दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 19, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


लाखों की लागत से तैयार प्रेस क्लब भवन वर्षों से पड़ा है बंद

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

शहर के कचहरी रोड़ में समाहरणालय से सटे लाखों की लागत से निर्मित प्रेस क्लब भवन वर्षों से बंद है। क्लब के उद्घाटन भी हो गया है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता की वजह से इसे पत्रकारों को हस्तगत नहीं कराया गया है। प्रेस क्लब बंद रहने के कारण ग्रामीणों को पत्रकारों तक समाचार पहुंचाने में जहां-तहां भटकना पड़ता है एवं बेवजह कठिनाई होती है।

विदित हो कि निर्माण के बाद से प्रेस भवन बंद रहने के कारण मकान भी धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगा है। इस बाबत नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी ने कहा कि इस भवन को जिले के पत्रकारों के लिए बनाया गया था ताकि सभी पत्रकार एक जगह से समाचार भेज सके।

लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक उसे पत्रकारों को हस्तगत नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रेस क्लब भवन सुना एवं वीरान पड़ा हुआ है। इसको लेकर उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री व जिला प्रशासन से मांग कीहै कि लाखों की लागत से बने बेकार पड़े प्रेस भवन को पत्रकारों के सौंप दिया जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे ग्रामीणों को समाचार पत्रकारों तक पहुंचाने में कठिनाई नहीं हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/press-club-building-costing-millions-has-been-closed-for-years-127629681.html

प्रमाणपत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर पर नहीं थम रही भीड़

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण पत्र बनाने को लेकर भीड़ नहीं थम रही है। जिससे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ने लगी है। लोग बिना मास्क के ही एक जगह पर भीड़ लगाकर आवेदन जमा करते दिख रहे है। यदि यही हाल रहा है तो कोरोना संक्रमण फैलने से रोका नहीं जा सकता है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे भारत वर्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को लेकर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले भर में रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल रही है। लेकिन, प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय आदि का आवेदन जमा करने को लेकर लगातार भीड़ लग रही है। लोग बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन को लेकर सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं किया गया था। सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण लोग आवेदन जमा करने को लेकर धक्का-मुक्की करते नजर आए। वहीं, कई छात्र-छात्रों ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने के लिए जाति, आय और आवसीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण खासकर छात्रा को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बरबीघा के आरटीपीएस काउंटर पर भी उमड़ी रही है आवेदकाें की भीड़

बरबीघा प्रखंड में एक महीने के बाद खुले आरटीपीएस काउंटर और आधार पंजीकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ कमला कुमारी तथा कार्यालय के कई अन्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय लगभग बंद पड़ गया था। पुनः महीने भर बाद खुले विभिन्न कार्यालयों में काफी भीड़ देखी गई। आधार पंजीकरण और आरटीपीएस काउंटर पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर उल्लंघन हुआ।

हालांकि वहां पर तैनात गार्ड लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दे रहे थे। बरबीघा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कई लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं था और लोग महामारी के प्रति काफी लापरवाह भी देखे गए। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा दाखिल खारिज कराने वालों लोगों की काफी भीड़ वहां देखी गई। सरकारी कार्यालयों में लोगों की लापरवाही कहीं फिर से कोरोना विस्फोट का कारण न बन जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/the-crowd-did-not-stop-at-the-rtps-counter-for-certificates-127629668.html

घर पर कब्जा करने के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटा, मारपीट की घटना में पांच लोग घायल

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

शहर के महादेव नगर में घर पर कब्जा को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। जिसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बाबत गंभीर रूप से घायल विजय कुमार वर्मा ने बताया कि उसके भाई सतीश कुमार वर्मा से उसके छोटे भाई सतीश कुमार द्वारा बंटवारे में मिले घर को अपने नाम पर लिखवाने के लिए अक्सर दबाव बनाया जा रहा था। जिसकों लेकर अक्सर विवाद होते रहता था।

वहीं, मंगलवार की सुबह घर अपने नाम लिखने का दबाव बनाया। जिसका विरोध करने पर पहले तो गाली-गलौज शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर उसके भाई सतीश कुमार, उदय कुमार वर्मा, भरत कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, नितीश कुमार वर्मा आदि ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दिया। वहीं, बचाने पहुंचे उसका पुत्र चंदन उर्फ़ अमित कुमार वर्मा, पत्नी मंजू देवी एवं पुत्री अदिति कुमारी के साथ भी मारपीट शुरू कर दिया।

इस घटना में सभी लोग घायल हो गए है और उन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में सदर थाना में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज़ कर मामले की छानबीन कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/younger-brother-beaten-up-for-occupying-house-five-people-injured-in-assault-127629647.html

नवजात की बरामदगी के लिए एसआईटी की तीन टीमें बनीं

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सदर अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के 48 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में एसपी दयाशंकर ने नवजात की बरामदगी के लिए एसडीपीओ की अगुवाई में एसआइटी का गठन किया गया है। पुलिस की अलग-अलग 3 टीम काम कर रही है। एक टीम का नेतृत्व सदर थाना अध्यक्ष कर रहे है तो दूसरी टीम की अगुवाई सर्किल इंस्पेक्टर की है। इसके अलावा साइबर सेल की टीम घटना के समय सदर अस्पताल में एक्टिव मोबाइल नम्बरों को खंगाल रही है। एसपी ने कहा पुलिस जल्द ही नवजात को बरामद कर बच्चा चोरी में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नवजात पुत्र को खो चुकी चेवाड़ा प्रखंड के चकन्दरा गाँव की मुस्कान देवी की आंखों से आंसू की धारा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है माँ को अपने लाल के मिलने की आस भी डूबती जा रही है। रोती बिलखती मां का एक ही आरोप है कि उसका बच्चा गायब कराने में अस्पताल के कर्मियों की ही भूमिका है। बच्चा चोरी के इस मामले में सन्देह के घेरे में चल रहे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.बीरेंद्र कुमार ने तुगलकी बयान दिया है।

जब डीएस से पूछा गया कि बच्चा चोरी के इस मामले में किसकी गलती है तो डीएस ने कहा कि सबसे बड़ी गलती बच्चे की मां की है। डीएस के इस बयान की निंदा की जा रही है। वही, थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के समय सदर अस्पताल का सीसीटीवी बन्द पाया जाना बच्चा चोरी के इस मामले का सबसे बड़ा लोचा है। जबकि सीसीटीवी का मॉनिटर और पूरा ऑपरेट सिस्टम डीएस के चैम्बर में ही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में सीसीटीवी बन्द रहने के सम्बंध में डीएस कुछ भी नही बता पा रहे है जबकि सदर अस्पताल की पूरी जवाबदेही डीएस के कंधों पर है।

परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख लगायी गुहार

सदर अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी की घटना के 3 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बच्चे का पता नहीं लगा पाया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। इसमें नवजात के पिता छोटू कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को उसकी पत्नी मुस्कान देवी ने सदर अस्पताल में एक स्वस्थ शिशु का जन्म दिया था। वहीं 16 अगस्त को लगभग 10:30 बजे शिशु वार्ड में एक महिला कर्मी बनकर नकाबपोश में आई और पिता के दिखाने के नाम पर शिशु को लेकर बाहर निकल गई। लेकिन काफी देर नवजात को लेकर वापस नहीं आने पर उसकी मां के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया।

प्राथमिकी के लिए लोजपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

बच्चा चोरी के मामले को लेकर लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने उच्च स्तरीय जांच को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने एसपी दया शंकर को ज्ञापन सौंपकर घटना के समय तैनात रहे अस्पताल उपाधीक्षक, डॉक्टर्स, नर्स, कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज़ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्चे का किसी प्रकार का पता नहीं चला है। इसके कारण बच्चे के मां की रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बच्चा की बरामदगी कर ली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three teams of SIT formed to recover newborn


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/three-teams-of-sit-formed-to-recover-newborn-127629642.html

बच्चा चोरी होने के बाद सदर अस्पताल से गायब रहे डॉक्टर

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सदर अस्पताल से बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद मंगलवार को सदर अस्पताल से सभी डॉक्टर्स, नर्स, कर्मी आदि नदारद रहे। जिसके कारण दूर-दूर से इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई मरीज दर्द से भी तड़पते रहे लेकिन, कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण उन लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा।

बाद में इसकी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर की पहल पर सभी डॉक्टर्स, नर्स, कर्मी आदि दो बजे के बाद सदर अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन ने कहा कि रविवार को बच्चा चोरी होने के बाद सोमवार को उसके परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा हंगामा मचाया गया था। इस दौरान कई डॉक्टरों एवं नर्सों के हाथापाई भी की थी जिसके कारण सभी लोग सुरक्षा की मांग को लेकर ड्यूटी से नदारद थे। हालांकि बाद में उनलोगों को समझाया गया है।

जिसके बाद उक्त सभी लोग ड्यूटी पर तैनात है। वहीं, इलाज कराने आए पहुंचे मरीजों ने बताया कि वह सुबह से करीब 5 घंटे तक इलाज के लिए डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर के गायब रहने के कारण कई लोगों लोगों को निजी अस्पताल का सहारा लेना एवं कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओपीडी के बाहर डॉक्टर के इंतजार में बैठे मरीज।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/doctors-disappeared-from-sadar-hospital-after-the-child-was-stolen-127629633.html

शेखपुरा में कोरोनावायरस से चौथी मौत, 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिले में कोरोना से चौथी मौत हो गई है। मंगलवार को एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। इस बाबत एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के समाचक मुहल्ला निवासी 85 वर्षीय सुमित्रा देवी की मौत कोरोना के कारण हो गई। इस मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं,संक्रमितों के मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है मंगलवार को 35 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1501 हो गयी है। हालांकि इसमें 1003 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि जिले में 485 केस एक्टिव हैं। जिसमें 443 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है, जबकि‌ 42 लोगों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए हैं सभी संक्रमित मरीजों को टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।

बरबीघा में कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हुआ

बरबीघा में मंगलवार को कोरोना से दूसरी मौत की खबर ने एक बार फिर से शहरवासियों को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार सामाचक मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महिला सुमित्रा देवी की मौत कोरोना से हो गई है। करीब 10 दिन पूर्व सुमित्रा देवी के घर में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन सभी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के पुत्र हिंद प्रसाद ने बताया कि उनकी मां का निधन कोरोना के कारण हुआ है।

क्षेत्र में दूसरी मौत होने के बाद शहरवासियों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले शहर के चांदनी चौक स्थित एसबीआई में कार्यरत हवलदार कृष्णा सिंह, खांड पर मुहल्ले निवासी नित्यानंद पांडेय एवं बरबीघा के बुल्लाचक निवासी सह शिक्षक राजकिशोर सिंह की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। गौरतलब है कि सुमित्रा देवी के पौत्र के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में कुछ दिन पूर्व इलाज में लापरवाही हुआ जांच को लेकर जमकर हंगामा किया गया था।

बिहार में लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ा पर जिले में नहीं जारी हुए निर्देश

बिहार में लॉकडाउन को बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिसके लेकर दुकानदारों में उहापोह स्थिति बनी हुई है। वहीं, बाजारों में लगातार भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण कटरा बाजार, चांदनी चौक, दल्लू चौक, बुधौली बाजार सहित अन्य स्थानों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।

लोग अनावश्यक घर से बाहर निकल कर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस के अनुपालन को लेकर जगह-जगह तैनात मजिस्ट्रेट भी महज खानापूर्ति बनकर रह गई है। उनके द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग बिना मास्क के सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

देर रात्रि तक खुलने लगी हैं दुकानें

बिहार सरकार के द्वारा लॉकडाउन में गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानदारों को विशेष निर्देश के साथ दुकान खोलने का निर्देश दिया गया। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किये जाने के कारण अब दुकानदारों देर रात तक दुकाने खोलने लगी है। जिसके कारण बाज़ारों में भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fourth death from coronavirus, 35 new positive patients found in Sheikhpura


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/fourth-death-from-coronavirus-35-new-positive-patients-found-in-sheikhpura-127629625.html

जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप के प्रयास से मिली आपदा की राशि

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

पानापुर प्रखंड के सेमरी गांव के निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मनोज गिरी जी के 16 वर्षीय पुत्र आयुष की 4 अगस्त को पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार के आपदा कोष से मिलने वाले चार लाख रुपए की राशि जनता दल, यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के प्रयासों से पानापुर अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने जारी करने का निर्देश दे दिया।

इसके बाद मंगलवार, 18 अगस्त को पानापुर अंचल के नाजिर सत्य प्रकाश जी ने चार लाख रुपए का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर जदयू नेता लंकेश बाबा, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भारती, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिगन महतो, जदयू नेता अमरनाथ सिंह उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शैलेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से मिली आपदा की राशि।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/panapur/news/jdu-state-secretary-shailendra-prataps-efforts-amounted-to-disaster-127629607.html

एक माह बाद भी कोल्हुआ पैगंबरपुर में जलजमाव; अब सड़ने भी लगा पानी, बीमारियां फैलने का बढ़ रहा खतरा

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में नगर निगम सफल नहीं हो पा रहा है। शहर के सिकंदरपुर, बीबीगंज, कालीबाड़ी रोड, मिठनपुरा अाैर गन्नीपुर इलाकों में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। दूसरी ओर, शहर से सटे कोल्हुआ पैगंबरपुर के लाेगाें की परेशानी दूर करने वाला भी कोई नहीं है। करीब 10 हजार की आबादी बारिश के पानी में घिरा हुअा है। मोहल्ले में बाढ़ जैसे हालात हैं। हर गली में पानी लगा हुआ है। सत्संग नगर के संजय सिंह बताते हैं कि बारिश के पानी में ऐसी स्थिति हो जाएगी, किसी ने यह साेचा तक नहीं था।

सत्संग नगर, बजरंग विहार अाैर एकता नगर इलाकों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सतीश पांडेय पूछते हैं- मुजफ्फरपुर शहर में इस नारकीय स्थिति के लिए आखिर कौन जवाबदेह है? बेशक यह निगम क्षेत्र नहीं है, लेकिन थाना ताे अहियापुर ही है। यहां दो-चार दिन नहीं, एक माह से जमा पानी सड़ कर अब काला पड़ गया है। महकने लगा है। इधर, निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ठाकुर के अनुसार कालीबाड़ी रोड समेत शहर के पूर्वी इलाके में अब भी कई जगह जलजमाव है। रामबाग चौरी, चूनाभट्टी इलाके में जलजमाव नाला पर अतिक्रमण की वजह से है।

निगम अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी अभियान नहीं चला पा रहा है। इसीलिए यह स्थिति बनी है। स्टेशन रोड और मोतीझील के बीच धर्मशाला चौक पर 2 माह से जलजमाव है। मिठनपुरा की गलियों से अब भी पानी नहीं निकल पाया है। बीबीगंज, आनंदपुरी व सुभाष नगर इलाके में जलजमाव से लोग परेशान हैं।

निगम क्षेत्र से लेकर शहर से लगते पंचायत क्षेत्रों में भी बदतर हो रहे हैं हालात

उच्च क्षमता वाला पंप लगाया
नगर निगम शहर के विभिन्न इलाकों से पानी निकालने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। मंगलवार को भी 85 एचपी क्षमता का पंप बेला इलाके में लगाया गया। कालीबाड़ी रोड में कटर से स्लैब काट कर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

3 अंचल निरीक्षकों से मांगा जवाब, बहलखाना प्रभारी का वेतन रोका

शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा ने मंगलवार की शाम 4 घंटे समीक्षा बैठक की। इसमें तीन अंचल निरीक्षकों की लापरवाही सामने आने के बाद उनसे जवाब तलब किया। सफाई को लेकर समय पर संसाधन मुहैया नहीं कराने के कारण बहलखाना प्रभारी राम लखन सिंह का वेतन बंद कर दिया गया। साफ-सफाई व जलजमाव की समस्या को लेकर तीनों उप नगर आयुक्तों को 16- 16 वार्ड में मॉनिटरिंग की जवाबदेही दी गई। एक माह पहले नगर आयुक्त के पंकज मार्केट में जलजमाव से निजात के लिए जिन बिंदुओं पर निर्देश दिया, उनमें ज्यादातर का अनुपालन नहीं हुअा। इसलिए अंचल निरीक्षक रवि कुमार से जवाब तलब किया गया है।

कालीबाड़ी रोड में जलजमाव खत्म करने के लिए शनिवार की रात नगर आयुक्त ने जो जवाबदेही अंचल 5 के निरीक्षक अंजनी कुमार को सौंपी उस पर भी अमल नहीं हुअा। उनसे भी जवाब तलब किया गया है। कल्याणी के अंचल निरीक्षक को बैठक में फटकार भी लगी। नगर आयुक्त ने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान खराब सब्जियां दुकानदारों के द्वारा नाले के मुंह पर डाल देने की बात सामने अाई। उठाव नहीं हाेने से सड़ी सब्जियां नाले में जाने से नाला जाम होता है। वह रात 1 बजे भ्रमण कर रहे हैं, ताे अंचल निरीक्षकों और बाकी जवाबदेह पदाधिकारियों को भी ड्यूटी करनी होगी।

लोग बाइक के साइलेंसर में लगा रहे अतिरिक्त पाइप

जलजमाव की समस्या को देखते हुए बाइक सवार जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। साइलेंसर में पानी घुसने से मोटरसाइकिल बंद नहीं हाे, इसलिए साइलेंसर में अतिरिक्त पाइप लगा उसे सीट या कैरियर से बांध ले रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waterlogging at Kolhua Prophetpur a month later; Now water has started rotting, there is an increasing risk of spreading diseases


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/waterlogging-at-kolhua-prophetpur-a-month-later-now-water-has-started-rotting-there-is-an-increasing-risk-of-spreading-diseases-127628451.html

सारण की चौथी महिला एसपी होंगी सायली, छपरा ले चुकी हैं ट्रेनिंग

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सारण जिला में किन्नी, शोभा अहोदकर, अनुसुइया रणसिंह साहू के बाद चौथी लेडीज एसपी के तौर पर धूरत सायली की पोस्टिंग हुई है। बहरहाल, जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ व आसन्न विधान सभा चुनाव नयी पुलिस कप्तान साहिबा के लिए इम्तिहाने- जमीन होगा। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान 2013 में सायली नगर थाना में बतौर थानेदार रहकर ट्रेनिंग पूरा की थी। उस वक्त भी उनका रॉल पुलिस के लिए आदर्श था। इनके लिए अवैध शराब विक्रय, बालू माफियाओं का सिंडीकेट व चुनाव की निष्पक्षता प्रश्न पत्र होंगे। 1992 के बाद 2005 में शोभा अहोदकर, 2016 में अनुसुइया रणसिंह के बाद 2020 चौथी महिला पुलिस कप्तान है,धूरत सायली।

साधारण परिवार की है सायली

उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पद से सम्मानित हैं, कप्तान साहिबा 2010 की आईपीएस धूरल सायली की पारिवारिक पृष्ठभूमि खास नहीं आम रही है। महाराष्ट्र के एक अति साधारण परिवार की एक सदस्या ने कठिन परिश्रम के बाद इस पद तक की दूरी तय की है। छपरा में प्रशिक्षु आईपीएस और पटना सिटी एसपी रहीं धूरत सायली निर्भीक व इमानदार पुलिस ऑफिसर के रूप में जानी जाती है । पटना में अनियंत्रित भीड़ व हंगामा पर काबू करने से लेकर अररिया में एसपी के रूप में कई साहसिक कारनामों ने उन्हें सुर्खियों में रखा। बहरहाल, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सारण एसपी आसन्न चुनौतियों का सामना कैसे करेंगी? इसका उत्तर उनकी कार्य शैली ही दे सकती है।

ये होगी चुनौती: 2017 में शराब पर प्रतिबंध अबतक सिर्फ शब्दों तक सिमट कर रह गया है। अवैध देसी व विदेशी शराब की जप्ति, गिरफ्तारी रूटीन वर्क तो है। बावजूद, गंगा- गंडक के दियारा क्षेत्र अवैध शराब निर्माण कुटीर उद्योग बना है। जल मार्ग से यूपी, व नेपाल से शराब की खेपे आ रही हैं, धर पकड़ भी होती है, मगर शराब माफियाओं का सिंडीकेट कायम है।

बालू व्यवसाय का सिंडीकेट: बिहार विभाजन के साथ खनन अभिकरण बाट्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रसूखदारों की सिंडिकेट कायम है। जून में प्रतिबंधित होने के बावजूद खनन व विपणन जारी है। वर्ष 2017 में तत्कालीन एसपी अनुसुइया रणसिंह व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को पहलेजा -दीघापुल पर दो चार होना पड़ा था।एनएच से लेकर ग्रामीण सड़के अवैध बालू व्यवसाय में संलग्न ट्रकों व ट्रैक्टरों से बदहाल व बदसूरत हैं ।

आसन्न विधानसभा चुनाव

आसन्न विधान सभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्रों, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, दियारा क्षेत्र आदि में निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती है। 2005 में संपन्न चुनाव में तत्कालीन एसपी शोभा अहोदकर सोनपुर विधान सभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं से दो चार हो चुकी हैं । यद्यपि अभी चुनाव की घोषणा शेष है । लिहाजा, छपरा के एक होटल में नैतिक मूल्यों का तार-तार होना, लचर विधि व्यवस्था, सारण की सीमा पर अलर्ट आदि में नयी कप्तान की सुझ- बूझ,निष्पक्षता, पारदर्शिता, बेहतर प्रशासनिक तालमेल से संभव है कि नयी पुलिस कप्तान साहिबा डीएन गौतम, कृष्णन के बाद मानक स्थापित करेंगी?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/sailee-will-be-the-fourth-woman-sp-of-saran-has-been-trained-in-chhapra-127629598.html

पीड़ित परिवार से मिलकर जिलाध्यक्ष व व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ने की आर्थिक मदद

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शांतनु कुमार और सारण जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके परिवार को सांत्वना दी। परिवार को आर्थिक मदद के साथ खाद्य सामग्री भी दिया। विगत कुछ दिन पहले नैनी गांव में रोहित कुमार की हत्या कर शव को मंदिर के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया गया था।

घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो: वरुण

वरुण प्रकाश ने कहा कि यह निंदनीय है। पीड़ित परिवार के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं। जल्द ही इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। ऐसा करने वालों को सज़ा मिलेगी। वहीं बनियापुर में विगत दिनों हुए गल्ला व्यवसायी से हुई घटना में सारण पुलिस ने 7 अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पर उन्हें धन्यवाद दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शांतनु कुमार (जिला महामंत्री भाजपा), अर्द्धेन्दु शेखर (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा), अमरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता अखिलेश्वर सिंह (सह संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा), रणधीर कुमार सिंह, अजय सिंह, आदित्य सिंह, चीकू सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District head and business cell convenor met financially


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/district-head-and-business-cell-convenor-met-financially-127629586.html

सांसद के निर्देश पर धर्मेंद्र साह ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी सामग्री, कहा- हर संभव करेंगे मदद

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देशानुसार आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व सोनपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता धर्मेंद्र कुमार साह ने परसा प्रखण्ड के बक्सण्डा गांव में नाव से जाकर बाढ़ पीड़िताें से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। बाढ़ पीड़िताें ने युवा नेता धर्मेंद्र कुमार साह को अपना पीड़ा सुनाया। अभी भी बक्साण्डा पासवान टोला में छह से सात फिट पानी है।

वहां के सभी लोगों के घर पानी में डूबा हुआ है। बाढ़ पीड़ितों ने युवा नेता साह से मदद की गुहार लगाई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेंद्र कुमार साह ने उपस्थित सभी बाढ़ पीड़िताें को आश्वस्त किया कि उनसे जहां तक होगा वह करने से पीछे नहीं हटेंगे। युवा नेता धर्मेंद्र कुमार साह ने अपने तरफ से बाढ़ पीड़िताें को तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो. हजरत अली,पूर्व मुखिया शैलेश साह, वैश्य नेता रंजीत साह, पूर्व बीडीसी साहेब राय मो. रियाजुद्दीन, सकलदीप साह, राजेश साह, मो. मुस्ताक आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/on-the-instruction-of-the-mp-dharmendra-sah-distributed-the-material-to-the-flood-victims-said-all-possible-help-127629578.html

आरडीएस कैंपस के पोस्ट ऑफिस में उपडाकपाल ने किया आत्मदाह, सुसाइड नोट में डाक निरीक्षक से परेशान होने का जिक्र

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

आरडीएस काॅलेज कैंपस स्थित पोस्टऑफिस में उपडाकपाल संजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार काे शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उनकी टेबल पर एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें डाक निरीक्षक पर परेशान करने का जिक्र है। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने एक डाक कर्मचारी को पूछताछ के लिया उठाया, फिर बाद में छोड़ दिया। पुलिस ने पत्नी के बयान पर आत्महत्या का केस अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है। संजय मूलतः वैशाली के पातेपुर अंतर्गत खेसराही के निवासी थे।

वह पीएंडटी कॉॅलोनी में परिवार के साथ रहते थे। घर में पत्नी सपना सिन्हा, 10 वर्ष की पुत्री सासा और 8 साल का पुत्र सार्थक है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के ऑफिस जाने के बाद बेटे की तबीयत खराब हो गई। यही बताने काे बार-बार काॅल की, लेकिन काेई जवाब नहीं मिला। फिर बगल में रह रहे भांजे साकेत सिन्हा को ऑफिस भेजा। डाकघर के बाहर भीड़ लगी थी। साकेत ने बताया कि उसने खिड़की से झांक कर देखा, तो संजय जली हालत में फर्श पर पड़े थे। डाकघर का गेट अंदर से बंद था। पुलिस तोड़ कर अंदर घुसी।
वैशाली के संजय पीएंडटी कॉलोनी में रहते थे

  • स्थानांतरण हो गया, लेकिन जिनका पदस्थापन हुआ वह क्यों नहीं आए?
  • दूसरा स्टाफ नहीं आया फिर भी वरीय अधिकारी अनभिज्ञ क्यों रहे?
  • क्या वरीय अधिकारी की भूमिका से दबाव में थे?
  • ट्रांसफर के बाद महीनों उप डाकपाल वहां क्यों रोके रखा गया?

ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं दे पा रहे थे चार्ज

पुलिस को पता चला है कि उप डाकपाल संजय कुमार सिन्हा का हेड पोस्ट ऑफिस में ऐच्छिक स्थानांतरण हो चुका था। लेकिन, इस डाकघर के एकल कर्मी होने के कारण स्थानांतरित जगह पर जॉइन करने के लिए किसी को चार्ज नहीं दे पा रहे थे। इसके लिए वह डाक निरीक्षक से कई बार आग्रह कर चुके थे।

पुलिस ने कहा- सुबह में अपनी पत्नी से बहस करने के बाद बिना कुछ खाए ऑफिस आए थे
काजीमोहमदपुर थाना अध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव चले गए। 90% तक बॉडी जल चुकी थी। संजय सुबह में पत्नी से बहस के बाद बिना कुछ खाए ही ऑफिस निकल गए। डाक अधीक्षक समेत कई अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस ने उनसे सुसाइड नोट को लेकर पूछताछ की। उधर, इस बात की भी चर्चा है कि घटना में उच्च अधिकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। संघ के पूर्व जिला सचिव ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि स्थानांतरण के बाद महीनों उन्हें वहां क्यों रोके रखा गया था।
आ रही थी पेट्रोल की बदबू, पर नहीं मिला कोई साक्ष्य

पुलिस के अनुसार उपडाकपाल संजय के शव के पास से पेट्रोल की बदबू आ रही थी, लेकिन वहां कोई बोतल या डिब्बा नहीं मिला। डाकघर के काफी कागजात भी जले हुए थे। ऐसा लग रहा था कि कागजात में आग लगा कर संजय बीच में कूद पड़े हाें। काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने बताया कि शरीर में आग लगने के बाद उपडाकपाल डाकघर से बाहर निकलने के लिए भागे। लेकिन, बंद गेट के पास पहुंच कर गिर गए। फिर वहीं पर उनके पूरे शरीर में आग लग गई। गेट से बाहर निकलते तो पास में ही पोखर में कूद सकते थे। अगर उपडाकपाल संजय भाग कर पोखर में कूद जाते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

पारिवारिक और विभागीय परेशानी के बिंदु पर जांच
आत्महत्या के इस मामले में पारिवारिक और विभागीय परेशानी के बिंदु पर छानबीन हाे रही है। सुसाइड नोट के आधार पर एक डाक कर्मचारी से पूछताछ चल रही है। -नीरज कुमार सिंह, सिटी एसपी
घटना दुखद, जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है

घटना दुखद है। जानकारी मिलने पर गए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उप डाकघर सिंगल पदाधिकारी का है। विभाग भी अपने स्तर से जानकारी ले रहा है। -राजदेव प्रसाद, डाक अधीक्षक
इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाए

आत्महत्या करने की घटना से स्तब्ध हूं। संजय काफी संयमित और मृदुभाषी थे। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि घटना के जिम्मेदार व दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। -मनोज कुमार, पूर्व जिला सचिव, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deputy guard commits self-immolation in RDS campus post office, suicide note mentions harassing postal inspector


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/deputy-guard-commits-self-immolation-in-rds-campus-post-office-suicide-note-mentions-harassing-postal-inspector-127629572.html

पानापुर, अमनौर, तरैया, भेल्दी, मकेर के बाद परसा दरियापुर व गड़खा में बाढ़, पलायन कर रहे हैं लोग

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

बाल्मीकि नगर बराज से 1,86 क्यूमेक्स वाटर डिस्चार्ज के बाद बाढ़ क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा है। पानापुर के 11 पंचायत, समित तरैया, मशरक, अमनौर, परसा, मकेर, दरियापुर, गड़खा को जल प्रलय प्रवाह अपनी जद में ले रहा है। इधर गंगा व सोन का जलस्तर धीरे-धीरे खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। बहरहाल, यदि गंगा व सोन ने हुंकार भरी तो फिर रैन बसेरा के भी लाले पड़ जाएंगे।

पानापुर में अबतक नहीं प्राप्त हुई आपदा राशि

नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर एक प्रखंड कर्मचारी ने बताया कि सरकार द्वारा अबतक कोई राहत व बचाव राशि निर्गत नहीं हुई है। नाव से भी हम वंचित हैं। अंचल अपने स्तर से राहत व बचाव कार्य में जुटा है। प्रखंड मुख्यालय पर छह फीट पानी है। हां बाढ़ में बहार है शराब माफियाओं का। नावों से शराब की तस्करी जारी है। बहरहाल, कम्यूनिटी किचन कहां चले और कैसे चले यह समस्या है।

इस संबंध में पानापुर अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने दूरभाषीय संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई किंतु स्विच ऑफ बताया जा रहा था। अमनौर, तरैया, मकेर, बेल्दी प्रखंड के लोग परेशान हैं। पशुओं के चारे व खाद्यान्न संकट तो है ही कीड़े-मकोड़े रेंगते नजर आ रहे हैं। परसा के परसादी, परसौना, बलिगांव, हरपुर पोखरपुर, बभन गांवा आदि बउधा नदी में जलभराव से जलमग्न हो गया है।

दरियापुर प्रखंड के 16 ग्राम पंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में

दरियापुर प्रखंड के 16 ग्रामपंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं। हजारों एकड़ भूमि में लगी फसलों की जलसमाधि हो चुकी है। ककरहट, सुतिहार, हरिहरपुर, महेशियां, जितवारपुर, सिसौनी, संझा-कोठिया, बलीटोला, बलि छपरा चारों ओर से घिर चुका है। डेरनी लंगड़ी बांध से ऊपर कर बाढ़ का पानी धरम बागी व भगवानपुर गांव के सामने दिघवारा- बेल्दी मार्ग से पूरब की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वाहनों का आवागमन ठप्प है।

हाँ रेल चक्का कारखाना से होकर नयागांव तक जाने वाली सड़क पर यदि एक फीट पानी चढ़ जाए तो कारखाना परिसर से लेकर प्रखंड मुख्यालय व थाना भी जल प्लावित हो सकता है। बाढ़ का जल तेजी से सोनपुर प्रखंड के बहेरवा गाछी, गोपालपुर, चतुरपुर की फसलों की जलसमाधि देते हुए फैल रहा है। ऐसे में यदि गंगा व सोन ने हुंकार भरी तो बभनगांवा समेत दिघवारा प्रखंड की पूर्वी सीमा कुरैया, त्रिलोकचक, बस्ती जलाल चपेट में होगा।

गड़ख प्रखंड के ये गांव भी है प्रभावित

गड़खा प्रखंड के गंडकी व माही नदी के बीच के गांव ईंटवा, सलेमपुर, श्रीरामपुर, ताहिपुर, गलिमापुर, पीठाघाट, बंगाड़ी, जलाल बसंत, श्रीपाल बसंत से लेकर रतनपुरा बसंत तक की फसलें नष्ट हो चुकी है। हरना बांध टूटने से पानी तेजी के साथ मूड़ा स्वीइलिश गेट से चंदा, कतरा, केंचुली, निन्हिया, होते पूरब और पश्चिम की ओर फैल रहा है। लिहाजा, दिघरा व दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर, छोटामी, मकईपुर होते हुए लोचना के चंवरा में फैल रहा है। मटिहान के देवी स्थान व नागेश्वर नेता के पिछवाड़े तक पानी धक्का दे रहा है।

बालू वाहक नौकाओं से धन उगाही जारी

पटना जिला व सारण के दियारे क्षेत्र में रंगदारों की चांदी है। जानकारी के अनुसार लाल बालू वाहक नौकाओं से धन उगाही में दियारे के चारों गिरोह एकजुट हैं और 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक प्रति नावों से ली जा रही है रंगदारी तो रंगदारों से भी रंगदारी वसूली में आगे हैं, डोरीगंज व कोइलवर के रंगदार।नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक दियारावासी ने बताया कि पटना व सारण के दियारे क्षेत्र के रंगदारों पर भारी हैं, बड़हरा, कोइलवर व डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारे के रंगदार जो रात्रि में इन पर छापा मार कर मोबाइल फोन सहित राशि व हथियार भी छीन ले जाते है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गड़ख प्रखंड के ये गांव भी है प्रभावित गड़खा प्रखंड के गंडकी व माही नदी के बीच के गांव ईंटवा, सलेमपुर, श्रीरामपुर, ताहिपुर, गलिमापुर, पीठाघाट, बंगाड़ी, जलाल बसंत, श्रीपाल बसंत से लेकर रतनपुरा बसंत तक की फसलें नष्ट हो चुकी है। हरना बांध टूटने से पानी तेजी के साथ मूड़ा स्वीइलिश गेट से चंदा, कतरा, केंचुली, निन्हिया, होते पूरब और पश्चिम की ओर फैल रहा है। लिहाजा, दिघरा व दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर, छोटामी, मकईपुर होते हुए लोचना के चंवरा में फैल रहा है। मटिहान के देवी स्थान व नागेश्वर नेता के पिछवाड़े तक पानी धक्का दे रहा है। बालू वाहक नौकाओं से धन उगाही जारी पटना जिला व सारण के दियारे क्षेत्र में रंगदारों की चांदी है। जानकारी के अनुसार लाल बालू वाहक नौकाओं से धन उगाही में दियारे के चारों गिरोह एकजुट हैं और 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक प्रति नावों से ली जा रही है रंगदारी तो रंगदारों से भी रंगदारी वसूली में आगे हैं, डोरीगंज व कोइलवर के रंगदार।नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक दियारावासी ने बताया कि पटना व सारण के दियारे क्षेत्र के रंगदारों पर भारी हैं, बड़हरा, कोइलवर व डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारे के रंगदार जो रात्रि में इन पर छापा मार कर मोबाइल फोन सहित राशि व हथियार भी छीन ले जाते है।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/after-panapur-amnaur-taraiya-bheldi-maker-flood-in-parsa-daryapur-and-gadkha-people-are-migrating-127629569.html

मौना में 6 वर्ष के बच्चे को परिवार का मुखिया बना राशन कार्ड कर दिया जारी, 400 कार्ड में हुई गड़बड़ी

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

खाद्य आपूर्ति विभाग का राशन कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आयी है। राशन कार्ड से कार्डधारी के माता-पिता का ही नाम गायब कर 6 साल के बच्चे को परिवार का मुखिया बना राशन कार्ड जारी कर दिया है। वास्तव में उसका उम्र छह साल है लेकिन 25 साल दर्शा कर कार्ड निर्गत कर दिया गया है। इस तरह का मामला सिर्फ एक पंचायत में करीब चार सौ सामने आया है। दूसरे अन्य पंचायतों में भी गड़बड़ी की संभावना है।

जिसे अब दुरुस्त करवाने के चक्कर में परिवार के मुखिया को ठोकरे खानी पड़ रही है। बावजूद सुधार का कोई आसार नजर नहीं आता। हैरान कर देने वाले कारनामें सुर्खियों में तब आया जब सदर के मौना के चनचौरा गांव निवासी पीड़ित मजदूर मुकेश मांझी शिकायत लेकर मुखिया प्रतिनिधि मुद्रिकालाल महतो के पास पहुंचा। बीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर त्रुटी को सुधारा जायेगा।

बच्चों के नाम से ही जारी कर दिया राशन कार्ड

जिनमें एक परिवार में यदि पांच लोग है तो माता-पिता के नाम गायब है और उनकी जगह 4 साल व 5 साल के बच्चे-बच्चियों के ही नाम पर विभाग ने राशन कार्ड जारी कर दिया है। जिसमें एक या दो यूनिट को ही शामिल किया गया है।
विभाग के कार्यशैली पर सवाल

लिहाजा कार्ड पर लगी संयुक्त तश्वीरों में माता-पिता के साथ सामने तीन बच्चों की तश्वीरे साफ -साफ दिखाई पड़ रही है। बावजूद यह विभाग के कर्मियों को कही नजर नहीं आ रहा जो खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मियों की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है ?

जांच के पता चलेगा गड़बड़ी

इस तरह का मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा है तो आवेदन देने के बाद जांच कर सुधार किया जायेगा। किस स्तर से गड़बड़ी हुई यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
अरुण कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सारण

मुखिया प्रतिनिधि बोले- हमारे पंचायत में चार सौ मामले ऐसा हैं

जिसकी सुधार की गुजारिश पर मुखिया प्रतिनिधि मुद्रिकालाल महतो ने भी खुद को लाचार बताया कहा कि मेरे पंचायत में ऐसे एक नहीं बल्कि चार सौ ऐसे राशन कार्ड के मामले सामने आए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/ration-card-issued-to-6-year-old-child-in-mauna-as-head-of-family-400-card-malfunctions-127629533.html

प्रभारी उपाधीक्षक भी पाॅजिटिव सारण में 143 नए कोरोना संक्रमित

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने के बाद प्रभारी उपाधीक्षक बनाए गए डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह भी कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार मंगलवार को हो गये। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार 143 नए पॉजिटिव मरीज मंगलवार को पाए गए। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3363 हो चुकी है। इसके अलावा करीब 18 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हो गई है।

अब तक जिले में कुल 56309 लोगों का सैंपल कलेक्शन पर लिया गया है। जिले में कुल 280 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जिसमें से 205 कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है। वर्तमान समय में 75 कंटेनमेंट जोन सक्रिय है। जबकि जिले में 19 स्थानों को कोरोना हॉट स्पॉट जोन बनाया गया है। जिले में सबसे अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार मरीज दरियापुर में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 14 है।

छपरा व सोनपुर में सबसे अधिक संक्रमित

जलालपुर, छपरा, सोनपुर में 10- 10 नए पॉजिटिव मिले हैं। पहले छपरा व सोनपुर में सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे थे। पिछले 4 दिनों से जलालपुर व दरियापुर में पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हुई है। सदर अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह के पॉजिटिव होने के पहले अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम इकबाल प्रसाद पॉजिटिव थे। सीएस समेत करीब 40 चिकित्साकर्मी संक्रमण के शिकार हो गए।

187 जांच में चार मिले कोरोना पॉजिटिव

नगरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा के टीम द्वारा मंगलवार को क्षेत्र में जांच हुआ। जिसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। स्वास्थ्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र व पीएचसी में जांच हुआ। जिसमें चार पॉजिटिव निकले है तथा नगरा के दो, मढ़ौरा के एक व जलालपुर के एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

तरैया में मिले 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज

प्रखण्ड में मंगलवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मिले है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि गवन्द्री में तरैया मेडिकल टीम द्वारा शिविर लगाकर 191 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया।जिसमें गवन्द्री गांव के तीन लोगों पॉजिटिव पाये गये है।जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। एक अगस्त से अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 28 है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chhapra/news/deputy-superintendent-in-charge-also-infects-143-new-corona-in-positive-tables-127629516.html

अलीगंज चौक पर जमीन विवाद और दुश्मनी में बड़े भाई ने छोटे की गोली मारकर हत्या की, बरारी में किराना दुकानदार की हत्या

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

अलीगंज चौक सब्जी मंडी के पास मंगलवार शाम पौने सात बजे जमीन विवाद और पुरानी दुश्मनी में प्रवीण साह उर्फ पांडेय (27) को उसके बड़े भाई ने बौंसी मुख्य सड़क पर सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा बड़ा भाई रमेश साह तमंचा लहराते हुए सभी के सामने पैदल ही फरार हो गया। प्रवीण के सिर में गोली लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी पाकर बबरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रवीण को थाने की जीप से मायागंज अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण साह ऊपर गंगटी मोहल्ले के कुम्हार टोली का रहने वाला है और कोर्ट के बाहर फल की ठेला लगता था। इस मामले में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने अपने दो जेठ रमेश साह और मुकेश साह के खिलाफ बबरगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है।

बरारी में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर-5 में सोमवार देर रात सोए अवस्था में किराना दुकानदार डब्लू यादव उर्फ शंभु नंदन यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने कनपटी पर सटा कर डब्लू को गोली मारी, जिससे उसका जबड़ा उड़ गया और बिस्तर पर ही उसकी मौत हो गई। डब्लू के साथ उसी बिस्तर पर सोयी पत्नी उषा देवी और बेटा सुमित को हत्यारों की भनक तक नहीं लगी।

गोली की आवाज सुनकर जब पत्नी जगी तो उसे आभास हुआ कि कुछ लोग घर की दीवार फांदकर भाग रहे हैं। मृतक मूल रूप से मुंगेर के छोटी मिर्जापुर का रहने वाला था। मामले में मृतक की पत्नी उषा देवी ने बरारी निवासी दिलीप यादव, भूषण यादव, खंजरपुर निवासी कैलाश यादव और कटहलबाड़ी निवासी राजू यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elder brother shot dead younger in Aliganj Chowk, land dispute and enmity, murder of grocery shopkeeper in Bari


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/elder-brother-shot-dead-younger-in-aliganj-chowk-land-dispute-and-enmity-murder-of-grocery-shopkeeper-in-bari-127629515.html

तरैया में मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मछली पकड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें छह लोग घायल हो गए है। घायल सुदिश महतो,भानु महतो,पिंकी कुमारी, विनोद महतो व अन्य का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। इस संबंध में सुदीश महतो ने 09 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें प्रमोद कुमार, मिंटू कुमार, विनोद कुमार, मिश्री महतो, रामशरण महतो, महेश महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार एवं दिनेश कुमार को अभियुक्त बनाया गया है।

इनके द्वारा झगड़ा का कारण मछली पकड़ने का विवाद बताया गया है।जबकि दूसरे पक्ष के कौलसिया देवी ने सात लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें मनु महतो,सुदीश महतो, सुनील महतो, राजनारायण महतो,भोला महतो,लालू महतो एवं अरुण महतो को अभियुक्त बनाया गया है। इनका आरोप है कि सामुदायिक शाैचालय तोड़ने एवं महिला पर अश्लील कमेंट करने के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/traya/news/two-sides-clash-in-taraiya-fishing-dispute-six-injured-127629510.html

दो ट्रैक्टर में टक्कर, पलटने से दो भाई दबे, घायल, सड़क जाम

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

एनएच 722 के मकेर बाईपास पर ट्रैक्टर के पलटने से दो लोग दब गए। जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। आगे चल रहे एक ट्रैक्टर जिसपर दो सगे भाई सवार थे। उसके पीछे से आ रहे दूसरा ट्रैक्टर ने ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में पहले ट्रैक्टर से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार दोनों भाई दब गए।

जिसे देख घटना के पास मौजूद ग्रामीणों ने तेजी दिखाते हुए ट्रैक्टर को सीधा कर दबे युवक को बाहर निकाला एवं उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक गौरी टोला गांव के अवधेश राय का दो लड़का विपिन कुमार एवं अखिलेश कुमार है। जिसमे विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसका भाई अखिलेश मामूली रूप से घायल है। वहीं ठोकर मार भाग रहे ट्रैक्टर को फुलवरिया नहर के पास पीछा कर ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया शैलेश शर्मा के सहयोग से पकड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Collision in two tractors, two brothers buried due to overturning, injured, road jam


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/maker/news/collision-in-two-tractors-two-brothers-buried-due-to-overturning-injured-road-jam-127629503.html

शहर का ऑक्सीजन लेवल हाेगा बेहतर; तालाब काे रीचार्ज किया जाएगा, ताकि प्राकृतिक तरीके से उसमें पानी स्टाेर रहे

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

शहर के इकलाैते पार्क जयप्रकाश उद्यान की 10 हेक्टेयर जमीन में वन विभाग की ओर से नगर वन बसाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब एक कराेड़ की लागत से इस बनाया जाएगा। इसमें वहां पहले से लगे पेड़-पाैधे के बेहतर रखरखाव के साथ साैंदर्यीकरण और सूखे तालाबाें काे जिंदा किया जाएगा। तालाब काे रीचार्ज किया जाएगा, ताकि प्राकृतिक तरीके से उसमें पानी स्टाेर रहे। इसके लिए एक साल का प्राेजेक्ट तैयार करने का निर्देश वन विभाग ने डीएफओ काे दिया है। इसके बनने से शहरी क्षेत्र के तापमान में बदलाव आएगा। वहीं वाटर लेवल में भी सुधार आएगा। शहर में ही लाेगाें काे वन का एक लुक देखने काे मिलेगा।

उद्यान के तालाबाें काे प्राकृतिक तरीके से किया जाएगा रिचार्ज
नगर वन बसाने की याेजना काे लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद जयप्रकाश उद्यान के तालाबाें काे प्राकृतिक तरीके से रिचार्ज किया जाएगा। इसके अलावा जहां साैंदर्यीकरण की जरूरत हाेगी, वह भी किया जाएगा। -एस सुधाकर, डीएफओ, वन प्रमंडल

जैव विविधताएं बढ़ने से हर तरह के जीव-जंतु भी वहां बसेंगे : अरविंद मिश्रा
पर्यावरणविद अरविंद मिश्रा कहते हैं कि नगर वन बसाने से माॅर्निंग वाकराें काे ऑक्सीजन ज्यादा व फ्रेश मिलेगा। जैव विविधताएं बढ़ने से हर तरह के जीव-जंतु भी वहां बसेंगे। शहर के बीच हाेकर भी लाेगाें काे वहां अाने से वन में हाेने का एहसास हाेगा। जब शहर में जंगल तैयार हाेगा ताे वातावरण वैसे ही प्रदूषण काे ज्यादा से ज्यादा कम कर शुद्ध बना देगा।
वाटर लेवल मेंटेन रहेगा : सजल श्रीवास्तव
वाटर हार्वेस्टिंग एक्सपर्ट सजल श्रीवास्तव ने कहा कि जयप्रकाश उद्यान के तालाब काे प्राकृतिक तरीके से रिचार्ज किया जाएगा ताे निश्चित रुप से शहर का वाटर लेवल मेंटेन हाेने में सहूलियत हाेगी। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि पानी शहर में ही यहां से जाएगा, क्याेंकि जमीन के अंदर पानी बहुत तेजी से जाता है और वह साै किलाेमीटर दूर तक भी वाटर लेवल काे मेंटेन कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oxygen level of the city will be better; The pond will be recharged, so that water is stored in the natural way


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/oxygen-level-of-the-city-will-be-better-the-pond-will-be-recharged-so-that-water-is-stored-in-the-natural-way-127629185.html

पहली बार काेराेना जांच लैब के डाॅक्टर हुए पाॅजिटिव जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष भी संक्रमण की चपेट में

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

काेराेना वायरस का संक्रमण कमने के बजाय लगातार फैलता ही जा रहा है। हालत यह है कि जिस लैब में काेराेना की जांच हाेती है, वहां के डाॅक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार काे जिले में एक बार फिर से काेराेना विस्फाेट हाे गया है। इसमें एक साथ 185 लाेग काेराेना से संक्रमित हुए हैं। केवल शहरी क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर, इशाकचक, मिरजानहाट, अलीगंज, भीखनपुर माेहल्ले के से दाे दर्जन लाेग संक्रमित हैं।

इसमें मायागंज अस्पताल के काेराेना जांच लैब खुलने के करीब चार माह के दाैरान पहली बार वहां के एक डाॅक्टर संक्रमित हुए हैं। अब तक वहां का न ताे काेई डाॅक्टर न ही स्टाॅफ संक्रमित हुए थे। इसके साथ ही एक निजी नर्सिंग हाेम से जुड़े तीन लाेगाें के अलावा गाेशाला राेड के रहनेवाले एक वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष समेत अलग-अलग इलाके के रहनेवाले लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी है।

इसके साथ ही अब जिले में काेराेना मरीजाें का आंकड़ा 4523 पर पहुंच गया है। मशाकचक से लाजपत पार्क राेड स्थित एक निजी नर्सिंग हाेम से एक महिला समेत दाे पुरुष, भीखनपुर के एक बुजुर्ग, साहेबगंज के एक युवक, बड़ी खंजरपुर के एक युवक, इशाकचक के एक युवक, महेशपुर अलीगंज की एक महिला व एक पुरुष, मिरजानहाट से एक वृद्ध व एक अधेड़ की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है। सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आरटीपीसीआर मशीन से जांच रिपाेर्ट एक साथ मिली है, इसमें 185 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है।

1781 की एंटीजन जांच में 44 मिले पाॅजिटिव

जिले में एंटीजन रैपिड किट से अलग-अलग सेंटराें पर 1781 लोगों का कोरोना जांच किया गया। विभाग की ओर से 2760 का टारगेट तय था पर कुल आरटीपीसीआर व ट्रू नेट एवं एंटीजन किट काे मिलाकर 2115 सैंपल ही लिए जा सके। इसमें कुल 44 की रिपाेर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें सदर अस्पताल में 14, कहलगांव में 2, नवगछिया 7, नाथनगर में 4, सुल्तानगंज में 3, पीरपैती में 3, जगदीशपुर में 4, बिहपुर में 1, गोपालपुर में 2, सन्हौला में 2, हुसैनाबाद में 2 लोग शामिल हैं।

प्लाज्मा थेरेपी के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मशीन इंस्टाॅल

मेडिकल काॅलेज अस्पताल में काेराेना मरीजाें काे प्लाज्मा थेरेपी के लिए मशीन इंस्टाॅल कर दिया गया है। इधर दाे डाॅक्टराें काे पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी के ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है। अधीक्षक डाॅ. एके भगत ने बताया कि हमारे यहां टीम आएगी ताे ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी, इसके बाद रिपाेर्ट ड्रग कंट्राेलर के पास भेजा जाएगा। आगे की प्रक्रिया लाइसेंस मिलने के बाद ही हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time, the former president of Positive Zilla Parishad, who was a doctor of the Carena Testing Lab, also caught in the infection.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/for-the-first-time-the-former-president-of-positive-zilla-parishad-who-was-a-doctor-of-the-carena-testing-lab-also-caught-in-the-infection-127629170.html

अब गंगा भी उफान पर, 150 गांवों में फिर बाढ़, 7 प्रखंडों का मुख्यालय से संपर्क भंग

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रखण्ड में बाढ़ का कहर इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग ग्रामीण सड़कों पर से पानी उतरने का इंतजार कर ही रहे थे। इसी बीच फिर लगातार तीन दिनों से बाढ़ की पानी में वृद्धि हो रही है। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। ग्रामीण सड़कों पर जहां पानी कम हुआ था। फिर पानी बढ़ गया है। जिससे लोगों को अब पैदल पानी हेलकर भी कही आने-जाने में परेशानी हो रही है। अब सरकारी नाव भी बंद हो गए है। पहले जहां 80 नाव चल रहे थे अब महज 25 नाव ही चल रहे है।ऐसे में पानी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है। 23 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन ठप है।

प्रखण्ड के लौवा, पिपरा, बगही, सानी खराटी, चैनपुर, सिरमी, शीतलपटी, अंधरबाड़ी, डुमरी, हरदासचक, माधोपुर, मुकुन्दपुर, चकिया, उसरी, नवरत्नपुर, हरखपुरा, रामकोला, माधोपुर छोटा, बगही हरखपुर, फरीदनपुर, कोरर, चंचलिया, राजधानी, भलुआ, आकुचक, टिकमपुर, पचरौर, संग्रामपुर, मंझोपुर, परौना, नारायणपुर, अरदेवा, बनिया हसनपुर आदि गांव के लोगों का आवागमन पूर्णतः ठप है। इन गांवों के ग्रामीण सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है। जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/traya/news/now-ganga-is-also-in-spate-flood-in-150-villages-again-7-blocks-disconnected-from-headquarters-127629483.html

सेनेटाइजर के नाम पर शराब का धंधा करने वालों को तलाशेगी पटना पुलिस

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

सेनेटाइजर के नाम पर शराब का धंधा करने वाले शातिरों को अब पटना पुलिस तलाशेगी। मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने सरगना रोहन समेत 10 लोगों पर एफआईआर किया है। अभिषेक और मोहन गिरफ्तार हैं। बाकी के आठ लोग और गिरोह के बड़े मोहरे फरार चल रहे हैं।

मामला दिल्ली और बिहार के कई जिले से जुड़ा है। ऐसे में इस मामले की जांच पटना पुलिस भी करेगी। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रहलाद भूषण ने कहा कि हमलोग पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस संदर्भ में लिखेंगे। यह गिरोह बड़ा है और इस पर पुलिस ही काम करे तो बेहतर होगा। अबतक की कार्रवाई की पूरी जानकारी हमलोग जल्द पटना पुलिस से साझा करेंगे।

पटना, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा में भेजी जाती थी शराब की खेप
सरगना रोहन फारबिसगंज का रहने वाला है। वह दिल्ली में ही रहता है और वहां से शराब की खेप भेजता है। कई महीनों से वह यह धंधा कर रहा था। पटना में पूर्णिया का अभिषेक उसे रिसीव करता था और फिर संबंधित जिले में पिकअप से भेज देता था। पूछताछ में पता चला कि पटना के साथ सहरसा, सुपौल, मधेपुरा आदि जिलों में माल जाता था। जिन 10 लोगों पर एफआईआर हुआ है, उनमें पटना के दो वाहन मालिक भी हैं।
कूरियर कंपनी से भी होगी पूछताछ
दिल्ली से सेफ एक्सप्रेस से शराब की खेप पटना भेजी गई थी। जांच टीम का मानना है कि कूरियर कंपनी के कर्मियों को यह पता होगा कि बोरे में सेनेटाइजर की जगह शराब है। इसी कारण आसानी से बड़ी-बड़ी खेप लगातार पटना आ रही थी। इस संबंध में जांच टीम अब कूरियर कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ करेगी। उत्पाद विभाग की टीम ने मालसलामी थाना के करमलीचक से दो शातिरों को पिकअप में लदे शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शातिरों ने पुलिस से कहा कि यह सेनेटाइजर है, लेकिन जांच में बोरे में शराब मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/patna-police-will-search-for-alcohol-traffickers-in-the-name-of-sanitizer-127629442.html

ट्रेनी एयर होस्टेस से छेड़खानी करने वालों के घर पर छापेमारी

Posted: 18 Aug 2020 05:22 PM PDT

मंदिरी की ट्रेनी एयर होस्टेस से बदतमीजी, छेड़खानी और चेन छीन लेने वाले लफंगों के घर पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। थाने की पुलिस मंगलवार को पीड़िता के घर भी पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने छात्रा और उसके अन्य परिजनों से मामले के बारे में पूछताछ की। माेहल्ले के कई अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ की।

इसमें आरोपियों में रवि, विक्की, कुंदन और उमेश के बारे में लोगों ने काफी शिकायत की। लोगों ने कहा कि तीनों लफंगे हैं और शराब और गांजा के नशे में आए दिन किसी न किसी से उलझते रहते हैं। तीनों आरोपी मंदिरी के ही रहने वाले हैं। बुद्धा काॅलोनी थाने के प्रभारी थानेदार दुर्गेश गहलोत ने कहा कि आरोपी असामाजिक तत्व हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पकड़े जाएंगे।
मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज करता है परेशान: 13 अगस्त को युवती अपने घर से स्कूटी से सब्जी लाने बाजार जा रही थी। इसी बीच रास्ते में रवि और उसके दोस्तों ने उसे रोक लिया। सभी नशे में थे। युवती विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्ती की और उसके गले से चेन छीन लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि रवि पहले से उसे तंग कर रहा है। पीड़िता ने कहा कि रवि कहीं से उसका मोबाइल नंबर निकाल लिया और अक्सर उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। मंगलवार को जब पुलिस पूछताछ करने आई तो पीड़िता ने सारे मैसेज पुलिस को दिखाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/raid-the-house-of-those-who-tampered-with-the-trainee-air-hostess-127629439.html

पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल 19 - अगस्त – 2020 बुधवार

Posted: 18 Aug 2020 08:17 AM PDT

श्री गणेशाय नम:

पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक पंचांग  19 - अगस्त – 2020 बुधवार

पंचांग

 

तिथि                           अमावस्या  दिन  08:03:55  तदुपरांत  प्रतिपदा

पुनर्वसु  प्रातः                मघा  रात्रि                           03:46:09

करण :                        

                                  नाग                                    08:12:40

                                  किन्स्तुघ्ना                             18:48:58    

                                  पक्ष                                     कृष्ण 

योग 

                                  परिघ                                  21:14:16

                                  वार                                    मंगलवार   

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                  चन्द्रोदय                              29:47:00

                                  चन्द्र राशि                            कर्क - 28:08:04 तक 

                                  चन्द्रास्त                               18:42:59

                                  ऋतु                                    वर्षा

हिन्दू मास एवं वर्ष

                                  शक सम्वत                           1942  शार्वरी

                                  कलि सम्वत                          5122 

                                  दिन काल                             13:12:31

                                  विक्रम सम्वत                        2077 

                                  मास अमांत                          श्रावण 

                                  मास पूर्णिमांत                       भाद्रपद 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                                  अभिजित                             कोई नहीं

अशुभ समय   :-

                                  दुष्टमुहूर्त                               11:58:14 - 12:50:28

                                  कंटक                                  17:11:38 - 18:03:52

                                  यमघण्ट                               08:29:18 - 09:21:32

                                  राहु काल                             12:24:21 - 14:02:17

                                  कुलिक                                 11:58:14 - 12:50:28

                                  कालवेला या अर्द्धयाम             06:44:50 - 07:37:04      यमगण्ड         07:30:32 - 09:08:28

                                  गुलिक काल                          10:46:25 - 12:24:21

दिशा शूल                 दिशा शूल                      उत्तर       

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल 

मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन

विशेष

स्नानदान की अमावस्या, पिठोरी अमावस्या (जैन समाज)।

 


पं. प्रेम सागर पाण्डेय से जाने आज का दैनिक राशिफल 19 - अगस्त – 2020 बुधवार

1.    

मेष (Aries):

लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए अनुकूल दिन है। आर्थिक और व्यवसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक है। शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे। मित्रों और स्वजनों की ओर से उपहार मिलेगा। उनके साथ किसी समारोह में या पर्यटन पर जाने की संभावना है। सद्भावना के साथ किये गये कार्य आपको आंतरिक खुशी देंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

2.    

वृषभ (Tauras):

आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा। शुभ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बावजूद आपके काम में तत्परता और कुशलता आपकी प्रगति में सहायक होंगे। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव होगी। पेट की तकलीफ परेशान करेगी।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

3.    

मिथुन (Gemini):

द्विधा में उलझा हुआ आपका मन महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेगा। वैचारिक तूफान से मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे। अत्यधिक भावनाशीलता आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी। पानी और अन्य तरल पदार्थ से सावधान रहें। परिवार या जमीन से संबंधित मामले पर चर्चा टालने की सलाह देते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

4.    

कर्क (Cancer):

शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा। मित्रों से मुलाकात होगी और उनसे लाभ होगा। शुभ कार्य का आरंभ करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। कार्य में सफलता और प्रिय व्यक्ति के साथ से आप आनंदित रहेंगे। आर्थिक लाभ और भाग्य वृद्धि की संभावना है। छोटी यात्रा होगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

5.    

सिंह (Leo):

पारिवारिक सदस्यों के साथ सुख-शांति से दिन बीतेगा। उनका सहयोग मिलेगा। स्त्री मित्रों से विशेष मिलेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ संपर्क या संदेश व्यवहार लाभदायक साबित होगा। अपनी प्रभावशाली वाणी से अन्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। निर्धारित कार्यों में कम सफलता मिलेगी।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज के लाभदायक दिन से आपकी वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी। वाकपटुता और मीठी वाणी से आप लाभप्रद सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करेंगे। उत्तम भोजन, भेंट उपहार और वस्त्रों की प्राप्ति होगी। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। आनंद की प्राप्ति, जीवनसाथी से निकटता और प्रवास-पर्यटन से आपका आज का दिन खुशहाल रहेगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

7.    

तुला (Libra):

आज के दिन जरा भी असंयमित और अनैतिक व्यवहार आपको तकलीफ में डाल सकता है। दुर्घटना से बचें। वाणी की शिथिलता उग्र तकरार कराएगी, ऐसी संभावना है। सगे- संबंधियों के साथ अनबन होगी। मनोरंजन या घूमने-फिरने के पीछे पैसे खर्च होंगे। शारीरिक, मानसिक व्यग्रता कम करने के लिए आध्यात्मिकता सहायक साबित होगी।

शुभ रंग  =  नीला

शुभ अंक  :  6

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

नौकरी-धंधे या व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। मित्रों से मुलाकात और प्रवास का आयोजन करेंगे। विवाहोत्सुकों के लिए सुनहरे अवसर आएंगे। पुत्र और पत्नी के साथ ही बुजुर्गों से भी लाभ होगा। स्नेहीजनों और मित्रों की तरफ से सौगात मिलेंगे। उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि बनी रहेगी। सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

9.    

धनु (Sagittarius):

आज का दिन शुभ फल प्रदान करने वाला है। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी। ऊपरी अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। पिता और बड़ों से लाभ होने की संभावना है। व्यवसायिक क्षेत्र में प्रवास हो सकता है। कार्यभार में वृद्धि होगी। फिर भी आर्थिक योजना बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.        

मकर (Capricorn):

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता और प्रतिकूलता से भरा रहेगा। नए विचारों से प्रभावित होंगे। मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। संतान से संबंधित प्रश्न दुखी करेंगे। धन के निरर्थक व्यय से संभलकर चलें। छोटा सा प्रवास आपके लिए आनंदप्रद रहेगा। सरकारी संकट उपस्थित हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ संभव हो तो वाद-विवाद टालें।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

11.        

कुंभ (Aquarius):

अनैतिक कृत्यों से दूर रहने की सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखें। इससे पारिवारिक घर्षण को आप टाल सकेंगे। प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु या घटना को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिएगा। खर्च अधिक होने के कारण धन का संकट रहेगा। क्रोध पर संयम रखें। आर्थिक रूप से तंगी रहेगी। शारिरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी।

शुभ रंग  =  नीला

शुभ अंक  :  6

12.        

मीन (Pisces):

दैनिक कार्यों से छुटकर आज बाहर घूमने-फिरने और मनोरंजन प्रवृत्तियों के लिए समय निकालेंगे। परिजन और मित्रों का भी इस प्रवृत्तियों में समावेश करेंगे जो कि उनके लिए भी आनंदप्रद रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से आप दिनभर प्रफुल्लित रहेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के राहत व बचाव दल ने बिहार के दरभंगा जिले से एक गर्भवती महिला को उसके बाढ़ ग्रस्त गांव से सुरक्षित बाहर निकाला।

Posted: 18 Aug 2020 05:47 AM PDT

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के राहत व बचाव दल ने बिहार के दरभंगा जिले से एक गर्भवती महिला को उसके बाढ़ ग्रस्त गांव से सुरक्षित बाहर निकाला। 

जिला प्रशासन,दरभंगा से प्राप्त सूचना और अनुरोध पर कल रात 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचाव दल ने रात्रि बचाव ऑपरेशन कर एक गर्भवती महिला (गर्भावस्था के अंतिम चरण) को उसके बाढ़ ग्रस्त गांव से सुरक्षित निकाला। महिला की पहचान, नाम -संगीता देवी (26 वर्ष), पत्नी -श्री डुमरा पासवान,गाँव -सैदपुर, ब्लॉक- हनुमान नग६र, जिला- दरभंगा (बिहार) है। अंधेरी रात में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बचाव नौकाओं का संचालन करते हुए एनडीआरएफ के बचावकर्मी इस बाढ़ प्रभावित गाँव में पहुँचे। गर्भवती महिला को रात्रि लगभग 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर (दरभंगा) पहुंचाया गया।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages