सुल्तानपुर टाइम्स |
- चिकित्सकों को सताया कोरोना का डर, बुखार से मर गयी बच्ची
- उत्तर प्रदेश में 36,037 कोरोना के मामले एक्टिव
- रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी
- क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्तीकरण के लिए पत्र लिखा सांसद ने
- अनलॉक-3 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश
- जिलाधिकारी ने माताओं से की अपील
- जनपद मे लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 818 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0
- देशभर में मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार
- देश में एक दिन में आए 57 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना के
- ड्रोन से होगी अयोध्या की निगरानी
- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद अनलॉक-3
| चिकित्सकों को सताया कोरोना का डर, बुखार से मर गयी बच्ची Posted: 01 Aug 2020 11:28 AM PDT रिपोर्ट:-योगेश यादव सुलतानपुर।बिना कोरोना की जाँच के अधिकांश चिकित्सक मरीजों को हाथ लगाने को तैयार नही हो रहा।जिसके चलते दूसरी बीमारिया मरीज पर हावी हो जा रही।नतीजन इलाज के लिए दर-बदर भटक रहे मरीजों की जान पर बीमारियाँ बन जा रही।कमोवेश ऐसी की दुर्गति पाँच साल की बच्ची के साथ हुई।जो आज समय पर इलाज नही मिलने के कारण इस दुनिया मे नही है।परी( उम्र 5 वर्ष) पुत्री प्रेमचन्द प्रजापति(परिचालक रोडवेज डिपो)गांव-चितईपुर पोस्ट कुड़वार बाजार जिला सुल्तानपुर।जानकारी के अनुसार दिनांक--30/07/2020 को दोपहर एक बजे बच्ची की तबियत खराब हो गयी थी। जिसे परिजन लेकर बढैय्यावीर व एक अन्य बाल रोग विशेषज्ञ के यहां गये।परिजनों का कहना है कि कही भी उनकी बच्ची को भर्ती नहीं लिया गया । काफी मिन्नतों के बाद लगभग तीन बजे के आसपास जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में भर्ती किये। तब तक बुखार से उसकी तबियत खराब हो गयी थी।अन्तोगत्वा दिनांक 31/07/2020 को तबियत खराब हो जाने कर उसे लखनऊ रेफर किया गया ।हैरत की बात यह है कि कोरोना के खौफ से लखनऊ में भर्ती नहीं लिया गया।निरास परिजन लखनऊ से बच्ची को लेकर वापस लौट रहे थे। तभी गोसाईगंज के पास परी(05) की मृत्यु हो गई। |
| उत्तर प्रदेश में 36,037 कोरोना के मामले एक्टिव Posted: 01 Aug 2020 11:14 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 93,381 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। उन्होेंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 24 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 24,18,809 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटो में कोरोना के 3,840 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 36,037 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 9,315 मरीज होम आइसोलेशन में, 1,114 प्राइवेट हास्पिटल में तथा 129 मरीज एल-1़ सेमी पेड फैसलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोविड अस्पतालों में है, होम आइसोलेशन हेतु निर्धारित शर्तों का पालन किया जाय। अब तक 51,354 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3,356 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,071 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 285 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,07,778 सर्विलांस टीम द्वारा 1,49,31,897 घरों के 7,56,14,060 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। |
| रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी Posted: 01 Aug 2020 11:04 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत प्रदेश में 2 अगस्त 2020 दिन रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी ।ज्ञातव्य है कि कोविड-19 तथा संचारी रोगों पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के लिए प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी निर्धारित है मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विगत 3 वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को 2 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि 12:00 से 3 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक निशुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी । मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने ,कोई भी सार्वजनिक आयोजन न करने, पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर रहकर ही करने तथा पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। |
| क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्तीकरण के लिए पत्र लिखा सांसद ने Posted: 01 Aug 2020 06:08 AM PDT सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी/ सामग्री ढुलाई के लिए प्रयुक्त किये जा रहे भारी वाहनों के आवागमन के कारण संसदीय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्तीकरण के लिए आज शनिवार 1 अगस्त 2020 को अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्रह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है। सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी , एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश शासन, लोकभवन सी ब्लाक पांचवी मंजिल कमरा नम्बर-509 को पत्रांक संख्या एमजीपी 606 के माध्यम से शनिवार को लिखे गये पत्र में उनकों अवगत कराया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में मिट्टी एवं अन्य सामग्री की ढुलाई में प्रयुक्त हो रहे भारी वाहनों के आवागमन के कारण सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के मुसाफिरखाना- देवरा ( इसौली- पारा- बल्दीराय- बहुरावां) मार्ग , कटका- मायंग मार्ग एवं विरसिंहपुर- पापरघाट मार्ग के अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गये है। श्रीमती गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी को अवगत कराया है कि उपरोक्त क्षतिग्रस्त मार्गो के अलावा कई अन्य ग्रामीण मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसके कारण जनमानस व राहगीरों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ मेंआये दिन अप्रिय दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। श्रीमती गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी को लिखे पत्र में यह भी अवगत कराया है कि एक सप्ताह पूर्व विरसिंहपुर - पापरघाट मार्ग पर जी.आर. कंपनी द्वारा जो गड्ढा मुक्त कार्य किया गया है वह बिल्कुल भी टिकाऊ नही है। सांसद मेनका संजय गांधी ने एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी से आग्रह किया है कि संसदीय क्षेत्र के मुसाफिरखाना- देवरा ( इसौली- पारा- बल्दीराय- बहुरावां) मार्ग , कटका-मायंग मार्ग एवं विरसिंहपुर- पापरघाट मार्ग के पुख्ता निर्माण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि संसदीय क्षेत्र के लोगों को यातायात हेतु सुगमता प्राप्त हो सके। |
| अनलॉक-3 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश Posted: 01 Aug 2020 04:18 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/2020-डी0एम0-1(ए) दिनांक 29 जुलाई, 2020 कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश(अनलॉक-3) निर्गत किये गये हैं। उपरोक्त के क्रम में गृह(गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1903/2020/सीएक्स-3 दिनांक 30 जुलाई, 2020 को जारी निर्देशों के क्रम में निम्न निर्देश जारी किये गये हैं कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर अनलॉक-3 के दौरान अनुमन्य गतिविधियाँ- कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर निम्नलिखित गतिविधियों को छोड़कर समस्त गतिविधियाँ अनुमन्य होगीं। समस्त स्कूल कालेज शैक्षणिक/ प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 अगस्त, 2020 तक बन्द रहेंगे। यद्यपि ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति पूर्व की भॉति जारी रहेगी। समस्त सिनेमा हॉल, तरण ताल (Swimming pool) मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, समागार, एसेम्बली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थल। योग-संस्थानों और व्यायाम-शालाओं (Gymnasiums) को दिनांक 05 अगस्त, 2020 से खुलने की अनुमति होगी, जिसके लिये भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा(MOHFW) द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु standard operating procedure (sop) जारी की जाएगी।समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/ शैक्षिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य सामूहिक गतिविधियाँ निषिद्ध रहेंगी। उपर्युक्त गतिविधियों को कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत फिर से आरम्भ करने हेतु तिथि सोशल डिस्टेन्सिंग को सुनिश्चित करते हुए standard operating procedure (sop) पृथक से निर्गत की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय, राज्य, जिला, तहसील, नगर निगमों और पंचायतों के स्तर पर तथा 'at home" कार्यक्रम जहाँ कही आयोजित किये जायें उनमें सोशल-डिस्टेन्सिंग और अन्य व्यवस्था सम्बन्धी प्रोटोकाल जैसे मास्क/सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ अनुमति होगी। कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय नीति निदेशक लॉकडाउन कन्टेनमेन्ट जोन में 31 अगस्त, 2020 तक लागू रहेगा। कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु गृह(गोपन) अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या 1821/2020-सीएक्स-3 दिनांक 24 जुलाई, 2020 द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जायेगा। इन कन्टेनमेन्ट जोन/क्षेत्रों को सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा वेबसाइट पर प्रदर्शित/नोटीफाइड किया जायेगा और इसे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) भारत सरकार तथा गृह एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किया जायेगा। कन्टेनमेन्ट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति होगी। कन्टेनमेन्ट जोन में परिधीय नियत्रंण रखते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि केवल चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का अन्दर अथवा बाहर की ओर आवागमन न हो, कन्टेनमेन्ट जोन में सघन कान्टैक्ट टै्रसिंग, हाउस-टू-हाउस सर्विलांस और यथावश्यक चिकित्सीय गतिविधियाँ होंगी। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का ध्यान रखा जायेगा। कन्टेनमेन्ट जोन से सम्बन्धित मापदण्डों का भी कड़ाई से अनुश्रवण किया जायेगा और इस सम्बन्ध में कन्टेनमेन्ट जोन से सम्बन्धित मापदण्डों का भी कड़ाई से क्रियान्वयन कराया जायेगा।कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए यथावश्यक गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाये जाते हैं। व्यक्तियों और वस्तुओं/माल आदि के राज्य के अन्दर (intra-state) और अन्तर्राज्यीय (inter-state) परिवहन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। इसमें माल/परिवहन से सम्बन्धित पड़ोसी देशों से की संधियों की शर्तों के अनुरूप सीमा-पार परिवहन की अनुमति भी शामिल है। इस हेतु कोई भी पृथक से अनुमति/अनुमोदन/e-permit की आवश्यकता नहीं होगी SOP के साथ व्यक्तियों का आवागमन पैसेन्जर ट्रेन व श्रमिक ट्रेनों द्वारा आवागमन, घरेलू हवाई यात्राएं, विदेश में फंसे हुए भारतीय नागरिकों का आगमन, विदेशी राष्ट्रिकों को निकालने से सम्बन्धित आवागमन की अनुमति जारी रहेगी। संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील (vulnerable) व्यक्तियों की सुरक्षा 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्ण्ता (co-morbidity) अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियाँ और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना जरूरी हो, घरों के अन्दर ही रहेंगे।आरोग्य-सेतु ऐप शुरूआती संक्रमण के खतरे को पहचानने और संक्रमण के विरूद्ध व्यक्ति एवं समुदाय को सुरक्षा प्रदान करता है। कार्यालयों एवं कार्यस्थलों पर समस्त कर्मचारियों/कार्मिकों को संक्रमण से बचाव हेतु अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिये। जिला-प्रशासन/प्राधिकारी प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य-सेतु ऐप एवं आयुष कवच कोविड ऐप को डाउनलोड करने के लिये प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, जिससे कि उसका स्वास्थ्य सम्बन्धी स्टेट्स ऐप पर अपडेट होता रहे। इससे खतरों के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को समय रहते चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सकेगी। समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपरोक्त दिशा-निर्देशों का आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के अनुसार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा-प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। दण्डात्मक प्राविधानों के उद्धरण में दिये गये हैं। प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 05 बजे तक कतिपय प्रतिबन्धों के साथ लागू व्यवस्था पूर्व में जारी शासनादेश संख्या 1755/2020/सीएक्स-3 दिनांक 14 जुलाई, 2020 के अनुसार जारी रहेगी तथा उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। |
| जिलाधिकारी ने माताओं से की अपील Posted: 01 Aug 2020 03:45 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विश्व स्तन पान सप्ताह( 1 से 7 अगस्त) के शुभारम्भ के अवसर पर अवगत कराया है कि स्तन पान से बच्चों का समुचित शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है तथा आत्मीयता में वृद्धि होती है। स्तन पान से बच्चे के साथ-साथ माँ का शारीरिक संतुलन बना रहता है तथा स्तन, गर्भाशय एवं अण्डाशय में होने वाले कैंसर के खतरे भी कम हो जाते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त की माताओं से अपील किया है कि अपने बच्चों एवं स्वयं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये शिशु को जन्म के एक घण्टे (गोल्डेन आवर) के अन्दर प्रथम स्तन पान तथा 6 माह तक केवल स्तन पान कराने का संकल्प लें।वैश्विक स्वास्थ्य के लिये स्तन पान को बढ़ावा दें। |
| जनपद मे लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 818 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 Posted: 01 Aug 2020 03:36 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2122 व्यक्तियो मे से 2121 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया , तथा 1 व्यक्ति शेष है | ग्रामीण क्षेत्रो मे 125301 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र मे 1775 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1038 व 13 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है, तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-2 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गयी है| नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 818 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2424 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1272 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 17621 नमूना लिया गया जिसमे से 17128 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 493 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 735 है, जिसमे से 442 मरीज ठीक हो गये तथा 17 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 276 मरीज का इलाज चल रहा है। |
| देशभर में मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार Posted: 01 Aug 2020 04:22 AM PDT नई दिल्ली: देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद-उल-अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है मुस्लिम समाज का महत्वपूर्ण त्योहार है. दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की. कोरोना संकट के चलते कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की. मस्जिद प्रशासन ने लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर नमाज अदा करने की अपील की. कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो कुछ ने उल्लंघन भी किया. कई मास्क के बिना भी मस्जिद में घूमते नजर आए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज ईद के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. इस दिन भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ईद मुबारक, ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. |
| देश में एक दिन में आए 57 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना के Posted: 31 Jul 2020 11:16 PM PDT |
| ड्रोन से होगी अयोध्या की निगरानी Posted: 31 Jul 2020 11:04 PM PDT |
| क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद अनलॉक-3 Posted: 31 Jul 2020 10:55 PM PDT सुलतानपुर।जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही बाजार में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया है। हालांकि रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर दुकानें बंद कराई जा सकती हैं। कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध पहले की तरह ही जारी रहेगा। इससे पहले लॉकडाउन में केवल अनिवार्य सेवा से जुड़ी दुकानों को ही खोलने का निर्देश दिया गया था। जिला प्रशासन ने अनिवार्य सेवा से जुड़े जितने भी कार्य हैं, उसे कंटेनमेंट जोन में भी जारी रखने को कहा है। इस तरह एक अगस्त से बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी। प्रशासन ने दुकानदारों से कहा है कि बगैर मास्क और सैनेटाइजर के दुकानों को नहीं खोलें। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि यदि आदेश का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में दुकानें बंद करा दी जाएंगी। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |












