ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 16, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: नही रहे पिपेश्वरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी नरेश पंडा

Posted: 16 Aug 2020 09:33 PM PDT

 ग्राम समाचार,बौंसी, बांका।बौंसी प्रखंड स्थित सिकंदरपुर पंचायत के अंतर्गत पिपेश्वरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कल नरेश कापरी उर्फ नरेश पंडा उर्फ प्रधान जी करीब 7-8 बजे सुबह पूजा अर्चना करने के बाद बेल पत्र लेने के लिए तकरीबन 1बजे के आसपास  कोड़ाबांध गये हुए थे। मंदिर वापसी के क्रम में पांडेटोला हाल्ट से आधा किलोमीटर पीछे हंसडीहा की ओर से आ रही डेली रूटीन की ट्रेन से प्रधान पुजारी नरेश कापरी को जोरदार टक्कर लग जाने के कारण वहीं गिर गया।


 खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के बाद वहां काफी लोग इकट्ठा हो गया और प्रधान पुजारी को  पिपेश्वरनाथ मंदिर के पास लाया गया। जहां लोगों के द्वारा बताया गया कि पुजारी जी की मृत्यु हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली कि प्रधान पुजारी नरेश कापरी की पत्नी शोभा देवी और दो लड़के विनोद कापरी और सुबोध कापरी हैं। जिसमें बड़े लड़के विनोद कापरी के मृत्यु कुछ माह पूर्व ही बीमारी के कारण हो चुकी है। वहीं छोटा लड़का परिवार सहित दिल्ली में रहता है वही काम भी करता है और उसको ग्रामीणों के द्वारा सूचना दे दी गई है। उसके आने के बाद प्रधान पुजारी नरेश कापरी का दाह संस्कार किया जाएगा। वही सिकंदरपुर पंचायत और पिपेश्वरनाथ मंदिर के आसपास में पुजारी नरेश कापरी प्रधान के नाम से प्रसिद्ध था। बताया जाता है कि नरेश पंडा काफी मृदुभाषी ओर उच्च विचार के व्यक्ति थे ऐसे में इनकी मृत्यु से पूरे सिकंदरपुर में शोक की लहर है।

मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी।

GoddaNews: समाहरणालय के चार पदाधिकारी एवं एक अनुसेवक कोरोना पाजिटिव / समाहरणालय और डीआरडीए तथा अनुमंडल कार्यालय 72 घंटे के लिए सील- उपायुक्त

Posted: 16 Aug 2020 07:38 PM PDT


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 16.08.2020 को समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/शाखाओं के अधीन कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों का कोरोना (COVID-19) की जांच कराई गई। जांच उपरांत चार पदाधिकारी एवं एक अनुसेवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

उक्त कर्मियों द्वारा समाहरणालय, डीआरडीए, एवं अनुमंडल कार्यालय गोड्डा अंतर्गत सभी कार्यालयों का भ्रमण कर कार्य का संपादन किया गया है। 

गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या - 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 29.07.2020 के कंडिका 4(2) एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2, 3, 4 तथा Disaster Management Act 2005 की धारा 34(b) एवं (c) के तहत समाहरणालय भवन, डीआरडीए एवं अनुमंडल कार्यालय गोड्डा में संचालित सभी कार्यालयों/ शाखाओं को अगले 72 घंटे के लिए Containment Zone घोषित करते हुए सील की जाती है। 

उक्त भवन में संचालित सभी कार्यालय प्रधान गोड्डा जिला को निर्देश दिया गया है कि अगले 72 घंटे के उपरांत समाहरणालय में अवस्थित कार्यालयों को पूर्ण सैनिटाइजेशन होने के उपरांत सामान्य कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ कार्यालय में आने वाले कर्मियों एवं आगंतुकों का सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग के उपरांत ही कार्यालय में प्रवेश करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर कोरोना जाँच, आपके द्वार अभियान की हुई शुरुआत

Posted: 16 Aug 2020 07:06 PM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव के नेतृत्व में जननायक, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। बंटी यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने और इसे जन सुलभ करने के इरादे से 'कोरोना जाँच, आपके द्वार' अभियान की शुरुआत बूढ़ानाथ प्रांगण से की गई। इस मौके पर बंटी यादव ने कहा कि चूँकि यह सरकारी प्रयास है इसलिए एक जनप्रतिनिधि व सत्तापक्ष के सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मैंने बस सरकारी प्रयासों को लेकर जन जागरूकता व जनता तक इसकी आसान पहुँच हो यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। कल से इसे शहर के अन्य क्षेत्रों के स्थानीय पार्षद के अनुरोध पर उपलब्ध कराया जाएगा। मेरा यही प्रयास है कि इसकी सुलभता और उपलब्धता पूरे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हो। इस मौके पर जिला मंत्री मनीष दास, वरिष्ठ नेता अभय कुमार उर्फ सोनू घोष, वार्ड नं. 21 के पार्षद संजय सिन्हा, राजेश यादव, मुकेश यादव, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, युवा कार्यकर्ता वीरेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



श्रीरामपुर में अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे उतरा, बाल- बाल बचा चालक

Posted: 16 Aug 2020 06:33 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप शाहकुंड की ओर जा रहे गिट्टी से ओवरलोड एक हाइवा सड़क किनारे खाई में गिरकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब दस बजे गिट्टी से ओवरलोड एक हाइवा शाहकुंड की ओर जा रहा था। इसी दौरान अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप एक वाहन को साइड देने के चक्कर में हाइवा सड़क के बाएं ओर नीचे उतर गया।

गाड़ी के ओवरलोड रहने के कारण वह सड़क पर चढ़ नहीं पाया और सड़क पर चढ़ने के चक्कर में फंस गया। जिसके कारण हाइवा का आधा भाग सड़क पर और बांकी हिस्सा सड़क किनारे बने गड्ढे में था। वही चालक और खलासी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए। हाइवा के सड़क किनारे गड्ढे में फंसने के कारण दूसरे वाहन का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया। बड़ी और छोटी वाहनों का परिचालन होने के कारण जाम की समस्या उतपन्न हो गई।

हाइवा दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस सदलबल के साथ मौके पर पहुची। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर सबसे पहले हाइवा को खाली करवाया। उसके बाद जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को सड़क पर लाया गया। काफी मशक्कत के बाद अकबरनगर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर परिचालन शुरू किया गया। 


Pakur News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मानयी एवं प्रवासी मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया

Posted: 16 Aug 2020 11:21 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और पाकुड़ ज़िलाध्यक्ष बलराम दुबे के निर्देशानुसार रविवार को भारतीय जनता पार्टी को एक नई स्फूर्तिमान दिशा देकर भाजपा को इतनी उँचाइयों तक पहुंचाने वाले युगद्रष्टा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, अंत्योदय के संदेश वाहक , भारतवर्ष के महान नायक , भारत रत्न देश के पुर्व प्रधानमंत्री श्रधेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर पाकुड़ नगर के 39 बूथों पर पाकुड़ नगर की प्रभारी श्रीमति मीरा प्रवीण सिंह की स्वर्गीय वाजपेयी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर कुछ प्रवासी मज़दूरों के सम्मान में उन्हें चावल, दाल, आलू, प्जाज, सरसों तेल, सोयाबीन, नमक के पैकेट सौंपे गये।भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री बलराम दुबे स्वयं कई बूथों पर उपस्थित थे।प्रत्येक बूथ पर कार्येक्रम आयोजित किया गया।इस कार्येक्रम मे पूर्व महामंत्री अनुग्रहित प्रशाद साह,मोदी अगेन के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह , दिलीप सिंह,निर्मल दास,पंकज कुमार साह,अशीम मंडल ,युवा नेता पिंटू यादव ,सोहन मंडल वाड् पार्षद अशोक प्रशाद ,पिंका पटेल ,रविशंकर झा,महादेव घोष,विक्रम पांडे,श्रीमति अम्बिका राय चोधरी, हिसाबी राय, सोहन मंडल, साधना ओझा,पार्वती देवी,विक्रम रजक,निर्मल  चोरसिया,गणेश रजक, आनंद मंडल, सबरी पाल, शिखा देवी, मनोरम देवी, प्राची चौधरी एवं कई कार्येकर्ता उपस्थित थे।कोविड 19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है इस लिए ख्याल रखते हुए सभी कार्यक्रमों में मास्क  और सोसल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन भाजपा कार्येकर्ताओ ने किया।


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


Pakur News: अमड़ापाड़ा छत से गिरकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल रेफर

Posted: 16 Aug 2020 11:15 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शनिवार 15 अगस्त को थाना क्षेत्र में छत से गिरकर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में उसे अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल रोड के मुखिया टोला की रहने वाली सुभद्रा देवी(55) घर की छत पर किसी काम से गई थी। पैर फिसलने के कारण वो सीधे नीचे आ गिरी और चोट लगने के कारण सिर से खून निकलने लगा। सीएचसी में मौजूद प्रभारी डॉ प्रेम कुमार मराण्डी ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल महिला के सिर में गम्भीर चोट लगी है। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले गए हैं।


Pakur News: अमड़ापाड़ा सीमावर्ती गोपीकांदर थाना क्षेत्र में बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक युवक घायल

Posted: 16 Aug 2020 11:10 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शनिवार को सीमावर्ती थाना क्षेत्र गोपीकांदर से एक घायल को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल व्यक्ति को सीएचसी में उपचार किया गया। एवं सिर से खून निकलने के कारण मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके सिर पर कई टाँका लगाया जिसके बाद खून निकलना बन्द हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की पहचान कोरमो निवासी मनोज कुमार मुर्मु (40) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति झुटीपाड़ा में पारा शिक्षक के रूप में कार्य करता है। झंडोत्तोलन के बाद वो अपने हीरो पैसन प्रो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 जी 9290 से घर लौट रहा था। खराब रास्ता होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने मददकर उसे अमड़ापाड़ा सीएचसी पहुँचाया।


Pakur News: अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्रो में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Posted: 16 Aug 2020 11:02 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्रो में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस इस अवसर में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय  में प्रखंड प्रमुख ने एवं थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने निर्धारित समय मे 74 वे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए जाने वाले 15 अगस्त के अवसर पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया। एवं झंडे को सलामी दे राष्ट्रगान किया गया। जिसमे उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह,अंचलाधिकारी सफी आलम, अंचल कर्मी,पुलिस कर्मी के अलावे ग्रामीण सहित गण्य मान्य लोग मौजूद थे।


Pakur News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

Posted: 16 Aug 2020 10:44 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के सभी प्रखंडों में अजातशत्रु,उदारवादी,लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक,राष्ट्रवादी कवि कुशल प्रशासक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर मनाई। जिला नेतृत्व  के निर्देशानुसार आज मतदान केंद्र संख्या 425,426,427 पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में नगर परिषद पाकुङ की अध्यक्ष सम्पा साहा,मतदान केंद्र के संयोजक सोहन मंडल,मनोरमा देवी सुशील साह,मोनू जायसवाल,कैलाश मध्यान,भाजपा नेता हिसाबी राय आदि उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बाजपेयी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया एवं अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी तथा अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे,भारत माता की जय का जयघोष किया। श्रद्धांजलि के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में आज ही के दिन निधन हो गया था।देश के विकास में बाजपेयी जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।भारत को उन्होंने परमाणु शक्ति बनाया।एक नेता के रूप में सांसद के रूप में मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी हमेशा याद किए जाएंगे।अटल जी के कार्यकाल में पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व कारगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी।भाजपा नेता हिसाबी राय ने वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि अटल जी के पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन करता हूं,भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे।भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।कार्यक्रम में सुनील सिंह चंद्रवंशी,पिंटू मंडल,राजेश प्रसाद,मिथिलेश मंडल,जीतू राम,गोपाल दिक्षित,गणेश साह,जितेंद्र सिंह,रंजीत राम मुरारी मंडल,कन्हैया रजक,मनोज सिंह,मिट्ठू तुरी,छोटू बनर्जी,मानिक राय,सुमन दास इत्यादि उपस्थित थे। 


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


Pakur News: समाहरणालय में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया झंडोत्तोलन

Posted: 16 Aug 2020 10:39 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। 74 वें स्वतंत्र दिवस जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया गया। समाहरणालय पाकुड़ में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने तिरंगे को सलामी दी और झंडोत्तोलन किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने झंडोत्तोलन किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इससे पूर्व, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर एवं उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने गोपनीय कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया।


Pakur News: आर जे स्टेडियम में झंडोत्तोलन मंच से मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों ने सौंपा प्रशस्ति पत्र

Posted: 16 Aug 2020 10:36 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  को नियंत्रित करने एवं कोरोना योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निष्पादन करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं आदि को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम स्थित झंडोत्तोलन मंच से सुबह के संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद आदि ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रशस्ति पत्र पाने वालों में सिविल सर्जन रामदेव पासवान, चिकित्सक संजय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मीनारायण किशोर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ऋषिराज, अंचलाधिकारी महेशपुर रितेश जायसवाल, अंचलाधिकारी पाकुड़ आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरापाड़ा निशा कुमारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद पाकुड़ गंगाराम ठाकुर, अंचलाधिकारी अमरापाड़ा शफी आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जेएसएलपीएस प्रवीण कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार,  जिला गोपनीय कार्यालय से  ओंकार  कुमार एवं बलराम पंडित, पुलिस विभाग से शुभम कुमार, मिंटू भारती, विपिन यादव , लक्ष्मी नारायण महतो, बैजनाथ दास जय शंकर राम,  गैर सरकारी संस्थाओं में से एवरेस्ट मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट, मीरा फाउंडेशन, लायंस क्लब, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन आदि शामिल थे।वहीं, यूपीएससी में अपना स्थान अर्जित करने वाली बैंक कॉलोनी पाकुड़ निवासी कुमकुम सेन को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।


Pakur News: जिले में और 09 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 16 Aug 2020 10:33 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने रविवार को जिले में 09 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित  की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को  कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा/एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़  में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव पांच पुरुष एवं चार महिला है। सात पोजीटिव सदर प्रखंड पाकुड़, एक अमरापाड़ा एवं एक लिट्टीपाड़ा प्रखंड का है। इनकी उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच है। मिले नए नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या  54  है।उपायुक्त  ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।


Pakur News: रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पाकुड़ में सूबे के संसदीय कार्य मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

Posted: 16 Aug 2020 10:29 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पाकुड़ में सूबे के संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झंडोत्तोलन किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहां कि 15 अगस्त 1947 के बाद प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों आम लोगों के त्याग और बलिदान से मिले स्वतंत्रता को याद रखने एवं उनके द्वारा दिखाए गए सपने को साकार करने के प्रति हमें एकजुट होकर रहने को कहा। हम जब एकजुट रहेंगे तभी कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकेंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मंत्र को हमें याद रखना है। झारखंड राज्य गठन हुए 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। हमें आकलन करना चाहिए कि राज्य गठन के बाद क्या मिला और आगे क्या करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार गठन होने के कुछ दिन बाद ही वैश्विक महामारी कोविड -19 ने दस्तक दे दी। इस महामारी से हमारी सरकार ने डटकर मुकाबला किया। इसके रोकथाम के लिए क्वॉरेंटाइन करने के साथ ही आम लोगों के जीविका - जीवन के लिए सरकार ने निरंतर काम किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को लेकर बधाई दी। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों - प्रवासी श्रमिकों को घर वापसी के लिए काफी मेहनत किया। घर वापसी के बाद प्रवासी श्रमिकों के जीविको पार्जन के लिए उन्हें रोजगार देने के दिशा में भी सरकार ने काम कियाक्  तीन नई योजनाओं की शुरुआत की गई। जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर - पितांबर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना शामिल है। जुलाई माह में 7,62,000 लोगों को काम दिया गया है। 4,84,000 नया जॉब कार्ड निर्गत किया गया है।लॉकडाउन के बावजूद जिले में हर संभव विकास का कार्य किया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कौशल विकास योजना एवं रोजगारन्मुखी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने एवं रोजगार सृजन करने का हमारा प्रयास जारी है। वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कुल 1,77,016 निबंधित परिवारों को रोजगार कार्ड उपलब्ध कराते हुए कुल 10,17,200 मानव दिवस का सृजन करते हुए कुल 42,729 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।  इसके अतिरिक्त लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों से लाए गए 12,214 प्रवासियों में से कुल 8,645 प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत कर उन्हें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में काम दिया गया है। सरकार पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने एवं प्रदेश को हरा-भरा रखने तथा जल्द समृद्धि कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की दिशा में कृत संकल्पित है पानी रोको पौधारोपण अभियान राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत इस जिले के कुल 128 पंचायतों के कुल 1,246 गांव को स्थापित किया गया है इसके तहत नीलाम्बर  पीतांबर जल्द समृद्धि योजना के तहत क्रियान्वित 3,307 योजनाओं में से 22 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा कुल 3,285 योजनाएं चालू स्थिति में है बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित कुल 653 योजनाएं चालू स्थिति में है। बारिश के पानी का संग्रहण कर जल स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजनाएं पाकुड़ जिले के सभी 128 पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही हैं इस वित्तीय वर्ष में अब तक निर्धारित लक्ष्य कुल 640 के विरुद्ध 462 योजनाएं स्वीकृत करते हुए चालू स्थिति में है। सभी बेघर निर्धनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही है  ग्रामीण क्षेत्रों हेतु अब तक कुल 44,856 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए अब तक कुल 31,904 आवाज को पूर्ण कर गिरी प्रवेश कराया जा चुका है 31 अगस्त 2020 तक शेष आवास शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुए गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है शहरी क्षेत्र में कुल 141 आवास पूर्ण किया जा चुका है आज 65 आवासों में गृह प्रवेश कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में झारखंड पूरे देश में अव्वल है। टॉप 20 जिलों में कुल 12 जिले झारखंड के शामिल हैं। आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों एवं पुलों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सरकार कृत संकल्पित है सरकारी प्रयासों से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है आवागमन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से नए पदों का निर्माण एवं पदों का उन्नयन तथा कई बड़े एवं छोटे छोटे पुल एवं पुलिया का निर्माण कर जिला में आवागमन को सुलभ बनाया जा रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े एवं असहाय लोग के उत्थान एवं जीविका पालन करने के लिए समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न समावेशी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं इसके तहत विभिन्न पेंशन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, विधवा सम्मान योजना तथा आईडीपीएस के तहत पेंशन धारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उसी प्रकार मुख्यमंत्री सुकन्या योजना स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पूरक पोषाहार योजना दिव्यांग छात्रवृत्ति प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं दिव्यांग यंत्र योजना के माध्यम से लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा भी भिन्न-भिन्न योजनाओं के माध्यम से जिले वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार सार्थक कदम उठा रही है पाकुड़ वासियों के हितों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके लिए सरकार दिन-रात प्रयासरत रहेगी। मंच से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का अपील। ग्रामीण विकास मंत्री ने झंडोत्तोलन मंच से आम जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहे की कोरोनावायरस से हमारी लड़ाई अभी जारी है इसलिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले बाहर निकलना जरूरी हो तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें।नियमित हाथ की सफाई करें और अपने घर के बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न संघों के अध्यक्ष - सचिव, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे।


Pakur News: महेशपुर भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी।

Posted: 16 Aug 2020 10:22 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर महेशपुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा के बूथ नंबर 90 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित की गई। बूथ अध्यक्ष सुभो यादव ने पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन के बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वही संदीप भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसमें वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। इस दौरान ग्वालपाड़ा गांव के दर्जनों गरीब व असहाय महिलाओं के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन का वितरण किया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सुभो यादव, संदीप भगत, बीरबल मंडल, देवराज तिवारी, गोपाल यादव, बबलू यादव सहित अन्य मौजूद थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर बाइक असंतुलित होने से बाइक पर सवार 2 युवक घायल.

Posted: 16 Aug 2020 10:17 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क गोकुलपुर गांव के समीप शनिवार रात करीब 9 बजे बाइक असंतुलित होकर गिर जाने से बाइक पर सवार 2 युवक घायल हो गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गस्ती में निकले महेशपुर थाने की एएसआई खुदीराम हेंब्रम ने दोनों घायलो को उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी महेशपुर भिजवाया। जहां डा0 विकास कुमार ने दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया। सीएचसी में मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी रमजान शेख (19) वर्ष तथा साबू शेख उर्फ सुकू शेख (21) वर्ष बाइक से रामपुर से अपने जीजा के घर सिलमपुर जा रहे थे। इसी क्रम में गोकुलपुर गांव के समीप बाइक असंतुलित होने से दोनों युवक सड़क पर गिर पड़ा। इस घटना में साबू शेख उर्फ सुकु शेख के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जबकि रमजान शेख के मुंह में चोट लगी जिससे उसका दांत टूट गया है। डा0 विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद साबू शेख उर्फ सुकु शेख को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया था।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: काम मांगों , काम पाओ। पाकुड़ जिले के अंतर्गत सभी प्रखंड में अब मनरेगा मजदूर के पास पहुँचे है सोशल ऑडिट टिम

Posted: 16 Aug 2020 10:10 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड सभी गाँव गाँव मे भ्रमण के बाद मजदूर से काम की मांग लिया जा रहा है, वही फील्ड कोडिनेटर पाकुड़  कंचन कुमार मंडल का कहना है कि राज्य से सोशल ऑडिट यूनिट के तरफ से दिसा निर्देश मिला है कि अभी काम की मांग अभियान चलाया जा रहा है , उन्हें अपने ही गाँव मे काम मिलेगा।

इस कार्य मे जिले में सभी प्रखंड पर BRP, VRPS को लगाया गया है।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: महेशपुर 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया गया।

Posted: 16 Aug 2020 10:07 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेशपुर शशि प्रकाश ने अपने कार्यलय राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। महेशपुर पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सुरेंद्र रविदास ने, स्थानीय थाने में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने, रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभु शरण सहाय ने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख धनेश्वर हेम्ब्रम ने, कचहरी न्यायालय में अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। सहित अन्य सरकारी कार्यालयों, सीएचसी अस्पताल, राजनीतिक पार्टी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, बैंकों में राष्ट्रीय पर्व 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: पाकुड़िया में सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Posted: 16 Aug 2020 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया 15 अगस्त शनिवार को पाकुड़िया के ब्लॉक-डाकबंगला पीडब्ल्यूडी पथ पर पाकुड़िया में सायं लगभग 5 बजे दो मोटरसाइकिल के सीधी टक्कर से एक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल, मृतक व्यक्ति का पहचान किरण सोरेन उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय पालउल सोरेन झरिया निवासी के रूप में पहचान की गई है । और दूसरा जख्मी बेहोश व्यक्ति की पहचान हीरालाल मुरमू ग्राम पलियादहा के रूप में पहचान की गई है। जिससे बेहतर इलाज हेतु थाना प्रभारी मदन कुमार एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा शंकर शाह के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी के उपस्थिति में बेहतर इलाज हेतु पाकुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। एक मोटरसाइकिल का नंबर 0289 है, जबकि दूसरे बिना नंबर का है। कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति झरिया गाँव का है, जिसके साथ 3 वर्ष का बच्चा है, जो चोट के बावजूद सुरक्षित है। दोनों व्यक्ति बेहोश हैं,जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद  बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ भेजा गया है।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया

Posted: 16 Aug 2020 09:58 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें रविवार को पाकुड़िया के पंचायत भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं. भारत का संसदीय इतिहास सदैव उनका गुणगान करेगा. साथ ही कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर अटल बिहारी बाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. अटल बिहारी वाजपेयी विचारों का एक समृद्ध पेड़ थे. आज उनके विचार बगीचे का रूप ले चुका है। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी कविताओं का वाचन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हम सबके प्रेरणास्रोत के रूप में अटल जी को हमेशा याद किया जाएगा. इस मौके पर भाजयुमो पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष जैसन बेसरा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय भगत पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष प्रदीप भगत वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रविन जयसवाल जोसेफ हांसदा सभीनाथ हेमराम वार्ड सदस्य पति रामेश और सुनिल मुर्मू आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया



Rewari News : रेवाड़ी जिले की क्राइम से जुड़ी ट्रेस हुई खबरों का विश्लेषण

Posted: 16 Aug 2020 08:28 AM PDT

 घर में घुसकर गोली मारने के मामले में पत्नी सहित दो आरोपी गिरफ्तार:-

      मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घर में घुसकर गोली मारने के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सेहलंग निवासी मंजीत तथा राजावास निवासी कृष्ण एवं पीड़ित सुनील की पत्नी के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता उप०नि० रण सिंह ने बताया की दिनाँक 9/10 अगस्त की रात को विजयनगर निवासी सुनील को उसके घर में घुसकर बदमाशो ने उस पर गोली चलाई थी जो गोली उसके छाती मे लगी थी और बदमाश फरार हो गये थे। जो इस घटना की सुचना पाकर थाना माडल टाउन पुलिस मौके पर व हस्पताल मे पहुंचकर त्तपरता दिखाते हुए अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध जान लेवा हमला व उसका मोबाईल फोन उठाकर ले जाने बारे मुकदमा दर्ज किया गया था। स्थानिय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले बदमाशो का खुलासा किया जिसमे पीड़ित सुनिल की पत्नी तथा मन्जीत निवासी सेहलंग हाल विकास नगर रेवाड़ी, कृष्ण निवासी राजावास ने मिलकर षडयंत्र रचकर किराये के मकान मे रह रहे सुनिल के घर मे घुसकर सुनिल पर गोली चलाई.

 

सर्विस के बहाने एटीएम में लगे दो एसी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-

      रामपुरा थाना पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में सर्विस के बहाने दो एसी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धारण निवासी आशु के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की दिनाँक 18 फरवरी को सीएसडी कैंटीन के बाहर एटीएम मशीन के गार्ड को अंदर लगे दो एसी की सर्विस करने की बात  कहर एक लड़का दोनों एसी को उतर कर टेम्पो में रख कर ले गया. गार्ड ने जब बैंक में बात की तो उसे धोखाधड़ी का पता लगा. पुलिस ने विकास यादव, ए.टी.एम चैनल मैनेजरस्टेट बैंक आफ इण्डियारिजनल कार्यालय रेवाडी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले में कल शाम आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया.

 

रेवाड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में की शराब बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार:-

      रेवाड़ी पुलिस के थाना मॉडल टाउन, धारूहेड़ा और कोसली पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में अलग अलग जगह छापामारी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान समस्तीपुर बिहार निवासी विकास कमती, बिहार के मुसेपुर निवासी अरविन्द, बधराना निवासी रोहतास उर्फ रोहित, सोहना रोड धारूहेड़ा निवासी हिमांशु तथा यूपी के कासिमपुर निवासी मोनू के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 14.08.2020 को थाना पुलिस मॉडल टाउन को सुचना मिली कि दिल्ली रोड़ पर एक ठेका पर एक पिक अप मे अवैध शराब लाये है और जिसमे से शराब की पेटियां ठेका मे रख रहै है जो इस सुचना पर पुलिस टीम ने रेड की और मौका पर पिक अप मे रखी हुई 74 पेटी शराब देशी पव्वा सहित कब्जा पुलिस मे लिया तथा आरोपीगण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई और दो आरोपीगण जिनमे एक का नाम विकास निवासी हसनपुर तथा दुसरे का नाम अरविन्द निवासी मुसेपुर बिहार को गिरफ्तार किया तथा बाकि बची हुई शराब जो ठेका मे उतारी गई थी उसमे से 50 पेटी बोतल शराब ठैका देशी 50 पेटी बोतल अध्धा शराब ठेका देशी और 16 पेटी पव्वा शराब ठेका देशी (कुल 116 पेटी अलग बरामद की जो कुल 190 शराब पेटीय़ां बरामद की गई है। वही मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक एनी जगह गढी बोलनी रोड़ सैक्टर 3 टी प्वाईंट पर एक कार सहित 5 व्यक्तियो को काबु करके उनके कब्जा से 3 पेटी शराब ठेका देशी काबु कर सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान कृष्ण निवासी आदर्श नगर रेवाड़ी, सोहम निवासी कतोपुरप्रवेश कुमार निवासी आदर्श नगर, यश कुमार निवासी कतोपुरसचिन निवासी कतोपुर रेवाड़ी के रूप में हुई है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू निवासी कशिमपुरा उत्तर प्रदेश को 6 पेटी शराब और धारूहेड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु निवासी सोहना रोड धारूहेड़ा को 3 पेटी शराब सहित कब्बू किया. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी क्रम में कोसली पुलिस ने भाकली निवासी जगदीश को 28.7 ग्राम सुल्फा के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

 

कार और मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार:-

      मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बीएमजी एलिजेंट सिटी से कार चोरी करने और लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मंदोला निवासी रजत और सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बताया की सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली निवासी आयुष गुप्ता ने डालियावास में एक कम्पनी खोल रखी है. खुद बीएमजी एलिजेंट सिटी रेवाड़ी में रह रहा है. दिनाँक 12 अगस्त को जब आयुष गुप्ता अपने फ्लैट पर आराम कार रहा था तो किसी ने उसके फ्लैट के बाहर से उसकी कोरोला कार चोरी कार ली. पुलिस ने आयुष गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में जाँच शुरू की. मामले में सामने आया की आरोपी रजत उसी ब्लाक में आयुष गुप्ता के ऊपर के फ्लैट में रहता है. जिसने पहले चुपके से आयुष के घर से गाड़ी की चाबी निकल ली तथा बाद में मौका पाकर गाड़ी को वहा से ले जाकर विजय नगर में अपने एक दोस्त के मकान पर ले जाकर खड़ी कर दी. पुलिस ने विजय नगर से कार बरामद कर ली तथा शुक्रवार की शाम को आरोपी रजत को गिरफ्तार कार लिया. इसी क्रम में दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को लियो चौक नजदीक बिरेन्द्रा हास्पिटल के पास से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने बारे अशोक ने थाना में शिकायत की. जिस पर अभियोग अंकित कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की. जो कल नाका चैकिंग के दौरान आरोपी सुधांशु शुक्ला निवासी बड़ा गांव यु पी हाल रावलीहाट को चोरी शुदा मोटरसाईकिल सहित काबु कर उपरोक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर सफलता हासिल की है।

Rewari News : सराय बलभद्र निवासी 82 वर्षीय महिला कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटी

Posted: 16 Aug 2020 08:25 AM PDT

रेवाड़ी : एक ओर जहां कोरोना का भय लोगों में दिलों में घर कर गया है, वहीं दूसरी ओर शहर के मौहल्ला सराय बलभद्र निवासी 82 वर्षीय महिला ने मात्र आठ दिन के भीतर ही कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो गई। स्वस्थ होकर लौटने पर बुजुर्ग महिला का परिवारजनों ने जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला सराय बलभद्र निवासी 82 वर्षीय मिश्री देवी को गत 6 अगस्त को बुखार होने के उपरांत जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी लिया गया। जिनकी रिपोर्ट  कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसके बाद 8 अगस्त को उन्हें झज्जर के एम्स में भेज दिया गया। जहां से मिश्री देवी को 9 अगस्त को रोहतक भिजवा दिया गया। मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने मात्र आठ दिनों में ही कोरोना को मात दे दी। 14 अगस्त को उनका टेस्ट कराया गया, जो कि नैगेटिव आया। गत सायं महिला स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई। मिश्री देवी ने बताया कि इस बिमारी से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उचित खानपान व चिकित्सकों की राय अनुसार दिनचर्या रखने से ही वह इस बिमारी को मात देने में कामयाब हुई है। बुजुर्ग महिला के घर लौटाने पर परिवारजनों ने उनका स्वागत किया।

Bhagalpur News: अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Posted: 16 Aug 2020 08:07 AM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा के अध्यक्षता में अकबरनगर शिव मंदिर चौक पर भारतीय राजनीति के युगपुरुष भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तरी ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष शंकर पोद्दार, किशोर यादव, छोटू पंडित, निशीकांत झा, कुंदन यादव, राजकुमार यादव, लाला साह, लखनलाल पासवान, दिलीप पासवान सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 16 अगस्त : रविवार को 10 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 65 हुए ठीक :

Posted: 16 Aug 2020 05:21 AM PDT

रेवाड़ी, 16 अगस्त।* कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 31835सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2484 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2206 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 15 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 263 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 29131 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 220 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 263 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में व 32 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 189 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 10 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 4 बालधन कलां, 2 दड़ौली तथा एक-एक बगथला, दखोरा, पातुहेड़ा व बेरली खुर्द से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 65 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं जिनमें 39 रेवाड़ी शहर, 6 धारूहेड़ा, 5 बावल, दो-दो, मामड़िया आसमपुर, काकोड़िया, प्राणपुरा व कोसली तथा एक-एक चांदावास, साहरनवास, गुरकावास, डहीना, पिथनवास, कौनसीवास व राठीवास से संबंधित है।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

इन नंबरों पर लें मदद 

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करेंं. 

भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, लूटकांड में शामिल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी

Posted: 16 Aug 2020 05:09 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। शहर में हो रहे लगातार लूट की घटना की रोकथाम हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विगत माह ईशाकचक थानाक्षेत्र के पुजा मेडिकल में हुई लूट की घटना, जोगसर थानाक्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना, राजा मेडिकल कोतवाली एवं औधोगिक प्रक्षेत्र थाना में हुई लूट की घटना के त्वरित उदभेदन एवं कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू एसएसपी द्वारा गठित टीम को निर्देशित किया गया। छापामारी दल द्वारा परंपरागत एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू लागातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में कांड में संलिप्त अपराधी उमंग कुमार पिता राजकिशोर साह को बबरगंज थाना क्षेत्र के शैलबाग से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने उपरोक्त सभी कांड में अपनी एवं अन्य सहयोगीयों की संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर छापामारी टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी करते हुए  सुमित कुमार, पिता-कन्हाय लाल, साकिन-मुन्दीचक, अनिकेत पाण्डेय पिता-सुनील पाण्डेय साकिन-बैजानी पाण्डेय टोला संतोष कुमार यादव उर्फ छोटू यादव पिता- स्व० संजय यादव साकिन-जगतपुर औरक्षनारियल उर्फ राहुल साह पिता- स्वo मुन्ना साह उर्फ टुनटुन साह साकिन-सिकंदरपुर कोबिबाड़ी को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष इशाकचक, थानाध्यक्ष जोगसर ओ0पी0, पु०अoनि० अजय कुमार अजनबी, थानाध्यक्ष बबरगंज ओ0पी0, पु0अoनि0 पवन कुमार, थानाध्यक्ष मोजाहिदपुर, पु०अ0नि० प्रमोद साह, थानाध्यक्ष औधोगिक प्रक्षेत्र, पु०अoनि० राज रतन, तकनीकी शाखा प्रभारी, पु०अ०नि० कौशल कुमार भारती, तकनीकी/ साइबर सेल शाखा के कर्मी, चीता दल एवं उपरोक्त सभी थानों के पुलिस शामिल थे।

सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई - एसएसपी

Posted: 16 Aug 2020 05:04 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को भागलपुर एवं अंग क्षेत्र के सभी लोगों को लोक आस्था के महान पर्व विषहरी पूजा महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना जैसे महामारी को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोका जा सके। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे राज्य में वर्तमान में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमें सार्वजनिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है। अतः भागलपुर जिले के सभी आम नागरिकों, सभी शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों तथा विषहरी पूजा विसर्जन समिति के सदस्यों से अनुरोध है कि घर में ही रह कर पूजा अर्चना करें तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव हेतु सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टनसिंग के नियमों का अनुपालन करें। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post Bottom Ad

Pages