ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 2, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Panjwara News: रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर दिखी काफी भीड़

Posted: 02 Aug 2020 10:35 PM PDT


ग्राम समाचार,पंजवारा।रक्षाबंधन को लेकर रविवार को पंजवारा बाजार में काफी चहल पहल रही। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आए। हालांकि बहुत सारे लोग ना तो मास्क लगाए हुए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे। प्रशासन द्वारा बार-बार  माइक से अपील करने के बावजूद भी लोगों पर कोरोना का कोई भी डर नहीं दिख रहा था। मालूम हो कि पंजवारा कैनरा बैंक शाखा प्रबंधक कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जबकि बांका जिले में  कोरोना का कहर लगातार जारी है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।

Bhagalpur News: लो वोल्टेज की समस्या से परेशान बिजली उपभोक्ता

Posted: 02 Aug 2020 07:06 PM PDT

अकबरनगर के कई इलाकों में सप्ताह लो वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सुबह करीब सात बजे के बाद से ही वोल्टेज की स्थित काफी खराब हो गई है। यहां तक की दस वॉट तक के सीएफएल बल्ब भी नहीं जल पाते हैं। कई बार हाई व लो वोल्टेज होने की वजह से उपकरण भी जल गए हैं। करीब एक सप्ताह वोल्टेज कम होने के कारण मोटर नही चला सका। जिसके कारण सुबह और शाम को लोगों के घरों में पानी की भी समस्या हुई। बिजली होने पर भी कोई लाभ नही हो रहा है।


देर रात तक कम वोल्टेज होने के कारण गर्मी में रात गुजारनी पड़ती है। इस संबंध में बिजली मिस्त्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगे फेज का भूयोजन कमजोर होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या उतपन्न होती है। इसकी सूचना विभाग को दी गई है। जल्द ही नया भूयोजन लगाकर इस समस्या का दूर किया जाएगा। वही उपभोक्ताओं का कहना है स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से टांसफार्मर पर चढ़कर हाइ फ्यूज़ से लो फ्यूज मे बदल दिया जाता है।

Sahibganj News; सहिबगंज में कोरोना बिस्फोट ,आज जिले में 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले!

Posted: 02 Aug 2020 11:16 PM PDT

ग्राम समाचार,साहिबगंज। आज रविवार को साहिबगंज में कोरोना संक्रमित50 नए मरीज मिले है वही इलाजरत 02 मरीज स्वस्थ्य हुए है। जिले में अबतक 262 कोरोना के मामले सामने आ चुके है जिसमें162 एक्टिव केस है,और 97 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है,तथा 03 की मृत्यु हो चुकी है। झारखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमण की दिन ब दिन बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सभी जिलों में स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है,जिसके माध्यम से वृहत पैमाने पर कोविद 19 टेस्ट किया जा सके।इसी क्रम में साहिबगंज जिले में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से1000सैंपल जाँच का लक्ष्य रखा गया था,एवं जिले के सभी प्रखण्डों में कोरोना सैंपल टेस्ट किया जा रहा है। आज सदर प्रखंड साहिबगंज से 03 पुरूष तथा 04 महिलाएं है जिनमे 02 पुरूष की जाँच ट्रू नेट द्वारा तथा 05 मरीजो की जाँच एंटीजन किट के द्वारा पॉजिटिव मिले है।राजमहल से13 मरीज 07 पुरूष एवं06 महिलाएं मिले है जिसमे 03 ट्रू नेट के द्वारा तथा10 एंटीजन किट के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं।वहीं बरहरवा प्रखण्ड से कुल 24 मरीज 13 पुरुष और 11 महिलाएं संक्रमित मरीज पाए गए है,जिसमे से 16 ट्रू नेट के द्वारा तथा 08 एंटीजन किट के माध्यम से जाँच में पॉजिटिव पाए गए है।बरहेट से 01 पुरूष ,पतना से 01 महिला,तालझारी प्रखण्ड से 03 पुरुष और 01 महिला एंटीजन किट द्वारा जाँच में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ने की बात कही है।सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजमहल के एक वृद्ध व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के साथ कुछ अन्य विमारियाँ थी,जिसे इलाज के लिए पी एम सी एच, धनबाद रेफर किया गया था किन्तु आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। इस प्रकार कोरोना संक्रमण से जिले में यह तीसरी मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से निरंतर राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील के वावजूद जिले में कोरोना संक्रमितों की बेतहाशा वृद्धि काफी चिंतन का विषय बना हुआ है।

Pakur News: कोरोना की लड़ाई में आरोग्य सेतु एप महत्वपूर्ण: उपायुक्त

Posted: 02 Aug 2020 09:56 AM PDT

उपायुक्त ने आम लोगों से एप डाउनलोड करने का किया अपील 

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने से कोरोना के संक्रमण से दूर रहा जा सकता है। इंस्टॉल करने के बाद इस एप के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह एप कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्र के बारे में जानकारी देगा साथ ही साथ समय - समय पर आपको कई महत्वपूर्ण अपडेट भी इस एप के माध्यम से होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आरोग्य सेतु एप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डीसी ने जिलावासियों से एप को डाउनलोड करने की अपील की। इस एप में रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और फिर उसी नंबर पर आए ओटीपी से इसका इस्तेमाल होगा। जैसे - जैसे एप में आगे बढ़ते जाएंगे जेंडर, उम्र, विदेश यात्रा का इतिहास और सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी चीजों के बारे में हां या ना जैसे कुछ सवाल आते रहेंगे। एप आपसे डायबिटीज या हाइपरटेंशन के किसी इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगेगा। यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम का आकलन करने में सक्षम है। जीपीएस बेस्ड यह एप्लीकेशन अपने मापदंडों के आधार पर संक्रमण के जोखिम की गणना कर सकता है। एप का डिजाइन गोपनीयता सुनिश्चित करता है। सरकार द्वारा जारी किया गया यह एप 11 भाषाओं में उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

Pakur News: पाकुड़िया थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर ऑन दस्पॉट 3 विवादों का निपटारा किया गया।

Posted: 02 Aug 2020 09:41 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़।  एसपी मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार रविवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी मदन कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महोदय पाकुड़ द्वारा महीना के प्रथम एवं अंतिम रविवार को थाना दिवस का आयोजन करने का  तथा थाना दिवस के दिन छोटी-छोटी विवादों को थाना स्तर पर निपटाने का निर्देश दिया गया है। पाकुड़िया थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर कुल 3 विवादों का निपटारा स्थानीय स्तर पर किया गया। इसके तहत छोटे-छोटे विवादों में दोनों पक्षों को थाना बुलाकर मध्यस्था के माध्यम से विवाद का निपटारा किया गया। मौके पर कई गणमान्य समाजसेवी समेत पुलिस बल उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के निकट पाकुड़िया बाजार में चलाया गया वाहन जांच अभियान।

Posted: 02 Aug 2020 09:36 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार रविवार को पाकुड़िया प्रखंड के पाकुड़िया बाजार में पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार एवं जवानों की मौजूदगी में सघन  वाहन जांच अभियान चलाया गया ।  मौके पर चार पहिया ,तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन सवार  लोगों को हेलमेट जरूर पहनने,मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया। वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित  कोई कागज, ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही  हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया। वहीं डाक बंगला मोड़, मोगलाबांध  में  भी  आने जाने वाले  वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान सभी  दो पहिया ,  चार पहिया वाहनों  का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। पाकुड़िया थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। बहरहाल वाहन जांच अभियान की खबर से वाहन चालकों में हड़कंप  देखा गया।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 200 लोगों का लिया गया कोविड19 का सैंपल

Posted: 02 Aug 2020 09:30 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में झरिया, बीचपहाड़ी, हकीमपुर और  पाकुड़िया सीएचसी में में लोगों का सैंपल लिया गया । इस तरह कुल दो सौ लोगों का लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद  एवं सी एच ओ विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया। इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी  सैम्पल को जांच हेतु पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा। मौके पर डॉ नवल कुमार, लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद, विनोद ढाका,अटल बिहारी, अलख निरंजन आदि अन्य उपस्थित थे।

Pakur News: अयोध्या में श्री राम निर्माण के लिए मांझी थान तथा जाहेर थान का मिट्टी ले जाने से कुछ लुच्चे किस्म के नेता बौखलाहट में है: नरसिंह सोरेन

Posted: 02 Aug 2020 09:26 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मांझी थान तथा जाहेर थाना का मिट्टी ले जाने से कुछ लुच्चे किस्म के नेता बौखलाहट में है। यह बात जनजाति सुरक्षा मंच के प्रखंड संयोजक नरसिंह सोरेन ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है। उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उक्त स्थानों से मिट्टी ले जाना सराहनीय कार्य है। इससे संथाल समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए हमारे समाज के तरफ से सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। लेकिन कुछ स्वार्थी, लुच्चे किस्म के नेता हिंदू समाज से आदिवासी समाज को लड़वाने का जो प्रयास कर रही है। इसका जनजाति सुरक्षा मंच महेशपुर इकाई घोर निंदा करती है। ऐसे लोग पहले ही अपना धर्म परिवर्तन कर संथाल समाज की कोई भी रिती रिवाज का पालन नहीं करते है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर पुलिस ने एक साइकिल समेत तीन क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया।

Posted: 02 Aug 2020 09:07 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के किरता गांव के पास रविवार को महेशपुर थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू रजक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस बल के साथ एक साइकिल पर लाद कर ले जाते हुए करीब तीन क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस को देखते ही साइकिल चालक साइकिल पर लदे अवैध कोयला को छोड़ कर भाग निकला। जब्त कोयला एवं साइकिल को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: जिले में और 13 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 02 Aug 2020 09:00 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने रविवार सुबह जिले में 13 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। सभी मंडल कारा पाकुड़ के कैदी हैं। इनकी उम्र 25 से 35 के बीच है। मिले 13  कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 107 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

Pakur News: अमड़ापाड़ा लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

Posted: 02 Aug 2020 08:56 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा  प्रखण्ड क्षेत्र के जराकी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में विधायक  दिनेश विलियम मरांडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने मनरेगा के अंतर्गत "पानी रोको,पौधा रोपो" अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी से उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा। स्थानीय तथा प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जायेगा,तथा फलदार वृक्ष लगाकर उनके आय में वृद्धि की जायेगी। मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली,अमित कुमार,संतोष भगत,सुशील भगत,मो० शौकत अली,प्रेम रजक,सनातन सोरेन,अजित कुमार आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।

Pakur News: कोविड-19 हेल्थ सेंटर से तीन विचाराधीन कोरोना संक्रमित कैदी फरार,एक पकड़ाए

Posted: 02 Aug 2020 08:44 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमित  विचाराधीन कैदियों को नगर थाना के सामने बने न्यू मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स सह मैरिज हॉल के सबसे ऊपरी मंजिल कोविंद सेंटर में तब्दील कर रखने की व्यवस्था की गई थी। भोजन पानी दवा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।साथ ही इसकी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था भी। यह कंपलेक्स काफी बड़ा है। अभी तक तकनीकी कारणों से प्रारंभ नहीं किया गया है।  सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल सुरक्षित है। बावजूद तीन कोरोना संक्रमित कैदी पांच मंजिला इमारत इमारत से से भाग निकलने के समाचार हैं।पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया  कि यह तीनों कैदी मकबूल अंसारी, संदीप कुमार पाल, अर्जुन कुमार सिंह, द्वारा कांपलेक्स में बने बाथरूम की ओर से कांपलेक्स के ठीक विपरीत दिशा में पीछे की ओर से 70 फीट के छत से लोहे की ग्रिल तोड़कर कपड़ों से बनाया गया रस्सी के सहारे निकले हैं। मालूम हो कि भवन के पीछे नीम का एक विशाल वृक्ष भी है। जिसकी टहनियां भवन के समीप है। पुलिस कारणों एवं  चूक का सही पता लगाने में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों का निरीक्षण के पश्चात जांच टीम गठित कर दी गई है ।जो मामले की अनुसंधान बारीकी से कर रही है। बॉर्डर इलाका को सील किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक  ने जानकारी दी है कि इनमें से एक कैदी महबूल को मुफस्सिल थाना के करीब से पकड़ लिया गया है। बताया जाता है कि  इनका एक पैर टूट गया है। जल्द ही दो और कैदियों  को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस लगातार संभावित स्थान विशेष पर छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस  का प्रयास लगातार जारी है।  शीघ्र ही  दोनों विचाराधीन कैदी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि ये ऊपर से कूदे होंगे तो निश्चित रूप से इन्हें चोटे भी आई होंगी। बर व्हाल पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  सेंटर में प्रयुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी द्वारा बरती गई लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


Pakur News: रक्षाबंधन के दिन मां भगवती की विशेष कृपा होगी, ऐसा संयोग बड़ा ही दुर्लभ होता है।

Posted: 02 Aug 2020 08:38 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। इस वर्ष रक्षाबंधन 3 अगस्त सोमवार को है। यदि सच पूछा जाए तो कोविड-19 को लेकर रक्षाबंधन में कोई विशेष उत्साह नहीं देखी जा रही है। राखी की दुकान भी बिल्कुल सुस्त गति से चल रहे हैं ।कोरोना को ध्यान में रखते हुए कहीं भी दुकानों में पहले की तरह गुलजार  व रोनक नहीं है। जो बहने दूर रहती है, गाड़ी नहीं चलने से वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने में असमर्थ है। इस वर्ष का शुभ मुहूर्त 324 वर्ष बाद बना है। भद्र काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का उत्सव मनाया जाता है । इस वर्ष 3 अगस्त को पूर्णिमा की तिथि  रात्रि 9:27 तक रहेगी। अतः सूर्योदय से रात्रि 9:27 तक रक्षा सूत्र बांधने के शुभ मुहूर्त हैं। ज्योतिष के अनुसार जब बहन भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे उसी समय भाई अपने बहन की दोनों पैरों की छाप ले ले और उसे दक्षिण पश्चिम कोने में लगा दे। इसे शुभ माना गया है। ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व ग्रह गोचर एवं ब्रह्मांड राहु और शुक्र के संयोग के कारण धनपति योग बन रहा है। ज्योतिष बताते हैं कि ऐसा योग 324 वर्ष बाद बना है। सुपर अपनी मूल राशि वृष से दूसरे स्थान अर्थात मिथुन राशि पर बाल्यावस्था में होता है एवं शुक्र के साथ राहु भी अपनी बाल्यावस्था में चल रहा होता है। ऐसी स्थिति  यदि पूर्णमासी एवं सावन में बन जाए धनपति योग बना देती है।जो संग्रह संचय एवं हर प्रकार के धन को बढ़ाने वाली होती है।सावन में भगवान शिव के आशीर्वाद से जहां एक और राहु अचानक धन योग का कारक हो जाता है वही ऐसी स्थिति में उसे मां भगवती की कृपा भी प्राप्त होने लगती है । ऐसा संजोग बड़ा ही दुर्लभ होता है। इस वर्ष या संजोग 224 वर्ष बाद बना है और इसका लाभ उठाना चाहिए।


Pakur News: जिले में कोरोना से वृद्ध की मृत्यु, नियमानुसार कराई गई अंत्योष्टि

Posted: 02 Aug 2020 08:32 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराया गया था कोविड मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती, इलाज के दौरान देर रात हुई मृत्यु उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर ऐतिहातन सभी जरूरी कदम उठाए गए, एसओपी का किया गया अनुपालन जिले में कोरोना से पहली मृत्यु  हुई है। वह नगर परिषद क्षेत्र पाकुड़ के निवासी थे। उनकी उम्र 65 वर्ष थी। वह पहले से अस्थमा, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। मृतक का  शनिवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा में भर्ती करवाया। चिकित्सकों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। 
उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर  गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी  स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीड्यूर (एसओपी) के अनुसार उनका अंत्येष्टि करवाया गया। ऐतिहातन सभी जरूरी कदम उठाए गए है।

Rewari News : रास्ता रोककर मारपीट करने व रूपए छिनने के मामले में पाँचवा आरोपी गिरफ्तार

Posted: 02 Aug 2020 07:08 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : खोल थाना पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने व रूपए छीनने के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शास्त्री नगर रेवाड़ी निवासी पवन उर्फ पोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों मनीष, विवेक उर्फ कन्नू, चिंटू और राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी देते हुए जांचकर्ता स० उप० नि० गोविन्द प्रसाद ने बताया की गोठडा टप्पा डहीना निवासी अनिल ने शिकायत दी की दिनांक 29.07.2020 को शाम के समय खेतों की तरफ घूमने जा रहा था तब चार अनजान लडको ने रास्ते में रोककर हाथ में लिए लोहे के पाईप तथा डंडों से मरने लगे तथा अनिल की जेब से 2000/- रूपए निकाल लिए. पुलिस ने अनिल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले में पवन उर्फ पोनी को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का कोविड-19 टैस्ट कराकर आइशोलेसन सेंटर धामलावास पर रखा गया है।

Panjwara News: रणगांव में आपसी विवाद में दो लोगों का सर फूटा

Posted: 02 Aug 2020 05:57 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा।
धोरैया प्रखंड के रणगाँव पंचायत में आपसी विवाद में दो लोगों का सर फूटा गया।

धोरैया प्रखंड के रणगांव में 1 अगस्त शनिवार के दोपहर में केला का गाछ -काट कर खलियान पर फेंकने से मना करने पर मोनी कुमारी और उसके पिता रामस्वरूप रविदास को कुल्हाड़ी और गड़ासे से से मारकर दोनों का सर फोड़ दिया। मोनी कुमारी ने अपने ही बगल के रहने वाले सोनू कुमार दास, देवेंद्र कुमार दास, विभाष कुमार दास, विजय कुमार दास, सुदामा देवी,कल्पना देवी, सिंधु देवी और देवेंद्र कुमार दास पर मारपीट का आरोप लगाया है। मोनी कुमारी का आरोप है कि सोनू कुमार दास और  देवेंद्र कुमार दास आवारा किस्म का लड़का है, जो कि हम बहनों को देखकर अक्सर अश्लील हरकत करते रहता है। हम बहनों घर में भी सुरक्षित नहीं है। थाना में आवेदन देने के बाद मोनी कुमारी और रामस्वरूप रविदास का इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद धोरैया भेज दिया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार, पंजवारा संवाददाता।

Barahat News: शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

Posted: 02 Aug 2020 05:42 AM PDT

ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका।  बाराहाट थाने के द्वारा मसुदनपुर पावर प्लांट के पास गश्ती पर तैनात एएसआई मनोज कुमार सिंह के द्वारा रूटीन चेकिंग के तहत जब वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया तो ठीक उसी समय एक हुंडई कार हंसडीहा की ओर से भागलपुर की ओर जा रही थी। उसी समय एएसआई मनोज सिंह की नजर उस हुंडई कार पर पड़ी जिसका नंबर डब्ल्यूबी 06C- 6140 है। गाड़ी पर नजर पड़ते ही गाड़ी चालक को कुछ असहज पाया गया, तब एएसआई मनोज सिंह के द्वारा उस गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 10 बोतल इंपिरियल ब्लू विदेशी अवैध शराब बरामद किया गया।

 जबकि वाहन के चालक से जब पूछताछ किया गया तब उसने अपना नाम सागर कुमार यादव, पिता विजय यादव, घर राघोपुर टीकर, थाना नाथनगर बताया गया। ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है फिर भी आए दिन शराब तस्कर शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं यह सारी जानकारी बाराहाट थाना अध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर के द्वारा दूरभाष पर दिया गया। उन्होंने बताया की 4.110 लीटर शराब जप्त किया गया है।
संजय सिंह,प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार,बाराहाट।

Pathargama News: पथरगामा में दो नए कंटेनमेंट जोन को सील किया गया

Posted: 02 Aug 2020 05:36 AM PDT



कंटेनमेंट जोन चिलरा  

निरीक्षण करते अंचलाधिकारी

सील पंडित टोला पथरगामा
ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी राजू कमल ने अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी में हरा और ध्रुव ज्योति सिंह के सहयोग से पूर्व से सील कंटेनमेंट जोन शांति नगर हरी टोला के आगे का भाग आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर यादव टोला से लेकर पंडित टोला तक के तमाम निकास और प्रवेश द्वार को पूरी तरह से सील करते हुए दंडाधिकारी को प्रयुक्त कर दिया।उधर चिलरा में सभा मंडली से लेकर धनंजय सिंह के घर तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने हेतु जिला से आग्रह किया गया है।मालूम हो कि पथरगामा हाट के पास शनिवार को मिला एक और संक्रमित का घर पहले से ही सील किया हुआ है।उसका बड़ा भाई पूर्व से संक्रमित था जो अब पूरी तरह स्वस्थ है।
  -: अमन राज, पथरगामा :-

Pathargama News: स्वैब जांच के दौरान चिलरा में निकला एक और कोरोना पाजिटिव

Posted: 02 Aug 2020 05:28 AM PDT



स्वैब जांच करते हुए
ग्राम समाचार, पथरगामाः- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत चिलरा गांव में शनिवार को पाए गए एक कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र पासवान के निर्देशानुसार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित रंजन के देखरेख में कुल 176 लोगों के स्वाब का जांच एंटीजन किट के द्वारा किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वाब जांच के दौरान होमगार्ड के 1 जवान को कोराेना पॉजिटिव पाया गया।उक्त जवान को पूर्ण एसओपी के साथ क्वारंटाइन सेंटर सिकटीया भेजा गया| मालूम हो कि धनबाद से आए जांच रिपोर्ट के आधार संक्रमित 45 वर्षीय सिपाही गोड्डा कारा में प्रतिनियुक्त है।स्वाब टेस्ट लैबोरेट्री टेक्निशियन अबुल कलाम आजाद और रिंकू देवी के द्वारा किया गया जहां मौके पर एमपीडब्ल्यू श्याम महतो और देवनंदन महतो मौजूद थे।
 -: अमन राज, पथरगामा :-

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 2 अगस्त : रविवार को 15 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 143 हुए ठीक

Posted: 02 Aug 2020 05:19 AM PDT


*रेवाड़ी, 2 अगस्त।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 21417 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1830 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1517 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 305 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 19058 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 529 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 305 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 92 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 195 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 15 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 5 दड़ौली, 3-3 रेवाड़ी शहर व बेरली कलां, एक-एक रसौली, मूसेपुर, फतेहपुरी व खुशपुरा से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 143 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 78 रेवाडी शहर, 21 धारूहेडा, 11 बावल, 10 कोसली, 3-3 दड़ौली व जोनावास, 2-2 बेरली कलां, रसियावास,  जलियावास व बिठवाना तथा एक-एक राजावास, बव्वा, करनावास, झाड़ौदा, नाहड़, भाड़ावास, नाठेड़ा, गुड़ियानी व आसलवास से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद :
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Rewari News : कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने नई अनाज मंडी में व्यापार मंडल के साथ पौधारोपण किया

Posted: 02 Aug 2020 05:15 AM PDT

रेवाड़ी, 2 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने  प्रदेशवासियों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री  ने कहा कि आखिर वह शुभ घड़ी आ गई जिसका करोड़ों लोगों को वर्षों से इंतजार था और 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी अनाज मंडी में पौधरोपण किया। मंत्री डॉ बनवारीलाल ने इस अवसर पर व्यापारियों की समस्याएं भी सुनीं। डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी शुद्ध  रखते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्घ वायु मिल सकें और पर्यावरण स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें फल, छाया व शुद्घ वायु देते है। यदि हम पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें तो उसका परिणाम देखने को मिल जाता है। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पेड़ है तो हम है, और हमारा आने वाला कल है।उन्होंने नागरिकों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आहवान भी किया।

Rewari News : रोड़वेज एस.सी. एम्प्लॉयज संघर्ष समिति हरियाणा की केंद्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया

Posted: 02 Aug 2020 05:12 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : रविवार को रोड़वेज एस.सी. एम्प्लॉयज संघर्ष समिति हरियाणा की केंद्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे केन्द्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित डिपो प्रधान और डिपो सचिव ने भाग लिया। मीटिंग का विषय मौजूदा सरकार द्वारा रोस्टर को खत्म किया जाना और प्रमोशन में आरक्षण संबंधी हिदायतों का सरकार द्वारा ना पूरा किया जाना था। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार इस विषय पर दिये। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान बलवंत सिंह ने की। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव संदीप बौद्ध ने किया। बलवंत सिंह ने सभी पदोन्नत हुए निरक्षको को बधाई दी और इसके लिए माननीय निदेशक महोदय राज्य परिवहन हरियाणा का आभार प्रकट किया। निदेशक महोदय से 24 जुलाई को हुए बैठक में कहा गया कि आगे भी सभी पदोन्नति में अनुसूचित जाति कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाए। राज्य महासचिव संदीप बौद्ध ने अपने वक्तव्य में कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण और रोस्टर प्रणाली को खत्म किया जाना कर्मचारीयों के अधिकारों पर कुठाराघात है। जिसके लिये अनुसूचित जाति कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा और यह आंदोलन ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर होगा। इसके बाद पूर्व राज्य महासचिव मनोज चहल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रमोशन में रिजर्वेशन को जल्द से जल्द बहाल करें और बैकलॉग सहित सभी वर्गों में पदोन्नति देते हुए 17 जून 1995 से इसका लाभ दिया जाए। समिति के वरिष्ठ सदस्य और आल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्पलाइज फेडरेशन के वरिष्ठ उप प्रधान भगत सिंह सांभरिया ने कहा कि सरकार द्वारा रोस्टर प्रणाली को निर्धारित करने वाली हिदायत को वापिस लेना सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने रोस्टर को बहाल करने की मांग की है साथ ही उन्होंने पाल गडरिया समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने का भी विरोध किया और कहा कि इससे अनुसूचित जाति में जातियां बढ़ गयी है लेकिन प्रतिनिधित्व 20 प्रतिशत ही है इसका हम विरोध करते हैं।उन्होंने प्रतिनिधित्व को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की मांग की है। कोरोना महामारी में सरकार द्वारा इस तरह के फैसले देना कर्मचारियों के साथ अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हरियाण के सभी अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी एकजूट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन रोडवेज एस.सी.एंप्लाइज संघर्ष समिति ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एंप्लाइज फेडरेशन के साथ मिलकर करेगी। भविष्य में  होने वाले सभी आंदोलनो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और फेडरेशन का जो भी आह्वान होगा उसको पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य प्रधान प्रह्लाद सिंह, राज्य उपप्रधान मनोज इंदौरा, राज्य कार्यालय सचिव विजय,  वरिष्ठ उपप्रधान शेर सिंह, सिंह, कुलदीप सिंह ढिका राजपाल गरवा, करनाल डिपो प्रधान राजकुमार जंजो, संजय, करण सिंह नाहरवाल गजराज सिंह, श्योराम व संजय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Dumka News : रानीश्वर के प्रणवानंद सेवा मिशन में शॉट सर्किट से आगजनी

Posted: 02 Aug 2020 04:28 AM PDT

ग्राम समाचार, दुमका। पश्चिम बंगाल सीमा के पाटजोड़ स्थित स्वामी प्रणबा नंद सेबा मिशन के गोशाला में रविवार के सुबह बिजली की तार का शॉर्ट सर्किट हो जाने से भीषण आगलगी हुई हैं।आननफानन में ग्रामीणों ने जुटाकर काफी मशक्कत के बाद यहां आग पर काबू पाया हैं।आग लगने से यहां गोशाला का घर एबं उस घर मे रखे चारा जल कर राख हो गया हैं।आश्रम के स्वामी बाबलु महाराज के सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने आश्रम पंहुच कर आगलगी की घटना की जायजा लिये हैं।मोके पर गांव के नव कुमार घोष, देबाशीष घोषाल, सोमनाथ घोषाल,सुनील माल, सुकुमार माल, पलटू माल एबं मालपाड़ा के लोग पंहुच कर आग पर काबू पाया हैं।साथ ही एक बड़े दुर्घटना होते बचालिया गया हैं।
आश्रम के स्वामीजी ने बताया हैं कि यहां आश्रम परिसर में छात्र एबं छात्राओं की दो अलग अलग छात्राबास हैं।समाज कल्याण विभाग की ओर से यहा अनाथालय संचालित होती हैं।दुमका के अग्निशमन सेबा को भी आगलगी की सूचना दिया गया हैं।पर आश्रम दुमका से पचास किलोमीटर दूरी पर होने के कारण अग्निशमन बाहन यहां पंहुच नहीं पाया हैं ।स्वामीजी के अनुसार यहां लाखों की नुकसान हुई हैं ।
गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर दुमका

Dumka News : गौचर भूमि पर लहलहाने लगा है मकई की खेती, प्रसासन जानकर भी बना अनजान

Posted: 02 Aug 2020 01:05 AM PDT

ग्राम समाचार दुमका । शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंधरक पुर पंचायत अंतर्गत बेचीरागी मौजा धनुवाड़ीह के लगभग 8 बीघा गोचर भूमि में एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर खेती किया जा रहा है। जिससे पशुओं  के चरने की जगह समाप्त हो गई है । बेचीरागी मौजा होने के कारण गोचर भूमि की  सारी जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी की बनती है । लेकिन यह सभी पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं । इसकी सूचना  निरीक्षक तथा अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा को है जिस पर उन्होंने  गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गई है लेकिन कही हुई बात वही सिमट कर रह गई है,आज भी उस गोचर भूमि पर पशुओं का अधिकार नहीं बल्कि एक दबंग व्यक्ति का अधिकार बना हुआ है जिस पर मकई की फसल लहलहा रही है । इस संबंध में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा अमृता कुमारी का ध्यान गोचर भूमि का अतिक्रमण कर उस पर खेती करने के संबंध में किए गए आश्वासन की ओर आकृष्ट करने पर उन्होंने चुप्पी साध ली  इतना ही नहीं शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी भाग में जहां पत्थर माफिया गोचर भूमि में पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे हैं वहीं पश्चिमी क्षेत्र में दबंग व्यक्ति द्वारा गोचर भूमि में खेती किया जा रहा है। जबकि गोचर भूमि का स्वरूप किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलना का है। तरफ राजस्व विभाग द्वारा चुप्पी साधना पत्थर माफिया एवं दबंग व्यक्तियों का मौन समर्थन करना प्रतीत होता है । 
सियाराम शरण सिंह ,ग्राम समाचार,शिकारीपाड़ा (दुमका)


Post Bottom Ad

Pages