तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


रीवा ब्रेकिंग

Posted: 14 Aug 2020 06:21 PM PDT

प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश

रीवा ब्रेकिंग

सेमरिया। जिला रीवा बकिया बैराज की नहर जो ग्राम गोदहा से होते हुए सिरमौर के लिए निकली है उसमे अमन तिवारी पिता परमानंद तिवारी नहर में बह जाने। के कारण लापता है जिसमें गोताखोर की पुलिस मदद ले रही है प्रशासन जांच में जुटा है उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुबह 9:00 बजे के करीब बाणसगर मे नहाने गये थे। सुबह 9:00 बजे की घटना बताई जा रही है मौके मे पुलिस बल और माननीय संजय द्विवेदी जी (जनपद अध्यक्ष) मौवजूद रहे।

अब परिषदीय विद्यालयों में नहीं होगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण

Posted: 14 Aug 2020 09:00 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

अब परिषदीय विद्यालयों में नहीं होगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के प्रांगण में सामुदायिक शौचालय निर्माण की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने शासनादेश जारी किया है कि अब ऐसा नहीं होगा और संबंधित अधिकारी इसका कड़ाई से पालन कराएं।
गौरतलब है कि जनपदों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत पंचायती राज विभाग के साथ समन्वित प्रयास करते हुए विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन शौचालयों का उपयोग केवल पढ़ने वाले छात्रों एवं स्टाफ के द्वारा होना है। किन्तु कई जनपदों में विद्यालय प्रांगण में ही सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की शिकायतें मिली हैं जो विद्यालयों के परिवेश के हिसाब से अनुचित है।
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया है तथा संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

स्वतन्त्रता दिवस पर सांसद रवि किशन ने दिया शुभकामनाएं, कहा देश की अस्मिता का प्रतीक तिरंगा देशवासियो का स्वाभिमान है

Posted: 14 Aug 2020 07:08 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

 स्वतन्त्रता दिवस पर सांसद रवि किशन ने दिया शुभकामनाएं, कहा देश की अस्मिता का प्रतीक तिरंगा देशवासियो का स्वाभिमान है


गोरखपुर,14 अगस्त। 74 वे स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या  पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने क्षेत्र वासियों को बधाई दी।
   
 उन्होंने कहा कि  यह  महापर्व हम सभी के लिए पवित्र और मह्त्वपूर्ण है।देश की अस्मिता का प्रतीक यह तिरंगा हम सभी का स्वभिमान है।स्वतन्त्रता सेनानियो के संघर्ष का परिणाम है।हम भाग्यशाली है कि हमें महान देश भक्तों का  आजाद भारत और  नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमन्त्री मिला है।जिन्होंने पूरे विश्व में तिरंगे को बुलंदियों पर पहुंचाया।आज देश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये कार्यों से लोगों के लिए विकास के रास्ते खुले है।प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सभी क्षेत्रो में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किये हैं।आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि हम सभी को देश के विकास के लिये और् गरीबी ,असमानता द्वेष की भावना को दूर करके एक नए भारत के निर्माण में आगे आना चाहिए।

बस्ती-तहकीकात न्यूज़ की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

Posted: 14 Aug 2020 06:04 AM PDT

तहकीकात न्यूज़ की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ खड़ी है भागीदारी संकल्प मोर्चा -Omprakash rajbhar

Posted: 14 Aug 2020 03:27 AM PDT


सुहेलदेव भरतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया ट्वीट 
राज्यसभा सांसद श्री @SanjayAzadSln जी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर योगी सरकार डराना चाहती है,आप डरिये नही @SBSP4INDIA भागीदारी संकल्प मोर्चा आपके साथ खड़ी है,योगी सरकार, पिछड़े,दलित अल्पसंख्यक वंचित वर्ग के हक अधिकार की आवाज़ को दबानें की कोशिश कर रही है,इस आवाज़ को हम दबनें नही देंगे।

Post Bottom Ad

Pages