दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


73 वर्ष बाद भी अधूरी है ‘भारत की आजादी’:

Posted: 14 Aug 2020 10:15 PM PDT

73 वर्ष बाद भी अधूरी है 'भारत की आजादी':-बलबीर पुंज

आज  15 अगस्त है और खंडित भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मन रहा है , परंतु खेद है कि सात दशक बाद भी यह आजादी अधूरी है और चिंता का विषय यह है कि वह अपूर्ण स्वतंत्रता आज खतरे में है। हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर कश्मीर और 82 नक्सल प्रभावित जिलों में सामान्य नागरिक अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। 5 लाख कश्मीरी पंडित अब भी अपने मूल निवास स्थान पर लौट नहीं पाए हैं। 

देश के कई भागों में विशेषकर कश्मीर और नक्सली क्षेत्रों में साधारणजन अपनी पसंद के राजनीतिक दल में काम करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। पिछले कुछ समय में अनेकों कश्मीरी मुस्लिम नेताओं को इस्लामी आतंकवादियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताया था। यही स्थिति केरल और पश्चिम बंगाल की भी है, जहां राजनीतिक और वैचारिक विरोधियों की हत्या और दमन का काला इतिहास है। गत वर्ष ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी को मौत के घाट उतार दिया। इसके अतिरिक्त गरीबों की आर्थिक स्थिति का लाभ उठाकर आज भी धन-बल और धोखा देकर मतांतरण किया जा रहा है। 


यह ठीक है कि कुछ क्षेत्रों में परिवर्तन की बयार बहने लगी है। वंचितों और गरीबों को स्वाधीन भारत के सामान्य नागरिकों की भांति लाभ मिलने लगा है। उज्जवला योजना के अंतर्गत आठ करोड़ महिलाओं को मुफ्त एल.पी.जी. रसोई गैस का कनैक्शन दिया गया है। जनधन योजना में 40 करोड़ लोगों का नि:शुल्क बैंक खाता खोलकर उसमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए उनके खातों में सीधे कुल 1.30 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.5 करोड़ किसान के बैंक खातों में दो हजार रुपए की छठी किस्त- अर्थात 17 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं। साथ ही ग्रामीण आवासीय योजना के अंतर्गत, 1.58 लाख करोड़ की लागत से 1.12 करोड़ घर बनाए गए हैं। 


यह आंकड़े भले ही प्रभावित करते हों, किंतु क्या यह देश की स्थिति को बदलने के लिए काफी हैं, देश के समक्ष खड़ी समस्याओं के लिए गुणवत्ताहीन शिक्षा जिम्मेदार है। आज देशभर में 15 लाख सरकारी विद्यालय हैं, जिनमें 26 करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। सुनने में यह संख्या प्रभावी लगती है, किंतु जमीनी सच्चाई इसके उलट है। देश में चार लाख से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां कुल विद्यार्थी या तो 50 हैं या फिर शिक्षक ही केवल 2 हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के लिए समुचित भवन, फर्नीचर, अन्य आवश्यक सुविधाओं और योग्य शिक्षकों का भारी अकाल है। परिणामस्वरूप विद्यालयों से पढ़ कर बाहर निकलने वाले प्रतिवर्ष लगभग 1.25 करोड़ विद्याॢथयों में से एक बड़ा हिस्सा बेरोजगारों की फौज में शामिल हो जाता है और प्रतिस्पर्धी, तकनीक के दौर में किसी कौशल रोजगार के लायक भी नहीं रहता। 


स्वास्थ्य भी देश का एक अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र है। मेरा मानना है कि इस ओर सरकारी, प्रशासकीय सोच विकृत रही है। स्वतंत्र भारत में एलोपैथी प्रणाली से रोगियों को स्वस्थ करने पर बल दिया गया है। पूरा जोर बीमारी के उपचार करने पर है, बजाय इसके कि वह बीमार हो ही न। आवश्यकता थी कि योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के संयोजन पर विशेष काम किए जाएं।


मोदी सरकार द्वारा इस दिशा में 21 जून 2015 से सदियों पुराने योग को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाकर विश्व में भारतीय आध्यात्मिक और प्राचीन चिकित्सा पद्धति के उपयोग को रेखांकित किया गया है। यह केवल शुरूआत है, अभी इस ओर काफी करना शेष है। आवश्यकता इस बात की भी है कि आबंटित बजटीय राशि के विभागीय क्रियान्वयन और नैतिक व्यवहार में ईमानदारी बरती जाए। 


हमारी सनातन संस्कृति और बहुलतावादी परंपरा अस्पृश्यता, दहेज-प्रथा, बाल-विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को समाज में कोई स्थान नहीं देती है। फिर भी ये कुप्रथाएं भारतीय समाज को भीतर से दीमक की भांति खा रही हैं। क्या इनसे मुक्ति पाए बिना हमारी आजादी पूरी कही जा सकती है? भारत की सीमा, जल सहित पाकिस्तान, चीन और बंगलादेश सहित 9 देशों से मिलती है। पाकिस्तान, जो 14 अगस्त 1947 से पहले भारत का हिस्सा था और वहां के लोग या उनके पूर्वज स्वयं को भारतीय कहते थे, वह पिछले 73 वर्षों से 'काफिर कुफ्र' दर्शन से प्रभावित होकर खंडित भारत और ङ्क्षहदुओं की मौत की दुआ मांग रहे हैं। साम्यवादी चीन, जिसका साम्राज्यवादी चरित्र उसे कुटिल पड़ोसी बनाता है, वह 1950 के दौर से भारतीय सीमाओं पर गिद्ध दृष्टि रखे हुए है। 2017 में डोकलाम विवाद के बाद इस वर्ष लद्दाख में गलवान घाटी प्रकरण, उसी चीनी कपट का विस्तारवादी रूप है। 


नेपाल, बंगलादेश, श्रीलंका आदि देशों को चीन वित्तपोषण के नाम पर भारत के खिलाफ खड़ा करने का जाल बुन रहा है। नेपाल द्वारा भारतीय संप्रभुता में हालिया अमर्यादित हस्तक्


षेप इसका प्रमाण है। यक्ष प्रश्न है कि स्वतंत्रता के 73 वर्ष पूरे होने के बाद भी भारत उपरोक्त समस्याओं से क्यों जूझ रहा है। इसका उत्तर उस ङ्क्षचतन में है, जिसने भारत और उसकी बहुलतावादी सनातन संस्कृति और उसकी कालजयी परंपराओं को कभी अंगीकार नहीं किया।


8वीं शताब्दी से इस्लामी आक्रांताओं ने 'काफिर कुफ्र' ङ्क्षचतन से ग्रस्त होकर भारतीय पहचान/अस्मिता के प्रतीकों को जमींदोज किया और तलवार के बल पर ङ्क्षहदू, बौद्ध,जैन, सिख जनमानस का मतांतरण करवाया। अंग्रेजों ने भौतिक रूप से भारत और उसके संसाधनों पर कब्जा जमाकर बड़ी ही चतुराई के साथ सनातनी प्रज्ञा को नष्ट कर दिया और आम भारतीय के मानस पर नियंत्रण कर लिया। 


यह सही है कि 200 वर्षों की औपनिवेशिक परतंत्रता के दौरान बहुत सारे स्वाभिमानी भारतीयों में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ रोष था और वे सभी गुलामी की जंजीरों को तोडऩे हेतु आतुर भी दिखे, किंतु अधिकांश के भीतर हीन भावना का जन्म हो गया, जिसने उन्हें अपनी मूल पहचान से न केवल काट दिया, बल्कि वे उससे घृणा भी करने लगे। स्वतंत्रता के 73 वर्ष होने के बाद भारतीय समाज के एक वर्ग में यह चिंतन आज भी यथावत है और प्रत्येक मामले को भारतीय दर्शन के अनुरूप देख पाने में अक्षम हो चुके हैं।


इस रुग्ण मानसिकता से मुक्ति पाए बिना हम स्वयं को स्वतंत्र नहीं कह सकते। सत्य तो यह है कि राजनीतिक रूप से हमारी गुलामी की बेडिय़ां भले ही कट गई हों, किंतु बौद्धिक और मानसिक दासता अब भी जारी है। सच तो यह है कि जिस कट्टर इस्लामी दर्शन और वामपंथी विचारधारा ने कुटिल अंग्रेजों के साथ मिलकर भारत का विभाजन करवाया, वह आज भी सक्रिय है। जिन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल नाम से संबोधित किया जाता है। 


यही जमात स्व:घोषित सैकुलरिस्ट राजनीतिक दलों के साथ मिलकर भारतीय समाज को फिर से तोडऩे के लिए कटिबद्ध है। जनवरी 2018 में कोरेगांव की जातीय ङ्क्षहसा जिसमें विकृत तथ्यों और गलत इतिहास की नींव पर दलितों को शेष हिंदू समाज के खिलाफ खड़ा कर दिया गया। यह हाल के ही उदाहरण हैं। इसी वर्ष दिल्ली की मजहबी हिंसा जिसमें नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम फैलाकर पहले कांग्रेस सहित वामपंथियों और मुस्लिम नेताओं ने मुसलमानों को सड़कों पर उतरकर हिंसा करने हेतु भड़काया, उनके हिंदू विरोधी नारों को न्यायोचित ठहराया और पूरी तैयारी के साथ दंगाइयों ने राजधानी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में चिन्हित करके हिंदुओं के घरों पर हमला कर दिया। 


परिणामस्वरूप, सांप्रदायिक दंगे में दोनों पक्षों के कई निरपराध लोग मारे गए। विगत 6 वर्षों से स्वघोषित बुद्धिजीवियों ने प्रादेशिक कानून व्यवस्था के मामले-जैसे अखलाक, जुनैद, पहलु खान आदि की भीड़ द्वारा निंदनीय हत्या को 'असहिष्णुता'और मुस्लिम विरोधी मानसिकता का लबादा ओढ़ाकर शेष विश्व में भारत की बहुलतावादी छवि को कलंकित किया था। भारतीय पासपोर्ट धारक होने पर भारत के विघटन का निरंतर प्रयास करने वालों से देश को सर्वाधिक खतरा है। 

पिछले एक हजार वर्षों में भारत, जिसका सांस्कृतिक विस्तार कंधार से लेकर केरल और कटक तक था, उसका आकार आज कितना छोटा हो गया है, हम सभी इस दुखद सत्य से परिचित हैं। यह विघटन एकाएक नहीं हुआ। यदि इसके लिए विदेशी आक्रांता जिम्मेदार थे, तो देश के भीतर मीर जाफरों और जयचंदों की भूमिका भुलाई नहीं जा सकती। खंडित भारत में यह कुटिल और खतरनाक मानसिकता आज भी विभिन्न रूपों में सक्रिय है और इसके कारण हमारी स्वतंत्रता न केवल अधूरी है, अपितु इसके निरंतर खोने का भी भय बना हुआ है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

कोरोना के कारण नहीं निकाली जाएगी झांकी, मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेखपुरा में आन -बान एवं शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायगा। मुख्य समारोह जिला के परेड मैदान में होगा। जहां डीएम इनायत खान झंडोतोलन करेंगी। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। चारों ओर तीन रंगों के ध्वज लगाए गए है जो की आकर्षक छटा पेश कर रहा है। जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर सजाया-संवारा गया है। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालयों, थानों, अस्पतालों, पंचायत भवनों में झंडोतोलन समारोह आयोजित किया जायगा। हालांकि कोरोना काल के कारण इस बार किसी प्रकार की झांकी नहीं निकाली जाएगी।

राजनीतिक दलों का कार्यालय सज-धजकर तैयार: राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सभी दलों के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे रहे। शहर के जदयू, राजद, लोजपा, कांग्रेस, सीपीआई, हम सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता रविवार को झंडोतोलन की तैयारी में जूटे रहे। सभी ओर देश भक्ति गीत बजने से लोगों मे देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tableau will not be removed due to Corona, main event will be held at parade ground


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/tableau-will-not-be-removed-due-to-corona-main-event-will-be-held-at-parade-ground-127619568.html

इस्लामपुर में कारोबारी सगे भाइयों की हत्या से सनसनी

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

खुदागंज बाजार के पवन प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार और चंदन कुमार की गया जिले में गोली मारकर हत्या की घटना से गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। इनका पुश्तैनी घर प्रखंड के बौरीसराय गांव में है। बड़ा पुत्र पंकज कुमार परेव में घर बनाकर रहता था। जबकि चंदन रामबाग में। बौरीसराय के पैतृक घर में इनके चाचा का परिवार रहता है।

जबकि माता-पिता खुदागंज वाले घर में रहते हैं। इनकी हत्या की खबर मिलते ही दोनों जगह सन्नाटा पसर गया। लूट के दौरान हत्या की बात सामने आ रही है। परिवार के लोग गया के लिए रवाना हो गये। खुदागंज वाले मकान में ताला लटका मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sensation over killing of businessmen in Islampur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/sensation-over-killing-of-businessmen-in-islampur-127619563.html

19 महादलित टोलों में भी शान से लहराएगा तिरंगा

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

पूरे देश के साथ जिलेवासी भी शनिवार को जश्न ए आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। हालांकि इस बार कोरोना गाइड लाइन को लेकर कोई बड़ा समारोह नहीं होगा लेकिन पूरी सादगी और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा। आम से लेकर खास लोगों तक ने भी अपने घर और प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर ली है। मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। जहां डीएम योगेन्द्र सिंह प्रात: 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। सादगी पूर्वक सारे समारोह होंगे और आम लोगों का प्रवेश नहीं होगा।
डीएम संगतपुर अमरपुरा टोली में उपस्थित रहेंगे
15 अगस्त के मौके पर चयनित 19 महादलित टोलों में वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ध्वजारोहण कराया जायेगा। डीएम योगेन्द्र सिंह मेघी नगमा पंचायत के संगतपुर अमरपुरा मुसहरी टोली में उपस्थित रहेंगे। यहां प्रदीप मांझी ध्वजारोहरण करेंगे। इसी प्रकार अन्य महादलित टोलों में भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tricolor will wave gracefully in 19 Mahadalit tolls as well


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/tricolor-will-wave-gracefully-in-19-mahadalit-tolls-as-well-127619559.html

बिहारशरीफ में 56 लाख की लूट, मिस फायर के बाद रुपये छोड़ भागना पड़ा

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को कैश वैन का 56 लाख रुपया लूट लिया। वैन के गार्ड और कर्मियों के विरोध के बाद बदमाशों ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने से लुटेरों का हौसला पस्त हो गया। इसके बाद बदमाश रुपए भरा थैला छोड़कर मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े लूट के प्रयास की वारदात से पुलिस महकमा सकते में आ गया।

एसपी समेत अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर आ गए। बदमाश चितकबरा वर्दी में थे। एटीएम मशीनों में रुपया डालने वाली एजेंसी सीएमएस के कर्मी बैंक से रुपया लेकर वैन में ला रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। गार्ड-कर्मियों की दिलेरी से लूट की बड़ी घटना होने से बच गई। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। अंदेशा है कि अन्य लुटेरे भी मौके पर होंगे। नागरिकों के खदेड़ने के बाद बदमाश बाइक पर सवार हो बस स्टैंड की ओर भागे।
वैन तक पहुंचने से पहले लुटेरों ने लूट लिए रुपये
एजेंसी के कर्मी मार्केट के प्रथम तल्ले पर स्थित बैंक शाखा से थैला में रुपया लेकर नीचे आएं। उनकी वैन सड़क किनारे लगी थी। कर्मी रुपया लेकर वैन के समीप पहुंचने वाले थे। उसी दौरान चितकबरा ड्रेस पहने दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मी से रुपया भरा थैला लूट लिया।
बदमाशों से भिड़ गए कर्मचारी

रुपया लूटे जाने के बाद एजेंसी के गार्ड नंदकिशोर ने बदमाशों पर राइफल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को निशाना कर पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने पर बदमाशों का हौसला पस्त हो गया। तीनों कर्मचारी बदमाशों से भिड़ गए थे।

वर्दी देख भ्रमित
लुटेरों के चितकबरा वर्दी में देख नागरिक कुछ देर के लिए भ्रमित हो गए। उन्हें लगा कि चितकबरा वर्दी में पुलिस है। कर्मियों द्वारा शोर मचाने के बाद नागरिकों को समझ में आया कि लुटेरे लूट कर रहे हैं।

दल-बल के साथ एसपी पहुंचे
एसपी निलेश कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सह डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद दलबल के साथ मौके पर आ गए। घटना के बाद पुलिस टीम इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। समीप के एटीएम सेंटर के फुटेज की भी जांच की गई। एसपी निलेश कुमार ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लापरवाही: एसपी ने कर्मियों को लगाई फटकार
एसपी ने गार्ड व कर्मियों को फटकार लगाई। कहा कि गार्ड को रुपया के साथ बैंक से नीचे आना चाहिए। न कि वैन के पास खड़ा रहना चाहिए था। दो बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े सड़क पर लूट के प्रयास करने पर भी एसपी ने सवाल उठाया। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लूट की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी
कर्मी अविनाश और अजीत ने बताया कि वे दोनों बैंक शाखा से 56 लाख रुपया थैला में लेकर नीचे आए। रुपया लेकर दोनों सड़क किनारे वैन की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान चितकबरा ड्रेस पहने दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपए भरा थैला छीन लिया। गार्ड नंदकिशोर ने बताया कि थैला छीने जाने के बाद उन्होंने बदमाशों पर राइफल तान दी। इसके बाद बदमाशों उन्हें निशाना कर अपने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने से बदमाशों का हौसला पस्त हो गया। दोनों कर्मी बदमाशों से धक्का-मुक्की कर रहे थे। राहगीरों की भीड़ भी जमा हो रही थी। ऐसे में मंशा विफल होते देख बदमाश मौका देखकर फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
56 lakh looted in Biharsharif, had to run away after miss fire


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/56-lakh-looted-in-biharsharif-had-to-run-away-after-miss-fire-127619558.html

केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सीयूएसबी देश में 15वें स्थान पर

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सूची में बिहार में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, जबकि देशभर में 15वां स्थान मिला है। विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सिर आलम ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग और स्कोरिंग पर विस्तृत अध्ययन के बाद रैंकिंग लिस्ट जारी की है।

सीयूएसबी को रैंकिंग में निर्धारित 100 अंकों में 63 अंक मिले हैं। कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए विवि के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। प्रोफेसर राठौर ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान मिलना हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है।

आज देशभर में करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और सीयूएसबी 2009 में संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक नई यूनिवर्सिटी है। सिर्फ 10 वर्ष पहले स्थापित सीयूएसबी को रैंकिंग में 15वां स्थान मिलना गर्व की बात है। सीयूएसबी आने वाले वर्षों में देश के टॉप 10 में जगह बनाएगा।

शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कई पैमानों को ध्यान में रखकर किया गया। इनमें यूजी, पीजी, पीएचडी में स्टूडेंट्स की संख्या और लैंगिक अनुपात, कैंपस प्लेसमेंट, नेट और गेट परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या आदि शामिल हैं। इनके साथ संकाय गुणवत्ता, छात्र-शिक्षक अनुपात, शिक्षक रिक्ति और अन्य कारक भी मापदंड में शामिल थे।

जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला देश में पहला स्थान
90% अंकों के साथ दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया को पहला स्थान मिला है। अरुणाचल प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय (83%) को दूसरा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (82%) को तीसरा तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (78%) को चौथा रैंक मिला है। बिहार में सीयूएसबी 63% अंकों के साथ टॉप पर है जबकि 59% अंकों के साथ मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cusb-ranked-15th-in-the-country-in-the-ranking-of-central-universities-127619000.html

पूर्व पीएम मनमोहन का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना चंदा उगाही करने वाला गिरफ्तार

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की साइबर सेल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना चंदा वसूल रहे साइबर अपराधी सोमेश्वर सिंह को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। वह दून बिजनेस स्कूल देहरादून से मिट्टी विशेषज्ञ की पढ़ाई कर रहा है। 22 साल के इस शख्स ने फर्जी प्रोफाइल पर 90 हजार से अधिक फॉलोअर्स बना लिए थे।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पंजाब के डीजीपी से इनपुट मिला था कि शिवहर के सोमेश्वर ने पूर्व पीएम के कार्यालय के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाया है। साथ ही लोगों से पूर्व पीएम के नाम से चंदा उगाही की जा रही है। इस पर संपर्क करने के लिए एडमिन का मोबाइल नंबर 8210039492 दिया गया है। इसके अलावा पेटीएम क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन कर चंदे की राशि जमा की जा सकती है।

ईओयू की तफ्तीश में सर्विस प्रोवाइडर से पता चला कि यह नंबर मुजफ्फरपुर के पैगंबरपुर कोल्हुआ की पूनम सिंह का है। पेटीएम के नोडल पदाधिकारी से सूचना मिली कि इसका इस्तेमाल सोमेश्वर नामक शख्स कर रहा है। उसके बाद उसे दबोच लिया गया।

बिहार डीजीपी को इंपुट देने के 18 घंटे के भीतर गिरफ्तारी
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा है कि मेरे बैचमेट रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और बिहार पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्हें फख्र है। मैंने उन्हें जो इनपुट दिया था, उसके 18 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीजीपी दिनकर गुप्ता (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/former-pm-manmohans-fake-instagram-profile-arrested-for-fundraising-127618812.html

बॉर्डर नहीं अस्पतालों में जंग लड़े, कुर्बान हो गए मकसद वही, हम और ये देश सुरक्षित रहे

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

आज उन सेनानियों को याद करें, जो आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े...जो देश की खातिर शहीद हो गए। आज देश फिर एक जंग लड़ रहा है...कोरोना से। अब तक देश में 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ये संख्या शायद कई गुना अधिक होती अगर हमारे डॉक्टर योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में नहीं आते। इन्हें पता था कि वे जिससे लड़ रहे हैं, वह किसी भी फौज से ज्यादा खतरनाक है। बावजूद इसके हमारी जान बचाते हुए न जाने कितने डॉक्टर कुर्बान हो गए। बिहार में इनकी संख्या 10 से अधिक है।

जानिए, उन कोरोना वारियर्स डॉक्टरों को जो अस्पताल में हमारी जान बचाने के लिए आखिर तक संघर्ष करते रहे

1. डॉ. रतिरमण झा (सीएस)

समस्तीपुर : इलाज के क्रम में संक्रमित हुए। 22 जुलाई को पटना एम्स में मौत हो गई।

2. डॉ. नागेंद्र प्रसाद

मोतिहारी : आदापुर पीएचसी में थे। कोरोना संक्रमण से 28 जुलाई को एम्स में मौत।

3. डॉ. कल्याण कुमार

आरा : शाहपुर में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ की कोरोना से मौत पटना एम्स में 20 जुलाई हुई।

4. डॉ. डीएन पोद्दार

कटिहार : कोरोना जांच के नोडल अफसर थे। 22 जुलाई को पटना एम्स में कोराेना से हार गए।

5. डॉ. के राजन

जहानाबाद : 10 जुलाई को संक्रमित हुए। 30 जुलाई को एम्स में अंतिम सांस ली।

6. डॉ. आरबी झा

भागलपुर : जिस मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के एचओडी थे वहीं अंतिम सांस ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fight in hospitals, not borders, sacrifices are the same, we and these countries remain safe


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fight-in-hospitals-not-borders-sacrifices-are-the-same-we-and-these-countries-remain-safe-127618785.html

भाजपा के अभियान की कमान संभालेंगे फडणवीस

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान की कमान थामेंगे। पार्टी उन्हें चुनाव में अहम जिम्मेवारी देने जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी भी उनके प्रभारी होने पर मुहर लगा सकती है। फडणवीस, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि उनके बिहार चुनाव को लेकर भले ही औपचारिक घोषणा बाद में हो, फडणवीस पहले ही अपनी भूमिका में आ गए हैं।

फडणवीस को नई जिम्मेवारी देने के पीछे सुशांत सिंह राजपूत का बहुचर्चित प्रकरण बताया जा रहा है। जानकारों की राय में खासकर भाजपा, सुशांत प्रकरण को, कांग्रेस के हवाले महागठबंधन के खिलाफ बड़ा एजेंडा बनाने की कवायद में है। वह इसे बिहारी संवेदना से जोड़ना चाहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fadnavis-will-take-charge-of-bjps-campaign-127618698.html

कोरोना संकट के बीच विपरीत परिस्थितियों में जीत की कहानी, अपनी प्रतिभा को पहचानें, उसे निखारने पर मेहनत करें -आनंद कुमार

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

अभी कुछ ही दिनों पहले एक अभिभावक का ईमेल आया। इसमें उनकी निराशा झलक रही थी। पिछले इम्तिहान में बच्चे का मार्क्स ठीक नहीं था। उनकी उम्मीदें जवाब दे रहीं थीं। उनका मानना था कि परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आए हैं। बच्चे का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अब कुछ भी नहीं हो सकता है। मैं अपनी समझ और अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि बच्चे में अभी भी असीम संभावनाएं हैं। वह न सिर्फ अपनी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकता है बल्कि दुनिया के सामने एक मिसाल भी कायम कर सकता है।

सच्चाई तो यह है कि नंबर सिर्फ एक आंकड़े से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं। दुनिया के किसी भी नंबर में वह ताकत नहीं जो किसी बच्चे के हुनर और उसकी काबलियत की सही-सही गवाही दे सके। बच्चे को मिले मार्क्स के आधार पर उनके वजूद को आंकने की भूल माता-पिता को नहीं करनी चाहिए। ऐसा करके आप अपने बच्चे में निहित संभावनाओं को दफन कर रहे हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की परीक्षा का परिणाम कैसा आता था। या फिर प्रेमचंद ने कितनी और कौन-कौन सी परीक्षाएं पास की थीं।

मैं तमाम बच्चों से भी यही कहूंगा कि अपने-आप से बात-चीत करें और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास करें। उसे ही अपनी ताकत बनाएं और फिर से लग जाएं उसे निखारने में। नए जोश के साथ नई उमंग के साथ। कम या ज्यादा के हिसाब-किताब से दूर एक नई और अनूठी दुनिया आपका इंतजार कर रही है। उनसे नजरें मिलाओ, सच का सामना करो और तब तक संघर्ष करते रहो जब तक आखिरी जीत ना मिल जाए। तुम सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच जाओ। इन तमाम बातों के बावजूद आखिर क्यों स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता अंकों के पीछे भागते हैं? दरअसल सभी यही समझते हैं कि परीक्षा में अगर अच्छे मार्क्स आएंगे तब बड़े कॉलेज में दाखिला मिलेगा। फिर क्या। जिंदगी तो संवर ही जाएगी। लेकिन, ऐसी बात नहीं है। मैं अपनी जिंदगी के अनुभवों के आधार पर इतना तो जरूर कह सकता हूं कि एक बड़े साधारण से कॉलेज से भी पढ़ाई करके शिखर तक की यात्रा की जा सकती है।

अपनी जिंदगी में अब तक मैंने ऐसे सैकड़ों उदहारण देखे हैं कि कैसे एक स्टूडेंट मामूली से कॉलेज में पढ़ते हुए उन ऊंचाइयों तक पहुंचा है। जरूर कॉलेज महत्वपूर्ण है लेकिन, उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप कितनी मेहनत करते हैं। आप कितने फोकस्ड हैं। आप अपने कॅरियर के प्रति कितने गंभीर हैं। आप कितने समर्पण भाव के साथ पढ़ाई में लगे हैं। आपमें कितनी प्यास है कुछ नया करने की। कुछ बड़ा करने की।
मुझे यकीन है, और पूरा यकीन है कि आप अपने रिजल्ट में मिले अंकों से अपना मूल्यांकन न करते हुए पूरे उत्साह के साथ आगे की जिंदगी को खूबसूरत बनाने में जुट जाएंगे। और अगर आप ऐसा करते हैं तब एक दिन आप जरूर न सिर्फ भविष्य में सफल होगें बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Story of victory in adversity amid Corona crisis, recognize your talent, work hard to refine it - Anand Kumar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/story-of-victory-in-adversity-amid-corona-crisis-recognize-your-talent-work-hard-to-refine-it-anand-kumar-127618983.html

15 दिन पहले तक कोरोना से प्रभावित टॉप-10 राज्यों में सबसे पीछे थे,अब जांच में बिहार देश में नंबर वन

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

बिहार में प्रतिदिन होने वाले कोरोना सैंपल जांच की संख्या ने फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ा। गुरुवार की तुलना में इसमें 17 हजार के लगभग बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में देश के सभी राज्याें में सबसे ज्यादा 121320 सैंपल की जांच बिहार में हुई। इसमें 3911 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98370 हो गई है। खुशी की बात यह है कि बिहार में संक्रमण की दर कम होकर 3.23% हो गई है। 2800 और मरीज ठीक हुए। अब तक राज्य में कुल 65307 संक्रमित स्वस्थ हैं। शुक्रवार को पटना में सर्वाधिक 487 संक्रमित मिले।

देश में 24 घंटे में 848728 जांच, इनमें 14% बिहार में

कोरोना जांच के मामले में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। इस अवधि में देश में 848728 कोरोना सैंपल की जांच हुई है, जिसमें बिहार में 121320, उत्तर प्रदेश में 96106, आंध्र प्रदेश में 50664 और तेलंगाना में 22046 सैंपल की जांच हुई है। देश में हुई कुल जांच का 14.3% बिहार में हुआ है।

देश में कोरोना से 50 हजार मौतें, अब मौतों की दर आधी

भारत में शनिवार शाम तक कोरोना से मौतों की संख्या 50 हजार पार हो जाएगी। देश में अब रोज 900 से ज्यादा मौतें होने लगी हैं। यह औसत अमेरिका और ब्राजील के बराबर ही है। लेकिन, राहत की बात यह है कि भारत में जिस रफ्तार से नए मरीज बढ़ रहे हैं, उस रफ्तार से मौतें नहीं बढ़ रही हैं। मसलन, देश में शुरुआती 10 हजार मौतें 16 जून तक हो गई थीं, तब कुल 3.54 लाख मरीज थे। यानी इनमें से 2.82% मरीजों की मौत हुई। लेकिन, पिछली 10 हजार मौतें 5.96 लाख मरीजों में से हुई हैं, यानी सिर्फ 1.68% मरीज नहीं बचाए जा सके। मौतों के मामलों में सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है। वहां देश के 22% मरीज हैं, जबकि मौतें 38% हो चुकी हैं। इसी तरह गुजरात में देश के 3% मरीज हैं, पर मौतें 6% हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Till 15 days ago, the top 10 states affected by Corona were behind, now Bihar is number one in the investigation.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/till-15-days-ago-the-top-10-states-affected-by-corona-were-behind-now-bihar-is-number-one-in-the-investigation-127618678.html

कोरोना मरीजों के इलाज में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी : प्रत्यय अमृत

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन संक्रमण की दर कम हो रही है। जांच में बिहार आज देश के पहले पायदान पर खड़ा है। प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या खुद अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से भास्कर के कैलाशपति मिश्र की बातचीत-

प्रश्न : पखवारे भर में जांच 1 लाख पार कर गई, कैसे हुआ यह?
- टीम वर्क है। सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, पारा मेडिकल और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत है।

प्रश्न : रैपिड एंटीजेन टेस्ट की एक्यूरेसी को लेकर क्या कहेंगे??
- रैपिड एंटीजेन टेस्ट काफी उपयोगी है। लक्षण वाले लोगों की अगर रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उनकी आरटी-पीसीआर जांच होती है।

प्रश्न : क्या आरटी-पीसीआर
टेस्ट भी बढ़ेगा?
- जल्द ही हर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर मशीन लग जाएगी। अभी उपलब्ध मशीनों से पूरी क्षमता में 6100 जांच प्रतिदिन हो रही है। सरकार 10 और मशीन खरीद रही है। पीएम केयर फंड से मिलने वाली तीन मशीनें मोतिहारी, पूर्णिया और मधेपुरा में लगाई जाएंगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह में राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल कटिहार, किशनगंज में यह मशीन लग जाएगी। सीएम ने पीएम से दो कोबास-मशीन मांगी है
इससे प्रतिदिन जांच बढ़कर 7200 हो जाएगी।

प्रश्न : कोरोना की गति कब तक थमने की उम्मीद है?
- संक्रमण रोकने के लिए संक्रमितों का पता लगना जरूरी है। संख्या महत्वपूर्ण नहीं है। संक्रमण की दर लगातार कम हुई है। जुलाई अंत में यह 14% के आसपास थी 14 अगस्त को 3.23% थी।

प्रश्न : होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखभाल कैसे हो रही है?
- ऐसे मरीजों की ट्रैकिंग हो रही है। दिन में तीन बार फोन कर जानकारी ली जाती है। जरूरत पड़ने पर मरीज की स्थिति के मुताबिक उन्हें एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए भेजा जाता है।

प्रश्न : निजी अस्पतालों के चार्जेज पर लगाम कैसे लगेगी?
-प्राइवेट अस्पतालों को मनमानी नहीं करने देंगे। विभाग खुद समीक्षा कर रहा है और उसके बाद दरें निर्धारित होंगी।

प्रश्न : बिहार के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में कितनी सुधार की जरूरत है?
- अभी जरूरी है अधिक से अधिक टेस्ट (जांच) कर संक्रमित का पता लगाना, उनका ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग करना और यह उपलब्ध संसाधनों के बूते हो रहा है।

प्रश्न : राज्य में डॉक्टरों की कमी है?
- डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रयास हो रहे हैं। अभी 900 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। तकनीकी सेवा आयोग को और डॉक्टरों की अभियाचना भेजी गई है।

प्रश्न-आपको हमेशा चुनौतीपूर्ण टास्क ही क्यों मिलता है ?
- मुझे जो भी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी द्वारा दी जाती है, उसे तत्परता और ईमानदारी से करने का प्रयास करता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि बिहार की विकास यात्रा में शामिल होने का मौका मिलता रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Private hospitals will not run arbitrary treatment of Corona patients: suffix nectar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/private-hospitals-will-not-run-arbitrary-treatment-of-corona-patients-suffix-nectar-127618633.html

पटना जिले में मिले 498 नए कोरोना मरीज, पीएमसीएच में दो डॉक्टर व 11 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना जिले में शुक्रवार को 498 काेरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15625 हो गई है। इनमें 11592 ठीक हो चुके हैं। अभी 3964 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को दानापुर में 28, मसौढ़ी में 26, बाढ़ में 15, बिहटा में 13, बख्तियारपुर में 6, बोरिंग रोड में 7, अनीसाबाद में 6, एजी कॉलोनी में 6, गांधी मैदान में 6, हनुमाननगर में 5, कंकड़बाग में 6, कदमकुआं में 3 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 458 सैंपल की जांच में 55 संक्रमित मिले। इनमें दो डॉक्टर व 11 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। आईजीआईएमएस में तीन भर्ती मरीज, एक नर्सिंग स्टाफ और दो स्टाफ के परिजन पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना संक्रमित आईजीआईएमएस में एक नर्स की मौत हो गई। सिस्टर श्वेता राबर्ट मधुमेह, थायराइड, सीओपीडी और अस्थमा से भी पीड़ित थीं। वह संस्थान के रीजनल कैंसर सेंटर में नर्सिंग अफसर के पद पर कार्यरत थीं। एम्स में काेराेना से पूर्व एमएलसी रवींद्र तांती की माैत हाे गई।

उनके अलावा न्यू एरिया पटना के शिवशंकर प्रसाद सिंह, बाेरिंग राेड के ओंकार शरण, दरभंगा की सुलेखा देवी, भाेजपुर के सुभाषचंद्र सिंह और सीतामढ़ी के सत्यनारायण ठाकुर की माैत हाे गई। एनएमसीएच में मसौढ़ी के ब्रजभूषण प्रसाद की मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर में तैनात सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार की कोरोना से मौत हो गई। वे मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती थे। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पटना लाया गया। पीएमसीएच व एनएमसीएच ने उन्हें एडमिट लेने से इनकार कर दिया। बाद में वहां से उन्हें एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, वार्ड 53 की पार्षद किरण मेहता के पति धनंजय मेहता के लिए पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने एम्स पहुंच कर प्लाज्मा डोनेट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्वेता राबर्ट


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/498-new-corona-patients-found-in-patna-district-two-doctors-and-11-health-workers-infected-in-pmch-127618620.html

आज 80 कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित, सुबह 7 बजे से गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगी गाड़ियां

Posted: 14 Aug 2020 06:22 PM PDT

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शनिवार को शहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। दो दिन पहले से ही सघन जांच अभियान जारी है। शनिवार को करीब पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है। गांधी मैदान के आसपास अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। शनिवार की सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान डाकबंगला से गांधी मैदान की तरफ जाने वाली फ्रेजर रोड की लेन पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह लेन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उनके परिजन और अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगी। देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क होते करगिल चौक के बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान जो भी वाहन इन रास्तों में लावारिस स्थिति में मिलेगा उसे पास के थाने में जब्त कर रख दिया जाएगा।

व्यावसायिक वाहनों पर रहेगी रोक

  • चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से गोरियाटोली की की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुद्धमार्ग की ओर नहीं जाएंगे।
  • बेली रोड में डुमरा पुलिस चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • आर ब्लाॅक से आयकर गोलंबर की तरफ नहीं जाएंगे।
  • पुलिस लाइन तिराहा से पूरब गांधी मैदान और दक्षिण में बुद्धमार्ग की तरफ कोई भी वाहन नहीं चलेगा।

इन वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा

  • पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो डाकबंगला चौराहा से न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य चौक होते एग्जीबिशन रोड के बिग बाजार तक जाएंगे। वहां से वापस भट्टाचार्य चौराहा, गोरियाटोली होते जंक्शन आएंगे।
  • पटना सिटी की तरफ से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते बारी पथ में दक्षिणी खजांची रोड तक ही आएंगे। वापसी में खजांची रोड उत्तरी होते अशोक राजपथ आकर वापस गायघाट की ओर चले जाएंगे।

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य, वरना कार्रवाई

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार की सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। समारोह में 1000 वीवीआईपी और 80 कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया गया है। कोरोना योद्धाओं में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और प्लाज्मा डोनर हैं। इन्हें सम्मानित किया जाएगा। पास दिखाने के बाद डोर मेटल और हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद मैदान के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य है।

जंक्शन का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, देर रात होटलों की जांच

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर शहर में सघन जांच अभियान जारी रहा। इधर पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल पर भी जांच अभियान चलाया गया। इधर देर रात कोतवाली थाने की पुलिस ने होटलों, गेस्ट हाउस का औचक निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today 80 Corona warriors will be honored, vehicles will not go towards Gandhi Maidan from 7 am


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/today-80-corona-warriors-will-be-honored-vehicles-will-not-go-towards-gandhi-maidan-from-7-am-127618605.html

शहर में अगले दाे दिन बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और बंगाल के तट में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने से शहर में अगले 48 घंटे में वज्रपात और बारिश की आशंका है। इससे तेज बारिश हाेने की आशंका है। माैसम विभाग की माने ताे बंगाल और बिहार के बीच 0.9 किलाेमीटर लंबे टर्फ लाइन बनी हुई है। इसका असर शनिवार और रविवार काे दिखेगा। शुक्रवार काे दिन भर उमस भरी गर्मी ने लाेगाें काे परेशान किया।

मगर शाम छह बजे के बाद माैसम बदलना शुरू हाे गया। रात में हवा भी चली। गुरुवार काे शहर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। माैसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया, बंगाल से पूर्वी बिहार से सटे इलाके में 1.5 किलाेमीटर के क्षेत्रफल में साईक्लाेनिक सर्कुलेशन फैला है। इससे शहर में बारिश की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/rain-in-the-next-day-in-the-city-relief-from-heat-127619470.html

कोरोना में हमारी रैंकिंग सुधरी, सूबे में तीसरे स्थान पर हम, रिकवरी भी 75%

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिले में शुक्रवार को 65 मरीज मिले। इसमें शहर में पांच पॉजिटिव मिले। मायागंज अस्पताल की नर्स, लैब टेक्नीशियन, लहेरी टोला, जीरोमाइल, चंपानगर का 1-1 युवक और कहलगांव रसलपुरा के जमादार संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह रही कि शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन तीन दिनों से यह संख्या भी घट रही है। जिले में भी नए मरीजों के आंकड़े में कमी आई है। इसी का नतीजा यह रहा कि कोरोना मरीजों के मामले में प्रदेश में भागलपुर की रैंकिंग सुधरी है। अब तक दूसरे नंबर पर चल रहा जिला अब तीसरे स्थान पर आ गया। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। एक्टिव केस के मामले में भी जिला सूबे में 15वें पोजिशन पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भी 75 तक पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के पालन होते रहे तो यह रैंकिंग और बेहतर होगी। इधर, शुक्रवार काे 2100 सैंपल लिए गए। अब जिले में 4026 संक्रमित हो गए, जबकि 1135 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां संक्रमण
4 सबौर में, ममलखा के 3 व एक युवक
2 शाहकुंड के अमखोरिया गांव का युवक संक्रमित
6 कहलगांव में, एनटीपीसी के 2, पार्क चौक, गंगानगर और सिकड़गढ़ के 1-1
18 संक्रमित नवगछिया में, साहू परबत्ता के 15 व शहरी क्षेत्र के 3 पाॅजिटिव
1 रंगरा के नासी टोला में पाॅजिटिव।

कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने हाथों में थामा तिरंगा

काेविड केयर सेंटर में काेराेना मरीजाें काे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉक्टरों ने तिरंगा दिया। सभी मरीजों ने तिरंगा हाथ में लेकर खुशी का इजहार किया। मरीजों को स्वतंत्रता दिवस पर खुशियां देने के लिए डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने तिरंगा दिया। सभी ने कहा, इस दिन हमें आजादी मिली थी। अब कोरोना से आजादी दिलाने में कोरोना वॉरियर्स हमारी मदद कर रहे हैं।

ठीक हुए 4 लोग डोनेट करेंगे अपना प्लाज्मा
कोविड केयर सेंटर में भर्ती 26 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। डॉ. अमित कुमार शर्मा व डॉ. नीरज गुप्ता ने उनके सेहत की जांच की। इसमें सेंट्रल जेल के 3, शहर के 3, पुलिस लाइन से 5, पीरपैंती के 3 और सुल्तानंज के 14 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें चार लोगों सुशील गिरी, गौतम कुमार, विपिन कुमार, ब्रजेश कुमार यादव ने प्लाज्मा डोनेट करने पर सहमति दी।

ये स्वस्थ हो लौटे घर | सेंट्रल जेल के श्रीनाथ, बागबाड़ी के ब्रजेश यादव, विवेकानंद, रामसर के अभिजीत, पुलिस लाइन के अशरफ अंसारी, अंजय, मिथुन, विकास पाल, रामाशीष, पीरपैंती के राजेंद्र राम, ज्योति प्रसाद, महेश राय, सुल्तानगंज के विद्यापीठ राम, भीष्म महतो, गौतम, तारकेश्वर सिंह, अजीत, मनदेव राम, विपिन साह, सुशील गिरी, नेपाल चंद्र सरकार व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Our ranking improved in Corona, we were ranked third in the state, recovery is also 75%


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/our-ranking-improved-in-corona-we-were-ranked-third-in-the-state-recovery-is-also-75-127618878.html

दस बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

नगर थाना पुलिस ने शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ समीप से 10 बोतल देसी शराब के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों में थानाक्षेत्र के गांधीनगर निवासी उमेश यादव व मंगल यादव शामिल है। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि उक्त दोनों के गुमटी दुकान से पांच -पांच बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों कारोबारियों द्वारा गुमटी की आड़ में शराब बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी।

सूचना के आधार पर एसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर पकड़े गए दोनों कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।

डीएम ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

चुनावी तिथि की घोषणा के पूर्व ही चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी कलेर प्रखंड के बेलाव गांव का दौरा किया एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि 3,500 मतदाता वाली बेलाव गांव में तीन बूथ है। लेकिन सरकारी अध्यादेश के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एक मतदान केंद्र पर ज्यादा मतदाता न रहे।

इसके लिए नई व्यवस्था बनाई गई है और एक मतदान केंद्र पर 1000 मतदाता रहें। इसको लेकर बेलाव के बूथों का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। अधिक मतदाता होने के कारण डीएम ने बेलाव गांव में दो और मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिस सलीम प्रोग्राम पदाधिकारी अजय कुमार सिंह पंचायत के मुखिया मंटू पटेल उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/aurangabad/news/two-businessmen-arrested-with-ten-bottles-of-country-liquor-127619419.html

पूर्व मुखिया के निधन पर कई नेताओं ने जताया शोक

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा पंचायत के पूर्व मुखिया शीला देवी का निधन हो गया। पूर्व मुखिया पिछले कई वर्षों से बीमारी से जूझ रही थीं। निधन पर रालोसपा नेता पप्पू वर्मा, जदयू नेता रामरतन कुशवाहा, नवीन कुमार, शारदानंद सिंह, मयंक कुमार, अभिन्न कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार, अभय कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

रालोसपा ने बूथवार समीक्षा कर बनाई चुनावी रणनीति

पचरूखिया शिव मंदिर परिसर में रालोसपा ने गोह के बूथवार समीक्षा किया। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव व गोह विधानसभा प्रभारी कामता प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष श्रीकान्त प्रसाद के अध्यक्षता में बूथवार समीक्षा की गई। गोह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दस सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करें।

पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनाए जाने से संगठन होगा मजबूत

सुनिल कुमार बिंद को अरवल जिला के पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कांग्रेस के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुनिल कुमार को बधाई दी है। इनके मनोनयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अजय कुमार यादव के साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. धनंजय शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के प्रति आभार प्रकट किया है।

साथ ही कहा है कि ऊर्जावान व्यक्ति के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, प्रवक्ता मो. जावेद अख्तर, प्रो. मदन यादव, योगेन्द्र शर्मा, अजय सोनी, इस्लाम अंसारी, जयजीत कुमार, गुलाम मुस्तफ़ा आदि लोग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/many-leaders-expressed-grief-over-the-demise-of-the-former-chief-127619414.html

बारिश के बाद पहाड़ी नदियां उफान पर, सैकड़ों एकड़ धान की फसल हो गई जलमग्न

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है। परिणामस्वरूप पहाड़ी नदियों का पानी धान के खेतों तक पहुंच गया है। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दारानगर मौजा में सिंहपुर, देवीपुर, बैलौंजा गांव और शाहपुर की सैकड़ों एकड़ धान की फसल जल में डूब गई है। वहीं किसानों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलमग्न हुई धान की फसल चौपट हो जाएगी।

किसानों की जमीन में लगी धान की फसल बड़े पैमाने पर डूब गई है। खेत तालाब जैसे दिखाई देने लगे हैं। प्रकृति की यह मार किसान प्रति वर्ष झेलता है। धान जलमग्न होने पर किसानों में मायूसी है। राम बच्चन प्रजापति, सुनील यादव, देवेंद्र दुबे, राम चन्दर प्रजापति, सिंधु दुबे आदि का कहना है कि जल के निकासी के लिए एक ही छोटा पुल है जिसके नाले से कई दिनों में पानी धीरे-धीरे निकलता है। टूटे हुए पुल का निर्माण हो जाता तो धान के खेतों में जलजमाव होने से राहत मिल जाती और फसल बर्बाद होने से बच जाती।

सोती पुल टूटने से खेतों में जमा हो रहा पानी
ज्यादा जल निकासी सोती पुल से होती है जो टूट चुका है। लोगों द्वारा पुल पर मिट्टी डालकर पानी के बहाव को बंद कर दिया गया है। जिस कारण किसानों की धान की फसल लगातार तीन दिन तक पानी में डूबी रहने से गल कर खराब होने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

किसानों का कहना है कि पहले तो धान की फसल पानी के अभाव में सूख रही थी, एक सप्ताह पूर्व बारिश नहीं होने के कारण धान के पौधे सूखने लगे थे। अब तीन दिन पूर्व से हो रही लगातार बारिश के कारण सभी पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/rohtas/news/hundreds-of-acres-of-paddy-crop-inundated-after-rains-in-hill-rivers-127619404.html

लकड़ी चुनने बधार में गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र के एक गांव में बधार में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गई एक नाबालिग के साथ शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। बाद में बधार स्थित पईन के पास नाबालिग को रोते देख कुछ राहगीरों ने इसका कारण पूछा। जानकारी देने पर उसे उसके परिजनों तक पहुंचाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ घंटे बाद आरोपी युवक को घुड़दौड़ गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया।

सुबह में पीड़ित लड़की घर में खाना बनाने हेतु जलावन चुनने निकली। वह गांव से थोड़ी दूर बधार के पास पहुंच गई। गांव के जिंदल पासवान की नजर उस पर पड़ी। अकेला देख उसने पीड़िता को पकड़ लिया और पास स्थित पईन के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। पुनपुन एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए पटना भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/punpun/news/rape-of-minor-in-rapes-picking-wood-127619384.html

घर से बैग में रखे पांच लाख के जेवर गायब

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

रूपसपुर थाना क्षेत्र की आईएस कॉलोनी में एक घर से पांच लाख के जेवरात चोरी हो गए। इस मामले में पीड़ित विशेष कुमार चौधरी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि लगभग पांच लाख के जेवरात घर में एक बैग में रखे थे। इस बीच जब बैग को देखा गया तो उसमें रखे जेवरात गायब मिले।

पीड़ित का कहना है कि उनके घर में दाई समेत कुछ अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता था। इस चोरी के मामले में उन्हीं लोगों के इर्द-गिर्द शक की सूई घूम रही है। थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि चोरी के मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

आलमगंज में बंद मकान से एक लाख की संपत्ति चोरी

आलमगंज थाना क्षेत्र की डंका इमली मस्जिद के बगल की गली में राजेश रौशन के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित परिवार घर में ताला बंद कर गांव गया था। चोरों ने 45 हजार रुपए नगद, धातुओं के बने देवी-देवता की मूर्ति व सोने के कान के जेवर समेत अन्य सामान को गायब कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/danapur/news/five-lakh-jewels-kept-in-bags-missing-from-home-127619379.html

लालटेन वाली बदहाली से बाहर आया, लेकिन पुराने मुहावरों में ही अटके हैं लालू

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार छप्पड़-फूस-लालटेन वाली बदहाली से बाहर आ गया है। लेकिन, लालू प्रसाद पुराने मुहावरों में अटके हैं। शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी ने कहा कि लालू को वे दिन याद आ रहे हैं, जब न स्कूल में पढ़ाई होती थी, न अस्पताल में दवाई मिलती थी, लेकिन उनके आवास पर नाच भी होता था और कुर्ता फाड़ होली भी होती थी।

बिहार की सड़कें जर्जर थीं, लेकिन अलकतरा घोटाला करने वाले आलीशान मकान में रहते थे। मोदी ने कहा कि आज बिहार चरवाहा विद्यालय के दौर से आगे निकल कर युवाओं को आइआइआइटी, निफ्ट, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उपलब्ध करा रहा है। महा सेतु और फोरलेन सड़कों का संजाल विकसित हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/lantern-came-out-of-the-bad-but-lalu-is-stuck-in-old-idioms-127619362.html

सरगना अतुल के साथ उसके दोस्त अभिषेक की भी तलाश

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का सरगना अतुल अबतक नहीं पकड़ा जा सका है। अब पुलिस उसके साथ-साथ उसके शातिर दोस्त अभिषेक को भी तलाश रही है। अभिषेक बनारस का रहने वाला है। दोनों 2003 में कोटा में एक साथ तैयारी करते थे। वहीं दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद अतुल एनआईटी चला गया और अभिषेक भी कहीं नौकरी करने लगा।

दोनों को जल्द करोड़पति बनना था इसलिए साल 2016 में दोनों ने मिलकर नीट की परीक्षा में धांधली की थी। 2017 में जब दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब यह खुलासा हुआ था कि अतुल अपनी गर्लफ्रेंड को डॉक्टर बनाने के लिए धांधली की थी। अतुल और उज्ज्वल ने मिलकर बिहार विधानसभा में ग्रुप डी में होने वाली बहाली में भी धांधली का प्रयास किया था।

लेकिन वह सफल नहीं हो सका। जानकारी मिली कि उज्ज्वल लगभग दो दर्जन स्टूडेंट से नौकरी करा देने के नाम पर लाखों ठग लिया था। जब बात नहीं बन पाई तो उज्ज्वल ने विधानसभा के गेट पर फर्जी रिजल्ट चिपका दिया। उज्ज्वल के लैपटॉप से भी ग्रुप डी का फर्जी रिजल्ट पुलिस को मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/search-for-his-friend-abhishek-along-with-kingpin-atul-127619348.html

कैमूर में 2502 संदिग्धों की जांच में मिले 24 नए कोरोना मरीज

Posted: 14 Aug 2020 05:22 PM PDT

2502 संदिग्धों की जांच में कैमूर जिले में फिर 24 नए पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। इस तरह से अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 914पहुंच गई है। इनमें से गुरुवार को 30 कोरोना पॉज़िटिव मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह से अब एक्टिव पेसेंट201 हैं। दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। प्रतिदिन करीब2 हज़ार की संख्या में संदिग्धों के सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन व ट्रू नेट मशीन से जांच में औसतन दो से तीन दर्जन की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं।

इस कड़ी में शुक्रवार को 2502 संदिग्धों की सैंपल जिला अस्पताल समेत पीएचसी में ली गई। जांच में फिर २4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने भी की है। रैपिड एंटीजन किट से जांच में कुल 21कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि ट्रू नेट से जांच में 3 मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबन्धक ऋषिकेश जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों में शामिल मरीजों का इलाज़ जिले के आईसुलेशन वार्ड व कोविड -19 में भर्ती कर किया जा रहा है। चार मरीजों का इलाज़ पटना एनएमसीएच में चल रहा है।

नियम नहीं माने तो भुगतने पड़ सकते हैं अंजाम
वैश्विक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ढाई माह तक देश में संपूर्ण लॉक लगाया गया था। लोगों ने इसका ध्यान पूर्वक पालन भी किया, लेकिन लॉक डाउन में छूट क्या मिली लोगों ने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने बाजार में निकलने से पहले कुछ नियमों का पालन करने की हिदायत दी है।मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के बाजार में घूमना मुसीबत बन सकता है। नियमों का पालन नहीं करना संक्रमण को फैलने का न्योता देना साबित होगा।

वाहन चेकिंग पर पुलिस की दिख रही सक्रियता
लोग तो अपनी जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं समझ रहे हैं,उधर अब पुलिस भी सुस्त पड़ी हुई है। सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए न तो सख्ती दिखा रही है और न ही सघन पेट्रोलिंग। पुलिस सोशल डिस्टेंस बनाने का नाम पर सिर्फ वाहनों की जांच तक ही सिमटी है। हर दिन किसी न किसी सड़कों पर वाहनों की जांच होती है लेकिन बाकी जगह कोई पूछने वाला भी नहीं है। बाजार में एक-एक छोटी दुकान में 10से 15लोग घुसकर खरीदारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

एंटीजन किट से जांच में तेजी
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक दो महिला, एक स्वास्थ्यकर्मी समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, आमजन लापरवाही कर ही रहे हैं। इससे संक्रमण के फैलाव का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दरअसल कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की शुरुआत 25 अप्रैल से हुई। इसके पहले काफी सीमित संख्या में ही जांच के लिए सैंपल लेकर पटना भेजी जा रही थी। मई तक जांच का क्रम पटना से ही चलता रहा। अधिक संख्या होने के चलते जांच लड़खड़ाने लगा। तब जाकर ट्रू नट मशीन जिले में स्थापित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 new corona patients found in Kaimur investigating 2502 suspects


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/24-new-corona-patients-found-in-kaimur-investigating-2502-suspects-127619344.html

सदर अस्पताल में घायलों को चढ़ा दिया गया एक्सपायरी ग्लूकोज, जमकर हुआ हंगामा

Posted: 14 Aug 2020 10:31 PM PDT

सदर अस्पताल में घायलों को चढ़ा दिया गया एक्सपायरी ग्लूकोज, जमकर हुआ हंगामा

संवाददाता: मनीष प्रसाद

शेखपुराः सदर थाना अंतर्गत इंदाय मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को रोकना एक परिवार को महंगा पड़ गया. शराबियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें पति-पत्नी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने घायलों को ग्लूकोज की एक्सपायरी बोतल चढ़ा दिया. जिसको लेकर घायल और उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

घायलों को चढ़ाया गया एक्सपायरी ग्लूकोज की बोतल.वहीं घायलों के परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान पर भी आफत आ सकती थी. हालांकि इस घटना को लेकर किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है. पीड़ित की ओर से एक्सपायरी बोतल की सूचना देने पर डॉक्टरों ने लापरवाही को छुपाने के लिए एक्सपायरी बोतल को छुपा लिया.

पीड़ित ने बताया कि ग्लूकोज की बोतल का एक्सपायरी डेट जुलाई 2020 में ही खत्म हो चुका था. लेकिन डॉक्टरों ने एक्सपायरी बोतल ही हम लोगों को चढ़ा दिया. जिसके बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि लोग बेहतर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं और लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं. लेकिन उनकी एक लापरवाही से उन लोगों की जान पर आफत आ सकती थी.

इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही ड्यूटी सुपरिटेंडेंट विरेंदर कुमार एवं ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच होने के बाद इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Post Bottom Ad

Pages