सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 2, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


151 सैम्पल्स मे 119 निगेटिव 32 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई

Posted: 02 Aug 2020 10:35 AM PDT

सुलतानपुर। मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 31 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 151 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 119 निगेटिव तथा 32 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में अमन सिंह उम्र 24 वर्ष, हौसिला सिंह उम्र 55 वर्ष, कुवंर दिलीप उम्र 28 वर्ष, दीक्षा सिंह उम्र 15 वर्ष, सोनम सिंह उम्र 19 वर्ष, दिव्यांश सिंह उम्र 20 वर्ष, राजनरायण सिंह उम्र 58 वर्ष, निवासी कोटवा सोनौरा कूरेभार सुलतानपुर, राजवीर एवं  सुरेश सिंह, शोएब उम्र 20 वर्ष,अनूप तिवारी उप उम्र 27 वर्ष, राहुल केसरवानी उम्र 28 वर्ष एवं राहुल यादव उम्र 22 वर्ष,  रेखा उम्र 27 वर्ष, शैलेश उम्र 29 वर्ष, सुषमा उम्र 35 वर्ष, कोमल कुमारी उम्र 13 वर्ष, इश्मिता उम्र 13 वर्ष, नीशू कुमारी उम्र 18 वर्ष, मा0 अभिनव उम्र 4 माह,  कमलेश उम्र 22 वर्ष, प्रमिला उम्र 26 वर्ष, अरविन्द कुमार उम्र 28 वर्ष, शान्ती देवी उम्र 43 वर्ष, निवासी म0न0 2219/3 शास्त्री नगर सुलतानपुर, देवी चरन, निवासी लाइफ लाइन हास्टिपटल आजाद नगर खैराबाद सुलतानपुर, हर्ष वर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र  विजय वर्मा, यशवर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र विजय वर्मा एवं मुस्कान वर्मा उम्र 36 वर्ष पत्नी विजय वर्मा निवासी शिद नगर, महुअरिया गौराबारिक सुलतानपुर, सुशील कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी करौदीकला कादीपुर सुलतानपुर, शमा परवीन उम्र 25 वर्ष पत्नी फिरोज खान एवं मा0 अरकान उम्र 4 वर्ष पुत्र फिरोज खान निवासी म0न0 1968 राहुल चौराहा सुलतानपुर, माजिद उम्र 18 वर्ष पुत्र रहमत उल्ला निवासी पूरे नकछेद दूबेपुर सुलतानपुर, रत्ना जायसवाल उम्र 68 वर्ष पत्नी सन्तलाल जायवाल निवासी म0न0 13 लक्ष्मण सुलतानपुर, इन्दुलता सिह उम्र 60 वर्ष पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम खुनरोखपुर पैगूपुर लम्भुआ सुलतानपुर में कोविड -19 कि पुष्टि हुई है। कई वर्षों से ब्लड प्रेशर मधुमेह एवं गठिया रोग से ग्रसित थी, दिनांक 26 जुलाई 2020 को रात्रि में इनकी अचानक तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय सुलतानपुर से के०जी० एम०यू० लखनऊ के लिए रिफर किया गया। के०जी०एम०यू० लखनऊ में इनकी कोविड-19 जांच हुई जिसमें इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई। के०जी० एम्०यू० लखनऊ इलाज के दौरान दिनाक 30.07.2020 को रात्रि 11: 45 बजे को इनकी मृत्यु हो गयी। कोविड केयर सेन्टर के०एनआई० पी० एस० एस० फरीदीपुर सुलतानपुर से 07 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये जा चुके है। मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ्य रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव

Posted: 02 Aug 2020 05:38 AM PDT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

Posted: 02 Aug 2020 05:37 AM PDT

नई दिल्ली ।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं।अमित शाह को डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह रविवार दोपहर करीब सवा चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्हें आइसोलेट किया गया है। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। मौके पर पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

सर्दी, जुखाम, बुखार, खॉसी, सॉस फूलना आदि किसी भी प्रकार का लक्षण है तो एन्टीजेन टेस्ट करायें

Posted: 02 Aug 2020 03:41 AM PDT

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जनपद सुलतानपुर में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में सम्पूर्ण शहरी एवं नगरी क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जन सामान्य के जीवन रक्षा के लिये कोविड-19 का संक्रमण संकुचित किया जाना/रोका जाना आवश्यक हो गया है।अतः जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि सर्दी, जुखाम, बुखार, खॉसी, सॉस फूलना, बदन दर्द आदि किसी भी प्रकार का लक्षण है, तो तत्काल जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 सेन्टर पर जाकर अथवा एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की दूरभाष संख्या-05362-240203/05362-231211/8077371210 पर सूचना देकर एन्टीजेन टेस्ट करायें।   । इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 एन्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। नगरीय अथवा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में उपरोक्त में से किसी भी प्रकार के लक्षण है, तो अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने एन्टीजेन टेस्ट बूथ पर जाकर जॉच अवश्य करायें। उन्होंने पुनः सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों से अपील है कि उपरोक्तानुसार किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उसे छुपाये नहीं। जनपद में बनाये गये एन्टीजेन टेस्ट केन्द्र पर तत्काल जाकर कोविड-19 की जॉच करायें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके तथा जनपद में आम जनमानस की सुरक्षा की जा सके। जिला प्रशासन समस्त आकस्मिक चिकित्सा  व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिये सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है। 

5 अगस्त को 11 सौ दीप प्रज्वलित कर प्रकाश उत्सव मनाए गोमती मित्र

Posted: 02 Aug 2020 01:25 AM PDT

सुलतानपुर।श्रावणी पूर्णिमा का रखते हुए ध्यान गोमती मित्रों ने साफ किया सीता कुंड धामगोमती मित्र मंडल परिवार ने श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सीता कुंड धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने हेतु रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूरे तट परिसर को विधिवत साफ सुथरा करते हुए पूर्णिमा के दिन के लिए अलग-अलग गोमती मित्रों को तट पर उपस्थित रहने की जिम्मेदारी सौंपी,,साथ ही यह निर्णय भी लिया कि ५ अगस्त को श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के मौके पर गोमती मित्रों द्वारा सीता कुंड धाम पर ११०० दीप प्रज्वलित करके प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि मौके को अविस्मरणीय बनाने के लिए महिला मंडल द्वारा पूरे धाम परिसर में रंगोली की सजावट भी की जाएगी,, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन, संत कुमार,विजय सिंह,सत्यप्रकाश,अजय प्रताप सिंह,विनोद सेठ,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,अनुज,आमोद,अभय,अर्जुन आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सुल्तानपुर पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन हंटर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर

Posted: 02 Aug 2020 01:08 AM PDT


सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद  विजय प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र  के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन हन्टर शुरू किया है  सुलतानपुर पुलिस ने । पुलिस अधीक्षक  शिव हरी मीणा ने बताया कि ऑपरेशन हंटर में  1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों, होमगार्ड व चौकीदार की छोटे थानों में 10, बड़े थानों में 15 एवं थाना को0नगर में 20 टीमें गठित किया है, जो अगले 3 दिवस जब तक प्रधानमंत्री भ्रमण कार्यक्रम सकुशल होने तक अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त होटलों, ढाबों, सराॅयों, मैरिज हाॅल आदि की समुचित चेकिंग सुनिश्चित करेगी और इसके साथ ही साथ घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विषय में पूछ-ताछ व गोपनीय रूप से जानकारी कर पता करेगी कि कोई बाहरी व्यक्ति तो जनपद में आकर नही रूका है। पुलिस द्वारा उपरोक्त गठित प्रत्येक टीम के साथ एक माईक लगाकर यह घोषण करवाया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को देखने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद में कोई नात-रिश्तेदार भी अगर बाहर से आया है तो कल दिनांक 03.08.2020 की शाम तक ऐसे नात-रिश्तेदारों का नाम पता गठित टीम द्वारा पता कर उसका सत्यापन कराया जाएगा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नही रूका है और पूछ-ताछ/सत्यापन किया जाएगा तथा जनपद में रूके हुए नात-रिश्तेदार को कल दिनांक 03.08.2020 की शाम तक वापस अपने घरों को लौट जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा एवं पूछ-ताछ/सत्यापन के उपरान्त यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे थाने लाकर यथोचित पूछ-ताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। साथ ही उक्त टीम द्वारा जनपद में किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर मेडिकल टीम की सहायत से कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करायेगी। दिनांक 03.08.2020 के उपरान्त यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन जनपद में पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद मे जितने भी अपराधी हैं, टॉप-10, एच0एस0, साम्प्रदायिक तत्व हैं उनके ऊपर पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से नजर रखी गयी है, जिसके तहत एक ओर सर्विलान्स, सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सऐप, इन्सटाग्रामों की पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है और दूसरी ओर सभी जनप्रतिनिधियों व सम्मानित नागरिकों व डिजिटल वालन्टियर्स जो पुलिस टच में है से अनुरोध किया जा रहा है कि किसी तरह की अफवाह से बचें और पुलिस को सहयोग करें तथा जनपद कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल ऑपरेशन हन्टर के अन्तर्गत जनपद के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05362-240348, 9454417466 व ऑपरेशन डोर स्टेप निदान के वाट्सऐप नं0- 9454401121 पर दें। अगले 3 दिवस तक समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/ चौकी/बीट प्रभारी, बीट आरक्षी निरन्त अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए उपरोक्त निर्देशों के साथ ही शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चिित करायेंगे। जनपद मे 48 बैरियर लगाये गये है जिसमें 10 बैरियर पहले से ही क्रियाशील थे, प्रधानमंत्री के अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत 10 अतिरिक्त बैरियर बार्डर पर लगाये गये हैं तथा जनपद अयोध्या जाने वाले प्रत्येक मार्ग को पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर बन्द करते हुए समुचित चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किया जा रहा है। इमरजेन्सी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी को भी जनपद अयोध्या जाने की अनुमति नही दी गयी है। यू0पी0-112 के 10 वाहनों को अयोध्या बार्डर पर लगाया गया है तथा अयोध्या बार्डर व अन्य बार्डर से जुड़े हुये गॉवों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखते हुए डोर-टू-डोर लोगों से पूछ-ताछ कर सुरक्षा उपयों को चेक किया जा रहा है। जिससे कि पुलिस द्वारा यथोचित विधिक कार्यवाही किया जा सके। आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करे, अफवाहों से बचें और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपायों का पूर्णतः पालन करते हुए सुरक्षित रहें।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री

Posted: 01 Aug 2020 11:27 PM PDT


अयोध्या ।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमिपूजन' कार्यक्रम के लिए मुश्किल से तीन दिन बाकी रह गए हैं. भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. लेकिन इससे पहले हनुमानगढ़ी में तीन मिनट पूजा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पांच अगस्त को 11-11:15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब तीन घंटे यहां पर रुकेंगे. दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे.हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी. हमें 7 मिनट दिए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे.पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में पूजा करने के बाद मानस भवन में पूर्व-निर्मित मंदिर जाएंगे, जहां भगवान राम की मूर्ति रखी गई है. इसके बाद वह भूमि पूजन के लिए राम जन्मभूमि की ओर जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर एक छोटा मंच बनाया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री संतों को संबोधित करेंगे. मंच पर सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे. पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे.

कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की मौत कोरोना से

Posted: 01 Aug 2020 11:02 PM PDT


लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी। उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था।उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक  तबीयत और बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।आपको बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।

24 घंटे में आए 54736 पॉजिटिव केस कोरोना के

Posted: 01 Aug 2020 11:21 PM PDT


नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। बीते कुछ दिनों से रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 54,736 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 853 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा देश में 17 लाख के पार पहुंच गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल 17,50,724 मामलों में 11,45,630 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी 5,67,730 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, 37,364 लोगों की मौत हुई है।कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 2,66,883 रिकवर हो चुके हैं। बीते दिन 10725 और मरीज ठीक हुए। वहीं, 149520 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 15316 लोगों की मौत हो चुकी है।

Post Bottom Ad

Pages