ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News: खेरैहिया में आठ कोरोना मरीज मिलने के बाद बीडीओ ने वार्ड को कराया सील

Posted: 17 Aug 2020 07:59 PM PDT

सोमवार को सुल्तानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर के आदेश पर अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया पंचायत में तीन वार्ड को पूरी तरह सील किया गया। बता दे कि खेरैहिया पंचायत के तीन वार्ड से कुल आठ कोरोना संक्रमित पाए गए। बीते दिनों जांच में वार्ड तीन में दो, वार्ड चार में पांच व वार्ड पांच में एक कोरोना मरीज मिला है।

जिसके बाद बीडीओ के आदेश पर स्थानीय पुलिस सदलबल के साथ पंचायत में पहुच कर तीनो वार्ड जाने वाली गलियों को बेरिकेडिग कर दिया है।यहां कंटेंटमेंट जॉन घोषित करने के साथ ही लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। वार्ड को सील करने के बाद अब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। दवाई, खाद्य सामग्री, राशन व अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता पड़ने पर लोग मुखिया को फोन कर संपर्क करेंगे। 

बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने कहा कि खेरैहिया में तीन वार्ड को सील कर दिया गया है। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी प्रकार की जरूरत व आवश्यक सामान के लिए मुखिया से लोग संपर्क करें।

Sahibganj News;साहिबगंज जिले में आज 18 नए कोविद-19 संक्रमित मरीज मिलें!

Posted: 17 Aug 2020 10:27 AM PDT

ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले में कोविद-19 के 18 नए संक्रमित मरीज पाए गए है, साथ ही आज 19 मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। इस प्रकार जिले में अबतक कोविद-19 के कुल- 482 संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, जिसमे से 249 कोविद 19 के सक्रिय मामले है,और 227 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। साहिबगंज जिला प्रशासन जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु आमजनों को हमेशा मास्क  लगाने,सामाजिक दूरी का पालन करने एवं अपने हाथों को नियमित अंतराल में साबुन से साफ सफाई करने के साथ साथ अपने आसपास भी स्वच्छता रखने की अपील की है।

Godda News: उप विकास आयुक्त ने गोड्डा के नूनबट्टा में निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण की

Posted: 17 Aug 2020 10:23 AM PDT

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 17.08.2020 को उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा प्रखंड गोड्डा के ग्राम पंचायत नूनबट्टा में विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 14वें वित्त आयोग एवं एसबीएम का निरीक्षण किया गया। महोदया के मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया साथ ही मास्टर रोल की चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभुकों के पास उनका जॉब कार्ड नहीं है जॉब कार्ड किसी बिचौलिए के पास रखा गया है पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए कि बिचौलिए पर एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी रिपोर्ट डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लंबित आवासों का स्थलीय जांच कर एक महीने के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिये गए एवं 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत में निर्मित सोलर पंप से पानी के निकासी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त के द्वारा पूर्व में बने SBM के तहत शौचालय के स्थलीय जांच कर पता किया गया लाभुक के द्वारा शौचालय का उपयोग किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच की गई।

       

Dumka News: सात सौ वर्ष पुरानी गुमरो पहाड़ बाबा पूजा संपन्न

Posted: 17 Aug 2020 09:32 AM PDT

 

ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के गुमरो में सोमवार को पहाड़ बाबा पूजा संपन्न हुई। यहां सात सौ सालों से हो रही पूजा नेम निष्ठा व विधिवत रूप से मनाई गई। गुमरो के राजपरिवार सदस्य के लोगों के कुल देवता बाबा पहाड़ को आज भी गुमरो पहाड़ क्षेत्र के आस-पास के पचासों गांवो के लोग यहाँ पहुंचकर आस्था प्रकट करते हैं। कोरोना काल को देखते हुए लगने वाली भव्य मेला का आयोजन इस साल बंद रहा। लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते केवल दर्शन किया। राजपरिवार सदस्य लालबहादुर सिंह ने बताया जब गुमरो स्टेट राज तंत्र था तब रानी कामा मंझियाइन ने पहाड़ के नीचे थान में पूजा शुरू कराई थी। इससे पूर्व पहाड़ के ऊपर बाबा पहाड़ के ऊपर की पूजा की जाती थी। मान्यता है कि बाबा के साली पूजा करने से क्षेत्र के जाल माल की का ख्याल पहाड़ बाबा रखते हैं। वहीं पहाड़ के खूंखार जानवरों व विषैले सांपों से भी लोगों की रक्षा करते हैं। क्षेत्र के लोग नए फसल तैयार होने,गाय बछड़ा देने, पर फसल व गाय के दूध को बाबा को भेंट करने के बाद ही ग्रहण करते हैं। कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के घोड़ा बनाया खिलोने बाबा थान में सुशोभित करने के चढ़ाते हैं। मनोउती करने वाले श्रद्धालु ध्वजा लाकर चढ़ाते हैं। इन दिनों सड़क किनारे थान के सामने पूर्व सरकार की रही मंत्री के सौजन्य से तोरण द्वार बनवाया गया है। जो सड़क किनारे बाबा के सूक्ष्म उपस्थिति को स्मृत कर रहा है। इस मौके पर कुंवर प्रसाद सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह,अर्जुन प्रसाद सिंह, तेजनारायण सिंह, लालबहादुर सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, श्यामसुंदर सिंह, नंदकिशोर सिंह, महादेव सिंह, बंटी सिंह, आर्यन सिंह,विक्की नारायण देव आदि मौजूद रहे।

केसरीनाथ, मसलिया(दुमका)ग्राम समाचार, दुमका।

Dumka News : मसलिया में तीन कोरोना मरीज मिलने से किया सील

Posted: 17 Aug 2020 09:25 AM PDT

ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया बाजार में तीनकोरोना  संक्रमित मरीज की पुष्टि किए जाने पर  मसलिया बाजार के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीन कुमार ने बताया कि  तीन कोरोना संक्रमित में से एक एसबीआई मसलिया के केन्टीन बॉय , एक दवा कुकन्दर, एवं एक किराना दुकानदार है।  जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 29 जुलाई को मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  एक शिविर लगाकर सहकारी कर्मी सहित अनेको का स्वाब टेस्ट लिया गया था। जिसका जांच रिपोर्ट 17 अगस्त को आनेपर उपरोक्त तीन पोसेटिव पाया गया। एसबीआई मसलिया के केन्टीन बॉय संक्रमित पाए जाने को लेकर एसबीआई के सभी कर्मी , बैंक उपभोक्ता सहित संपर्क में आनेवाले आसपास के लोग संक्रमित होने का डर में है। केन्टीन बॉय जांच के समय से ही सर्दी बुखार से पीड़ित है। इस दौरान केन्टीन बॉय सर्दी बुखार से पीड़ित होने के बाबजूद  अन्य दिनों की  तरह बैंक उपभोक्ताओं के संपर्क में रह। इधर केन्टीन बॉय के कोरोना पोसेटिव को लेकर सभी बैंक कर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया। शाखाप्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक को 48 घंटो के लिए बंद किया गया। पूरे बैंक को सेनेटाइजर करने के पश्चात ही दोबारा कामकाज शुरू किया जाएगा। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि कोरोना पोसेटिव सहित संपर्क में आने वाले लोगो का चिन्हित कर टूनेट टेस्ट कराया जाएगा।

केसरीनाथ, मसलिया दुमका ग्राम समाचार।

Pakur News: पाकुड़िया मंगलाबांध में मां मनसा की पूजा हुई प्रारंभ

Posted: 17 Aug 2020 09:00 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया मां मनसा की पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पाकुड़िया प्रखंड के मंगलाबांध समेत विभिन्न क्षेत्रों में मा मांसा की पूजा अर्चना बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । हिंदू परंपरा के अनुसार साल में एक बार मां मनसा पूजा रखा जाता है। पूजा में ढोल ढाक केश्वर से पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता है। मंगलाबांध के त्रिपितिया नदी से कलर्स में जल भर कर।  कलश स्थापित कर। पूरे विधि  विधान से मां की पूजा रात्रि को 7:00 बजे से पूजा का प्रारंभ हुआ, पूजा में फूल, फल, अक्षत , नैवेद्य, समेत अन्य  पूजा सामग्री से पूजा का प्रारंभ किया गया। वहीं सुबह 4:00 बजे से मां मनसा की मन्नत के लिए बकरे की बलि चढ़ा जाता है । कई परिवारों का मानना है। कि मां मनसा की पूजा करने से सभी देवी देवताओं खुश रहते हैं ।साथ ही घर में सांप का आगमन नहीं होता है। इस मौके पर आशीष साहा, लखींद्र पाल, अमोलो पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया सुदूर गांव में कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।

Posted: 17 Aug 2020 08:17 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती श्यामसुंदरपुर  गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की  टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 100 से अधिक लोगों   का सैम्पल लिया गया । मौके पर  मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश प्रसाद  बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी  चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें  गांवों  के  दर्जनो मजदूर , दुकानदार, किसान  सहित आस पास के  गांवों के ग्रामीण  भी शामिल थे  जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब  सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से जांच हेतु पाकुड  भेजा जायेगा ।  इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर   से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार मल जाट , अलख कुमार, रविंद्र मुर्मू, अंकित हेमराम, एमपीडब्ल्यू शिवराम किसकू, बीटीटी रायमुणि, सहिया साथी अनीता, सहिया लाल बानो अन्य स्वास्थ्यकर्मी  उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया बैंक लिंकेज के बारे में दी गई जानकारी ।

Posted: 17 Aug 2020 08:15 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया जेएसएलपीएस की ओर से जेएसएलपीएस सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बीपीएम मोहम्मद फैज आलम डीएपी तुलसी गुप्ता व पीआरपी पुष्पा कुमारी ने राजपोखर वनियापसार खजुरडंगाल बासितकुंडी बड़़सिंपुर खक्सा बीचपहाड़ी डोमनगढ़िया पलियादाहा पंचायत के कैंडरो को बैंक लिंकेज के बारे में बताया। साथी सखी मंडल की दीदियों को वित्तीय जागरूकता दस्तावेज तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। दस्तावेज में आवश्यक कागजात जैसे फोटो प्रस्ताव आधार मुहर हस्ताक्षर के बारे में जानकारी दी।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


मोबाइल जांच टीम द्वारा 175 लोगों का लिया गया सैंपल

Posted: 17 Aug 2020 08:14 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। शहरी इलाकों में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बिहार सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अस्पताल में जांच की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही मोबाइल जांच भी शुरू कर दी है। ताकि जांच के अभाव में किसी भी संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार न पड़ जाये। इसी कड़ी में आज सोमवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की भागलपुर नगर शाखा के प्रयास से कोतवाली चौक पर मोबाइल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 175 लोगों के सैंपल लिये गये। जिन्हें टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है। मोबाइल जांच शिविर में पहुंचे लोगों ने बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग अस्पताल जाने से कतराते हैं उनके लिए यह शिविर काफी बेहतर और सुरक्षित है। यहां लोग बेझिझक आकर अपना कोरोना जांच करा सकते हैं। शिविर में मौजूद नगर शाखा के संरक्षक एवं पूर्व महापौर दीपक भुवानियां राहगीरों से अपील कर रहे थे कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर में आकर अपनी जांच कराएं और भयमुक्त रहे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जनता के स्वास्थ्य को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है। बिहार सरकार ने जनता को ध्यान में रखकर अस्पतालों में कोरोना जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए जगह-जगह मोबाइल जांच टीम भी तैनात कर दी है। दीपक भुवानियां ने लोगों से कहा कि जांच कराने में कोई डरने की बात नहीं है। आप बेझिझक यहां जांच करायें। साथ ही वे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के भी उपाय बता रहे थे। इस मौके पर महामंत्री अनिल खेतान, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, चांद झुनझुनवाला, रिक्कू गुप्ता, अजय साह, सूरज राय समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Pakur News: पाकुड़िया झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त

Posted: 17 Aug 2020 08:12 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही रह रह कर बारिश हो रहा है। जिससे एक और किसानों के आंखों में खुशी झलक रही है। तो दूसरी ओर सरकारी कर्मी को हस्पताल  इत्यादि सरकारी स्थानों एवं बैंकों में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। इधर प्रखंड के खजूरदंगाल ,दुरगापुर समेत कई दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में बसे कई गांव के ग्रामीण पठारी भूमि पर खेती करने के खेत की ओर जाते दिखे, साथ ही प्रखंड के निचले हिस्से बोन्नोगराम राधानगर समेत अन्य गांव में स्वर्णा धान की रोपाई के बाद उर्वरक खाद का छिड़काव का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिस की कटाई दुर्गा पूजा के बाद से प्रारंभ हो जाती है । प्रखंड के कई किसानों का कहना है की लगभग 10 वर्षों के बाद ऐसी घनघोर बारिश देखने को मिल रही है। जिससे प्रखंड के निचले हिस्से के साथ साथ ऊपरी हिस्सों में भी अच्छी खेती की आशंका जताई जा रही है।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Godda News: शिक्षा जगत को मेरा आभार और प्रणाम - धीरज प्रकाश

Posted: 17 Aug 2020 08:06 AM PDT


आज सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय महागामा में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी को पदभार सौंपने से पूर्व शिक्षक गोकुल ठाकुर,दिनेश चंद्र मंडल एवं टीम निष्ठा के सदस्य गुलाम मुर्शीद,राजेंद्र पंडित,मुरारी प्रसाद शर्मा,निलेश कुमार एवं रीतेश रंजन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर श्री प्रकाश ने कहा कि गोकुल ठाकुर एवं दिनेश चंद्र मंडल ने पिछले बीस वर्षों से प्रखंड प्रशासन को अनवरत सहयोग प्रदान किया है एवं टीम निष्ठा ने प्रशिक्षण की अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। आगे उन्होंने कहा कि पूरे शिक्षा जगत को मेरा आभार और प्रणाम।

इस अवसर पर टीम निष्ठा के सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश को उनकी तस्वीर,इकबाल दुर्रानी की किताब गांधी से पहले गांधी, डायरी और कलम भेंट किया।

प्रशस्ति पत्र वितरण के तदुपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने अपना पदभार नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी को सौंपा।

Pakur News: महेशपुर पुलिस ने चार साइकिल समेत करीब आठ क्विंटल अवैध कोयला को किया जब्त

Posted: 17 Aug 2020 07:03 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरजोरी गांव के पास सोमवार अहले सुबह थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान चार साइकिल पर लादकर ले जाते हुए करीब आठ क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस को देखते ही सभी साइकिल चालक साइकिल पर अवैध कोयला छोड़कर भाग निकले। जब्त किए गए अवैध कोयला समेत चार साईकिलों को महेशपुर थाने में रखा गया है। थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: जिले में और 03 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 17 Aug 2020 06:53 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी  ने सोमवार को जिले में 03 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित  की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को  एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव एक पुरुष एवं दो महिला है। तीनोंं पोजीटिव पाकुड़िया प्रखंड के चांदगेड़िया चांदपुर टोला का है। इनकी उम्र 14 से 20 वर्ष के बीच है। मिले नए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों  की कुल संख्या 57 है। उपायुक्त  ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।


Pakur News: एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत 19 पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्णय

Posted: 17 Aug 2020 06:49 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अनुसूचितजाति जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत पीड़ित को मुआवजा देने को लेकर प्रस्तावित मामलों पर चर्चा के लिए सोमवार को समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता  उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की। मौके पर  पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में एससी - एसटी एक्ट के तहत दिए जाने वाले मुआवजा संबंधी 30 मामलों पर चर्चा की गई। उपायुक्त समेत अन्य सदस्यों ने सर्व सहमति से क्रमवार सभी वादों की चर्चा की। जिसमें 19 पीड़ित अथवा उनके आश्रितों को मुआवजा राशि निर्गत करने का निर्णय लिया गया। शेष मामलों में जरूरी साक्ष्य / दस्तावेज उपलब्ध नहीं रहने को लेकर उन मामलों पर अंतिम निर्णय स्थगित कर दिया गया। अगली बैठक में इन पर चर्चा होगी। कुल 19 मामलों में पीड़ित अथवा उनके आश्रितों को मुआवजा राशि निर्गत करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पांच नये मामले थे। उन्हें प्रथम किस्त भुगतान करने को निर्देश दिया। तीन मामलों में प्रथम व दूसरी किश्त भुगतान करने एवं  11  मामलों में दूसरी किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विजुन उरांव, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल उदूद, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, विधायक प्रतिनिधि अशोक भगत समेत अन्य उपस्थित थे।


कृषि पोषण एवं पोषण वाटिका पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वेबिनार का हुआ आयोजन, ‘अपनी क्यारी, अपनी थाली’ होगा पोषण वाटिका का मूल मंत्र, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर देगा पोषण वाटिका पर तकनीकी सहयोग

Posted: 17 Aug 2020 06:31 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार में कुपोषण की समस्या अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों बंद है, लेकिन इसके वाबजूद भी पोषण सेवाओं को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आईसीडीएस की सेवाओं को प्रदान कर रही है। इस लिहाज से भी सामुदायिक पोषण को सुनिश्चित करना अत्यंत जरुरी हो गया है। इस कड़ी में पोषण वाटिका का विषय महत्वपूर्ण एवं प्रसांगिक भी है। यद्यपि, पोषण वाटिका की सोच पहले भी रही है। उक्त बातें अतुल प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग ने कृषि पोषण पर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वेबिनार सह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सोमवार को आयोजित पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण के दौरान कही। अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग ने बताया कि पहले चरण में फ़िलहाल राज्य के 4 जिलों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। जबकि दूसरे चरण में जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के पास अपना भवन होगा वहां पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा। बिहार में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के पास अपने भवन एवं पोषण वाटिका के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पोषण वाटिका की परिकल्पना को साकार करने में चुनौतियाँ रही हैं। साथ ही पोषण वाटिका के क्रियान्वयन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उठाने की समस्या भी इसकी सफलता में बाधक रही है। इसकी सफलता के लिए यह जरुरी है कि पोषण वाटिका को जन-आन्दोलन के रूप में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को भी बढाया जाए। जिन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के पास अपनी जमीन नहीं हैं, वहाँ आम लोगों को चिन्हित कर उनके घर में पोषण वाटिका की शुरुआत करने की दिशा में लोगों को प्रेरित किया जाए‌ यह एक अच्छी पहल होगी, जिससे इस अभियान को जन-आन्दोलन के रूप में तब्दील करने में सहयोग मिलेगा। आईसीडीएस के निदेशक अलोक कुमार ने बताया कि कुपोषण, एनीमिया एवं अल्पवजन से समुदाय को बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में पोषण अभियान की शुरुआत की गयी है। बिहार में पोषण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में चिंताजनक है। लेकिन पोषण अभियान के तहत पिछले वर्ष सितम्बर माह में आयोजित पोषण माह में बिहार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। इस दौरान राज्य भर में लगभग 6 करोड़ लोग इस अभियान से जुड़े थे। पोषण अभियान के तहत इनोवेशन पर भी बल दिया गया है। इस दिशा में राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों से सहयोग लेकर पोषण वाटिका पर कार्य को आगे बढाया जा रहा है। 'अपनी क्यारी, अपनी थाली' का मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका के सहयोग से गर्भवतियों एवं बच्चों के पोषण में सुधार करना है, जिसमें बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेंगे‌ पोषण अभियान का लक्ष्य प्रतिवर्ष दुबलापन एवं नाटापन में 2% की कमी एवं एनीमिया में 3% की कमी लानी है, जिसमें पोषण वाटिका काफी सहयोगी साबित होगा। वेबिनार का उद्घाटन करते हुए डॉ. अजय कुमार सिंह, कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय में पोषण वाटिका के निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। डॉ. आरके सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर ने बताया कि अभी तक पोषण वाटिका के कारण गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों द्वारा पोषक सब्जियों एवं फलों के दैनिक सेवन में बढ़ोतरी हुयी जो कुपोषण कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इससे स्वच्छता, साफ़ पानी के सेवन, डायरिया के दौरान देखभाल एवं एनीमिया प्रबंधन पर भी जागरूकता बढ़ाने में सफलता मिली है। इस दौरान विश्व बैंक के राज्य तकनीकी विशेषज्ञ मन्त्रेश्वर झा ने पोषण अभियान एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की जरूरत के ऊपर डॉ. मनोज कुमार, परामर्शी पोषण एवं स्वास्थ्य, राज्य सरकार के विषय में जानकारी दी। साथ ही ऊषा कुमारी, विभागाध्यक्ष, खाद्य एवं पोषण विभाग, सामुदायिक महाविद्यालय एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर ने आहार विविधिता के द्वारा घर में तैयार भोजन से कुपोषित बच्चों का प्रबन्धन एवं डॉ. कुमारी शारदा, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़ ने पोषण वाटिका के महत्व एवं प्रकार पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. अनीता कुमारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, खगड़िया ने पोषण वाटिका के संरचना एवं रेखांकन पर प्रकाश डाला। यूनीसेफ के पोषण विशेषज्ञ आरएन परही ने बताया कि राज्य में लोग कुपोषण की स्थिति से जीवन के विभिन्न आयु में सामना करते हैं, लेकिन विशेषकर 5 साल के अंदर के बच्चों  में कुपोषण की स्थिति राज्य में अधिक है। राज्य में पांच साल से कम आयु के 42% बच्चे नाटेपन के शिकार हैं, जिसके लिए ठोस एवं सम्मलित प्रयास की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी जैसे विटामिन ए, बी, बी12, आयरन एवं जिंक विशेषकर बचपन एवं किशोरावस्था में अधिक होती है. आईसीडीएस एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर की पार्टनरशिप आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की शुरुआत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे 6 माह से 23 माह तक के बच्चों में संपूरक आहार की शुरुआत करने के व्यवहार में भी साकारात्मक परिवर्तन आएगा। साथ ही पोषण वाटिका की शुरुआत आहार की विवधिता को जन-आन्दोलन के रूप लेने की दिशा में भी प्रभावी साबित होगा। साथ ही इससे राज्य की कुपोषण दर में भी कमी आएगी। वेबिनार में शवेंद्र पांड्या, प्रोग्राम मैनेजर, यूनिसेफ बिहार के साथ डॉक्टर अंजनी कुमार, निदेशक अटारी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं राज्य भर के डीपीओ, आईसीडीएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीडीपीओ सहित आईसीडीएस के अन्य कर्मी शामिल हुए।

GoddaNews: पीएमसीएच धनबाद का नाम शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल किया जाना स्वागत योग्य- संजिव महतो

Posted: 17 Aug 2020 06:00 AM PDT

 *झारखंड के इतिहास में रणधीर वर्मा एसपी नहीं बल्कि जनरल डायर की भूमिका में- संजीव कुमार महतो*


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  पीएमसीएच धनबाद का नामकरण शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ,धनबाद किये जाने के विरोध में धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा द्वारा ये कहना कि शहीद निर्मल महतो ने धनबाद के लिए कुछ नहीं किया और पीएमसीएच का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम पर ना कर रणधीर वर्मा के नाम होना चाहिए, ये बिल्कुल झारखंड विरोधी मानसिकता का परिचायक है। माननीय लोगों को झारखंड का इतिहास पता नहीं है या झारखंड को ग़लत चीज थोपना चाहते हैं।

      उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू के केंद्रीय सचिव व अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मि महासभा के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने कही|कहा कि शहीद निर्मल महतो सिर्फ धनबाद ही नहीं पूरे बृहद झारखंड के लोकप्रिय झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं और झारखंड अलग राज्य आंदोलन में इनका सर्वोच्च योगदान रहा है। शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलनकारी एवं झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजसू के संस्थापक थे । झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष काल में उनकी हत्या झारखंड विरोधी असमाजिक लोगों द्वारा कर दिया गया। आज पूरा झारखंड मानता है कि अलग राज्य शहीद निर्मल महतो की शहादत की देन है। झारखंडी आवाम शहीद निर्मल महतो के योगदान का अनंत काल तक ऋणी है। एक पीएमसीएच का नामकरण तो निर्मल दा को श्रद्धांजलि देने का मात्र एक अल्प प्रायास मात्र है।

          ऐसे में विधायक राज सिन्हा जिस आई पी एस अधिकारी रणधीर वर्मा के नाम की सिफारिश कर रहे हैं । विधायक जी पहले पता करें कि रणधीर वर्मा जी ने पुलिस अधीक्षक रहते हुए किस तरह से झारखंड आंदोलन को कुचलने का काम किया था। रणधीर वर्मा का तो नाम बदलकर जनरल डायर भी कर दिया जाय तो कम होगा क्योंकि इन्होंने अपने कार्यकाल में कोल्हान क्षेत्र के चायबासा एसपी कार्याकाल में अंग्रेज अफसर जनरल डायर से भी ज्यादा गोली काण्ड करवाया। पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो द्वारा लिखित पुस्तक "झारखंड की समरगाथा" के पृष्ठ संख्या 400 से 411 तक के अनुसार वाईपी गोलिकांड 24 नवंबर 1980 , कुईड़ा पुलिस फायरिंग 26 नवंबर 1981, कुम्बिया पुलिस फायरिंग 5 नवंबर 1981, जोजोहातू पुलिस फायरिंग 14 नवंबर 1981, सारजोम हातु गोली कांड 25 नवंबर 1981, स्वर्णरेखा/खड़कई के विस्थापितों के लिए संघर्षरत गंगाराम कालुंडिया राष्ट्रपति पदक प्राप्त रिटायर सैनिक पर पुलिस फायरिंग 4 अप्रैल 1982 , तिरुल डीह पुलिस फायरिंग 21 अक्टूबर 1982, टोंटो गोली काण्ड 22 मई 1982, 1 जुन 1983 को गुआ बाजार में पुलिस जीप से बीदर नाग को घसीट घसीट कर हत्या यानि कुल मिलाकर देखा जाय तो एस पी आम झारखंडी और झारखंड आंदोलन का प्रबल विरोधी रहे हैं। इनकी गतिविधियों से साफ दिखता है कि ये झारखंड आंदोलन और झारखंडियों को तहस नहस करने का काम भरपूर किये हैं और आमजन का आवाज गोली बंदुक के दम पर दबाने में अपने पद और पावर का इस्तेमाल किया है।      

 शहीद निर्मल दा जैसे पवित्र इंसान से इसकी तुलना भी करना निर्मल दा की पवित्रता को दूषित करने के समान है।अगर झारखंड आंदोलन के इतिहास को देखा जाय तो ये सबसे क्रुर पुलिस अधिकारी रहे हैं इन्होंने चाईबासा एसपी रहते हुए पुलिस द्वारा झारखंडियों पर गोलियां चलाने की खुली छूट दे रखी थी। ये बिल्कुल झारखंड विरोधी मानसिकता के थे। सांसद पी एन सिंह और राज सिन्हा झारखंड के इतिहास और दर्द से खुद को जोड़िये । गैर झारखंडी होते हुए भी आप दोनों को झारखंड ने विधायक और सांसद स्वीकारा है, इस नाते झारखंड के भावना और हमारे महापुरुषों का थोड़ा सा ख्याल तो रखना चाहिए । कुछ नहीं तो कम से कम झारखंड के शीर्षस्थ महापुरुषों के काम पर प्रश्नचिन्ह ना लगाकर वो जिस सम्मान के हकदार हैं वो दें।

Rewari News : इनेलो प्रकोष्ठ ने निष्कासित PTI के धरने को दिया समर्थन

Posted: 17 Aug 2020 05:51 AM PDT

रेवाड़ी : इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बलवान सिंह ने आज रेवाड़ी में निष्कासित पीटीआई धरने को समर्थन दिया ओर कहा कि सरकार इन अध्यापको का पक्ष मजबूती से अगर न्यायालय में रखती तो इनकी यह आज हालात नहीं होती ! ये कहीं ना कहीं बीजेपी जेजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही है क्योंकि 10 वर्ष तक जो व्यक्ति नौकरी कर ले और उसके बाद उसको सिर्फ इस वजह से निकाला जाए कि उनकी भर्ती में अनियमितताएं है ये सरासर गलत है ! इसके जिम्मेदार पीटीआई कर्मचारी नहीं बल्कि वह लोग हैं जिन्होंने उनको भर्ती किया है! इसलिए सरकार तुरंत इन अध्यापकों को नौकरी पर रखने का समाधान निकाले !

इस अवसर पर इनेलो के जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतपाल यादव बिठवाना, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, बुद्धिजीवी सेल के जिला संयोजक संपत राम डहनवाल, किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, सतपाल उन्हानी प्रदेश महा सचिव लेबर सैल, एससी सेल  के हल्का प्रधान मीर सिंह पूर्व  सरपंच कैलाश सैनी, सोनू भगवारीया राज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे!


Rewari News : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में छात्राओं को भेंट की एजुकेशन किट, खालेटा गांव में लिंगानुपात में हुआ सुधार : डॉ बनवारी लाल

Posted: 17 Aug 2020 05:46 AM PDT

 

रेवाड़ी, 17 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेंश में 15 किलोमीटर की दूरी पर महाविद्यालय खोले जा रहे है ताकि उच्च शिक्षा के लिए हमारी बेटियों को दूर न जाना पड़े, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में नए 11 महिला महाविद्यालय की नींव रखी गई है। 

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल आज रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर खालेटा गांव का लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार होने पर गांव के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब इस गांव का लिंगानुपात बढक़र 857 हो गया है, जो कि पहले के मुकाबले बहुत अधिक है। मंत्री ने कहा कि 2015 में पानीपत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की जिसका हरियाणावासियों ने तहदिल से उसे अपनाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी विद्यालयों, विशेषकर लड़कियों के लिए शौचालय बनाये गए है। उन्होंने लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर छात्रवृत्तियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना भी शुरू की गई है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं है, हमें अपनी बटियों पर नाज है। 

सहकारिता मंत्री ने ओलावृष्टिï के कारण गांव के जिन किसानों की सरसों व गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है उसका मुआवजा शीघ्र ही उनके खातों में आ जाएगा।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो। 

  मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।

मंत्री ने इस अवसर पर गांव की 10वीं कक्षा में अव्वल रही प्रिया, पूजा, स्नेह यादव, खुशी व शगुन को एजुकेशन किट देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर स्लोगन प्रतियोगिता में दीपांशु प्रथम, प्रतिभा द्वितीय व प्रिया तृतीय तथा रंगोली प्रतियोगिता में सोनिया व हिमांशी प्रथम, आरती व ईशु द्वितीय तथा शिक्षा व एकता तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व डॉ बनवारी लाल ने खालेटा गांव में 80 लाख रूपऐ की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन तथा राजपूत धर्मशाला व इंट्रलोकिग्ंस टाईलों से नवनिर्मित गलियों का उद्घाटन और पौधारोपण भी किया।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने इस मौके पर कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने हरियाणा की भूमि पानीपत से किया। उन्होंने बताया कि जिला में वर्ष 2016 के बाद लिंगानुपात में सुधार हुआ है, वर्ष 2016 में 870, वर्ष 2018 में 893, वर्ष 2018 में 913, वर्ष 2019 में 919 तथा वर्ष 2020 में अब तक 904 लिंगानुपात है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए गए है। 

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव, सरपंच सत्यरूप यादव, हेमलत्ता तंवर, जितेन्द्र यादव, यशु, डॉ अरविंद, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


बाक्स:-

मनेठी एम्स के निर्माण के बारे में डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई रूकावट नहीं है, पोर्टल पर जमीन अपलोड हो चुकी है। अपलोड हुई जमीन के बीच में जो तीन-चार जमीन के पैच बचे है, उनका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन व गांव के लोग मिलकर कार्य कर रहे है। पाली सैनिक स्कूल के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए बजट दिलाया जाएगा और शीघ्र ही इसका कार्य पूरा करवाया जाएगा। एसवाईएल के बारे में डॉ बनवारी बनवारी लाल ने कहा कि पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच इस बारे में कल वार्ता होगी, इसके सकारात्मक परिणाम मिलेगें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही हरियाणा के हित में फैसला दिया जा चुका है।

Rewari News : सरल पोर्टल पर सेवाएं व योजनाओं का लाभ लोगों को त्वरीत मिलें : डीसी

Posted: 17 Aug 2020 05:43 AM PDT

रेवाड़ी, 17 अगस्त। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए सरल पोर्टल पर विभिन्न विभागों की सेवाएं व योजनाएं एक ही छत के नीचे ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिलना चाहिए।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज अंतोदय सरल केन्द्र पर आमजन को दी जाने वाली सर्विस व योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का स्कोर लगातार गिर रहा है वे दो दिन में ठीक करें। इस संदर्भ में शुक्रवार को दोबारा बैठक का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने कहा कि हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत है और इसके लिए हम निरन्तर प्रयासरत हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय परिसर में सरल केन्द्र, सैक्टर-1 रेवाडी में अंत्योदय केन्द्र, तथा बावल व कोसली में एक-एक अंत्योदय सरल केन्द्र जिला में कार्य कर रहे हैं।

बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद, एडीआईओ सुनील सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Pathargama News: डीलर ससमय नियमित रूप से राशन वितरण करें- एम ओ

Posted: 17 Aug 2020 05:42 AM PDT



ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड के सभागार में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अंबष्ट ने प्रखंड के तमाम सरकारी राशन दुकानदारों के साथ बैठक की।बैठक में सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेवा भावना के तहत सही समय पर नियमित रूप से राशन का वितरण करते रहें।बैठक में डीलर संजय भगत, भोला भगत, गोपाल भगत, बीना देवी सहित तमाम डीलर मौजूद थे।

 -:अमन राज, पथरगामा:-

Rewari News : ई- लोक अदालत का आयोजन 29 अगस्त को : सीजेएम जैन

Posted: 17 Aug 2020 05:41 AM PDT

रेवाड़ी, 17 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 29 अगस्त को न्यायिक परिसर रेवाड़ी द्वारा ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कीर्ति जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ई-लोक अदालत में मोटर वाहन, सिविल, वैवाहिक, क्रिमिनल, बैंक रिकवरी आदि केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वे ई-लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Rewari News : फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए अनुदान का प्रावधान : डीसी

Posted: 17 Aug 2020 05:39 AM PDT

रेवाड़ी, 17 अगस्त। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा चालू वित्त वर्ष 2020-21 में पराली जलाने की घटनाओ एंव वायु प्रदुषण को कम करने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।

उपायुक्त कम चेयरमैन सीआरएम स्कीम यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत नौ प्रकार के कृषि यन्त्र जैसे कि हैपी सीडर, सुपर एस एम एस, स्ट्रा बेलर विद रेक, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रेडर/मल्चर, रोटरी स्लेशर/शर्ब मास्टर, रिवर्सीबल एम बी प्लाव, सुपर सीडर, जीरो टील ड्रील, सेल्फ प्रोपलड क्रॉप रीपर/ट्रैक्टर माउन्टिड क्रॉप रीपर/ रीपर कम बाईन्डरपर, अनुदान पर दिए जाएगें। डीसी ने बताया कि इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल  www.agriharyanacrm.com   पर 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  उप-कृषि निदेशक डॉ जसविन्दर ने बताया किसान इन कृषि यन्त्रों प्रयोग करके फसल अवशेषों का बेहतर प्रबन्धन कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा/लॉटरी माध्यम से किया जाएगा। एक किसान लाभार्थी अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्र (प्रत्येक एक) के लिए अनुदान का पात्र होगा। प्रत्येक कृषि यन्त्र पर उपलब्ध अनुदान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि  अधिकतम मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशी (जो भी कम हो) देय होगी। कृषि यन्त्रों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यन्त्र निर्माता से करना अनिवार्य है।

 सहायक कृषि अभियन्ता इंजी दिनेश शर्मा रेवाडी ने बताया इस स्कीम के तहत कृषि यन्त्रों पर अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है, अन्यथा किसान अनुदान का पात्र नही होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक/ सहायक कृषि अभियन्ता रेवाड़ी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है. 

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 17 अगस्त : सोमवार को 87 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 49 हुए ठीक

Posted: 17 Aug 2020 05:19 AM PDT

रेवाड़ी, 17 अगस्त।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 32626 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2571 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2255 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 300 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 29440 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 615 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 300 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में व 34 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 223 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 87 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 47 रेवाड़ी शहर, 5-5 कोसली, बावल व सहारनवास, 4 सुर्खपुर, 3 लिसान, 2-2 खासापुरा, सांझरपुर, कुंडल, काकोडिय़ा, पुन्सिका व धारूहेड़ा तथा एक-एक केस डूंगरवास, जाडरा, निगानियावास, राजगढ़, जलियावास व झाडौदा से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 49 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 10 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 मसानी, पीथनवास, 2-2 जलियावास, काकोडिया, लिसाना, चिरहाड़ा तथा एक-एक केस बलवाड़ी, टुमना, बिठवाना, जौनावास, कोसली, नठेड़ा, संगवाड़ी, शहबाजपुर, सांझरपुर, बनीपुर व बिहारीपुर से संबंधित हैं। 

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

इन नंबरों पर लें मदद 

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Post Bottom Ad

Pages