Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट अस्पताल से ही परीक्षा दे सकते हैं: MP OPEN SCHOOL EXAM NEWS
- मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति / MP NEWS
- मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज, पॉजिटिव बढ़े, हालात चिंताजनक / MP CORONA UPDATE NEWS
- DAVV Admission 2020 नोटिफिकेशन कब जारी होगा, यहां पढ़िए / INDORE NEWS
- मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी / MP WEATHER FORECAST
- MP DELEd Admission 2020 का नोटिफिकेशन
- लॉकडाउन का लेखाजोखा सार्वजनिक करने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका / INDORE NEWS
- मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने कोरोना के कारण कॉल सेंटर बंद कर दिया / MP NEWS
- ग्वालियर में मरीजों के शव बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के सौंप जाएंगे, लेकिन दाहसंस्कार की शर्त रहेगी / GWALIOR NEWS
- NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा, सीएम शिवराज सिंह ने बताया / MP NEWS
- भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी: मोदी कैबिनेट का फैसला / GOVERNMENT JOB UPDATE
- उज्जैन में बच्ची के दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने सिर मूंडकर चप्पल की माला पहना जुलूस निकाला / MP NEWS
- भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत / BHOPAL NEWS
- लॉकडाउन के कारण पति ने सोने का हार नहीं दिलाया, पत्नी ने सुसाइड कर लिया / INDORE NEWS
- 10वीं की परीक्षा के लिए 105 किलोमीटर साइकिल चलाकर आया / DHAR MP NEWS
- गोटमार मेला: प्रतिबंध तोड़कर पत्थर बरसाए, भारी संख्या में ग्रामीण आए, पुलिस वाले रोक नहीं पाए / MP NEWS
- जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के 2000 प्रोफेसर और कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन / JABALPUR NEWS
- भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार, फ्लाइट से आई थीं कॉल गर्ल्स / BHOPAL NEWS
- रतलाम सेव भंडार के संचालक की प्रताड़ना से दुखी कर्मचारी ने सुसाइड किया / BHOPAL NEWS
- मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्री किडनैप, गुरुग्राम से आ रही थी बस / MP NEWS
- भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार, नेशनल प्लेयर की मौत / BHOPAL NEWS
- ICICI बैंक ने खाताधारक के 32000 रुपये नहीं लौटाए, कोर्ट ने जुर्माना लगाया / BHOPAL NEWS
- WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा / tech tricks and Tips
- हरतालिका तीज व्रत कथा प्राचीन एवं शास्त्रानुसार / HARTALIKA TEEJ VRAT KATHA VIDEO
- दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए / ASK IPC
| कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट अस्पताल से ही परीक्षा दे सकते हैं: MP OPEN SCHOOL EXAM NEWS Posted: 19 Aug 2020 08:23 AM PDT भोपाल। MPSOS Education Board,Bhopal (मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसमें कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी अस्पताल से ही परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड के अधिकारी पहले ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए अस्पताल के एक कमरे को अधिग्रहित किया जाएगा, जिसमें डॉक्टर और नर्स की देखरेख में छात्र की परीक्षा ली जाएगी। जबलपुर में सुखसागर अस्पताल में 12वीं कक्षा का एक पॉजिटिव छात्र भर्ती है। इनका कहना है मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा संबंधी सारे दिशा-निर्देश बहुत पहले ही दिए जा चुके हैं। समस्त कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि पॉजिटिव छात्र जिस अस्पताल में भर्ती है उसे वहां से परीक्षा दिलाई जाए। -पीआर तिवारी, संचालक मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति / MP NEWS Posted: 19 Aug 2020 08:07 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस संक्रमण की समीक्षा बैठक के दौरान मध्यप्रदेश में यात्री बसों के संचालन की अनुमति की सूचना दी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार लॉकडाउन से पहले पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन किया जा रहा था, 20 अगस्त 2020 से उसी प्रकार किया जा सकता है। सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं होगी। कोविड-19 गाइडलाइन के पालन की जिम्मेदारी बस संचालकों कीमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की जा रही है उनके पालन की जिम्मेदारी बस संचालकों की होगी। हालांकि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन होना सुनिश्चित है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया आएगी क्या यात्री बसों के लिए सरकार कोई नई गाइडलाइन जारी करेगी। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| Posted: 19 Aug 2020 07:52 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार भारत के दूसरे सब से संक्रमित राज्यों से मध्यप्रदेश की तुलना करके आत्ममुग्ध हो रही है और हालात ये हैं कि मध्य प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश की हालत चिंताजनक होती जा रही है। सैनिटाइजेशन और जागरूकता के नाम पर खजाना खाली कर देने के बावजूद संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि सरकारी रिपोर्ट में संख्या कम बताने के लिए सैंपल के कलेक्शन कम कर दिए गए हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 19 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 19 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 17364 सैंपल की जांच की गई। 254 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 16388 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 976 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 18 मरीजों की मौत हो गई। 762 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 48351 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1159 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 36475 19 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10717 19 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3843 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंमध्य प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट आज भी 6% के करीब थी। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटने के बजाय आज भी बढ़ गई। मध्यप्रदेश में शंकर मेरे लाखों की संख्या 3758 से 3843 हो गई। उज्जैन में पुलिस अधीक्षक महामारी से पीड़ित पाए गए हैं। पिछले 1 सप्ताह में टीकमगढ़ की पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक और हरदा 18% पाया गया है। यानी दोनों जिलों में महामारी फैलने का खतरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाए। भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की दर 1.95% है जबकि मध्य प्रदेश की 2.40% हो गई है। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| DAVV Admission 2020 नोटिफिकेशन कब जारी होगा, यहां पढ़िए / INDORE NEWS Posted: 19 Aug 2020 07:33 AM PDT davv admission notification 2020 dateइंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस साल एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे। मेरिट के बेस एडमिशन दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाई जा रही है। एडमिशन प्रोसेस में गड़बड़ी ना हो इसलिए मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को दी गई है जो यूनिवर्सिटी के एंप्लाइज नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इंदौर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। DAVV Admission 2020: कौन से डिपार्टमेंट में एडमिशन के लिए परीक्षा होगीआइएमएस, आइआइपीएस, इएमआरसी, लॉ, फार्मेसी, कॉमर्स, सोशल साइंस, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, दीनदयाल उपाध्याय केंद्र समेत दो अन्य विभाग के लिए प्रवेश परीक्षा होती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस साल भी सीईटी की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। बाद में प्रवेश समिति के सदस्य मेरिट आधार पर दाखिले को लेकर राजी हुए, परंतु प्रक्रिया शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय को उच्च न्यायालय से मंजूरी लेनी थी, क्योंकि पिछले साल सीईटी में तकनीकी गड़बड़ी के बाद मामला न्यायालय तक पहुंच गया था। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अगस्त के पहले सप्ताह में याचिका लगाई थी। इसमें मौजूदा स्थिति को देखते ही उच्च न्यायालय न मेरिट आधार पर प्रवेश को मंजूरी दे दी। साथ ही प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाने के आदेश दिए। बताया जाता है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज और होलकर विज्ञान महाविद्यालय को विश्वविद्यालय ने पत्र लिखा है और एक-एक सदस्य के नाम बताने को कहा है। प्रभारी कुलसचिव अनिल शर्मा का कहना है कि दो दिनों में ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कम से कम तीन सप्ताह का समय दिया जाएगा। 2300 सीटें पर होगा दाखिला 12 विभागों में संचालित 34 पाठ्यक्रमों में 2300 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एमबीए, एलएलबी, एलएलएम, बी फार्मा, बीकॉम ऑनर्स, एमकॉम, बीए समेत कई पाठ्यक्रम हैं। विश्वविद्यालय को प्रवेश प्रक्रिया 1 अक्टूबर से पहले खत्म करनी होगी। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी / MP WEATHER FORECAST Posted: 19 Aug 2020 07:12 AM PDT भोपाल। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश (madhypradesh) में झमाझम बारिश का दौर तेजी से जारी है, नदी-नाले उफान पर आ गए है। लगातार बारिश से सड़कों और इलाके में जल भराव की स्थिति बनने लगी है, बारिश के इस कहर के कारण बरगी और बाणसागर बांध के गेट खोले गए है। मौसम विभाग (weather department) ने आज एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा येलो-ऑरेंज अलर्ट (yellow-orange alert) एक साथ जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश आए बादल गुरुवार से मूसलाधार बरसेंगेमौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बुधवार को फिर एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस सिस्टम का असर प्रदेश में कम पड़ेगा, लेकिन इसका असर गुरुवार से ज्यादा होने से राज्य में अगले दो तीन दिनों तक कई स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम के बनने से प्रदेश भर में एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मानसून ट्रफ आज की तारीख में उत्तर प्रदेश के आगरा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। यह ट्रफ लाइन कल तक और नीचे आने की संभावना है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, जबलपुर-नरसिंहपुर स्टेट हाईवे बंदपिछले 24 घंटे की बात करे तो जबलपुर के 13 बरगी गेट खुलने के बाद नरसिंहपुर जिले में नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जबलपुर नरसिंहपुर स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही बंद कराने कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि बरगी के गेट खुलने की सूचना आने के बाद जिले में नर्मदा से लगे गांवों में प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने मुनादी कराई गई थी। नर्मदा जलस्तर के कारण 7 जिलों में हाई अलर्ट, बाणसागर बांध के गेट खुलेइसे देखते हुए सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, खरगोन और कटनी जिलों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। वही शहडोल लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बाणसागर के 16 गेट डेढ़ मीटर खोल दिए गए हैं। 17 सितंबर को सुबह 7 बजे 6 गेट आधा मीटर खोले गए थे, उसी दिन रात को 8 बजे 8 गेट खोले गए और अब 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार की नदियों में बाणसागर बांध का पानी पहुंच रहा है, इससे दोनों राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होगामौसम विभाग की माने तो 19 से 21 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। कुछ इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। अतः अपनी योजनाएं चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बनाएं। बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसके असर के चलते प्रदेश भर के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं, अगर यह सिस्टम भोपाल के नजदीक से गुजरा तो 20 अगस्त के बाद भोपाल में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। आने वाले 1 से 2 दिनों में जबलपुर सागर संभाग के जिलों के साथ विदिशा रायसेन जिला में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । मध्यप्रदेश में कल कहां कितनी बारिश हुईबीते चौबीस घंटों में दो दर्जन से अधिकस्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। दूसरे स्थानों की तुलना में पचमढ़ी में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। यहां 49 मिलीमीटर दर्ज हुई है।इसके अलावा टीकमगढ़ में 52 मिमी, जबलपुर 41.5 मिमी, खंडवा में 33, सागर में 32 मिमी, उमरिया 31 मिमी, दतिया में 28 मिमी, खरगोन में 23 मिमी, खजुराहो में 13 मिमी, गुना में 16.6 मिमी दर्ज हुई है। इसके साथ हीशाजापुर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, सतना, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन, मलाजखंड, नरसिंहपुर, मंडला, धार जिले में एक से 10 मिमी के बीच वर्षा दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के इन जिलों में औसत से कम बारिश हुई है छतरपुर, कटनी नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़, धार, गुना होशंगाबाद, शाजापुर मध्य प्रदेश के इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट (ऑरेंज अलर्ट) अलीराजपुर, झाबुआ, धार मध्य प्रदेश के इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी हरदा, खंडवा, रतलाम, अनूपपूर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, छतरपुर जिलों में। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| MP DELEd Admission 2020 का नोटिफिकेशन Posted: 19 Aug 2020 06:52 AM PDT भोपाल। शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों तथा अशासकीय महाविद्यालयों में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन नियमित पाठ्यक्रम में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम राउंड में ऑनलाइन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। NCTE से मान्यता प्राप्त एवं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त प्रदेश के शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश प्रारंभ हैं। डी.एल.एड. नियमित पाठ्यक्रम प्रवेश सत्र 2020-21 से संबंधित आदेश, प्रक्रिया, समय-सारणी एवं विस्तृत निर्देश आदि की जानकारी एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल http://mponline.gov.in से ली जा सकती हैं। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| लॉकडाउन का लेखाजोखा सार्वजनिक करने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका / INDORE NEWS Posted: 19 Aug 2020 05:52 AM PDT इंदौर। लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन ने जनता के पैसों को राहत के नाम पर खर्च किया। यह आम आदमी का अधिकार है कि उसे बताया जाए कि उससे टैक्स के रूप में वसूले जा रहे पैसों को राहत के नाम पर कहां-कहां खर्च किया गया है। इस आशय की जनहित याचिका मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अजय दुबे ने बुधवार को एडवोकेट अंशुमन श्रीवास्तव के माध्यम से दायर की है। बुधवार को याचिका की पहली सुनवाई होनी थी, लेकिन संबंधित पक्षकारों के वकील उपस्थित नहीं होने से टल गई। अब कोर्ट गुरुवार को इसमें सुनवाई करेगी। एडवोकेट श्रीवास्तव ने बताया कि याचिका में कोरोनाकाल के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को चुनौती दी गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रशासन ने तंबाखू के अंतरराज्यीय परिवहन की अनुमति दी, जबकि आम आदमी को जरूरी कामों से भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही और शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं को पर्याप्त बताकर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे। कोरोना से मरने वालों की संख्या की भी अलग-अलग जानकारी दी गई। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने कोरोना के कारण कॉल सेंटर बंद कर दिया / MP NEWS Posted: 19 Aug 2020 05:36 AM PDT भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गोविन्दपुरा स्थित केन्द्रीय कॉल सेंटर आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। कॉल सेंटर की तालाबंदी कोरोनावायरस के संक्रमण के नाम पर की गई है। बताया गया है कि कॉल सेंटर के 27 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। कंपनी ने अब तक उन अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है जिनकी लापरवाही के कारण कॉल सेंटर में संक्रमण फैल गया। 27 कर्मचारियों का संक्रमित होना, यह स्वप्रमाणित है कि कॉल सेंटर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं होता था। परेशानियां आम उपभोक्ता को सहन करनी होंगी। अब वो टेलीफोन पर शिकायत दर्ज नहीं करा सकते। शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता के मोबाइल फोन में इंटरनेट का होना अनिवार्य है। विद्युत संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए व्हाट्सएपउपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए व्हाट्सएप चेटबोट 0755-2551222 अथवा UPAY एप का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों एवं समाधान के लिए संबंधित जोन/वितरण के सहायक यंत्री/कनिष्ठ यंत्री को मोबाइल पर संपर्क कर अथवा नजदीकी जोन/वितरण में पहुँचकर अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। बिजली उपभोक्ता कंपनी के उपभोक्ता सहायता नंबर-07552551222 को मोबाईल में सेव करके व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं एवं वर्तमान विद्युत बिल पीडीएफ फाईल के रूप डाउन लोड भी कर सकते हैं। इसी तरह आनॅलाईन जमा किये गये विद्युत बिल की रसीद भी व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप के फायदेउपाय एप के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं। उपाय एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउन लोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकता है। उपाय एप से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को पेटीएम/डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भीम यूपीआई/नेट बैंकिंग के ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता उक्त किसी भी माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर सकता है। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस आगरा में हाईजैक WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए 27% OBC आरक्षण के संदर्भ में ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की सार्वजनिक सूचना |
| Posted: 19 Aug 2020 05:02 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वार्ड में मरीज की मौत के बाद अब परिजन को उसकी कोरोना जांच का इंतजार नहीं करना होगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जेएएच प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई परिजन मरीज की मौत के बाद कोरोना जांच का इंतजार किए बिना शव ले जाना चाहता है तो उसके सुपुर्द किया जाए। इसमें शर्त यह होगी कि जिस हालत में शव को पैक कर परिजन के सुपुर्द किया जाएगा, उसी हाल में परिजन को अंतिम संस्कार करना होगा। वहीं डिमांस्ट्रेटर डॉ. हीरालाल मांझी के निलंबन का आदेश जारी करने की बात कमिश्नर एमबी ओझा ने कही है। साथ ही प्रशासनिक जांच में दोषी के खिलाफ एफआइआर भी कराई जाएगी। सोमवार को जेएएच अधीक्षक कार्यालय में कमिश्नर एमबी ओझा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीइओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, डीन डॉ. एसएन अयंगर, जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ और सुपर स्पेशियलिटी के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता मौजूद रहे। दरअसल JAH के पीएम हाउस में शनिवार को शव बदलने का खुलासा हुआ था। मुरैना के 65 वर्षीय इर्तजा मोहम्मद का शव व शिंदे की छावनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश का शव पीएम हाउस में रखा था। सुरेश के परिजन गड़बड़ी के चलते इर्तजा के शव को ले गए और हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब शनिवार को शव बदलने का पता चला तो इर्तजा के परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया था। इस मामले को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अफसर व जेएएच प्रबंधन ने बैठक कर अहम निर्णय लिए। शव बदलने की जांच कलेक्टर ने प्रशासनिक अफसरों को सुपुर्द की है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एफआइआर करवाई जाएगी। वहीं जेएएच अधीक्षक ने पीएम हाउस विभागाध्यक्ष को व्यवस्थाएं सुधारने करने के निर्देश दिए हैं। अब जिस विभाग में मरीज की मौत होगी, उस विभाग की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जेएएच अधीक्षक ने जिम्मेदारी तय करते हुए बताया कि मरीज के मौत के बाद शव का पंचनामा तैयार कर संबंधित विभाग का स्टाफ शव को रखवाने से लेकर उसे सुपुर्दगी तक की निगरानी रखेगा। जो भी शव पीएम हाउस में रखा जाएगा उसकी टैगिंग दो तरह से की जाएगी। पहली टैग पर मरीज का नाम, पता लिखकर कवर पर चस्पा किया जाएगा। दूसरी पर्ची कवर के अंदर भी रखी जाएगी। इन पर्चियों के मिलान के बाद ही परिजन से शव की शिनाख्त करने के बाद ही सुपुर्द किया जाएगा। मरीज की मौत के बाद कोरोना की जांच के लिए मृतक के परिजनों को शव लेेने के लिए 24 से 48 घंटे तक रिपोर्ट आने का इंतजार अब नहीं करना होगा। कमिश्नर के निर्देश पर जेएएच में रैपिड एंटिजन टेस्ट शुरू किया जाएगा। जिससे 30 मिनट में मृतक की जांच रिपोर्ट मिल जाए। यदि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव हुई तो उसे शव तत्काल सुपुर्द कर दिया जाएगा और यदि पॉजिटिव आई तो प्रशासन उसका अंतिम संस्कार करेगा। डिमांस्ट्रेटर पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्रशासन की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर एफआइआर करवाई जाएगी। ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए कुछ ठोस निर्णय लिए हैं, जिस पर अस्पताल प्रबंधन काम करेगा। एमबी ओझा, कमिश्नर कलेक्टर के निर्देश हैं कि कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार यदि परिजन नहीं करना चाहते हैं तो वह लिखकर देंगे कि जिस हालत में शव को सुपुर्द किया जा रहा है, उसी हालत में वे उसका अंतिम संस्कार करेंगे। इसके साथ टैगिंग की जाएगी, संबंधित यूनिट की भी जिम्मेदारी तय की गई है। डॉ. आरकेएस धाकड़, जेएएच अधीक्षक 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा, सीएम शिवराज सिंह ने बताया / MP NEWS Posted: 19 Aug 2020 04:53 AM PDT भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरियों हेतु कॉमन एलिजिबल टेस्ट के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ कई सवाल भी सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि NRA का परीक्षा केंद्र कहां होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केन्द्र अवश्य होगा। इससे परीक्षार्थियों का समय और धन दोनों बचेगा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय युवाओं के लिए एक आशीर्वाद है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने NRA का स्वागत कियानेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन से देश के गांव और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं, बेटियों, दिव्यांगों को परीक्षा के लिए निर्थक भागदौड़ और अनावश्यक धन के व्यय से मुक्ति मिलेगी। इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी: मोदी कैबिनेट का फैसला / GOVERNMENT JOB UPDATE Posted: 19 Aug 2020 07:52 AM PDT CET-Common Eligibility Test for all central government jobsनई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में एक बड़ा फैसला हुआ है। भारत सरकार की सभी प्रकार की नौकरियों के लिए केवल एक CET- कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा। सार्वजनिक पात्रता परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय भर्ती संस्था (National Recruitment Agency) द्वारा किया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा उम्मीदवारों को होगा क्योंकि उन्हें कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिसके लिए कई तरह की कोचिंग में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसीकेंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को बहुत से टेस्ट देने होते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। CET की मेरिट लिस्ट 3 साल तक मान्यकॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट लिस्ट 3 साल तक मान्य रहेगी, जिसके दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 20 एजेंसियां करती हैंकेंद्र सरकार के सचिव सी चंद्रमौली ने इस फैसले पर कहा कि केंद्र सरकार में लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। यद्यपि हम अब तक केवल तीन एजेंसियों के परीक्षाओं को सामान्य बना रहे हैं, लेकिन समय के साथ हम भविष्य में सभी भर्ती एजेंसियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) कराएंगे। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 19 Aug 2020 03:27 AM PDT उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महिदपुर रोड के समीप ग्राम ब्राह्मणखेड़ा निवासी 11 साल की एक बच्ची से एक बदमाश ने दुष्कर्म की कोशिश की। ग्रामीणों को यह बात पता लगी तो उन्होंने बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद उसका सिर मुंडकर, जूते चप्पल की माला पहनाई और गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान ढोल भी बजाए। पुलिस ने ज्यादती की कोशिश करने वाले विजय पुत्र भेरू पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा मारपीट करने वाले कुछ ग्रामीणों पर भी कायमी की गई है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्राह्मणखेड़ा निवासी 11 साल की बच्ची अपने छोटे भाई के साथ कंट्रोल से चावल लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे विजय ने रोक लिया और हाथ खींचकर समीप स्थित नाले के पास ले गया। यहां उसने बालिका से दुष्कर्म की कोशिश की। बालिका ने शोर मचाया तो विजय उसे धमकी देने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे तजूलाल को बालिका के छोटे भाइयों ने उसे घटना की जानकारी दी। इस पर तेजूलाल नाले के समीप पहुंचा तो बदमाश विजय भागने लगा। इस पर तेजूलाल ने उसे पकड़ लिया और ब्राह्मणखेड़ा गांव ले गया। यहां ग्रामीणों ने विजय को पकड़कर पीटा। इसके बाद उसका सिर मुंड दिया। बाद में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया। मामले में विजय के खिलाफ धारा 376, 511, 354 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत / BHOPAL NEWS Posted: 19 Aug 2020 02:16 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गांधी नगर इलाके की पारदियों की बस्ती में दो परिवार झगड़ गए। मारपीट में घायल एक परिवार के बच्चे की मौत हो गई। परिजन ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजधानी के गांधी नगर इलाके में पारदियों की बस्ती है। बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार देर रात दो परिवारों में किसी बात पर कहासुनी हुई और जमकर लाठी-डंडे चले। झड़प के दौरान एक परिवार के डेढ़ साल के बच्चे की पीठ में चोट आई थी। झगड़ा शांत होने के बाद लोग अपने-अपने घरों में सो गए। सुबह डेढ़ साल का बच्चा बिस्तर पर मृत मिला। इससे बस्ती में फिर हंगामा शुरू हो गया। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। एहतियातन बस्ती में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| लॉकडाउन के कारण पति ने सोने का हार नहीं दिलाया, पत्नी ने सुसाइड कर लिया / INDORE NEWS Posted: 19 Aug 2020 01:42 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली कारण सुनकर हैरान रह जाएंगे आप कि महिला सोने का हार मांग रही थी, पति ने लॉकडाउन का हवाला देकर कहा कि अभी हालात खराब हैं। जैसे ही सुधरेंगे मैं दिला दूंगा, पत्नी नहीं मानी, उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद नगर पुलिस के अनुसार आलोक नगर में रहने वाली 24 वर्षीय सारथी पति सदाशिव सेठी ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। उसने इलाज के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। सदाशिव ने बताया कि वह प्लंबर है। चार साल पहले शादी हुई थी। दो बच्चे हैं। वे मूल रूप से उड़ीसा के जगन्नाथपुरी के रहने वाले हैं। सालों से यहां रह रहे हैं। चार साल पहले पत्नी सोने का हार मांग रही थी। उसे कहा था कि 2020 में हार दिलवा देगा। इस बार लॉकडाउन लगने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई। कई जगह निर्माण काम बंद होने से उसे बिलकुल कामकाज नहीं मिल रहा था। उसने दूसरे काम करने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी उसे सफलता नहीं मिली। घर में काफी आर्थिक तंगी आ गई थी। उसने पत्नी को काफी समझाया कि बाद में हार दिलवा देंगे, लेकिन वह नहीं मानी। उसे कुछ समय बाद मायके जाना था। इसलिए उसने धैर्य खो दिया। आखिर में उसने जहर खा लिया। जांचकर्ता एसआई एचएस मरावी का कहना है कि महिला की मौत में हार नहीं दिलाने की बात सामने आई है। अभी मायके वालों के बयान भी लिए जाएंगे। उसके बाद स्थिति साफ होगी। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| 10वीं की परीक्षा के लिए 105 किलोमीटर साइकिल चलाकर आया / DHAR MP NEWS Posted: 19 Aug 2020 01:33 AM PDT भोपाल। महामारी के इस आपातकाल में सरकार की व्यवस्था हर कदम पर आधी अधूरी नजर आती है। सरकार ने रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाओं का आयोजन तो कर दिया परंतु इस तरफ ध्यान भी नहीं दिया कि जो छात्र ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद होने के कारण वह परीक्षा देने कैसे आएंगे। एक मजदूर पिता ने अपने बेटे को बिठाकर 105 किलोमीटर साइकिल चलाई। ताकि बेटा दसवीं की परीक्षा दे सके। सोमवार की रात घर से निकले थे, 3 दिन का खाना बांध कर लाए हैंपत्रकार श्री सुनील तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार धार जिले के मनावर तहसील के शोभाराम के बेटे आशीष को 10वीं की तीन विषय की परीक्षा देना है। परीक्षा केंद्र उसके घर से 105 किमी धार में है। बसें बंद होने की वजह से शोभाराम अपने बेटे को लेकर सोमवार रात 12 बजे साइकिल से ही निकल पड़े। धार में ठहरने की व्यवस्था न होने से तीन दिन का खाने का सामान भी अपने साथ रख लिया। वे रात में 4 बजे मांडू और मंगलवार सुबह पेपर शुरू होने से मात्र 15 मिनट पहले 7:45 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे। अब बुधवार को सामाजिक विज्ञान और गुरुवार को अंग्रेजी का पेपर है। तब तक दोनों पिता और पुत्र परीक्षा पूरी होने तक यहीं रुकेंगे। पिता ने बेटे का भविष्य बनाने अपना वर्तमान दाव पर लगा दियाशोभाराम ने कहा- मैं मजदूरी करता हूं, लेकिन बेटे को अफसर बनाने का सपना देखा है और इसे हर कीमत पर पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। ताकि बेटा और उसका परिवार अच्छा जीवन जी सके। बेटा पढ़ाई में दिल-दिमाग लगाता है और हाेनहार है, लेकिन हमारी बदकिस्मती है कि कोरोना के कारण गांव में बच्चे की पढ़ाई नहीं हो पाई। जब परीक्षा थी, तब ट्यूशन नहीं लगवा पाया, क्योंकि गांव में शिक्षक नहीं हैं, इसलिए बेटा तीन विषय में रुक गया। मैं पढ़ा-लिखा नहींं हूं, इसलिए कुछ नहीं कर पाया। रुक जाना नहीं याेजना रुके हुए बच्चाें काे ही आगे बढ़ाने वाला कदम है और बेटा इस माैके काे गंवाना नहीं चाहता था, इसलिए परीक्षा देने की जिद पकड़ गया। 3 दिन का सफर करने के बाद परीक्षा शुरू होने से मात्र 15 मिनट पहले पहुंचे हैंधार 105 किमी दूर है और जाने का काेई साधन भी नहीं है, यह साेचकर कई बार बेटे की जिद भुलाने का मन किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया और चल दिया दूर सफर पर बेटे के साथ। तब रात के करीब 12 बज रहे थे। रास्ते में काेई दिक्कत न हो, इसलिए 500 रुपए उधार लिए। तीन दिन का राशन भी ले लिया, ताकि धार में रुकना पड़े तो हम बाप-बेटे पेट भर सकें। रास्ते में 5 घाट भी पड़े। थके तो लगा थाेड़ा आराम कर लें, लेकिन कहीं देर न हाे जाए, इस डर से आराम भुला दिया। सुबह 4 बजे मांडू पहुंचा। सुबह करीब 7:45 बजे हम धार पहुंचे। जहां बेटे काे परीक्षा देनी थी, वहां हम परीक्षा शुरू हाेने से सिर्फ 15 मिनट पहले ही पहुंचे। बेटे के स्कूल में प्रवेश करते देख सारी थकान दूर हाे गई। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 19 Aug 2020 12:36 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा में स्थित पांढुर्ना तहसील क्षेत्र में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं, लोगों को रोकने के लिए 500 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे परंतु उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिबंध नजरअंदाज किए गए तो छिंदवाड़ा में ग्रामीण तमाम प्रतिबंधित तोड़कर गोटमार मेले में भारी संख्या में शामिल हुए। कोरोना महामारी के चलते आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में गोटमार नहीं मनाने का निर्णय लिया गया था, जो पूरी तरह विफल हो चुका है। सावरगांव पक्ष ने झंडा बांधकर कर पूजा की पूरी तैयारियां कर ली हैं। लोग बड़ी तादाद में जाम नदी पर पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों को रोकने के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे परंतु ग्रामीणों की भीड़ के सामने पुलिस की भारी-भरकम फौज कमजोर पड़ गई है। ग्रामीणों ने परंपरा अनुसार जमकर पत्थर बरसाए। क्या होता है गोटमार मेलागोटमार मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस मेले का आयोजन पांढुर्णा और सावरगांव के बीच बहने वाली जाम नदी पर किया जाता है। देवी का झंडा गाड़ने के बाद दोनों गांव के लोग एक दूसर पर पत्थर फेंकते हैं। जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं। मेला देखने हर साल जिले के बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इंदौर-उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिबंध तोड़े गए थेदिनांक 17 अगस्त 2020 को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के अवसर पर इंदौर एवं उज्जैन शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को बड़ी ही सरलता के साथ तोड़ दिया गया था। ना केवल सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ बल्कि फेस मास्क और सैनिटाइजेशन का भी ध्यान नहीं रखा गया। यहां तक की जांच के लिए सैंपल देने के बाद कैबिनेट मंत्री मोहन यादव होम क्वॉरेंटाइन होने के बजाय पूरे कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद रहे। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 19 Aug 2020 12:14 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना काल में निजी एवं सरकारी कर्मचारी आर्थिक संकट झेल रहे हैं प्राइवेट कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारियों को भी वेतन के लाले पड़ने लगे हैं। वेटरनरी विश्वविद्यालय में इसका असर दिखने लगा है। विवि के दो हजार से ज्यादा प्रोफेसर और कर्मचारियों को पिछले दो माह से प्रदेश सरकार से वेतन का बजट नहीं मिला है। हालांकि विवि प्रशासन ने किसी तरह अपने निजी बजट से जून का वेतन प्रोफेसर और कर्मचारियों को बांट दिया। जुलाई में हालात सुधारने की बजाए और बिगड़ गए, जिस वजह से विवि में जुलाई का वेतन अब तक नहीं बांटा गया है। विवि के कुलसचिव डॉ.विनोद प्यासी ने बताया कि मध्यप्रदेश के पशुपालन विभाग से सिर्फ अप्रैल और मई का वेतन बजट मिला था, जिसे बांट दिया गया। जून और जुलाई का बजट आना था, लेकिन नहीं आया। विवि के दूसरे बजट से जून का वेतन तो दे दिया, लेकिन अब विवि के पास जुलाई का वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। सरकार की ओर से राशि आने के बाद ही वेतन बांटा जा सकेगा। इधर वेतन न मिलने से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के आर्थिक हालात खराब होने लगे हैं। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 19 Aug 2020 01:14 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर एक सेक्स रैकेट (sex racket) पकड़ा गया है. इस बार ये मामला रातीबड़ इलाके का है। पुलिस ने एक होटल से 9 लड़के और 5 लड़कियों को पकड़ा है। सभी लड़कियां कॉल गर्ल्स हैं। लड़के बाहर से आकर यहां ठहरे हुए थे और उन्होंने होटल में इन कॉल गर्ल्स (call girls) को बुलवाया था। कॉल गर्ल्स असम, बिहार, पश्चिम बंगाल ,छत्तीसगढ़ और भोपाल की रहने वाली हैं। ग्राहकों की डिमांड पर ये हवाई जहाज से भोपाल आती-जाती थीं। पकड़े गए युवक ललितपुर, झांसी के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां बाहर से आए कुछ युवक होटल में रुके हुए थे। उन्होंने होटल में कॉल गर्ल्स को बुलाया था. सभी लड़कियां सेक्स रैकेट में संलिप्त थीं। इन लड़कों ने 5 कॉल गर्ल्स को बुलवाया था। इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उसने होटल पर छापा मार दिया। पुलिस ने मौके से 9 लड़कों और 5 लड़कियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिन 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया उनमें इस रैकेट की सरगना भी शामिल है। भोपाल में रंगरेलियां मनाते हुए झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक होटल मालिक से यह कहकर यहां रुके हुए थे कि वो सब एक ही परिवार से हैं और किसी काम के सिलसिले में भोपाल आए हुए हैं। इसी वजह से होटल मैनेजमेंट को भी इन पर संदेह नहीं हुआ। रातीबड़ के थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बाहरी लोगों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। रोजाना आसपास के होटल्स लॉज में आने वाले मेहमानों की जानकारी हासिल की जा रही है। यह सभी युवक बाहर से भोपाल आए थे। जहां इन्होंने एक दलाल के जरिये कॉल गर्ल्स की डिमांड की। उसके बाद 8 लड़कों ने 10 हज़ार रुपए में सौदा तय करके 5 लड़कियों को होटल में बुलाया। हालांकि सभी लड़कियां पहनावे से अच्छे घर की नजर आ रही थीं। युवकों ने इन्हें होटल स्टाफ के सामने अपना रिश्तेदार बताया ताकि किसी को उन पर शक न हो। मगर मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जब होटल में छापा मारा तो सभी युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाकर देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| रतलाम सेव भंडार के संचालक की प्रताड़ना से दुखी कर्मचारी ने सुसाइड किया / BHOPAL NEWS Posted: 19 Aug 2020 12:08 AM PDT भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल की VIP रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक ने बड़े तालाब में कूदकर जान दे दी। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने युवक को तालाब में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने युवक का शव तालाब से निकाल लिया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तालाब में कूदकर जान देने वाले युवक का नाम श्याम बताया जा रहा है। श्याम अपने परिवार के साथ तलैया इलाके में रहता था। पुराने शहर में रतलाम सेव भंडार पर काम करता था। उसने रतलाम सेव भंडार के संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। श्याम पुलिस ने श्याम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। श्याम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। श्याम ने सुसाइड नोट में और क्या लिखा है, इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दी है। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 19 Aug 2020 12:42 AM PDT भोपाल। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आज अलसुबह ही यात्रियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया गया। जिस बस में है मध्य प्रदेश के 34 यात्री सवार हैं। अपहरणकर्ता बस को कहां ले गए, बस में कौन-कौन सवार है एवं अपहरणकर्ता कौन है, समाचार लिखे जाने तक इन प्रश्नों का उत्तर प्रदेश पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था। वारदात आगरा शहर के न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुई, जहां बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी बनके सवारियों से भरी बस को रुकवाया और बस में दाखिल होते ही उन्होंने चालक और परिचालक को कुबेरपुर में उतार दिया। इसके बाद बस लेकर फरार हो गए। फिलहाल बस का कोई सुराग नहीं लग सका है।जानकारी के मुताबिक इस बस में 34 लोग सवार थे और ये बस हरियाणा के गुरुग्राम से मध्यप्रदेश आ रही थी। अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस की कई टीमें एक साथ बस और उसमें सवार मुसाफिरों के बारे में सुराग का पता लगाने में जुटी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद शहर के पुलिस कप्तान (SSP) मौके पर पहुंचे और मामले में पल-पल के अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। SSP के मुताबिक जिन लोगों ने बस को हाईजैक किया है, वे श्रीराम फाइनेंस कंपनी के हैं। पुलिस सवारियों के मोबाइल नंबर का पता लगाने के साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ के साथ ई-सर्विलांस सिस्टम का भी सहारा लिया जा रहा है। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार, नेशनल प्लेयर की मौत / BHOPAL NEWS Posted: 18 Aug 2020 10:43 PM PDT भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के नए केस चिंता में डाल रहे हैं। प्रदेश में मार्च के दूसरे पखवाड़े से लेकर 18 अगस्त तक 47 हजार 375 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 35 हजार 713 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मेंमंगलवार को 125 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी जावेद इकबाल समेत पांच मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 62 वर्षीय इकबाल 19 दिन से एम्स में भर्ती थे। वे एक दर्जन से ज्यादा ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेल चुके थे और 1978 में कंबाइंड यूनिवर्सिटी की टीम उनकी कप्तानी में एअर इंडिया को हराकर नेशनल चैंपियन बनी थी। राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार के पार (9106) पहुंच गया है। जबकि कुल मौतें 259 हो चुकी हैं। हमीदिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अब तक कोरोना से रिकवर हुए 30 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 990 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 1141 मरीजों की मौत हो चुकी 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| ICICI बैंक ने खाताधारक के 32000 रुपये नहीं लौटाए, कोर्ट ने जुर्माना लगाया / BHOPAL NEWS Posted: 18 Aug 2020 10:16 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक उपभोक्ता के बचत खाते से पांच बार में 32 हजार रुपये निकल गए। उपभोक्ता ने बैंक से संपर्क कर अपना खाता ब्लॉक कराया। बैंक को दिए शिकायती आवेदन में उसने लिखा कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है और उसके खाते से पांच बार में 32 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गए। हर निकासी का संदेश भी बार-बार मोबाइल पर आया। उसने बैंक को इसकी शिकायत की। बैंक मैनेजर ने आश्वासन दिया कि 40 दिन में आपकी काटी गई राशि खाते में वापस कर दी जाएगी, लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बाद भी बैंक ने राशि नहीं लौटाई। मामले में प्रियदर्शिनी नगर निवासी ममता तोमर ने एमपी नगर स्थित ICICI बैंक के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम बेंच-2 में 12 अक्टूबर 2017 को याचिका लगाई। फोरम ने बैंक की गलती मानते हुए 37 हजार रुपये लौटाने का आदेश दिया। इसमें बैंक को 32 हजार रुपये का 6 प्रतिशत ब्याज के साथ मानसिक क्षतिपूर्ति 3 हजार व वाद व्यय 2 हजार रुपये देना होगा। मामले में वकील सरिता राजानी ने उपभोक्ता के पक्ष में फोरम में तर्क रखा कि उपभोक्ता के पैसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की है। उपभोक्ता के खाते से नेट बैंकिंग के माध्यम से राशि काटी गई है। इसकी शिकायत सायबर सेल में भी की गई है। वहीं बैंक ने तर्क दिया कि उपभोक्ता ने एटीएम कार्ड से राशि निकाली है और हमारे पास खाता से पैसे कटने की कोई शिकायत नहीं की है। फोरम ने इस तर्क को खारिज कर दिया और बैंक को दोषी माना। 19 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा / tech tricks and Tips Posted: 19 Aug 2020 01:14 AM PDT सोशल मैसेजिंग एप- WhatsApp भारत का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन चुका है परंतु अब कई लोग WhatsApp से तंग आने लगे हैं। कई लोगों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कोई भी व्यक्ति उनके नंबर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लेता है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं रहना चाहते परंतु ग्रुप से लेफ्ट करके एडमिन के साथ अपना व्यवहार भी खराब नहीं करना चाहते। ऐसी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए व्हाट्सएप के अंदर एक खास प्रकार की सेटिंग होती है, आइए उसे ट्राई करके देखते हैं:- whatsapp privacy settings in hindi for group
अब आपको किसी भी ग्रुप में ऐड करने के लिए एक invitation मिलेगा जिसे आप अपनी मर्ज़ी से एक्सेप्ट कर सकते है। invitation आने के बाद भी आप यदि उसे 3 दिन तक कोई रिस्पांस नही देते तो खुद ही वो रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जायेगी, क्योंकि कभी कभी आप मना भी नही कर पाते और एक बार ऐड किये जाने पर एग्जिट भी नही कर सकते लेकिन इग्नोर करके बच जरूर सकते है। |
| हरतालिका तीज व्रत कथा प्राचीन एवं शास्त्रानुसार / HARTALIKA TEEJ VRAT KATHA VIDEO Posted: 18 Aug 2020 11:23 PM PDT माता पार्वती ने पूर्व जन्म में भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने हेतु हिमालय पर्वत पर पवित्र गंगा नदी के तट पर अपनी बाल्यावस्था में अधोमुखी होकर घोर तप किया। तपस्या की अवधि में बालिका पार्वती ने अन्न का त्याग कर दिया और सूखे पत्ते चबाकर भूख शांत की। इसके बाद कई वर्षों तक अन्न एवं जल का त्याग कर प्राणवायु के आधार पर जीवन व्यतीत किया। माता पार्वती की घनघोर तपस्या के कारण उनके पिता अत्यंत दुखी होते थे। इसी काल अवधि में देवर्षि नारद जी, माता पार्वती के पिता के पास पहुंचे। देवर्षि नारद जी ने उनके समक्ष भगवान विष्णु और माता पार्वती के विवाह का प्रस्ताव रखा। यह भी बताया कि विवाह का प्रस्ताव स्वयं नारायण की सहमति और इच्छा से प्रस्तुत किया गया है। भगवान विष्णु से अपनी कन्या का विवाह प्रस्ताव सुनकर पिता बहुत प्रसन्न हो गए और विवाह प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस विषय की जानकारी जब माता पार्वती को हुई तो वह बहुत दुखी हो गईं और विलाप करने लगीं। अपनी एक प्रिय सखी को भगवान विष्णु के विवाह प्रस्ताव और पिता की इच्छा के बारे में बताकर माता पार्वती ने स्पष्ट किया कि यह कठोर व्रत भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कर रही हैं। प्रिय सखी से सलाह करने के बाद माता पार्वती घने वन में चली गई और वहां स्थित एक गुफा में जाकर देवा दी देव महादेव की आराधना में लीन हो गई। भाद्रपद तृतीया शुक्ल के दिन हस्त नक्षत्र को माता पार्वती ने रेत से शिवलिंग का निर्माण किया और भोलेनाथ की स्तुति में लीन होकर रात्रि जागरण किया। माता पार्वती के इस कठोर तप और व्रत से प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं उपस्थित हुए और माता पार्वती की इच्छा के अनुसार उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस प्रकार जो भी महिला भाद्रपद तृतीया शुक्ल के दिन विधि-विधानपूर्वक और पूर्ण निष्ठा से इस व्रत को करती हैं, वे अपने मन के अनुरूप पति को प्राप्त करती हैं एवं संपूर्ण दांपत्य जीवन सुख पूर्वक व्यतीत करती है। |
| दिखावे की शादी ना दहेज-ना रेप: अपराध मानी जाएगी या नहीं, यहां पढ़िए / ASK IPC Posted: 18 Aug 2020 02:32 PM PDT यह तो सभी जानते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए झूठी शादी करना गंभीर अपराध है परंतु कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां बनती है जब एक युवक किसी अन्य लड़की से प्रेम करता है परंतु परिवार के दबाव में आकर उनकी मर्जी से दिखावे की शादी कर लेता है। या फिर लुटेरी दुल्हन, जो चोरी करने की नियत से शादी करती है। क्या इस तरह की शादी, जबकि दोनों के बीच कोई संबंध ना बना हो अपराध माना जाएगा या नहीं। आइए पढ़ते हैं भारतीय दंड संहिता 1860 में इस तरह की परिस्थिति के लिए कौन सी धारा में दंड का प्रावधान किया गया है:- भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 496 की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति (स्त्री या पुरूष) कपटपूर्ण तरीके से ऐसी शादी रचता है जो किसी भी रीति-रिवाजों या कानूनी तौर पर अवैध है। ऐसा करने वाला व्यक्ति धारा 496 के अंतर्गत दोषी होगा। नोट:- धारा 496 में शादीपूर्ण होने मात्र से ही अपराध घटित हो जाता है। जबकि धारा 493 में शादी के बाद शारिरिक संबंध या शोषण होना भी जरूरी है। भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 496 की परिभाषा:-इस धारा के अपराध किसी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते हैं। यह अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं,इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- इस अपराध में दोषी पति या पत्नी को 7 वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। उधारानुसार वाद:- प्रसन्न कुमार बनाम धनलक्ष्मी वाद- न्यायालय द्वारा यह अभिनिर्धारित किया गया कि जहाँ आरोपी द्वारा द्वितीय विवाह नकली या दिखवे के लिए कपटपूर्ण या बेईमानी के आशय से किया गया हो, तो उसके विरुद्ध उस व्यक्ति के द्वारा शिकयत की जाएगी जिसके साथ धोखा हुआ है न के पति या पत्नी के पहले पति या पत्नी द्वारा। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


























