UTTRAKHANDKAADITYA |
- सुपरकॉप का जलवा, कोतवाल रितेश शाह स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित
- कंरट लगने से ऊर्जा निगम का मजदूर झूलसा
- गौरव का क्षणः कोरोना में बेहतरीन कार्य के लिए सेवा पदक से सम्मानित होंगे सकलानी
- हफ्ते भर भी नहीं टिक पाई नगर निगम की दीवार
- एम्स में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, जबकि 32 नए लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, 6 स्थानीय भी शामिल
- तीर्थनगरी में गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर, आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार, कभी भी हो सकता है हादसा
| सुपरकॉप का जलवा, कोतवाल रितेश शाह स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित Posted: 14 Aug 2020 10:08 AM PDT ऋषिकेश 14 अगस्त। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह को कल स्वतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष सेवा पदक मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाना है। जिसमें ऋषिकेश पुलिस की ओर से बेहतरीन कार्य प्रदर्शन को लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को भी विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर शहरवासियों में खुशी का माहौल है। शहरवासियों का कहना है कि हमें ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पर गर्व है। |
| कंरट लगने से ऊर्जा निगम का मजदूर झूलसा Posted: 14 Aug 2020 07:36 AM PDT गुरूवार देर रात लाइन का टेक्निकल फाल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा ऋषिकेश 14 अगस्त। जेजे ग्लास फैक्ट्री के समीप बिजली लाइन का फाल्ट ठीक करते हुए ऊर्जा निगम का एक मजदूर करंट लगने से झुलस गया। आनन-फानन में उसके साथियों ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां जहां चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत हायर सेंटर रेफर किया है। गुरूवार देर रात करीब 2:30 बजे जेजे ग्लास फैक्ट्री के जंगल से छूकर जा रही लाइन मे कुछ फाल्ट आ गया। जिसके बाद ऊर्जा निगम वीरभद्र उपखंड के कर्मचारी लाइन का फाल्ट खोजने लगे। इसी दौरान लाइन में काम करते समय ऊपर से जा रही लाइन से करंट दौड़ने लगा और प्रदीप (23) पुत्र हुकुम सिंह निवासी कालेकीढाल अचानक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद साथियों ने आनन-फानन में अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली और झूलसी हालत में उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायल प्रदीप का शरीर करीब 30 प्रतिशत झुलस गया है। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अरविंद नेगी ने बताया कि कंरट लगने से प्रदीप घायल हुआ है। जिसका देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। |
| गौरव का क्षणः कोरोना में बेहतरीन कार्य के लिए सेवा पदक से सम्मानित होंगे सकलानी Posted: 14 Aug 2020 06:39 AM PDT आरके सकलानी, मुनिकीरेती थाना प्रभारी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेसकोर्स देहरादून में परेड के दौरान किया जाएगा सम्मानित ऋषिकेश। देहरादून रेसकोर्स पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस की परेड और उसके साथ मुनिकीरेती के थाना प्रभारी आरके सकलानी का सेवा पदक से सम्मान। वास्तव में टिहरी पुलिस के लिए गौरव का क्षण होगा। जब उनके जिले के एक अधिकारी को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। बता दें कि कोरोना काल में मुनिकीरेती थाना प्रभारी के बेहतरीन कार्य करने पर उन्हें यह सम्मान पुलिस विभाग की ओर से दिया जा रहा है। इस पदक को उन्होंनेे अपने अधीनस्थ कर्मियों और जनभावानाओं का सम्मान बताया है। युवाओं के रोल माॅडल बन चुके मुनिकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी का जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में 16 जनवरी 1979 को हुआ। उनका बचपन और छात्र जीवन काफी संघर्षमय रहा है। अंग्रेजी से परास्नातक, बीटीसी और बीएड करने के बाद उनको राइंका अगरपुर, अल्मोड़ा में नियुक्ति मिली। मगर वर्ष 2002 में उपनिरीक्षक की परीक्षा पास कर उन्होंने पुलिस विभाग ज्वाईन किया। कुमाउं, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार आदि कई जगहों पर उन्होंने थानाध्यक्ष व अन्य प्रभार देखे। इस बीच बाल एवं युवा मनोविज्ञान का उन्होंने गहन अध्ययन किया। साथ ही बच्चों और युवाओं पर अधिक फोकस रखा। उनका स्वयं का मानना है कि अपराध जगत में 80 प्रतिशत लोग 15 से 35 वर्ष की उम्र के होते हैं। जिनको सही समय और सही दिशा देकर अपराध से दूर रखा जा सकता है और राष्ट्र की उन्नति से जोड़ा जा सकता है। मई 2018 में वह मुनिकीरेती के थाना प्रभारी बन कर आए। यहां उन्होंने युवाओं को निःशुल्क भर्ती का प्रशिक्षण दिया और सभी को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उनके बारे में कहावत भी है कि वह जहां जाते हैं, लोग उनके मुरीद हो जाते हैं। वर्तमान में वह संपूर्ण मुनिकीरेती क्षेत्र की जनता के प्रिय अधिकारियों में भी शुमार हैं। कोरोना काल में सकलानी ने दिन रात सेवाभाव से निस्वार्थ काम किया है। जिसके लिए शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनको सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। पूर्व में एसआईटी में रहते हुए भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए उन्हें सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। टिहरी जिले के कप्तान योगेंद्र सिंह रावत समेत, एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ प्रमोद शाह ने सकलानी को पदक मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। |
| हफ्ते भर भी नहीं टिक पाई नगर निगम की दीवार Posted: 14 Aug 2020 04:49 AM PDT हरिद्वार रोड में टूटी नाले की दीवार बरसात में भरभरा कर गिरी दो सौ मीटर नाले की दीवार, निगम के कार्यों पर उठे सवाल ऋषिकेश। हरिद्वार रोड पर महाविद्यालय के सामने हफ्ते भर पहले बनी नाले की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे निगम के कार्यों पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। दीवार का टूटना चारों ओर आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं कुछ पार्षदों ने सोशल मीडिया में निगम के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल तक खड़े किए हैं। बता दें कि हफ्ते भर पहले नगर निगम ने आठ लाख रुपये की लागत से हरिद्वार रोड पर महाविद्यालय के सामने दो सौ मीटर नाले का निर्माण करवाया था। जिसकी दीवार इतनी मजबूत थी कि बीते दिन वह ढह गई। इससे निगम के निर्माण कार्यों पर गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के प्रश्न उठने शुरु हो गए हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ माह पूर्व डीजीबीआर चैक में नाले के निर्माण के दौरान भी दीवार ढह गई थी। इसके बाद बीते दिन हरिद्वार रोड में नाले की दीवार का गिरना निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है। खुद निगम के पार्षदों ने यहां के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। पार्षद शिव कुमार गौतम ने सोशल मीडिया के माध्यम से निगम के निर्माण कार्यो पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने निगम के आला अधिकारियों से बीते दिन ढहे नाले की जांच करने की मांग की है। ---- हरिद्वार रोड में नाले की दीवार ढहने का मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आनंद मिश्रवाण, सहायक अभियंता नगर निगम |
| Posted: 14 Aug 2020 04:18 AM PDT ऋषिकेश 14 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 32 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सहारनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 47 वर्षीय महिला को बीती 13 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उक्त महिला डायबिटीज व हाईपरटेंशन की पेशेंट थी व उसे पिछले दो वर्षों से सांस लेने में तकलीफ थी, महिला को पूरे शरीर में दर्द की शिकायत थी, जहां महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां उक्त मरीज की उपचार के दौरान शु्क्रवार सुबह कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। दूसरा मामला रामनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार का है। ज्वालापुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित पेशेंट हैं। उक्त व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द की शिकायत पर बीती 6 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे। उक्त व्यक्ति की कोविड सेंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बीती बृहस्पतिवार की रात उक्त पेशेंट की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा वीरभद्र अपार्टमेंट, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, ऋषिकेश निवासी 26 वर्षीय पुरुष, शिवा कॉलोनी आवास विकास ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय महिला, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 35 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शास्त्रीनगर, ऋषिकेश निवासी 70 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र अपार्टमेंट ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय पुरुष व गुमानीवाला श्यामपुर निवासी 48 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। धामावाला देहरादून निवासी एक अन्य 60 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय महिला, बालाजी अपार्टमेंट लाल दांत रोड हल्द्वानी निवासी 44 वर्षीय पुरुष व भूपतवाला, हरिद्वार निवासी 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, टीचर कॉलोनी, देहरादून निवासी 55 वर्षीय पुरुष, हकीमपुर, बिजनौर यूपी निवासी 29 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिव मंदिर रोड, बहादराबाद हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय पुरुष, मोहम्मदपुर, सहारनपुर यूपी निवासी 52 वर्षीय पुरुष, सरस्वती भवन, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय पुरुष, मोल्टी गांव, पौड़ी गढ़वाल निवासी 32 वर्षीय पुरुष, ग्राम माहेश्वरी जट कोतवाली, बिजनौर निवासी 26 वर्षीय पुरुष, रुड़की, हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरुष का सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही महादेवपुरम, सिडकुल हरिद्वार निवासी 71 वर्षीय पुरुष, अल्मोड़ा निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बीएचईएल, हरिद्वार निवासी क्रमश: 29 व 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। मेहदूद रावली, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीय पुरुष, शांतिकुंज हरिद्वार निवासी 29 वर्षीय पुरुष, सहारनपुर का 53 वर्षीय पुरुष, रुकड़ी, हरिद्वार निवासी 28 वर्षीय पुरुष, शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 47 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। आईटी पार्क, देहरादून निवासी 45 वर्षीया महिला, हरिद्वार का एक 25 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। |
| तीर्थनगरी में गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर, आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार, कभी भी हो सकता है हादसा Posted: 14 Aug 2020 01:33 AM PDT ऋषिकेश 13 अगस्त। तीर्थनगरी ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। लेकिन मामले की जानकारी होते हुए भी पूर्ति विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण कोई भी बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना रहता है। दरअसल, तीर्थनगरी के मायाकुंड, चंद्रभागा, शिवाजीनगर, शीशम झाड़ी, बापूग्राम आदि विभिन्न क्षेत्रों में गैस रिफलिंग का अवैध धंधा अपने पैर पसार रहा है। जोकि पूर्ति विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैया से गली-गली में कुकुरमुत्ता की तरह पनपने लगा है। सूत्रों के मुताबिक अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की गैस एजेंसी के कर्मचारियों और वाहन संचालकों के साथ सांठगांठ होती है। यह कारोबारी गैस एजेंसी के वाहन संचालकों से फुटकर रेट पर गैस सिलेंडर खरीदकर 80 से 100 रुपए प्रति किलो के दाम पर छोटे सिलेंडर को रिफिल करते हैं। जिसके लिए इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा के इंतजामात नहीं किए जाते हैं। जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर रिफिल का यह कारोबार पूरी तरह से अवैध है। कार्यवाही किए जाने के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देने हुए कहा कि यह रिफिल ज्यादातर लेबर क्लास और गरीब तबके के लोग करवाते हैं। एक बार में बड़ा सिलेंडर लेने में असमर्थ होने के कारण उनकी सुविधा के हिसाब से छोटे सिलेंडर को रिफिल करवा कर अपना पेट भरते हैं। इसलिए विभाग इन सिलेंडर रिफिल के कारोबारियों पर लगाम कसने से परहेज करता है। |
| You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |





