन और फर्टिलिटी को प्रभावित करता है। इसी टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का एक बाय प्रोडक्ट है, (DTH) यानि डाई हाइड्रोटेस्टस्ट्रॉन, जो कि निकोटीन के कारण संतुलित मात्रा में स्रावित होता है और इसी के कारण पुरुषों के कानों पर बाल दिखाई देते हैं। चूँकि स्त्रियों में इसके स्थान पर एंड्रोजन हार्मोन पाया जाता है, इस कारण यह समस्या स्त्रियों में दिखाई नहीं देती। कुछ स्त्रियों में बढ़ती उम्र के साथ दाढ़ी, मूंछ जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैंं जो की एंड्रोजन हार्मोन के असंतुलन के कारण होता है। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां |
| टूथपेस्ट, चायपत्ती आदि पर एक्सपायरी डेट बदलने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई / JABALPUR NEWS Posted: 14 Aug 2020 12:42 PM PDT जबलपुर। जिला दंडाधिकारी श्री भरत यादव द्वारा तीन आरोपियों प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी, जितेन्द्र वाधवानी एवं अनिल खत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 3 माह तक केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध किए जाने के आदेश दिए गए हैं। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला जबलपुर के प्रस्ताव पर की गई है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा थाना गोहलपुर में आरोपी प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी के विरूद्ध दर्ज एफआईआर तथा जितेन्द्र वाधवानी एवं अनिल खत्री के विरूद्ध थाना माढ़ोताल में दर्ज एफआईआर के आधार पर उक्त कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन में उल्लेखित अनुसार आरोपी प्रकाश चांदवानी अपने साथियों के साथ मिलकर अम्बेडकर कालोनी गोहलपुर में गोदामों में नकली अथवा एक्सपायर सामानों में नई भविष्य की डेट डालकर घरेलू उपयोगी सामग्री जैसे टूथपेस्ट, चायपत्ती, काफी, हारपिक (टायलेट क्लीनर), साबुन, तेल शैम्पू, सर्फ एक्सेल, ईनो, गुड नाईट इन्सेक्ट किलर रिफिल के अलावा महिलाओं एवं पुरुषों के सौंदर्य प्रसाधन की क्रीम फेयर एण्ड लवली से भरे कार्टून का संग्रहण करना पाये जाने पर एसडीएम अधारताल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर की उपस्थिति में की गई कार्यवाही के आधार पर आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। आरोपी जितेन्द्र वाधवानी एवं चंडालभाटा स्थित गोदाम के अंदर एक्सपायरी डेट का बेनिल पाउडर कूल. अजंता टूथपेस्ट, पतंजली साबुन, ब्रीज साबुन, ऑलआउट क्वाइल, वेनिस पाउडर, डर्मी कूल पाउडर जप्त कर कब्जा पुलिस ने लिया। अनावेदक द्वारा एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट जिन्हें नष्ट करने के लिए भेजा जाता है, इनके द्वारा मार्केट से कम दामों में खरीदकर नई तारीख में परिवर्तित कर लोगों के जीवन को संकट में डालने का कृत्य करने से थाना माढ़ोताल में अपराध दर्ज किया गया था। इसी तरह आरोपी अनिल खत्री द्वारा चंडालभाटा स्थित गोदाम के अंदर एक्सपायरी डेट का बेनिल पाउडर कूल, अजंता टूथपेस्ट, पतंजली साबुन, ब्रीज साबुन, आलआउट क्वाईल, वेनिस पाउडर, डर्मी कूल पाउडर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अनावेदक द्वारा एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट जिन्हें नष्ट करने के लिए भेजा जाता है, इनके द्वारा मार्केट से कम दामों में खरीदकर नई तारीख में परिवर्तित कर लोगों के जीवन को संकट में डालने का कृत्य करने से थाना माढ़ोताल में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन के संबंध में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन और उपसंचालक खाद्य और औषधी प्रशासन से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आरके गौतम और थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री रीना पांडेय के कथन न्यायालय जिला दंडाधिकारी में दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे एवं माधुरी मिश्रा तथा औषधि निरीक्षक श्रीमती मनीषा धुर्वे के कथन न्यायालय जिला दंडाधिकारी में दर्ज किए गए। उक्त सभी के द्वारा उक्त आरोपीगण का कृत्य आमजन को भ्रमित कर खाद्य पदार्थों एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं में एक्सपायरी डेट मिटाकर भविष्य की नई डेट डालने तथा कोरोना काल में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य एवं उपयोग की सामग्री के उपयोग से आमजन कई गंभीर बीमारी से पीडि़त होने की संभावना व्यक्त की गई। यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपीगण आमजन से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करने और इस कार्य में लंबे समय से लिप्त होना प्रतीत होना बताया गया है। अत: पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रस्ताव पर विचार करके तथा उक्त साक्ष्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों को ध्यान में रखकर जिला दंडाधिकारी श्री भरत यादव द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत 3 माह के लिए केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध रखने का आदेश पारित किया गया है। 15 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
























