ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- झारखंड के राज्यपाल ने उपराजधानी में झंडोत्तोलन किया.
- Pakur News: पाकुड़िया बज्रपात से दो लोगों की मौत वहीं उनके साथ मौजूद अन्य 4 लोग घायल हो गये।
- Pakur News: अमड़ापाड़ा चलती डम्पर से पिछले हिस्से के टायर से आग निकलता देख लोगों ने शोर मचा कर गाड़ी को रुकवाया
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 8 साइकिल समेत करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया
- Pakur News: महेशपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
- Pakur News: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में होगा, ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे झंडात्तोलन
- Pakur News: डीडीसी ने जिला परिषद कार्यालय – परिसर का लिया जायजा
- GoddaNews: उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के समीक्षा बैठक में दिया कई दिशा निर्देश
- Rewari News : सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र करें समाधान : नगराधीश संजीव कुमार
- Rewari News : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का देखें लाईव प्रोग्राम, यू-टयूब लिंक पर प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर होगा सीधा प्रसारण
- s: GoddaNews: उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गोड्डा वासियों को शुभकामनाएं दी
- Rewari News : 15 या अधिक संक्रमित मिलने पर किया जाएगा लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित,, कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ
- Rewari News : पशु पालक अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े, आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
- Rewari News : गांव जलालपुर में सड़क नहीं बनने के कारण लोगो को परेशानी
- Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय कर्मियों व स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई कर गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया!
- Rewari News : गांजा पत्ती तथा अवध शराब बेचते दो गिरफ्तार
- Rewari News : डीसी व एडीसी ने सैल्टर होम में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 14 अगस्त : शुक्रवार को 63 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 45 नए पॉजिटिव मिले
- Pathargama News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया हेल्प केंप
- Pathargama News: फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दवा वितरण किया गया
- Pathargama News: गंदे जल की आपूर्ति हो रही है पथरगामा में
| झारखंड के राज्यपाल ने उपराजधानी में झंडोत्तोलन किया. Posted: 14 Aug 2020 09:10 PM PDT झारखंड के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित किया. "प्यारे राज्यवासियों,आजादी के बाद 73 वर्षों में हमारे देश में लगभग सभी क्षेत्रों में तरक्की की है। इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं, परंतु देश के विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा को हमने मिलजुल कर सामना किया है और उससे पार-पाने में सफलता भी पायी है। हम सब जानते हैं कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमारा देश व राज्य भी इससे अछूता नहीं है। इस महामारी की विभीषिका के कारण पूरे विश्व में करोड़ों लोग संक्रमित हुए हैं और लाखों की संख्या में लोगों की अकाल मृत्यु हुई है। इस मुश्किल घड़ी में हमारी सरकार इस त्रासदी से निपटने के लिए रणनीति बनाकर हर मोर्चे पर काम कर रही है और इस लड़ाई में हमें राज्य की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हमारे डॉक्टर चिकित्साकर्मियों स्वच्छताकर्मियों तथा पुलिस बल के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। इन लोगों की दिन-रात की मेहनत और निःस्वार्थ सेवा के कारण ही हम इस त्रासदी के कुप्रभाव को कम करने में काफी हद तक सफल हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज में कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत लोगों का हृदय से अभिनंदन करती हूँ और उनके जज्बे को सलाम करती हूँ। झारखंड का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। चाहे राज्य के भीतर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का मामला हो या देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों,श्रमिकों आदि को राशन,खाना-पीना और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की बात हो हमारी सरकार ने आगे बढ़कर पूरी मजबूती के साथ काम किया है। विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी श्रमिकों एवं छात्रों को वापस लाने के लिए हमारी सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सभी राज्यों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए, जिनके द्वारा अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने में आवश्यक सहायता प्रदान की गई। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का संचालन किया गया।जिसमें विभिन्न राज्यों एवं जिलों में फंसे आम जनों के द्वारा संपर्क स्थापित किया गया एवं उन्हें अपेक्षित सहयोग एवं परामर्श दिया गया।इस प्रकार विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड राज्य के 530763 श्रमिकों को सकुशल घर पहुंचाया गया।यहां तक कि सुदूरवर्ती प्रदेशों में रेल सेवा तथा बस सेवा के माध्यम से फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट करा कर सकुशल वापस लाया गया। हमारी सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन व्यवस्था सैंपल संग्रह स्क्रीनिंग व्यवस्था डायग्नोस्टिक लैब एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था की गई तथा इस महामारी से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार कर आम जनों को जागरूक किया गया।जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम करने में हम काफी हद तक सफल हुए हैं। इस महामारी से लड़ने हेतु मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल प्रथम रेफरल इकाई व अन्य अस्पतालों में बेडो की संख्या बढ़ाना मानव संसाधनों यथा एमबीबीएस चिकित्सक विशेषज्ञ चिकित्सक आयुष चिकित्सक पारा चिकित्साकर्मी की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं विचार किया जा रहा है। गरीब और असहाय रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करने वाले लोगों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों तथा दैनिक मजदूरी कर गुजर बसर करने वालों पर इस वायरस का व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है। ऐसे लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दल भात योजना अंतर्गत पूर्व से संचालित 377 केंद्रों के अतिरिक्त 361 विशिष्ट दाल भात केंद्र 458 विशेष दाल भात केंद्र 382 अतिरिक्त दाल भात केंद्र तथा 94 प्रवासी मजदूर दाल भात केंद्र का संचालन सुनिश्चित किया गया, जिससे लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर गरीब निर्धन अन्य राज्यों से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों तथा राज्य में फंसे दूसरे राज्य के मजदूरों की खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा सके। इन सभी दाल भात केंद्रों में अब तक लगभग 2 करोड़ 73 लाख व्यक्तियों ने मुफ्त भोजन ग्रहण किया है। कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए आपातकालीन परिस्थिति में आकास्मिक राहत पैकेट,जिसमें 2 किलोग्राम चूड़ा 500 ग्राम गुड़ तथा 500 ग्राम चना सम्मिलित है,के वितरण का निर्णय लिया गया।इसके अंतर्गत रांची जिला में 5000 तक तथा अन्य 23 जिलों में 2000 पैकेट प्रति जिला वितरित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित होने हेतु राशन कार्ड बनाने के लिए ईसीएमएस के अंतर्गत लंबित आवेदनों के आधार पर माह अप्रैल एवं मई 2020 में सुपात्र परिवारों को 10 किलोग्राम चावल प्रति परिवार प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया तथा अब तक इससे 13 लाख 36 हज़ार परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। एक तरफ इस महामारी से लड़ने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य के विकास का पहिया अनवरत आगे बढ़ता रहे इसके लिए भी हमारी सरकार प्रयासरत है। हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है।कोरोना महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है।कृषि ही वह क्षेत्र है जो हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से उबरने की क्षमता रखता है। हमारी सरकार इस पर लगातार कार्य कर रही है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण के बोझ से दबे राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को उनके अल्पकालीन फसल ऋण की माफी के लिए ऋण माफी योजना प्रक्रियाधीन है। सरकार ने इस वर्ष ऋण माफी योजना अंतर्गत राज्य के किसानों का दो हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का लक्ष्य रखा है।राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती प्रमाणीकरण तथा जैविक खाद उत्पादन प्रोत्साहन की योजना चलाई जा रही है। इस योजना अंतर्गत किसानों को लगभग 46 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लैम्प्स/पैक्स के माध्यम से किसानों को खाद बीज,कीटनाशक दवा,फसल बीमा कार्य,धान अधिप्राप्ति इत्यादि का कार्य कराया जाता है।हमारी सरकार ने लैम्प्स/पैक्स को कार्यशील पूंजी एवं आधारभूत संरचना के फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य के प्रत्येक प्रखंड में अवस्थित एक लैम्प्स/पैक्स को मॉडल रूप में विकसित करने हेतु प्रति लैम्प्स/पैक्स कार्यशील पूंजी के रूप में ₹5 लाख रुपये एवं आधारभूत संरचना के रूप में 2 लाख उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान परिदृश्य में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मछली पालन के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।मछली पालन एवं मत्स्य बीज उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु राज्य में किसानों को निजी जमीन पर 62 एकड़ तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें से 17 एकड़ तालाब निर्माण का कार्य संथाल परगना क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया गया है। राज्य में हाइजीनिक तरीके से मतस्य विपणन को प्रोत्साहित करने हेतु चार नए कुदरा मछली बाजारों का निर्माण कराया जा रहा है। हमारी सरकार ने कृषि क्षेत्र में सिंचाई की महत्ता को देखते हुए राज्य भर में पूर्व से कार्यान्वित हो रहे 350 चेक डैम योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके द्वारा राज्य के छोटे-छोटे नदी नालों के प्रभाव को चेक डैम के माध्यम से जल का संचयन किया जाएगा जो सिंचाई के साथ-साथ ग्रामीणों की अन्य दैनिक जल की आवश्यकता हेतु काफी फलदायी होगा। कोरोना ने मानव जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है।शिक्षा के क्षेत्र में तो अभी से ही इसका व्यापक असर दृष्टिगोचर होने लगा है। विपदा की इस घड़ी में शिक्षा व्यवस्था पर कोरोना के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए हमारी सरकार सतत प्रयत्नशील है राज्य में अप्रैल 2020 से "डीजी-साथ कार्यक्रम" के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षा संचालित की जा रही है। जिससे राज्य के लगभग 14 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें संताल परगना क्षेत्र के 4.50 लाख विद्यार्थी भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दूरदर्शन के माध्यम से भी पठन-पाठन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है"। |
| Pakur News: पाकुड़िया बज्रपात से दो लोगों की मौत वहीं उनके साथ मौजूद अन्य 4 लोग घायल हो गये। Posted: 14 Aug 2020 10:46 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पालियादाहा जलघट्टा गांव में शुक्रवार को बरसात के दौरान हुए बज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई । वहीं उनके साथ मौजूद अन्य 4 लोग घायल हो गये । सभी घायलों का पाकुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साह के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत उनके बेहतर चिकित्सा हेतु उन्हें रेफर कर दिया । डॉ गंगा शंकर साह ने बताया कि बज्रपात से पलटन टुडू उम्र लगभग 50 वर्ष एवं एक महिला शुशीला हेम्ब्रम उम्र लगभग 35 वर्ष दोनों जलघट्टा पालियादाहा निवासी की मृत्यु हो गई है । वहीं नचिया मुर्मू उम्र लगभग 37 वर्ष , धनबीटी मरांडी 38 वर्ष , पानसुरी हेम्ब्रम 36 वर्ष और बबिता टुडू 34 वर्ष ये सभी घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बाहर रेफर कर दिया गया है । इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दिन सभी जलघट्टा स्थित अपने धान के खेतों में उग आए अवांछित घास फूस की सफाई कर रहे थे । इसी दौरान बरसात शुरू हो गई और देखते ही देखते भयंकर बज्रपात हुई और बज्रपात की चपेट में आकर कई लोग खेतों में ही गिर गये। बाद में सभी को अस्पताल लाया गया। इधर घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी मदन कुमार ने भी तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा हेतु बाहर भेजने का इंतजाम किया । थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि बज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है । दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु पाकुड भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर इस बाबत बी ड़ी ओ पाकुड़िया मिथिलेश कु चौधरी ने बताया कि यह काफी दुखद घटना है । घटना में मृत लोगों सहित घायल हुए लोगों को सरकारी नियमानुसार आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआबजा राशि प्रदान की जायेगी। बज्रपात से बहरहाल घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Posted: 14 Aug 2020 10:37 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शुक्रवार को थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की ततपरता से एक बड़ा हादसा टल गया। पैनम लिंक रोड पर रांगाटोला के समीप पाकुड़ की ओर से पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक की तरफ जा रहे डम्पर संख्या जेएच 16 ए 6976 में पिछले टायर से आग निकलते देख सड़क किनारे खड़े लोगों ने इशारा और शोर मचा कर गाड़ी को रोकने को कहा। आग और धुँआ निकलते देख चालक और खलासी के होश उड़ गए। जल्दी जल्दी बाल्टी में पानी भरकर टायर में लगातार डालने के बाद भी काफी देर तक धुआँ निकलता रहा। उक्त डम्पर आइशा ट्रांसपोर्ट का है और पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक में कोयला परिवहन का कार्य करता है। चालक के अनुसार डम्पर का ब्रेक लगा हुआ था और उसने कई किलोमीटर तक गाड़ी चला दी जिससे ब्रेक सिस्टम जलने से धुआँ निकलने लगा था। राँगाटोला के ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। |
| Posted: 14 Aug 2020 10:24 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के पिरपहाड़- कालूपाड़ा गांव के समीप शुक्रवार अहले सुबह थाना के जेएसआई सुरेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान 8 साइकिल पर लादकर ले जाते हुए करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस को देखते ही सभी साइकिल चालक साइकिल पर अवैध कोयला छोड़कर भाग निकले। जब्त किए गए अवैध कोयला समे8 साईकिलों को महेशपुर थाने में रखा गया है। थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Posted: 14 Aug 2020 09:55 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर शुक्रवार को प्रखंड के शहरग्राम गांव में जलसहिया रुकमणी देवी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रांकन प्रतियोगिता के पश्चात जल सहिया रुकमणी देवी ने शहरग्राम स्वास्थ्य केंद्र के आसपास श्रमदान के माध्यम से झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को अपने आसपास में हमेशा साफ-सफाई तथा स्वस्थ रहने को लेकर जागरूक भी किया। उक्त कार्यक्रम में जल सहिया शांति हेंब्रम, दोमिनी मुर्मू, ग्रेसी मुर्मू, सोनामुनी हेंब्रम, माई टूडू के अलावे स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम चंदा कुमारी, अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी शामिल थीं। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Posted: 14 Aug 2020 09:40 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। 74 वें. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम सज – धज कर तैयार है। स्टेडियम का रंग – रोहण कार्य पूरा कर लिया गया है। शनिवार को पूर्वाह्न नौ बजे रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में झंडात्तोलन होगा। इसके पूर्व जिला पुलिस, होम गार्ड एवं जैप के प्लाटून द्वारा परेड किया जाएगा। जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंडों में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा झंडात्तोलन किया जाएगा। रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम की तैयारियों का जायजा शुक्रवार को भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र प्रसाद मंडल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, उप समाहर्ता राजीव रंजन ने झंडात्तोलन स्थल के रंग – रोहण कार्य का जायजा लिया। उनके साथ कनीय अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे। |
| Pakur News: डीडीसी ने जिला परिषद कार्यालय – परिसर का लिया जायजा Posted: 14 Aug 2020 09:27 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनमोल कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय व परिसर का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार व कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार से 74 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की जानकारी ली। द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय परिसर की साफ – सफाई कर ली गई है, जो थोड़ा बहुत कार्य है वह आज दोपहर तक पूरा कर लिया जाएगा। झंडात्तोलन स्थल का रंग – रोहण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण क्रम में डीडीसी ने जिला परिषद के मुख्य भवन के पिछले हिस्से में उगे झाड़ियों की साफ – सफाई का निर्देश दिया। कहा कि जिप अध्यक्ष – उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें उन्हें आमंत्रण कार्ड भेजे शनिवार पूर्वाह्न 10.25 बजे जिला परिषद में झंडात्तोलन का समय निर्धारित है समारोह से संबंधित तैयारी आज देर शाम तक पूरी कर लेने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो इसे संबंधित अधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करेंगे। |
| GoddaNews: उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के समीक्षा बैठक में दिया कई दिशा निर्देश Posted: 14 Aug 2020 08:15 AM PDT मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गोड्डा, नेशनल हाईवे के कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
|
| Rewari News : सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र करें समाधान : नगराधीश संजीव कुमार Posted: 14 Aug 2020 08:09 AM PDT नगराधीश संजीव कुमार ने सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी विलंब के हल करना सुनिश्चित करें तथा शिकायत को लंबित न रखें। नगराधीश संजीव कुमार शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में विभागवार सीएम विंडो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा संबंधित अधिकारी निर्धारित समय अवधि में करें। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों बारे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीटीएम ने बैठक में सभी विभागों की लंबित शिकायतों का अवलोकन करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों से संबंधित सीएम विंडो शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं वे तुरंत समाधान करें। सीटीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट अपडेट करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की प्रतिदिन व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखेंं। बैठक में एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया, सभी बीडीपीओज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। |
| Posted: 14 Aug 2020 08:07 AM PDT जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह-2020 राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से 15 अगस्त 2020 को प्रात: 8 बजकर 50 मिनट पर सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक https://youtu.be/h3Aib0vE92U पर देखें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी आज राव तुलाराम स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत दी। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व व्यापी कारोना महामारी के मद्देनजर नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग, लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस बार आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें तथा इससे पूर्व शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करेगें। उन्होंने कहा कि सभी को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाजरी की पालना करनी होगी, जिसमें मास्क पहनना व सामजिक दूरी बनाएं रखना अनिवार्य है। |
| s: GoddaNews: उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गोड्डा वासियों को शुभकामनाएं दी Posted: 14 Aug 2020 08:05 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा गोड्डा जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ बताया गया कि कल के कार्यक्रम निम्नवत रहेंगे। (1) मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान गोड्डा- 09.05 बजे पूर्वाहन (2) समाहरणालय भवन गोड्डा- 09.45 बजे पूर्वाहन (3) जिला परिषद गोड्डा- 10.05 बजे पूर्वाहन (4) आरक्षी केंद्र गोड्डा- 10.15 बजे पूर्वाहन कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में:- (1). मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान गोड्डा में आमंत्रण सह प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी| (2) समारोह स्थल पर उपस्थित सभी महानुभावों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क तथा सरकार द्वारा निर्गत SOP का पालन अनिवार्य होगा| {3} 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान गोड्डा में प्रवेश वर्जित है|
|
| Posted: 14 Aug 2020 08:03 AM PDT जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रतिबद्घ है, और सरकार के निर्देशानुसार सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र बनाए जा जाएंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में 15 या अधिक संक्रमित केस आते हैं ऐसे क्षेत्रों की पहचान करके लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लार्ज आउटब्रेक क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिले में रेवाड़ी की नई बस्ती, तेजपुरा, संघी का बास, सेक्टर तीन व सेक्टर चार, छिपटवाड़ा, बंजारवाड़ा व चौधरीवाड़ा तथा धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार, करनकुंज व गोयल कालोनी को लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश 15 अगस्त शाम पांच बजे से प्रभावी होंगे। जिलाधीश ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम संबंधित डीएसपी के साथ लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र की भौगोलिक सीमा के अनुसार आवागमन के प्वाइंट बनाएंगे । लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं व सुविधाएं संबंधित विभागों द्वारा मुहैया सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से तालमेल करके लार्ज आउटब्रेक एरिया में बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेपिड टेस्टिंग सुविधा का प्रयोग किया जाए। आयुष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल द्वारा लार्ज आउटब्रेक क्षेत्र में सेनेटाईजेशन का कार्य करवाया जाए। |
| Rewari News : पशु पालक अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े, आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144 Posted: 14 Aug 2020 08:00 AM PDT जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिले की सडक़ों व खुले में घूम रहे आवारा पशुओं पर रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र रेवाड़ी, नगर पालिका क्षेत्र बावल व धारूहेड़ा में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने कहा कि पशुओं को सडक़ों पर आवारा नहीं घूमने दिया जाएगा। जिलाधीश ने आदेशों में पशु पालकों को स्पष्टï निर्देश दिए है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें तथा खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी , सचिव नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल को निर्देश दिए हैं कि आवारा घूमने वाले पशुओं पर नजर रखें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व सडक़ों को स्टे्र कैटल फ्री रखने के लिए योजनाबद्घ तरीके से प्लान बनाकर कार्यवाही अमल में लाएं। जिलाधीश ने स्पष्टï किया कि कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर पालिका, कमेटी, उप निदेशक पशुपालन यह सुनिश्चिच करें कि उनके एरिया में कोई भी स्ट्रे कैटल नहीं है। एसडीएम व संबंधित एसएचओ अपने-अपने संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में आदेशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उप निदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग स्ट्रे कैटल फ्री कार्य के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार व एसओपी (मानक प्रक्रिया प्रणाली ) के तहत कार्यवाही करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए प्रतिदिन पकड़े गए आवारा पशुओं की डिटेल जिलाधीश कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। |
| Rewari News : गांव जलालपुर में सड़क नहीं बनने के कारण लोगो को परेशानी Posted: 14 Aug 2020 07:46 AM PDT रेवाड़ी के जलालपुर गांव में सड़क नहीं बनने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिस के मौसम में यह परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है जब टूटी सड़क में बने गड्डो में पानी भर जाता है। जिस कारण वाहन चालकों के साथ यहाँ से गुजरने वाले पैदल राहगीर और स्थानीय लोगो को समस्या से दो चार होना पड़ता है। लोगो का कहना है कि यह सड़क बने छह माह से अधिक का समय हो गया है न तो सरपंच इस और कोई ध्यान दे रहा है और न प्रशासन को इसकी कोई चिंता है यहाँ हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। स्थानीय लोगो और वाहन चालकों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि इसके कारण उनकी ग्राहकी पर भी असर पड़ता है और वाहन पलटने का खतरा बना रहता है। दुपहिया वाहन चालक कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। जलालपुर गांव औद्योगिक क्षेत्र बावल में आता है और बावल क्षेत्र आईएमटी है जहां काफी औद्योगिक इकाइयां लगी हुई है। यह नजारा औद्योगिक क्षेत्र बावल के गांव जलालपुर का है जहाँ की सड़के पिछले एक साल से बनने के इंतजार में है लेकिन बनाने की जहमत नहीं की जा रही है मसलन लोग परेशान हो रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है यहाँ सड़को में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है जिससे पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे है या फिर गड्डो में सड़क। तस्वीरों को देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है कि बारिस के दिनों में लोगो को कितनी परेशानी होती होगी यहाँ हर समय पानी जमा रहने के कारण कीचड़ और फिसलन बनी रहती है। जबकि यहाँ सरकारी और निजी स्कूल भी है और फैक्ट्रियों में आने जाने का रास्ता भी यहीं से होकर गुजरता है। जब इस बारे में हमने ग्राम सरपंच विजय चौहान से बात की तो सरपंच ने माना की यहाँ सड़क नहीं बनने से काफी परेशानी हो रही है साथ ही बताया कि यह सड़क ग्राम पंचायत के नहीं बल्कि पीडब्लयूडी के अधीन आती है इसलिए इसका निर्माण भी इसी विभाग के द्वारा करवाया जायेगा। पंचायत की ओर से विभाग को पत्र लिख कर सड़क बनाने का प्रपोजल भेजा जा चुका है बरसात के मौसम के बाद सड़क बनवाने का काम शुरू करवा दिया गया है। |
| Posted: 14 Aug 2020 07:04 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज। भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर"गंदगी मुक्त भारत अभियान" के तहत भारत सरकार के युवा एवं खेलकूद विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पूरे देश मे 08 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत साहिबगंज महाविद्यालय में आज प्राचार्या डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय कर्मियों व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई कर गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि गंदगी मुक्त भारत से तात्पर्य है कि हम स्वभाव व आचरण से स्वच्छता अपनाए।महाविद्यालय के सभी विभागों को स्वच्छ एवं सूंदर बनाये, जिस महाविद्यालय में हम पढ़ते हैं, उसे साफ -सुथरा रखना हम सभी की स्वाभाविक जिम्मेदारी है।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एन एस एस के डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सभी परिसरों को स्वच्छ रखने की योजना बनायी जा रही है एवं गंदगी मुक्त भारत अभियान को सार्थक बनाने के लिए सकारात्मक पहल किया जा रहा है। आज आयोजित इस कार्यक्रम को शारारिक दूरी का पालन करते हुए किया गया साथ ही कोबिड 19 के संकट में सरकार व शासन के नियमों का पालन करते हुए 74वें स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाया जाने की बात कही गयी। आज के कार्यक्रम में डॉ धुर्व ज्याति सिंह,डॉ अजय कांत,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ अनूप साह,प्रकाश रंजन,अभिषेक कुमार,अजय झा,अमित कुमार,करुणेश कुमार,उज्जवल कुमार,मोहित कुमार,रोशन कुमार,जीनत सबा,निकहत यास्मीन आदि महाविद्यालय कर्मियों व स्वयं सेवकों ने भाग लिया। |
| Rewari News : गांजा पत्ती तथा अवध शराब बेचते दो गिरफ्तार Posted: 14 Aug 2020 05:57 AM PDT खोल थाना पुलिस ने गांजा पत्ती तथा अवध शराब बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान औलांत निवासी बंशी तथा कंवाली निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की गुप्त सूत्रों से खबर मिली की कंवाली राव जी पार्क के सामने दो लड़के शराब बेच रहे हैं. सुचना पर पुलिस ने पार्क के पास जाकर देखा तो दो लड़के पुलिस को देखकर तेज कदमो से जाने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों लड़कों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली. जिनके पास एक प्लास्टिक कट्टा तथा एक कपडे की थैली थी. चेक करने पर प्लास्टिक कट्टे में 11 बोतल देशी शराब की तथा कपडे की थैली में 17 पुडिया थी, जिनमे कुल 134 ग्राम गांजा पट्टी भरी थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी बंशी तथा राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. |
| Posted: 14 Aug 2020 05:55 AM PDT रेवाड़ी जिला सचिवालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व एडीसी राहुल हृुड्डï ने लॉकडाउन के दौरान सैल्टर होम में बेहतरीन सेवाएं देने वाली सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, स्कूल संचालकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजूदरों को खाना उपलब्ध करवाने, ठहरने आदि में सभी संस्थाओं ने जन सेवा की है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। इसी कड़ी में आज सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं। इन को किया गया सम्मानित : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा सैल्टर होम में बेहतरीन सेवाएं देने वाली रेवाड़ी की 21 व कोसली की 9 स्कूल संचालकों, संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रिंसीपल राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना, गुरूकुलम स्कूल, माता राजकौर, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा, मधुसुदन स्कूल रेवाड़ी, जैन ब्वाय व जैन गल्र्स स्कूल रेवाड़ी, सैनी सीनियर सकैण्डरी स्कूल रेवाड़ी, राजकी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास, नव ज्योति स्कूल पीथड़ावास, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा, राजकीय बहुतकनीकि संस्थान लिसाना, आईटीआई कुण्ड, रेडी टू हैल्प विजय सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र मित्तल, वंदना शर्मा, एएम टीम इंडिया, आई जीयू मीरपुर, विवेकानंद हैल्थ मिशन, पंचनंद स्मारक ट्रैस्ट कोसली, श्री श्याम सेवा मंडल कोसली, स्वाभिमान ट्रस्ट कोसली, बाबा मुक्तेश्वर पुरी मठ कमेटी कासली, प्रधान अनाज मंडी कोसली, श्री श्याम सेवा मंडल-2 कोसली, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोसली व आरपीएस स्कूल कोसली शामिल रहीं। |
| Posted: 14 Aug 2020 05:52 AM PDT कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 30903 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2441 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2088 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 15 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 338 एञ्चिटव केस रह गए हैं तथा 27954 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 508 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 29 नागरिक ञ्चवारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 338 एञ्चिटव केस हैं, इनमें 36 विभिन्न अस्पतालों में व 44 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 258 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 8 बावल, 2-2 बालधन कलां व प्राणपुरा तथा एक-एक केस बालावास जमापुर, खेड़ा मुरार, मीरपुर, पीथनवास, आलियावास, मस्तापुर, धरचाना, रूध, शेखपुर, नांगल शहबाजपुर से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 47 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेड़ा, 4 गुडियानी, 2 मीरपुर, एक-एक केस चिरहाड़ा, रालियावास, लालपुर, घासेड़ा व रोहड़ाई से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। |
| Pathargama News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया हेल्प केंप Posted: 14 Aug 2020 05:28 AM PDT -:अमन राज, पथरगामा:- |
| Pathargama News: फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दवा वितरण किया गया Posted: 14 Aug 2020 04:27 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड अंतर्गत महेशलिटटी पंचायत के तरडीहा गांव में शुक्रवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीईसी, एल्बेंडाजोल और पारिवारिक पंजी का वितरण किया गया| मलेरिया विभाग के संजय साह से मिली जानकारी के अनुसार सहिया कविता झा और पोषण सखी संगीता सोरेन के द्वारा गांवों में घर-घर घूमकर 1 से 5 वर्ष बच्चों के बीच मलेरिया की दवा बीईसी की एक गोली, 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बीईसी की दो गोली तथा 14 से ऊपर आयु वर्ग के व्यक्ति को तीन गोली तथा एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई गई मालूम हो कि दवा का वितरण सभी गांव में किया जा रहा है| -:अमन राज, पथरगामा:- |
| Pathargama News: गंदे जल की आपूर्ति हो रही है पथरगामा में Posted: 14 Aug 2020 03:34 AM PDT पथरगामा में गंदे जल की आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ी ग्राम समाचार, पथरगामाः- राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पथरगामा में लगातार दो दिनों से हो रहे गंदे जल की आपूर्ति से जलापूर्ति के औचित्य पर सवालिया निशान लग गया है।जलापूर्ति के उपभोक्ता राम किशुन दास, पप्पू साह, कालू भगत, अनिल साह, सुबोध साह, प्रमोद चौबे, राजकिशोर साह आदि का कहना है कि गुरुवार से हो रहा जलापूर्ति बिल्कुल गंदा रहता है।इसका पानी किसी भी काम में नहीं आ पा रहा है।ना तो यह नहाने के काम में आ रहा है और ना ही कपड़ा धोने के काम में आ रहा है।पानी को निथार कर भी काम लायक नहीं बनाया जा पा रहा है।गंदे पानी की जलापूर्ति के बाबत पूछे जाने पर जलापूर्ति कर्मी गुना यादव ने बताया कि सुंदर नदी में वर्षा का पानी उतर जाने के चलते नदी का पानी काफी गंदला हो गया है।फिटकिरी देने के बाद भी पानी साफ नहीं हो पा रहा है।जब तक वर्षा का पानी खत्म नहीं हो जाता तब तक यही हाल रहेगा।मालूम हो कि पथरगामा में राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत सप्लाई किया जाने वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है। -:अमन राज, पथरगामा:- |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











