दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


कुशोत्पाटनी अमावस्या विमर्श

Posted: 17 Aug 2020 10:58 PM PDT

कुशोत्पाटनी अमावस्या विमर्श

लेखक कमलेश पुण्यार्क ' गुरूजी'

भाद्रमास की अमावस्या को कुशोत्पाटनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इसके विषय में कुछ कहने से पहले कुश के विषय में ही कुछ कहना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। क्योंकि इसकी महत्ता और पहचान विलुप्ति के कगार पर है।
कुश दो-तीन फीट ऊँचा क्षुप जातीय वनस्पति है, जिसका संस्कृत नाम दर्भ भी है। नवग्रहों में ये केतुग्रह की समिधा है। कुश के बिना शुभाशुभ कर्मकांड अधूरा माना जाता है। यानी इसका प्रयोग देव एवं पितृकार्यों में समान रुप से होता है। पितृकार्यों के लिए तो अत्यावश्यक द्रव्य है कुश। इसके बिना कोई भी पितृकार्य सफल नहीं हो सकता। आधुनिक शैली में इसकी महत्ता को समझना चाहें तो कह सकते हैं कि जिस प्रकार इन्टरनेट कनेक्शन के बिना आप किसी सोशलमीडिया से जुड़ नहीं सकते, उसी भाँति कुशा के बिना आप कोई संदेश वा सामग्री अपने पितरों तक नहीं पहुँचा सकते।

सीताजी की बौद्धिक परीक्षा हेतु महाराज दशरथ की आत्मा गयाधाम में पिण्डदान के समय उपस्थित हुयी थी और अपने दोनों हाथ निकाल कर पिण्ड की कामना की थी। बुद्धिमती सीताजी ने अन्य पिण्ड द्रव्यों के अभाव में फल्गु की रेत को ही मुट्ठी में भर कर कुश-तृण-खण्ड पर प्रदान किया था और अपने स्वसुर से आशीष प्राप्त की थी।

कुशोत्पत्ति के सम्बन्ध में पौराणिक कथा है कि हिरण्याक्ष बध के समय विष्णु ने वराह (सूकर) अवतार धारण किया था। दैत्य-बद्धोपरान्त उनके विशालकाय के कम्पन्न से जो रोम पतित हुए, वही कुश वनस्पति के रुप में उद्भुत हुआ पृथ्वी पर। विष्णुरोमोत्पन्न होने के कारण इसकी महत्ता स्पष्ट है।

कुश की महत्ता को प्रकाशित करता एक और पौराणिक प्रसंग है—अपनी माता विनीता को विमाता कद्रु की कैद से छुड़ाने के लिए वैनतेय गरुड़जी ने अमृत हरण किया और शर्त के अनुसार सर्पों के समक्ष कुश पर ही अमृत-कलश को रख कर चले गए। अमृत-कलश के स्पर्श के कारण कुश की पवित्रता और बढ़ गयी।

कुश के विविध प्रयोग- विशेष अवसरों पर कुश की पत्तियों के तीन टुकड़ों की बनी अँगूठी बांयें हाथ की अनामिका अँगुली में एवं दो पत्तियों की दांयें हाथ की अनामिका में पहन कर कर्मकांड-क्रियाओं का विधान है। सामान्य तौर पर लोग जरुरत के समय ही इसे बना लेते हैं और काम के बाद विसर्जित कर देते हैं; खास कर श्राद्धादि कार्य के बाद का कुशा तो विसर्जित कर ही देना चाहिए। नित्य संध्योपासन में प्रयोग में आने वाली पैंती (कुश की अँगूठी) का विसर्जन वर्ष में एकबार ही करना चाहिए। यानी भाद्र अमावस्या को ग्रहण किये गए कुश से नयी पैंती बनालें और पुराने का विसर्जन करदें।

कुशा ग्रहण मुहूर्त- किसी कार्य के लिए कुशा ग्रहण का एक खास मुहूर्त है। अन्य दिनों में उखाड़ा गया कुशा मात्र उसी दिन के लिए योग्य होता है। किसी मास की अमावस्या को उखाड़ा गया कुश महीने भर तक कार्य-योग्य होता है। पूर्णिमा को उखाड़ा गया कुश पन्द्रह दिनों तक कार्य-योग्य होता है; किन्तु भाद्रमास के अमावस्या को उखाड़ा गया कुशा पूरे वर्ष भर के लिए कार्य-योग्य माना गया है। इस विशेष अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या कहा गया है। प्रातः स्नान के बाद कुश लाने के निमित्त अक्षत, फूल, जलादि के साथ, खोदने के लिए कोई औजार लेकर पौधे के समीप जाकर, पूजन-प्रार्थना करके - ऊँ हुँ फट् स्वाहा मंत्रोच्चारण करते हुए श्रद्धापूर्वक कुश उखाड़ना चाहिए।

कुश का आसन- इस प्रकार घर लाए गए कुश से आसन का निर्माण करें। आसनी तैयार हो जाने के बाद उस पर पूर्वाभिमुख बैठकर श्रीविष्णु के पंचाक्षर मंत्र का एक माला जप कर लें। जप करते समय भाव ये रहे कि आसन की सिद्धि हेतु जप कर रहा हूँ।

इस साधित-पवित्र कुशासन पर बैठकर जो भी क्रिया करेंगे, वह सामान्य की अपेक्षा अधिक फलद होगी। ध्यान रहे- अपना साधित यह आसन किसी अन्य को उपयोग न करने दें। ध्यातव्य है - आसन, माला, वस्त्रादि किसी प्रयोज्य वस्तु का अन्य के लिए व्यवहार निषिद्ध है। अपना प्रयोज्य वस्तु किसी को कदापि न दें और दूसरे का प्रयोज्य वस्तु कदापि न लें। साधकों को इन बातों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

पवित्री (कुश की अंगूठी)- उक्त भाद्रमास की कुशा को ऐंट-बांटकर (क्रमशः तीन और दो पत्तियों के संयोग से) दो अंगूठियाँ बना लें। इनमें तीन पत्तियों वाली अंगूठी को बांयीं मुट्ठी में और दो पत्तियों वाली अंगूठी को दांयी मुट्ठी में बन्द कर सात मिनट तक श्री विष्णु पंचाक्षर मंत्र का जप कर लें। आगे किसी अनुष्ठान में इसे अनामिका अंगुली में धारण कर, क्रिया करेंगे तो वह सामान्य की अपेक्षा अधिक फलद होगी।

कुश मूल की माला- विहित काल में ग्रहण किए गए कुश-मूल की माला (चौवन या एक सौआठ मूल) बनाकर किसी रविपुष्य/गुरुपुष्य योग में श्री बिष्णुपंचाक्षर मंत्र का सोलह माला जप कर कर लें। जप से पूर्व माला को षोडशोपचार पूजित अवश्य कर लेना चाहिए। अब इस साधित कुश-मालिका पर नित्य सोलह माला महालक्ष्मी मंत्र का जप पूरे कार्तिक मास में करने से अक्षय लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। अन्य समय में भी लक्ष्मी मंत्र का जपानुष्ठान इस मालिका पर अत्यधिक फलद होता है। कुशासन, कुश माला, कुश की पवित्री का उपयोग किसी भी अनुष्ठान में एकत्र रुप से करना चाहिए।

इस सम्बन्ध में कुछ बातें और स्पष्ट कर दूँ- सधवा स्त्री को कुश का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए। आसन के लिए सफेद कम्बल का आसन और रुद्राक्ष की माला प्रायः सर्वग्राह्य है। पवित्री की जगह सोने की अंगूठी धारण करना चाहिए। सोना सम्भव न हो तो चांदी-तांबा से भी काम चल सकता है।

आजकल बाजार में कुश के नाम पर मिलने वाला आसन कुश है ही नहीं, प्रत्युत वैसा ही दीखने वाला "कास " है। वैसे कुश कोई दुर्लभ पौधा नहीं है। बात है सिर्फ पहचान की।

एक विशेष प्रयोग— यूँ तो कुश में बाँदा होना आश्चर्य जनक है, किन्तु सच्चाई ये है कि कभी-कभी इसके पतले तनों के बीच कुछ गांठें बन जाती हैं, जो देखने में रुद्राक्ष के छोटे दाने सदृश होती हैं - तन्त्र-शास्त्रों में इसे ही कुश का बाँदा कहा गया है। यह दुर्लभ बाँदा कदाचित प्राप्त हो जाय तो भरणी नक्षत्र में पूर्व निर्दिष्ट विधि से घर लाकर स्थापन-पूजन करके पवित्र स्थान में रख दें।इसकी क्षमता की निरंतरता के लिए नित्य श्री महालक्ष्मी मंत्र का कम से कम सोलह बार जप अवश्य कर लिया करें। इसका मुख्य गुण है- दरिद्रता का नाश करना। इसके सम्बन्ध में एक और बात ध्यान में रखने योग्य है कि बाँदा अपने पूरे रुप में हो- कटा-फटा जरा भी नहीं, अन्यथा कारगर नहीं होगा। अस्तु।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

सुशांत के भाई ने कहा- गवाहों की हो सकती है हत्या, मुंबई पुलिस नहीं दे रही सुरक्षा

Posted: 17 Aug 2020 10:22 PM PDT

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के गवाहों की हत्या हो सकती है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने यह अंदेशा जताया है।

नीरज ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है। मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, गवाहों की हत्या भी हो सकती है। हमारी मांग है कि गवाहों को पुलिस की सुरक्षा दी जाए।

सीबीआई और ईडी कर रही जांच
सुशांत के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है। मामले में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में न जाते देख सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया था। जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस की तनातनी हुई थी। एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी। अभी इस केस की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है।

दूसरी ओर मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है। पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर की जाए यह याचिका मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी। इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट यह फैसला देगी कि सीबीआई मामले की जांच कर सकती है या नहीं और इसमें मुंबई पुलिस का क्या रोल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/sushant-singh-rajput-brother-and-bjp-mla-neeraj-kumar-bablu-says-witnesses-are-being-threatened-127626559.html

पवित्र रिश्ता के निर्देशक कुशल झवेरी ने वाट्सएप चैट जारी कर कहा- डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत, कहा था- अध्यात्म का सहारा लेकर खुद को बना रहा हूं मजबूत

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बाॅलीवुड स्टार सुशांत सिंह के दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झवेरी ने एक वाट्सएप चैट जारी कर कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 या 2 जून का है। चैट में सुशांत ने लिखा है-कैसा है भाई? आप स्वस्थ हैं और कमाल कर रहे हैं। तुम्हारी याद आती है। जय शिव शंभू...सुशांत। जवाब में कुशल ने कहा-स्वास्थ्य अच्छा है। लेकिन संघर्ष सबके लिए है और मैं कोई अपवाद नहीं हूं। आप सभी के लिए कुछ अच्छा हो। आगे सुशांत लिखते हैं-हां भाई, मैं अध्यात्म का सहारा लेकर खुद को मजबूत बना रहा हूं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। जब भी मैं बीते दिनों की याद करता हूं तो तुम्हारे साथ बिताए गोल्डन दिनों की याद आती है। वे बेहद शानदार दिन थे। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि हमने जो काम किया, उस पर हमें गर्व है। जवाब में कुशल ने लिखा-हां भाई, हम सबका वह सुनहरा दौर था।

मीटू पर भी कुशल ने किया था खुलासा, 4 दिन तक साेए नहीं थे सुशांत
इससे पहले झवेरी ने खुलासा किया था कि # मीटू के आरोप लगने के बाद सुशांत 4 रात तक नहीं सोए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना सांघी आरोपों का सच कब बताएंगी। 2018 में अफवाह उड़ी थी कि फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने को-स्टार सांघी के साथ बदसलूकी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन आरोपों को गलत बताया था।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिख कहा था-मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था, जब अक्टूबर 2018 के दौरान चले # मीटू मूवमेंट में उन पर आरोप लगे थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उन पर हमले कर रहा था। हमने संजना सांघी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं।

ठाणे के आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जाेशी बाेले-सुशांत के डिप्रेशन का इलाज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने बुलाया था

सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में हर दिन नए खुलासे हाे रहे हैं। नया खुलासा ठाणे के रहने वाले आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जाेशी ने किया है। उन्हाेंने कहा कि मुझे रिया ने गूगल पर सर्च करने के बाद सुशांत के डिप्रेशन के इलाज के लिए बुलाया था। यह बात पिछले साल 22 व 23 नवंबर की है। 22 नवंबर को उन्हें ब्लेसिंग दी थी। फिर 23 नवंबर को रिया का फोन आया। उसने कहा कि सुशांत बहुत अच्छे हैं। उसी रोज मैं उनसे दोबारा मिला। दो दिन लगातार सुशांत से मुलाकात हुई थी। सुशांत से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई थी। जाेशी का यह भी दावा है कि वे काला जादू नहीं, बल्कि सफेद जादू करते हैं। इलाज का पैसा नहीं लेते। बकाैल जाेशी उन्हाेंने रिया और सुशांत के साथ लंच भी किया। उनके इलाज करने से सुशांत ठीक हाे गए थे।

बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, पर उम्र की वजह से नहीं गए
खुद काे नास्तिक बताने वाले जाेशी के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन नहीं जा सके। पुलिस काे कहा कि मेरी उम्र 70 है अाैर एंजियोग्राफी भी हुई है। इतनी दूर नहीं आ सकता। मैंने जो कुछ भी किया, वह रिकॉर्ड में है। मैं आपको भेज सकता हूं। जाेशी का कहना है कि विज्ञापन नहीं करता। जिन्हें डिप्रेशन का इलाज कराना हाेता है, वे गूगल पर सर्च कर बुलाते हैं। मुझे रिया ने काॅल कर बुलाया था। रिया ने कहा था कि सुशांत डिप्रेशन में हैं। सुशांत से मुलाकात के बाद उन्हें डिप्रेशन में पाया। इलाज किया और अगले दिन रिया ने बताया कि सुशांत 90 फीसदी ठीक हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kushal Jhaveri, director of Pritik Rishta, released a WhatsApp chat and said - Sushant was not in depression, had said - I am making myself stronger by taking the support of spirituality


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/kushal-jhaveri-director-of-pritik-rishta-released-a-whatsapp-chat-and-said-sushant-was-not-in-depression-had-said-i-am-making-myself-stronger-by-taking-the-support-of-spirituality-127626414.html

राजधानी के आसपास के पांच प्रखंडों में नया ईंट भट्ठा खोलने के लिए नहीं दिया जाएगा लाइसेंस

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

राजधानी के आसपास के पांच प्रखंडों पटना सदर, फुलवारीशरीफ, मनेर, दानापुर और फतुहा में नया ईंट-भट्ठा खाेलने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। पटना में करीब 600 ईट-भट्ठा हैं। नया लाइसेंस नहीं देने की वजह प्रदूषण है। लॉकडाउन से पहले राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। नवंबर-दिसंबर 2019 और जनवरी-फरवरी 2020 में एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल बहुत खराब हाे गया था। लेकिन, लॉकडाउन में हवा साफ हो गई है।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि पुरानी तकनीक से संचालित ईंट-भट्ठाें को नवंबर तक बंद करा दिया जाएगा। इससे भी भट्ठा मालिक नहीं माने तो उन पर केस दर्ज किया जाएगा। पटना जिले के फतुहा सहित अन्य प्रखंडों में जायजा लिया गया था। कुछ लोग अब भी पुरानी तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। प्रदेश के सभी ईंट-भट्ठा मालिकों को पत्र लिखकर उन्नत तकनीक अपनाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 31 अगस्त 2019 तक का समय दिया गया था। अक्टूबर से फिर ईंट-भट्ठाें का जायजा लिया जाएगा।

नई तकनीक से एक लाख ईंट तैयार करने में बचेगा 8 टन कोयला
पुरानी तकनीक से संचालित होने वाले ईंट-भट्ठाें से करीब एक लाख ईंट तैयार करने में करीब 20 टन कोयले की खपत होती है। जबकि नई स्वच्छता तकनीक से तैयार करने में करीब 12 टन कोयला ही लगता है। ऐसे में 8 टन कोयले की बचत होती है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होने से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/license-will-not-be-given-to-open-new-brick-kiln-in-five-blocks-around-the-capital-127626392.html

सेनेटाइजर के नाम पर दिल्ली से कूरियर से मंगवाई 3.72 लाख की शराब, दो गिरफ्तार

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

शराब के धंधेबाज अब सेनेटाइजर के नाम पर अपना खेल शुरू कर चुके हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने ऐसे ही एक धंधेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिरों को 19 कार्टन में रखी 372 बोतल विदेशी शराब और एक पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया शातिर अभिषेक पूर्णिया का रहने वाला है और मोहन मीठापुर का है और पिकअप का चालक है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिल्ली से सेनेटाइजर के नाम पर शराब बुक हुई थी जिसे पटना में पिकअप पर लादकर सुपौल के त्रिवेणीगंज भेजना था। मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने रोहन, अभिषेक, मोहन सहित 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रह्लाद ने कहा कि हमारे इंस्पेक्टर शैलेंद्र को सूचना मिली थी जिसके बाद रेकी कर टीम ने रेड किया।

गिरोह का सरगना रोहन है। दिल्ली के महिपालपुर से इसी ने शराब की खेप सेफ एक्सप्रेस कंपनी की कूरियर से पटना भेजा था। कूरियर कंपनी की रसीद पर सेनेटाइजर लिखा हुआ है। इस बावत उत्पाद विभाग की टीम दिल्ली पुलिस को भी सूचना देगी। जरूरत पड़ने पर एक टीम जांच के लिए दिल्ली भी जा सकती है। वहीं पटना में मालसलामी थाना इलाके के करमलीचक में जिस सेंटर पर माल उतरा वह भी जांच के घेरे में है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र की मानें तो रोहन ही गिरोह का सरगना है। वह अपने तीन चार साथियों के साथ मिलकर शराब तस्करी का धंधा कर रहा है।

15 को भी आई थी खेप, कई जिलों में डिलीवरी
सेनेटाइजर और प्रेस लिखी गाड़ी के नाम पर यह गिरोह शराब की तस्करी कर रहा है। जिस पिकअप से शराब जब्त हुआ है उस पर एक अखबार का नाम लिखा हुआ है। सूत्रों की मानें तो इसी गिरोह ने 15 अगस्त को लगभग पांच लाख की खेप पटना में मंगवाया था। यहां से अभिषेक ने ही रिसीव किया और उसे कोशी के इलाके में भेजा था। अभिषेक ने पूछताछ में कहा कि खेप को कई जिलों में भेजा जाता है। इसके लिए तीन पिकअप रखा गया है।

अभिषेक बोला- नौकरी करते हैं, दस हजार मिलता है
गिरोह में कई बड़े शातिर शामिल है। ये शातिर सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी सहित कई जिले के हैं। खुलासा हुआ कि गिरोह के दो तीन शातिर दिल्ली में ही रहते हैं। जैसे ही बिहार से माल का डिमांड जाता है। वहां से कुरियर के माध्यम से सेनेटाइजर के नाम पर शराब भेजा जाता है। यहां उसी खेप को अभिषेक रिसीव करता है और संबंधित जिले भेज देता है। अभिषेक ने कहा कि वह 10 हजार प्रति माह की नौकरी करता है। वहीं चालक मोहन आठ हजार प्रतिमाह के वेतन पर है। हालांकि दोनों को पता था कि दिल्ली से सेनेटाइजर नहीं शराब की खेप आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शराब की खेप के साथ गिरफ्तार शातिर।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/372-lakh-liquor-ordered-from-delhi-courier-in-the-name-of-sanitizer-two-arrested-127626389.html

लोजपा पीएम का अपमान नहीं करेगी बर्दाश्त : चिराग

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की एनडीए सरकार और जदयू के प्रति अपने सख्त तेवर जारी रखते हुए कोरोना को लेकर राज्य सरकार के इंतजामों को असंतोषजनक बताया। कहा- बिहारियों की जान खतरे में है। प्रधानमंत्री ने टेस्टिंग की बात कही, लेकिन अब भी आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किया जा रहा है।

अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट बेहद कम हो रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की कमी बेहद चिंताजनक के संकेत दे रही है। वह सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टेस्ट बढ़ाने की बात की तो उनका अपमान किया गया। लोजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पीएम का अपमान का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे।

सुशांत के भैया-भाभी चिराग से मिले

सुशांत सिंह राजपूत के भैया भाजपा विधायक नीरज बबलू और उनकी पत्नी लोजपा विधान पार्षद नूतन सिंह चिराग पासवान से मिले। उनके बीच सुशांत प्रकरण पर विस्तार से बातचीत हुई।

माले कार्यालय पर हमला मामले में डीजीपी को ज्ञापन

भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य मीना तिवारी ने सोमवार को डीजीपी को ज्ञापन सौंप कर मुजफ्फरपुर में पार्टी कार्यालय पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। डीजीपी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। ज्ञापन में मिठनपुरा थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ljp-will-not-tolerate-insulting-pm-chirag-127626367.html

अबतक 13.35 करोड़ मानव श्रम दिवस का सृजन हुआ : अनुपम

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुछ अतिरिक्त प्रतिबंधों के साथ अनलॉक-3 को 6 सितंबर तक के लिए लागू किया गया है। राज्य सरकार कोविड-19 और बाढ़ से लोगों को राहत दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के जांच के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। और इसमें लगातार प्रगति हो रही है। आईपीआरडी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन को लेकर भी पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। राज्य में अबतक 5 लाख 58 हजार 593 योजनाओं में 13 करोड़ 35 लाख 89 हजार मानव श्रम दिवस का सृजन हुआ है। वे सोमवार को मीडिया से मुखातिब थे।

मास्क नहीं पहनने पर 4316 लोगों ने भरा जुर्माना

एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4316 व्यक्तियों से 2 लाख 15 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान दो एफआईआर दर्ज करके 7 व्यक्तियों की गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 502 वाहनों को जब्त करके वाहन मालिकों से 13 लाख 47 हजार 300 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।

81.56 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एम.रामचंद्रु डू ने बताया कि फिलहाल 16 जिलों में 130 प्रखंडों की 1311 पंचायतों में 81.56 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। अब तक 8 लाख 44 हजार 848 बाढ़ प्रभावित परिवारों को जीआर के रूप में 506.91 करोड़ रुपए दिए गए हैं। प्रभावित इलाकों में 3 लाख 16 हजार पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द प्रति परिवार 6-6 हजार रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा। खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 9 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इनमें 12000 लोग रह रहे हैं। इसके अलावा 653 कम्युनिटी किचेन में प्रतिदिन 530290 लोग भोजन कर रहे हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/1335-crore-man-days-created-so-far-anupam-127626359.html

डाॅल्फिन रिसर्च सेंटर के लिए बिहार ने मांगी केंद्र से मदद, पर्यावरण मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में मोदी ने रखी मांग

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बिहार ने डाॅल्फिन रिसर्च सेंटर के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ देशभर के पर्यावरण मंत्रियों की हुई वर्चुअल बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय परिसर में राज्य सरकार की ओर से 30 करोड़ की लागत से स्थापित होने जा रही डाॅलफिन रिसर्च सेंटर के लिए केंद्र से मदद की अपेक्षा की।

मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 'प्रोजेक्ट डाॅल्फिन' शुरू करने की घोषणा की है। बिहार सरकार की पहल पर ही 5 अक्तूबर, 2009 को भारत सरकार द्वारा डाॅल्फिन को 'नेशनल एक्युटिक एनिमल' घोषित किया गया था। पूरे देश की डाॅलफिन की आधी आबादी (1464) बिहार में है, इसलिए डाॅल्फिन शोध संस्थान के लिए बिहार को केंद्र सरकार से मदद की अपेक्षा है।

भागलपुर, गोपालगंज व गया में सिटी फाॅरेस्ट विकसित किया जाएगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत बिहार में तीन जगह भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान (10 हेक्टेयर), गोपालगंज के थावे (12.28 हेक्टेयर) और गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ (50 हेक्टेयर) पर नगर वन विकसित किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने हर नगर वन के लिए 2-2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

गंगा समेत छह नदियों के किनारे होगा पौधारोपण

इसके अलावा प्रदूषण से प्रभावित गंगा के अलावा पांच अन्य नदियों सिरसिया (मोतिहारी), परमान (अररिया), पुनपुन (पटना), रामरेखा (बेतिया) व सिकरहना (बेतिया) के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। गंगा के किनारे पिछले तीन वर्षों में 7.63 लाख पौधे लगाए गए हैं। वर्ष 2020-21 में 3.17 लाख पौधरोपण होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-asked-for-help-from-dolphin-research-center-modi-placed-demand-in-virtual-meeting-of-environment-ministers-127626328.html

तेजस्वी यादव ने कहा- आम जनता के बाद अब सरकार से मंत्रियों का भी भरोसा हटा

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

पूर्व मंत्री श्याम रजक काे राजद की सदस्यता दिलाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला। कहा- आम जनता के बाद अब सरकार से मंत्रियों का भी भरोसा हट गया है। श्याम रजक का अपनी मर्जी से राजद में शामिल होना यह बता रहा है। 15 साल की एनडीए सरकार में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मंत्री ने विपक्षी दल काे ज्वाइन किया। राजद के लिए यही बड़ी बात है।

राजद विधायकों के जदयू में जाने पर नहीं की कोई टिप्पणी

तीन राजद विधायक जदयू में जा रहे हैं, यह पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। इस पर कोई टिप्पणी भी नहीं करनी है। चिराग पासवान भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं, तेजस्वी ने छूटते कहा- इस प्रकरण पर मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। लेकिन, यह साफ दिख रहा है कि सहयोगी दल के सबसे बड़े इस नेता को भी सरकार मिलने का समय नहीं देती है। उन्होंने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था खराब है। कोरोना की हालत लगातार बिगड़ रही है। सरकार कई मुद्दों पर फेल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/tejashwi-yadav-said-now-after-the-general-public-the-trust-of-ministers-has-also-been-removed-from-the-government-127626312.html

श्याम रजक के आरोपों का जदयू ने दिया जवाब, बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- नहीं सुधरे श्याम तब जदयू ने की कार्रवाई

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा दलितों के उत्थान और विकास का प्रयास के लिए काम किया। प्रदेश कार्यालय में अायाेजित प्रेसवार्ता में उन्हाेंने कहा कि श्याम रजक तो लालू के नवरत्न में शामिल थे।

आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ था कि वर्ष 2009 में वे राजद से भागकर जदयू में आ गए? जदयू ने उनको सुधरने का बहुत मौका दिया, लेकिन जब उनका रवैया नहीं बदला तब पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। वैसे लोग बातें तो तरह-तरह की करते रहते हैं। अब देख लीजिए हमलोगों को पता भी नहीं है, पर मीडिया में पूर्व सीएम के फिर से जदयू में आने की चर्चा जारी है।

2009 में लालू के लिए कही बातें दोहरा रहे श्याम

आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि श्याम रजक नाखून कटा कर शहीद होने का ढोंग कर रहे हैं। 2009 में जदयू में शामिल होते समय रजक ने जो बातें कही थीं, उसी को आज दोहरा रहे हैं। उस समय भी उन्होंने कहा था कि उनको राजद में जलील किया गया, मंत्री रहते हुए काम नहीं करने दिया गया। राजद अध्यक्ष ने हमेशा उनके आत्मसम्मान काे चोट पहुंचाई। वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद में गरीबों का नाम लिया जाता है, पर वहां गरीबों का काम नहीं होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdu-responded-to-shyam-rajaks-allegations-bijendra-prasad-yadav-said-no-shyam-improved-then-jdu-took-action-127626297.html

कभी किताबें खरीदने तक के पैसे नहीं थे, आज मल्टीनेशनल कंपनी में है इंजीनियर

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले राजकुमार प्रसाद के पास सिर्फ एक ही एकड़ खेती थी। इतनी कम जमीन की उपज से सात बच्चों के साथ परिवार का गुजारा करना राजकुमार प्रसाद के लिए एक चुनौती से कम नहीं था। घर में दोनों वक्त ठीक से चूल्हा भी नहीं जलता था। इन तमाम मुश्किलों के बावजूद राजकुमार प्रसाद अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते थे। बच्चे तो सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे, लेकिन उनके पास जरूरत की किताबें और कापियां खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। सबसे छोटा बेटा रोहित राज भी स्कूल जाने लगा था।

सुबह-सुबह मां बड़े प्यार से रात की बची हुई रोटी खिला कर रोहित को स्कूल भेज देती थी। हालत ऐसी थी कि रोहित के पास स्लेट तक नहीं थी, लेकिन हौसला था। इसलिए बड़े भाई की टूटी स्लेट से ही काम चला लेता था। स्कूल से घर वापस आकर खूब पढ़ता था। और हां, उसके लिए किताबों का संकट बहुत नहीं था। बड़े भाई-बहनों की पुरानी किताबों से काम चल जाता था।

रोहित की बड़ी बहन की शादी तय हो चुकी थी। गांव में कोई कर्ज देने को तैयार नहीं था। मजबूरन राजकुमार प्रसाद ने अपनी आधी जमीन बेच दी। उसके बाद खेती से घर चलना संभव ही नहीं रहा। तब उन्होंने एक भैंस खरीदी और फिर दूध बेचने का काम शुरू किया। कई बार रोहित को भी भैंस चराने जाना पड़ता था। रोहित बताता है कि उसको पढ़ाई का इतना शौक था कि वह भैंस की पीठ पर बैठ जाता था। भैंस चरती रहती थी। वह पढ़ता रहता था। पिता और भाई सुबह-शाम दूध दूहते थे लेकिन, घर-घर जाकर दूध पहुंचाने का काम रोहित का ही था। धीरे-धीरे समय बीत रहा था। अब रोहित हाई स्कूल में पहुंच गया था। समय निकालकर जितना भी हो सकता था रोहित पढ़ाई करता था। उसकी मेहनत से स्कूल के सभी शिक्षक बहुत प्रभावित थे।

सब रोहित को प्यार करते थे और उसका हौसला बढ़ाते थे लेकिन, शिक्षक मदन बाबू का जवाब ही नहीं था। जब भी रोहित स्कूल जाता वहां उसकी मुलाकात मदन बाबू से होती थी। क्लास खत्म होने के बाद मदन बाबू एकांत में रोहित से खूब बातें करते थे। एक दिन मदन बाबू ने रोहित से पूछा कि आगे क्या करना चाहते हो। तब रोहित ने जवाब दिया कि वह कुछ नया अविष्कार करना चाहता है। मदन बाबू ने रोहित को इंजीनियरिंग और उसके बाद पीएचडी करने की सलाह दी।

अगले साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी। बारिश का मौसम आ गया था। उस साल तेज बारिश हो रही थी। दिन में स्कूल और फिर थोड़ा काम करने के बाद रात में ही रोहित को पढ़ाई के लिए समय मिलता था। रात में तेज बारिश होती रहती थी और रोहित एक कोने में बैठकर दीये की रोशनी में पढ़ता रहता था। दसवीं में बहुत ही अच्छे अंकों से रोहित पास हुआ था। मदन-बाबू ने अब उसे आगे की पढ़ाई के लिए सुपर 30 में जाने की सलाह दी। रोहित सुपर 30 का एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाय कर गया। वह सुपर 30 का हिस्सा बन चुका था।

एक दिन मैं जब खाली बैठा था तब उसने अपनी कहानी विस्तार से मुझे बताई और मदन बाबू के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया था। उसकी मेहनत को देखकर सब दंग रहते थे | आईआईटी के रिजल्ट के दिन उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं था लेकिन, अच्छी ब्रांच की चाहत में उसने दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। अभी रोहित दिल्ली में बहुत ही अच्छी नौकरी कर रहा है। और गांव का कच्चा मकान अब पक्के मकान में तब्दील हो चुका है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनंद कुमार


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/never-had-the-money-to-buy-books-today-an-engineer-is-in-a-multinational-company-127626259.html

कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न को भी प्रोत्साहन राशि

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

पीएमसीएच में कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान इस मांग को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मान लिया। साथ ही 155 ए ग्रेड नर्सों की पोस्टिंग हो गई है। कोविड वार्ड के लिए 50 वार्ड ब्वाॅय तत्काल अाउटसोर्स से रखने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने कोविड अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर रैंक के डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाने व इसकी सूची बोर्ड पर लगाने का निर्देश दिया।

औचक निरीक्षण में मिली थी शिकायत
प्रधान सचिव ने 14 अगस्त की रात कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी जायजा लिया था। औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर सीनियर डॉक्टर नहीं मिले थे। दरअसल सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी ही नहीं लगाई गई थी। इसके अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित कुछ भर्ती कोरोना मरीजों ने दवा नहीं मिलने की शिकायत की थी। खासकर मधुमेह के मरीज ने इंसुलिन बाहर से खरीदने की शिकायत की थी। प्राचार्य और अधीक्षक ने कहा कि अन्य बीमारियों से पीड़ित कोरोना मरीजों के लिए दवा की व्यवस्था कर दी गई है और सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्यूटी लिस्ट भी बोर्ड पर डिस्प्ले करने की व्यवस्था कर दी गई है।

डब्लूएचओ की टीम ने भी लिया जायजा

डब्लूएचओ की दो सदस्यीय टीम डॉ. उज्ज्वल प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी लेने पहुंची। टीम ने बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवा और डॉक्टरों की ड्यूटी की जानकारी ली। टीम ने यह भी जानना चाहा कि कोविड अस्पताल में क्या कमी है? अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सब कुछ एसओपी के तहत कोरोना मरीजों को मिल रहा है। 10 बेड पर वेंटिलेटर और 108 बेड पर अॉक्सीजन की व्यवस्था है। 24 घंटे डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/incentives-are-also-given-to-junior-doctors-and-interns-of-pmch-doing-duty-during-corona-period-127626248.html

मधुबन में मनाया गया तप एवं उपाधान महोत्सव

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बीस तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली पारसनाथ पहाड़ी की तलहटी में बसा मधुबन के प्रांगण में जैन धर्म के श्वेताम्बर अनुयायी का सबसे महान पर्व पर्यूषण महापर्व सोमवार तीसरे दिन पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ साधु-साध्वी, संस्था में कार्यरत कर्मचारियों ने तप एवं उपधान किया। पर्यूषण महापर्व के तीसरे दिन साधु-साध्वी, वृंद को जैन धर्म के सबसे बड़े ग्रंथ कल्पसूत्र ग्रंथ दोहराया गया।

तीन दिनों तक कल्प सूत्र वांचन होगा फिर भगवान का जन्म वांचन का कार्यक्रम होगा। जिसमें भगवान पार्श्वनाथ की जन्म विधि करायी जाएगी। जिसमें त्रिशला माता का चौदह सपना का भी विधान कराया जाएगा। जिसमें चौदह सपने का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को बोली का लाभ देकर चौदह सपना चढ़ाने का लाभ मिलेगा। पर्यूषण महापर्व में बहुत से साधु, साध्वी उपवास, तैला, अठम, आयम्बिल, एकासना तो अनेक बेयासना कर रहे हैं तो अनेकों लोग अलग-अलग उपवास एवं अाराधना कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhuban/news/tapa-and-upadhan-festival-celebrated-in-madhuban-127626246.html

कल से पटना समेत 28 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में निम्न हवा के दबाव का सिस्टम बना

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बंगाल की खाड़ी में निम्न हवा के दबाव का एक सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही अरब सागर से आने वाली चक्रवाती हवाएं बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ तक जा रही हैं। इसकी वजह से बिहार के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो रही है। लेकिन, 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम और सक्रिय हो रहा है। निम्न हवा का दबाव वाला यह सिस्टम पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ होते बिहार के दक्षिणी हिस्से की तरफ जाएगा। इसकी वजह से पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, नवादा सहित 28 जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

हिमालय क्षेत्र के जिलों में वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली हवाओं की वजह से ही सीवान, छपरा, हाजीपुर, पटना, गया सहित एक दर्जन जिलों में सुबह धूप तो दोपहर बाद बादल छा रहे हैं। इस दौरान 12 से 18 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्व-पश्चिम हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिल रही है। यह स्थिति 19 अगस्त तक रहेगी। उसके बाद बिहार के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है। सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/good-rains-expected-in-28-districts-including-patna-from-yesterday-system-of-low-air-pressure-formed-in-bay-of-bengal-127626233.html

जिले में 212 नए कोरोना मरीज मिले, अबतक 16648

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

पटना जिले में सोमवार को 212 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16648 हो गई है। इनमें 12866 ठीक हो चुके हैं। अभी 3711 एक्टिव केस हैं। सोमवार को दानापुर में 17, पालीगंज में 15, बिहटा में 7, पटेलनगर में 6, अशोकनगर में 5, कुर्जी में 5, दुल्हिनबाजार में 5, मोकामा में 5, राजीवनगर में 4, खुसरूपुर में 4, बाढ़ में 4 और राजेंद्रनगर में 3 मरीज मिले हैं।

पीएमसीएच में 437 सैंपल की जांच में 52 पॉजिटिव मिले। पीएमसीएच के एक डॉक्टर और 14 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं। आईजीआईएमएस में 1045 सैंपल की जांच में 65 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान के तीन भर्ती मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
212 new corona patients found in the district, 16648 so far


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/212-new-corona-patients-found-in-the-district-16648-so-far-127626229.html

ईएसआईसी बिहटा में 24 से चालू हाेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भी पहुंचे

Posted: 17 Aug 2020 07:22 PM PDT

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 24 अगस्त से 500 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल चालू हो जाएगा। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की निर्माण एवं प्रशासनिक टीम ने यहां पहुंचकर अस्पताल चालू करने के लिए काम शुरू कर दिया है। बेड, चिकित्सा उपकरणों सहित अन्य आवश्यक सामान डीआरडीओ द्वारा लाया जा रहा है। बिजली आपूर्ति सहित अन्य छोटी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। अस्पताल के लिए 6 एमवीए का लोड सैंक्शन कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को डीआरडीओ की टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। डीआरडीओ ने राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जगहों पर अस्थायी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था। मुजफ्फरपुर में भी अस्थायी अस्पताल निर्माण पर काम शुरू कर दिया गया है। वहां सितंबर के पहले हफ्ते में प्री-फैब्रिकेटेड शेल्टर से बना और सेंट्रली एसी वाला 500 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।

सेना के डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की होगी तैनाती

चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती दिल्ली में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल की तर्ज पर डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (डीजीएएफएमएस) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे के सहयोग से की जा रही है। चिकित्सक सहित करीब 200 मेडिकल स्टाफ अस्पताल में तैनात किए जाएंगे। उनके रहने के लिए भवन चिह्नित कर लिया गया है।

डीजीएफएमएस के साथ तैयार की योजना
डीआरडीओ ने अस्थायी कोविड अस्पताल की पूरी योजना डीजीएएफएमएस के साथ मिलकर तैयार की है। अस्पताल में आईसीयू के साथ सभी बेड पर ऑक्सीजन का इंतजाम होगा। आईसीयू में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ 125 बेड होंगे। आईसीयू बेड पर मॉनिटरिंग उपकरण और वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। ज्यादातर उपकरणों का निर्माण हाल में डीआरडीओ द्वारा विकसित तकनीकी पर विशेष रूप से कोरोना अस्पतालों के लिए किया गया है। इनमें वेंटिलेटर, पीपीई किट, हैंड फ्री सेनेटाइजर डिस्पेंसर, सेनेटाइजेशन चैंबर, मेडिकल रोबोट ट्राॅली आदि शामिल हैं।

कोरोना जांच की भी होगी सुविधा
अस्थायी अस्पताल में कोरोना जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। जांच अस्पताल द्वारा खुद की जाएगी या किसी एजेंसी को आउटसोर्स कर दिया जाए इसपर मंथन किया जा रहा है।
पाइपलाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था

बिहटा ईएसआईसी अस्पताल 630 करोड़ की लागत से बना था। इसमें 500 बेड की व्यवस्था की याेजना थी। 2 साल की जगह अस्पताल 10 साल में बनकर तैयार हुआ। सरकार ने पहले 100, फिर बाद में 50 बेड का अस्पताल चालू कराया। चालू होने के बाद एक वर्ष बाद 50 बेड की तैयारी पूरी हुई। अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था है, जिसका इस्तेमाल कोविड अस्पताल में किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ESIC Bihta to be operational from 24 to 500 bed Kovid Hospital, Principal Secretary of Health Department also reached


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/esic-bihta-to-be-operational-from-24-to-500-bed-kovid-hospital-principal-secretary-of-health-department-also-reached-127626225.html

रामपुर से शनिचरा मोड़ तक अस्थायी सड़क का निर्माण व ध्वस्त नाले की हाेगी मरम्मत

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

सैदपुर नाले के पुनर्निर्माण और सड़क निर्माण के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजना बनाकर जल्द काम हाेगा। अल्पकालीन योजना के तहत 50-60 लाख रुपए की लागत से रामपुर से शनिचरा मोड़ तक अस्थायी सड़क का निर्माण और ध्वस्त नाले की मरम्मत हाेगी। इससे लोगों को तत्काल राहत मिल सकेगी। दीर्घकालीन योजना के तहत सैदपुर नाले की दोनों तरफ की सड़कों को अशोक राजपथ के समानांतर बनाया जाएगा। यह आश्वासन नगर विकास सचिव आनंद किशाेर ने जलजमाव से निदान के लिए साेमवार काे आयोजित वर्चुअल बैठक में दिया। कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने यह मुद्दा उठाया था।

विधायक ने कहा- माेहल्लों के करीब 25 हजार परिवारों काे हाे रही परेशानी
विधायक कहा कि आसपास के माेहल्लों के करीब 25 हजार परिवारों को सैदपुर नहर का हिस्सा ध्वस्त होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सैदपुर नाले और इसके दोनों तरफ बनी सड़कों के पुनर्निर्माण से ही उनकी परेशानी दूर हो सकती है। विधायक ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से सैदपुर नाले के पुनर्निर्माण और नाले के दोनों किनारे सड़क निर्माण पर संबंधित विभागों ने सार्थक निर्णय तो लिए, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। इसपर नगर विकास सचिव ने बुडको के एमडी को जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया।

अवैध स्लॉटर हाउस होंगे बंद
विधायक ने कहा कि सैदपुर के इलाके में बूचड़खाने का भी मुद्दा उठाया। कहा कि नगर निगम द्वारा बंद कराए जाने के बाद भी चलाया जा रहा है। इससे इलाके में दुर्गंध फैली रहती है। पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसपर अवैध रूप से चल रहे स्लॉटर हाउस को भी बंद करने का आश्वासन दिया गया। वर्चुअल बैठक में वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता, अभिषेक कुमार, रत्नेश कुशवाहा, अनिल सिंह, कमलेश मेहता, प्रदीप मेहता, निशांत कुशवाहा, अमिताभ रंजन प्रदीप, पाटलिपुत्रा नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष रीतेश रंजन ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction of temporary road from Rampur to Shani Chandra and repair of demolished drain


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/construction-of-temporary-road-from-rampur-to-shani-chandra-and-repair-of-demolished-drain-127626186.html

एक दिन में रिकॉर्ड 4140 संक्रमित हुए स्वस्थ, 24 घंटे में 107727 सैंपल की जांच, 2525 नए संक्रमित मिले

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

बिहार में पिछले 24 घंटे में 107727 सैंपल की जांच हुई,जिसमें 2525 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106618 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4140 संक्रमित स्वस्थ हुए और कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 76706 हो गई है।

राज्य की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह बढ़कर 71.94% हो गया है। सोमवार को पटना में सर्वाधिक 212,बेगूसराय में 131, पूर्वी चंपारण में 137, मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 119 और पूर्णिया में 129 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि अररिया में 41, अरवल में 16, औरंगाबाद में 60, बांका में 19, भागलपुर में 78, भोजपुर में 38, बक्सर में 67, दरभंगा में 57, गया में 40, गोपालगंज में 68,जमुई में 25, जहानाबाद में 54, कैमूर में 22, कटिहार में 98, खगड़िया में 23 नए मरीज मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/record-4140-infected-healthy-in-a-day-107727-samples-examined-in-24-hours-2525-new-infected-127626118.html

बिहार के 7 जिलों में सबसे अधिक एंटीबॉडी समस्तीपुर में, पटना के 18.80% लोग काेरोना से बीमार होकर ठीक भी हो गए

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

बिहार में धीरे-धीरे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) विकसित होने लगा है। यह खुलासा पूरे देश में किए गए सीरो सर्वे में हुआ है। देश के 66 जिलों में हुए सर्वे में सात जिले बिहार के भी हैं। पटना, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार और भागलपुर में यह सर्वे किया गया है। इस हिसाब से राज्य इन सात जिलों में औसतन 18.81% आबादी में कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी विकसित हो गया है। इसमें सबसे अधिक समस्तीपुर में 27.8%, भोजपुर में 21%, वैशाली में 19.7%, पटना में 18.80%, भागलपुर में 18.60%, मुजफ्फरपुर में 16.80% और सबसे कम कटिहार के 9% आबादी में कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है।

सीरो सर्वे क्या है, इसमें किसे शामिल किया गया
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया, जिसे शॉर्ट में सीरो सर्वे भी कहा जाता है। इस सर्वे की मदद से यह पता लगाया जाता है कि क्षेत्र विशेष में कोरोना संक्रमण कितना फैला है? कितनी बड़ी आबादी इस संक्रमण की चपेट में आई है? कितनी आबादी में लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है? दूसरे शब्दों में कहे तो उनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो ऐसे लोगों में 5-6 दिन के अंदर अपने आप एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाता है। यह वायरस को शरीर में पनपने नहीं देता है। सीरो सर्वे का उद्देश्य इसी दर का पता लगाना है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना: कोरोना की जांच के लिए युवक का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/among-the-7-districts-of-bihar-the-highest-number-of-antibodies-was-in-samastipur-1880-of-the-people-of-patna-got-cured-of-karona-127626109.html

गंगा गांधीघाट में लाल निशान से 6 सेमी पार, पुनपुन का जलस्तर श्रीपालपुर घाट पर 51 सेमी खतरे के निशान से ऊपर

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

गंगा और पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 6 सेमी ऊपर है। पुनपुन का जलस्तर श्रीपालपुर घाट पर 51 सेमी खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा का पानी पाथवे पर बह रहा है। इस कारण मॉर्निंग वाॅकरों सहित अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इधर, जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। यदि मंगलवार की सुबह तक इलाहाबाद में गंगा और छपरा में घाघरा के जलस्तर में वृद्धि नहीं होती है, तो पटना में बुधवार की सुबह से जलस्तर में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

पुनपुन : श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 51 सेमी ऊपर
सोमवार को पुनपुन नदी का जलस्तर पालमेरगंज घाट पर 94.28 मीटर, किंजर घाट पर 64.39 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 51.11 मीटर मापा गया है। पालमेरगंज घाट पर खतरे का निशान 97.50 मीटर, किंजर घाट पर 65 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 50.60 मीटर है।

साेन : इंद्रपुरी बराज और मनेर में लाल निशान से नीचे
सोमवार को सोन का जलस्तर इंद्रपुरी घाट पर 102.60 मीटर, कोईलवर घाट पर 51.52 मीटर और मनेर घाट पर 51.17 मीटर मापा गया है। इंद्रपुरी घाट पर खतरे का निशान 108.20 मीटर, कोईलवर घाट पर 55.52 मीटर और मनेर घाट पर 52 मीटर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganga Gandighat crosses 6 cm from red mark, Punpun's water level at Sripalpur Ghat 51 cm above danger mark


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ganga-gandighat-crosses-6-cm-from-red-mark-punpuns-water-level-at-sripalpur-ghat-51-cm-above-danger-mark-127626090.html

भूपेंद्र यादव ने कहा- एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगा चुनाव

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा, यह स्पष्ट है। भाजपा को नीतीश के नेतृत्व और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। एनडीए के स्तर पर पहले ही इसे स्पष्ट किया जा चुका है। भाजपा गठबंधन धर्म निभाना जानती है। उन्हाेंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर हो, भाजपा इसके पक्ष में है।

पार्टी ने अपनी राय से चुनाव आयोग को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूर्ण बहुमत से फिर सरकार बनाएगी। बिहार की जनता सरकार के कार्यों से खुश है। भूपेंद्र ने नीतीश सरकार के कार्यों की तारीफ की और कहा कि कोरोना और बाढ़ पर नीतीश कुमार के कुशल प्रबंधन को पूरा देश देखा है। यहां कई राज्यों से बेहतर काम हुआ है। प्रवासी मजदूरों को लेकर भी बिहार में अच्छा कम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भूपेंद्र यादव ने कहा- भाजपा को नीतीश के नेतृत्व और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bhupendra-yadav-said-nda-will-contest-elections-under-nitishs-leadership-127626047.html

17 आईपीएस को नया जिम्मा, 9 जिलों में नए एसपी तैनात, आरएस भट्टी बीएमपी के डीजी

Posted: 17 Aug 2020 06:22 PM PDT

राज्य सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं 9 जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है। जहानाबाद, सारण, औरंगाबाद, जमुई, भोजपुर, वैशाली, अररिया, खगड़िया और बगहा में नए एसपी की तैनाती की गई है। जिलों में नए एसपी की तैनाती को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं बीएमपी के एडीजी राजविंदर सिंह भट्टी को प्रोन्नति देते हुए बीएमपी का डीजी बनाया गया है।

इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं एडीजी आर.मलार विझी को एडीजी ट्रेनिंग के पद पर और आईजी एम.आर.नायक को आईजी रेल के पद पर तैनात किया गया है। गृह विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

विझी एडीजी ट्रेनिंग और नायक रेल आईजी बनाए गए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/17-ips-new-personnel-new-sp-posted-in-9-districts-rs-bhatti-dg-of-bmp-127626040.html

जो दुकानें अभी खुलती थीं, वो खुलेंगी, मॉल और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

Posted: 17 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने अनलॉक थ्री के दौरान लागू प्रतिबंधों को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया है। सोमवार को गृह विभाग ने इससे संबंधित नया आदेश जारी कर दिया। अनलॉक थ्री के मद्देनजर 30 जुलाई को जारी आदेश के तहत राज्य, जिला, अनुमंडल, ब्लॉक मुख्यालय और नगर निकाय क्षेत्रों में 1 से 16 अगस्त तक छूट के साथ प्रतिबंधों को लागू किया गया था। इसके तहत पटना जिले में भी मंगलवार से 6 सितंबर तक अनलाॅक 3 का ही आदेश लागू होगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आवश्यक सामग्री में शामिल किराना, दूध व दवा की दुकानें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी।

मार्केट कॉम्पलेक्स सहित अन्य सभी दुकान व प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक, फल, सब्जी, मीट, मछली की दुकान सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम 3 बजे से 7 बजे तक खुलेंगे। रेस्टोरेंट, ढ़ाबा, भोजनालय से भोजन लेकर जा सकेंगे। यहां बैठकर खानें पर रोक जारी रहेगी। निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्य करेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। जिले के कंटेनमेंट जोन में दुकान खोलने, रेस्टोरेंट खोलने, निजी कार्यालय को चलाने सहित अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी।

ये सब बंद ही रहेंगे
पार्क, गांधी मैदान, धार्मिक संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जीम, रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने, बस का परिचालन आदि पर रोक जारी रखा गया है। धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रम आदि पर रोक है। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/shops-that-were-just-open-will-open-malls-and-all-educational-institutions-will-remain-closed-127626027.html

10 साल बाद फिर श्याम की राजद धुन, राजद के 3 विधायक जदयू के पाले में

Posted: 17 Aug 2020 05:22 PM PDT

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार में दलबदल का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री श्याम रजक सोमवार को 10 साल बाद अपनी पुरानी पार्टी राजद में लौट आए। वहीं लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए राजद के 3 विधायकों- महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा ने जदयू का दामन थाम लिया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सदस्यता लेने के बाद श्याम ने जदयू से निकालने के तरीके पर ऐतराज जताया। दावा किया-जदयू के कुछ मंत्री और कई विधायक प्रताड़ित हैं। जदयू से दुराव या उससे अलग होने की राह पर वह अकेले नहीं हैं, आगे-आगे देखिये और क्या-क्या होता है? दूसरी ओर, राजद छोड़ने वाले 3 विधायकों ने मिलन समारोह में कहा कि राजद आलाकमान पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बन गया है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने इन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई।

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा- आगे-आगे देखिये और क्या-क्या होता है

रजक ने राजद में शामिल होने से पहले विधानसभा जाकर स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा। उनसे पूछा गया-आप 2009 में राजद छोड़कर जदयू में गये थे, अब राजद में कब तक रहेंगे? उन्होंने झल्लाते हुए जवाब दिया-यह ईश्वर जानता है। कहलगांव में एक दलित से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की कमोबेश यही हालत है।

पार्टी छोड़ने वाले तीनों विधायक बोले-राजद में परिवारवाद के अलावा न कोई सिद्धांत न नीति

  • हायाघाट से विधायक महेश्वर यादव ने कहा कि राजद में एक परिवार के अलावा कोई नीति का सिद्धांत नहीं है।
  • पातेपुर की विधायक प्रेमा चौधरी ने कहा कि बिहार में हर जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम जमीन पर दिखता है। हर किसी को पता है कि बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को नीतीश कुमार ने घर-घर तक पहुंचाया है।
  • सासाराम के विधायक डॉ.अशोक कुशवाहा बोले- महिला, दलित, अल्पसंख्यक हर किसी के लिए नीतीश कुमार ने काम किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजद के विधायकों को जदयू में शामिल कराते मंत्री श्रवण कुमार व विजेंद्र यादव।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/after-10-years-shyams-rjd-tune-again-3-rjd-mlas-in-jdus-court-127626001.html

पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल 18 - अगस्त – 2020 मंगलवार

Posted: 17 Aug 2020 07:25 AM PDT

श्री गणेशाय नम:

पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक पंचांग  18 - अगस्त – 2020 मंगलवार    

पंचांग

 

तिथि                           चतुर्दशी                               दिन  09:27:31

पुनर्वसु  प्रातः                आश्लेषा  रात्रिशेष                  04:42:15

करण :                        

                                  शकुन                                  10:41:11

                                  चतुष्पाद                              21:30:28    

                                  पक्ष                                     कृष्ण 

योग 

                                  वरियान                               24:33:18

                                  वार                                    मंगलवार   

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                  चन्द्रोदय                              29:47:00

                                  चन्द्र राशि                            कर्क - 28:08:04 तक 

                                  चन्द्रास्त                               18:42:59

                                  ऋतु                                    वर्षा

हिन्दू मास एवं वर्ष

                                  शक सम्वत                           1942  शार्वरी

                                  कलि सम्वत                          5122 

                                  दिन काल                             13:12:31

                                  विक्रम सम्वत                        2077 

                                  मास अमांत                          श्रावण 

                                  मास पूर्णिमांत                       भाद्रपद 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                                  अभिजित                             11:58:25 - 12:50:45

अशुभ समय   :-

                                  दुष्टमुहूर्त                               08:29:04 - 09:21:24

                                  कंटक                                  06:44:24 - 07:36:44

                                  यमघण्ट                               10:13:44 - 11:06:05

                                  राहु काल                             15:40:51 - 17:18:59

                                  कुलिक                                 13:43:05 - 14:35:25

                                  कालवेला या अर्द्धयाम             08:29:04 - 09:21:24      यमगण्ड         09:08:19 - 10:46:27

                                  गुलिक काल                          12:24:35 - 14:02:43

दिशा शूल                 दिशा शूल                      उत्तर       

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती 

चन्द्रबल 

वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ

विशेष

अघोर चतुर्दशी  अघोराचार्य अवतरणोत्सव, कुशोत्पाटिनी अमावस्या।

 


पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक राशिफल 18 - अगस्त – 2020 मंगलवार

1.    

मेष (Aries):

आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यवसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे। अधिक लोगों के साथ संपर्क बना रहेगा। आपके क्षेत्र के बाहर के लोगों के साथ भी संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढ़ेगी। छोटे प्रवास की भी संभावना है। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

2.    

वृषभ (Tauras):

वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएंगे और उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रहेगी। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ़ेगें। पाचन तंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें। अभ्यास में रुचि बढ़ेगी।

शुभ रंग  =  फीरोजा

शुभ अंक  :  3

3.    

मिथुन (Gemini):

आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन दुविधा में रहेगा। अधिक भावुकता मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। पारिवारिक और स्थावर संपत्ति के विषय में चर्चा न करने की सलाह है। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। प्रवास आज न करें।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

4.    

कर्क (Cancer):

भाईयों से लाभ होगा। मित्रों के साथ हुई भेंट का आनंद उठाएंगे। किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है। आज आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृद्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

5.    

सिंह (Leo):

विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आपको दुविधा में लाकर खड़ा कर देंगे। फिर भी परिजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढ़ता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। फिर भी अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी। आज का दिन मध्यम रहेगा।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  8

6.    

कन्या (Virgo):

आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेग। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। लक्ष्मी देवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट होगी। प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा।

शुभ रंग  =  फीरोजा

शुभ अंक  :  3

7.    

तुला (Libra):

क्रोध पर संयम रखें। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहें। परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आंखो को संभालें। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

शुभ रंग  =  केशरी

शुभ अंक  :  9

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभ फल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह का योग है। व्यवसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ भेंट होगी और साथ में रमणीय स्थल पर प्रवास होने की भी संभावना है।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  5

9.    

धनु (Sagittarius):

आज आपमें परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पदोन्नति की संभावना है।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

10.        

मकर (Capricorn):

आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। बौद्धिक और लेखनकार्य से जुड़ी प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। व्यवसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहें।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

11.        

कुंभ (Aquarius):

आज आपको निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सूचना देते हैं। आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा। क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसपर संयम रखें। किसी भी प्रकार के अनैतिक कृत्यों से दूर रहने की सलाह देते हैं। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

12.        

मीन (Pisces):

आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  8


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages