सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक के लिये विशेष प्रयास-डीएम

Posted: 22 Aug 2020 06:21 AM PDT


सुलतानपुर/कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के क्रम में लगातार सैम्पल टेस्ट कराने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को हर सम्भव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जनसामान्य को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय, सभी सीएचसी व पीएचसी सहित सभी सरकारी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराने के साथ ही समय-समय पर कोविड जागरूकता बुलेटिन व हेल्प लाइन नम्बरों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मरीजों की देखभाल व कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कोविड कमाण्ड सेन्टर की स्थापना कर लगातार मरीजों से फीडबैक लेने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की कान्टैक्ट ट्रैसिंग कराई जा रही है।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत अब तक जिले में 25978 लोगों के सैम्पल लेकर कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें लगभग 24539 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा 1439 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त होनी शेष है। उन्होंने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 1765 कोरोना पॉजिटिव व 22774 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1351 मरीज ठीक हो गये हैं तथा 29 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। अवशेष 385 मरीज का इलाज चल रहा है। उन्हांने बताया कि जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 2184 व्यक्तियों में से 2181 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 03 व्यक्ति शेष हैं। जनपद में 127178 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसमें से 127178 व्यक्तियों की अवधि पूर्ण हो गयी है।   शासन की मंशानुसार जनपद में अनलॉकडाउन-3 का पालन कराया जा रहा है। जनपद में कोरोना पाजिटिव-03 क्षेत्र को हॉट स्पाट तथा 168 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। जनपद में साफ-सफाई, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायतवार 113 टीम, ग्राम पंचायतवार 986 तथा नगर में 56 टीमें लगायी गयी हैं। इसी प्रकार सर्विलान्स के लिये नगर में 53 तथा ग्रामीण में 1086 टीमें लगायी गयी हैं।  कोविड-19 से संक्रमित लोगों को भर्ती करने के दृष्टिगत जिले में 5 अस्पतालों को कोविड-19 एल-1 हास्पिटल बनाया गया, जिसमें सीएचसी कुड़वार की क्षमता 30 बेड, के0एन0आई0पी0एस0 एस0 फरीदीपुर 200 बेड, के0एन0आई0टी0 200 बेड, विश्वनाथ पी0जी0 कालेज कलान 250 बेड, रामरती पी0जी0 कालेज कटका 150 बेड को एल-1 हास्पिटल बनाया गया है। जिला पुरूष चिकित्सालय में 24 बेड को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कोविड एल-2 अस्पताल बिरसिंहपुर को 100 बेडों की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोविड पॉजिटिव आने पर मरीजों को भर्ती कराया जा सके।कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी तथा शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किए गए हैं और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
कोविड-19 महामारी से बचाव, सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की माननीय सांसद मेनका संजय गाँधी तथा जनपद के माननीय विधायकगण द्वारा भी समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में विशेष जागरूकता व सतर्कता की जानकारी दी गई। जनपद के  प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही आयाजित बैठकों में समीक्षा की गई है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में प्रवासी श्रमिकों का विशेष ध्यान दिया गया। कोरोना काल में उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा आदि योजनाओं से कार्य दिलाकर उनके लिए रोजगार सृजन का कार्य किया गया। जनपद के स्वंय सेवी संगठनों द्वारा भी इस कोरोना संकट व आपदा काल में लोगों को खादय सामग्री के साथ ही मास्क व सैनीटाइजर वितरण का भी कार्य किया गया।

2 घंटे 40 मिनट चली सदन की कार्यवाही यूपी विधानसभा

Posted: 22 Aug 2020 05:16 AM PDT


लखनऊ। विधानसभा में शनिवार को विपक्ष ने कानून-व्यवस्था, कोरोना और यूरिया की कमी के साथ ब्राह्मणों के उत्पीड़न के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। सपा सदस्य वेल में उतर आए तो बसपा ने सदन से वाकआउट किया। विपक्ष के जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ 2.40 घंटे चल सकी और सरकार ने इस हंगामे के बीच 27 विधेयक पास कराए। हंगामे के चलते प्रश्न प्रहर भी नहीं हो सका। सीएजी की रिपोर्ट और राज्य वित्त आयोग की संस्तुतिओं की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखा गया। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।शनिवार को 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष खराब कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगा। विधानभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के बार-बार कहने के बाद भी सपा सदस्य नहीं माने और बेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह और कुंवर बहादुर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव को पढ़ा और दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा, लेकिन सपा सदस्य लगातारहंगामा करते रहे विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा बढ़ते हुए देखकर सदन की कार्यवाही को पहले 15 मिनट के लिए स्थगित किया। इसके बाद इसे आधे घंटे लिए बढ़ा दिया गया। सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होने के बाद भी विपक्ष का हंगामा शांत नहीं हुआ। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर संसदीय कार्य मंत्री ने एक-एक कर के कुल 27 विधेयक रखे, जिसे पास किया गया। सपा और बसपा ने खराब कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर वाकऑउट किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश की कानून-व्यवसथा दुरुस्त रखने की खातिर काफी जगह पर सख्ती भी की है। हमने उपद्रव करने वालों को नहीं छोड़ा है। सीएए के विरोध में उपद्रव के दौरान सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हमने वसूली की है। जुर्माना देने वाले बाहर हैं, जबकि जुर्माना न भर पाने वाले जेल में हैं।

पकड़े गए आतंकी का यूपी में गांव सील

Posted: 22 Aug 2020 04:56 AM PDT


लखनऊ । ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिए हैं। संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने वाला है।  दिल्ली से एटीएएस की टीम गांव पहुंच गई है और कई लोगों से पूछताछ भी की। जानकारी के मुताबिक गांव में कई थानों की पुलिस भेज दी गई है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है।ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। बढ़या भैसाही में जहां अबू युसूफ का घर है उसके पांच सौ मीटर के आस-पास किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। गांवा वालों के मुताबिक उसके घर को पूरी तरह से सील कर दिया गय है और घर वालों से एटीएस पूछताछ कर रही है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़ा गया आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी बढ़या भैसाही गांव का ही मूल निवासी है। वह कई दिनों से अपने घर से फ़रार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक  अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम शुक्रवार को लखनऊ किसी रिश्तेदार को देखने गया था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने घर पर पहुंच जाने की सूचना परिवारजन को मोबाइल से दी थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर की गई कार्यवाही

Posted: 22 Aug 2020 02:38 AM PDT


अमेठी । जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिले में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु  20 अगस्त से 29 अगस्त तक 10 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। जिस के क्रम में अभियान के अंतर्गत  20 अगस्त को मास्क न लगाने वाले 202 व्यक्तियों से रुपए 20300, गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अकारण समूह बनाकर खड़े रहने वाले इधर उधर घूमने वाले 5 व्यक्तियों से रु 500, दो पहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठने वाले 19 लोगों से रुपए 4750 का जुर्माना वसूला गया तथा  21 अगस्त को मास्क न लगाने पर 206 व्यक्तियों से 24700, गाइडलाइन का पालन न करने पर 10 व्यक्तियों से 1750, दो पहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठने वाले 23 व्यक्तियों से 5750 का जुर्माना वसूला गया तथा अब तक कुल  मास्क न लगाने वाले 408 व्यक्तियों से 45000, गाइडलाइन का पालन न करने वाले 15 व्यक्तियों से 2250, दो पहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठने वाले 42 लोगों से 10500 का अर्थदंड वसूला गया । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया है कि अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, बाजारों आदि पर मास्क का प्रयोग न करने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों, अकारण समूह बनाकर खड़े रहने, इधर-उधर घूमने वालों के विरुद्ध तथा मास्क, सैनिटाइजर, पानी व साबुन आदि न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी

Posted: 22 Aug 2020 01:29 AM PDT


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने 20 अगस्त को सेमरौता, शिवरतनगंज इन्हौना, सातनपुरवा, रानीगंज में कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया । जिसमे पीओएस मशीन के अनुसार स्टॉक न पाये जाने के कारण शादाब खाद भंडार, रानीगंज का लाइसेंस निलंबित किया गया, गुप्ता खाद भंडार इन्हौना के यहां पाया गया उर्वरक कि पीओएस मशीन व अभिलेख न दिखा पाने के कारण दुकान सील की गई, कृषि सेवा केंद्र सातनपुरवा को किसानों को रशीद न देने के कारण निलंबित किया गया, शिवकांत त्रिपाठी खाद भंडार को जांच में सहयोग न करने के कारण बिक्री प्रतिबंधित की गई ।  21 अगस्त को कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद भ्रमण पर उर्वरक उपलब्धता वितरण की समीक्षा व केंद्रों के निरीक्षण हेतु आये  जे एन माथुर, सह प्राध्यापक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के साथ जनपद के अमेठी, गौरीगंज, बहादुरपुर, जायस, टीकरमाफी, मुसाफिरखाना में निजी व सहकारी बिक्री केंद्रों, गोदामों सहित कुल 11 उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमे टीकर माफी स्थित किसान बीज भंडार टीकमाफी द्वारा महंगी यूरिया बिक्री करने की पुष्टि हुई जिसके कारण उनके विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने हेतु तहरीर संग्रामपुर थाने में दी गयी है।फ़र्टिलाइज़र ट्रेडर्स को दुकान बंद कर भाग जाने, मित्तल फ़र्टिलाइज़र बहादुरपुर पर अभिलेको के रख रखाव उचित न पाए जाने के कारण नोटिस जारी की ।

यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद

Posted: 21 Aug 2020 11:17 PM PDT


लखनऊ। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने यह जानकारी दी। दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट किया गया है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने यूपी के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

सांप के डसने से दो सगी बहनों की मौत

Posted: 21 Aug 2020 11:06 PM PDT

दोनों की इलाज के दौरान हुई मौत
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में एक चारपाई पर सो रही दो सगी बहनों की मौत सर्पदंश से हो गई ।जानकारी के मुताबिक बड़ी बहन 14 वर्ष तथा छोटी बहन 12 वर्ष एक ही चारपाई पर सो रही थी ।बीती रात जहरीले सर्प ने  डस लिया ।एक बहन ने परिवारीजनों को बताया कि  दोनों एक चारपाई पर सो रहीं थी।इसी बीच कहीं से जहरीला सांप आ गया ।सर्पदंश से पहले तो एक बहन दर्द से कराह रही थी ।परिवार वाले सिर्फ उसी को मरीज बताकर जिला अस्पताल भर्ती कराया ।जहाँ रेफर होने के थोड़े समय बाद उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया।उधर थोड़ी  देर बाद दूसरी बहन को भी ।जहर का असर शुरू हुआ तो उसने भी  अपनी तबीयत खराब होने की बात परिजनों को बताई ।दूसरी बहन को भी अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों बहन की ईलाज के दौरान मौत हो गई ।पता चला है कि परिवार में  कुल चार बहने हैं । चौकी प्रभारी  प्रवीण मिश्रा ने बताया कि घर के चारों तरफ धान का खेत है  जिसमें पानी भरा है।पीड़ित परिवार का पुराना घर गांव के अंदर भी है  ।सभी लोग गांव के बाहर वाले घर में रहते थे। पोस्टमार्टम की तैयारी के लिए पंचनामा भरा दिया गया ।घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के दमोदरा सुकाली का पुरवा गांव की है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब,

Posted: 21 Aug 2020 10:16 PM PDT


नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. देश में रोजाना अमेरिका-ब्राजील से भी ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 69,878 नए मरीज सामने आए और 945 लोगों की मौतें हो गई. ये कोरोना संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 50,421 और 31,391 नए मामले आए हैं. इससे पहले भारत में 19 अगस्त को रिकॉर्ड 69,652 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 75 हजार 701 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 55,794 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 97 हजार हो गई और 22 लाख 22 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिर कर 1.87% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.ICMR के मुताबिक, 21 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 45 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.


दिल्ली पुलिस की ISIS आतंकी संग मुठभेड़

Posted: 21 Aug 2020 10:06 PM PDT

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और आतंकी के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी। आतंकी के पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है, उसे निष्क्रिय किया पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बुद्धा जयंती पार्क के पास शुक्रवार रात आतंकी को गिरफ्तार किया था। बुद्धा जयंती पार्क के आस-पास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान है। उससे लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। यूसुफ कई इलाकों में रेकी कर चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दूसरा आतंकी फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। आतंकियों की मदद करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, ''दोनों ओर से फायरिंग के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।  उसने दिल्ली में हमले की साजिश रची थी। हमने उसके कब्जे से पिस्टल और दो आईडी बरामद की है। बाद में इसके बारे में और जानकारी साझा की जाएगी।

24 घंटे में पहली बार 10 लाख सैंपल की जांच

Posted: 21 Aug 2020 09:48 PM PDT

नई दिल्ली । कोरोना जांच के मामले में देश ने एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। पहली बार 24 घंटे में 10 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि पिछले 21 दिनों में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। देश में 74 पर्सेंट से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ''टेस्टिंग के जरिए जल्दी पहचान, प्रभावी इलाज, निगरानी में होम आइसोलेशन और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल केयर और श्रेणीबद्ध नए नीतिगत उपायों की वजह से 21 दिनों में रिकवरी में 100 पर्सेंट की वृद्धि हुई है।'स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 अगस्त को देश में कोरोना को मात दे चुके लोगों की कुल संख्या 10 लाख 94 हजार थी तो 10 अगस्त को यह संख्या बढ़कर 15 लाख 83 हजार हो गई, जबकि 21 अगस्त तक 21 लाख 58 हजार लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 62,282 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 74 प्रतिशत के पार 74.30 प्रतिशत हो गई। देश में संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों की  कुल संख्या बढ़कर 21 लाख के पार  21,58,946 हो गई है। अब तक रोगमुक्त हुए व्यक्तियों और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या के बीच का फासला बढ़कर 14,66,918 हो गया है। देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशा में कोरोना रिकवरी दर 50 प्रतिशत से अधिक है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त को  देश भर में 8 लाख 5 हजार नमूनों की जांच की गई, जबकि अब प्रतिदिन 10 लाख टेस्टिंग की क्षमता हासिल कर ली गई है। अब तक देश में करीब 3 करोड़ 43 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 15 सौ से अधिक हो चुकी है। 

Post Bottom Ad

Pages