आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- डीएम ने कोविड-19 से मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइंस बताया
- आजमगढ़ में 21 और नए स्थानो पर बने कंटेन्मेंट जोन
- राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निलम्बित हुए जिलापूर्ति अधिकारी
- कांग्रेस कमेटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक कार्यभार सौंपा
- आजमगढ़ : एसपी आवास में 05 मिले कोरोना पॉजिटिव, जानिए और कहां...
- रोडवेज व प्रत्येक सीएचसी में एन्टीजन टेस्टिंग बूथ बने,कोई भी जांच करा ले
- आजमगढ़ : शहर के अराजीबाग समेत 13 स्थानो पर कंटेन्मेंट जोन बनाये गए
| डीएम ने कोविड-19 से मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिए गाइडलाइंस बताया Posted: 01 Aug 2020 01:16 AM PDT सीएमओ उपलब्ध कराएंगे शव वाहन व पैरामेडिक स्टाफ, मजिस्ट्रेट व उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार होगा -डीएमआजमगढ़ 01 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के कारण मृत शरीर के प्रबंधन हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे आदेश पारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत शमशान स्थल अथवा कब्रिस्तान के आस-पास रहने वाले व्यक्ति कोविड-19 के मृतक के शव से संक्रमित होने की सम्भावना से आशंकित है। इसके कारण कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कोविड-19 प्रमुख रूप से ड्रापलेट संक्रमण से होता है। अतः यदि मृत शरीर को छूते समय आवश्यक सावधानी बरती जाएं तो मृत शरीर से स्वास्थ्य कर्मियों या मृतक के परिजनों को कोविड-19 के संक्रमण की कोई सम्भावना नहीं है। उक्त के संबंध मे स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। |
| आजमगढ़ में 21 और नए स्थानो पर बने कंटेन्मेंट जोन Posted: 01 Aug 2020 12:35 AM PDT पुरानी कोतवाली से तकिया की मुख्य सड़क भी कांटेन्मेंट ज़ोन के तहत बन्द हुईआजमगढ़ 01 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निलम्बित हुए जिलापूर्ति अधिकारी Posted: 31 Jul 2020 07:42 AM PDT डीएसओ देवमणि मिश्रा की कई शिकायतें मिलने पर पूर्व कमिश्नर ने कराई थी जांचआजमगढ़ : जिले में राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। इनके खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे। उपायुक्त खाद्य केपी मिश्रा ने बताया कि डीएसओ के खिलाफ पूर्व मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के पास कई शिकायतें मिली थीं। डीएसओ ने डीलरों से मिलीभगत कर उन लोगों को भी राशन का वितरण कर दिया, जो खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र नहीं थे। बिना ओटीपी के डीलरों ने गेहूं वितरित कर दिए, इनके खिलाफ रसद अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अपने मन मुताबिक डीलर बदल दिए जाते थे। लॉकडाउन में भी रसद वितरण की व्यवस्था सही नहीं थी। इन सारी शिकायतों को देखते हुए मंडलायुक्त ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। उन्होंने कहा |
| कांग्रेस कमेटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक कार्यभार सौंपा Posted: 31 Jul 2020 06:55 AM PDT जोशीले युवाओं औऱ अनुभवी बुजुर्गों का ऐसा संगम पहली बार किसी कमेटी में देखने को मिला -आशुतोष द्विवेदीजिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस का झंडा, अंगवस्त्र, कैलेंडर एवं डायरी देकर पदाधिकारियों को सम्मानित कियाआजमगढ़ : शुक्रवार को पालीवाल मैरेज हाल में कांग्रेस कमेटी आज़मगढ़ के तत्वावधान में हाल ही में नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। |
| आजमगढ़ : एसपी आवास में 05 मिले कोरोना पॉजिटिव, जानिए और कहां... Posted: 31 Jul 2020 06:28 AM PDT 47 में से 46 नए कोरोना संक्रमितों का विवरण, शहर में बड़ी संख्या में मिले संक्रमित |
| रोडवेज व प्रत्येक सीएचसी में एन्टीजन टेस्टिंग बूथ बने,कोई भी जांच करा ले Posted: 31 Jul 2020 06:13 AM PDT बस स्टेशन बूथ पर दिन में 12 से 03 बजे तक और सीएचसी पर 03 से 05 बजे तक होगी निशुल्क कोरोना जांचमास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक बाहर न निकलें लोग - डीएमआजमगढ़ 31 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया बन्धु के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनावश्यक बाहर न निकलें, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क ठीक प्रकार से लगायें, जो नाक व मुह को ढ़का रहे, 02 गज की दूरी बनायें रखें, अपने पास सेनिटाइजर रखें, अपने हाथों को 2-2 घण्टे पर सेनिटाइज करते रहें और अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ायें। अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योगा, व्यायाम, आयुर्वेदिक औषधि, काढ़ा, मसाले आदि का प्रयोग करें एवं जब बाहर से घर जाये ंतो अपने कपड़ों को गर्म पानी में धुलें व स्नान करें, अपने जूते व चप्पल को घर के बाहर ही रखें, घर के अन्दर न ले जायें। अपनी की सुरक्षा रखते हुए |
| आजमगढ़ : शहर के अराजीबाग समेत 13 स्थानो पर कंटेन्मेंट जोन बनाये गए Posted: 31 Jul 2020 05:22 AM PDT इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा- राजेश कुमार, जिलाधिकारीआजमगढ़ 31 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







