दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- भागलपुर में गाली देने के विवाद में गोलीबारी व पथराव, एक ही परिवार के 4 जख्मी
- सफाई में और बदतर हुआ अपना शहर, देश में 379वां स्थान
- पहली बार मोक्ष भूमि गया में पितृपक्ष महासंगम नहीं होगा; पंडे, ब्राह्मण और व्यवसायी साल भर की कमाई 17 दिवसीय मेले के दौरान करते थे
- एक ही बाइक से लौट रहे थे 4 सवार बेकाबू होकर पेड़ से भिड़ी, 3 की मौत; चारों ने शराब भी पी रखी थी
- मुजफ्फरपुर में 13 महीने में वृद्ध महिला का 8 बार प्रसव दिखाकर प्रोत्साहन राशि हड़पी; निजी संस्था के खाते में पैसे ट्रांसफर, अब जांच शुरू
- सीएम की घोषणा- फिर मौका मिला तो गांवों को एनएच-एसएच से जोड़ेंगे, हमने 96500 किमी नई सड़क बनाई
- तेज-तेजस्वी पर बोले चंद्रिका- सरकार बनाने का दावा करने वाले खुद के लिए खोज रहे सेफ सीट
- पटना में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे चोर, एक करोड़ से अधिक के गहने और 2 लाख कैश चुराए
- पीएमसीएच कोविड अस्पताल में अब प्लाज्मा थेरेपी, सीटी स्कैन और एक्स रे की भी सुविधा
- बिहार पुलिस से धोखाधड़ी करने वाले फर्म की 2.3 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त
- पटना में गंगा का जलस्तर गांधीघाट पर 1 सेमी घटा, पर अब भी खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर
- 4800 के बदले 6000 रुपए में बेच रहा था रेमडेसिवीर, दुकानदार और स्टाफ गिरफ्तार
- कोरोना मरीज को 6.34 लाख का कच्चा बिल थमाने वाले जेडीएम अस्पताल को किया सील
- पटना यूनिवर्सिटी में 31 अक्टूबर तक होगा दाखिला, 5 नवंबर से चलेंगी कक्षाएं
- जेईई मेन परीक्षा: अब मॉक टेस्ट दें, गलतियां पता चलेंगी, कॉन्फिडेंस बढ़ेगा
- डीजीपी बोले-मेरा हर एक्शन सुशांत को न्याय दिलाने के लिए था, उनके परिवार पर निजी हमले हो रहे थे, कैसे बर्दाश्त करता
- बिहार में मिले 2451 नए मरीज, अब तक 115210; पटना में मिले 378 नए कोरोना मरीज
- अधिकतम 18 हजार रु. ही रोज ले सकेंगे निजी अस्पताल, अस्पतालों को डिस्प्ले बोर्ड पर लिखना होगा तय रेट
- राजद के 3 विधायक जदयू में, मांझी ने भी महागठबंधन छोड़ा; मुख्यमंत्री से मिले चंद्रिका, फराज व जयवर्धन यादव
- हाईस्कूल शिक्षकों की बहाली अब सिर्फ स्नातक और बीएड के अंक पर, तबादले में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
- जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई टीम, महाराष्ट्र सरकार बोली-सीबीआई अफसर पहले कराएं कोरोना टेस्ट
- इंदौर लगातार चौथी बार टॉप पर, हमारा पटना सबसे पीछे, मेयर बोलीं- रैंक सुधरी-105वें स्थान पर पटना
- सीएम बोले- मंत्री जी! आप अगस्त तक ही काम कर पाएंगे, सितंबर में ताे चुनाव घोषित हाे जाएगा
- ‘सीबीआई’ की असफलता अथवा राष्ट्रवादी की गलत जांच का परिणाम - सनातन संस्था
- आज का राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
भागलपुर में गाली देने के विवाद में गोलीबारी व पथराव, एक ही परिवार के 4 जख्मी Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक गांव में गुरुवार रात 9 बजे मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलीबारी और पथराव हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी हो गए। 3 को गोली और उसका छर्रा लगा है, जबकि एक मारपीट में जख्मी हुए हैं। घायलों में 2 महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर जीरोमाइल थानेदार राज रतन, दारोगा जवाहर लाल सिंह सदल बल गांव पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। गोली और उसके छर्रे से दीपक मंडल, उसका चचेरा भाई रंजीत मंडल और उसकी भाभी किरण देवी जख्मी हुई है, जबकि रंजीत की मां जानवती देवी डंडे की वार से घायल हुई है। रंजीत और उसके परिजनों ने गांव के गोतिया सुनील मंडल, कमलेश्वरी मंडल, पुलिस मंडल, मिथुन मंडल समेत अन्य पर गोलीबारी पथराव का आरोप लगाया है। आरोपी पक्ष के लोगों ने ही पुलिस को दी सूचना Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/shooting-and-stone-pelting-in-a-dispute-of-abuse-4-injured-of-same-family-127635809.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सफाई में और बदतर हुआ अपना शहर, देश में 379वां स्थान Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT सफाई के मामले में इंदाैर लगातार चाैथी बार देश में नंबर-1 शहर बना रहा। जबकि अपना भागलपुर दिसंबर 2019 में हुए सर्वेक्षण की तुलना में 20 अंक और पीछे जाकर 379वां रैंक पर पहुंच गया। यह खुलासा केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ है। 31 दिसंबर 2019 काे जारी सर्वेक्षण में 359वें रैंकिंग में आया था। जबकि इससे पहले 2018 में 452वां रैंक आया था। अब तक में मात्र एक बार 2017 में 275वें स्थान पर भागलपुर नगर निगम आया था। जबकि 2017 से पहले 350 वां स्थान पर भागलपुर हुआ करता था। यह सर्वेक्षण देशभर के दस लाख तक की आबादी वाले 382 शहराें में किए गए थे। दरअसल निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता काे लेकर किसी तरह की तैयारी ग्राउंड लेवल पर 2016 के बाद से नहीं की जा रही है। जाे कार्य हाे रहे हैं, वह ग्राउंड रियलिटी ही हैं। इसलिए जाे हाे रहा है, टीम काे भी वही दिखाया जा रहा है। इसमें पहले से किसी तरह की तैयारी नहीं की जा रही है। रूटीन कार्य काे ही दिखाया जाता है। इससे पहले हर साल सर्वेक्षण टीम आने से पहले तैयारी की जाती थी ताे रैंकिंग भी अच्छी आती थी। पिछड़ने की तीन बड़ी वजह इन तीन काम से हो सकता है सुधार डेटा के आधार पर हुआ है सर्वेक्षण ग्राउंड चेकिंग नहीं की गई Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/cleanliness-has-worsened-its-city-ranked-379th-in-the-country-127635707.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT (दीपक कुमार) सदियों से चल रहा पितरों के श्राद्ध का महापर्व 'पितृपक्ष' 2020 में 'लॉक' हो गया है। पहली बार मोक्ष भूमि गया में पितृपक्ष महासंगम नहीं होगा। बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण पितरों के महापर्व को स्थगित कर दिया है। पितृपक्ष मेला एक सितंबर से शुरू होना था। विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति सदस्य महेश लाल गुप्ता ने बताया कि 100 साल पहले अंग्रेजी हुकूमत में भी स्पेनिश फ्लू नाम की बीमारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया था। लेकिन उस वक्त पितृपक्ष महासंगम को नहीं रोका गया और न ही विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर का कपाट बंद हुआ। इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर का कपाट तो बंद हुआ ही, पितृपक्ष मेला भी रोक दिया गया है। पिंडदान को रोकना धार्मिक स्वतंत्रता पर एक गहरी चोट है। गया घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन सिजुआर ने बताया कि 17 दिनी मेले में 100 से 150 कराेड़ का टर्न ओवर होता था। पंडा समाज, ब्राह्मण और छोटे-बड़े व्यवसायी छह माह से सालभर की कमाई इन 17 दिनों में कर लेते थे। मेला नहीं होने से स्थिति अब और भयावह होगी। आने वाले दिनों में निश्चित ही दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। मेला रद्द करने के बजाए सरकार काे कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। विरोध: परंपरा को सोशल डिस्टेंस के नाम पर रोकना बिल्कुल गलत विष्णुपद प्रबंधकारिणी के सदस्य शंभु लाल विट्ठल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर पितृपक्ष मेला रोकना पूरी तरह गलत है। बिहार सरकार और जिला प्रशासन को एक गाइड लाइन तैयार करनी चाहिए थी, ताकि जो भी पिंड-दानी अपने निजी वाहनों से आएं, वे श्रद्धा और आस्था के साथ कर्मकांड को पूरा कर सकें। सदियों से जो परंपरा चल रही है, उसे रोकना गलत है। इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर का कपाट भी बंद है। मान्यता: जिस दिन परंपरा टूटी उस दिन जाग जाएगा गयासुर राक्षस गयासुर राक्षस द्वारा मांगे गए एक पिंड और एक मुंड की परंपरा सदियों से चल रही है। मान्यता है- जिस दिन यह परंपरा टूटी उस दिन राक्षस जाग जाएगा। इस साल लॉकडाउन के कारण विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के कपाट बंद हो गए। तीर्थयात्रियों का आगमन भी रुक गया। स्थानीय पंडों ने मिलकर हर दिन पिंडदान की परंपरा को पूरा किया। बीच में मंदिर खुला तो पिंड-दानी पहुंचे भी। अब फिर कपाट बंद होने से पिंडदान की रस्में पंडाें द्वारा पूरी की जा रही हैं। सुविधा: ऑनलाइन श्राद्ध पर जोर; 17 से 20 हजार रुपए खर्च होंगे बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने पितृपक्ष मेला में ऑनलाइन श्राद्ध की शुरुआत की थी। कोरोना के कारण बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन है। इस कारण मेला स्थगित होने पर ऑनलाइन श्राद्ध पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान विष्णुपद, अक्षयवट, फल्गु नदी में श्राद्ध के कर्मकांड की रिकॉर्डिंग लोगों को भेजी जाएगी। इसमें करीब 17 से 20 हजार रु. के खर्च होते हैं। सामान्य दिनों में श्राद्ध का रेट 100 से 5001 रुपए तक होता है। पितृपक्ष के श्राद्ध का रेट: पितृपक्ष में पिंड-दानी विशेष कर पिंडदान के लिए गया पहुंचते हैं। इस दौरान वे 3 दिन, 7 दिन, 9 दिन, 15 दिन के साथ-साथ 17 दिन का कर्मकांड करते हैं। इस अवधि में हजारों रुपए तक पंडों को दान करते हैं। यानी श्राद्ध का कोई निश्चित रेट नहीं रहता। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/for-the-first-time-moksha-bhumi-gaya-will-not-have-pitrukshak-mahasangam-pandas-brahmins-and-businessmen-used-to-earn-year-round-during-the-17-day-fair-127636638.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ही बाइक से लौट रहे थे 4 सवार बेकाबू होकर पेड़ से भिड़ी, 3 की मौत; चारों ने शराब भी पी रखी थी Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित महागामा मोड़ पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी युवक को मायागंज रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बाराहाट प्रखंड के कमलपुर गांव निवासी ललन मंडल, करण राय, चक्रधर राय एवं धोरैया प्रखंड के मकेश्वर निवासी प्रीतम कुमार एक ही बाइक से बलिया गांव गए थे। चारों ने लौटने के दौरान बलिया गांव के पास शराब पी। इसके बाद घर के लिए निकल पड़े। महागामा मोड़ पर उनकी बाइक बेकाबू होकर एक इमली के पेड़ से टकरा गई। ललन, करण और चक्रधर की मौके पर ही मौत हो गई। जख्मी प्रीतम को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद देर शाम अस्पताल से दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह किया जाएगा। जख्मी प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सक ने बताया कि प्रीतम की भी हालत काफी गंभीर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/banka/news/uncontrolled-bike-collides-with-tamarind-tree-3-killed-one-injured-127635473.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT मुशहरी प्रखंड में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नया मामला मुशहरी सीएचसी का है, जहां छोटी कोठिया गांव की आधा दर्जन वृद्ध महिलाओं को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखाकर उनके नाम पर राशि निकासी की गई। इस राशि को एक निजी संस्था के नाम पर ट्रांसफर किया गया। हालांकि, किस संस्था के नाम पर राशि ट्रांसफर की गई, इसकी जांच की जा रही है। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने चार अधिकारियों की टीम गठित करते हुए 2 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन-फानन में सीएचसी प्रभारी उपेंद्र चौधरी ने मुशहरी सीएचसी के लेखापाल अवधेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुशहरी थाने में आवेदन दे दिया। वहीं, मामला सामने आने के बाद सीएसपी संचालक के फरार हो जाने की बात सामने आई है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कार्यपालक निदेशक मुशहरी पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। खाते में हर माह 1400 रुपए भेजे गए, अगले दिन हो गई निकासी मुशहरी सीएचसी की रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव में कई महिलाओं के खाते में जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि डाली गई। इसका कोई रिकाॅर्ड सीएचसी में दर्ज नहीं है। इस मामले में छोटी कोठिया निवासी शांति देवी (65 वर्ष), पति शिवचरण सहनी के नाम पर वर्ष 2019 में 13 महीने में 8 बार प्रसव दिखाया गया है। इस महिला के खाते में प्रत्येक महीने 1400 प्रोत्साहन राशि भेजी गई। यह राशि अगले ही दिन एक निजी संस्था के नाम पर ट्रांसफर हो गई। इसी गांव की लीला देवी, सोनी देवी, सोनिया देवी के नाम पर भी कई माह तक प्रोत्साहन राशि के रूप में 1400 रुपए क्रेडिट हुए फिर अगले दिन निकल गए। अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। 2 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी व कठोर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम सबसे पहले फर्जी निकासी का मामला भास्कर ने उठाया था जननी सुरक्षा योजना में फर्जी निकासी का मामला 9 अक्टूबर 2016 को दैनिक भास्कर ने उठाया था। 17 नवंबर 2018 को राज्य स्वास्थ्य निदेशक ने घोटाले की बात स्वीकार करते हुए विजिलेंस से जांच करवाने की बात कही थी। लेकिन, जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/muzaffarpur-usurped-incentive-by-showing-8-times-delivery-of-old-woman-in-13-months-transfer-money-to-private-institution-account-now-investigation-begins-127636617.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीएम की घोषणा- फिर मौका मिला तो गांवों को एनएच-एसएच से जोड़ेंगे, हमने 96500 किमी नई सड़क बनाई Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों ने फिर मौका दिया तो हम सभी गांव को एक-दूसरे से सड़क के जरिए एनएच-एसएच से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1992 करोड़ रुपए लागत की 1985 किलोमीटर सड़क व 36 पुलों का उद्घाटन और 15192 करोड़ रुपए की 14240 किलोमीटर सड़कों व 165 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। हमने वादा किया है, अगली बार आएंगे तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे, उस पर अभी से ही काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, योजना व विकास सचिव मनीष कुमार वर्मा, आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह उपस्थित थे। 2005 से पहले बिहार में सिर्फ 835 किमी ग्रामीण सड़कें थीं सीएम ने कहा कि बोलने वाले कुछ का कुछ बोलते रहते हैं। लेकिन 2005 से पहले ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति थी? बिहार में सिर्फ 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हुई थीं। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की। लेकिन उस समय बिहार में राज कर रहे लोगों ने इस योजना पर कोई काम नहीं किया। बिहार के लोगों ने नवंबर 2005 में हमें सेवा करने का मौका दिया। उस समय से हम लोगों ने अपने कार्यकाल में 96500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया। वहीं 14833 किलोमीटर सड़कों का निर्माण जारी है। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में घर-घर तक सड़क, बिजली और पानी पहुंच जाने से गांव और शहरों के बीच का फर्क खत्म हो गया हैं। गांवों व टोलों को बारहमासी एकल सम्पर्क पथ से जोड़ने व नली-गली पक्कीकरण की योजना अंतिम चरण में है। कहा- सड़कों के निर्माण के लिए अब पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क की डिजायन में बदलाव किया जाएगा। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद से निबंधित ठेकेदारों की संख्या बढ़ गई है। शराबबंदी से पहले 910 निबंधित ठेकेदार थे, वह आज 9371 हो गई है। ग्रामीण सड़क योजनाओं की स्थिति
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/cms-announcement-if-we-get-a-chance-we-will-connect-villages-with-nh-sh-we-built-96500-km-of-new-road-127636589.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेज-तेजस्वी पर बोले चंद्रिका- सरकार बनाने का दावा करने वाले खुद के लिए खोज रहे सेफ सीट Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने जदयू की सदस्यता लेते ही तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर जोरदार हमला बोला है। गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में राय के साथ एमएलए फराज फातमी और जयवर्धन यादव भी जदयू में शामिल हो गए। इस मौके पर चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले लालू के दोनों लाल पहले यह तो बताएं, वे कहां से चुनाव लड़ेंगे? हमने सुना है कि दोनों अपने लिए सेफ सीट की तलाश कर रहे हैं। लेकिन जो हालात है, उसमें उन दोनों के लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दी। चंद्रिका राय ने कहा कि लालू परिवार आजकल पार्टीविरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर विधायकों को निष्कासित कर रहा है। यह करवाई तो सबसे पहले तेजप्रताप पर होनी चाहिए। तेजप्रताप ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के कई उम्मीदवारों को हरवाया। चुनाव के बाद समीक्षा बैठक में मैंने तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, पर इसे अनसुना कर दिया गया। विप से लेकर राज्यसभा तक की सीटों को बेचता है लालू परिवार लालू के लाल से खफा कई और विधायक एनडीए के संपर्क में वहीं महागठबंधन में शुरू से अपमानित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ने भी महागठबंधन से दूरी बना नेता प्रतिपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। विधानसभा चुनाव के पहले ही राजद धराशायी होने लगा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/chandrika-said-on-the-high-speed-safe-seat-searching-for-herself-claiming-to-form-government-127636588.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे चोर, एक करोड़ से अधिक के गहने और 2 लाख कैश चुराए Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT दीघा थाने के पीछे 200 मीटर की दूरी पर स्थित निराला नगर के चार घरों से चाेराें ने एक करोड़ से अधिक की चोरी कर ली। चाेराें ने मार्बल कारोबारी व एनटीपीसी के ठेकेदार देवबली चौहान, बेतिया के जगदीशपुर थाने के थानेदार राम विनोद सिंह, सीतामढ़ी के सहियारा थाने के थानेदार शंभूनाथ सिंह और आईटीआई संचालक मनोज कुमार उर्फ बबलू के घराें काे निशाना बनाया। देवबली उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के भुसुआ के रहने वाले हैं। एएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिला है। छापेमारी चल रही है। कुत्ता भौंकने लगा ताे इंजीनियर का घर बच गया : राम विनोद सिंह के घर से पहले दरभंगा में पदस्थापित इंजीनियर मनोज सिंह का घर है। शातिरों ने मनोज के घर को आखिर में निशाना बनाया। मनोज के पड़ोसी के घर का कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। इसके बाद माेहल्ले के कुछ लड़के जगकर बाहर आ गए ताे चोर फरार हो गए। थानेदार की पत्नी ने मोबाइल पर देखा टूटा ताला थानेदार राम विनोद सिंह के पुत्र आशुतोष दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं। उनकी पत्नी नूतन सिंह पति के पास जगदीशपुर चली गई थीं। उनके यहां से शातिरों ने लगभग दस हजार की चोरी की। नूतन सिंह ने बताया कि पिछले साल फरवरी में भी मेरे यहां चोरी हुई थी। आज तक उसका खुलासा नहीं हुआ। उनके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। शातिरों ने सबसे पहले इन्हीं के घर को निशाना बनाया। नूतन सिंह ने कहा कि तीन बजे आसपास भतीजे ने फोन किया और कहा कि लग रहा है कि माेहल्ले में चोर घुस आया है। पुलिस को फोन कर दीजिए। इसके बाद मैंने फोन पर ही सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि मेरे मेन गेट का ताला कटा है। थानेदार शंभूनाथ सिंह वैशाली जिले में पदस्थापित एडीएम रैंक के अधिकारी विजय कुमार सिंह के किराएदार हैं। कुत्ते ने चोरों के चाकू व घड़ी को सूंघा, माेहल्ले में घूम थाने के पास चला गया देवबली चौहान के यहां से एक करोड़ से अधिक की चोरी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड के कुत्ते ने चौहान के घर में छूटे चोरों के चाकू और घड़ी काे सूंघने के बाद माेहल्ले में घूमते हुए दीघा थाने के पास जाकर रुक गया। आशंका है चोर भागते हुए दीघा थाने की तरफ आए और यहां से ऑटो या अन्य वाहन से भाग गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/thieves-broke-into-a-house-by-uprooting-a-window-grill-in-patna-stole-more-than-one-crore-jewels-and-2-lakh-cash-127636562.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीएमसीएच कोविड अस्पताल में अब प्लाज्मा थेरेपी, सीटी स्कैन और एक्स रे की भी सुविधा Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT पीएमसीएके कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी, सीटी स्कैन, डायलिसिस, अल्ट्रा साउंड और एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। प्लाज्मा थेरेपी के लिए पटना एम्स के निदेशक को सहयोग करने के लिखा गया है। सीटी स्कैन की व्यवस्था आउट सोर्स पर की जाएगी। क्योंकि पीएमसीएच में सीटी स्कैन की सुविधा आउट सोर्स पर एजेंसी करती है। कोविड अस्पताल में भी सीटी स्कैन की व्यवस्था के लिए उसी एजेंसी को कहा गया है। साथ ही साथ अल्ट्रा साउंड और पोर्टेबल एक्स-रे की भी सुविधा कोविड अस्पताल में बहाल होगी। कोविड अस्पताल में डायलिसिस शुक्रवार से होने लगेगा। गुरुवार को पीएमसीएच में कोविड के वरीय नोडल (प्रशासन) पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डॉ.विमल कारक के अलावा नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, पेडिएट्रिक्स, एनेस्थेसिया, अंकोलॉजी, मेडिसिन के हेड आदि मौजूद थे। बैठक में कोविड अस्पताल में मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टर से किया जवाब तलब Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pmch-kovid-hospital-now-also-has-the-facility-of-plasma-therapy-ct-scan-and-x-ray-127636561.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार पुलिस से धोखाधड़ी करने वाले फर्म की 2.3 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बिहार पुलिस के साथ धोखाधड़ी करने वाली दिल्ली स्थित एक फर्म की 2.36 करोड़ की चल संपत्ति जब्त की है। ट्राइडेंट इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म पर आरोप है कि उसने बिहार पुलिस को एसएलआर राइफल के लिए पैसिव नाइट विजन साइट सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी की है। ईडी ने एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले और चार्जशीट के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तफ्तीश में यह बात भी सामने आई कि नितिन गुप्ता और एलीगेटर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के अन्य निदेशक मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। ईडी के अनुसार कंपनी के निदेशकों और उनके सहयोगी ने शिकार किया है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा किया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है। ईडी के अनुसार कंपनी की संपत्तियों के अलावा 2.08 करोड़ की फिक्स डिपाजिट और दो खातों में जमा 28.25 लाख रुपए अटैच किए गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ed-seized-23-crore-assets-of-fraud-firm-from-bihar-police-127636560.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना में गंगा का जलस्तर गांधीघाट पर 1 सेमी घटा, पर अब भी खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 12 घंटे में 1 सेमी घटा है। हालांकि अभी खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर है। गंगा-सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के इंजीनियरों के मुताबिक गांधी घाट पर गुरुवार की सुबह 6 बजे जलस्तर 48.73 मीटर, जबकि शाम 6 बजे 48.72 मीटर मापा गया है। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.84 मीटर है। यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। हथिदह में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 27 सेमी ऊपर है। सोन व पुनपुन लाल निशान से नीचे Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/water-level-of-ganga-in-patna-decreased-by-1-cm-at-gandhighat-but-still-12-cm-above-danger-mark-127636559.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
4800 के बदले 6000 रुपए में बेच रहा था रेमडेसिवीर, दुकानदार और स्टाफ गिरफ्तार Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT कोरोना मरीजाें काे दिया जाने वाला इनजेक्शन रेमडेसीविर पटना एम्स के सामने स्थित सविता मेडिकल हॉल में अधिक कीमत लेकर बेचने की शिकायत मिलने पर राज्य औषधि नियंत्रक की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी के लिखित बयान पर दुकान मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि ड्रग प्राइस कंट्राेल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दुकान के मालिक प्रवीण कुमार और स्टाफ चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 17 अगस्त को मुकेश कुमार आर्या ने सविता मेडिकल हाॅल से चार वाॅयल रेमडेसीविर 24 हजार रुपए में खरीदा। जबकि उसपर दाम 4800 रुपए लिखा था। मुकेश ने इसकी शिकायत राज्य औषधि नियंत्रक के एडीसी से की। गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने मुकेश से संपर्क किया और फिर उस दवा दुकान में दवा लेने के लिए भेजा। पर दवा नहीं मिली। फिर कहा गया दवा का बिल मांगो। दुकानदार ने 24 हजार रुपए का बिल दे दिया। खुदरा दुकान में कैसे आया इंजेक्शन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/remedesiveer-shopkeeper-and-staff-arrested-for-rs-6000-instead-of-4800-127636510.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोरोना मरीज को 6.34 लाख का कच्चा बिल थमाने वाले जेडीएम अस्पताल को किया सील Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT कोरोना मरीज के परिजन से कच्चा बिल पर 6 लाख 34 हजार 200 रुपए भुगतान करने के लिए प्रताड़ित वाले जेडीएम अस्पताल को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया है। इस अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज को दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दोनों मरीज वेंटिलेटर पर थे। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि जेडीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 2.50 लाख रुपए लेकर अस्पताल ने उस मरीज को डिस्चार्ज कर दिया है। मंगलवार को मरीज के परिजनों से कच्चा बिल पर 6 लाख 34 हजार 200 रुपए वसूलने के लिए प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत की थी। सदर एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कंकड़बाग थाने में आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। 28 टीम ने की निजी अस्पतालों की जांच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdm-hospital-seized-a-raw-bill-of-634-lakhs-to-corona-patient-127636509.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना यूनिवर्सिटी में 31 अक्टूबर तक होगा दाखिला, 5 नवंबर से चलेंगी कक्षाएं Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT पटना यूनिवर्सिटी ने सत्र 2020-21 के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार यूजी-पीजी के सभी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सों में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। यूजी कोर्सों में 31 अगस्त तक जबकि पीजी में 21 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। कोटा वाले फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होगी। सभी कोर्सों में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की गई है। री एडमिशन 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं। यूजी-पीजी कोर्सों के लिए इंडक्शन मीट 2 से 5 नवंबर तक होगा। जबकि कक्षाएं 5 नवंबर से शुरू होंगी। एलएलएम, एमएड का एंट्रेंस 30 सितंबर काे एमए पीएम एंड आईआर, एलएलएम और एमएड कोर्सों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट 30 सितंबर को होगा। इसके अलावा एमए ह्यूमैनिटीज, एमए सोशल साइंस एमएससी, एमकॉम आदि कोर्सों के लिए कोई भी एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/admission-will-be-held-at-patna-university-by-31-october-classes-will-be-started-from-5-november-127636508.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेईई मेन परीक्षा: अब मॉक टेस्ट दें, गलतियां पता चलेंगी, कॉन्फिडेंस बढ़ेगा Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT समय बुरा हो या भला, बीत ही जाता है। आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जेईई-मेन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज करने के बाद अब परीक्षा के टलने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। कोविड-19 के चलते बार-बार परीक्षा की तिथि टलती जा रही थी। इस बार जैसे ही परीक्षा की तिथि घोषित हुई, मेरे पास परीक्षा की तैयारी से संबंधित ईमेल आने लगे। अब परीक्षा में लगभग दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। और अब यह बहुत ही जरूरी है कि कुछ ऐसा प्लान किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा नंबर लाना संभव हो सके। जेईई-मेन के मार्क्स का बहुत ही महत्व है। आईआईटी एडवांस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेईई-मेन में अच्छे मार्क्स की जरूरत तो होती ही है, साथ-साथ इसी मार्क्स के आधार पर एनआईटी और अन्य कई संस्थानों में दाखिला भी मिलता है। सिलेबस में शामिल हर चैप्टर का एक छोटा सा नोट्स बना लें। यह एक से दो दिनों में तैयार किया जा सकता है। नोट्स बनाने के दरम्यान आपका एक बार फिर से पूरे सिलेबस से परिचय हो जाएगा। इस बहाने रिवीजन भी हो जाएगा। अब आपके पास कुछ ही पन्नों का एक छोटा सा नोट्स है। जब भी वक्त मिले इसे जरूर पढ़ें। जितनी बार पढेंगें, उतना ही फयदा होगा। अक्सर भूल जाने वाले फॉर्मूले की लिस्ट जरूर तैयार रखें। फाॅर्मूले को याद रखने के दो ही उपाय हैं। पहला उसे ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाए और दूसरा उसे पढ़कर याद किया जाए। अब समय कम होने की वजह से उसे बार-बार दोहराते रहने का पहला विकल्प ही आपके पास है। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बढ़िया है तब आप इसका भी लाभ उठा सकते हैं। इस तरह के अभ्यास के कई फायदे हैं। पहला कि आपसे क्या गलतियां हो रहीं हैं, इसका पता चलेगा और दूसरा आपका धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। लेकिन, याद रहे कि जब परीक्षा में तीन-चार दिन बचें तब आप मॉक-टेस्ट का अभ्यास बंद कर दें। फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाएं। संभव है कि एक बार में देखने पर सभी सवाल आपको बहुत कठिन लगे। परंतु आप नर्वस नहीं हों। इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपको कठिन लग रहा है तब सब के लिए कठिन है। अगर आप आप परीक्षा-भवन में धैर्य बनाए रखेंगे तब मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि रिजल्ट के दिन आपको बहुत खुशी मिलने वाली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/jee-main-examination-now-take-mock-test-mistakes-will-be-detected-confidence-will-increase-127636507.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। सुशांत केस से लेकर बिहार विधानसभा की तैयारियों और शराबबंदी पर उन्होंने दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता अतुल उपाध्याय से खास बातचीत की। पेश है इंटरव्यू के अंश:- सवाल- सुशांत सिंह राजपूत केस में मुम्बई पुलिस के रवैये पर क्या कहेंगे? सवाल- कोरोना काल में चुनाव की तैयारी कैसे हो रही है जबकि काफी संख्या में बिहार पुलिस के जवान और अफसर भी इससे प्रभावित हैं? जवाब- कोरोना काल में चुनाव बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। चुनाव कराना,न कराना यह बिहार पुलिस या राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। यह फैसला चुनाव आयोग को लेना है। जैसा कि हाल के दिनों में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई मौकों पर कहा है उससे यह संदेश मिल रहा है कि चुनाव समय पर ही होगा। कोरोना के कारण स्थिति थोड़ी विकट जरूर है। इसको देखते हुए आयोग बिहार में बूथों की संख्या भी बढ़ा रहा है। फिर भी चुनौती है लेकिन हम चुनाव करा लेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/dgp-said-my-every-action-was-to-bring-justice-to-sushant-personal-attacks-were-being-done-on-his-family-how-would-he-tolerate-127636465.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में मिले 2451 नए मरीज, अब तक 115210; पटना में मिले 378 नए कोरोना मरीज Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 107945 सैंपल की जांच हुई,जिसमें 2451 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3585 संक्रमित हुए स्वस्थ हुए हैं और कुल ठीक होने वाले संक्रमित की संख्या बढ़कर 88163 हो गई है। राज्य की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रही है और यह राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गई है। राज्य की रिकवरी दर 76.52% हो गई है। पटना में संक्रमितों की संख्या 17845 हुई पीएमसीएच में 35 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें अस्पताल के दो डॉक्टर व 19 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। आईजीआईएमएस में 107 पॉजिटिव मिले। फतुहा पीएचसी में जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले। मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 लोगों की जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। धनरुआ की वीर पंचायत में कैंप में एक एएनएम समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। 9 मरीजों की माैत, 21 डिस्चार्ज Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/2451-new-patients-found-in-bihar-115210-so-far-378-new-corona-patients-found-in-patna-127636464.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकतम 18 हजार रु. ही रोज ले सकेंगे निजी अस्पताल, अस्पतालों को डिस्प्ले बोर्ड पर लिखना होगा तय रेट Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT अब कोरोना मरीजों से निजी अस्पताल वसूली नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें तय कर दी हैं। इसे मरीज की स्थिति (सामान्य, गंभीर व अतिगंभीर), अस्पताल की मान्यता और राज्य के जिलों को तीन श्रेणी में बांटकर किया गया। रोज एक मरीज से अधिकतम 18 हजार ही इलाज खर्च ले पाएंगे। अस्पतालों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहला, जिनको नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) से मान्यता है और दूसरा, बिना एनएबीएच वाले। पटना को श्रेणी-ए में रखा गया है। डीएम कुमार रवि ने अस्पतालों को बोर्ड पर तय रेट लिखने को कहा है। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 48 घंटे में रेट तय करने की बात कही थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/maximum-18-thousand-rupees-only-private-hospitals-will-be-able-to-take-daily-hospitals-will-have-to-write-the-fixed-rate-on-the-display-board-127636463.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी व राजद विधायक चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव गुरुवार को जदयू में शामिल हो गए। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी हम (से.) को लेकर महागठबंधन से बाहर हो गये। गुरुवार को मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई और महागठबंधन से अलग होने का फैसला सुना दिया। उनके निर्णय की जानकारी कोर कमेटी के मेंबर और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी। उन्होंने कहा कि हम (से.) महागठबंधन से अलग हो गया। बैठक में कहा गया कि राजद ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई जिसके कारण महागठबंधन से अलग होना पड़ा। इसके लिये सीधे-सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/in-jdu-3-rjd-mlas-manjhi-also-left-the-grand-alliance-chandrika-faraj-and-jayawardhan-yadav-met-the-chief-minister-127636462.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT हाईस्कूल शिक्षक बनने में अब मैट्रिक व इंटरमीडिएट के अंक नहीं जुड़ेंगे, सिर्फ स्नातक व बीएड अंक के आधार पर मेधा सूची बनेगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड अंक के आधार पर चयन होगा। शारीरिक शिक्षक बहाली में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाएगी। उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक को नियुक्ति में 5 अंक का वेटेज मिलेगा। बहाली जिला परिषद व नगर निकाय के माध्यम से होगा। जिला परिषद व नगर निकायों के उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक व पुस्तकाल्याध्यक्ष की नियुक्ति, प्रोन्नति और सेवाशर्त नियमावली की अधिसूचना गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जारी कर दी। सेवा काल के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकंपा मिलेगा। तबादले में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/restoration-of-high-school-teachers-now-only-on-graduation-and-bed-marks-women-will-get-priority-in-transfer-127636362.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई टीम, महाराष्ट्र सरकार बोली-सीबीआई अफसर पहले कराएं कोरोना टेस्ट Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का आदेश आने के दूसरे दिन गुरुवार को सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जांच शुरू करने से पहले सीबीआई के अफसर कोराेना जांच कराएं। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वेडेटि्टवार ने कहा कि सीबीआई के अफसर जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। इसलिए पहले जांच जरूरी है। इधर, सीबीआई के विशेष दल से पत्रकारों ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, तो वह बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक तीन-तीन सदस्यों वाली तीन टीमें बनी हैं। एक टीम दस्तावेज और केस डायरी देखेगी। दूसरी टीम रिया और उसके परिवार से पूछताछ करेगी। तीसरी टीम बॉलीवुड और माफिया के एंगल से जांच करेगी। टीम ने जांच की दिशा तय कर ली है। सबसे पहले सुशांत के फ्लैटमेट्स और मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक्टर से स्टाफ से पूछताछ होगी। रिया से पूछताछ से पहले उन बैंक अफसरों से पूछताछ करेंगे, जहां सुशांत का खाता था। शिकंजा: रिया जल्द पटना सिविल कोर्ट में दे सकती है जमानत अर्जी राजनीति: शिवसेना ने पटना पुलिस की प्राथमिकी पर फिर उठाए सवाल Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cbi-team-arrives-in-mumbai-for-investigation-maharashtra-government-bid-cbi-officer-should-conduct-corona-test-first-127636361.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंदौर लगातार चौथी बार टॉप पर, हमारा पटना सबसे पीछे, मेयर बोलीं- रैंक सुधरी-105वें स्थान पर पटना Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे साफ शहर बन गया है। यह ऐलान केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण नतीजे जारी करते हुए किया है। दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है। वहीं 10 लाख या उससे ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों में हुए सर्वे में पटना सबसे गंदा पाया गया। हालांकि, पटना की मेयर सीता साहू ने तो दावा किया है कि पटना को पूरे देश में 105वां स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम को 6000 में से केवल 1552.11 स्कोर मिला है। वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों में पटना नगर निगम को 318वां स्थान मिला था। हालांकि, उस समय जनसंख्या के आधार पर शहरों को वर्गीकृत नहीं किया गया था। पटना नगर निगम में स्वच्छता अभियान को लेकर लिए गए निर्णय लागू न होने पाने का खामियाजा आखिरी पायदान पर रहकर भुगतना पड़ा। बेस्ट गंगा टाउन में वाराणसी टॉप, मुंगेर थर्ड एक से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में डालमिया नगर बिहार में टॉप पर है। दूसरे स्थान पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर है। देश भर से इस श्रेणी में 382 शहरों को स्थान मिला। इसमें से गया सबसे आखिरी स्थान पर रहा। वहीं बेस्ट गंगा टाउन के 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मुंगेर ने तीसरा स्थान हासिल किया। देश के सबसे साफ 10 शहर: इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापट्टनम, वडोदरा देश के सबसे गंदे 10 शहर: पटना, पूर्वी दिल्ली, चेन्नई, कोटा, उत्तरी दिल्ली, मदुरई, मेरठ, कोयंबटूर, अमृतसर, फरीदाबाद Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/indore-topped-for-the-fourth-consecutive-time-our-patna-lagged-behind-the-mayor-said-rank-improved-patna-at-105th-position-127636360.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीएम बोले- मंत्री जी! आप अगस्त तक ही काम कर पाएंगे, सितंबर में ताे चुनाव घोषित हाे जाएगा Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT मंत्री जी! आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इतना कहते ही ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी भांपते हुए कहा- सितंबर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर देगा। मंत्री जी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है। इसलिए आप विभाग के सचिव को कहिए यह वादा करने के लिए, हम उनकी बातों को रिकॉर्ड कराएंगे। दरअसल, ग्रामीण कार्यमंत्री जमीन के चक्कर में टोला संपर्क निश्चय योजना की फंसी हुई 182 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को अक्टूबर तक पूरा कर लेने का आश्वासन दे रहे थे। इसी बात पर उनको मुख्यमंत्री ने टोका। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि वह सभी लंबित ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करा लेंगे। ठेकेदार के भरोसे नहीं, सड़कों की मरम्मत कराएंगे इंजीनियर एक बार सड़क टूट गई तो फिर प्रस्ताव बनेगा, टेंडर होगा उसके बाद सड़क बनेगी, तब तक लोग तो परेशान ही रहेंगे। इसलिए विभाग के इंजीनियर सड़कों की खुद मरम्मत कराएं। हमने सड़कों के मेंटेनेंस की नीति को लोक शिकायत निवारण कानून के दायरे में ला दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cm-said-minister-you-will-be-able-to-work-till-august-elections-will-be-declared-in-september-127636359.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
‘सीबीआई’ की असफलता अथवा राष्ट्रवादी की गलत जांच का परिणाम - सनातन संस्था Posted: 20 Aug 2020 07:27 AM PDT लोकतंत्र की प्रशंसा करनेवाले डॉ. दाभोलकर परिवार का ही लोकतंत्र की प्रक्रिया पर विश्वास नहीं है ! सुशांतसिंह राजपूत की मृत्यु के प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस से जांच की प्रक्रिया लेकर वह सीबीआई को सौंपने के कारण हुई अपकीर्ति के कारण राष्ट्रवादी के नेता सीबीआई को लक्ष्य बनाकर वक्तव्य कर रहे हैं; परंतु दाभोलकर प्रकरण में उन्हीं के गृहमंत्रालय द्वारा की गई गलत जांच का परिणाम सनातन संस्था को भुगतना पड रहा है । वर्ष २०१३ में डॉ. दाभोलकर की हत्या हुई, उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री आर.आर. पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए मनीष नागोरी और विकास खंडेलवाल नामक दो शस्त्र तस्करों को बंदी बनाया था । उनके पास मिली पिस्तौल से ही दाभोलकर की हत्या हुई है तथा इससे संबंधित प्रमाण स्वरूप उन्होंने 'फॉरेन्सिक ब्यौरा' भी न्यायालय में प्रस्तुत किया था । इसके पश्चात जांच पर असंतुष्ट दाभोलकर परिवार ने उच्च न्यायालय में याचिका देकर जांच 'सीबीआई' को सौंपने की मांग की । उसके अनुसार 'सीबीआई' ने जांच प्रारंभ की तथा वह भी माननीय न्यायालय के निरीक्षण के अंतर्गत चल रही है । ऐसा होते हुए भी यदि राष्ट्रवादी के नेता और दाभोलकर परिवार आज 'सीबीआई' को ही असफल कह रहे हों, तो वह उनकी ही असफलता है । 'सीबीआई' की असफलता के संबंध में बोलना हो, तो आर.आर. पाटिल के समय हुई जांच पर भी प्रश्नचिन्ह उत्पन्न होता है । यदि इन दो शस्त्र तस्करों का अपराध 'फॉरेन्सिक ब्यौरे' से सिद्ध होता है, तो इन दोनों को 'क्लीनचिट' कैसे मिली ? इस संबंध में न दाभोलकर परिवार, न ही तत्कालीन राज्य सरकार कोई कुछ नहीं बोलता, ऐसे प्रश्न सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने उपस्थित किए हैं । वर्ष २०१३ में दाभोलकर की हत्या हुई । तब कांग्रेस-राष्ट्रवादी सरकार के कार्यकाल में दाभोलकर परिवार ने भ्रमित करनेवाले वक्तव्य किए । कालांतर से जांच सीबीआई को सौंपी गई, तत्पश्चात राज्य में भी सत्ता परिवर्तन भी हुआ । इस प्रकरण में कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताआें की नाहक गिरफ्तारी हुई । तब भी कोई परिणाम नहीं निकला, इसलिए दाभोलकर परिवार चिल्लाता रहा । अब तो शिवसेना-राष्ट्रवादी-कांग्रेस इन तीन पक्षों की 'महाविकास आघाडी' सरकार सत्ता पर आई, तब भी अभी तक जांच पर और सरकार पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किए जा रहे हैं । इस घटनाक्रम से एक बात प्रमुख रूप से सामने आती है, वह यह कि सरकार किसी भी दल की हो, जांच तंत्र कोई भी हो; 'दाभोलकर का खरा हत्यारा कौन है', इसकी अपेक्षा दाभोलकर परिवार को जिसे हत्यारा सिद्ध करना है, वे हत्यारे अभी तक पकडे नहीं गए हैं, इसलिए निरर्थक बातें चल रही हैं । अन्य समय लोकतंत्र के तत्वों के नाम से चिल्लानेवाले दाभोलकर परिवार का क्या वास्तव में लोकतंत्र प्रक्रिया पर विश्वास है ? सभी अन्वेषण संस्थाआें द्वारा जांच करने के पश्चात भी कुछ नहीं मिला', यह कहते हुए अब विदेश की 'एफ.बी.आई.' अथवा 'स्कॉटलैंड यार्ड' को जांच सौंपने की मांग दाभोलकर परिवार करनेवाला है क्या ? दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 20 Aug 2020 07:16 AM PDT आज का राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 21 - अगस्त – 2020 शुक्रवार पंचांग विशेष ~ हरितालिका व्रत (तीज), गौरी तृतीया (उड़ीसा) वाराहवतार (अपराहन्ने)। तिथि तृतीया रात्रि 01:51:22 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी रात्रि 01:15:38 करण : तैतिल 12:39:20 गर 23:04:14 बालव 15:48:40 कौलव 26:14:32 पक्ष शुक्ल योग सिद्ध 13:59:51 वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ चन्द्रोदय 08:01:00 चन्द्र राशि कन्या चन्द्रास्त 20:47:00 ऋतु वर्षा हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 13:12:31 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत भाद्रपद मास पूर्णिमांत भाद्रपद शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:57:51 - 12:49:52 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 08:29:44 - 09:21:45 / 12:49:52 - 13:41:54 कंटक 13:41:54 - 14:33:56 यमघण्ट 17:10:01 - 18:02:03 राहु काल 10:46:18 - 12:23:52 कुलिक 08:29:44 - 09:21:45 कालवेला या अर्द्धयाम 15:25:58 - 16:17:59 यमगण्ड 15:38:58 - 17:16:31 गुलिक काल 07:31:12 - 09:08:45 विशेष ~ हरितालिका व्रत (तीज), गौरी तृतीया (उड़ीसा) वाराहवतार (अपराहन्ने)। दिशा शूल दिशा शूल पश्चिम चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 21 - अगस्त – 2020 शुक्रवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |