ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: 55 लीटर शराब जप्त
- Bounsi News: महिला पॉकेटमार की हुई गिरफ्तारी
- Bounsi News: बौंसी में लगातार हो रही हैं माँ विषहरी की पूजा अर्चना
- Pakur News: अमड़ापाड़ा बिना मास्क एवं हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया।
- Pakur News: महेशपुर शहरग्राम चौक के पास घटना को लेकर दिनेश साहा ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया
- Pakur News: महेशपुर धोने बास्की ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शहरग्राम चौक के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
- Pakur News: महेशपुर चाइल्ड लाइन की ओर से 20 बच्चों के बीच सूखा खाद्य सामग्री व साबुन का वितरण किया गया।
- Pakur News: महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने रद्दीपुर ओपी का निरीक्षण किया।
- Pakur News: उपायुक्त से मिले प्रशिक्षु उप समाहर्ता ईमानदारी से दायित्वों का निष्पादन करने की कही बात
- GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से सामाजिक सुरक्षा से संबंधित समिक्षात्मक बैठक की
- Pakur News: कोरोना से मृत्यु पर, प्रोटोकॉल के अनुसार कराएं शवों का अंतिम संस्कार सुनिश्चित
- Pakur News: जिले में और सात कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: कोरोना को दी मात, 12 को भेजा गया घर
- Pakur News: महेशपुर शाहरग्राम चौक पर हुए मामले को लेकर लगातार छापेमारी दबिश के कारण अभियुक्त ने एसडीपीओ के समक्ष आत्मसमर्पण किया
- Pakur News: महेशपुर थाना प्रभारी ने अवैध बालु लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया
- Pakur News: महेशपुर सोनारपाड़ा गांव के समीप बने चेक पोस्ट का एसडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण
- Pakur News: पाकुड़िया ब्लॉक परिसर में कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Pakur News: पाकुड़िया पुलिस ने फांसी के फंदे में लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया
- पीरपैंती विधानसभा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा वर्चुअल संवाद सम्मेलन आयोजित, एनडीए भारी बहुमत जीतेगी विधानसभा चुनाव – शहनवाज हुसैन
- Bhagalpur News: स्वास्थ्य मामले में बिहार की स्तिथि बदतर : प्रभाष
- GoddaNews: सदर अस्पताल गोड्डा में फीता काट कर उपायुक्त ने दो यूनिट डायलिसिस बेड का उद्घाटन किया
- Pakur News: कोरोना से मृत्यु पर प्रोटोकॉल के अनुसार कराएं शवों का अंतिम संस्कार- उपायुक्त
- Rewari News : IGU में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रथम दिन की परीक्षाएं, कुलपति ने सभी परीक्षार्थियों से मुलाकात की
- Rewari News : प्रदेश में अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को आशा कार्यकर्ता सड़को पर उतरी
- Banka News: कोरोनावायरस के दौर में चुनाव कराना दुर्भाग्यपूर्ण–स्वीटी सीमा हेम्ब्रम
| Bounsi News: 55 लीटर शराब जप्त Posted: 25 Aug 2020 07:35 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी थाना की पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है और इसी क्रम में मंदार पर्वत के समीप तीलारू गांव में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 55 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किया है। बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान का एक हिस्सा था, जिसके तहत वहां पुलिस बल को भेजकर उक्त गांव में छापेमारी करवाई गई थी, हालांकि छापेमारी के वक्त पुलिस को आते देख कर शराब माफिया पहले ही भाग गये और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जप्त शराब को पुलिस द्वारा थाना लाया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
|
| Bounsi News: महिला पॉकेटमार की हुई गिरफ्तारी Posted: 25 Aug 2020 07:30 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी थाना पुलिस के द्वारा एक महिला पॉकेट मार को गिरफ्तार किया गया। बौंसी के थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि कांड संख्या 122/ 19 के मुख्य अभियुक्त कैलाश साह की पत्नी मंजू देवी को बांका थानांतर्गत गांव गुणाकोल से रविवार की रात पुलिस अनुसंधानकर्ता सुधीर सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो,कि इस महिला के द्वारा 25 मई को यूको बैंक,बौंसी सामान्य शाखा से असनाहा पंचायत के मुखिया भरत मंडल के रुपए से भरे बैग को ब्लेड से काट कर 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गई थी। उस कांड के बाद से ही बौंसी पुलिस को उक्त महिला की तलाश थी।
|
| Bounsi News: बौंसी में लगातार हो रही हैं माँ विषहरी की पूजा अर्चना Posted: 25 Aug 2020 07:25 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौंसी क्षेत्र में विषहरी की पूजा की धूम लगातार देखी जा रही है। भगत गोविंद सिंह के द्वारा प्रखंड स्थित ब्रहम्पूर गांव में विषहरी की पूजा दो दिनों से विधि-विधान के साथ संपन्न की गई। पहले दिन बिहुला विषहरी पूजा में मंडप की रस्म अदा की गई वहीं दूसरे दिन को बाला लखेंद्रर और बिहुला विवाह विधि पूर्वक रात को कराई गई ।सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधिविधान से किया गया। मंदिर के भगत गोविंद सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना कर रहे थे,जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य छोटू कुमार दास,रूपेश सिंह, पंकज यादव,प्रदीप यादव ,कौशल पाठक सहित अन्य मौजूद थे।
|
| Pakur News: अमड़ापाड़ा बिना मास्क एवं हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया। Posted: 25 Aug 2020 10:42 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर परिवहन नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों का चालान काटा गया। मंगलवार को थाना क्षेत्र के पीपीएल मोड़ पर विभाग के कर्मियों के द्वारा स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बिना हेलमेट, बिना मास्क, और दोहरे सवारी वाले मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क के चलने वालों का चालान काटा गया। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजातों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस,फिटनेस, धुआँ जांच प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर एक हजार, बिना मास्क के पाँच सौ, मोटरसाइकिल पर दोहरा सवारी पर 500 का चालान काटा गया। परिवहन विभाग के कर्मियों ने चालान की राशि नगद या फिर पॉश मशीन से प्राप्त किया।समाचार लिखे जाने तक करीब 50 वाहनों का चालान काटा जा चुका था। मौके पर प्रशिक्षु एसआई मुकुल भगत, मिथुन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। |
| Posted: 25 Aug 2020 10:31 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र शहरग्राम चौक के पास विगत 20 अगस्त की देर शाम में घटी घटना को लेकर शहरग्राम चौक निवासी दिनेश साहा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाने में वादी दिनेश शहरग्राम निवासी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में धावाडंगाल गांव निवासी राजेश सोरेन, नरेश सोरेन, जेठा सोरेन, टिके सोरेन सहित अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर मारपीट करने सामान बर्बाद करने तथा रुपया ले लेने का आरोप लगाया गया है। वादी दिनेश साहा लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में उपरोक्त 4 नामजद एवं 10-12 अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 379, 427 के तहत थाना कांड संख्या 135/ 20 दिनांक 22 अगस्त 2020 को दर्ज किया गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Posted: 25 Aug 2020 10:25 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कोलकीपाडा गांव निवासी धोने बास्की महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शहरग्राम चौक के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाने में दिए गए लिखित आवेदन में वादी धोने बास्की ने उल्लेख किया है कि विगत 22 अगस्त को दिन के करीब 11 बजे उसका पुत्र राजेश बाकी 14 वर्ष अपने मित्र प्रदीप सोरेन 12 वर्ष और शिव सोरेन कोलकीपाड़ा निवासी के साथ कोलकीपाड़ा से बिलासपुर महेशपुर जा रहे थे। रास्ते में शहरग्राम चौक के समीप कुछ लोगों ने उनके ऑटो को रोककर उन लोगों को जातिसूचक गाली दिया तथा ऑटो से खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह से मारपीट किया। पीपरजोड़ी और धावाडंगाल के आदिवासी लोग आए और बीच बचाव किया। इन्हीं लोगों से पता चला कि मारपीट और गाली गलौज करने वाले लोगों में शहरग्राम चौक के निवासी बेचेन साहा, राजेश साहा, भरत साहा, जीतन साहा, लछु साहा शामिल थे। वादी धोने बास्की ने लिखित आवेदन में उक्त घटना को अंजाम देने वाले सभी लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वादी धोने बास्की कोलकीपाड़ा निवासी के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में उपरोक्त 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने एवं मारपीट करने के आरोप में भादवि की धारा 341, 323, 504, 34 तथा एससी,एसटी एक्ट 199 की धारा 3(1),(s),(t) दर्ज किया गया है। उधर महेशपुर पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Posted: 25 Aug 2020 10:17 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत के मुर्गाडांगा गांव में मंगलवार को चाइल्ड लाइन सब सेंटर टैगोर सोसाइटी फ़ॉर रूरल डेप्लोपमेन्ट गढ़बाड़ी महेशपुर की ओर से 20 बच्चों के बीच सूखा खाद्य सामग्री व साबुन का वितरण किया गया। सूखा खाद्य सामग्री पाने वाले बच्चों में सामीर हांसदा, समियूल हांसदा, इमानुवेल हांसदा, सतीश मुर्मू अनिल मरांडी, प्रेमिका सोरेन, मकलु हेम्ब्रम मायबिटी हेम्ब्रम, समीर हेम्ब्रम, मुनि हेम्ब्रम, साधिन किस्कु, जोसेफ हांसदा, विकास टुडू, राजेन हेम्ब्रम, प्रेमशीला टुडू, नथाएल मुर्मू, अशोक टुडू, कर्नेलुस मुर्मू, आनंद अगस्टेन मुर्मू, अमक अगस्टेन मुर्मू शामिल थे। सूखा खाद्य सामग्री व साबुन के वितरण पर वार्ड सदस्य मेलो टुडू, सेविका लखी हेम्ब्रम तथा संस्था के उज्ज्वल सरकार, प्रकाश चंद्र घोष, मिनती साहा, सेनीली मुर्मू, गोलक सिंह, जिष्णु मालाकर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने रद्दीपुर ओपी का निरीक्षण किया। Posted: 25 Aug 2020 10:13 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार को महेशपुर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने रद्दीपुर ओपी का निरीक्षण किया। उन्होने थाने में लंबित मामले को देखा तथा उसे अविलंब निपटाने का आदेश ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय को दिया। वारंटियों के गिरफ्तारी तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये कई निर्देश दिये तथा उस पर गतिपूर्वक कार्य करने का आदेश भी दिया। पुलिस निरीक्षक ने क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने तथा वैसे लोंगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाने का भी निर्देश दिया। मौके पर रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय के सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: उपायुक्त से मिले प्रशिक्षु उप समाहर्ता ईमानदारी से दायित्वों का निष्पादन करने की कही बात Posted: 25 Aug 2020 10:09 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग झारखंड द्वारा जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु उप समाहर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात की उपायुक्त ने सभी प्रशिक्षु उप समाहर्ताओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी कहा कि प्रशिक्षण अवधि में वरीय अधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाह करें कहीं किसी तरह ही कार्य निष्पादन में दिक्कत आने पर वरीय पदाधिकारियों से मार्ग दर्शन प्राप्त करें मौके पर स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा परीक्ष्यमान उप समाहर्ता के रूप में जिले में तालेश्वर रविदास, राम नारायण खालखो, फणिश्वर रजवार, दीपक प्रसाद, रणवीर कुमार एवं सुदीप एक्का को पदस्थापित किया है। |
| GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग से सामाजिक सुरक्षा से संबंधित समिक्षात्मक बैठक की Posted: 25 Aug 2020 10:07 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 25.08.2020 दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में पेंशन संबंधित मामले यथा- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवार हित लाभ योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि पेंशन योजना में पारदर्शिता लाते हुए योग्य व्यक्तियों को ही पेंशन का लाभ मिले। महोदय के द्वारा प्रखंडवार संबंधित योजनाओं की सूची की मांग की गई। बैठक में महोदय ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखंडों में पेंशन संबंधित मामले को लेकर संबंधित विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि योग्य लाभुकों को पेंशन संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में जितने भी अयोग्य लाभुक हैं जिनके द्वारा पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा है उनकी भौतिक सत्यापन कराई जाए। साथ ही साथ विभिन्न प्रखंडों में पेंशन संबंधी जांच प्रक्रिया संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से जांच कराई जाए। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए विकलांग लाभुकों को लाभ दिलाने हेतु अलमिको संस्था से जानकारी प्राप्त कर जिले में वैसे विकलांग जो चलने में असमर्थ हैं उनकी सुविधा हेतु यथोचित लाभ पहुंचाएं। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट एवं अन्य की परफॉर्मेंस रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मौके पर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे। |
| Pakur News: कोरोना से मृत्यु पर, प्रोटोकॉल के अनुसार कराएं शवों का अंतिम संस्कार सुनिश्चित Posted: 25 Aug 2020 10:02 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से होने वाली मृत्यु की स्थिति में उनके शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुरूप कराए जाने का निर्देश दिया उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो संबंधित पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उक्त व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत तत्काल मृत शरीर को निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए उनके रिश्तेदारों को सौंपा जाए एवं उनसे यह शपथ पत्र प्राप्त किया जाय कि उनके द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उक्त व्यक्ति का मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने हेतु उसका कोई रिश्तेदार सामने नहीं आता है तो मृत्यु के 24 घंटे के अंदर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए उसका अंतिम संस्कार कराया जाय। इस हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से किया जाए। ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु अन्य जिलों के अस्पतालों के हुई है, उन अस्पताल प्रबंधनों द्वारा संबंधित रिश्तेदारों को एवं जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त होने के उपरांत उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए अंतिम संस्कार कराया जाय। कोविड -19 की जांच रिपोर्ट के लिए किसी भी परिस्थिति में कोई मृत शरीर अंतिम संस्कार के लिए लंबित नहीं रखा जाएगा। अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का चिन्हितकरण किया जाना ताकि किसी भी परिस्थिति में अंतिम संस्कार के समय में बाधा उत्पन्न नहीं हो। मृत शरीर का अंतिम संस्कार कार्य पूर्ण करते हुए तत्संबंधी सूचना जिला गोपनीय एवं राज्य मुख्यालय को अचूक रूप से उपलब्ध कराई जाय। ऐसे मृत शरीर जिनका अंतिम संस्कार प्रशासनिक स्तर से कराया जाता है, उसके अंतिम संस्कार में होनेवाले व्यय की प्रतिपूर्ति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार में प्राप्त आवंटन से किया जाए। अतः राशि के अभाव में अंतिम संस्कार को लंबित नहीं रखा जाए |
| Pakur News: जिले में और सात कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 25 Aug 2020 09:58 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिले में 07 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा/कोविड मैनेजमेंट एएनएम सेंटर पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव में पांच पुरुष और दो महिला है। मिले कोरोना पॉजिटिव में दो मंडलकारा पाकुड़, एक सदर प्रखंड पाकुड़, एक अमड़ापाड़ा प्रखंड, तीन महेशपुर प्रखंड शामिल हैं। इनकी उम्र दस से 45 वर्ष के बीच है। मिले नए सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 108 है उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें |
| Pakur News: कोरोना को दी मात, 12 को भेजा गया घर Posted: 25 Aug 2020 09:55 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार को जिले में कोरोना के 12 मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की इन मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आज सुबह आई फॉलोअप रिपोर्ट में 12 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा एवं कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से 12 मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 96 घर रवाना हुए मरीजों में पांच कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा से एवं सात कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से शामिल है। घर में खुद को लॉकडाउन किया है तो क्या करें। घर के किसी सदस्य से न मिलें अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें। बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही। पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं |
| Posted: 25 Aug 2020 09:51 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम चौक में बीते गुरुवार को घटी घटना को लेकर महेशपुर थाने में दर्ज थाना कांड संख्या 134/20 दिनांक 22 अगस्त 2020 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त दिनेश साहा पुलिस द्वारा उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी तथा पुलिस दबिश के कारण मंगलवार को मामले के अनुसंधानकर्ता एसडीपीओ शशि प्रकाश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री प्रकाश ने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद दिनेश साहा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस के बढ़ते दविश जिसके कारण अभियुक्त दिनेश साहा आत्मसमर्पण किया है। उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर थाने को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त दिनेश साहा का स्वास्थ जांच कराकर पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास तथा महेशपुर थाने पुअनि ब्रजकिशोर सिंह मौजूद थे। आपको बताते चलें कि उक्त घटना को लेकर धावाडंगाल गांव निवासी टीके सोरेन ने दिनेश साहा के खिलाफ महेशपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया था। जो भादवि की धारा 341, 323, 325, 504 एससी- एसटी एक्ट 1989 की धारा 3(1),(s), (t) के तहत दर्ज की गई है, उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: महेशपुर थाना प्रभारी ने अवैध बालु लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया Posted: 25 Aug 2020 09:36 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण करने के दरम्यान चंडालमारा से पोखरिया जाने वाली मुख्य पथ पर अवैध बालु लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया है l जब्त ट्रैक्टर को थाने में रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया की अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग के आलाधिकारी को दे दी गई है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही जारी थी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: महेशपुर सोनारपाड़ा गांव के समीप बने चेक पोस्ट का एसडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण Posted: 25 Aug 2020 09:00 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के सोनारपाड़ा गांव के समीप अंतरराज्य सीमा पर बने चेक पोस्ट का मंगलवार को एसडीपीओ महेशपुर शशि प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। दिन के 2 बजे से रात के 10 बजे तक शिफ्ट में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सरोज कुमार पांडेय, स्वास्थ्य कर्मी मो0 अल्लाह रखा, चौकीदार किशोरी लेट, दिलीप लेट, मंगल माल चेक पोस्ट पर उपस्थित पाये गए। उक्त शिफ्ट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एएसआई नर्बेदश्वर सिंह औचक निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण पंजी में एसडीपीओ शशि प्रकाश ने अनुपस्थित पाए पुलिस पदाधिकारी से स्पस्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को जारी निर्देशो के आलोक में चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच व थर्मल स्क्रीनिंग विधिवत करने का निर्देश दिया तथा जांच किए गए वाहनों तथा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से संबंधित जानकारी विधिवत तरीके से पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: पाकुड़िया ब्लॉक परिसर में कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल। Posted: 25 Aug 2020 08:52 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के ब्लॉक परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 100 से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें ब्लॉक परिसर के कर्मी आसपास के मजदूर , दुकानदार, किसान सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंनजर आलम, दीपक कुमार गुप्ता, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम ,एमपीडब्ल्यू शिवराम किस्कु,एमपीडब्ल्यू नुरआलम सेख अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Pakur News: पाकुड़िया पुलिस ने फांसी के फंदे में लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया Posted: 25 Aug 2020 08:45 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना अंतर्गत डुमरसोल गाँव में पाकुड़िया पुलिस ने एक घर से मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे में लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए पाकुड़ भेज दिया है। बरामद शव डुमरसोल निवासी दुखन राय उम्र 23 वर्ष, पिता मनमतिया राय का है । जानकारी के अनुसार घरेलू पारिवारिक कलह के कारण युवक ने सोमवार की रात्रि को ही अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार को ही उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी। और अकेले में युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Posted: 25 Aug 2020 08:34 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर महिला मोर्चा के पीरपैंती विधानसभा का मंगलवार को वर्चुअल संवाद सम्मेलन आयोजित हुआ। संवाद सम्मेलन का मंच संचालन भागलपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह ने किया। मंच संचालन करते हुए श्वेता सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी सदा ही अग्रणी व पूजनीय रही है। शास्त्रानुसार भारतीय संस्कृति में नारी मात्र पुरुष की अर्धांगिनी नहीं मानी गई अपितु प्रेरक रहि है। जब भी धर्म समाज या परिवार पर कोई संकट आन पड़ी तब नारी ने ही दुर्गा, काली, चामुंडा का रूप धारण किया है। नारी को ज्ञान सुख देने वाली, विशेष तेज वाली देवी, विदुषी, सरस्वती, इंद्राणी, उषा कह कर संबोधित किया गया है। आज के परिवेश में महिलाएं अब आत्मनिर्भर भी हो रही है। चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो या सामाजिक क्षेत्र की बात हो या फिर परिवारिक क्षेत्रों की बात। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं भागलपुर के पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज वर्चुअल संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की महिला मोर्चा की टीम ने इस वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में अपनी जान हथेली पर रखकर जो जन सहयोग किया है और जरूरतमंद तक जरूरत सामग्री पहुंचाई गई है अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से विजय होगी। पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन पासवान ने संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की पूरे देश में महिला मोर्चा की टीम बहुत ही बढ़िया कार्य कर रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बूथों पर महिलाओं को भी विभिन्न कार्य का दायित्व देगी। पीरपैंती विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन पासवान ने संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति महिला मोर्चा हर मंच के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। अभी चुनाव का वक्त है सभी कार्यकर्ता को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर से जो भी मार्गदर्शन मिले उसे अक्षरसः से पालन करना है। प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला मोर्चा की टीम पार्टी द्वारा बताए गए सभी कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से निर्वहन कर पूरा कर रही है। जिससे पार्टी मजबूत हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा लाजवंती झा ने भी सभी महिला कार्यकर्ता के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री परिणिता सिंह, भागलपुर के जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, शिवबालक तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी माला सिंह, जिला महिला मोर्चा महामंत्री अनामिका ठाकुर, अलका चौधरी, कुंदन कुमारी, प्रेमलता, रश्मि सिंह, पिंकी बागोरिया, अंशु सिंह, रूबी मिश्रा, बबीता मिश्रा, नारायणी मिश्रा, हेलन देवी, शशि शर्मा, रूपा साहा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबीता मिश्रा, बिम्मी शर्मा, जिया गोस्वामी, देवव्रत घोष, मुरारी पासवान, दिलीप निराला, प्रणब दास, इंदु भूषण झा, रौशन सिंह, बद्री प्रसाद मंडल, आलोक सिंह बंटू समेत कई भाजपा नेता जनसंवाद में शामिल हुए। |
| Bhagalpur News: स्वास्थ्य मामले में बिहार की स्तिथि बदतर : प्रभाष Posted: 25 Aug 2020 07:59 AM PDT ग्राम समाचार,भागलपुर।मंगलवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद जिला अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार पिछले पंद्रह वर्षों के कार्यकाल के दौरान बिहार वासियों को ठगने का काम किया है। यह सिर्फ घोषणाओं की सरकार है, इनके द्वारा किए गए सारी घोषणाएं हवा-हवाई है। पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की जनता वोट की चोट से मौजूदा सरकार को सबक सिखाने को तैयार है। |
| GoddaNews: सदर अस्पताल गोड्डा में फीता काट कर उपायुक्त ने दो यूनिट डायलिसिस बेड का उद्घाटन किया Posted: 25 Aug 2020 07:53 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 25.08.2020 दिन गुरुवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा किडनी मरीजों के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल गोड्डा में दो यूनिट डायलिसिस बेड का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। गोड्डा जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां किडनी मरीजों को अब कभी बाहर डायलिसिस के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों को डायलिसिस की सुविधा समय पर मिल पाएगी। गरीब व बीपीएल परिवार के मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी वहीं एपीएल परिवार के मरीज को प्रति डायलिसिस सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क 1206 रुपये भुगतान करने होंगे। यहां बीपीएल, आयुष्मान कार्ड, सहित सामाजिक रूप से गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 7200 रुपये से कम है, को निशुल्क सेवा दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। डायलिसिस कराने के लिए जिले वासियों को अब प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे। वर्तमान में पहले मरीज का डायलिसिस हुआ है। वहीं सिविल सर्जन गोड्डा डा़ शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी वचनबद्ध है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि कोलकाता की कंपनी ईस्केग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड यहां पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट संचालित कर रही है। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल के दो मंजिले भवन में बनी डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन के साथ ही वहां मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ. मंटू टेकरीवाल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, डॉ. ताराशंकर झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। |
| Pakur News: कोरोना से मृत्यु पर प्रोटोकॉल के अनुसार कराएं शवों का अंतिम संस्कार- उपायुक्त Posted: 25 Aug 2020 07:41 AM PDT कोविड-19 के तहत शवों के अंतिम संस्कार के लिए निम्न प्रोटोकॉल है। :- यदि किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उक्त व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत तत्काल मृत शरीर को निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए उनके रिश्तेदारों को सौंपा जाए एवं उनसे यह शपथ पत्र प्राप्त किया जाय कि उनके द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उक्त व्यक्ति का मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने हेतु उसका कोई रिश्तेदार सामने नहीं आता है तो मृत्यु के 24 घंटे के अंदर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए उसका अंतिम संस्कार कराया जाय। इस हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से किया जाए। ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु अन्य जिलों के अस्पतालों के हुई है, उन अस्पताल प्रबंधनों द्वारा संबंधित रिश्तेदारों को एवं जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त होने के उपरांत उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए अंतिम संस्कार कराया जाय। कोविड -19 की जांच रिपोर्ट के लिए किसी भी परिस्थिति में कोई मृत शरीर अंतिम संस्कार के लिए लंबित नहीं रखा जाएगा। -:राजेश पाण्डेय, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का चिन्हितकरण किया जाना ताकि किसी भी परिस्थिति में अंतिम संस्कार के समय में बाधा उत्पन्न नहीं हो। मृत शरीर का अंतिम संस्कार कार्य पूर्ण करते हुए तत्संबंधी सूचना जिला गोपनीय एवं राज्य मुख्यालय को अचूक रूप से उपलब्ध कराई जाय। ऐसे मृत शरीर जिनका अंतिम संस्कार प्रशासनिक स्तर से कराया जाता है, उसके अंतिम संस्कार में होनेवाले व्यय की प्रतिपूर्ति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार में प्राप्त आवंटन से किया जाए। अतः राशि के अभाव में अंतिम संस्कार को लंबित नहीं रखा जाए। |
| Posted: 25 Aug 2020 07:29 AM PDT रेवाड़ी की इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में आज विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आरंभ हुई | सुबह एवं शाम दोनों ही शिफ्ट के परीक्षाएं बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई| विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके गक्खड़ ने दोनों ही शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और प्रत्येक कमरे में जाकर सभी परीक्षार्थियों से बात की और परीक्षा के बारे में उनकी राय पूछी| उन्होंने परीक्षार्थियों को यह विकल्प भी दिया कि यदि वे चाहें तो परीक्षाओं को कुछ और समय के लिए स्थगित किया जा सकता है परंतु प्रत्येक कमरे में सभी छात्र एक स्वर से परीक्षा देने के निर्णय के पक्ष में नजर आए| परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया गया| सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की गईI प्रत्येक शिफ्ट की परीक्षा आरंभ करने से पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करवाया गया तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु मास्क की अनिवार्यता रखी गई| किसी भी कमरे में 15 से अधिक परीक्षार्थियों को नहीं बिठाया गया| हरियाणा के विश्वविद्यालयों में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने सबसे पहले परीक्षाएं आरंभ करवाई है| विश्वविद्यालय प्रशासन ने आशा जताई कि आगे आने वाले दिनों में भी सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएगी| |
| Rewari News : प्रदेश में अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को आशा कार्यकर्ता सड़को पर उतरी Posted: 25 Aug 2020 07:26 AM PDT 07 अगस्त से पूरे प्रदेश में चल रही आशा वर्कर यूनियन की हड़ताल अब आंदोलन का रूप लेने लगी है। आशा वर्कर यूनियन का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 18वे दिन भी जारी रहा। इस बार आशा कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर सड़को पर उतरीं और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। आशा वर्कर के प्रदर्शन में इस बार प्रदेश के सर्व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया। मंगलवार को प्रदेश की करीब बीस हजार आशा वर्कर अपनी मांगो को लेकर सड़को पर उत्तरी और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। रेवाड़ी में भी जिला मुख्यालय स्तर पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्त्ता शहर के नेहरू पार्क में एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। यूनियन की ओर से सीएम के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा गया। यहाँ भी सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सैंकड़ो की संख्या में पहुंची आशा कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है। सरकार को चेताते हुए आशा कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार से उनके प्रतिनिधिमंडल की दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन बजाय उनकी मांगे मानने के उन पर एस्मा लगाने की धमिकयां दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओ ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगो में आशा कार्यकर्त्ता को स्थाई कर्मचारी का दर्जा देने, कोविड-19 में ड्यूटी करने पर चार हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, ईपीएफ व ईएसआईसी की सुविधा देने, मोबाइल सिम के साथ मोबाइल फ़ोन देने और 2018 में किये गए समझौतों को लागू करने की मांग की है। |
| Banka News: कोरोनावायरस के दौर में चुनाव कराना दुर्भाग्यपूर्ण–स्वीटी सीमा हेम्ब्रम Posted: 25 Aug 2020 07:25 AM PDT ग्राम समाचार, बांका। जिला राष्ट्रीय जनता दल बांका के बैठक का आयोजन जिला कार्यालय सर्किट हाउस बांका के समीप मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता बांका राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, बेलहर विधायक रामदेव यादव, कटोरिया के विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम एवं बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है। संगठन बनाकर सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ गांव गांव जाकर राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में वोट देने की अपील करने की जरूरत है। बेलहर विधायक रामदेव यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। चंदन नदी पुल का निर्माण न कराकर यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है। वर्तमान सरकार के विकास योजनाओं में वृहद स्तर पर लूट मची हुई है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। इसके लिए 2020 में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने की अपील की। कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि इस सरकार द्वारा कोरोनावायरस बीमारी में चुनाव कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार जहां देश में आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर रही है। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि अभी के समय में जहां देश में सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है। जिसको लेकर छात्र युवा बेरोजगार के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। पेट्रोल डीजल के दाम महंगे हो रहे हैं। कमरतोड़ महंगाई से गरीब एवं आम जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिले से लेकर प्रखंड तक तमाम विकास योजनाओं में वृहद पैमाने पर लूट मची हुई है। कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज का ना तो सही से जांच हो पा रहा है ना ही सही से इलाज हो रहा है। बैठक को डॉक्टर नितेश, अलाउद्दीन साहब, महेश्वरी मंडल, मोहम्मद परवेज, अहमद, ओमप्रकाश गुप्ता, पप्पू यादव, सुरेश यादव, बमबम यादव, रामानंद यादव, नागेश्वर मरांडी, इरफान, प्रमोद, विष्णुदेव ठाकुर, सांतनु, अर्जुन, विशाल, मिठन, नितेश, जवाहर यादव आदि ने संबोधित किया।
|
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |























