आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


डीएम ने कोविड-19 से मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइंस बताया

Posted: 01 Aug 2020 01:16 AM PDT

सीएमओ उपलब्ध कराएंगे शव वाहन व पैरामेडिक स्टाफ, मजिस्ट्रेट व उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार होगा -डीएम

आजमगढ़ 01 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के कारण मृत शरीर के प्रबंधन हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे आदेश पारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत शमशान स्थल अथवा कब्रिस्तान के आस-पास रहने वाले व्यक्ति कोविड-19 के मृतक के शव से संक्रमित होने की सम्भावना से आशंकित है। इसके कारण कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कोविड-19 प्रमुख रूप से ड्रापलेट संक्रमण से होता है। अतः यदि मृत शरीर को छूते समय आवश्यक सावधानी बरती जाएं तो मृत शरीर से स्वास्थ्य कर्मियों या मृतक के परिजनों को कोविड-19 के संक्रमण की कोई सम्भावना नहीं है। उक्त के संबंध मे स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि मृत शरीर का परिवहन में एवं शमशान एवं कब्रिस्तान में कई प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा, जिसमें व्यक्ति

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ में 21 और नए स्थानो पर बने कंटेन्मेंट जोन

Posted: 01 Aug 2020 12:35 AM PDT

पुरानी कोतवाली से तकिया की मुख्य सड़क भी कांटेन्मेंट ज़ोन के तहत बन्द हुई

आजमगढ़ 01 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 31 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम कुरेहरा पूरादानी, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम नौसहरा, तहसील सगड़ी, 3-वार्ड नं0-8 गांधीनगर, नगर पंचायत महराजगंज, 4-वार्ड नं0 4, मुहल्ला हुसेनाबाद नगर पंचायत निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम दिलौरी, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम मुड़ियार तहसील निजामाबाद, 7-राजस्व ग्राम रेसवा तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम गिड़उर तहसील लालगंज, 9-राजस्व ग्राम दौलतपुर, तहसील सदर, 10-मुहल्ला सर्फुद्दीनपुर, नगर पालिका

आगे पढ़ें …

राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निलम्बित हुए जिलापूर्ति अधिकारी

Posted: 31 Jul 2020 07:42 AM PDT

डीएसओ देवमणि मिश्रा की कई शिकायतें मिलने पर पूर्व कमिश्नर ने कराई थी जांच

आजमगढ़ : जिले में राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। इनके खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे। उपायुक्त खाद्य केपी मिश्रा ने बताया कि डीएसओ के खिलाफ पूर्व मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के पास कई शिकायतें मिली थीं। डीएसओ ने डीलरों से मिलीभगत कर उन लोगों को भी राशन का वितरण कर दिया, जो खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र नहीं थे। बिना ओटीपी के डीलरों ने गेहूं वितरित कर दिए, इनके खिलाफ रसद अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अपने मन मुताबिक डीलर बदल दिए जाते थे। लॉकडाउन में भी रसद वितरण की व्यवस्था सही नहीं थी। इन सारी शिकायतों को देखते हुए मंडलायुक्त ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। उन्होंने कहा

आगे पढ़ें …

कांग्रेस कमेटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक कार्यभार सौंपा

Posted: 31 Jul 2020 06:55 AM PDT


जोशीले युवाओं औऱ अनुभवी बुजुर्गों का ऐसा संगम पहली बार किसी कमेटी में देखने को मिला -आशुतोष द्विवेदी

जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस का झंडा, अंगवस्त्र, कैलेंडर एवं डायरी देकर पदाधिकारियों को सम्मानित किया

आजमगढ़ : शुक्रवार को पालीवाल मैरेज हाल में कांग्रेस कमेटी आज़मगढ़ के तत्वावधान में हाल ही में नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया।
समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी गण को जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस का झंडा, अंगवस्त्र, कैलेंडर एवं डायरी देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में कांग्रेस के महासचिव श्री विश्वविजय सिंह के द्वारा नई जिला कमेटी की घोषणा की है।
आज सम्मान समारोह के साथ ही जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीगण को उनका कार्यभार भी सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जो नये पदाधिकारीगण की नियुक्ति हुई है, वह वाकई काबिले तारीफ है।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : एसपी आवास में 05 मिले कोरोना पॉजिटिव, जानिए और कहां...

Posted: 31 Jul 2020 06:28 AM PDT

47 में से 46 नए कोरोना संक्रमितों का विवरण, शहर में बड़ी संख्या में मिले संक्रमित

आजमगढ़ 31 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 47 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 46 व्यक्तियों का विवरण प्राप्त हुआ है। जिसमें 02 व्यक्ति परामनपुर, 02 व्यक्ति राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़, 01 व्यक्ति जाफरपुर, 01 व्यक्ति सिधारी हाइडिल चौराहा, 01 व्यक्ति हरिबंशपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति रौनापार हरैया, 01 व्यक्ति ऊचहुंआ, बासगांव, 01 व्यक्ति जहाॅगजी, 01 व्यक्ति रैदोपुर, 01 व्यक्ति दीदारगंज आजमगढ़, 02 व्यक्ति अलीपुर मुबारकपुर, 01 व्यक्ति नैठी सठियांव, 01 व्यक्ति चूनुगपुर अजमतगढ़, 02 व्यक्ति लालगंज, 01 व्यक्ति शनिचर बाजार फूलपुर, 01 व्यक्ति

आगे पढ़ें …

रोडवेज व प्रत्येक सीएचसी में एन्टीजन टेस्टिंग बूथ बने,कोई भी जांच करा ले

Posted: 31 Jul 2020 06:13 AM PDT

बस स्टेशन बूथ पर दिन में 12 से 03 बजे तक और सीएचसी पर 03 से 05 बजे तक होगी निशुल्क कोरोना जांच

मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक बाहर न निकलें लोग - डीएम

आजमगढ़ 31 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया बन्धु के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनावश्यक बाहर न निकलें, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क ठीक प्रकार से लगायें, जो नाक व मुह को ढ़का रहे, 02 गज की दूरी बनायें रखें, अपने पास सेनिटाइजर रखें, अपने हाथों को 2-2 घण्टे पर सेनिटाइज करते रहें और अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ायें। अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योगा, व्यायाम, आयुर्वेदिक औषधि, काढ़ा, मसाले आदि का प्रयोग करें एवं जब बाहर से घर जाये ंतो अपने कपड़ों को गर्म पानी में धुलें व स्नान करें, अपने जूते व चप्पल को घर के बाहर ही रखें, घर के अन्दर न ले जायें। अपनी की सुरक्षा रखते हुए

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शहर के अराजीबाग समेत 13 स्थानो पर कंटेन्मेंट जोन बनाये गए

Posted: 31 Jul 2020 05:22 AM PDT

इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा- राजेश कुमार, जिलाधिकारी

आजमगढ़ 31 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 28 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम चकतगे, तहसील सदर, 2-मोहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-वार्ड नं-2, हनुमानगढ़ी, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 4-राजस्व ग्राम कोटा बुजुर्ग, तहसील लालगंज, 5-राजस्व ग्राम रामनगर, तहसील फूलपुरप, 6-राजस्व ग्राम पूराहादी, तहसील फूलपुर, 7-वार्ड नं0-10, हरिबंशनगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 8-वार्ड नं0-5, मौलाना अबुल कलाम, नगर पंचायत फूलपुर, 9-राजस्व ग्राम मेंहनाजपुर, तहसील लालगंज, 10-राजस्व ग्राम कंदरी, तहसील फूलपुर, 11-राजस्व ग्राम

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages