दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


भागलपुर में गाली देने के विवाद में गोलीबारी व पथराव, एक ही परिवार के 4 जख्मी

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक गांव में गुरुवार रात 9 बजे मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलीबारी और पथराव हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी हो गए। 3 को गोली और उसका छर्रा लगा है, जबकि एक मारपीट में जख्मी हुए हैं। घायलों में 2 महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर जीरोमाइल थानेदार राज रतन, दारोगा जवाहर लाल सिंह सदल बल गांव पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। गोली और उसके छर्रे से दीपक मंडल, उसका चचेरा भाई रंजीत मंडल और उसकी भाभी किरण देवी जख्मी हुई है, जबकि रंजीत की मां जानवती देवी डंडे की वार से घायल हुई है। रंजीत और उसके परिजनों ने गांव के गोतिया सुनील मंडल, कमलेश्वरी मंडल, पुलिस मंडल, मिथुन मंडल समेत अन्य पर गोलीबारी पथराव का आरोप लगाया है।

आरोपी पक्ष के लोगों ने ही पुलिस को दी सूचना
गोलीबारी के बाद कथित आरोपी पक्ष के लोगों ने जीरोमाइल थाना में फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि विपक्षी गांव में नहीं मिले। जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि गोलीबारी के बाद वे लोग काफी डर गए थे। इस कारण से पुलिस को सूचना नहीं दे पाए। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। पूर्व में भी मीराचक गांव में इस तरह की गोलीबारी की घटना हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/shooting-and-stone-pelting-in-a-dispute-of-abuse-4-injured-of-same-family-127635809.html

सफाई में और बदतर हुआ अपना शहर, देश में 379वां स्थान

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

सफाई के मामले में इंदाैर लगातार चाैथी बार देश में नंबर-1 शहर बना रहा। जबकि अपना भागलपुर दिसंबर 2019 में हुए सर्वेक्षण की तुलना में 20 अंक और पीछे जाकर 379वां रैंक पर पहुंच गया। यह खुलासा केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ है। 31 दिसंबर 2019 काे जारी सर्वेक्षण में 359वें रैंकिंग में आया था। जबकि इससे पहले 2018 में 452वां रैंक आया था। अब तक में मात्र एक बार 2017 में 275वें स्थान पर भागलपुर नगर निगम आया था। जबकि 2017 से पहले 350 वां स्थान पर भागलपुर हुआ करता था।

यह सर्वेक्षण देशभर के दस लाख तक की आबादी वाले 382 शहराें में किए गए थे। दरअसल निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता काे लेकर किसी तरह की तैयारी ग्राउंड लेवल पर 2016 के बाद से नहीं की जा रही है। जाे कार्य हाे रहे हैं, वह ग्राउंड रियलिटी ही हैं। इसलिए जाे हाे रहा है, टीम काे भी वही दिखाया जा रहा है। इसमें पहले से किसी तरह की तैयारी नहीं की जा रही है। रूटीन कार्य काे ही दिखाया जाता है। इससे पहले हर साल सर्वेक्षण टीम आने से पहले तैयारी की जाती थी ताे रैंकिंग भी अच्छी आती थी।

पिछड़ने की तीन बड़ी वजह
1. पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह अफसराें का माॅनीटरिंग सिस्टम से पकड़ कमजाेर हाेना है।
2. निगम खुद भी सही तरीके से हालात की समीक्षा नहीं करती है।
3. जब टीम आती है ताे कोई तैयारी उस वक्त भी कंपटीशन में भाग लेने के लिए नहीं किए जाते हैं।
अभी ये है सूरत-ए-हाल
1. डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव के लिए कुछ वार्डों में ही सिटी बजा कर कचरा उठाए जा रहे हैं।
2. सिर्फ संडे को ही शहर के मेन रोड की सफाई होती है, गलियों में कूड़ा जमा ही रहता है।
3. कूड़ा निष्तारण के लिए उपाय नहीं, सिर्फ कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कुछ इलाकाें का हो रहा है डंप।

इन तीन काम से हो सकता है सुधार
1. दो पालियों में नियमित सफाई हो और डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन हो।
2. पॉलीथिन के इस्तेमाल व बिक्री पर सख्ती हो।
3. नियमित फॉगिंग हो और डिसल्टिंग मशीन से नियमित नाले की उड़ाही हो।

डेटा के आधार पर हुआ है सर्वेक्षण ग्राउंड चेकिंग नहीं की गई
इस बार का सर्वेक्षण जून-जुलाई में हुआ था। लेकिन सिर्फ एजेंसी ने हमारे यहां के संसाधनाें का डेटा मांगा था, उसी आधार पर किया गया है। ग्राउंड पर आकर किसी ने चेक नहीं किया था।
- सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, पीआरओ, निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जैन मंदिर की इन सड़कों जैसे हालात से ही पिछड़ गया अपना शहर।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/cleanliness-has-worsened-its-city-ranked-379th-in-the-country-127635707.html

पहली बार मोक्ष भूमि गया में पितृपक्ष महासंगम नहीं होगा; पंडे, ब्राह्मण और व्यवसायी साल भर की कमाई 17 दिवसीय मेले के दौरान करते थे

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

(दीपक कुमार) सदियों से चल रहा पितरों के श्राद्ध का महापर्व 'पितृपक्ष' 2020 में 'लॉक' हो गया है। पहली बार मोक्ष भूमि गया में पितृपक्ष महासंगम नहीं होगा। बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण पितरों के महापर्व को स्थगित कर दिया है। पितृपक्ष मेला एक सितंबर से शुरू होना था।

विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति सदस्य महेश लाल गुप्ता ने बताया कि 100 साल पहले अंग्रेजी हुकूमत में भी स्पेनिश फ्लू नाम की बीमारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया था। लेकिन उस वक्त पितृपक्ष महासंगम को नहीं रोका गया और न ही विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर का कपाट बंद हुआ।

इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर का कपाट तो बंद हुआ ही, पितृपक्ष मेला भी रोक दिया गया है। पिंडदान को रोकना धार्मिक स्वतंत्रता पर एक गहरी चोट है। गया घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन सिजुआर ने बताया कि 17 दिनी मेले में 100 से 150 कराेड़ का टर्न ओवर होता था।

पंडा समाज, ब्राह्मण और छोटे-बड़े व्यवसायी छह माह से सालभर की कमाई इन 17 दिनों में कर लेते थे। मेला नहीं होने से स्थिति अब और भयावह होगी। आने वाले दिनों में निश्चित ही दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। मेला रद्द करने के बजाए सरकार काे कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।

विरोध: परंपरा को सोशल डिस्टेंस के नाम पर रोकना बिल्कुल गलत

विष्णुपद प्रबंधकारिणी के सदस्य शंभु लाल विट्ठल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर पितृपक्ष मेला रोकना पूरी तरह गलत है। बिहार सरकार और जिला प्रशासन को एक गाइड लाइन तैयार करनी चाहिए थी, ताकि जो भी पिंड-दानी अपने निजी वाहनों से आएं, वे श्रद्धा और आस्था के साथ कर्मकांड को पूरा कर सकें। सदियों से जो परंपरा चल रही है, उसे रोकना गलत है। इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर का कपाट भी बंद है।

मान्यता: जिस दिन परंपरा टूटी उस दिन जाग जाएगा गयासुर राक्षस

गयासुर राक्षस द्वारा मांगे गए एक पिंड और एक मुंड की परंपरा सदियों से चल रही है। मान्यता है- जिस दिन यह परंपरा टूटी उस दिन राक्षस जाग जाएगा। इस साल लॉकडाउन के कारण विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के कपाट बंद हो गए। तीर्थयात्रियों का आगमन भी रुक गया। स्थानीय पंडों ने मिलकर हर दिन पिंडदान की परंपरा को पूरा किया। बीच में मंदिर खुला तो पिंड-दानी पहुंचे भी। अब फिर कपाट बंद होने से पिंडदान की रस्में पंडाें द्वारा पूरी की जा रही हैं।

सुविधा: ऑनलाइन श्राद्ध पर जोर; 17 से 20 हजार रुपए खर्च होंगे

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने पितृपक्ष मेला में ऑनलाइन श्राद्ध की शुरुआत की थी। कोरोना के कारण बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन है। इस कारण मेला स्थगित होने पर ऑनलाइन श्राद्ध पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान विष्णुपद, अक्षयवट, फल्गु नदी में श्राद्ध के कर्मकांड की रिकॉर्डिंग लोगों को भेजी जाएगी। इसमें करीब 17 से 20 हजार रु. के खर्च होते हैं। सामान्य दिनों में श्राद्ध का रेट 100 से 5001 रुपए तक होता है।

पितृपक्ष के श्राद्ध का रेट: पितृपक्ष में पिंड-दानी विशेष कर पिंडदान के लिए गया पहुंचते हैं। इस दौरान वे 3 दिन, 7 दिन, 9 दिन, 15 दिन के साथ-साथ 17 दिन का कर्मकांड करते हैं। इस अवधि में हजारों रुपए तक पंडों को दान करते हैं। यानी श्राद्ध का कोई निश्चित रेट नहीं रहता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इतिहास में पहली बार विष्णुपद मंदिर का कपाट तो बंद हुआ ही, पितृपक्ष मेला भी रोक दिया गया है। पिंडदान को रोकना धार्मिक स्वतंत्रता पर एक गहरी चोट है। 


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/for-the-first-time-moksha-bhumi-gaya-will-not-have-pitrukshak-mahasangam-pandas-brahmins-and-businessmen-used-to-earn-year-round-during-the-17-day-fair-127636638.html

एक ही बाइक से लौट रहे थे 4 सवार बेकाबू होकर पेड़ से भिड़ी, 3 की मौत; चारों ने शराब भी पी रखी थी

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित महागामा मोड़ पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी युवक को मायागंज रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बाराहाट प्रखंड के कमलपुर गांव निवासी ललन मंडल, करण राय, चक्रधर राय एवं धोरैया प्रखंड के मकेश्वर निवासी प्रीतम कुमार एक ही बाइक से बलिया गांव गए थे।

चारों ने लौटने के दौरान बलिया गांव के पास शराब पी। इसके बाद घर के लिए निकल पड़े। महागामा मोड़ पर उनकी बाइक बेकाबू होकर एक इमली के पेड़ से टकरा गई। ललन, करण और चक्रधर की मौके पर ही मौत हो गई। जख्मी प्रीतम को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
दोस्त की बहन के घर से लौट रहे थे चारों: मृतक ललन के पिता महेश मंडल ने बताया कि मकेश्वर का प्रीतम नानी घर कमलपुर गांव आया था, जहां से गुरुवार की दोपहर ललन, करण, चक्रधर और प्रीतम एक ही बाइक पर सवार होकर प्रीतम की बहन के घर बलिया गए थे। वहीं बहन के घर से निकलने के बाद प्रीतम ने घर पर सूचना भी दी थी।

जिसके बाद देर शाम अस्पताल से दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार की सुबह किया जाएगा। जख्मी प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सक ने बताया कि प्रीतम की भी हालत काफी गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल में जख्मी युवक का इलाज करते कर्मी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/banka/news/uncontrolled-bike-collides-with-tamarind-tree-3-killed-one-injured-127635473.html

मुजफ्फरपुर में 13 महीने में वृद्ध महिला का 8 बार प्रसव दिखाकर प्रोत्साहन राशि हड़पी; निजी संस्था के खाते में पैसे ट्रांसफर, अब जांच शुरू

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

मुशहरी प्रखंड में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नया मामला मुशहरी सीएचसी का है, जहां छोटी कोठिया गांव की आधा दर्जन वृद्ध महिलाओं को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखाकर उनके नाम पर राशि निकासी की गई। इस राशि को एक निजी संस्था के नाम पर ट्रांसफर किया गया। हालांकि, किस संस्था के नाम पर राशि ट्रांसफर की गई, इसकी जांच की जा रही है। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने चार अधिकारियों की टीम गठित करते हुए 2 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन-फानन में सीएचसी प्रभारी उपेंद्र चौधरी ने मुशहरी सीएचसी के लेखापाल अवधेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुशहरी थाने में आवेदन दे दिया।

वहीं, मामला सामने आने के बाद सीएसपी संचालक के फरार हो जाने की बात सामने आई है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कार्यपालक निदेशक मुशहरी पहुंचकर मामले की जांच करेंगे।

खाते में हर माह 1400 रुपए भेजे गए, अगले दिन हो गई निकासी

मुशहरी सीएचसी की रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव में कई महिलाओं के खाते में जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि डाली गई। इसका कोई रिकाॅर्ड सीएचसी में दर्ज नहीं है। इस मामले में छोटी कोठिया निवासी शांति देवी (65 वर्ष), पति शिवचरण सहनी के नाम पर वर्ष 2019 में 13 महीने में 8 बार प्रसव दिखाया गया है। इस महिला के खाते में प्रत्येक महीने 1400 प्रोत्साहन राशि भेजी गई। यह राशि अगले ही दिन एक निजी संस्था के नाम पर ट्रांसफर हो गई। इसी गांव की लीला देवी, सोनी देवी, सोनिया देवी के नाम पर भी कई माह तक प्रोत्साहन राशि के रूप में 1400 रुपए क्रेडिट हुए फिर अगले दिन निकल गए।

अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। 2 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी व कठोर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम

सबसे पहले फर्जी निकासी का मामला भास्कर ने उठाया था

जननी सुरक्षा योजना में फर्जी निकासी का मामला 9 अक्टूबर 2016 को दैनिक भास्कर ने उठाया था। 17 नवंबर 2018 को राज्य स्वास्थ्य निदेशक ने घोटाले की बात स्वीकार करते हुए विजिलेंस से जांच करवाने की बात कही थी। लेकिन, जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीड़िता 65 वर्षीय शांति देवी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/muzaffarpur-usurped-incentive-by-showing-8-times-delivery-of-old-woman-in-13-months-transfer-money-to-private-institution-account-now-investigation-begins-127636617.html

सीएम की घोषणा- फिर मौका मिला तो गांवों को एनएच-एसएच से जोड़ेंगे, हमने 96500 किमी नई सड़क बनाई

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों ने फिर मौका दिया तो हम सभी गांव को एक-दूसरे से सड़क के जरिए एनएच-एसएच से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1992 करोड़ रुपए लागत की 1985 किलोमीटर सड़क व 36 पुलों का उद्घाटन और 15192 करोड़ रुपए की 14240 किलोमीटर सड़कों व 165 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांवों को आपस में पक्की सड़कों से जोड़ने की कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी हमने मुख्य सचिव को सौंपी है। इससे ग्रामीण इलाकों में सड़कों का और भी बड़ा नेटवर्क तैयार हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं, हम राज नहीं करते, सेवा करना ही हमारा धर्म है। हमने हर गांव, हर टोले को सड़क से जोड़ने का निश्चय किया, वह काम लगभग पूरा हो गया है।

हमने वादा किया है, अगली बार आएंगे तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे, उस पर अभी से ही काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, योजना व विकास सचिव मनीष कुमार वर्मा, आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

2005 से पहले बिहार में सिर्फ 835 किमी ग्रामीण सड़कें थीं

सीएम ने कहा कि बोलने वाले कुछ का कुछ बोलते रहते हैं। लेकिन 2005 से पहले ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति थी? बिहार में सिर्फ 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हुई थीं। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की। लेकिन उस समय बिहार में राज कर रहे लोगों ने इस योजना पर कोई काम नहीं किया। बिहार के लोगों ने नवंबर 2005 में हमें सेवा करने का मौका दिया। उस समय से हम लोगों ने अपने कार्यकाल में 96500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया। वहीं 14833 किलोमीटर सड़कों का निर्माण जारी है। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में घर-घर तक सड़क, बिजली और पानी पहुंच जाने से गांव और शहरों के बीच का फर्क खत्म हो गया हैं। गांवों व टोलों को बारहमासी एकल सम्पर्क पथ से जोड़ने व नली-गली पक्कीकरण की योजना अंतिम चरण में है। कहा- सड़कों के निर्माण के लिए अब पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क की डिजायन में बदलाव किया जाएगा। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद से निबंधित ठेकेदारों की संख्या बढ़ गई है। शराबबंदी से पहले 910 निबंधित ठेकेदार थे, वह आज 9371 हो गई है।

ग्रामीण सड़क योजनाओं की स्थिति

  • 2962 करोड़ रुपए खर्च करके मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से 6795 किलोमीटर लंबाई की 2815 सड़कों का निर्माण कराया गया । इससे 5394 बसावटों को जोड़ा गया।
  • 9173 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 33399 किलोमीटर लंबाई की 11890 सड़कों का निर्माण कराया गया। इससे 40637 बसावटों को जोड़ा गया।
  • 4400 टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए चिन्हित किया गया टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत । इनमें से सिर्फ 182 टोलों को जोड़ा जाना बाकी है। टोला सम्पर्क निश्चय योजना के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी गई। बजट के अतिरिक्त विश्व बैंक, नाबार्ड और ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM's announcement- If we get a chance, we will connect villages with NH-SH, we built 96500 km of new road


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/cms-announcement-if-we-get-a-chance-we-will-connect-villages-with-nh-sh-we-built-96500-km-of-new-road-127636589.html

तेज-तेजस्वी पर बोले चंद्रिका- सरकार बनाने का दावा करने वाले खुद के लिए खोज रहे सेफ सीट

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने जदयू की सदस्यता लेते ही तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर जोरदार हमला बोला है। गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में राय के साथ एमएलए फराज फातमी और जयवर्धन यादव भी जदयू में शामिल हो गए। इस मौके पर चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले लालू के दोनों लाल पहले यह तो बताएं, वे कहां से चुनाव लड़ेंगे? हमने सुना है कि दोनों अपने लिए सेफ सीट की तलाश कर रहे हैं। लेकिन जो हालात है, उसमें उन दोनों के लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं है।

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दी। चंद्रिका राय ने कहा कि लालू परिवार आजकल पार्टीविरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर विधायकों को निष्कासित कर रहा है। यह करवाई तो सबसे पहले तेजप्रताप पर होनी चाहिए। तेजप्रताप ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के कई उम्मीदवारों को हरवाया। चुनाव के बाद समीक्षा बैठक में मैंने तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, पर इसे अनसुना कर दिया गया।

विप से लेकर राज्यसभा तक की सीटों को बेचता है लालू परिवार
अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 25 वर्ष की उम्र पूरी कर लेने वाला कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। बशर्ते वह मानसिक तौर पर बीमार या दिवालिया न हो। विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने कहा कि राजद व्यवसायी पार्टी बनकर रह गई है। विधान परिषद से लेकर राज्यसभा तक की सीटों को लालू परिवार बेचता है। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य मंत्री मदन साहनी, खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा और प्रदेश जदयू महासचिव डॉ. नवीन आर्या मौजूद थे।

लालू के लाल से खफा कई और विधायक एनडीए के संपर्क में
पटना|स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लालू के लाल तेजस्वी यादव से खफा राजद के अन्य बागी विधायक भी एनडीए के संपर्क में हैं। ऐसे विधायकों की लंबी फेहरिस्त है। जल्द ही ऐसे विधायक जदयू-भाजपा का दामन थामेंगे। इसमें राजद के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी ने भी राजद को बाय-बाय कर एनडीए पर भरोसा जताया है।

वहीं महागठबंधन में शुरू से अपमानित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ने भी महागठबंधन से दूरी बना नेता प्रतिपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। विधानसभा चुनाव के पहले ही राजद धराशायी होने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandrika said on the high-speed - Safe seat searching for herself claiming to form government


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/chandrika-said-on-the-high-speed-safe-seat-searching-for-herself-claiming-to-form-government-127636588.html

पटना में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे चोर, एक करोड़ से अधिक के गहने और 2 लाख कैश चुराए

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

दीघा थाने के पीछे 200 मीटर की दूरी पर स्थित निराला नगर के चार घरों से चाेराें ने एक करोड़ से अधिक की चोरी कर ली। चाेराें ने मार्बल कारोबारी व एनटीपीसी के ठेकेदार देवबली चौहान, बेतिया के जगदीशपुर थाने के थानेदार राम विनोद सिंह, सीतामढ़ी के सहियारा थाने के थानेदार शंभूनाथ सिंह और आईटीआई संचालक मनोज कुमार उर्फ बबलू के घराें काे निशाना बनाया। देवबली उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के भुसुआ के रहने वाले हैं। एएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिला है। छापेमारी चल रही है।
देवबली चौहान की बेटी की शादी 30 नवंबर को है। इसके लिए दो दिन पहले लाखों के जेवरात खरीदे थे। इसके अलावा दिल्ली में पदस्थापित 2017 बैच की आईएएस बहू इति चौहान और दूसरी बहू किरण चौहान के गहने भी घर में थे। चाेराें ने एक करोड़ से अधिक के गहने और दो लाख कैश की चोरी कर ली। अहले सुबह लगभग तीन बजे चाेर खाली कमरे की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। देवबली ने कहा कि बाहर चोर-चोर का हल्ला हाेने पर हमलोग जगे। लोग चोरों को खदेड़ रहे थे। लौटकर घर आए तो परिजनों ने बताया कि अपने यहां भी चोरी हो चुकी है।
एसी की आवाज में नहीं सुनाई दी ग्रिल उखाड़ने की आवाज
मनोज कुमार उर्फ बबलू हरिओम आईटीआई के संचालक हैं। उनकी पत्नी और दो बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। शातिर ठीक बगल के कमरे की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर 20 हजार नगद, जमीन के कागजात और महंगे कपड़े की चोरी कर ली। मनोज ने कहा कि एसी की आवाज के कारण ग्रिल उखड़ने की आवाज ही सुनाई नहीं दी। सुबह उठा तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।

कुत्ता भौंकने लगा ताे इंजीनियर का घर बच गया : राम विनोद सिंह के घर से पहले दरभंगा में पदस्थापित इंजीनियर मनोज सिंह का घर है। शातिरों ने मनोज के घर को आखिर में निशाना बनाया। मनोज के पड़ोसी के घर का कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। इसके बाद माेहल्ले के कुछ लड़के जगकर बाहर आ गए ताे चोर फरार हो गए।

थानेदार की पत्नी ने मोबाइल पर देखा टूटा ताला

थानेदार राम विनोद सिंह के पुत्र आशुतोष दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं। उनकी पत्नी नूतन सिंह पति के पास जगदीशपुर चली गई थीं। उनके यहां से शातिरों ने लगभग दस हजार की चोरी की। नूतन सिंह ने बताया कि पिछले साल फरवरी में भी मेरे यहां चोरी हुई थी। आज तक उसका खुलासा नहीं हुआ। उनके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। शातिरों ने सबसे पहले इन्हीं के घर को निशाना बनाया।

नूतन सिंह ने कहा कि तीन बजे आसपास भतीजे ने फोन किया और कहा कि लग रहा है कि माेहल्ले में चोर घुस आया है। पुलिस को फोन कर दीजिए। इसके बाद मैंने फोन पर ही सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि मेरे मेन गेट का ताला कटा है। थानेदार शंभूनाथ सिंह वैशाली जिले में पदस्थापित एडीएम रैंक के अधिकारी विजय कुमार सिंह के किराएदार हैं।

कुत्ते ने चोरों के चाकू व घड़ी को सूंघा, माेहल्ले में घूम थाने के पास चला गया

देवबली चौहान के यहां से एक करोड़ से अधिक की चोरी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड के कुत्ते ने चौहान के घर में छूटे चोरों के चाकू और घड़ी काे सूंघने के बाद माेहल्ले में घूमते हुए दीघा थाने के पास जाकर रुक गया। आशंका है चोर भागते हुए दीघा थाने की तरफ आए और यहां से ऑटो या अन्य वाहन से भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thieves broke into a house by uprooting a window grill in Patna, stole more than one crore jewels and 2 lakh cash


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/thieves-broke-into-a-house-by-uprooting-a-window-grill-in-patna-stole-more-than-one-crore-jewels-and-2-lakh-cash-127636562.html

पीएमसीएच कोविड अस्पताल में अब प्लाज्मा थेरेपी, सीटी स्कैन और एक्स रे की भी सुविधा

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

पीएमसीएके कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी, सीटी स्कैन, डायलिसिस, अल्ट्रा साउंड और एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। प्लाज्मा थेरेपी के लिए पटना एम्स के निदेशक को सहयोग करने के लिखा गया है। सीटी स्कैन की व्यवस्था आउट सोर्स पर की जाएगी। क्योंकि पीएमसीएच में सीटी स्कैन की सुविधा आउट सोर्स पर एजेंसी करती है। कोविड अस्पताल में भी सीटी स्कैन की व्यवस्था के लिए उसी एजेंसी को कहा गया है।

साथ ही साथ अल्ट्रा साउंड और पोर्टेबल एक्स-रे की भी सुविधा कोविड अस्पताल में बहाल होगी। कोविड अस्पताल में डायलिसिस शुक्रवार से होने लगेगा। गुरुवार को पीएमसीएच में कोविड के वरीय नोडल (प्रशासन) पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डॉ.विमल कारक के अलावा नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, पेडिएट्रिक्स, एनेस्थेसिया, अंकोलॉजी, मेडिसिन के हेड आदि मौजूद थे। बैठक में कोविड अस्पताल में मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टर से किया जवाब तलब
अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि कोविड अस्पताल में होने वाली मौतों की रिव्यू करने के लिए छह सदस्यीय डेथ रिव्यू कमेटी डॉ. मदनपाल सिंह के नेतृत्व में गठित की गई है। इस कमेटी में शिशु विभाग, सर्जरी विभाग, गाइनी विभाग, एनेस्थेसिया विभाग के हेड को डेथ रिव्यू के लिए रखा गया है। अधीक्षक ने बताया कि कोविड अस्पताल में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर एक चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PMCH Kovid Hospital now also has the facility of plasma therapy, CT scan and X ray


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pmch-kovid-hospital-now-also-has-the-facility-of-plasma-therapy-ct-scan-and-x-ray-127636561.html

बिहार पुलिस से धोखाधड़ी करने वाले फर्म की 2.3 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बिहार पुलिस के साथ धोखाधड़ी करने वाली दिल्ली स्थित एक फर्म की 2.36 करोड़ की चल संपत्ति जब्त की है। ट्राइडेंट इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म पर आरोप है कि उसने बिहार पुलिस को एसएलआर राइफल के लिए पैसिव नाइट विजन साइट सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी की है। ईडी ने एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले और चार्जशीट के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
ईडी के अनुसार दिल्ली में मामला दर्ज करने वाले एनआईए की तफ्तीश में यह बात सामने आई थी कि एलीगेटर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर राइफल के लिए 105 नाइट विजन साइट का आयात किया था। साथ ही उसने नाइट विजन साइट को बिहार पुलिस को 2.36 करोड़ में सप्लाई कर दिया।

तफ्तीश में यह बात भी सामने आई कि नितिन गुप्ता और एलीगेटर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के अन्य निदेशक मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। ईडी के अनुसार कंपनी के निदेशकों और उनके सहयोगी ने शिकार किया है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा किया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है। ईडी के अनुसार कंपनी की संपत्तियों के अलावा 2.08 करोड़ की फिक्स डिपाजिट और दो खातों में जमा 28.25 लाख रुपए अटैच किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ED seized 2.3 crore assets of fraud firm from Bihar Police


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ed-seized-23-crore-assets-of-fraud-firm-from-bihar-police-127636560.html

पटना में गंगा का जलस्तर गांधीघाट पर 1 सेमी घटा, पर अब भी खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर

Posted: 20 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 12 घंटे में 1 सेमी घटा है। हालांकि अभी खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर है। गंगा-सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के इंजीनियरों के मुताबिक गांधी घाट पर गुरुवार की सुबह 6 बजे जलस्तर 48.73 मीटर, जबकि शाम 6 बजे 48.72 मीटर मापा गया है। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.84 मीटर है। यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। हथिदह में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 27 सेमी ऊपर है।

सोन व पुनपुन लाल निशान से नीचे
गुरुवार को सोन नदी का जलस्तर इंद्रपुरी घाट पर 102.90 मीटर, कोईलवर घाट पर 51.78 मीटर, मनेर घाट पर 51.30 मीटर मापा गया है। जबकि, इंद्रपुरी घाट पर खतरे का निशान 108.20 मीटर, कोईलवर घाट पर 55.52 मीटर, मनेर घाट पर 52 मीटर है। पुनपुन नदी का जलस्तर पालमेरगंज घाट पर 93.81 मीटर, किंजर घाट पर 63.56 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 49.39 मीटर मापा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water level of Ganga in Patna decreased by 1 cm at Gandhighat, but still 12 cm above danger mark


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/water-level-of-ganga-in-patna-decreased-by-1-cm-at-gandhighat-but-still-12-cm-above-danger-mark-127636559.html

4800 के बदले 6000 रुपए में बेच रहा था रेमडेसिवीर, दुकानदार और स्टाफ गिरफ्तार

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

कोरोना मरीजाें काे दिया जाने वाला इनजेक्शन रेमडेसीविर पटना एम्स के सामने स्थित सविता मेडिकल हॉल में अधिक कीमत लेकर बेचने की शिकायत मिलने पर राज्य औषधि नियंत्रक की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी के लिखित बयान पर दुकान मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि ड्रग प्राइस कंट्राेल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दुकान के मालिक प्रवीण कुमार और स्टाफ चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एम्स के सामने सविता मेडिकल हाॅल में कार्रवाई

दरअसल, 17 अगस्त को मुकेश कुमार आर्या ने सविता मेडिकल हाॅल से चार वाॅयल रेमडेसीविर 24 हजार रुपए में खरीदा। जबकि उसपर दाम 4800 रुपए लिखा था। मुकेश ने इसकी शिकायत राज्य औषधि नियंत्रक के एडीसी से की। गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने मुकेश से संपर्क किया और फिर उस दवा दुकान में दवा लेने के लिए भेजा। पर दवा नहीं मिली। फिर कहा गया दवा का बिल मांगो। दुकानदार ने 24 हजार रुपए का बिल दे दिया।

खुदरा दुकान में कैसे आया इंजेक्शन
डीआई ने बताया कि यह इंजेक्शन खुदरा दुकान में अभी नहीं मिल रहा है। डीआई टीम पता लगाने में जुटी है कि दुकानदार ने यह इंजेक्शन कहां से मंगवाया? दवा दुकानदार से यह पूछने पर कि दवा कहां से मिली तो उसने एक फोन नंबर दिया। लेकिन उस नंबर पर फोन करने पर स्विच ऑफ आ रहा है। छापेमारी टीम में डीआई राजेश कुमार सिन्हा और संजय पासवान भी शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Remedesiveer, shopkeeper and staff arrested for Rs 6000 instead of 4800


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/remedesiveer-shopkeeper-and-staff-arrested-for-rs-6000-instead-of-4800-127636510.html

कोरोना मरीज को 6.34 लाख का कच्चा बिल थमाने वाले जेडीएम अस्पताल को किया सील

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

कोरोना मरीज के परिजन से कच्चा बिल पर 6 लाख 34 हजार 200 रुपए भुगतान करने के लिए प्रताड़ित वाले जेडीएम अस्पताल को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया है। इस अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीज को दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दोनों मरीज वेंटिलेटर पर थे। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि जेडीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद सील कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 2.50 लाख रुपए लेकर अस्पताल ने उस मरीज को डिस्चार्ज कर दिया है। मंगलवार को मरीज के परिजनों से कच्चा बिल पर 6 लाख 34 हजार 200 रुपए वसूलने के लिए प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत की थी। सदर एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कंकड़बाग थाने में आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।

28 टीम ने की निजी अस्पतालों की जांच
डीएम कुमार रवि ने कहा कि गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर 28 टीम के द्वारा निजी अस्पतालों की जांच कराई गई है। इसमें साफ-सफाई, कच्चा बिल पर मनमानी तरीके से पैसा वसूलने आदि मामले की जांच हुई है। इसकी समीक्षा के बाद निजी अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होगी। निजी अस्पतालों के डिस्पले बोर्ड पर सरकारी दर लगाना अनिवार्य है। इससे अधिक फीस लेने वाले अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JDM Hospital seized a raw bill of 6.34 lakhs to Corona patient


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdm-hospital-seized-a-raw-bill-of-634-lakhs-to-corona-patient-127636509.html

पटना यूनिवर्सिटी में 31 अक्टूबर तक होगा दाखिला, 5 नवंबर से चलेंगी कक्षाएं

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

पटना यूनिवर्सिटी ने सत्र 2020-21 के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार यूजी-पीजी के सभी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सों में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। यूजी कोर्सों में 31 अगस्त तक जबकि पीजी में 21 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। कोटा वाले फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होगी। सभी कोर्सों में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की गई है। री एडमिशन 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं। यूजी-पीजी कोर्सों के लिए इंडक्शन मीट 2 से 5 नवंबर तक होगा। जबकि कक्षाएं 5 नवंबर से शुरू होंगी।

एलएलएम, एमएड का एंट्रेंस 30 सितंबर काे

एमए पीएम एंड आईआर, एलएलएम और एमएड कोर्सों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट 30 सितंबर को होगा। इसके अलावा एमए ह्यूमैनिटीज, एमए सोशल साइंस एमएससी, एमकॉम आदि कोर्सों के लिए कोई भी एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Admission will be held at Patna University by 31 October, classes will be started from 5 November


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/admission-will-be-held-at-patna-university-by-31-october-classes-will-be-started-from-5-november-127636508.html

जेईई मेन परीक्षा: अब मॉक टेस्ट दें, गलतियां पता चलेंगी, कॉन्फिडेंस बढ़ेगा

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

समय बुरा हो या भला, बीत ही जाता है। आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जेईई-मेन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज करने के बाद अब परीक्षा के टलने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। कोविड-19 के चलते बार-बार परीक्षा की तिथि टलती जा रही थी। इस बार जैसे ही परीक्षा की तिथि घोषित हुई, मेरे पास परीक्षा की तैयारी से संबंधित ईमेल आने लगे।

अब परीक्षा में लगभग दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। और अब यह बहुत ही जरूरी है कि कुछ ऐसा प्लान किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा नंबर लाना संभव हो सके। जेईई-मेन के मार्क्स का बहुत ही महत्व है। आईआईटी एडवांस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेईई-मेन में अच्छे मार्क्स की जरूरत तो होती ही है, साथ-साथ इसी मार्क्स के आधार पर एनआईटी और अन्य कई संस्थानों में दाखिला भी मिलता है।
अब किसी भी नए टॉपिक को पढ़ने का समय नहीं रहा। आप जो कुछ भी पढ़ चुके हैं, उसका ही बार-बार रिवीजन करें। रिवीजन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि शुरुआती दौर से ही पढ़ते समय जो टॉपिक आसान लगा था उस पर कम और जो टॉपिक कठिन लगा था उस पर ज्यादा ध्यान दें। जेईई-मेन के सिलेबस को ध्यान से देखें।

सिलेबस में शामिल हर चैप्टर का एक छोटा सा नोट्स बना लें। यह एक से दो दिनों में तैयार किया जा सकता है। नोट्स बनाने के दरम्यान आपका एक बार फिर से पूरे सिलेबस से परिचय हो जाएगा। इस बहाने रिवीजन भी हो जाएगा। अब आपके पास कुछ ही पन्नों का एक छोटा सा नोट्स है। जब भी वक्त मिले इसे जरूर पढ़ें। जितनी बार पढेंगें, उतना ही फयदा होगा।
कई ऐसे टॉपिक होते हैं जिससे काफी आसान सवाल पूछे जाते हैं लेकिन, सिर्फ फाॅर्मूला भूल जाने की वजह से आप सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। जैसे मैथेमेटिक्स में कोआर्डिनेट-ज्योमेट्री, वेक्टर, थ्रीडी और प्रोबेबिलिटी। फिजिक्स में मॉडर्न-फिजिक्स, लाइट और साउंड। केमिस्ट्री में इनोर्गेनिक केमिस्ट्री।

अक्सर भूल जाने वाले फॉर्मूले की लिस्ट जरूर तैयार रखें। फाॅर्मूले को याद रखने के दो ही उपाय हैं। पहला उसे ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाए और दूसरा उसे पढ़कर याद किया जाए। अब समय कम होने की वजह से उसे बार-बार दोहराते रहने का पहला विकल्प ही आपके पास है।
परीक्षा के इस आखरी समय में मॉक-टेस्ट या पिछले कुछ वर्षों की परीक्षा के प्रश्नों को हल करने का बड़ा ही लाभ होता। आप बाजार से कुछ क्वेश्चन-पेपर के सेट खरीद लें और सामने घड़ी रख कर अभ्यास करें। सुपर 30 के बच्चे अक्सर ऐसा किया करते हैं। आजकल तो इंटरनेट पर प्रैक्टिस के लिए बहुत सारे मॉक टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध हैं।

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बढ़िया है तब आप इसका भी लाभ उठा सकते हैं। इस तरह के अभ्यास के कई फायदे हैं। पहला कि आपसे क्या गलतियां हो रहीं हैं, इसका पता चलेगा और दूसरा आपका धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। लेकिन, याद रहे कि जब परीक्षा में तीन-चार दिन बचें तब आप मॉक-टेस्ट का अभ्यास बंद कर दें।
परीक्षा भवन समय से पहले पहुंचें। इस बार तो कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। मास्क और सैनेटाईजर का उपयोग कभी न भूलें। एकदम शांत और खुशी के भाव से परीक्षा-भवन में प्रवेश करें। एक बार सभी सवालों को ध्यान से पढ़ें। और फिर शुरुआत उसी सवाल से करें जो आपको सबसे आसान लग रहा हो। चाहे सवाल किसी भी सब्जेक्ट या टॉपिक से हो।

फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाएं। संभव है कि एक बार में देखने पर सभी सवाल आपको बहुत कठिन लगे। परंतु आप नर्वस नहीं हों। इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपको कठिन लग रहा है तब सब के लिए कठिन है। अगर आप आप परीक्षा-भवन में धैर्य बनाए रखेंगे तब मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि रिजल्ट के दिन आपको बहुत खुशी मिलने वाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEE Main Examination: Now take mock test, mistakes will be detected, confidence will increase


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/jee-main-examination-now-take-mock-test-mistakes-will-be-detected-confidence-will-increase-127636507.html

डीजीपी बोले-मेरा हर एक्शन सुशांत को न्याय दिलाने के लिए था, उनके परिवार पर निजी हमले हो रहे थे, कैसे बर्दाश्त करता

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। सुशांत केस से लेकर बिहार विधानसभा की तैयारियों और शराबबंदी पर उन्होंने दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता अतुल उपाध्याय से खास बातचीत की। पेश है इंटरव्यू के अंश:-

सवाल- सुशांत सिंह राजपूत केस में मुम्बई पुलिस के रवैये पर क्या कहेंगे?
जवाब-
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने एडीआर(एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) रिपोर्ट की। उन्होंने कोई एफआईआर नहीं की। जबकि मामला शुरू से ही सस्पेक्टेड था। सिर्फ मशहूर लोगों के बयान लिए गए लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। हमने चार लोगों की टीम भेजी तो उनको सहयोग भी नहीं किया गया। एक आईपीएस अफसर को भी भेजा गया तो उनको क्वारेंटाइन किया गया। इसलिए मुम्बई पुलिस की भूमिका के बारे में गहरे संदेह पैदा हुए। उनका रवैया अनैतिक और गैर पेशेवर रहा।
सवाल- हार पुलिस के मुखिया के नाते सुशांत केस में आपने जितना पेशेवर रुख अख्तियार किया उसके बाद भी आप पर यह आरोप लगते रहे हैं कि आप राजनीति में आना चाहते हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं?
जवाब- राजनीति में आने के लिए ऐसा करना जरूरी थोड़े ही है। हमने तो सिर्फ सुशांत को न्याय देने के लिए ऐसा किया। संजय राउत ने बिहार के सीएम के बारे में अपमानजनक विशेषण का प्रयोग किया। सुशांत के पिता, परिवार और बिहार पुलिस के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। सुशांत की लड़ाई में जो अगुआ बनकर खड़ा हुआ उनपर आरोप लगाए गए।
सवाल- इस केस को राजनीति से जोड़ कर देखना कितना सही है?
जवाब- सौ प्रतिशत गलत है। हमने पूरी तरह से तटस्थ भाव से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए काम किया। किसको फायदा हुआ और किसको नुकसान यह देखना हमारा काम नही। हां यह जरूर कहूंगा कि बिहार के सीएम के बिना सहयोग के सुशांत को न्याय नहीं मिल सकता था। न्याय के लिए सीएम बिहार पुलिस के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे।

सवाल- कोरोना काल में चुनाव की तैयारी कैसे हो रही है जबकि काफी संख्या में बिहार पुलिस के जवान और अफसर भी इससे प्रभावित हैं?

जवाब- कोरोना काल में चुनाव बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। चुनाव कराना,न कराना यह बिहार पुलिस या राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। यह फैसला चुनाव आयोग को लेना है। जैसा कि हाल के दिनों में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई मौकों पर कहा है उससे यह संदेश मिल रहा है कि चुनाव समय पर ही होगा। कोरोना के कारण स्थिति थोड़ी विकट जरूर है। इसको देखते हुए आयोग बिहार में बूथों की संख्या भी बढ़ा रहा है। फिर भी चुनौती है लेकिन हम चुनाव करा लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DGP said - My every action was to bring justice to Sushant, personal attacks were being done on his family, how would he tolerate


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/dgp-said-my-every-action-was-to-bring-justice-to-sushant-personal-attacks-were-being-done-on-his-family-how-would-he-tolerate-127636465.html

बिहार में मिले 2451 नए मरीज, अब तक 115210; पटना में मिले 378 नए कोरोना मरीज

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 107945 सैंपल की जांच हुई,जिसमें 2451 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3585 संक्रमित हुए स्वस्थ हुए हैं और कुल ठीक होने वाले संक्रमित की संख्या बढ़कर 88163 हो गई है। राज्य की रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रही है और यह राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गई है। राज्य की रिकवरी दर 76.52% हो गई है।

पटना में संक्रमितों की संख्या 17845 हुई
पटना जिले में गुरुवार को 378 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17845 हो गई है। इनमें 14192 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3580 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को दानापुर में 11, पालीगंज में 8, मोकामा-बाढ़ में 8-8, बिहटा-बेलछी-फतुहा में 7-7, जगनपुरा-अशोकनगर में 6-6, हनुमाननगर-अनीसाबाद-मनेर-मसौढ़ी में 5-5, बोरिंग रोड-दीघा-लालजी टोला-अथमलगोला-गुलजारबाग में 4-4, बख्तियारपुर में 3 मरीज मिले हैं।

पीएमसीएच में 35 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें अस्पताल के दो डॉक्टर व 19 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। आईजीआईएमएस में 107 पॉजिटिव मिले। फतुहा पीएचसी में जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले। मसौढ़ी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में 80 लोगों की जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। धनरुआ की वीर पंचायत में कैंप में एक एएनएम समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए।

9 मरीजों की माैत, 21 डिस्चार्ज
पटना एम्स में 5 कोरोना मरीजों की माैत हाे गई। इनमें बिहारशरीफ, कटिहार, मधुबनी, भागवतनगर, नवादा के भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 9 मरीज ठीक हाेकर घर चले गए। एनएमसीएच में गुरुवार को कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें किदवईपुरी के विनोद कुमार चौधरी और रोहतास के योगेश साह शामिल हैं। एनएमसीएच से स्वस्थ हुए 12 मरीजों को छुट्टी दी गई। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों पटना की गिरजा देवी और समस्तीपुर के यशवंत यादव की मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2451 new patients found in Bihar, 115210 so far; 378 new corona patients found in Patna


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/2451-new-patients-found-in-bihar-115210-so-far-378-new-corona-patients-found-in-patna-127636464.html

अधिकतम 18 हजार रु. ही रोज ले सकेंगे निजी अस्पताल, अस्पतालों को डिस्प्ले बोर्ड पर लिखना होगा तय रेट

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

अब कोरोना मरीजों से निजी अस्पताल वसूली नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें तय कर दी हैं। इसे मरीज की स्थिति (सामान्य, गंभीर व अतिगंभीर), अस्पताल की मान्यता और राज्य के जिलों को तीन श्रेणी में बांटकर किया गया। रोज एक मरीज से अधिकतम 18 हजार ही इलाज खर्च ले पाएंगे। अस्पतालों को दो कैटेगरी में बांटा गया है।

पहला, जिनको नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) से मान्यता है और दूसरा, बिना एनएबीएच वाले। पटना को श्रेणी-ए में रखा गया है। डीएम कुमार रवि ने अस्पतालों को बोर्ड पर तय रेट लिखने को कहा है। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 48 घंटे में रेट तय करने की बात कही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maximum 18 thousand rupees. Only private hospitals will be able to take daily, hospitals will have to write the fixed rate on the display board


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/maximum-18-thousand-rupees-only-private-hospitals-will-be-able-to-take-daily-hospitals-will-have-to-write-the-fixed-rate-on-the-display-board-127636463.html

राजद के 3 विधायक जदयू में, मांझी ने भी महागठबंधन छोड़ा; मुख्यमंत्री से मिले चंद्रिका, फराज व जयवर्धन यादव

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी व राजद विधायक चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव गुरुवार को जदयू में शामिल हो गए। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी हम (से.) को लेकर महागठबंधन से बाहर हो गये। गुरुवार को मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई और महागठबंधन से अलग होने का फैसला सुना दिया।

उनके निर्णय की जानकारी कोर कमेटी के मेंबर और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी। उन्होंने कहा कि हम (से.) महागठबंधन से अलग हो गया। बैठक में कहा गया कि राजद ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई जिसके कारण महागठबंधन से अलग होना पड़ा। इसके लिये सीधे-सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया गया।
पार्टी ने राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद काे भी आड़े हाथाें लिया। तय हुआ कि हम (से.) का दूसरी पार्टी में विलय नहीं होगा। बिहार में हमारा किसके साथ गठबंधन होगा और एनडीए में जाना है या नहीं, इसके लिए जीतन राम मांझी को अधिकृत कर दिया गया है। इधर सूत्राें के मुताबिक मांझी फिर से जदयू में लाैट सकते हैं। इधर के दिनाें में उन्हाेंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In JDU, 3 RJD MLAs, Manjhi also left the Grand Alliance; Chandrika, Faraj and Jayawardhan Yadav met the Chief Minister


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/in-jdu-3-rjd-mlas-manjhi-also-left-the-grand-alliance-chandrika-faraj-and-jayawardhan-yadav-met-the-chief-minister-127636462.html

हाईस्कूल शिक्षकों की बहाली अब सिर्फ स्नातक और बीएड के अंक पर, तबादले में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

हाईस्कूल शिक्षक बनने में अब मैट्रिक व इंटरमीडिएट के अंक नहीं जुड़ेंगे, सिर्फ स्नातक व बीएड अंक के आधार पर मेधा सूची बनेगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड अंक के आधार पर चयन होगा। शारीरिक शिक्षक बहाली में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाएगी। उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक को नियुक्ति में 5 अंक का वेटेज मिलेगा।

बहाली जिला परिषद व नगर निकाय के माध्यम से होगा। जिला परिषद व नगर निकायों के उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक व पुस्तकाल्याध्यक्ष की नियुक्ति, प्रोन्नति और सेवाशर्त नियमावली की अधिसूचना गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जारी कर दी। सेवा काल के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकंपा मिलेगा।

तबादले में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
सेवाकाल में शिक्षक व पुस्तकाल्याध्यक्ष 2 बार स्थानांतरण करा सकते हैं। स्थानांतरण के बीच न्यूनतम 5 वर्ष का अंतराल आवश्यक है। स्थानांतरण के लिए रिक्त स्थान कम और आवेदक अधिक होने पर दिव्यांग, महिला को प्राथमिकता मिलेगी। अंतर जिला स्थानांतरण दिव्यांग और महिला शिक्षक को एक बार मिलेगा। पुरुष शिक्षक व पुस्तकालयाधक्ष को अंतर म्यूचुअल तबादला मिल सकता है। बहाली के 3 साल बाद ही तबादला हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Restoration of high school teachers now only on graduation and B.Ed marks, women will get priority in transfer


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/restoration-of-high-school-teachers-now-only-on-graduation-and-bed-marks-women-will-get-priority-in-transfer-127636362.html

जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई टीम, महाराष्ट्र सरकार बोली-सीबीआई अफसर पहले कराएं कोरोना टेस्ट

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का आदेश आने के दूसरे दिन गुरुवार को सीबीआई टीम मुंबई पहुंच गई। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जांच शुरू करने से पहले सीबीआई के अफसर कोराेना जांच कराएं। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वेडेटि्टवार ने कहा कि सीबीआई के अफसर जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। इसलिए पहले जांच जरूरी है।

इधर, सीबीआई के विशेष दल से पत्रकारों ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, तो वह बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक तीन-तीन सदस्यों वाली तीन टीमें बनी हैं। एक टीम दस्तावेज और केस डायरी देखेगी। दूसरी टीम रिया और उसके परिवार से पूछताछ करेगी। तीसरी टीम बॉलीवुड और माफिया के एंगल से जांच करेगी। टीम ने जांच की दिशा तय कर ली है। सबसे पहले सुशांत के फ्लैटमेट्स और मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक्टर से स्टाफ से पूछताछ होगी। रिया से पूछताछ से पहले उन बैंक अफसरों से पूछताछ करेंगे, जहां सुशांत का खाता था।

शिकंजा: रिया जल्द पटना सिविल कोर्ट में दे सकती है जमानत अर्जी
सुशांत डेथ मिस्ट्री में भले ही पटना पुलिस जांच नहीं करेगी पर पटना से इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनाें व अन्य आराेपिताें का पीछा छूटने वाला नहीं है। मामले का ट्रायल पटना में ही चलेगा। इस केस की एफआईआर सीबाआई ने पटना सिविल काेर्ट में सीबीआई के स्पेशल मजिस्ट्रेट अनंत कुमार के यहां भेजा है। रिया जल्द ही पटना जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत आवेदन दे सकती हैं।

राजनीति: शिवसेना ने पटना पुलिस की प्राथमिकी पर फिर उठाए सवाल
शिवसेना ने कहा है कि सुशांत मामले का राजनीतिकरण कर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने सवाल किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी, तो क्या यदि इस मामले के वे अन्य 'लोग' जो दूसरे राज्यों से हैं, पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज कराएं, तो क्या कोलकाता पुलिस को जांच का अधिकार मिल जाएगा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBI team arrives in Mumbai for investigation, Maharashtra government bid - CBI officer should conduct corona test first


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cbi-team-arrives-in-mumbai-for-investigation-maharashtra-government-bid-cbi-officer-should-conduct-corona-test-first-127636361.html

इंदौर लगातार चौथी बार टॉप पर, हमारा पटना सबसे पीछे, मेयर बोलीं- रैंक सुधरी-105वें स्थान पर पटना

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे साफ शहर बन गया है। यह ऐलान केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण नतीजे जारी करते हुए किया है। दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है। वहीं 10 लाख या उससे ज्यादा आबादी वाले 47 शहरों में हुए सर्वे में पटना सबसे गंदा पाया गया। हालांकि, पटना की मेयर सीता साहू ने तो दावा किया है कि पटना को पूरे देश में 105वां स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम को 6000 में से केवल 1552.11 स्कोर मिला है।

वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों में पटना नगर निगम को 318वां स्थान मिला था। हालांकि, उस समय जनसंख्या के आधार पर शहरों को वर्गीकृत नहीं किया गया था। पटना नगर निगम में स्वच्छता अभियान को लेकर लिए गए निर्णय लागू न होने पाने का खामियाजा आखिरी पायदान पर रहकर भुगतना पड़ा।

बेस्ट गंगा टाउन में वाराणसी टॉप, मुंगेर थर्ड

एक से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में डालमिया नगर बिहार में टॉप पर है। दूसरे स्थान पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर है। देश भर से इस श्रेणी में 382 शहरों को स्थान मिला। इसमें से गया सबसे आखिरी स्थान पर रहा। वहीं बेस्ट गंगा टाउन के 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मुंगेर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

देश के सबसे साफ 10 शहर: इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापट्‌टनम, वडोदरा

देश के सबसे गंदे 10 शहर: पटना, पूर्वी दिल्ली, चेन्नई, कोटा, उत्तरी दिल्ली, मदुरई, मेरठ, कोयंबटूर, अमृतसर, फरीदाबाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indore topped for the fourth consecutive time, our Patna lagged behind, the mayor said - rank improved - Patna at 105th position


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/indore-topped-for-the-fourth-consecutive-time-our-patna-lagged-behind-the-mayor-said-rank-improved-patna-at-105th-position-127636360.html

सीएम बोले- मंत्री जी! आप अगस्त तक ही काम कर पाएंगे, सितंबर में ताे चुनाव घोषित हाे जाएगा

Posted: 20 Aug 2020 05:22 PM PDT

मंत्री जी! आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इतना कहते ही ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी भांपते हुए कहा- सितंबर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर देगा। मंत्री जी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है।

इसलिए आप विभाग के सचिव को कहिए यह वादा करने के लिए, हम उनकी बातों को रिकॉर्ड कराएंगे। दरअसल, ग्रामीण कार्यमंत्री जमीन के चक्कर में टोला संपर्क निश्चय योजना की फंसी हुई 182 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को अक्टूबर तक पूरा कर लेने का आश्वासन दे रहे थे। इसी बात पर उनको मुख्यमंत्री ने टोका। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि वह सभी लंबित ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करा लेंगे।

ठेकेदार के भरोसे नहीं, सड़कों की मरम्मत कराएंगे इंजीनियर
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों को ठेकेदारों के भरोसे बैठने की बजाए ग्रामीण सड़कों की मरम्मत खुद ही कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में हम लोगों से पहले ठेकेदार की इच्छा पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनता था। हमने इस कार्य संस्कृति को खत्म कराया। सड़क बन जाने के बाद अगर मरम्मत नहीं हुई तो उसका टूटना तय है।

एक बार सड़क टूट गई तो फिर प्रस्ताव बनेगा, टेंडर होगा उसके बाद सड़क बनेगी, तब तक लोग तो परेशान ही रहेंगे। इसलिए विभाग के इंजीनियर सड़कों की खुद मरम्मत कराएं। हमने सड़कों के मेंटेनेंस की नीति को लोक शिकायत निवारण कानून के दायरे में ला दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM said- Minister! You will be able to work till August, elections will be declared in September.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cm-said-minister-you-will-be-able-to-work-till-august-elections-will-be-declared-in-september-127636359.html

‘सीबीआई’ की असफलता अथवा राष्ट्रवादी की गलत जांच का परिणाम - सनातन संस्था

Posted: 20 Aug 2020 07:27 AM PDT

लोकतंत्र की प्रशंसा करनेवाले डॉ. दाभोलकर परिवार का ही लोकतंत्र की प्रक्रिया पर विश्‍वास नहीं है !

'सीबीआई' की असफलता अथवा राष्ट्रवादी की 
गलत जांच का परिणाम - सनातन संस्था

सुशांतसिंह राजपूत की मृत्यु के प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस से जांच की प्रक्रिया लेकर वह सीबीआई को सौंपने के कारण हुई अपकीर्ति के कारण राष्ट्रवादी के नेता सीबीआई को लक्ष्य बनाकर वक्तव्य कर रहे हैंपरंतु दाभोलकर प्रकरण में उन्हीं के गृहमंत्रालय द्वारा की गई गलत जांच का परिणाम सनातन संस्था को भुगतना पड रहा है । वर्ष २०१३ में डॉदाभोलकर की हत्या हुईउस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री आर.आरपाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए मनीष नागोरी और विकास खंडेलवाल नामक दो शस्त्र तस्करों को बंदी बनाया था । उनके पास मिली पिस्तौल से ही दाभोलकर की हत्या हुई है तथा इससे संबंधित प्रमाण स्वरूप उन्होंने 'फॉरेन्सिक ब्यौरा' भी न्यायालय में प्रस्तुत किया था । इसके पश्‍चात जांच पर असंतुष्ट दाभोलकर परिवार ने उच्च न्यायालय में याचिका देकर जांच 'सीबीआई' को सौंपने की मांग की । उसके अनुसार 'सीबीआई' ने जांच प्रारंभ की तथा वह भी माननीय न्यायालय के निरीक्षण के अंतर्गत चल रही है । ऐसा होते हुए भी यदि राष्ट्रवादी के नेता और दाभोलकर परिवार आज 'सीबीआई' को ही असफल कह रहे होंतो वह उनकी ही असफलता है । 'सीबीआई' की असफलता के संबंध में बोलना होतो आर.आरपाटिल के समय हुई जांच पर भी प्रश्‍नचिन्ह उत्पन्न होता है । यदि इन दो शस्त्र तस्करों का अपराध 'फॉरेन्सिक ब्यौरे' से सिद्ध होता हैतो इन दोनों को 'क्लीनचिट' कैसे मिली इस संबंध में न दाभोलकर परिवार,  न ही तत्कालीन राज्य सरकार कोई कुछ नहीं बोलताऐसे प्रश्‍न सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस ने उपस्थित किए हैं ।

वर्ष २०१३ में दाभोलकर की हत्या हुई । तब कांग्रेस-राष्ट्रवादी सरकार के कार्यकाल में दाभोलकर परिवार ने भ्रमित करनेवाले वक्तव्य किए । कालांतर से जांच सीबीआई को सौंपी गईतत्पश्‍चात राज्य में भी सत्ता परिवर्तन भी हुआ । इस प्रकरण में कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताआें की नाहक गिरफ्तारी हुई । तब भी कोई परिणाम नहीं निकलाइसलिए दाभोलकर परिवार चिल्लाता रहा । अब तो शिवसेना-राष्ट्रवादी-कांग्रेस इन तीन पक्षों की 'महाविकास आघाडी' सरकार सत्ता पर आईतब भी अभी तक जांच पर और सरकार पर प्रश्‍नचिन्ह उपस्थित किए जा रहे हैं । इस घटनाक्रम से एक बात प्रमुख रूप से सामने आती हैवह यह कि सरकार किसी भी दल की होजांच तंत्र कोई भी हो; 'दाभोलकर का खरा हत्यारा कौन है'इसकी अपेक्षा दाभोलकर परिवार को जिसे हत्यारा सिद्ध करना हैवे हत्यारे अभी तक पकडे नहीं गए हैंइसलिए निरर्थक बातें चल रही हैं । अन्य समय लोकतंत्र के तत्वों के नाम से चिल्लानेवाले दाभोलकर परिवार का क्या वास्तव में लोकतंत्र प्रक्रिया पर विश्‍वास है सभी अन्वेषण संस्थाआें द्वारा जांच करने के पश्‍चात भी कुछ नहीं मिला'यह कहते हुए अब विदेश की 'एफ.बी.आई.' अथवा 'स्कॉटलैंड यार्ड' को जांच सौंपने की मांग दाभोलकर परिवार करनेवाला है क्या ?
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

आज का राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 20 Aug 2020 07:16 AM PDT

आज का
 राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग  21 - अगस्त – 2020 शुक्रवार 

पंचांग

विशेष ~  हरितालिका व्रत (तीज),  गौरी तृतीया (उड़ीसा)   वाराहवतार (अपराहन्ने)।  

तिथि                           तृतीया  रात्रि  01:51:22

नक्षत्र                           उत्तरा फाल्गुनी  रात्रि  01:15:38

करण :                        

                                  तैतिल                                 12:39:20

                                  गर                                      23:04:14    

                                  बालव                                 15:48:40          

                                  कौलव                                 26:14:32

                                  पक्ष                                     शुक्ल

योग 

                                  सिद्ध                                   13:59:51

                                  वार                                    शुक्रवार       

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                  चन्द्रोदय                              08:01:00

                                  चन्द्र राशि                            कन्या

                                  चन्द्रास्त                               20:47:00

                                  ऋतु                                    वर्षा

हिन्दू मास एवं वर्ष

               शक सम्वत                                              1942  शार्वरी

               कलि सम्वत                                             5122 

               दिन काल                                                13:12:31

               विक्रम सम्वत                                           2077 

               मास अमांत                                             भाद्रपद

               मास पूर्णिमांत                                          भाद्रपद 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

               अभिजित                         11:57:51 - 12:49:52

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                           08:29:44 - 09:21:45 /  12:49:52 - 13:41:54

               कंटक                               13:41:54 - 14:33:56

               यमघण्ट                           17:10:01 - 18:02:03

               राहु काल                         10:46:18 - 12:23:52

               कुलिक                             08:29:44 - 09:21:45

               कालवेला या अर्द्धयाम         15:25:58 - 16:17:59

               यमगण्ड                           15:38:58 - 17:16:31

                गुलिक काल                     07:31:12 - 09:08:45

 विशेष ~  हरितालिका व्रत (तीज),  गौरी तृतीया (उड़ीसा)   वाराहवतार (अपराहन्ने)। 

दिशा शूल                 दिशा शूल                      पश्चिम       

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती 

चन्द्रबल 

मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन

 

 

 आज का दैनिक राशिफल 21 - अगस्त – 2020 शुक्रवार 

1.    

मेष (Aries):

आपको आज सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी। परिवार एवं दांपत्यजीवन में सुख- संतोष का अनुभव करेंगे। मौज-मस्ती और मनोरंजन से भागीदारी में लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा मेल-जोल रहेगा।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  5

2.    

वृषभ (Tauras):

आज वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की सलाह देते हैं। मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मानसिक उन्मत्तता बहुत समस्याएं पैदा कर सकती है। संयमित मन से काम करें।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  7

3.    

मिथुन (Gemini):

आज के दिन सर्वत्र लाभ ही लाभ है। पारिवारिक सुख- शांति बनी रहेगी। पत्नी के पीछे खर्च होगा। अविवाहित लोगों के विवाह की संभावना है। व्यापार एवं नौकरी में आय बढ़ेगी। घर में शुभ- प्रसंगों का आयोजन होगा। प्रियजनों का मिलन आनंददायक होगा। उत्तम भोजन और उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  6

4.    

कर्क (Cancer):

आज शारीरिक मानसिक स्वस्थता का अभाव होगा। छाती में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी अनुभव होगा। परिवार में सदस्यों के साथ उग्र वाद-विवाद होगा। शहर में मानहानि न हो उसका ध्यान रखें। स्त्री वर्ग तथा पानी से कोई मुसीबत खड़ी होने की संभावना है। पैसे खर्च होंगे। अनिद्रा का शिकार बनना पड़ेगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

5.    

सिंह (Leo):

आज तन-मन से स्वस्थ और प्रफुलित रहेंगे। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। छोटा प्रवास होगा। भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। प्रिय व्यक्ति की निकटता आपको हर्षित करेगी। प्रेमपूर्ण सम्बंध की गहनता का परिचय होगा। आर्थिक लाभ होगा।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  1

6.    

कन्या (Virgo):

द्विधापूर्ण मानसिक वृत्ति रहेगी। नकारात्मक विचार मन की अस्वस्थता बढ़ाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव होगा। अनावश्यक खर्च होगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। बौद्धिक चर्चा के दौरान विवाद से बचने की सलाह है।

शुभ रंग  =  नीला

शुभ अंक  :  3

7.    

तुला (Libra):

वर्तमान समय में आप खूब अच्छी तरह आर्थिक आयोजन पूरा कर सकेंगे। आज आपकी कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठतम रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। दृढ़ विचार और आत्मविश्वास से कार्य पूरे कर सकेंगे। भागीदारों के साथ मेल-मिलाप रहेगा। मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। दांपत्य जीवन में निकटता अनुभव होगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  2

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आज दिन के समय आमोद-प्रमोद तथा मनोरंजन के पीछे पैसे खर्च करेंगे। मानसिक चिंता और शारीरिक तकलीफों से परेशान होंगे। असंयमित वाणी या व्यवहार झगड़े- झंझट का कारण बन सकता है। परिवारजनों और स्नेहियों के साथ अनबन रहेगी।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  1

9.    

धनु (Sagittarius):

आज का दिन आपके लिए लाभदायक होगा। गृहस्थजीवन में सुख- शांति रहेगी। प्रिय व्यक्ति के साथ का मिलन यादगार रहेगा। प्रेम के सुखद क्षण का आनंद ले सकेंगे। आय के स्रोत बढ़ेंगे। मित्रों के सुंदर पर्यटन का आयोजन होगा। उत्तम भोजन की प्राप्ति से संतुष्ट होंगे।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.        

मकर (Capricorn):

व्यापार के क्षेत्र में लाभ होने का संकेत देते हैं। वसूली, प्रवास, आय आदि के लिए शुभ दिन है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी या नौकरी में उच्च पदाधिकारियों द्वारा आपके काम की प्रशंसा होगी। पदोन्नति के योग की संभावना बढ़ेगी। पिता से लाभ होगा। संतानों की पढ़ाई के सम्बंध में संतोष की भावना का अनुभव होगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  7

11.        

कुंभ (Aquarius):

आज आपको बेचैनी, थकान और ऊबन रहेगी परंतु मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकेंगे। शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। जिससे काम करने का उत्साह नहीं रहेगा। ऑफिस तथा काम-काज की जगह उच्च पदाधिकारियों की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। मौज-शौक और घूमने- फिरने के पीछे खर्च होगा। लंबी यात्रा होगी। विदेश से समाचार मिलेगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  2

12.        

मीन (Pisces):

स्वास्थ्य के सम्बंध में विशेष ध्यान देने के लिए कहते हैं। बीमारी के पीछे खर्च करने पड़ेंगे। अचानक धन खर्च होगा। अन्य कामकाज में भी आपको थोड़ी प्रतिकूलता का अनुभव करना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की संभावना है। इसलिए संभलकर बोलें।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  1


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages