Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- ग्वालियर ग्लोबल हॉस्पिटल के फर्जी परचेज ऑर्डर स्वास्थ विभाग के टेंडर में / GWALIOR NEWS
- इंदौर में मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर सहित दर्जनों अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी / INDORE NEWS
- ग्वालियर अस्पताल ने मुस्लिम का शव हिंदू परिवार को सौंप दिया, अंतिम संस्कार के बाद पता चला / GWALIOR NEWS
- मध्य प्रदेश कोरोना: पीड़ितों की संख्या 45000 और एक्टिव केस 10000 से ज्यादा / MP CORONA UPDATE NEWS
- कटनी में सिर्फ फार्म भरा था, बिना सैंपल- रिपोर्ट पॉजिटिव, महिला आइसोलेट / KATANI MP NEWS
- इंदौर कोरोना हॉट स्पाट में रहने वाले लोगों में हर्ड इम्युनिटी पैदा हो गई: कलेक्टर / INDORE NEWS
- जबलपुर में फेस मास्क नहीं लगाने पर दुकानदार को जेल भेजा / JABALPUR NEWS
- भोपाल में बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कोरोना, कामकाज ठप / BHOPAL NEWS
- NCTE BEd: मध्यप्रदेश में कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी / MP COLLEGE ADMISSION
- भोपाल शहर लॉक डाउन, जंगल में टेंट लगाकर पार्टी शुरू कर दी, पकड़े गए / BHOPAL NEWS
- उज्जैन में फर्जी IPS गिरफ्तार, 100 चेक बुक मिली, IPS विपिन माहेश्वरी के नाम पर कई लोगों को ठगा / MP NEWS
- जबलपुर में इंजीनियिरिंग छात्र ने संगीतकार का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया / JABALPUR NEWS
- शासकीय शिक्षक ने सुसाइड नोट में लिखा, किसी को अनुकंपा नियुक्ति मत देना, पीएफ के पैसे विभाग को दान / MP NEWS
- माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका" लिख युवक फांसी पर झूल गया / INDORE NEWS
- सिंगरौली में लापता छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला / MP NEWS
- मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा, स्थानीय को प्राथमिकता: CM शिवराज सिंह / MP NEWS
- भोपाल में सीनियर IAS अफसर पत्नी बच्चे सहित कोरोना पॉजिटिव, 117 नए कोरोना संक्रमित मिले / BHOPAL NEWS
- उज्जैन में भाजपा पार्षद की बेटी पर जानलेवा हमला, साथी युवक घायल / MP NEWS
- CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है / GK IN HINDI
- महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं / ASK IPC
- मच्छर के भिनभिनाते ही हाथ अपने आप एक्टिव कैसे हो जाता है, यहां पढ़िए / #सरलscience
- हरतालिका तीज के नियम / Hartalika Teej Rules
- बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है, कुछ बातें तो जानना जरूरी है / BANK FD PLAN
- JioFi 4G: पूरे 5 महीने तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग फ्री
- OMG! रिश्वतखोर तहसीलदार के यहां से नोटों के इतने बंडल मिले कि गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी / NATIONAL NEWS
| ग्वालियर ग्लोबल हॉस्पिटल के फर्जी परचेज ऑर्डर स्वास्थ विभाग के टेंडर में / GWALIOR NEWS Posted: 16 Aug 2020 08:47 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को दवा सप्लाई करने के लिए बुलाए गए टेंडर में ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से कुछ परचेज ऑर्डर लगाए गए हैं जो फर्जी बताए जा रहे हैं। प्राथमिक सूचना मिली है कि साइंस हाउस मेडिकल फॉर्म के टेंडर में ग्वालियर ग्लोबल हॉस्पिटल के फर्जी परचेज ऑर्डर लगे हुए थे। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोप है कि मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड के टेंडर क्रमांक 069 में साइंस हाउस मेडिकल ने फर्जी कागजात के बल पर मेडिकल प्रोडक्ट का अनुमोदन करा लिया है। यह भी आरोप लगाया गया है कि साइंस हाउस मेडिकल के द्वारा जो क्रय आदेश टेंडर के साथ संलग्न किये गये हैं, वह कुछ विशेष सप्लायर फर्मों के हैं, जो कभी सप्लाई किये ही नहीं गये हैं। आपत्तिकर्ता का दावा है कि इस बात की पुष्टि जीएसटी रिटर्न से की जा सकती है। साइंस हाउस जांच में दोषी पाया गया तो ब्लैक लिस्ट कर देंगे: एमडी हेल्थ कॉरपोरेशनमप्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी जे विजय कुमार का कहना है कि टेंडर क्रमांक 069 में भाग लेने के लिए साइंस हाउस मेडिकल द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाये जाने की खबर मिली है। टेंडर में लगाये गये दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में साइंस हाउस मेडिकल द्वारा लगाये गये दस्जावेज गलत पाये जाते हैं तो ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| इंदौर में मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर सहित दर्जनों अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी / INDORE NEWS Posted: 16 Aug 2020 08:26 AM PDT इंदौर। कोरोनावायरस के मामले में मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट सहित कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों अधिकारियों ने कोरोनावायरस गाइडलाइन का खुला उल्लंघन किया। मंत्री तुलसी सिलावट: 14 अगस्त को डिस्चार्ज हुए 16 अगस्त को मीटिंग बुला लीमंत्री सिलावट कोविड-19 से पीड़ित थे और 14 अगस्त को डिस्चार्ज हुए हैं। गाइडलाइन के अनुसार उन्हें 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना था लेकिन उन्होंने 16 अगस्त 2020 को रेसीडेंसी कोठी में एक मीटिंग बुलाई और इंदौर के सभी अधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित हुए। जबकि जिले में गाइडलाइन का पालन सुरक्षित करवाना कलेक्टर की ड्यूटी है। कलेक्टर ने भी रोका नहीं, बल्कि मीटिंग में उपस्थित रहेमंत्री तुलसी सिलावट ने रविवार दिनांक 16 अगस्त 2020 को बैठक का आयोजन किया। इस मीटिंग में इंदौर कमिश्नर डॉक्टर पवन शर्मा, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, कमिश्नर नगर निगम प्रतिभा पाल, एसपी महेश चंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री तुलसी सिलावट ने इस मीटिंग में आने वाले त्योहार के दिनों में कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने और आम नागरिकों को स्वतंत्रता देने के संदर्भ में बातचीत की। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| Posted: 16 Aug 2020 07:52 AM PDT ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में हर रोज कोई न कोई तमाशा होता रहता है। प्रबंधन की लापरवाही दिन में कम से कम 2 बार प्रमाणित होती है। ताजा मामले में एक मुस्लिम परिवार काफी हंगामा कर रहा है। वह आक्रोशित हैं क्योंकि उनके परिजन का शव अस्पताल प्रबंधन ने एक हिंदू परिवार को सौंप दिया। सब प्लास्टिक में पैक था। हिंदू परिवार ने कोविड-19 चलते-चलते बिना चेहरे देखिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अब हालात यह है कि हिंदू व्यक्ति का शव अस्पताल में और मुस्लिम परिवार पुलिस थाने में अपने अपने न्याय का इंतजार कर रहे हैं। मुस्लिम मृतक के भतीजे अकरम खान के कहा, ''मेरे ताऊजी को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। उन्हें 11 अगस्त को जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी 13 अगस्त जो इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने तक शव देने से मना कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा था शनिवार रात जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो हमें डॉक्टरों ने शव ले जाने की लिखित परमिशन दे दी''। अकरम के मुताबिक, ''जब हम पीएम हाउस पहुंचे तो वहां मेरे ताऊजी का शव नहीं था। हमने खोजबीन की तो पता चला कि उनका शव किसी दूसरे को दे दिया गया है। हमने पुलिस को फोन किया तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी सुरेश चंद्र के परिजन कल एक शव लेकर गए हैं। उन्हें बुलाया गया। पूछताछ में पता चला कि अस्पताल प्रबंधन ने मेरे ताऊ इर्तजा मोहम्मद का शव सुरेश चंद्र के परिजनों को सौंप दिया था''। हिंदू परिवार ने अकरम के ताऊ इर्तजा मोहम्मद के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, जबकि सुरेश चंद्र का शव अभी भी जयारोग्य हॉस्पिटल के पीएम हाउस में रखा है। कम्पू पुलिस थाना प्रभारी के एन त्रिपाठी ने कहा कि बाथम के परिवार ने बिना चेहरा देखे पॉलीथिन बैग में लिपटे शव का अंतिम संस्कार किया। अब इर्तजा मोहम्मद के परिजन जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन और हिंदू मृतक सुरेश चंद्र के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। वहीं ग्वालियर पुलिस के अधिकारी एके पठान का कहना है कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| मध्य प्रदेश कोरोना: पीड़ितों की संख्या 45000 और एक्टिव केस 10000 से ज्यादा / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 16 Aug 2020 07:40 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में 214 और जबलपुर में 126 के साथ मध्य प्रदेश के रिकॉर्ड में पहली बार एक्टिव केस की संख्या 10,000 से ज्यादा (10312) हो गई। इसके अलावा जबलपुर मध्यप्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला बन गया है। ग्वालियर के हालात में सुधार नहीं आया परंतु जबलपुर के हालात ज्यादा खराब हो गए। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित 11 लोगों की मौत हो गई। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 16 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 16 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 22011 सैंपल की जांच की गई। 195 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 20989 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1022 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 11 मरीजों की मौत हो गई। 685 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 45455 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1105 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 34038 14 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10312 14 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3575 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंइंदौर में 214 पॉजिटिव पाए गए हैं परंतु कलेक्टर का कहना है कि डोंट वरी जितने ज्यादा पॉजिटिव आएंगे उतने हालात सुधर जाएंगे। जबलपुर 126 पॉजिटिव के साथ अब मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला बन गया है। ग्वालियर के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां शायद 50 से अधिक 100 से कम का फार्मूला लगाया गया है। भोपाल की भी यही हालात है। हर रोज की तरह आज भी 100 से अधिक 150 से कम 123 पॉजिटिव रिपोर्ट में दर्ज हैं। मध्य प्रदेश के 22 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस चल रहे हैं। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| कटनी में सिर्फ फार्म भरा था, बिना सैंपल- रिपोर्ट पॉजिटिव, महिला आइसोलेट / KATANI MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 07:17 AM PDT कटनी। आप चाहे तो कोविड-19 की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठा सकते हैं, उसे फर्जी भी कह सकते हैं क्योंकि एक महिला जिसकी CMHO से कोई दुश्मनी नहीं है बता रही है कि उसने केवल एक फॉर्म भरा था, देवरानी की तबीयत खराब होने के कारण सैंपल के पहले ही वह वापस लौट आई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और उसे आइसोलेट कर दिया क्या। महिला झूठ भी बोल सकती है: डॉक्टर समीर सिंघईमामले में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर समीर सिंघई ने का कहना है कि महिला झूठ भी बोल सकती है, इसलिए उसकी दोबारा सेंपलिंग कराई जा रही है। वहां पर एक ही नाम की दो महिलाएं थी हो सकता है नाम बदल गए होंगे लेकिन वहां की आशा कार्यकर्ता व टेक्नीशियन काफी पुराने और अनुभवी हैं। इसलिए इस बात की आशंका कम है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत के साथ मामले की जांच कर रहा है, मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर भी तो झूठ बोल सकते हैं: सोशल मीडियाकोविड-19 जैसी गंभीर महामारी के मामले में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ गया है। डॉक्टर समीर का कहना है कि महिला झूठ बोल सकती है परंतु उसके झूठ बोलने के पीछे कोई कारण भी होना चाहिए लेकिन डॉक्टर समीर झूठ बोल सकते हैं इसकी पर्याप्त संभावना है क्योंकि चिकित्सा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो गया है और उन्हें अपनी योग्यता को बचाए रखना है। यदि एक नाम की दो महिलाएं हैं और कन्फ्यूजन में कार्रवाई हो गई तो यह भी क्षमा योग्य नहीं हो सकता क्योंकि महामारी जानलेवा है। कल को कोई डॉक्टर कन्फ्यूजन में किसी दूसरे मरीज को इंजेक्शन लगा दे तो...। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| इंदौर कोरोना हॉट स्पाट में रहने वाले लोगों में हर्ड इम्युनिटी पैदा हो गई: कलेक्टर / INDORE NEWS Posted: 16 Aug 2020 06:35 AM PDT इंदौर। बाजार खुले रहेंगे तो लोगों में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी पैदा होगी, देखने में आ रहा है कि पहले के हॉट स्पाट एरिया की 30 फीसदी से ज्यादा आबादी में यह पैदा हो चुकी है। इसलिए अब वहां से मरीज नहीं आ रहे हैं। रोज यदि 150-200 मरीज भी आते हैं तो समस्या नहीं है, हमारे पास अस्पतालों में व्यवस्था है, इसलिए अब लॉकडाउन नहीं होना चाहिए। यह बात इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने हुई शांति समिति की बैठक में कही। कलेक्टर ने कहा कि बडे़ आयोजनों से संक्रमण तेजी से फैलता है, इसे रोकना होगा, इसलिए शासन और प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है कि धार्मिक कार्यक्रम, रैली, जुलूस आदि सार्वजनिक स्तर पर नहीं होंगे। कोई भी अब वापस लॉकडाउन नहीं चाहता है और हमारा ध्यान भी बाजार, लोगों के रोजगार और लोगों में हर्ड इम्युनिटी आने पर है, लेकिन यह जरूरी है कि संक्रमण पर नियंत्रण रखा जाए। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सार्वजनिक आयोजनों से इस शहर को बचना है, तभी बाजार खुले रहेंगे और स्थिति नियंत्रण में रहेगी। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि थाना स्तरों पर भी शांति समिति की बैठकें हो रही है और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सार्वजनिक आयोजन नहीं करना है, इस पर शासन ने रोक लगाई है। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| जबलपुर में फेस मास्क नहीं लगाने पर दुकानदार को जेल भेजा / JABALPUR NEWS Posted: 16 Aug 2020 06:23 AM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला में अनुविभाग पाटन के मजिस्ट्रेट आशीष पांडे ने एक दुकानदार को फेस मास्क नहीं लगाने के कारण जेल भेज दिया। बता दें कि शासन द्वारा लगातार दुकानदारों को सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के लिए पाबंद किया जा रहा है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है परंतु शायद यह मध्य प्रदेश का पहला मामला है जब दुकानदार को जेल भेज दिया गया। दुकानदार कड़ी चेतावनी के बाद भी फेस मास्क लगाने को तैयार नहीं था: SDMपाटन एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि पाटन निवासी दीपक (18) बिना मास्क लगाए हाट बाजार में अपनी कपड़े की दुकान चला रहा था। ग्राहकों को बिना मास्क लगाए ही साड़ी दिखा रहा था। दुकान पर तीन-चार ग्राहक भी थे। रोको-टोको अभियान के तहत तब युवक से फेस मास्क लगाने की समझाइश दी तो वो आना-कानी करने लगा। कड़ी चेतावनी के बाद भी मास्क लगाने तैयार नहीं हुआ। दुकानदार ने एलर्जी का बहाना बनाया, मेडिकल में झूठ पकड़ा गयायुवक ने यह कहते हुए मास्क लगाने से इंकार कर दिया की मास्क लगाने से उसे एलर्जी होती है। उसकी बातों पर संदेह होने पर तुरंत युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। परीक्षण में मास्क पहनने से एलर्जी होने की बात गलत साबित हुई। लिहाजा युवक को प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए सीधे पाटन जेल भेज दिया। ग्राहकों को ऐसी दुकानों पर नहीं जाना चाहिएप्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहा है परंतु आम नागरिकों को चाहिए कि वह ऐसी दुकानों से सामान खरीदना बंद कर दें जहां दुकानदार एवं उसके कर्मचारी फेस मास्क ना लगाते हो, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हो। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| भोपाल में बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कोरोना, कामकाज ठप / BHOPAL NEWS Posted: 16 Aug 2020 05:59 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कोरोनावायरस का गंभीर संक्रमण पाया गया है। कंपनी के 5 कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कॉल सेंटर का कामकाज ठप हो गया। मध्य प्रदेश बिजली कंपनी का कॉल सेंटर 48 घंटे के लिए बंदकंपनी के इस कॉल सेंटर में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें एक युवक और 4 युवतियां है। संक्रमित पाए जाने के बाद कॉल सेंटर को सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऑफिस को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है, जिसमें केवल एक तिहाई कर्मचारियों को ही रखा गया है। ऐसे में बिजली की समस्या को लेकर कॉल सेंटर पर कॉल रिसीव करने वालों की कम संख्या होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रतिदिन करीब 1200 शिकायतें पहुंचती हैगोविंदपुरा स्थित बिजली कंपनी का यह केंद्रीय कॉल सेंटर है। यहां पर प्रतिदिन प्रदेश भर से करीब 1200 शिकायतें सामान्य तौर पर पहुंचती हैं। बारिश और आंधी तूफान के दौरान इनमें करीब 3 गुना की बढ़ोतरी हो जाती है। यह 3000 से लेकर 3500 तक पहुंच जाती है। कॉल सेंटर एक बार में सिर्फ 100 कॉल ही अटेंड कर सकते हैं। एक तिहाई स्टाफ होने के बाद यह संख्या और कम हो जाएगी। ऐसे में 2 दिन तक उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है। बिजली कंपनी का कॉल सेंटर काम नहीं करे तो शिकायत कहां दर्ज कराएंमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा के इस कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया है। इसके बाद इसे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पीआरओ मनोज द्विवेदी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण कॉल सेंटर को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर कम क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज करने में ज्यादा समय लग सकता है। उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कॉल सेंटर नंबर 1912 व्यस्त होने अथवा असुविधा होने पर वाट्सएप चैटबोट 0755-2551222 या यूपीएवाय (UPAY) एप का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| NCTE BEd: मध्यप्रदेश में कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी / MP COLLEGE ADMISSION Posted: 16 Aug 2020 08:24 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education)) से अप्रूव्ड BEd सहित अन्य सभी कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह मेरिट पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया के तहत जारी की है। बीएड की मेरिट लिस्ट में 25892 उम्मीदवार शामिल हैं। सत्यापन कराने वाले सिर्फ 3 स्टूडेंट्स इसमें शामिल नहीं हो सके हैं। एडमिशन प्रक्रिया के प्रभारी ओएसडी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि सीट आवंटन के समय ही कटऑफ पता चल सकेगा। सीट आवंटन 19 अगस्त को किया जाएगा। वहीं पहली लिस्ट में अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के 50% अंक प्राप्त करने वाले और एसटी व एससी वर्ग के 45% अंक के साथ रिजल्ट वाले स्टूडेंट्स शामिल किए गए हैं। इस बार यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण फर्स्ट व सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर मेरिट तैयार की गई है। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| भोपाल शहर लॉक डाउन, जंगल में टेंट लगाकर पार्टी शुरू कर दी, पकड़े गए / BHOPAL NEWS Posted: 16 Aug 2020 05:37 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संडे को शहर टोटल लॉकडाउन है इसलिए शनिवार 15 अगस्त की रात कोलार इलाके में कुछ लोगों ने जंगल के बीचो बीच टेंट लगाकर पार्टी शुरू कर दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब वह लोग जुआ खेल रहे थे। चुनाभट्टी पुलिस को शनिवार देर रात श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क और मैनिट कैंपस के बीच जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की इंफॉर्मेशन मिली थी। 13 हथियारबंद पुलिस वालों की एक टीम तैयार करके इलाके की घेराबंदी की गई। इंफॉर्मेशन सही थी। जंगल के बीच में एक टेंट लगा हुआ था। पुलिस टीम को देखते ही टेंट में मौजूद लोग यहां-वहां भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर 5 लोगों को दबोच लिया, जबकि अन्य पुलिस के हाथ से निकल गए। पुलिस को मौके से 102050 नगद रुपए मिले। इस मामले में पंचशील नगर निवासी रवि प्रकाश, अर्जुन नगर निवासी प्रवीण राव, कोलार रोड निवासी संदीप सिंह, कटारा हिल्स निवासी भोपाल सिंह चौहान और अन्ना नगर निवासी शुभम पाटिल के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की। हालांकि सभी को रात की कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। अस्थाई व्यवस्था की गई थीजुआरियों ने बताया कि वे काफी समय से यहां पर जुआ खेलने आ रहे थे। उन्होंने एक तिरपाल का अस्थाई टेंट बना रखा था। यहां पर देर रात ही आते थे। रात को जंगल में सुनसान होने के कारण किसी का आना-जाना नहीं होता है। इसके अलावा किसी के आने की दूर से ही आवाज आ जाती थी। इसके कारण उन्हें भागने में आसानी होती थी। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| Posted: 16 Aug 2020 05:01 AM PDT उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने खुद को IPS अफसर बताने वाले एक धोखेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स नाके पर उसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए अपना नाम ज्योतिर्मय विजयवर्गीय बताया। शंका होने पर टोल नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने उज्जैन पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसकी पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार की सुबह एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने आप को आईपीएस अफसर बताकर धौंस जमा रहा है। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम ज्योतिर्मय विजयवर्गीय बताया। उसने बताया कि वह इंदौर में रहता है उसके माता-पिता देवास में निवास करते हैं। उसने अभी तक सैंकड़ो लोगों को ठगा है। यह जानकारी भी सामने आई है कि वह ऐसे बैंक अकाउंट का चेक देकर पैसे लेता था, जिसमें जीरो बैलेंस था। उसके पास से 100 चेक बुक और एक लक्जरी गाड़ी मिलने की जानकारी सामने आ रही है। आईपीएस विपिन माहेश्वरी के नाम पर भी उसने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस फिलहाल इससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी खुलासे हो सकते हैं 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| जबलपुर में इंजीनियिरिंग छात्र ने संगीतकार का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया / JABALPUR NEWS Posted: 16 Aug 2020 07:12 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में यूट्यूब चैनल हैक कर सबस्क्राइबर्स, दर्शकों की ओनरशीप बदलकर अपने अकाउंट में खींचने वाले आरोपित इंजीनियरिंग छात्र को राज्य सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संगीतकार के लगभग 13 हजार से अधिक सबस्क्राइबर्स हैं और लाखों व्यूवर्स हैं। आरोपित रुपये कमा पाता इसके पहले ही राज्य सायबर में उसकी शिकायत हो गई। राज्य सायबर एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि संगीतकार नंदकिशोर रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका यू टूयब चैनल और अकाउंट हैक कर लिया गया है। शिकायत पर सायबर निरीक्षक हरिओम दीक्षित के नेतृत्व में एसआइ हेमंत पाठक, प्रधान आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी की टीम गठित की गई।जांच के दौरान टीम ने गूगल से जानकारी मांगते हुए यूट्यूब चैनल हैक होने की जानकारी दी। साथ ही चैनल को कार्रवाई तक बंद करने कहा। जानकारी में पता चला कि 21 वर्षीय पाटन रोड निवासी आकाश राठौर ने चैनल हैक किया है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित आकाश इंजीनियिरिंग की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह एक बड़ा यूट्यूबर है, जिसने खुद के गेम के वीडियो समेत अन्य वीडियो यूट्यूब में लोड किए हैं। आरोपित को सबस्क्राइबर्स और व्यूवर्स बढ़ाने थे। जिसके लिए उसने सर्च किया और संगीतकार का चैनल हैक करने की प्लानिंग की। एक देवी गीत के ही है हजारों सबस्क्राइबर्स संगीतकार नंदकिशोर रैकवार पेशे से संगीतकार हैं। जो खुद ही गीत लिखते हैं और उसे गाते हैं। उनका कई आर्केस्ट्रा से भी करार है। नंदकिशोर शहर के आसपास के कई जिलों में अपने गीतों की प्रस्तुति दे चुके हैं। साथ ही मुंबई में भी कार्यक्रम कर चुके हैं। उनके एक प्रसिद्घ भजन खेलत भाव मचल गई जगदंबा भवानी के ही 13 हजार से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं और लाखों व्यूवर्स हैं। उस भजन को सुनने के बाद ही आरोपित आकाश ने योजना बनाकर यूट्यूब से चैनल हैक करने का तरीका सिखा और उसका उपयोग कर लिया। इस तरह करते हैं चैनल हैकपूछताछ में आरोपित आकाश ने बताया कि यू-ट्यूब चैनल के सबस्क्राइबर्स और व्यूवर्स हैक करने के लिए उसके मेल आईडी हैक करनी होती है। गूगल अकाउंट से यूट्यूब अकाउंट संचालित होता है। यूट्यूब से तरीका सीखकर उसने संगीतकार के नंदकिशोर की ओनरशिप को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। इससे संगीतकार के पूरे सबस्क्राइबर्स और व्यूवर्स उसने खींच लिए। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 16 Aug 2020 04:42 AM PDT उज्जैन। बिरलाग्राम विनाेबा भावे पथ निवासी शासकीय शिक्षक कन्हैयालाल पिता पांचूलाल बैरवा (45) और बेटे आयुष (14) के गुरुवार काे फंदे पर झूलते शव मिले हैं। सबके साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि मेरे स्थान पर किसी भी व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति न दी जाए। मेरी संपत्ति के उत्तराधिकारी मेरी पत्नी, बेटी एवं अन्य रिश्तेदार नहीं होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा विभाग में जमा प्रोविडेंट फंड एवं ग्रेच्युटी आदि शिक्षा विभाग को दान कर दी। बेटे आयुष के साथ फंदे पर झूले पिता कन्हैयालाल ने लिखा कि मेरी माैत के बाद पत्नी सुगना, बेटी आरती और रिश्तेदाराें काे चल-अचल संपत्ति में से काेई भी हिस्सा न दिया जाए। सुसाइड नाेट के पास ही वसीयत रखी है, जिसमें मैंने अपनी चल-अचल संपत्ति का वारिस बनाया है, उसके आधार पर ही मेरी चल-अचल संपत्ति दी जाए। बैंक ऑफ इंडिया के मेरे खाते में जाे पैसे है, वह भी मेरी वसीयत के आधार पर ही दिए जाए। मेरी माैत के बाद सुसाइड नाेट के पास रखे रुपयाें से मेरा दाह संस्कार कर दें। उसके बाद जाे पैसे बच जाए, उसे सरकारी अस्पताल में समाजसेवा कर रही जीवदया मानव सेवा समिति काे दान कर दिया जाए। मेरी माैत के बाद शिक्षा विभाग की नाैकरी किसी रिश्तेदार काे नहीं दी जाए, जाे पैसा शिक्षा विभाग से मिलना है, वह मैं शिक्षा विभाग काे ही देता हूं। मृत्यु के पूर्व यह बयान मृतक कन्हैयालाल के सुसाइड नाेट में सामने आया है। 2 दिन से दूध नहीं लिया था, दुर्गंध आने पर पता चलाविनाेबा भावे पथ निवासी कन्हैयालाल अपने बेटे आकाश के साथ रहते थे। दाे दिन से दूध नहीं लेने और बदबू आने पर पड़ाेसियाें ने गुरुवार काे पुलिस काे सूचना दी। थाना प्रभारी हेमंत जादाैन ने माैके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया ताे पिता-पुत्र पंखे से फंदे पर एक साथ झूलते मिले। सीएसपी मनाेज रत्नाकर और एफएसएल के डाॅ. अरविंद नायक ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। इसके बाद शव काे पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस काे सुसाइड नाेट भी मिला। इसके मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 3 साल से पत्नी दो संतानों को लेकर मायके में रह रही थीपुलिस के मुताबिक कन्हैयालाल के दाे बेटे और एक बेटी है। पत्नी सुगनाबाई से किसी बात काे लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से सुगनाबाई बीते 3 सालाें से बेटे आकाश व बेटी आरती के साथ अपने मायके रामगंज मंडी के पास सातलखेड़ी गांव में रह रही हैं। कन्हैयालाल अपने एक बेटे आयुष के साथ ही विनाेबा भावे पथ पर रहा था। उसे शराब पीने की लत भी थी। कन्हैयालाल महिदपुर तहसील के गांव अरनिया में सरकारी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वसीयत में उत्तराधिकारी बेटा बनाया था लेकिन वह तो फांसी पर झूलता मिलाकन्हैयालाल ने जैसा सुसाइड नाेट में लिखा था वैसे ही पुलिस काे सुसाइड नाेट के पास से 35 हजार 293 रुपए और वसीयत की फाेटाेकाॅपी मिली है। सूत्राें के मुताबिक कन्हैयालाल ने वसीयत बेटे आयुष के नाम ही की थी, जाे उसके साथ ही फंदे पर झूलता मिला है। पुलिस वसीयत की भी जांच कर रही है। सवा साल से स्कूल नहीं गए थे कन्हैया लालकन्हैयालाल महिदपुर रोड संकुल के अरनिया नजीक में 2001 से प्राथमिक शिक्षक के पद पदस्थ थे। संकुल प्राचार्य शिवनारायण बामनिया के मुताबिक कन्हैयालाल 30 अप्रैल 2019 से लगातार अनुपस्थित थे। वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दे दी थी। शिक्षक कन्हैयालाल शायद तनाव में थे। करीब एक माह पहले बात हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि मैं नौकरी से इस्तीफा देना चाहता हूं। इस पर मैंने सलाह दी थी नौकरी बड़ी मुश्किल से मिलती है। आप आ जाएं, वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लेंगे लेकिन वह इस्तीफा देने की बात पर अड़े थे। हालांकि उसके बाद भी अभी तक नहीं आए न बात हुई। 24 से 48 घंटे पहले हुई दोनों की मौत एक साथएफएसएल अधिकारी डाॅ. अरविंद नायक ने बताया कि माैत का समय लगभग 24 से 48 घंटे है। पिता और पुत्र दाेनाें की माैत लगभग एक समय में ही हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। विस्तृत जानकारी पीएम और विसरा रिपाेर्ट से मिल पाएगी। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद आ रहा सामनेप्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का सामने आ रहा है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। -मनाेज रत्नाकर, सीएसपी, नागदा 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी 15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका" लिख युवक फांसी पर झूल गया / INDORE NEWS Posted: 16 Aug 2020 01:32 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राजेंद्र नगर क्षेत्र में माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने से तनाव में आए युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 103 निवासी 19 साल के रितेश पिता देवीलाल ने सुसाइड किया है। रितेश को फंदे पर लटका देख परिजन उसे नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रितेश ने एक सुसाइड नोट भी छोटा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। संभवत: उसकी मौत का यही कारण है। दूसरी और चंदन नगर थाना क्षेत्र में शुभम पिता राजेश राठौर निवासी बजरंग नगर ने फांसी लगा ली। पुलिस की माने तो उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां ने अब दूसरी शादी कर ली है। संभवत: इसी कारण तनाव में आकर उसने जान दे दी। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सिंगरौली में लापता छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला / MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 12:52 AM PDT सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रविवार सुबह एक नाबालिग छात्रा का शव जंगल में स्कूल ड्रेस में पेड़ से लटका मिला है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के लंघाड़ोल थाना क्षेत्र की है। किसान रामधनी की बेटी शनिवार को बकरी चराने के लिए गई हुई थी। जब रात में घर नहीं आई तो परिजनों ने उसे पहले गांव में तलाशा। आज सुबह उसे जंगल में तलाशने गए। सर्चिंग के दौरान घर के पास के जंगल मे एक पेड़ पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता, फिलहाल जांच जारी है। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा, स्थानीय को प्राथमिकता: CM शिवराज सिंह / MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 12:32 AM PDT Madhya Pradesh government job: CM said, a campaign will run for their recruitment, priority to localभोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पदों के लिए अभियान चलाकर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मध्य प्रदेश के बेरोजगारों की चिंता करना हमारा कर्तव्य: सीएम शिवराज सिंहसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए 'सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिए अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े। उन्होंने कहा, "जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है।" मध्यप्रदेश में 10th-12th मेरिट के आधार पर मिलेगी सरकारी नौकरीमुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''सरकारी भर्तियों के लिए अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर डायरेक्ट पोस्टिंग दी जाएगी। किसी तरह की भर्ती परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण के लिए सरकार गंभीर है: शिवराज सिंह चौहानउन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत किए जाने के संबंध में सरकार पूरी मजबूती के साथ न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रख रही है। समारोह में मंत्रिपरिषद के सदस्य और प्रदेश के सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण भी किया। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 15 Aug 2020 11:53 PM PDT भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में 16 अगस्त रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में शनिवार को 153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह दो दिन के अंदर 270 नए मरीज मिल चुके है। भोपाल में कोराना संक्रमितों की संख्या 8759 पहुंची, 6450 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। भोपाल में वरिष्ठ आईएएस अफसर व इनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पुरानी जेल में फिर से तीन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईएमई सेंटर में एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। ईटखेडी थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटि आई है। होशंगाबाद रोड स्थित पॉलीवाल अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। अब तक कोरोना से 239 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 6450 मरीजों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है। 2070 संक्रमित मरीज ऐसे है जिनका उपचार अब भी कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| उज्जैन में भाजपा पार्षद की बेटी पर जानलेवा हमला, साथी युवक घायल / MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 12:08 AM PDT उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में बिरला चौराहे पर एक युवक और युवती पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कार में सवार हो कर आए दो युवकों ने दोनों पर चाकू से वार किया और भाग निकले। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उज्जैन में शनिवार रात आपसी विवाद में दो युवकों ने चाकूबाजी की घटना काे अंजाम दिया। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने बताया की जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल पर चाकू से हमला किया है। ममता बैंडवाल भाजपा पार्षद की बेटी है। दोनों पर जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी ने चाकू से हमला किया है। चाकू कमलेश के पेट, पसली सहित हाथ लगा, जबकि ममता हाथ में चाकू लगने के बाद घायल हो गई। दाेनों को तत्काल उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमलेश की रिपाेर्ट पर पुलिस हितेश के खिलाफ केस दर्ज की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही आगे कहने की बात कर रहे हैं। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है / GK IN HINDI Posted: 16 Aug 2020 04:43 AM PDT राकेश झा। हम कार चलाएं या बाइक एक बात कॉमन है और वह यह कि वाहन को स्टार्ट करने के बाद उसे टॉप गियर में नहीं उठाया जा सकता सबसे पहले उसे फर्स्ट गियर में चलाया जाता है और फिर गियर बदलते हुए टॉप गियर में लाया जाता है। यानी फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा होती है और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा । सवाल यह है कि ऐसा क्यों होता है और कैसे होता है। ज्यादा पावर किस गियर में होती है फर्स्ट या फिर टॉपआपको जानकर आश्चर्य होगा कि वास्तव में फर्स्ट गियर में कम पॉवर होता है, टॉप गियर में पॉवर सबसे ज्यादा होती है। दरअसल, जिसे हम पॉवर समझ रहे थे वह टार्क (torque) है। जब इंजन के पास ज्यादा पॉवर होगी तभी तो वो ज्यादा स्पीड से चल सकेगा। इसीलिए टॉप गियर में ऑटोमोबाइल ज्यादा स्पीड से चल पाते हैं, क्योंकि पॉवर ज्यादा होती है। फर्स्ट गियर में ज्यादा टार्क क्यों चाहिएजब भी कोई वस्तु स्थिर मुद्रा में है तो वह गुरुत्वाकर्षण के कारण स्थिर ही रहना चाहती है। वो अपनी स्थिरता में बदलाव का विरोध करती है (law of inertia), लिमिटिंग फ्रिक्शन को खत्म कर गाड़ी को शुरुआती धक्का देने के लिए टार्क चाहिए, इसीलिए ऊंचाई पे चढ़ाते समय भी लोग गाड़ी में फर्स्ट गियर लगाते हैं। आइए देखते हैं गियर सिस्टम काम कैसे करते हैं:-मुख्यतः 2 गियर होते हैं ड्राईवर और ड्रिवेन, ड्राईवर गियर होता है जिसमे इंजन अपनी पॉवर भेजता है, या पहला गियर जिसपे सीधा पॉवर आती है, दूसरा ड्रिवेन जो पहले गियर की पॉवर से चैन या बेल्ट द्वारा चलता है और पहिये या मशीन को घुमाने में काम आता है। यदि हमें टार्क या कम गति चाहिए तो सबसे बड़े आकर के गियर पर पावे आएगी मतलब गियर फर्स्ट लगा हुआ है इस स्थिति में पॉवर कम होगी, तो ज़ाहिर है स्पीड भी कम होगा, किंतु टार्क बहुत ही ज्यादा होगा। अब ऐसे ही क्रम से अंत तक टॉप गियर पर आते आते पॉवर अधिकतम होगी और टार्क न्यूनतम, पॉवर ज्यादा यानी की स्पीड भी ज्यादा। लेखक श्री राकेश झा HMR Institute of Technology and Management Delhi से ग्रेजुएट मैकेनिकल इंजीनियर है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं / ASK IPC Posted: 15 Aug 2020 02:54 PM PDT हिंदू मैरिज एक्ट के तहत एक विवाहित पुरुष अपनी पत्नी से विधिवत संबंध विच्छेद के बिना किसी अन्य महिला से विवाह करता है तो ऐसी शादी को अवैध माना जाता है। इसके अलावा और भी कई प्रकार की शादियों को कानून में अवैध माना गया है। प्रश्न यह है कि जब महिला को यह पता चले कि जिस पुरुष को वह पति मान रही है उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए झूठी शादी करके धोखा दिया है। तब वह महिला आईपीसी की किस धारा के तहत मामला दर्ज करा सकती है। क्या इस प्रकार के शारीरिक संबंध को बलात्कार (धारा 376) माना जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 493 की परिभाषा:-सरल और स्पष्ट शब्दों में- अगर कोई पुरूष किसी स्त्री के साथ अवैध तरीके से शादी करता है और वो स्त्री को विश्वास दिलाता है कि वह उसका पति हैं, स्त्री अनजाने में या उस को सच मानकर विश्वास कर लेती है और वह पुरूष स्त्री के साथ शारिरिक संबंध (शोषण) बनाता है या सहवास करता है वह व्यक्ति धारा 493 के अंतर्गत दोषी होगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 493 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते हैं। यह अपराध असंज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं, इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- दस वर्ष की कारावास ओर जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। नोट:- धारा 493 के अपराध की शिकयत पीड़ित स्त्री के द्वारा ही कि जा सकती हैं क्योंकि यह अपराध पूर्णतः वैयक्तिक स्वरूप का है। यदि शिकायत दर्ज होने के बाद स्त्री की मृत्यु हो जाती हैं, तो उसकी माता को पीड़िता के स्थान पर पक्ष करने का अधिकार है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| मच्छर के भिनभिनाते ही हाथ अपने आप एक्टिव कैसे हो जाता है, यहां पढ़िए / #सरलscience Posted: 15 Aug 2020 10:53 PM PDT श्रीमती शैली शर्मा। यह तो सभी जानते हैं कि मनुष्य का शरीर जो भी क्रियाएं करता है उनके लिए आदेश उसके मस्तिष्क से आता है। किसी को देख कर मुस्कुराने की क्रिया के पीछे एक लंबी प्रक्रिया छुपी होती है। आंखें उसकी तस्वीर को मेमोरी में भेजती है, तस्वीर का मिलान किया जाता है, वेरिफिकेशन होने के बाद मस्तिष्क को बताया जाता है और मस्तिष्क चेहरे को आदेशित करता है तब कहीं जाकर आप किसी परिचित को देखकर मुस्कुराते हैं लेकिन कुछ क्रियाएं ऐसी होती हैं जिनमें यह लंबी प्रक्रिया पूरी नहीं होती। जैसे कांटा चुभ जाने पर अचानक पीछे हटना, अचानक आई पत्थर से बचने के लिए हाथ का उसके सामने आ जाना या फिर मच्छर के भिनभिनाने पर उसे मारने या बहाने के लिए हाथ का अपने आप एक्टिव हो जाना। सवाल यह है कि जब इन क्रियाओं के आदेश मस्तिष्क में नहीं आते तो फिर कहां से आते हैं। आइए जानते हैं विज्ञान की किताब में क्या लिखा है:- सबसे पहले इसे समझिए: प्रतिवर्ती क्रिया या (Reflex action) क्या है?हमारे बाहरी वातावरण में होने वाले अचानक परिवर्तन या किसी उद्दीपन (stimulus) के कारण बिना सोचे समझे होने वाली प्रतिक्रिया को ही, प्रतिवर्ती क्रिया या रिफ्लेक्स एक्शन कहा जाता है। चूँकि कोई भी कार्य मस्तिष्क की अनुमति के बिना नहीं होता परंतु ये ही मात्र ऐसी क्रियाएं हैं जिनकी सूचना मस्तिष्क तक पहुंचती ही नहीं है, बल्कि मेरुरज्जु या रीड की हड्डी (spinal chord) ही उचित निर्णय लेकर आदेश दे देती है। आइए जानते हैं यह क्रियाएं कौन-कौन सी होती हैं?यह सभी प्रतिवर्ती क्रियाएँ किसी ना किसी तरह से हमारी रक्षा ही करती हैं। कभी-कभी यह हमें धूल, धुएं तथा विषैली गैसों से बचाने में भी मदद करती हैं। परंतु कई बार यह किसी ना किसी के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती हैं जैसे -खर्राटे (snoring) 🥴 प्रमुख प्रतिवर्ती क्रियाएँ 1.खांसना (coughing) 2. छींकना (sneezing) 3. हिचकी लेना (Hiccup) 4. आहें भरना (sighing) 5. सिसकना(sobbing) 6. जम्हाई लेना (yawing) 7. हंसना (laughing) 8. रोना (weeping) यह सभी प्रतिवर्ती क्रियाओं के ही उदाहरण है। इसके अतिरिक्त गरम तवे पर एक बार हाथ जल जाने के बाद- हाथ का तुरंत हटना, कांटा चुभने पर पैर का पीछे हटना, सुई चुभ जाने पर हाथ का हटना, तेज धूप में से आने के बाद आंखों की पुतलियों का सिकुड़ना, घर में किसी सामान की जगह बदल देने पर बार-बार उसे उठाने के लिए पुराने स्थान पर ही हाथ का जाना आदि सभी प्रतिवर्ती क्रियाओं के ही उदाहरण है। लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां |
| हरतालिका तीज के नियम / Hartalika Teej Rules Posted: 15 Aug 2020 02:24 PM PDT हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2020) व्रत सुहागिनों के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की अराधना से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है। इस साल यह व्रत 21 अगस्त को है। हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। हरतालिका तीज व्रत हर स्त्री के लिए बेहद खास और लाभकारी माना गया है। हालांकि कठिन नियमों के कारण इस व्रत को ज्यादा कठिन व्रत मानते हैं। जानिए इसके कुछ खास नियम- 1. अगर आप एक बार हरतालिका तीज व्रत रखती हैं तो आपको यह व्रत हर साल रखना होता है। अगर किसी कारणवश आप व्रत छोड़ना चाहती हैं तो उद्यापन के बाद किसी और को व्रत दे सकती हैं। 2. हरतालिका तीज व्रत में महिलाएं 24 घंटे तक बिना अन्न और जल के रहती हैं। हालांकि दूसरे जगहों पर नियम अलग हो सकता है। 3. कहते हैं कि इस व्रत को केवल सुहागिनें ही रखती हैं। 4. हरतालिका तीज व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। 5. हरतालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण करना चाहिए। रात में भजन-कीर्तन करना शुभ माना जाता है। 6. सुहाग की पिटारी में श्रृंगार का सामान रखकर माता पार्वती को चढ़ाना जरूरी होता है। 7. भगवान शिव को धोती और अंगोछा अर्पित किया जाता है। पूजा के बाद सुहाग की साम्रगी को मंदिर के पुरोहित या गरीब को दान करने का चलन है। 8. अगले दिन शिव-पार्वती की पूजा करने और प्रसाद बांटने के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है। हालांकि स्वास्थ्य खराब होने पर ऐसे कठिन नियमों के पालन में सख्ती नहीं करनी चाहिए। |
| बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है, कुछ बातें तो जानना जरूरी है / BANK FD PLAN Posted: 15 Aug 2020 10:44 PM PDT Bank's fixed deposit scheme also carries risk / some important things to knowभारत के ज्यादातर मिडिल क्लास लोग BANK पर भरोसा करते हैं। उनका एक SAVING ACCOUNT होता है जिसकी PASSBOOK हमेशा अपडेट रहती है। अपने जमा धन (SAVINGS) को यहां-वहां निवेश (INVEST) करने के बजाए बैंक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम (BANK FIXED DEPOSIT SCHEME) में जमा करना पसंद करते हैं। मध्यमवर्गीय लोगों का मानना है कि उनके द्वारा कठिन परिश्रम से कमाए गए धन की सुरक्षा बैंक ही कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। BANK FD में भी रिस्क होता है। बैंक का एफडी में आपकी 100% रकम नहीं है सुरक्षितबैंक एफडी को आमतौर पर लोग बेहद ही सुरक्षित मानते हैं और अपनी बड़ी रकम उसमें निवेश करते हैं। वैसे तो एफडी में रकम सुरक्षित ही होती है, लेकिन अगर बैंक किसी कंडीशन में डिफाल्ट कर जाए तो निवेशकों की सिर्फ 5 लाख जमा पूंजी ही सुरक्षित रहती है। यही केस फाइनेंस कंपनियों पर भी लागू है। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन आपकी जमा राशि पर सिर्फ 5,00,000 रुपये तक का ही बीमा करता है। बैंक का एफडी की सबसे बड़ी समस्या: लिक्विडिटी इश्यूबैंक एफडी में लिक्विडिटी इश्यू होता है। वैसे तो जरूरत पड़ने पर एफडी को तोड़ा जा सकता है, लेकिन इस पर कुछ पेनल्टी देनी पड़ती है। एफडी पर क्या पेनल्टी अमाउंट होगा यह अमाउंट अलग अलग बैंकों में अलग अलग हो सकता है। अगर आपने कोई टैक्स सेविंग एफडी में निवेश किया हुआ है, तो आप इसको 5 साल की अवधि से पहले भी निकाल सकते हैं लेकिन तब आपको आयकर में बचत की सुविधा नहीं मिलेगी। बैंक एफडी का सबसे बड़ा नुकसान: बढ़ती महंगाई से घटता है रिटर्नएफडी पर रिटर्न यानी ब्याज दर फिक्स और पहले से तय होता है लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती रह सकती है। ऐसे कंडीशन में अगल महंगाई को एडजस्ट करें तो FD पर मिलने वाला रिटर्न मौजूदा दौर में बहुत कम है। मान लिया कि अभी महंगाई 6% के आस पास है आगे और बढ़ती है। वहीं BANK FD पर ज्यादातर बैंक 6 से 7% की दर से ही ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में 5 साल बाद महंगाई से तुलना करें तो रिटर्न कुछ भी नहीं मिलेगा। 1 दिन के अंतर से नुकसानअक्सर लोग FD राउंड फिगर कहलाने वाली अवधि जैसे 6 माह, 1 साल, 2 साल आदि के हिसाब से कराते हैं। कुछ बैंकों में इस राउंड फिगर अवधि के लिए, इससे 1 या थोड़े ज्यादा दिन या कम दिनों के लिए FD पर ब्याज दर अलग-अलग होती है। इसलिए FD खुलवाने से पहले FD अवधि और उस पर ब्याज का पता जरूर कर लें। हो सकता है कि राउंड फिगर अवधि के बजाय थोड़े दिन कम या ज्यादा पर कुछ एक्स्ट्रा ब्याज मिल जाए। रीइन्वेस्टमेंट से जुड़े खतरेबाजार में अभी ब्याज दर घटने की प्रवृत्ति है। ऐसे में यदि आप एफडी में रीइन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनते हैं, तो वह रकम अपने आप फिर से रीइंवेस्ट हो जाएगी लेकिन, यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि यदि बाजार में ब्याज दर और घट गया तो आपका एफडी पुराने रेट पर नहीं होगा, बल्कि यह घटे हुए ब्याज दर पर ही होगा। |
| JioFi 4G: पूरे 5 महीने तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग फ्री Posted: 16 Aug 2020 12:32 AM PDT नई दिल्ली। रिलायंस जियो की ओर से इंडिपेंडेंस डे के मौके पर खास ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ बायर्स को JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर पांच महीने के लिए फ्री डेटा और जियो से जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है। JioFi की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए बायर्स को सबसे पहले JioFi का कोई मौजूदा प्लान लेना होगा। JioFi प्लान को कंपनी की साइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता हैरिलायंस डिजिटल स्टोर से JioFi हॉटस्पॉट खरीदने और Jio SIM ऐक्टिवेट होने के बाद कस्टमर्स डिवाइस ऐक्टिवेट करने के लिए तीन में से कोई एक प्लान चुन सकेंगे। JioFi डिवाइस में लगाए गए सिम के एक्टिवेट होने के बाद अगले घंटे से प्लान के बेनिफिट्स मिलना शुरू हो जाएंगे। ऐक्टिवेशन स्टेटस MyJio ऐप पर चेक किया जा सकता है। बायर्स इसे कंपनी की साइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। सबसे सस्ता प्लान ₹199 कासबसे अफॉर्डेबल JioFi प्लान 199 रुपये का है, जिसमें 1.5 जीबी डेटा रोज मिलता है और प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा एक्सट्रा 99 रुपये देने पर Jio Prime मेंबरशिप ऐक्टिवेट हो जाती है। डेली डेटा के अलावा जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 5 महीने तक फ्री डेटा ऑफरदूसरा प्लान 249 रुपये का है, जिसमें 2 जीबी डेली डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। बाकी बेनिफिट्स पिछले प्लान जैसे ही हैं। तीसरा ऑप्शन 349 रुपये का मिलता है, जो रोज 3 जीबी डेटा 28 दिन के लिए ऑफर करता है। इसमें भी फ्री कॉलिंग और डेली SMS जैसे बेनिफिट्स पिछले प्लान्स जैसे ही मिलते हैं। प्लान के तहत जियो पांच महीने के लिए जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा यूजर्स को ऑफर कर रहा है। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 16 Aug 2020 12:32 AM PDT नई दिल्ली। राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कितनी रिश्वत वसूली कर सकते हैं आज इसकी एक हाइट सेट हो गई। हैदराबाद में ACB- एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से रिसोर्ट में लिए गए नोटों की इतने बंडल मिले कि उन्हें गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन बुलानी पड़ी। 1.10 करोड़ रुपए की रिश्वत जप्त की गई। ACB ने शुक्रवार की रात तहसीलदार बलाराजू नागराजू के घर पर छापा मारा और रिश्वत की रकम के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। तहसीलदार के अलावा एसीबी अधिकारियों ने एक ग्राम राजस्व अधिकारी (VRO) बी साईराज को भी छापेमारी में हिरासत में लिया है। वो मलकानगिरी जिले के मंडल मुख्यालय में तैनात थे। इसे हैदराबाद से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वो भी दंग रह गए। एसीबी की तरफ से यह छापा हैदराबाद के प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय परिसर में तहसीलदार के घर पर मारा गया था। एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहा। इस साल की शुरुआत में दो अलग-अलग मामलों में एसीबी ने दो महिला तहसीलदार को 93 लाख रुपए और 30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। 16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


























