| प्रदेश में 51,537 कोरोना के एक्टिव मामले Posted: 16 Aug 2020 06:32 AM PDT
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 90,914 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 37 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 37,86,633 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 4,454 नये मामले आये है। प्रदेश में 51,537 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 24,686 मरीज होम आइसोलेशन, 1,682 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 255 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 51,658 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 26,972 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 1,00,432 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के उपचारित होने का प्रतिशत 65.03 है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2770 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2640 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 130 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,51,583 सर्विलांस टीम द्वारा 1,75,44,890 घरों के 8,82,78,320 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। |
| यूपी सीएम पर टिप्पणी करना संजय सिंह को पड़ा भारी Posted: 16 Aug 2020 05:26 AM PDT 
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ पिछले दो दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के वभिन्न जिलों में तीन एफआईआर दर्ज की गई है. सिंह ने उप्र सरकार पर ठाकुरों के समर्थक होने और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आमंत्रित न कर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सिंह के खिलाफ अलीगढ़, लखीमपुर खीरी और मुजफ्फरनगर के तीन स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 153-ए और धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ताओं ने सांसद पर जाति और धर्म के आधार पर जनता के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया.शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सिंह ने "राज्य सरकार के खिलाफ हिंदू धर्म की विभिन्न जातियों को उकसाने का प्रयास किया है और इस तरह के बयान देकर संवैधानिक गरिमा का भी उल्लंघन किया है.शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सिंह ने 12 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि लोगों ने एसटीएफ को "विशेष ठाकुर बल" कहकर बुलाना शुरू कर दिया है, जो "ब्राह्मणों को चुन-चुन कर मार रहा है."
|
| कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हज़ार के करीब Posted: 16 Aug 2020 05:21 AM PDT 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,89,682 हो गई है, वहीं संक्रमण से 49,980 मरीजों की मौत हो चुकी है.भारत में संक्रमण से मारने वालों का आंकड़ा पचास हजार के करीब पहुंच गया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बाकी देशों के मुकाबले हालात ठीक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूएस में सिर्फ 23 दिनों में 50 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई थी. वहीं, ब्राज़ील में 95 दिनों में और मैक्सिको में 141 दिनों में 50 हजार लोगों की मौत हुई. भारत में 156 दिनों में 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं, इन देशों में संक्रमण से मौत भी ज्यादा हुई है.पिछले 24 घंटे में 63,490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 944 मरीजों की मौत हुई. वहीं 53,322 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में 18,62,258 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 71.91 फीसद हो गई है. वहीं, संक्रमण से मौत की दर में भी गिरावट दर्ज हुई है और अब ये 1.92 फीसद हो गई है.इसके अलावा देश में फिलहाल 6,77,444 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक्टिव केस जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर में भी गिरावट है और अब 26.45 फीसद हो गया है. लगातार एक्टिव केस में गिरावट हो रही है. भारत में 1 अगस्त को 33.32 फीसदी एक्टिव केस थे, जो 8 अगस्त को घटकर 29.64 फीसदी हो गया. |
| काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए डी पी गुप्ता Posted: 16 Aug 2020 05:18 AM PDT 
सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेश्वर नाथ हान्डा ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी डी पी गुप्ता को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया।इस मनोनयन पर व्यापारी वर्ग में खुशी व्याप्त हो गयी और उनके समर्थकों ने बधाई प्रेषित किया ।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, मानव अधिकार एक्टीविस्ट श्री डी पी गुप्ता का उद्योग व्यापार मंच संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन होने पर संस्था को भारी मजबूती मिली है। श्री डी पी गुप्ता बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ह्युमन राइट्स कंजर्वेशन के माध्यम से लम्बे अरसे से निरंतर आम जनमानस की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष उठाते रहें हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त इतिहास व दर्शन शास्त्र विषय में एम.ए. व एल.एल.बी. होने के बावजूद श्री डी पी गुप्ता आज भी अध्ययनरत रहते हुए हर विषय पर अपनी एक तर्कसंगत राय रखते हैं। इनके अकाट्य आध्यात्मिक तर्कों को सुनकर अक्सर सामने वाला व्यक्ति प्रभावित हो जाता है। जनपद के एक मात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ शूटर के रूप में सम्मानित कर चुके हैं । ईश्वरीय सत्ता में अटूट आस्था रखते हुए आम जनमानस में श्रीमद् भगवद गीता के सिद्धांतों को अपनाने पर बल देते हैं ।सुलतानपुर के विभिन्न व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों के बीच आपसी एकता एवं मधुरता के पक्षधर श्री डी पी गुप्ता व्यापार मंडल की आड़ में राजनीति और अपना हित साधने वालों के प्रबल विरोधी हैं। अनुशासित रूप से संगठन चलाने में दक्ष होते हुए भी अपने साथ के हर योग्य व्यक्ति को बिना भेदभाव के आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर व्यापारी नेता विनोद लोहिया, बृजेश खत्री, कुलदीप गुप्ता, अमित जायसवाल, सुरेश सोनी, अनिल बरनवाल, शिवमराज, परवेज अहमद, सरन श्रीवास्तव , संजय माथुर आदि ने खुशी जाहिर किया। |
| धोनी और रैना इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया Posted: 16 Aug 2020 12:15 AM PDT नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। दोनों इस समय चेन्नई में हैं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से पहले दोनों अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से जुड़ चुके हैं। सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी और रैना एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।धोनी और रैना सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए 14 अगस्त को ही चेन्नई पहुंचे और 15 अगस्त को दोनों ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सीएसके के इंस्टाग्राम अकाउंट से धोनी और रैना का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। धोनी ट्रेनिंग से लौटते हुए नजर आए। फिर धोनी और रैना ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।' सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ खेलना काफी शानदार रहा महेंद्र सिंह धोनी। पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद। |
| 24 घंटे में कोविड-19 के 63489 पॉजिटिव केस सामने आए Posted: 15 Aug 2020 10:22 PM PDT
नई दिल्ली । कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63489 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अगर हर मिनट की बात करें तो 44 मामले सामने आए हैं। साथ ही कल 944 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही करीब 50 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है।भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 25,89,682 तक जा पहुंची है। इनमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं साथ ही अभी तक 18,62,258 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को कहा कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिये जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं और अगर उनकी कोशिश सफल रहती है तो सबसे पहले यह टीका कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा |
| चार पुलिसकर्मियों को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित Posted: 15 Aug 2020 10:05 PM PDT
सुलतानपुर। जनपद में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारियों/ कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जा रहा है । 1- उ0नि0 शिवकुमार थानाध्यक्ष मोतिगरपुर 2- उ0नि0 अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय 3- अरविन्द कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार 4- उ0नि0 अजय प्रताप यादव SOG प्रभारी को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। |