तहकीकात न्यूज़ |
- कोविड सैंपलिंग देने में आनाकानी करने वालों पर होगी कार्रवाई – DM
- सकुशल सम्पन्न हुआ बकरीद का नमाज़
- गौशाला की स्थिति दयनीय, देखभाल न होने के कारण मरी गायों को सडकों पर फेंका जा रहा, जन मानस त्रस्त
- एक विचार धारा के लोगों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
- गोण्डा : आगामी त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छपिया पुलिस टीम ने किया मसकनवा कस्बे में फ्लैग मार्च
- गोण्डा: व्यापारियों का फूटा गुस्सा, लेखपाल को बनाया बंधक
- वाराणसी: पूर्व महंत मिथिला शरण के साकेतवास होने पर शोक सभा का आयोजन
- वाराणसी : मार्कंडेय महादेव के तपोभूमि की मिट्टी व गंगा गोमती के संगम का जल अयोध्या भेजा
- गोंडा में घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर
- अमेठी: धारदार हथियार से हत्या
- वाराणसी : यूनियन बैंक आफ इंडिया के नये शाखा का किया गया उद्घाटन
| कोविड सैंपलिंग देने में आनाकानी करने वालों पर होगी कार्रवाई – DM Posted: 01 Aug 2020 01:28 AM PDT कैलाश सिंह विकाश कोविड सैंपलिंग देने में आनाकानी करने वालों पर होगी कार्रवाई – DM वाराणसी। जनपद में कोविड-19 के सैम्प्लींग करते समय संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, थाना सहित अन्य विवरण पूरी तरह भरे जाने का निर्देश जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दिया है। ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध तत्काल कराया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पॉजिटिव मरीज के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग मतलब उनके निकट सम्पर्कियों द्वारा सैम्पल देने में आनाकानी करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शुक्रवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन की श्रेणी में नहीं आने वाले पॉजिटिव मरीज द्वारा अस्पताल जाने में यदि हीलाहवाली किया जाएगा तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन को एक बार पुनः प्रशिक्षित करते हुए उनके कार्य व दायित्व को भलीभांति अवगत करा दिया जाए। इसी तरह आशा जो प्रशिक्षित नहीं है, उनका आगामी बुधवार से प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर उन्हें प्राथमिकता पर प्रशिक्षित किया जाए। ताकि वह कोविड 19 के कार्य कर सकें। |
| सकुशल सम्पन्न हुआ बकरीद का नमाज़ Posted: 01 Aug 2020 01:05 AM PDT कैलाश सिंह विकाश सकुशल सम्पन्न हुआ बकरीद का नमाज़ वाराणसी । सकुशल सम्पन्न हुआ बकरीद का नमाज़ सुबह से ही वाराणसी के विभिन्न मस्जिदों में प्रशासन के अनुमति के अनुसार लाट सरैया लंगड़े हाफिज नई सड़क सहित अन्य मस्जिदों पर पुलिस बल की तैनाती की गई सभी ने भाई चारे का संदेश देते हुए नमाज़ अदा की गई इस वर्ष कोरोना जैसे महामारी से निजात दिलाने की मुस्लिम बंधुओ ने नमाज़ के दौरान अल्लाह से दुआ मांगा ओर देश मे अमन चैन की कामना की नगर में नमाज के दौरान एस ,पी,सी,टी विकाश चंद्र त्रिपाठी , ए डी, एम ,सी,टी ,सहित छेत्रिय सी,ओ, थाना प्रभारी नजर रक्खे हुए थे लोगो से शकुसल त्योहार को भाई चारे के साथ मनाने की अपील कर बकरीद की मुबारक बाद लोगो को अधिकारियों ने दी वही मस्जिदों में नमाज अदा कर मौलाना ने विस्तार से बकरीद के पर्व के बारे में जानकारी दी। |
| गौशाला की स्थिति दयनीय, देखभाल न होने के कारण मरी गायों को सडकों पर फेंका जा रहा, जन मानस त्रस्त Posted: 01 Aug 2020 12:21 AM PDT मयंक पांडेय अमेठी गौशाला की स्थिति दयनीय, देखभाल न होने के कारण मरी गायों को सडकों पर फेंका जा रहा, जन मानस त्रस्त अमेठी जनपद के शाहगढ ब्लाक स्थित एक मात्र गौशाला राजापुर कौहार के गौशाला की स्थिति दयनीय हो गई है। यहां अंदर ही मरी गाय को हटाने की जुर्रत न तो वहां के अधीनस्थ कर्मचारी या सेक्रेटरी और न प्रधान द्वारा की जा रही है ।इसके पहले मरी हुई गायों को सड़क पर फेंक दिया गया था यह है हमारी सरकार की व्यवस्थाओं को चुनौती देती ये तस्वीरें। इससे आसपास के गांवों के लोगों को आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक तरफ यूपी सरकार गायों एवं गौवंश के लिए लाखों खर्च कर रही है लेकिन बंदरबाट की वजह से गौशाला कमाई का अड्डा बन कर रह गया है।यहां भूख से मर रहीं हैं गाय किंतु इसका कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है। इसके लिए गांव के निवासी बृजेश मिश्रा रमेश मिश्रा अंकित पांडे रामेश्वर आदि लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है |
| एक विचार धारा के लोगों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी Posted: 01 Aug 2020 12:08 AM PDT लखनऊ ब्यूरो एक विचार धारा के लोगों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जमीन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की गतिविधियां बढती जा रही है। एक तरफ जहां पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर द्वारा भ्रष्टाचार बेरोजगारी और पिछड़ों, दलितों के शोषण पर घेरने का प्रयास किया जाता है तो दूसरी तरफ एक विचारधारा के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास जारी है। आज लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्री अरविंद राजभर ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय सिंह जी से शिष्टाचार भेट किया और सुत्रों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की तैयारी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बात करें तो राज्य में होने वाली हर अपराध और घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है और जहां तक हो सकता है उसका विरोध किया जाता है। मानने वालों का यहां तक मानना है कि ओमप्रकाश राजभर पिछड़ो के हितों की बात करनेवाले एकमात्र नेता है। क्योंकि विधानसभा से लेकर सड़क तक पिछड़ो और दलितों की आवाज उनके द्वारा लगातार उठाई जा रही है। |
| Posted: 31 Jul 2020 07:54 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा आगामी त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छपिया पुलिस टीम ने किया मसकनवा कस्बे में फ्लैग मार्च गोंडा: मसकनवा में आज थाना छपिया पुलिस टीम व पीएसी के जवानों के द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) व रक्षाबंधन पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील थानाध्यक्ष छपिया संजय तोमर ने लोगों से की उन्होंने कहा कि त्यौहार में प्रशासन की विशेष नजर सोशल मीडिया वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और अन्य साईट पर है, आपत्ति जनक पोस्ट कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर शख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी,और जिसे प्रतिबंधित किया गया है उसकी कुर्बानी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें,शोसलडिस्टेंस का पालन करते हुए त्योहारों को मनाए फ्लैग मार्च में एसडीएम मनकापुर हीरालाल, थानाध्यक्ष छपिया संजय कुमार तोमर,चौकी प्रभारी मसकनवा अरुण कुमार राय, उप निरीक्षक डोरीलाल गंगवार, उप निरीक्षक राकेश, उपनिरीक्षक मुकद्दर सिंह, उप निरीक्षक आशीष सिंह, रामू सिंह, अजय निषाद, बृज आनंद विश्वकर्मा, सहित भारी मात्रा में पीएसी के जवानों ,पुलिस बलों व महिला कांस्टेबल सहित अनेक पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे l |
| गोण्डा: व्यापारियों का फूटा गुस्सा, लेखपाल को बनाया बंधक Posted: 31 Jul 2020 07:52 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा व्यापारियों का फूटा गुस्सा, लेखपाल को बनाया बंधक मोतीगंंज ,गोण्डा। कोरोना के संक्रमितो को लेकर व्यवसायियों का फूटा गुस्सा दूकाने वही सील हो जिसके परिवार के लोग पाॅजटिवि पाये गये हो मोतीगंज कस्बा सील कर प्रशासन ने बन्द करायी थी दुकानें व्यवस्था के नाम पर लोगों को एक भी दुकान खोलने की नही दी थी अनुमति लेखपाल को कस्बे के व्यापारी घंटों बनाये रहे बंधक मौके पर पहुंच पुलिस ने लेखपाल को मुक्त कराया है। बताते चले शुक्रवार दोपहर लगभग बारह बजे मोतीगंज थाना क्षेत्र के हल्का लेखपाल मोतीगंज बाजार में किराना व सब्जी के दुकानों का पास जारी करने पहुंचे थे तभी अचानक सभी व्यापारियों के दरवाजे खुलने लगे और व्यापारियों ने घर से बाहर निकलकर लेखपाल को घेर लिया व्यापारियों की एक ही मांग थी कि जिन घरों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उन्हीं घरों को सील कर क्वारंटीन किया जाए पिछले 1 हफ्ते से व्यापारी घरों में कैद हैं और फल सब्जी दूध के लिए तरस रहे हैं। इसकी सूचना लेखपाल व संबंधित विभाग को दी गई परन्तु इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। व्यापारियों के घेराव के सम्बन्ध में बंधक बनाए जाने की सूचना जब प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज कन्हई प्रसाद को हुई तो थाने के अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उप निरीक्षक सुनील यादव को भेजा दरोगा सुनील यादव ने बताया कि कुछ नामजद लोगों की सूची लेखपाल ने हमें दी है जिसमें कुछ व्यापारियों का नाम है लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है हल्का लेखपाल कन्हई लाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर व्यापारी अड़े थे पुलिस के पहुंचने पर व्यापारियों ने धीरे-धीरे घर का रास्ता नाप लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर अन्तर्गत स्थिति मोतीगंज व विद्यानगर बाजार में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ने से प्रशासन की सख्ती के बाद सात जगह् बैरीकेटिंग कर बाजारों को लॉक कर दिया गया है हालांकि कि यह प्रशासन का एक बेहतर कदम है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा। किन्तु दोनों बाजारो के लगभग हजारों सदस्यों को इस कठिन दौर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बाजार की सभी दुकानें मेडिकल स्टोर ,जनरल स्टोर ,सब्जी ,फल, आदि बन्द है। राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर बैरिकेटिग कराई गई है। |
| वाराणसी: पूर्व महंत मिथिला शरण के साकेतवास होने पर शोक सभा का आयोजन Posted: 31 Jul 2020 08:35 AM PDT कैलाश सिंह विकाश पूर्व महंत मिथिला शरण के साकेतवास होने पर शोक सभा का आयोजन वाराणसी। नरसिंह टीला दुर्वासा आश्रम धूपचंडी वाराणसी के पूर्व महंत एवं संचालक मिथिला शरण जी महाराज के साकेतवास हो जाने पर आज शुक्रवार को आश्रम में आश्रम के महन्त संत राजकुमार दास के सानिध्य में शासन के आदेशानुसार एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संक्षिप्त धार्मिक शोक सभा का आयोजन हुआ गंगा महासभा के अध्यक्ष स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामी जी उच्च श्रेणी के संत थे इस अवसर पर साधु-संतों ने गत आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें शांति प्रदान करें एवं दुख की इस घड़ी में उनके गृह एवं जनपद के लोगों के इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें संतों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किए पूर्व महंत के इच्छानुसार आश्रम का संचालन एवं राग भोग, पूजा महंत राजकुमार दास उनके दिए निर्देशानुसार करते रहेंगे इस अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, सियाराम दास, राम अभिलाष दास, सर्वेश्वरण शरण,वेदांती जी सहित अन्य संत उपस्थित रहे |
| वाराणसी : मार्कंडेय महादेव के तपोभूमि की मिट्टी व गंगा गोमती के संगम का जल अयोध्या भेजा Posted: 31 Jul 2020 08:13 AM PDT कैलाश सिंह विकाश मार्कंडेय महादेव के तपोभूमि की मिट्टी व गंगा गोमती के संगम का जल अयोध्या भेजा वाराणसी चौबेपुर। अयोध्या में बननें वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास पर मार्कंडेय महादेव के तपोभूमि की मिट्टी व गंगा गोमती के संगम का जल यहां के गोस्वामी समाज के लोगों नें विश्वहिन्दू परिषद के कार्यालय जाकर सौंपा। गोस्वामीजी समाज के श्यामू गिरी, प्रेमनाथ गिरी, बजरंगी गिरी, कुंदन सिंह,नीलू पांडेय, पिंटू सेठ,राजू यादव, मुन्ना गिरी ,राजेश गिरी,पंकज गिरी,राजू सिंह, कालीचरण, अभिषेक पाण्डेय आदि लोगों ने संगम जल का कलश विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर प्रांत उपाध्यक्ष डा राजेंद्र सिंह,राज़न तिवारी, शशिभूषण जी,संत मथुरा दास जी को जय उद्घघोष के साथ सौंपा गया। |
| गोंडा में घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर Posted: 31 Jul 2020 08:10 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा गोंडा में घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर गोंडा:- करनैलगन्ज तहसील की घाघरा नदी बेकाबू डेंजर लाइन से 95 सेंटीमीटर ऊपर 15 घंटे में 30 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर दो बंधों के साथ गांव में पहुंची आफत तहसील कर्नलगंज में बाढ़ की दस्तक नकहारा गांव के 9 मजरे पानी में डूबे नए बंधे तक पहुंचा नदी का पानी गांव आने जाने के सारे रास्ते ब्लॉक गांव में घुसने का सिर्फ नाव ही सहारा सिंचाई विभाग ने पूरे गांव को डुबोया 2 साल से गांव किनारे नहीं बना बंधा बंधे पर आए 9 मजरों के ग्रामीण परिवार जानवरों के साथ बंधे पर पहुंचे लोग डीएम ने फ्लड पीएसी को किया अलर्ट गांव वालों को घर खाली करने को कहा घाघरा का जलस्तर अभी और बढ़ने के आसार, |
| Posted: 31 Jul 2020 05:43 AM PDT मयंक पांडेय अमेठी जामो थानाअंतर्गत लखनाबसंतपुर गांव निवासी नाथे यादव उम्र लगभग 40वर्ष की बीती रात्रि धारदार हथियार से हत्या। ससुराल में रह रहा था मृतक,घटनास्थल से शराब की बोतल व चाकू बरामद। गांव के किनारे स्थित जूनियर हाईस्कूल के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। घटना से परिवार में मचा कोहराम। मौके पर क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद। |
| वाराणसी : यूनियन बैंक आफ इंडिया के नये शाखा का किया गया उद्घाटन Posted: 31 Jul 2020 05:40 AM PDT कैलाश सिंह विकाश यूनियन बैंक आफ इंडिया के नये शाखा का किया गया उद्घाटन वाराणसी । यूनियन बैंक आफ इंडिया वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शाखा डीएवी कालेज के नए भवन का उदघाटन दिनांक 31/07/2020 को बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक श्री चन्द्र मोहन मिनोचा एवं क्षेत्र प्रमुख विकास सिन्हा द्वारा किया गया. शाखा का उदघाटन करने के पश्चात उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए वाराणसी अंचल प्रमुख क्षेत्र महाप्रबंधक श्री चन्द्र मोहन मिनोचा ने कहा कि देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में बैंकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. वर्तमान समय में सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान हुए नुकसान हेतु जो राहत पैकेज जारी किया है उसे पूरे मनोयोग से जनता तक पहुंचाने का कार्य बैंक द्वारा किया जा रहा है और हम यह कार्य करते रहेगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक के वाराणसी क्षेत्र प्रमुख श्री विकास सिन्हा जी ने उपस्थित ग्राहकों के समक्ष वर्तमान दौर में जारी कोरोना महामारी ,बचने के उपाय और इस दौर में बैंक की भूमिका के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोविड 19 संक्रमण के इस दौर ने बैंकिंग क्षेत्र के साथ ही सर्व समाज और लगभग सभी उद्योगों को प्रभावित किया है. दिनांक 22 मार्च 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आवाहन किया गया और इसके बाद से आवश्यक सेवाओं के इतर सभी व्यवसाय/कारोबार/कार्यालय आंशिक या पूर्ण रूप से बंद रहे. सरकार द्वारा बैंक को आवश्यक सेवाओं में रखा जाना वर्तमान परिस्थितियों में बैंकिंग उद्योग की अपरिहार्यता को प्रदर्शित करता है. 24 मार्च 2020 से अनलाक -1 की शुरुआत तक लगभग सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और आवागमन पूर्ण/आंशिक रूप से बंद रहे और ऐसी परिस्थितियों में भी बैंक कार्मिकों का देश के आर्थिक मोर्चे पर डटे रहना और अपनी सेवा देश को प्रदान करते रहना प्रशंसनीय है. बैंक न सिर्फ जनता की सेवा में लगे हैं अपितु इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य तरीकों द्वारा जनता को जागरूक भी कर रहे हैं. क्षेत्र प्रमुख विकास सिन्हा द्वारा कोरोना संक्रामण से बचाव हेतु अधिक से अधिक ई बैंकिंग से लोगों को जोड़ने की सलाह दी और बैंक के विभिन्न ई-उत्पाद के विषय में उपस्थित ग्राहकों को जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के अंचलीय प्रमुख क्षेत्र महाप्रबंधक श्री चन्द्र मोहन मिनोचा,वाराणसी क्षेत्रीय प्रमुख उप-महाप्रबंधक श्री विकास सिन्हा,डीएवी कालेज वाराणसी के प्रबन्धक श्री अजीत कुमार सिंह डीएवी कालेज वाराणसी के प्रधानाचार्य श्री दया शंकर मिश्रा ,बैंक की डीएवी कालेज शाखा प्रमुख श्री आनंद कुमार एवं बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से आए श्री आशुतोष पांडे,श्रीमती प्रतिभा पांडे,श्री संजय राय आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डा अमृतांशु ,वरिष्ठ प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा किया गया. |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |