ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News: ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा दस किलोमीटर का लंबा जाम

Posted: 01 Aug 2020 06:42 PM PDT

अकबरनगर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सिमराहा पूर्वी टोला के समीप दो ट्रक का गुल्ला टूट जाने से करीब पंद्रह घंटों तक जाम लगा रहा। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा। शुक्रवार देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। सुबह होते ही ट्रक को ठीक कर रवाना किया गया। लेकिन उसके तुरंत बाद भागलपुर जा रहे एक और ओवरलोड ट्रक का बीच सड़क पर गुल्ला टूट गया। जिसके कारण जाम की समस्या दोगुनी हो गई। 
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब दस किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अधिकारियों एवं कई पार्टी के नेताओं की गाड़ी जाम में फसी रही। दर्जनों एम्बुलेंस को स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन के सहयोग से जाम से निकाला गया। जाम से मरीजों की हालत काफी खराब होने लगी। भीषण गर्मी में जाम में फंसे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने वाहनों से उतरकर पैदल ही अपने गंतव्य स्थान तक चल दिए। हालांकि बाद में स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद वन वे किया गया। जिसके बाद छोटे-छोटे वाहनों को जाम से निकाला गया।
                           - रजनीश कुमार, ग्राम समाचार (अकबरनगर)
       

GoddaNews: बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

Posted: 01 Aug 2020 11:58 AM PDT

 
बागवानी मित्रों का चल रहा प्रशिक्षण 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 01.08.2020 को गोड्डा सदर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नव चयनित बागवानी मित्र को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे बागवानी मित्र को बताया गया कि कैसे किसानो के साथ मिलकर काम करना है। वर्तमान में पौधा लगाने, गड्डा भराई करने, बगीचा का घेराव करने आदि बातें किसानो को बताने के लिए कहा। उन्हें हर काम में बागवानी मित्र को सहयोग करना है|समय समय पर बिभाग द्वारा दिया जाने वाले जानकारी को किसानो तक पहुचना है। साथ ही उन्हें बागवानी के साथ साथ अन्य फसल लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे लाभुकों को आय में वृद्धि हो। ऐसे बागवानी मित्र जिनके पास मजदूर कार्ड नहीं है वो अपना आधार कार्ड और फोटो देकर जल्द से जल्द मजदूर कार्ड बना लें। बागवानी मित्र को ध्यान रखना चाहिए जो किसान बगीचा लगाया है, उन्हें पौधों की देख रेख निरंतर करना है, ताकि 90% से ऊपर पौधा जीवित हो। 90% से ऊपर पौधा जीवित रहने पर ही बागवानी मित्र को 100% भुगतान किया जायेगा। साथ ही पेमेंट फॉर्मेट को विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस दौरान प्रदान संस्था के प्रशिक्षक प्रसन्ना चन्द्र झा एवम् जेएसएलपीएस से योगेन्द्र कुमार, बीपीएम- गोड्डा सदर, सीसी, एफटीसी आदि उपस्थित थे।


GoddaNews: गोड्डा में कोरोना का कहर लगातार दुसरे दिन भी जारी / आज पुनः 20 कोरोना पाजिटिव पाया गया / सक्रमितों की संख्या बढ़कर हुआ 66

Posted: 01 Aug 2020 11:46 AM PDT


उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज दिनांक 01.08.2020 को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिसमें आज 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से प्राप्त हुई है|1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल गोड्डा एवं 9 सदर अस्पताल महगामा में ट्रुनेट जांच के क्रम में पाई गई है। संक्रमित पाए गए मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ कर दिया गया है एवं कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की कार्यवाही की जा रही है।उपायुक्त के द्वारा आज सभी जिलेवासियों को बकरीद पर्व के मौके पर शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ जिलेवासियों से अपील की गई कि अफवाहों से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें,सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।कोविड-19 से बचाव ही सरल उपाय है घर में रहना एवं मास्क का उपयोग करना साथ ही साथ साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में कुल 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय है। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क पहने, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
*अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें*
*जिला प्रशासन का सहयोग करें*

GoddaNews: शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मना बकरीद का पर्व

Posted: 01 Aug 2020 11:31 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से  गोड्डा जिले में आज दिनांक 1 अगस्त 2020 को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा  (बकरीद) पर्व संपन्न होने पर गोड्डा जिलेवासियों के प्रति  आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा  बताया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में गोड्डा जिलेवासियों के आपसी सहयोग तथा जागरूकता के कारण ईद-उल-अजहा  (बकरीद) पर्व बेहतर तरीके से गोड्डा जिले  में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस पर्व में गोड्डा  जिला के सभी संप्रदाय एवं धर्म के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए इस पर्व को मनाने में जिला प्रशासन गोड्डा  का भरपूर सहयोग दिया। उनके द्वारा जिला प्रशासन के उन सभी पदाधिकारियों, कर्मियों तथा पुलिस के जवानों का आभार प्रकट किया जो इस पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रतिनियुक्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के लिए जो भी कर्मी विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य कर रहे थे, उन सभी के सजगतापूर्वक कार्य के कारण यह पर्व बेहतर तरीके से इस कोरोनाकाल में मनाया गया।
■ जिला प्रशासन की देखरेख में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनाया पर्व:-
उपायुक्त महोदय गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा  वाई एस रमेश के संयुक्त  दिशा निर्देश पर गोड्डा जिला में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनाने हेतु पूरे प्रखंड एवं थाना स्तरों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की देखरेख में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क लगाकर ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व मनाया। सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से यह पर्व गोड्डा जिलेवासियों के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कहीं से किसी प्रकार की गोड्डा जिला में पर्व मनाने के दौरान में अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली है।

                                 


Pakur News: अमड़ापाड़ा सीएचसी प्रभारी ने लेप्रोसी एमबी (ए) से पीड़ित मरीज को सेल्फ केअर किट वितरण किया।

Posted: 01 Aug 2020 10:49 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा सीएचसी भवन में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी ने लेप्रोसी एमबी (ए) से पीड़ित मरीज को सेल्फ केअर किट वितरण किया गया. लेप्रोसी एमबी (ए) से पीड़ित मरीज कंदन मुर्मू(45) प्रखंड क्षेत्र के जामकनाली गाँव का निवासी हैं. सेल्फ केअर किट में डिटोल लिकविड, ब्रश, एन्टी क्रीम, मग, गमला आदि समान का निःशुल्क वितरण किया गया. वहीं कंदन मुर्मू को जानकारी दिया गया कि किट में दिए गए समान को नियमित रूप से इस्तेमाल करना हैं. साथ ही अन्य पीड़ित मरीज को जागरूक करने के लिए कहा गया।

Pakur News: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्सोउल्लास से मनाया गया.

Posted: 01 Aug 2020 10:45 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्सोउल्लास से मनाया गया. शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते आकंड़े को देखते हुए घर पर ही नमाज अदा किया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र में स्थित सभी मस्जिदों में सुरक्षा बल तैनात दिखे. वहीं पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार की सुबह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में एसआई संतोष कुमार, प्रशिक्षु एसआई मिथुन कुमार समेत एसएसबी कैम्प के जवान मौजूद थे।

Pakur News: अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने पौधा रोपण का शुभारंभ किया।

Posted: 01 Aug 2020 10:41 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा जराकी पंचायत क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में शनिवार को बिरसा ग्राम योजना के तहत बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने पौधा रोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान बिरसा ग्राम योजना के तहत चयनित जमीन पर आम का पौधा लगाकर शुरुआत किया गया. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार, मनरेगा एई सुनील कुमार, बीपीआरओ कार्तिक भगत, जेई सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Pakur News: महेशपुर दुमका महिला थाना के महिला पुलिस अधिकारी महेशपुर थाने पहुंचे।

Posted: 01 Aug 2020 10:36 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर महिला थाना दुमका के महिला पुलिस अधिकारी शनिवार को महेशपुर थाने पहुंचे। महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया से दुमका महिला थाने में दर्ज एक मामले के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में दुमका महिला थाना से आए दोनों पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इनकार किया। सिर्फ इतना बताया की महिला थाना दुमका में एक मामला दर्ज हुआ है। जिसका प्राथमिकी आरोपित महेशपुर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में हम लोग जानकारी लेने तथा आगे की कार्यवाही करने हेतु आए हैं।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में बकरीद पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया.

Posted: 01 Aug 2020 10:33 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में बकरीद पर्व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में केवल पांच लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी। इस बार कोरोना व लॉकडाउन के कारण अकीदतमंद ईदगाहों व मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं कर सके। उन्होंने घर पर ही परिवार के साथ अल्लाह की इबादत की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरे की कुर्बानी देने के बाद गरीबों, दोस्तों व रिश्तेदारों को हिस्सा दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों ने सामूहिक दावतों से परहेज किया। वही पर्व को लेकर महेशपुर पुलिस प्रशासन तथा अंचल प्रशासन मुस्तैद थे। विभिन्न चौक चौराहों समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीपीओ शशि प्रकाश, सीओ रितेश जायसवाल, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: रक्षाबंधन पर पड़ रहा कोरोना प्रभाव चोरी छुपे कुछ दुकानें खुली तो ग्राहक है: नाराज

Posted: 01 Aug 2020 10:29 AM PDT

अधिकतर बहने ऑनलाइन राखी खरीद रही, ऑनलाइन साइट्स काफी मददगार साबित हुए

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया शिवहर-वैश्विक कोरोना काल में चाहे किसी भी धर्म का कोई भी पर्व हो सभी प्रभावित हुआ है, करोना काल का भेंट चढ़ रहा भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार पर बाजारों में रौनक बढ़ाने वाली राखी की दुकानें भी प्रभावित हुआ है। गौरतलब हो कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाला राखी का त्यौहार जो भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाने वाला है, वह भी कोरोना का भेट चल रहा है। लॉकडाउन के कारण आवश्यक सामग्रियों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं जिस कारण राखी की भी दुकानें बाजारों में बंद है राखी बेचने वाले दुकानदार ने चोरी-छिपे करके कुछ दुकान खोली है तथा उसने बताया है कि हम लोग क्या करें इस बार माल बाहर से नहीं लाए हैं जो पिछले साल का बचा हुआ था उसी राखी को हम लोग निकालने की तैयारी में है पर कोरोना महामारी के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रही है। कुछ ग्राहक से क्या होगा। गौरतलब हो कि इस बार भाइयों की राखी भेजने का ट्रेंड भी बदल गया है, लॉकडाउन के कारण स्पीड पोस्ट, कोरियर सेवा, डाक सेवा बंद है ऐसे में जागरूक बहन ऑनलाइन साइड से राखियां भाइयों को भेज रही है ऑनलाइन साइट इस समय काफी मददगार साबित हुआ है।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया गांव में कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल

Posted: 01 Aug 2020 10:23 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती झरिया  एवं हाकिमपुर  गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग  टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया।इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 100 से अधिक लोगों   का सैम्पल लिया गया। मौके पर  मेडिकल टीम के अटल बिहारी  एवं बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी  चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया। इनमें दोनों  गांवों  के  दर्जनो दुकानदारों  सहित आस पास के  गांवों के ग्रामीण  भी शामिल थे  जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब  सैम्पल को  जांच हेतु पी एम सी एच धनबाद   भेजा जायेगा ।  इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया।मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार मल जाट , अलख कुमार  आदि अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया सभी ईदगाह पर प्रशासन ड्यूटी पर तैनात लोगों ने अपने ही घर पर शांतिपूर्ण माहौल में मनाया ईद

Posted: 01 Aug 2020 10:18 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार लोगों ने  सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाया । इस दौरान कोविड 19 को देखते हुए लोगों ने सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क पहनकर  अपने अपने घरों पर ही बकरीद  की नमाज अदा की ।  इसके उपरांत सबों ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां दीं । साथ ही घर पर बने सेवइयों सहित अन्य पकवानों का लुफ्त उठाया । साथ ही मेहमानों का स्वागत भी सेवई के साथ किया गया ।  इधर बकरीद के मद्देनजर विधि ब्यवस्था हेतु पुलिस प्रशाशन को सुबह से ही तत्पर देखा गया । सरकार की गाइडलाइन का पालन कराते हुए इस मौके पर जगह जगह दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की तैनाती की गई थी । इधर प्रखंड के पालियादाहा , डोमंगड़िया , लकडापहाडी , राजपोखर , फुलझींझरी , धोबना , बाबुझूटी , सोरला , मोगलाबान्ध , ढेकीडुबा आदि अन्य गांवों से भी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाये जाने की खबर है।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फिका हसन ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

Posted: 01 Aug 2020 10:09 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं इलाज में राज्य सरकार की विफलता पर प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फिका हसन ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया ।मुख्य रूप से सुश्री हसन ने पीपीई किट, मास्क, दवा, वेंटिलेटर इत्यादि की ख़रीद में गड़बड़ी और धाँधली के संबंध में बताया। क्वारिंटाइन केंद्र, आइसोले़न केंद्र और कोविड उपचार केंद्रों में  कुव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है।इन केंद्रों में मरीज़ों के खान पान में भी धाँधली की जा रही है।जाँच की गति बहुत मंथर है और हज़ारों की संख्या में जाँच रिपोर्ट लंबित पड़ी  है।स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के बीच तनातनी जगज़ाहिर है जिसका प्रभाव कोरोना मैनेजमेंट पर पड़ रहा है।कोरोना मरीज़ की जिस बेड पर मृत्यु होती है उसी बेड को बिना सैनिटाइज किये, बिना चादर बदले ही दूसरे मरीज़ को भर्ती कर उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया गया।समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गढ़वा में एक 85 वर्षीय मरीज़ की मौत हो गई।120 डॉक्टरों के पीजी परिणाम आने के बाद भी नियुक्ति में विलंब किया गया।इचाक में गर्भ के बच्चे को मरा बताकर गर्भपात करवा दिया गया जिससे नवजात की मौत हो गई।चान्हो में करंट लगे व्यक्ति को मरा बता कर रिम्स में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया जबकि उसकी साँसें चल रही थी।बरियातू के मनोहर तिर्की को लेने आई एंबुलेंस बिना मेडिकल किट के पहुँची जिस कारण मरीज़ को नहीं ले ज़ाया सका और उसकी मौत हो गई ।राँची के क्वारिंटिन सेंटर में तीन तबलीगी महिलायें आख़िर गर्भवती कैसे हो गई।राज्य में पिछले दिनों में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट में गिरावट आई है और नये मरीज़ों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।सरकार बुरी तरह विफल रही है।इस प्रेस वार्ता में भाजपा की प्रदेश मंत्री  श्रीमती शर्मिला रजक,भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री बलराम दुबे, भाजपा के पूर्व विधायक वेणी प्रसाद  गुप्ता ,लिट्टीपाड़ा के पूर्व प्रत्याशी सह अनुसुचित जनजाति मोर्चा के संथाल परगना के सह प्रभारी दानियाल किस्कु जी ,भाजपा नेत्री श्रीमति मीरा प्रवीण सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Pakur News: नई शिक्षा नीति शिक्षा को मजबूत बनाने पर सबसे अधिक फोकस-हिसाबी राय

Posted: 01 Aug 2020 10:05 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़।  केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की इस पर भाजपा नेता हिसाबी राय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को धन्यवाद एवं बधाई दिया है कि पचास साल की शिक्षा नीति को बदलने का काम किया साथ ही शिक्षा में अधिक फोकस किया गया है।मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है शिक्षा नीति में परिवर्तन का स्वागत करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि चौंतीस साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था,मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी के बाद चौंतीस साल बाद आई शिक्षा नीति में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई शिक्षा नीति में जहां विद्यालय के पाठ्यक्रम को दुरुस्त किया जाएगा वहीं छात्रों को इसकी छूट होगी कि वह चाहे तो बोर्ड में अच्छे अंकों के लिए एक बार फिर से परीक्षा दे सकेंगे,वहीं पचास साल पुरानी शिक्षा ढांचे को भी पूरी तरह बदला गया है।अब यह टेन प्लस टू की जगह पन्द्रह सालों का होगा,इसके शुरुआत में तीन साल फाउंडेशन स्टेज के होंगे जिसमें तीन से आठ साल की उम्र के बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी जो प्री प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक के लिए होगा फिलहाल इनकी पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए इन्हें विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। नई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा के लिए किए गए बदलाव की जानकारी देते हुए भाजपा श्री राय ने बताया कि आने वाले दिनों में स्कूली कोर्स को इसी पैटर्न पर तैयार किया जाएगा इसका आधार ज्ञान और तर्क होगा।नई नीति में इसके साथ बच्चों को शुरू से गणित कोडिंग जैसी शिक्षा दी जाएगी फिलहाल बच्चों को कक्षा छः से ही कोडिंग की पढ़ाई कराई जाएगी।नई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा का चार स्तरीय ढांचा होगा, पहला फाउंडेशन स्तर होगा जो पांच साल होगा।जबकि प्रारंभिक स्तर और मिडिल स्तर तीन-तीन साल का और सेकेंडरी स्तर चार साल का होगा।इसमें फाउंडेशन स्तर प्री प्राइमरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के लिए होगा प्रारंभिक स्तर कक्षा तीन से पांच तक के लिए मिडिल स्तर कक्षा छः से आठ तक के लिए और सेकेन्ड्री स्तर  कक्षा नौ से बारह तक के लिए होगा।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Pakur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गूगल मीट एप द्वारा ऑनलाइन बैठक किया गया

Posted: 01 Aug 2020 10:01 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गूगल मीट एप द्वारा ऑनलाइन बैठक किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक धनंजय साह ने किया।बैठक में मुख्य रूप पाकुड़ नगर अध्यक्ष मनीष सर जी एवं पाकुड़ , साहेबगंज विभाग के सह संयोजक राहुल मिश्रा जी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत ज़िला छात्र संवाद की समीक्षा से की गई । उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा हुई जिस पर मुख्य रूप से मनीष सर ने प्रकाश डाला और  इस फैसले को छात्रहित में बताया।  बैठक में उपस्थित परिषद के सभी कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। इसके बाद आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर आनलाइन ही प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास दास , मिलन रूज , गौतम सिंह , जिला छात्रा प्रमुख दिशा बजाज , जिला थिंक इंडिया प्रमुख प्रीतम मिश्रा , महाविद्यालय अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय , जिला मिडिया संयोजक शुभेंदु दास , हिरणपुर नगर सह मंत्री अंकित, महेशपुर नगर मंत्री गौरव तिवारी  आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Pakur News: वैश्विक महामारी के संभावित संक्रमण के मद्देनजर शिक्षक संघ ने पत्राचार कर गुहार लगाई

Posted: 01 Aug 2020 09:57 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पाकुड़ ने कोविड 19 में माध्यमिक शिक्षक (प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी) की कार्य मुक्ति हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ को एवं कंटनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किए जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ को पत्र लिखा है । अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए पत्र 31/2020 में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव ने लिखा है कि जिले मे सभी माध्यमिक शिक्षको ने कोविड 19 मे पूरी निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन किया है लेकिन वर्तमान में माध्यमिक शिक्षकों का अपने अपने विद्यालय के प्रति कार्य की वृद्धि हुई है । पत्र में उक्त आशय के आलोक मे रहसपुर व तोडाई कंटेंनमेंट जोन मे लगातार 28 दिनो से कार्य मे लगे शिक्षको, सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त शिक्षको एवं बकरीद पर्व को देखते हुए रहसपुर व तोडाई कंटेनमेंट जोन से सभी दंडाधिकारियो को मुक्त किए जाने की बात कही गई है । वही दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिए गए पत्र 28/2020 में अनुमंडल पदाधिकारी के ज्ञापांक 439 के आदेश का हवाला देते हुए दिनांक 02/07/2020 से लगातार चौबीस घंटे ड्यूटी कर रहे छः प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो की ड्यूटी में परिवर्तन करने तथा रोस्टरवाइज अन्य लोगो को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया है । पत्र में लगातार ड्यूटी करते रहने से कई शिक्षको के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की बात कही गई है । झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लिखे गए पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय के ज्ञापांक 362 के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है । इस बाबत संघ के सचिव नमिता त्रिवेदी ने बताया कि संक्रमण के मद्देनजर लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है लेकिन स्थिति मे किसी तरह का कोई बदलाव नही हुआ है।

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Pakur News: जिला प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए नमाज ईद उल अजहा अदा की गई

Posted: 01 Aug 2020 09:54 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए नमाज ईद उल अजहा अदा की गई !!  लोक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन अनुरोध का पालन करते हुए शनिवार को शहर में ताती पड़ा ईस्ट ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज सामाजिक दूरी के सात इस्लाम समेत पांच लोगों ने शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में अदा की  हरिण्डगा बाजार जामा मस्जिद के इस्लाम मौलाना कुर्बान अली ने नमाज ईद उल अजहा  अदा कराई  मौके पर मौलाना अली ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गार्ड लाइन पर अमल करते हुए 5 लोगों ने नमाज ईद उल अजहा अदा की अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह इस दिन के बरकत से कोरोना वायरस को पूरी दुनिया से खत्म करें   उन्होंने कहा कि जो लोग इस बीमारी में मुबतल्ला है अल्लाह इनको इस बीमारी से निजात दे और सेहत आब करें  मौलाना अली ने लोगों से अपील की लोग अपने घरों में नमाज अदा करें साथ ही साथ जानवर के कुर्बानी करते वक़्त पड़े के  ख्याल रखें  जानवर के खून और बेकार चमड़ो को इधर उधर ना फेंके  बल्कि उनको मिट्टी में दफन कर दे उन्होंने लोगों से अपील की के कुर्बानी के सिरनी को बांटते वक्त  ढककर बांटे सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उस पर अमल करें  बेवजह भीड़ भाड़ ना लगाएं खुद का बचाव ही मर्ज से बचाव है अली ने लोगों को कुर्बानी के मुबारक बाद पेश करते हुए अमन और भाईचारा कायम करने की सलाह दी।

Pakur News: लिट्टीपाड़ा विधायक ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड मे फलदार वृक्ष लगाकर योजना का शुभारंभ किया

Posted: 01 Aug 2020 09:51 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को स्थानीय सह वर्तमान विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मुकरी पहाड़ गांव मे बिरसा हरित ग्रामीण की योजना के तहत फलदार वृक्ष लगाकर योजना का शुभारंभ किया विधायक ने मुकरी गाँव रयत संजय मालतो के वृक्षारोपण स्थल का उद्घाटन फीता काटकर व  नारियल फोड़कर किया साथ ही  विधायक मरांडी ने उपस्थिति ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जल जंगल व जमीन को बचाने के लिए बिरसा हरीश ग्रामीण योजना का शुरुआत एक अच्छी पहल की जो हमारे पार्टी का पहले से ही नारा है जिसे पार्टी ने  हमेशा बचाने का प्रयास किया है। इस समय घर लौटे प्रवासी मजदूरों को भी इन योजना का लाभ मिलेगा और किसान भी समृद्धि होंगे साथ ही गांव के मजदूरों को मजदूरी मिलेगी पेड़ पौधों नहीं रहेगा तो जीवन भी नहीं रहेगा हमारे पूजन भी  खाली पड़े जमीन पर पेड़ पौधा लगाते थे पूजनओं का मानना था कि पेड़ पौधों जितने धने होंगे वर्षा भी उतना अधिक होगा सोच के सात सरकार भी 1 अगस्त से 3 अगस्त तक संपूर्ण प्रदेश के गांव गांव पेड़ लगाने का अभियान चलाया है  विधायक ने कहा सरकार के क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत कई नई योजना की धरातल में लाने लिए काम कर रही है इसके लिए आम लोगों को भी स्वास्थ्य आगे आकर वृक्ष कटाई का विरोध कर खाली बेकार पड़े जमीन पर पेड़ लगाएं उन्होंने कहा वृक्ष अभी हम अपने लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि आने वाले 20 वर्ष के बाद के पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण तैयार कर रहे हैं डीआरडीए निदेशक ने कहा अभी तो यह योजना की शुरुआत की गई है आने वाले समय में प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा गांव के कोई भी व्यक्ति अपना जमीन पौधे लगाएं सरकार मजदूरी से लेकर पैर वह खाद भी देंगे मौके पर वीडियो पंकज कुमार रवि प्रमुख सुलेमान बस की बीसीओ सत्येंद्र कुमार प्रभारी कृषि पदाधिकारी केसी दास बीपीएम हितेश चौबे सोनाधनि पंचायत के मुखिया पौलुस मालतो पंचायत सचिव कमल पहाड़िया लड्डू भगत मनोज मंडल सुबोधन मड़ैया संजय मालतो समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने मास्क व सेनेटाईजर वितरित किए

Posted: 01 Aug 2020 08:51 AM PDT


रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने आज शनिवार को हिरो कंपनी के सहयोग से प्राइमरी हेल्थ सेंटर, मीरपुर के कोरोना योद्वाओं को पी पी किट भेंट की व सेनेटाइजार और मास्क भी प्रदान किए गए। विधायक ने ग्रामिणों में भी मास्क व सेनेटाईजर का वितरण करते हुए कहा कि कोरोना के केस बढना चिंता का विषय है। इस महामारी से लडने के लिए मास्क व सेनेटाईजर से बढिया और कोई सुरक्षा का साधन नही है। इसलिए समय-समय पर हाथ सेनेटाईजर से धोएं व हमेशा मास्क पहनकर ही घर से निकलें। चिरंजीव राव ने कहा कि लोगों को यह तो पता है कि कोरोना से बचने के लिए चेहरा ढकना आवश्यक है लेकिन उनके पास मास्क नही हैं। इसलिए हमने निणर्य लिया है कि जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित करेंगें। इसी कडी में हमने आज मीरपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर व ग्रामिणों में मास्क व सेनेटाईजर दिया है आगे भी इसी तरह प्राईमरी हेल्थ सेंटर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर व गांव में मास्क और सेनेटाईजर वितरित किए जाएगें। श्री राव ने स्वंय सेवी सस्ंथाओं के कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में स्वंयसेवी संस्थाओं ने जनता की खूब सेवा की है। लॉकडाउन के दौरान तो जरूरतमंदों को भोजन खिलाया व अब भी मास्क और सेनेटाइजर का वितरण इनके द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर मीरपुर के सरपंच अशोक यादव उर्फ बिल्लु सरपंच, यशबीर नंबरदार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसके बाद विधायक चिरंजीव राव पुरानी सब्जी मंडी में धरने पर बैठे सब्जी बेजने वाले दुकानदारों से मिले व उनकी समस्याएं सुनी। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा जाएगा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान भी करवाया जाएगा। 

Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने अपने बावल आवास पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

Posted: 01 Aug 2020 08:46 AM PDT


रेवाड़ी, 1 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने शनिवार को अपने बावल आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने मंत्री को सामूहिक समस्याओं से अवगत कराया जिसमें विकास कार्यों से लेकर अन्य मांगे थी।  सहकारिता मंत्री ने सभी की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने दफ्तरों में भी आने वाली समस्याओं का शीघ्रता से समाधान कराना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिना किसी वजह से  चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि तमाम शिकायतों का समयबद्ध सीमा में समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा बरसात का मौसम है, सडको पर पानी न भरे इसके लिए सिविर व नाले साफ रखें। शिक्षा नीति को भी सराहा : सहकारिता मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह नीति भारतीय संस्कृति, गौरवशाली इतिहास की नींव पर आधारित है। यह नीति सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी है, इसमें प्राचीनता और नवीनता का सम्मिश्रण है | उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीयता दोनों का समावेश है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने वाली माटी की सुगंध से युक्त है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति में विज्ञान के साथ कला और संगीत को जोड़ा गया है। अब विज्ञान और तकनीक से जुड़े विद्यार्थी भी कला की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं दी।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 1 अगस्त : शनिवार को 109 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 90 हुए ठीक

Posted: 01 Aug 2020 08:39 AM PDT

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 20863 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1815 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1374 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 433 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 18629 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 419 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 433 एक्टिव केस हैं, इनमें 15 विभिन्न अस्पतालों में व 102 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 109 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 53 रेवाड़ी शहर, 19 धारूहेड़ा, 12 गुर्जर घटाल, 5 कोसली, 4 रतन्थल, 3 टांकडी, 2 कापड़ीवास, एक-एक छव्वा, सहारनवास, गढ़ी बोलनी, जलियावास, बनीपुर, बावल, गुरावड़ा, लालपुर, बड़ौली, अहरोद व बुरथल जाट से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में 90 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 57 रेवाडी शहर, 11 धारूहेडा, 9 बावल, 2-2 पिथनवास, आकेड़ा व करनावास तथा एक-एक भाकली, ढालियावास, बुरथला, टूमना, भाड़ावास, जड़रा व जलियावास से संबंधित हैं।

Rewari News : उधार के मुद्दों पर राजनीति करना बंद करें चिरंजीव राव : वंदना पोपली

Posted: 01 Aug 2020 08:32 AM PDT

                              भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली

भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने विधायक चिरंजीव राव और उनके पिता छह बार रेवाड़ी के विधायक रहे कप्तान अजय यादव से पूछा कि वो किस मुह से एम्स का जिक्र करते है इतने लम्बे समय तक विधायक तथा मंत्री रहे अजय यादव ने रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओ के लिए क्या किया वो तो बता नहीं पाते लगभग तीस वर्षो तक जन प्रतिनिधि रहने के बावजूद रेवाड़ी का क्या हाल है ये सभी जानते है रेवाड़ी बुनियादी सुविधाओ को भी तरसा है विधायक की भूमिका में कप्तान अजय यादव पूरी तरह से फेल रहे है आज रेवाड़ी के विधायक  अमेठी एम्स का नाम लेकर बात कर रहे है इसे देख कर लगता है खुद तो मुगालते में है ही, साथ ही ऐसा जाहिर कर रहे है जैसे मनेठी एम्स की बिल्डिंग कांग्रेस बना कर गई थी  और भाजपा शुरू नहीं कर रही. वंदना पोपली ने कहा रेवाड़ी विधायक शायद भूल गए मनेठी एम्स की परिकल्पना राव इन्द्रजीत ने की थी और दक्षिण हरियाणा में लाने का श्रेय भी उन्ही को जाता है जिस पर मुहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगाईं थी बहुत जल्द दक्षिण हरियाणा एम्स के सपने को साकार होते देखेगा. कांग्रेस सरकार के समय दक्षिण हरियाणा में पी पी पी मॉडल पर माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव 2011 में पास हुआ था 2014 तक एक भी ईट नहीं लगी उसका जवाब कौन देगा एम्स के रुकने का कारण तो तकनीकी है वन  क्षेत्र होने के कारण देर हुई लेकिन ग्रामीण उसके लिए भी सरकार के साथ आ रहे है कप्तान अजय बताए माजरा श्योराज में पब्लिक प्राइवेट हिस्सेदारी से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में कौन सी हिस्सेदारी की वजह से एक भी ईट नहीं लगी. रेवाड़ी की जनता अपने प्रधानमंत्री, सांसद तथा मुख्यमंत्री पर विश्वास करती है एम्स दक्षिण हरियाणा में ही बनेगा और विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं  और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ रोजगार और विकास की अपार संभावनाए ले कर आएगा. मीडिया में छाए रहने की ललक ने रेवाड़ी की विधायक की पोल को खोल कर रख दिया है रेवाड़ी में भाजपा कार्यालय के निर्माण पर चिरंजीव के बड़बोल हैं  कि रेवाड़ी में कांग्रेस पार्टी को कभी दफ्तर खोलने की जरूरत नहीं हुई कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के प्रत्येक जिले मे पार्टी कार्यालय है लेकिन  रेवाड़ी में क्यों नहीं है उसका एक बहुत बड़ा कारण  है रेवाड़ी में कांग्रेस कैप्टन अजय यादव की कोठी से चलती है परिवारवाद  किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में व्याप्त है इसका उदाहरण खुद ही रेवाड़ी  विधायक दे रहे हैं रेवाड़ी कांग्रेस में दूसरी लाइन के नेता कभी नहीं रहे   30 साल या उससे भी ज्यादा समय तक एक ही परिवार की सत्ता रेवाड़ी में रही है लेकिन पार्टी की सभी गतिविधियाँ इनके घर से चलती है विधायक के अनुसार पार्टी कार्यालय की आवश्यकता ही नहीं है तो बाकि जिलो में कांग्रेस ने कार्यालय क्यों बनवा रखे है

Pakur News: हिरणपुर बकरीद पर लोगो ने अपने घर पर ही ईद उल जुहा की नमाज अदा की।

Posted: 01 Aug 2020 08:08 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र बकरीद पर लोगो ने अपने घर पर ही ईद उल जुहा की नमाज अदा की। इस वर्ष त्योहार की उमंग मानो कोरोना की भेंट चढ़ गई है। बकरीद की त्योहार  लॉक डाउन व वेस्विक महामारी की उदासीनता का शिकार हो गई है। कहि भी किसी प्रकार की हर्षोल्लास पिछली वर्ष की भाँति इस वर्ष नही दिखी गई। हिरणपुर के हाथकाठी ईदगाह में छः गांवो की मुस्लिम समुदायों ने नमाज अदा उमंग के साथ अदा किया करते थे।  जो इस वर्ष फीका रहा। केंद्र सरकार व राज्य सरकार तथा जिला के अधिकारी प्रसाशन के द्वारा निर्देश जो जारी की गई है  उस पर सभी ने पालन किया और अपने अपने घरों में रहकर ओर शांति पूर्ण त्योहार को मनाया।  । वही  शांति पूर्ण रहा बकरीद कहि भी किसी प्रकार की  अप्रिय घटना की सूचना नही रही है ।प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद चौक चौराहे पर दिखाई दिया। प्रखण्ड के ,हिरणपुर,कमलघाटी,मोहनपुर, बदतल्ला छपतल्ला,मंझलाडीह, तोड़ाई आदि मुस्लिम बहु क्षेत्र में शांति पूर्ण बकरीद का त्योहार रहा उधर  चौक चौराहो पर पुलिस प्रशासन मुस्तेद दिखे।

Bhagalpur News:भागलपुर के मायागंज अस्पताल में 1500 ऑक्सीजन और 200 आइसीयू बेड की व्यवस्था सरकार करे - अरुण यादव

Posted: 01 Aug 2020 08:08 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और टीटीसी कोविड सेंटर का निरीक्षण के दौरान सरकारी तंत्र ने ही मायागंज अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिला भागलपुर में है। फिर भी नीतीश सरकार ने मायागंज अस्पताल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मायागंज अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। इसके लिए पूर्ण रूप से नीतीश सरकार दोषी है। अस्पताल में सही व्यवस्था रहती तो कोरोना संक्रमण के कारण 50 से अधिक मौत जिला में नही होता। यह सरकारी आंकड़ा है। जबकि वैसे सैकड़ों मौत हो चुका है। मायागंज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार के अधिकारी को भी भरोसा नही है। अगर भरोसा रहता तो जिलाधिकारी और कमिश्नर इलाज के लिए पटना नही जाते। भागलपुर जिला में कोरोना संक्रमित मरोजों की तीव्र गति से संख्या बढ़ता देखकर मायागंज अस्पताल में 1500 बेड पर ऑक्सीजन और 200 बेड पर आइसीयू की व्यवस्था नीतीश सरकार अविलंब करे। वहीं नवगछिया और कहलगाँव अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन और आइसीयू की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला में कोरोना टेस्टिंग की गति और बढ़ाए ताकि लोगों की जान बच सके।

Bhagalpur News:मंडल स्तर तक होंगे भाजपा के वर्चुअल कार्यक्रम, तैयार रहें कार्यकर्ता- राधा मोहन शर्मा

Posted: 01 Aug 2020 08:02 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज विधानसभा स्तरीय वर्चुअल बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष रोहित पांडे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और राजीव रंजन थे। वर्चुअल बैठक की शुरुआत में सभी मंडल अध्यक्षों ने बाढ़, कोरोना काल में आए प्रवासी मजदूर के मदद के लिए सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्यों का ब्योरा दिया। बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जो विपदा के समय आम जनों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कैसे हो, सप्त ऋषि के साथ-साथ युवाओं की टीम भी तरबूज पर मौजूद हो चुनाव के समय बूथ स्तर पर प्रभावशाली व्यक्तियों की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।‌ राधा मोहन शर्मा ने कहा कि विधानसभा स्तर पर भाजपा का एक सम्मेलन हो चुका है जो काफी हिट रहा। अब मंडल स्तर पर भाजपा सम्मेलन करेगी। हर एक वर्ग को पार्टी से कैसे जुड़ा जाए उसके लिए कार्यकर्ता मेहनत करें। विधानसभा स्तरीय वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन सुल्तानगंज में तैयार हुआ है। हर बूथ पर सप्त ऋषि मंडल में टीम और विधानसभा स्तर पर प्रभारी बने हैं। पार्टी अध्यक्ष संजय जयसवाल के निर्देशानुसार उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा युवा मोर्चा भी हर बूथ पर दस सक्रिय यूथ को रखेगी। इसके अलावा शक्ति केंद्र स्तर पर एक सोशल मीडिया के प्रभारी भी होंगे। बैठक को जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंह ने भी संबोधित किया।

Post Bottom Ad

Pages