दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


भारत में ऑन लाइन शिक्षा का भविष्य

Posted: 27 Aug 2020 12:34 AM PDT

भारत में ऑन लाइन शिक्षा का भविष्य

✍ वेद प्रकाश तिवारी
कोरोना महामारी की वजह से लगभग छह महीने से देश के सारे विद्यालय बंद हैं और इन दिनों में स्कूल के द्वारा छात्रों से कहा जा रहा है कि आप लोग ऑनलाइन पढ़ाई करें । ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ है अपने घर में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए ज्ञान हासिल करना। लेकिन भारत जैसे गरीब देश में ऐसे माता-पिता जो रोजी रोटी कमाते हैं या उनकी आय बहुत कम है ,वह अपने बच्चों को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं हैं। ऑनलाइन शिक्षा का भविष्य भारत में क्या है आज चर्चा का विषय बना हुआ है । एक समय था जब ऑफलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव के सुदूर क्षेत्रों में लोग बड़ी मशक्कत करते थे । गांव के लोग कहा करते हैं कि हम पढ़ाई करने के लिए घुटने भर पानी पार कर के,कोई नाव से नदी पार कर के स्कूल जाया करते थे । और हम लोगों के लिए अनुशासन सबसे जरूरी था । ऐसे कई उदाहरण हैं ,हमारे देश में ईश्वर चंद विद्यासागर स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ते थे । अब्दुल कलाम अखबार बेचा करते थे ।ताकि वह पढ़ सकें । लाल बहादुर शास्त्री नदी पार करके पढ़ाई करने जाया करते थे । पढ़ाई के लिए जुनून हुआ करता था ।यह सत्य है कि कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से आदमी बहुत परेशान है पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है । शिक्षाविद डॉ. निर्मल कर्मकार कहते हैं, "जिस देश में स्कूली शिक्षा के लिए शिक्षक और भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं नहीं हों, वहां ऑनलाइन शिक्षा की बात बचकानी ही लगती है." 
ऑफ लाइन शिक्षा का महत्व ऑनलाइन शिक्षा से कहीं ज्यादा है । इस पर गौर करना होगा और ऑनलाइन शिक्षा की चर्चा करने से पहले हमें उन पहलुओं को समझना जरूरी है जो बेहद प्रासंगिक हैं। ऑनलाइन शिक्षा के लिए बिजली, स्मार्टफोन , लैपटॉप, इंटरनेट जरूरी है ।
अब हम एक सर्वे की बात करें तो एनसीईआरटी के सर्वे के मुताबिक भारत में-
• 27% छात्रों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप नहीं है । 
• 28% छात्र बार बार बिजली जाने की वजह से ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते
• 33% छात्र ऑनलाइन शिक्षा पर मन से ध्यान नहीं दे पाते
• गणित और विज्ञान के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से कठिनाई महसूस होती है
• 50 प्रतिशत छात्रों के पास स्कूल की पुस्तक उपलब्ध नहीं है । यह सर्वे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में पढ़ने वाले 34000 छात्रों, उनके माता-पिता और अध्यापकों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है ।अगर हम ठीक से समझे तो भारत में करीब आधे छात्रों के पास ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पाना टेढ़ी खीर है । इसमें मुख्य बात यह भी है कि अभिभावकों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है । यदि उनके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप आ भी जाए तो वह उसे कनेक्ट कर सकें और बच्चों को समझा सकें ।
गांव में रहने वाली 66% आबादी में से 16% आबादी को ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है । 
• देश में लगभग 30 करोड़ बच्चे स्कूल या कॉलेज आते हैं नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार - •सरकारी स्कूल के 90 लाख छात्रों के पास ऑनलाइन शिक्षा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है
• 24 प्रतिशत घर सिर्फ स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट से जुड़े हैं
• 11% परिवार ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट वाला कंप्यूटर है
• भारत के 16% घरों में 1 घंटे से 8 घंटे ही बिजली आती है
• ग्रामीण भारत के 33 % घरों में 9 से 12 घंटे बिजली आती है
• 47 % घरों में 12 घंटे बिजली आती है
• सबसे गरीब 20% परिवारों में से 3% परिवारों की पहुंच कंप्यूटर तक है और 9% परिवारों के पास इंटरनेट कनेक्शन है । 
• उनमें से 9% ऐसे परिवार हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन में रहते हुए बार-बार इंटरनेट बाधित होता है ।
• 53% घर पुअर कनेक्टिविटी का सामना करते हैं उनके पास वाईफाई सिस्टम या उससे जुड़ी कोई तकनीक नहीं है
• 32% घरों में ब्रॉडबैंड का सिग्नल आता ही नहीं है
• दिल्ली केरल हरियाणा में इंटरनेट की पहुंच सबसे ज्यादा है
• असम को छोड़ दिया जाए तो उत्तर पूर्वी भारत में इंटरनेट बहुत ही पुअर कंडीशन में है
• यह डिजिटल खाई बहुत गहरी है ।सीधे तौर पर हम कह सकते हैं की अमीरी और गरीबी, सुविधा और असुविधा शहर और गांव इत्यादि कई सारे ऐसे पहलू है जो भारत को दो भागों में बांटते हैं । भारत आजादी के 70 वर्षों के बाद भी क्या ऑनलाइन शिक्षा देने दे पाने में समर्थ है ? आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि शहरों में भी काफी कठिनाइयां हैं । हरियाणा की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिलकर ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर विरोध जताया है । छात्रों ने प्रशासन और कुलपति सहित कई उच्च अधिकारियों को ईमेल भी किया है, साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी बात भी लिखी है । इन्होंने यूजीसी के ऑनलाइन ग्रीवेंस पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है और कहा है कि कई छात्रों के पास मजूबत इंटरनेट सुविधा नही है, ज्यादातर के पास इंटरनेट है भी तो कंप्यूटर या लैपटॉप नही है, और मोबाइल फ़ोन से सारे काम करने में सुविधा नही हो पाती । केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का दावा है कि स्कूली शिक्षा के लिए दीक्षा और ई-पाठशाला जैसे ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन अगर किसी बच्चे के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो उनके लिए स्वयंप्रभा के 32 चैनलों के जरिए शिक्षा पहुंचाई जा रही है। वे कहते हैं कि सरकार सबसे गरीब तबके के उन बच्चों की भी चिंता कर रही है जिनके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं हैं। उनके हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो रेडियो की सहायता ली जाएगी।अब देखना है सरकार इस डिजिटल खाई को पाटने के लिए जो प्रयास कर रही है वह शहर से लेकर ग्रामीण छात्रों को इतना प्रभावित कर पाती है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

बढ़ाकर नजदीकियां (हिंदी ग़ज़ल)

Posted: 27 Aug 2020 12:04 AM PDT

बढ़ाकर नजदीकियां (हिंदी ग़ज़ल)

अक्सर बढ़ाकर नजदीकियां।
ढूंढते रह गये सब गलतियां।१।
देखते रहे हमारी मुस्कराहट-
कभी सुनी नहीं सिसकियां।२।
हमें अब जरा भी ग़म नहीं है
छोड़ मझधार में कश्तियां।३।
किया नहीं परवाह खुद का-
बद्दुआ दो या कसो फब्तियां।४।
तुम चाहे जो समझ लो मुझे-
पर मिटाता चलूंगा कुरीतियां।५।
मुमकिन है सबभूल जाना-
पर याद रहती है ज्यादतियां।६।
समय बड़ा बलवान होता है -
मत उॅची कर अपनी एडियां।७।
कब किसे हार डाल दें गले -
न जाने किसे पहना दें बेड़ियां।८।
मानवता के नाते भी समझाकर -
जरुरतमंद की जरा मजबूरियां।९।
देखकर'मिश्रअणु'को मत हॅस-
इतनी याद रख लें पंक्तियां।१०।
        ---:भारतका एक ब्राह्मण.
       ©संजय कुमार मिश्र "अणु"
          वलिदाद,अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

इस्लाम के प्रारंभिक 100 वर्ष-प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज

Posted: 26 Aug 2020 11:34 PM PDT

इस्लाम के प्रारंभिक 100 वर्ष

-प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज
610 ईस्वी में मुहम्मद साहब को पहली आयाः उतरी, जिससे वे स्वयं भयभीत होकर कांपते हुए घर पहुंचे। जहाँ स्नेहमयी खदीजा ने ढाढ़स बंधाया कि जिन जिब्राईल को हमारे पूर्वज सदा से पवित्र फरिश्ते के रूप में याद करते आए हैं, जिन्होंने अब्राहम और इस्माइल को प्रेरणा देकर पवित्र काबा में अल्लाह का घर बनवाया था और परिसर में 364 देवियों-देवताओं की मूर्तियां स्थापित कराई थीं, जिनकी पूजा हमारे पूर्वज निरंतर करते आए हैं, वे ही देवदूत जिब्राईल आपको दर्शन देकर अल्लाह का दिव्य संकेत देने आए थे। यह आश्वासन देकर उन्हें लिटाकर कम्बल उढ़ा दिया और सेवा की।
तब तक मुहम्मद साहब के रूकय्या, कुलथुम और फातिमा ये तीन बेटियां हो चुकी थीं। उमर की बेटी हफ्सा भी हो चुकी थी। काबा के पवित्र मंदिर की मरम्मत भी 605 ईस्वी में मुहम्मद साहब करा चुके थे। तब तक उन्हें पूर्वजों के धर्म पर अटल श्रद्धा थी।
610 ईस्वी से जो आयतें उतरनी शुरू हुईं, तो एक वर्ष बाद ही अपने ही कुरैश कबीले से उनकी लड़ाई होने लगी। 614 ईस्वी में तो भयंकर लड़ाई हुई। 616 में और उग्र विरोध हुआ। 617 ईस्वी में कुरैशों ने मुहम्मद साहब के खानदान का बहिष्कार कर दिया। तब से मुहम्मद साहब के साथियों के सर पर खतरा मंडराने लगा। अंततः 622 ईस्वी में उन्हें अबू बकर आदि चुने हुए साथियों के साथ छिपकर भागकर मदीना जाना पड़ा। तभी से हिजरी संतत का प्रारम्भ माना जाता है। अगले 10 वर्ष उन्हें मुख्यतः मदीना में ही बिताने पड़े और वहीं उनका निधन हुआ। एक दिन भी वे शांत नहीं बैठे।
इस बीच 624 और 625 ईस्वी में उन्होंने यहूदियों के 2 कबीलों से भी लड़ाइयां लड़ी-बनी कैनका और बनू नादिर से। बद्र और उहुद की ये लड़ाइयां मुख्यतः यहूदियों से हुईं। साथ ही, मक्का के बहुदेववादी बंधु-बांधवों से भी लगातार लड़ाई चली। 22 वर्षीय बेटी रूकय्या की मृत्यु हो गई और अगले वर्ष 625 ईस्वी में अली के बेटे हसन का जन्म हुआ जो मुहम्मद साहब का पोता था। उसी वर्ष मुहम्मद साहब ने 11 वर्षीया आयशा से विवाह किया। तब उनकी उम्र आयशा से लगभग पांच गुनी थी। उससे अगले वर्ष अली के दूसरे बेटे (मुहम्मद साहब के दूसरे पोते) हुसैन का जन्म हुआ।
627 ईस्वी में अरब के एक कबीले बनी कुरैजा ने मुसलमानों पर आक्रमण किया। अगले वर्ष खैर की लड़ाई हुई।
उससे अगले वर्ष बहुदेववादियों को सबक सिखाने मुहम्मद साहब ने अपनी जन्मभूमि और मातृभूमि -पितृभूमि मक्का पर चढ़ाई की, जिसमें बड़ी सूझबूझ से रणनैतिक युद्ध किया। 630 ईस्वी में मदीने से 10,000 लोगों को लेकर फिर मक्का पर चढ़ाई की और मक्का वालों ने डरकर संधि कर ली। क्योंकि मक्का की कुल जनसंख्या 2,000 ही थी।
उसी वर्ष बेटी कुलथुम की मृत्यु हो गई व अगले वर्ष बेटे की मृत्यु हो गई। साथ ही अरब के शफीक कबीले की लड़ाई मुसलमानों से हुई। 632 ईस्वी में मक्का से सभी परम्परागत धर्मनिष्ठ अरबों का अधिकार समाप्त कर उस पर केवल मुसलमानों का अधिकार बलपूर्वक घोषित किया गया और उसी वर्ष मुहम्मद साहब की अचानक मृत्यु हो गई, जब कि वे कुछ ही दिनों पहले युद्ध का नेतृत्व कर रहे थे और 61 वर्ष के ही हुए थे। एकमात्र जीवित वारिस बेटी फातिमा भी उसी वर्ष मर गई।
बेटी को जो जमीन मुहम्मद साहब ने देने की घोषणा स्वयं की थी, उसे पहले खलीफा अबूबकर ने नहीं दिया। फिर तो लड़ाइयों का अनंत सिलसिला ही चल पड़ा। स्वयं अबू बकर को खलीफा बनाए जाने को लेकर लड़ाई हुई। 2 वर्ष बाद बकर मर गए। तब उमर खलीफा बने। उन्होंने शाम देश की राजधानी दमिश्क पर चढ़ाई की। वहां जीते तो पर वहां के शासकों से सदा के लिए बैर हो गया। 636 ईस्वी में उमर ने भारत में महाराष्ट्र के थाने पर नाविकों को लूटने भेजा, जिन्हें मराठों ने मार डाला। तब से वे सीरिया और इजिप्ट की ओर बढ़ने लगे। जब थोड़ी शक्ति बढ़ी तो पारसीकों से युद्ध शुरू कर दिया। 644 ईस्वी में पारसीक युवक फिरोज नौचंदी ने उमर की हत्या कर दी। नए खलीफा उस्मान की सेना ने भारत के खुरासान पर आक्रमण किया और बुरी तरह मार खाई। तब तक खलीफा पद अरबों से पहले शाम देश वालों ने छीन लिया था। फिर उनसे तुर्कों ने छीन लिया।
तुर्कों ने 648 ईस्वी में ईसाइयों से लड़ाइयां शुरू कर दीं। फिर तुर्कों से अरबों की भी लड़ाई होने लगी। जबकि दोनों मुसलमान थे। तुर्क जीते। लड़ाईयां चलती रहीं और 656 ईस्वी में उस्मान की हत्या एक मिश्रवासी तुर्क ने कर दी।
तब अली चौथे खलीफा बने। शिया उन्हें पहला इमाम कहते हैं। उधर सीरिया के मुआतिमा ने स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया और 661 ईस्वी में एक तुर्क ने अली की छल से हत्या कर दी। अली की हत्या के बाद हसन को शियाओं ने इमाम बनाया। कुछ समय बाद हसन की बीबी ने ही हसन को जहर देकर मार डाला। तब हुसैन इमाम हुए। परंतु सीरियाई तुर्क यजीद ने हुसैन को धोखे से घेरकर करबला में सपरिवार मरवा डाला।
हुसैन को सपरिवार करबला के मैदान में तड़पा-तड़पा कर यजीद ने मारा। क्रूरता, नीचता, हिंसा और घृणा की पराकाष्ठा यजीद ने दिखाई। बर्बर अमानवीयता का व्यवहार किया। तब हुसैन का बेटा इमाम बना। इस तरह शिया-सुन्नी खूनी संघर्ष चलता रहा। तीन वर्ष बाद यजीद भी मर गया। तब 684 ईस्वी में दो लोगों ने एक साथ स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया। मक्का के अब्दुल्ला इब्न जुबैर ने स्वयं को खलीफा घोषित किया और शाम देश में दमिश्क में मारवान प्रथम ने स्वयं को खलीफा घोषित किया। इसके बाद अंतहीन आपसी रक्तरंजित लड़ाइयों में मुसलमान डूब गए। मारवान प्रथम की मृत्यु 685 ईस्वी में हुई तो पुनः दो लोगों ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया- अबुल मजीद ने और अल मुख्तार ने। दोनों के बीच 687 ईस्वी में कूफा में भयंकर लड़ाइयां हुईं। मुख्तार मार डाला गया। चार वर्ष बाद अब्दुल मजीद की भी हत्या हो गई। मुवैया द्वितीय खलीफा बने जिन्होंने सीरिया की उदार परम्परा को कायम रखा, जिससे बहुत से यहूदी और बहुदेववादी मुवैया द्वितीय के साथ आ गए और ईसाई नरेश जस्टीनियन द्वितीय इस लड़ाई में उनसे हार गए। अल-वालिद के बाद सुलेमान इब्द अब्दुल मलिक को खलीफा बनाया गया। उनके बाद यजीद द्वितीय खलीफा बना। इस तरह प्रथम 100 वर्षाें में एक दिन भी मुसलमान आपस में शांति और सद्भाव से नहीं रहे। निरंतर मारकाट, खून खराबा, छल, विश्वासघात, वंचना, वचनभंग का क्रम चलता रहा। कबीलों की लड़ाई में कुछ मर्यादाएं थीं। मजहबी आपसी लड़ाइयों में वे मर्यादाएं भी नहीं बची। सब कुछ भद्दा, कुरूप, वीभत्स और शर्मनाक। प्रेम, शांति, भाईचारा दूर-दूर तक नहीं दिखा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

हिन्दुओ, धर्म का पक्ष लेकर हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बढो !

Posted: 26 Aug 2020 09:23 PM PDT

हिन्दुओ, धर्म का पक्ष लेकर हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बढो !

'नवम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन' में हिन्दुओं  को दिशादर्शन !



भारत आज जितना भीतरी और बाहरी संकटों से घिरा है, उतना स्वतंत्रता के 70 वर्षों में इससे पहले कभी नहीं था । एक ओर चीन-पाकिस्तान दोनों मिलकर भारत पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर देशविरोधी तत्त्व आंतकवादियों, नक्सलवादियों के इशारों पर देश में अराजकता मचाने को तैयार बैठे हैं । इस्लामिक स्टेट के सैकडों लोग कर्नाटक, तथा केरल में सक्रीय होकर देश में आत्मघाती गतिविधियों में संलग्न हैं, यह सामने आ रहा है । ऐसे में इन देशविरोधी प्रवृत्तियों को रोकना आवश्यक है । कोरोना महामारी के समय तब्लीगी जमात ने 'कोरोना वाहक' की भूमिका निभाई, जबकि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने 'कोरोना योद्धा' की भूमिका निभाई । आजकल राजनीति, शिक्षाक्षेत्र, प्रसारमाध्यम, कलाक्षेत्र आदि सभी क्षेत्रों में 'देशभक्त और धर्मप्रेमी' विरुद्ध 'देशद्रोही और धर्मविरोधी' ऐसा ध्रुवीकरण हो रहा है । इस वैचारिक ध्रुवीकरण के काल में धर्म का पक्ष चुनकर हिन्दू राष्ट्र की दिशा में मार्गक्रमण करना आवश्यक है । भारत में बहुसंख्यक होकर भी हिन्दू स्वतंत्रता के 7 दशक उपरांत भी अन्याय, अत्याचार, पक्षपात और अपमान सह रहे हैं । हिन्दुआें की असंख्य समस्याएं हैं । जिनका एकमात्र उपाय है 'हिन्दू राष्ट्र की निर्मिति ।' यही ध्यान में रख हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था विगत 8 वर्षों से गोवा में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के माध्यम से हिन्दुआें को संगठित करने हेतु अथक प्रयास कर रहे हैं । इसी कारण आज भारत सहित विदेश में हिन्दू राष्ट्र की चर्चा जोर-शोर से हो रही है । इसके लिए भारत, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया इन देशों के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन हिन्दू राष्ट्र निर्मिति के उद्देश्य से संगठित हुए हैं । इस बार कोरोना की वैश्‍विक महामारी के कारण यह अधिवेशन 30 जुलाई से 2 अगस्त और 6 से 9 अगस्त 2020 की अवधि में सायं. 6 से 9 के बीच 'ऑनलाइन' संपन्न हुआ । इन आठ दिनों में देश-विदेश के 280 हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, विचारक, संपादक, उद्योगपति आदि बडी संख्या में 'ऑनलाइन' उपस्थित थे । समिति के 'यू-ट्यूब' चैनल 'hindujagruti' और फेसबुक पेज 'hinduadhiveshan' द्वारा यह अधिवेशन 3 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष देखा ।

पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत में हिन्दुओं  के बढते धर्मांतरण की विदारक वास्तविकता !

विविध विषयों पर आयोजित 'विशेष परिसंवाद' इस अधिवेशन की विशेषता सिद्ध हुए । 'मंदिरों की रक्षा', 'हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता एवं दिशा' जैसे विविध विषयों पर विशेष परिसंवाद आयोति कर व्यापक विचारमंथन किया गया । 'पूर्व अन् पूर्वोत्तर भारत में हिन्दुआें का बढता धर्मांतरण और उसका उपाय' इस विषय पर आयोजित परिसंवाद में केंद्रशासन सर्वप्रथम धर्मांतरण हेतु विदेश से आनेवाले धन को रोककर राष्ट्रीय स्तर पर धर्मांतरण प्रतिबंधक कानून लागू करें, ऐसी मांग झारखंड में 'तरुण हिन्दू' के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नील माधव दास ने की । त्रिपुरा स्थित शांती काली आश्रम के पू. स्वामी चित्तरंजन महाराज जी ने बताया कि हिन्दुआें का धर्मांतरण रोकने हेतु वे अधिकाधिक शिक्षा संस्थाएं आरंभ करने हेतु प्रयत्नशील हैं, वहीं बंगाल की शास्त्र धर्म प्रचार सभा के डॉ. कौशिकचंद्र मल्लिक ने बंगाल में धर्मांतरण बंदी सहित घुसपैठ रोकने, नागरिकता सुधार कानून लागू करने और धर्मशिक्षा देने की आवश्यकता प्रतिपादित की । इस समय मेघालय की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती इस्टर खरबामोन ने 'मेघालय में हिन्दुआें को पाठशाला, चिकित्सालय, सरकारी नौकरी, निवास, विवाह, विदेश यात्रा आदि से वंचित रखा जाता है; परंतु ईसाई एवं मुसलमानों को ये सभी सुविधाएं बडी मात्रा में दी जाती हैं; इसलिए हिन्दू धर्मांतरण करते हैं' यह कडवी सच्चाई सामने रखी ।


हिन्दुआें पर हो रहे सभी प्रकार के अन्याय का एकमात्र उपाय है 'हिन्दू राष्ट्र !'
आज समानता और धर्मनिरपेक्षता इन सिद्धांतों का उल्लेख कर शासन हिन्दुआें के मंदिरों का अधिग्रहण करता है; परंतु किसी भी मस्जिद अथवा चर्च का अधिग्रहण नहीं करता । हिन्दुआें को धार्मिक यात्राआें के लिए अनुदान नहीं दिया जाता; परंतु हज यात्रा के लिए करोडों रुपयों का अनुदान दिया जाता है । हिन्दुआें को धार्मिक शिक्षा देने का अधिकार नहीं है; परंतु अल्पसंख्यकों को धार्मिक शिक्षा के लिए अनुदान दिया जाता है । यह बहुसंख्यक हिन्दुआें पर किया गया घोर अन्याय है । यह अन्याय दूर करने हेतु हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की आवश्यकता है, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने इस समय कहा ।



इसके अतिरिक्त अधिवेशन में 'जिहादी आतंकवाद का प्रतिकार', 'राष्ट्ररक्षा', 'राष्ट्रविरोधी शक्तियों का प्रतिकार', 'सुराज्य अभियान' आदि विषयों पर भी अनेक मान्यवर वक्ताआें ने अभ्यासपूर्ण जानकारी देकर वैधानिक मार्ग से संघर्ष करने का आवाहन किया । अधिवेशन के समापन सत्र में मान्यवर वक्ताआें और संतों के प्रतिपादन से हिन्दुआें को नीतिगत मार्गदर्शन मिला । इसके महत्त्वपूर्ण अंश आगे दिए हैं...


अयोध्या के उपरांत अब काशी, मथुरा... !

अधिवेशन में सहभागी प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ तथा तेलंगाना के भाजपा विधायक श्री. टी. राजासिंह ने हिन्दुआें का आवाहन करते हुए कहा कि 'तिहरे तलाक पर प्रतिबंध, अनुच्छेद 370 हटाना और श्रीराममंदिर का निर्माण, ये 3 बातें पूर्ण हो गई हैं । अब केवल 3 बची हैं । वे हैं काशी में विश्‍वनाथ मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर बनाना तथा अंत में अखंड हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ! इस हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज और धर्मवीर संभाजी महाराज के मार्ग का अनुसरण करना होगा । अखंड हिन्दू राष्ट्र केवल बोलने से स्थापित नहीं होगा, उसके लिए प्रत्यक्ष आचरण करना होगा ।

राजनीति का हिन्दूकरण होना आवश्यक !


अयोध्या के 'श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास' के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी महाराज ने कहा, 'भारत स्वयंभू हिन्दू राष्ट्र है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की । परंतु स्वतंत्रता के उपरांत सत्ताधारियों ने हिन्दूविरोधी विचारधारा अपनाई; अब आगे हिन्दू राष्ट्र अबाधित रखना, प्रत्येक हिन्दू का दायित्व है । इसके लिए वीर सावरकर द्वारा बताए अनुसार राजनीति का हिन्दूकरण होना आवश्यक है ।'


आपातकाल में स्वरक्षा होने हेतु भक्त बनें !

इस समय सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधव जी ने कहा, 'मेरे भक्तों का नाश कभी भी नहीं होगा', यह भगवान का वचन है । शासनकर्ता भले ही साधन-सामग्री संपन्न हों, तब भी वे जनता की रक्षा नहीं कर पा रहे, यह हम स्वयं अनुभव कर रहे हैं । परंतु ईश्‍वर भक्त की पुकार पर दौडे चले आते हैं । इसलिए आगामी आपातकाल में अपनी रक्षा होने हेतु स्वयं ईश्‍वर के भक्त बनें और अन्यों की भी साधना में सहायता करें !'
कालमहिमा के अनुसार 2023 में होगी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना !

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे जी ने कहा, 'वर्तमान आपातकाल में संसार तृतीय विश्‍वयुद्ध की दहलीज पर खडा है । कोरोना महामारी के काल में चीन के विरोध में अनेक देश एकजुट हो गए हैं । विश्‍वयुद्ध चालू होने पर, भारतविरोधी शक्तियों द्वारा जाति-धर्म के नाम पर गृहयुद्ध भडकाने के षड्यंत्र रचे जाने की पूरी संभावना है । इस भावी अराजक परिस्थिति का सामना करने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ अग्निशमन, प्रथमोपचार, आपातकालीन सहायता, नागरी सुरक्षा (सिविल डिफेंस) आदि आपातकालीन परिस्थिति संभालने का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है । कालमहिमा के अनुसार वर्ष 2023 में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना निश्‍चित होगी । इसमें योगदान देना, हमारी साधना ही है ।'


'नवम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन' में पारित प्रस्ताव !

संविधान से 'सेक्युलर' शब्द हटाकर वहां 'स्पिरिच्युअल' शब्द जोडे तथा भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किया जाए । नेपाल को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए । अयोध्या में बननेवाला श्रीराममंदिर हिन्दुआें की धर्मशिक्षा का केंद्र बनाया
जाए । राममंदिर की भांति काशी, मथुरा आदि मंदिर मुक्त करने हेतु 'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991', यह कानून तत्काल निरस्त किया जाए । देश में 'समान नागरी कानून', 'गोवंश हत्या पर प्रतिबंध', 'धर्मांतरण पर प्रतिबंध' तथा 'हिन्दू देवताआें और श्रद्धास्थानों का अनादर रोकनेवाले' कठोर कानून बनाएं । कश्मीर घाटी में 'पनून कश्मीर' यह स्वतंत्र केंद्रशासित प्रदेश बनाकर वहां विस्थापित हिन्दू कश्मीरियों को बसाएं । सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें । सब मंदिर भक्तों को सौंपे आदि अनेक प्रस्ताव इस अधिवेशन में पारित किए गए । राष्ट्र और धर्म रक्षा हेतु विविध विषयों पर कृति कार्यक्रम निश्‍चित करने हेतु 'ऑनलाइन' गुटचर्चा भी की गई ।

देश-विदेश से अधिवेशन में सम्मिलित हुए हिन्दुत्वनिष्ठों ने आगामी आपातकालीन परिस्थिति में हिन्दुआें की अर्थात एक प्रकार से देश की रक्षा करने की तैयारी दर्शाई । देश में लोककल्याणकारी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इस हेतु सभी कटिबद्ध हैं और इस दिशा में संगठित रूप से कार्य करने का सभी ने निश्‍चय किया । हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा में मार्गक्रमण करने हेतु हिन्दू भाई अब तैयार हो रहे हैं, यह विश्‍वास इस अधिवेशन में प्रकर्षता से व्यक्त हुआ । 
जयतु जयतु हिंदुराष्ट्रम् ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

प्रमाण पत्र बनाने के लिए आरटीपीएस पर लगी भीड़

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

तारापुर प्रखंड सह अंचल परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर में बुधवार को जाति,आवासीय,आय व अन्य कागजात बनाने को लेकर छात्र छात्राओं व आम लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अपने जरूरी कागजात को बनवाने के लिये लोग लाइन में एक-दूसरे से बिलकुल चिपक कर खड़े देखे थे। तो वहीं कुछ एक लोग इधर उधर इक्कठा होकर कागजात बनवाने के पक्ष में थे। कोरोना से बचने को लेकर लोग नहीं अपने चेहरे पर मास्क लगाये थे नहीं सोशल डिस्टेंस का पालन ही कर रहे थे। वैसे आरटीपीएस काउंटर में भीड़ नहीं लगे।

लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें,बिना मास्क के लोग लाइन में नहीं लगे। इन बातों को ध्यान में रखते हुए दो अंचल गार्ड लगाये गये थे। लेकिन ये दोनों गार्ड ड्यूटी निभाने के बजाय काउंटर के समीप बने सीमेंट की कुर्सी पर एक जगह बैठकर आराम फरमाते देखे गये। गार्ड के सजग नहीं रहने से लोग जैसे तैसे खड़ा होकर अपना काम करवा रहे थे। आरटीपीएस काउंटर में लगे बेतहाशा भीड़ को लेकर प्रखंड प्रमुख संजय कुमार सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि सारा देश कोरोना जैसे घातक जानलेवा वाइरस के चपेट से जूझ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/tarapur/news/rts-crowd-on-creating-certificate-127656629.html

कोरोना के 2163 नए मरीज मिले, कुल 1.26 लाख, पटना में 347 नए मरीज मिले, सबसे अधिक दानापुर में 28

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहार में पिछले 24 घंटे में 27205 की कोरोना जांच हुई। 2163 नए संक्रमितों की पहचान की गई। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126990 हो गई है। 106765 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 9 की मौत हुई है। पटना में बुधवार को 347 काेराेना मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19468 हो गई है। अभी 2893 एक्टिव केस हैं।

दानापुर में 28, मसौढ़ी में 17, बाढ़ में 15, पालीगंज में 14, दुल्हिनबाजार में 11, बिहटा में 6, धनरूआ में 6, कदमकुआं में 5, अशोकनगर में 4, मंदिरी में 4, पाटलिपुत्र में 4, आरएस काॅलाेनी में 3, फुलवारीशरीफ में 3, बोरिंग रोड में 2 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच के दो डॉक्टर और 18 स्टाफ संक्रमित हुए हैं। आईजीआईएमएस में जांच में 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती चार मरीज भी हैं।

5 की माैत, 28 डिस्चार्ज
फुलवारीशरीफ/ पटना सिटी| एम्स में 3 काेराेना मरीजाें की माैत भी हाे गई। इनमें समस्तीपुर के याेगेश्वर गाेप, वैशाली के प्रमाेद कुमार और शेखपुरा की शाेभा देवी शामिल हैं। वहीं 20 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। इनमें दाे डाॅक्टर व एक दिन की एक बच्ची भी है। एनएमसीएच में बुधवार को दो काेराेना मरीजों की मौत हो गई। मृतकाें में वैशाली के उमेश प्रसाद गिरि और जहानाबाद की शकुंतला देवी शामिल हैं। साथ ही 8 मरीजों काे ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

समर्पण ट्राॅमा सेंटर को कोरोना के इलाज की अनुमति

जीरोमाइल स्थित समर्पण ट्राॅमा सेंटर को कोरोना मरीज का इलाज करने की अनुमति मिली है। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कोरोना संक्रमित का सरकारी दर पर इलाज करने की अनुमति दी गई है। इस अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए 10 आइसोलेशन बेड, 10 आईसीयू बेड और 3 वेंटिलेटर रिजर्व किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona got 2163 new patients, a total of 1.26 lakh, 347 new patients were found in Patna, maximum 28 in Danapur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/corona-got-2163-new-patients-a-total-of-126-lakh-347-new-patients-were-found-in-patna-maximum-28-in-danapur-127656628.html

मॉल जल्द नहीं खुले ताे कई ब्रांड छाेड़ देंगे पटना, संचालकों ने कहा- बिना काराेबार चुकाना पड़ रहा किराया, बिजली बिल और स्टाफ की सैलरी

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

(कन्हैया सिंह) शॉपिंग मॉल नहीं खुलने से हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए कई बड़े ब्रांड पटना छोड़ सकते हैं। माॅल संचालकों के मुताबिक, बड़े ब्रांड ने साफतौर पर कहा है कि खोलने की इजाजत नहीं मिली तो और ज्यादा नुकसान नहीं उठा सकते हैं। किराया, बिजली बिल, स्टाफ की सैलरी आदि के भुगतान में हो रही परेशानी को देखते हुए संचालकों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत मांगी है।

वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी संचालकों की मांग का समर्थन करते हुए मॉल खोलने की इजाजत देने का अनुराेध सरकार से किया है। चैंबर के मुताबिक, मॉल बंद रहने से जहां संचालकों को भारी घाटा हो रहा है, वहीं सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। सैकड़ों कर्मियों की नौकरी पर बन आई है।

बंद रहने से मॉल संचालक अपने कर्मियों को आधी सैलरी देने में भी दिक्कत का सामना कर रहे हैं। कई कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। ऐसे में पूरी सुरक्षा के साथ मॉल को खोलने की इजाजत देनी चाहिए, नहीं तो परेशानियां और बढ़ सकती हैं।

1000 कर्मियों की जा चुकी नौकरी, दर्जनों को आधी मिल रही सैलरी
राजधानी में स्थित आधा दर्जन मॉल में 3000 से ज्यादा कर्मी कार्यरत थे। जून के बाद करीब 1000 को नौकरी से निकला जा चुका है। जाे बचे हैं, उनमें ज्यादातर को तीन-चार महीनों से आधी सैलरी ही मिल रही है। इन कर्मियों की सैलरी 8 से 15 हजार रुपए तक है। ऐसे में आधी सैलरी से इन्हें गुजरा करना मुश्किल होता जा रहा है।
मासिक किराया 1 करोड़ रुपए तक, फिक्स्ड बिजली बिल भी 10 लाख
राजधानी के बड़े मॉल का एक महीने का किराया एक करोड़ रुपए तक है। वहीं बिजली का फिक्स्ड चार्ज भी 7 से 10 लाख रुपए तक है। सभी मॉल मार्च से बंद थे। बीच में करीब डेढ़ महीने के लिए खुले, फिर बंद हो गए। मॉल बंद रहने से संचालकों को किराया देना और बिजली बिल का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
पूरी सुरक्षा के साथ खोलेंगे, जिला प्रशासन अनुमति तो दे

सरकार को भी तो हो रहा नुकसान

मॉल संचालकों पर लोन, स्टाफ की सैलरी, मेंटेनेंस आदि का बोझ बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में पूरी सुरक्षा के साथ मॉल को खोलने की इजाजत देनी चाहिए। -पीके अग्रवाल, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स

मॉल बंद करने की नौबत आ गई

स्टाफ को सैलरी देने और बिजली के फिक्स्ड चार्ज के भुगतान में परेशानी होने लगी है। कई ब्रांड्स मॉल छोड़ने की बात कहने लगे हैं। खुलने का निर्देश नहीं मिला तो मॉल को बंद करने की नौबत आ सकती है। -रतन सिंह, सहायक महाप्रबंधक, पी एंड एम मॉल

अनुरोध पर विचार करे प्रशासन

अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। मॉल खोलने को लेकर कई बार प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया है। प्रशासन को संचालकों काे जल्द निर्णय लेना चाहिए। -सूरज साव, स्टोर जीएम, सेंट्रल मॉल

कारोबार बंद है, कैसे हो मेंटेनेंस

कारोबार बंद होने से स्टाफ की सैलरी और बिजली बिल के साथ मेंटेनेंस का खर्च उठाने में परेशानी होने लगी है। मॉल नहीं खुले तो कई शॉप बंद हो सकते हैं। -आनंद प्रताप सिंह, आरसी वेस्टर्न मॉल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mall will not open soon, many brands will be opened in Patna, operators said - without paying rent, electricity bills and staff salaries


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/mall-will-not-open-soon-many-brands-will-be-opened-in-patna-operators-said-without-paying-rent-electricity-bills-and-staff-salaries-127656627.html

पीएमसीएच ने आईजीआईएमएस से खरीद कोरोना मरीजों को चढ़ाया प्लाज्मा

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में बुधवार से प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा बहाल हो गई। दो मरीजों को नि:शुल्क प्लाज्मा चढ़ाया गया। हालांकि पीएमसीएच को प्लाज्मा आईजीआईएमएस से खरीदना पड़ा। एक यूनिट प्लाज्मा के लिए 10,650 रुपए का भुगतान करना पड़ा। यह राशि रोगी कल्याण समिति के फंड से दी गई।

प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि कोरोना के जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा अब नियमित चढ़ाया जाएगा। इसके लिए कोरोना संक्रमित मरीज को कोई शुल्क नहीं देना होगा। रोगी कल्याण समिति के फंड से प्लाज्मा खरीदा जाएगा और मरीज को चढ़ाया जाएगा। प्लाज्मा फिलहाल पटना एम्स और आईजीआईएमएस में उपलब्ध है।

डायलिसिस की सुविधा 24 घंटे

कोरोना संक्रमित किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की भी व्यवस्था हो गई है। बुधवार को एक मरीज का डायलिसिस किया गया। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। एक मशीन से दिनभर में आठ मरीजों का डायलिसिस किया जा सकता है। फिलहाल दो ही ऐसे मरीज हैं जिनको डायलिसिस की जरूरत है।

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी

अधीक्षक ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए पोर्टेबल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की भी व्यवस्था हो गई है। अधीक्षक ने बताया कि कोरोना की जांच, इलाज, दवा, भोजन, नाश्ता सब नि:शुल्क है। प्लाज्मा थेरेपी, डायलिसिस और रेडियोलॉजिकल जांच की सुविधा मुफ्त में दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PMCH purchases plasma from IGIMS to corona patients


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pmch-purchases-plasma-from-igims-to-corona-patients-127656626.html

राज्य में जुलाई के पहले सप्ताह में औसत से 68% अधिक, 13 से 26 अगस्त तक 54% कम बारिश

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

मानसून सत्र बढ़ने के साथ ही बिहार में बारिश का प्रतिशत लगातार घट रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह में जहां औसत से 68 फीसदी अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गई थी, वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में 43 फीसदी, दूसरे में 37 फीसदी और तीसरे सप्ताह में 23 फीसदी अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गई। 13 से 26 अगस्त तक औसत से लगभग 54 फीसदी कम बारिश रिकाॅर्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक यदि सितंबर के पहले सप्ताह में मौसम ऐसा ही रहा तो, बिहार में बारिश का रिकाॅर्ड सामान्य से नीचे चला जाएगा। मानसून सत्र 1 जून से 26 अगस्त तक पटना में सामान्य से 17 फीसदी अधिक 793.5 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। जबकि, जुलाई में यहां सामान्य से 35 फीसदी अधिक बारिश हुई थी।

इस बीच, बुधवार को बादल छाए रहे। सुबह में 10.6 एमएम बारिश हुई। हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा उत्तर-पूर्व होने की वजह से गर्मी का अहसास हुअा। मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति 31 अगस्त तक रहेगी। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी।
19 जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना

बिहार में दो सिस्टम सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी से आने वाले निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद, अरवल के ऊपरी हिस्से से होते हुए हिमालय के तराई में स्थित जिलों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं पर मानसून की अक्षीय रेखा का झुकाव पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार के सीवान, छपरा, गोपालगंज, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए आगे की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

ऐसे में दक्षिण बिहार के 19 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर बिहार के 19 जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

पटना माैसम विज्ञान केंद्र का रडार अपडेट

पटना के माैसम विज्ञान केंद्र के रडार काे सर्विस के बाद अपडेट कर लिया गया है। इसकी जानकारी प्रोजेक्ट इंजीनियर और एसजीएस वेदर के सीनियर मैनेजर शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्हाेंने बताया कि अब रडार से ज्यादा सटीक जानकारी मिलेगी। इससे मानसून, थंडर स्टाॅर्म, तूफान, साइक्लाेन आदि की जानकारी सटीक मिलने में मदद मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
68% above average in the first week of July in the state, 54% less rain from 13th to 26th August


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/68-above-average-in-the-first-week-of-july-in-the-state-54-less-rain-from-13th-to-26th-august-127656625.html

सप्त ऋषि और शक्ति केंद्र के बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

भाजपा प्रखंड कार्यसमिति एवं सक्रिय कार्यकर्ताअाें की बैठक महावीर मंदिर विक्रमपुर में प्रखंडध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन उपस्थित थे। वंदे मातरम गीत एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया aगया। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार सिंह ने मंडल अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह जी द्वारा मंडल कार्यसमिति के गठन सप्त ऋषि एवं शक्ति केंद्र के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की शक्ति होती है। पूर्व जिला अध्यक्ष प्राे. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी में मुफ्त में खाद्यान्न उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस तथा प्रत्येक राशन कार्ड धारियों के खाते में 1000 देकर जनता को हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया है। मौके पर मंडल उपाध्यक्ष राजीव कुमार, गुड्डू पोद्दार महामंत्री अरुण प्रसाद साह पंकज कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष प्रसाद सिंह, मंत्री धनंजय कुमार अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Information given to BJP workers about Sapta Rishi and Shakti Kendra


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/asarganj/news/information-given-to-bjp-workers-about-sapta-rishi-and-shakti-kendra-127656623.html

बड़की हथिया के ग्रामीणों से बातचीत करेंगे मुख्यमंत्री, डीएम ने लिया जायजा

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 28 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी 1366 वार्डो में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही पंचायत, नगर निकाय एवं पीएचईडी द्वारा तैयार की गई पेयजल योजनाओं का सभी वार्डों में शुभारंभ किया जाएगा। इसी क्रम में खड़गपुर प्रखंड के बड़की हथिया वार्ड संख्या 08 में फ्लोराइड ट्रीटमेंट वाटर प्लांट का मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्धाटन करेंगे तथा लाभुकों से बातचीत करेंगे। इसको लेकर डीएम राजेश मीणा ने बुधवार को बड़की हथिया का भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा फ्लोराइड रिमूवल प्लांट में वाटर प्यूरीफाइड के बारे में डेमो के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
जबकि सभी को कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया तथा कहा कि कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस कार्यक्रम को लेकर 27 अगस्त को को पूर्वाभ्यास किया जाएगा। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, एसडीओ खड़गपुर अभिताभ गुप्ता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार, सहायक अभियंता, बीडीओ खड़गपुर आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/cm-will-talk-to-villagers-of-badki-hathia-dm-took-stock-127656621.html

वंचित छात्र-छात्राओं को दी जाएगी छात्रवृति

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

तारापुर क्षेत्र के गरीब एवं वंचित परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए मैग्मा फाइनेंस कंपनी स्कॉलर कार्यक्रम शुरू कर चुकी है। कंपनी के द्वारा ऐसे परिवार के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कंपनी के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद से इस कार्यक्रम के अंतर्गत मैग्मा फाइनेंस कंपनी ने 400 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया है।

जिसमें से कई ने अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपने सफल आजीविका का आनंद भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र जो वर्ष 2020 में अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं जिनके परिवार की वार्षिक आय दस हजार रुपया या इससे कम है और वंचित परिवार से आते हैं वैसे छात्र-छात्राओं का सर्वे कराकर मैग्मा छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी। सिंह ने कहा कि स्नातक तक की पढ़ाई में जो भी खर्च कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/tarapur/news/scholarship-will-be-given-to-underprivileged-students-127656617.html

सामाजिक दायित्व का निर्वहन सबों को मिलकर करना चाहिए : विनय

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

कोरोना की शुरुआत से ही कई संगठन एवं सामजिक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में जुटे हैं। इससे सेवा भाव को सामूहिक बल मिला है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रखंड के बरियारपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत दुर्गा स्थान बहादुरपुर में मिर्जाचक एवं बहादुरपुर गांव के लगभग एक हजार गरीब परिवारों के बीच युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता विनय कुमार गुड्डू द्वारा मास्क, सेनीटाइजर एवं साबुन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई आपसी सहयोग और समझ से ही जीती जा सकती है।
कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क या गमछे का इस्तेमाल करना अति आवश्यक समझे। गरीबों के बीच सेवा भाव से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है। इस क्रम में राम प्रसाद यादव, राम दहीन यादव, दुर्गा मंडल, गोरेलाल मंडल, देवकी मंडल, सौदागर साह, रोहिणी मंडल, बांके बिहारी मंडल, गीता दास, नीरज यादव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everybody should discharge social responsibility jointly: Vinay


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bariarpur/news/everybody-should-discharge-social-responsibility-jointly-vinay-127656611.html

अमृत योजना से 26271 घरों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल, एजेंसी ने शुरू किया सर्वे का कार्य

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

केन्द्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्रालय ने स्टेट एनुअल एक्शन प्लान (SAAP-I) के तहत मुंगेर में शहरी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अमृत योजना के तहत 19846.69 लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से शहर के सभी 45 वार्ड के 26271 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पाइप लाइन बिछा कर जलापूर्ति किया जाएगा। इसके अलावा कस्तूरबा वाटर वर्क्स लिमिटेड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। जहां पानी रिसाइकिल होकर शहर में आपूर्ति होगा। इसके लिए मुंबई की एजेंसी जेएमसीजेडब्ल्यूआईएल को कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी द्वारा 14 अगस्त 2020 को एकरारनामा के बाद शहर में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य की देखरेख बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) करेगी।
बता दें कि दो साल पूर्व पीएचईडी की देखरेख में जिंदल कंपनी द्वारा 12799.75 लाख की लागत से नगर निगम क्षेत्र के 24 वार्ड में पाइप लाइन बिछा कर कस्तूरबा वाटर वर्क्स में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना कर शुद्ध जलापूर्ति शुरू किया गया। परंतु जिंदल द्वारा बिछाया गया पाइप लाइन बहुत जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। नई एजेंसी द्वारा फेज-बी में 7046.94 लाख की लागत से शहर के शेष 21 वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के अलावा हाई कैपेसिटी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कस्तूरबा मंे बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व की कंपनी द्वारा बिछाए गए पाइप लाइन की मरम्मत कर घर-घर पेयजलापूर्ति एजेंसी के द्वारा की जाएगी। शहरी एवं आवास विकास मंत्रालय ने 20 माह में कार्य समाप्त करने की तिथि निर्धारित की है।

24 वार्ड में बिछ चुकी 28 किलोमीटर पाइप लाइन
अमृत योजना के तहत फेज-ए में मुंगेर जलापूर्ति योजना का कार्य पीएचईडी की देखरेख में कार्यकारी एजेंसी जिंदल कंपनी के द्वारा शहर के 24 वार्ड में पाइप लाइन बिछा कर दो साल पूर्व जलापूर्ति की गई थी। इसके तहत जिंदल कंपनी द्वारा 454 क्यूविक लीटर का 03 वाटर टावर तीन स्थानों पर बनाया गया था। जबकि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु 28 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया गया था और कस्तूरबा वाटर वर्क्स में 13.6 एमएलडी क्षमता का 01 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया था। परंतु जिंदल कंपनी द्वारा बिछाए गए पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With Amrit Yojana, pure drinking water will reach 26271 households, agency started survey work


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/with-amrit-yojana-pure-drinking-water-will-reach-26271-households-agency-started-survey-work-127656563.html

शिक्षा सेवा के अधिकारी के लिए बीएड जरूरी नहीं, बिहार शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासनिक) के अधिकारियों को अब बीएड (बैचलर इन एजुकेशन) कोर्स पूरा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। बिहार शिक्षा सेवा नियमावली 2014 में इसके लिए आवश्यक संशोधन कर दिया गया। शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी। संशोधन के बाद अब यह बिहार शिक्षा सेवा नियमावली 2020 कही जाएगी।

इसके पहले बिहार शिक्षा सेवा नियमावली 2014 में बीएड की अनिवार्यता थी। तब अधिकारियों को 2 साल के परिवीक्षा अवधि में विभिन्न प्रशिक्षण के साथ ही बीएड करना अनिवार्य था। बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए बिहार शिक्षक शिक्षा सेवा (प्रशासनिक) संध के अध्यक्ष विनोदानंद झा व महासचिव अमित कुमार ने सरकार को धन्यवाद दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
B.Ed is not necessary for Education Service officer, amendment in Bihar Education Service Rules


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bed-is-not-necessary-for-education-service-officer-amendment-in-bihar-education-service-rules-127656557.html

ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, आर ब्लॉक-दीघा फोर लेन पर ट्रैक्टर ने टक्कर मारी

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

एसके पुरी थाने में तैनात सिपाही सुजीत कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले सिपाही सुजीत राजीव नगर स्थित किराए के घर से बुधवार देर रात एसके पुरी थाना जा रहे थे। इसी दौरान आर-ब्लॉक दीघा फोर लेन पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में सुजीत के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दीघा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। दीघा थानेदार मनोज सिंह ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

बच्चों के साथ खाना खाकर घर से ड्यूटी के लिए निकले थे
सुजीत हर दिन आर ब्लॉक-दीघा वाले रास्ते से होकर ही ड्यूटी आते थे। साथी सिपाही ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले फोन पर बात की थी, तब सुजीत ने कहा कि बच्चों के साथ खाना खा रहे हैं। इसके बाद ड्यूटी ही आ रहे हैं। सुजीत राजीव नगर में किराए के घर में रहते थे। उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी भी साथ रहती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिपाही सुजीत कुमार की फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/soldier-going-on-duty-dies-in-road-accident-incident-on-r-block-digha-four-lane-patna-127654611.html

नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के खिलाफ दर्ज किया केस; चैट से बड़ा खुलासा: चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

सुशांत की मौत की जांच के छठवें दिन सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और वॉचमैन से पूछताछ की। दो पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किए गए। इस बीच, ड्रग एंगल की जांच के लिए ईडी ने टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया है। मामले में ड्रग एंगल रिया और साहा की चैट लीक होने के बाद सामने आया है। उधर, जांच में शामिल होते ही शामिल होने वाली तीसरी एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस एक्ट 20, 22,27, 29 के तहत रिया चक्रवर्ती और दूसरे लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

रिया की चैट से बड़ा खुलासा: चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो'
एक न्यूज चैनल ने रिया की चैट्स के कुछ अंश का खुलासा किया गया है। ये रीट्रीव चैट्स हैं जि‍न्हें रिया ने पहले डिलीट कर दिया था। पहले चैट में रिया और गौरव आर्या के बीच है।

  • पहले चैट में रिया ने लिखा है 'अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।'
  • दूसरे में रिया ने गौरव से पूछा-तुम्‍हारे पास एमडी है? एमडी का मतलब एमडीएमए से है। एक तरह का ड्रग होता है, जोकि काफी स्ट्रॉन्ग है।
  • तीसरे में रिया और जया साहा की बातचीत है। रिया उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने को कह रही है।
  • चौथे में रिया धन्यवाद कर रही हैं जिसके जवाब में जया ने लिखा है, नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है यह मददगार होगा।'
  • पांचवां चैट नवंबर 2019 की है। इसमें जया, रिया चक्रवर्ती से कहती हैं, चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30-40 मिनट रुकें। अप्रैल का चैट मिरांडा और रिया के बीच है, जिसमें मिरांडा ने कहा- हाय रिया, स्टाफ लगभग खत्म हो चुका है।

पिता के वकील बोले- सुशांत को भी बिना बताए ड्रग्स दी गई, ये मौत की वजह हो सकती है
सुशांत के सहयोगी अंकित आचार्या ने कहा कि मेरे सामने कभी ड्रग्स नहीं ली। अभिनेता के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा-अगर सुशांत की जानकारी के बिना ड्रग्स दिया जाता था तो यह मौत की वजह हो सकती है।

कंगना ने कहा- मुझे भी ड्रग्स दी गई थी, जांच में नॉरकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं,
कंगना ने ट्वीट में लिखा- जब मैं नाबालिग थी। तब मेरे मेंटर ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narcotics Bureau files case against Riya; Big reveal from chat: pour 4 drops in tea and let it drink '


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/narcotics-bureau-files-case-against-riya-big-reveal-from-chat-pour-4-drops-in-tea-and-let-it-drink-127656561.html

पटना में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

अगमकुआं थाने के नयाटाेला स्थित स्लम बस्ती में रहने वाली 8 साल की बच्ची के साथ 30 साल के युवक ने दुष्कर्म किया। घटना बुधवार की अहले सुबह हुई। दर्जनाें लाेगाें ने आराेपी टुनटुन मांझी काे लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और घायल टुनटुन काे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई।

स्थानीय लाेगाें के अनुसार, वह नशे की हालत में था। पटना में रेप या किसी अन्य तरह के गंभीर अपराध में यह पहला मामला है जब भीड़ ने आराेपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। टुनटुन और उस बच्ची का घर आसपास ही है। बच्ची का इलाज चल रहा है। थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक की माैत हाे गई है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। टुनटुन अकेले रहता था। वह कूड़ा-कचरा उठा कर बेचता था। बच्ची का परिवार भी यही काम करता है।

मां ने कहा-साे रही थी बच्ची, घर से मुंह दबा उठा ले गया
बच्ची की मां ने कहा कि वह मेरे साथ साेई हुई थी। सुबह में उठी ताे देखा कि बच्ची गायब है। अनहाेनी की आशंका देख, उसे खाेजने लगी। इतने में पड़ाेस की एक महिला ने बताया कि बच्ची काे टुनटुन ले गया है। वह उसका मुंह दबाए ले जा रहा था। उसके साथ उसने गलत काम किया है। घटना की खबर मिलते ही स्लम बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए।

लोगों ने टुनटुन मांझी को लाठी-डंडा और लात-घूंसे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। चर्चा यह भी है कि बच्ची की नींद सुबह में खुल गई थी। आरोपी टुनटुन उसे बहला-फुसला कर ले गया था। रेप के मामले में पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस केस दर्ज करेगी। हालांकि आराेपी जिंदा रहता ताे उसपर पाॅक्साे एक्ट की धाराओं के साथ ही रेप का केस दर्ज हाेता। अब टुनटन की माैत के मामले में हत्या का केस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A man who raped an 8-year-old girl in Patna was beaten to death by people


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-man-who-raped-an-8-year-old-girl-in-patna-was-beaten-to-death-by-people-127656560.html

ब्रजेश ने बच्चियों के कल्याण के लिए मिली करोड़ों की राशि को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रवर्तन निदेशालय ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के संचालक ब्रजेश ठाकुर व अन्य के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। ईडी ने बुधवार को पटना की विशेष अदालत में बृजेश ठाकुर व उसके परिवार के सदस्यों व अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की है। यह चार्जशीट ब्रजेश ठाकुर व उसके परिवार के सदस्यों की जब्त की गई करीब 8.3 करोड रुपए की चल अचल संपत्ति के पूर्ण स्वामित्व और पीएमएलए के तहत सजा दिलाने के लिए दायर की गई है।

ईडी ने मुजफ्फरपुर महिला पुलिस स्टेशन और पटना सीबीआई द्वारा इस मामले में दर्ज दो एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी। ईडी ने जांच में पाया कि ब्रजेश की एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा मुजफ्फरपुर में संचालित बालिका गृह के नाम पर सरकार व दूसरी एजेंसियों से प्राप्त फंड का इस्तेमाल अवैध तरीके से अपनी संपत्ति बनाने के लिए किया गया।

मेडिकल में बेटे के दाखिले के लिए इसी पैसे से भरी फीस
मुजफ्फरपुर में संचालित बालिका गृह कांड में भी भारी अनियमितता पाई गई। जांच में यह बात भी आई कि वहां रह रही लड़कियों के साथ हिंसा और शारीरिक शोषण किया जा रहा था। बच्चियों के कल्याण के नाम पर लिए जा रहे फंड का इस्तेमाल अपनी निजी संपत्ति बनाने के लिए किया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brajesh used crores of rupees as personal property for the welfare of the girl child


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/brajesh-used-crores-of-rupees-as-personal-property-for-the-welfare-of-the-girl-child-127656558.html

कोरोना के 24 नए मरीज मिले, 15 किए गए डिस्चार्ज

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 24 नए मामले सामने अाए। जिसमें 16 पुरूष और 8 महिलाएं शामिल हैं। 24 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2181 हो गई है। जिसमें से एक्टिव 250 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 1909 संक्रमित मरीज आइसोलेशन में इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। वहीं 22 संक्रमित मरीजों की मौत जिले में हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को आइसोलेशन वार्ड से 15 मरीजों को आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
इस तरह जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1909 हो गई है। जबकि 250 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में 1065 संदिग्धों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें से 22 लोगों का जांच ट्रू-नेट मशीन से जबकि 61 लोगों का स्वाब जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/24-new-corona-patients-found-15-discharged-127656550.html

एनईपी शिक्षा को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का दस्तावेज

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

व्यावसायिक शिक्षा को अकादमिक शिक्षा की बराबरी पर लाना शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को खत्म कर डालेगा। यह कदम आइंस्टीन के शब्दों में एक साक्षर मशीन का निर्माण करने का ही कार्य करेगा। यह बातें बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति किसके हित में विषय पर आयोजित आॅनलाइन सेमिनार में अखिल भारतीय शिक्षा बचाओ समिति के राष्ट्रीय सचिव ई. देवाशीष राय ने शिक्षाविद, शिक्षाप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति, शिक्षा को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का दस्तावेज है।

यह गरीबों-वंचितांे को शिक्षा से वंचित रखने की गहरी साजिश है। सरकार जीडीपी के 6% तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक निवेश बढ़ाने की बात कर रही है। लेकिन यह सर्वविदित है कि 2014 से लगातार शिक्षा में जीडीपी की हिस्सेदारी घट रही है। यहां तक ​​कि ई-लर्निंग की परियोजना के लिए बजट आवंटन 2019 -20 की तुलना में 2020-21 में और भी कम हो गया है। इसके विपरीत सार्वजनिक निवेश के स्थान पर निजी निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार शीर्ष 100 विदेशी शिक्षण संस्थानों को भारत में परिसर स्थापित करने की अनुमति देगी, जो कि आग में घी का काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Document to sell NEP education to capitalists


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/document-to-sell-nep-education-to-capitalists-127656545.html

सौर ऊर्जा से रौशन होगा विवि मुख्यालय

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही उर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयासरत है। उर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनने के साथ परिसर को भी प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में कोशिश की जा रही है। काेशिशों के रंग दिखाने का वक्त भी करीब आ पहुंचा है। अब जल्द ही मुंगेर विश्वविद्यालय में सौर उर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत सौर उर्जा संयंत्र लगाए जाने को लेकर संबंधित समान मंगलवार को ही मुंगेर विवि पहुंच गया है।

जिसमें 17 फीट लंबे एवं 10 फीट चौड़े, 304.26 वाट, 44.91 वोल्ट तथा 12 वोल्ट का बैटरी सोलर सिस्टम के सामानों में शामिल है। अब इसे शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में लगाया जाएगा। संयंत्र के लग जाने के बाद विश्वविद्यालय में फिलहाल कुछ हद तक बिजली पर निर्भरता खत्म हो सकती है। यहां उल्लेखनीय यह भी कि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ब्रेडा कंपनी से मुख्यालय सहित कॉलेजों में सौर उर्जा संयंत्र लगाए जाने को लेकर करार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/solar-energy-will-brighten-the-world-headquarters-127656540.html

साल भर से अधिक समय से वेतन से वंचित हैं दो शिक्षक

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के तहत नियोजित कई उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक साल भर से अधिक समय से बिना वेतन के काम कर कर रहे हैं। क्योंकि नियोजन इकाई के द्वारा अब तक या तो ऐसे शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का संबंधित संस्थानों से सत्यापन नहीं करवाया जा सका है अथवा शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित शिक्षकों का मास्टर डाटा, स्टैडिंग एडवाइस आदि का अनुमोदन जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई से नहीं करवाया जा सका है।

इसके कारण कई शिक्षक नियोजन के एक साल से भी अधिक समय पूरा हो जाने के बावजूद भी वेतन से वंचित हैं। इसमें से डीपी यादव प्लस टू उच्च विद्यालय घटवारी की शिक्षिका शालिनी कुमारी तथा दूसरे शिक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के विजय कुमार सिन्हा हैं। इनके अलावा भी ऐसे कई अन्य शिक्षक हैं। ये सभी शिक्षक जम्मू विश्वविद्यालय से बीएड किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/two-teachers-are-deprived-of-salary-for-more-than-a-year-127656535.html

गंगा 10 सेमी घटकर 38.52 मीटर पर

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

गंगा का जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रहा। बुधवार को जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई तथा इस प्रकार बुधवार शाम 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 38.52 मीटर मापा गया। इसके बावजूद अभी भी बाढ़ की संभावना टली नहीं है। क्योंकि गंगा के उपरी इलाके इलाहाबाद, पटना आदि में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। इसके कारण एक बार फिर से गुरुवार से जलस्तर के बढ़ने की संभावना जताई गई है। इधर गंगा के जलस्तर में कमी होने के बावजूद दियारा इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तथा लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है।
बाढ़ का पानी अब भी गांव के चारो ओर भरा हुआ है। इसके कारण दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं। जबकि पानी के लंबे समय से जमा रहने के कारण फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी हो रही है। इसके कारण किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। दूसरी ओर पशुओं के चारे का आभाव हो गया है। जिसके कारण पशुपालक काफी परेशान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganga reduced 10 cm at 38.52 m


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/ganga-reduced-10-cm-at-3852-m-127656525.html

उद‌्घाटन पूर्व भवन में आई दरारें, मंत्री बोले- होगी जांच

Posted: 26 Aug 2020 05:22 PM PDT

उद्घाटन से पहले ही 5 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की दीवार में दरारें आ गई। बुधवार को ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के द्वारा 5 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन मंजिला प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पहुंचे लोग भवन की दीवारों में आई दरार देख निर्माण में हुए अनियमितता पर अंगुली उठाने लगे।
बताया जाता है कि भवन निर्माण के अधिकारियों की मिलीभगत से संवेदक द्वारा भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है। घटिया सीमेंट प्रयोग किए जाने के कारण दीवार में अधिकांश जगहों में दरारें आ गई है। मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मिली है। डीएम व कार्यपालक अभियंता से जांच कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cracks in the building before inauguration, Minister said - will be investigated


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/dharhara/news/cracks-in-the-building-before-inauguration-minister-said-will-be-investigated-127656518.html

Post Bottom Ad

Pages