ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Pakur News: पाकुड़िया विवाहुत कलवार समाज के आराध्य देव भगवान बलभद्र का जन्म उत्सव उत्साह पूर्ण माहौल में बनाया गया
- Pakur News: पाकुड़िया बसंतपुर आजीविका महिला संकुल संघ की बैठक का आयोजन
- Pakur News: पाकुड़िया ब्लॉक परिसर एवं सुदूर गांव में कैम्प लगाकर 150 से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Pakur News: पाकुड़िया झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त
- GoddaNews: नए जिला कोषागार पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने पदभार संभाला
- GoddaNews: पथरगामा में उपविकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का पंचायत वार समिक्षा की
- Bounsi News: शराब तस्करी के उपयोग में लाई जा रही एम्बुलेंस, 509 बोतल शराब जप्त और 3 तस्कर गिरफ्तार
- Bhagalpur News: अकबरनगर -उपमुखिया बनने पर जुलूस निकालकर बाँटी मिठाई
- Bounsi News: बेना में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद
- Sahibganj News; साहिबगंज समाहरणालय में कार्यालय अधीक्षक अविलाल हांसदा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित!
- Pakur News: महेशपुर सीओ व थाना प्रभारी ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया
- Banka News: 161–बांका विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारीयों को दिया गया चुनाव हेतु प्रशिक्षण
- Banka News: जिलाधिकारी द्वारा डॉ0 नवाब अंसारी को जिला शांति समिति का सदस्य नामित किया गया
- Dumka News : महिला स्वयं सहायता समूह में बिचौलिया प्रथा का विरोध
- Chandigarh News : विधानसभास सत्र में रेवाडी से विधायक चिरंजीव राव ने युवाओं से जुडाअहम मुद्दा उठाया।
- Rewari News : कैम्प लगाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना बारे किसानों को किया जागरूक
- Rewari News : मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक : डीसी
- Rewari News : किसानों के लिए ‘कुसुम’ योजना लाएगी खुशहाली, योजना के तहत कम खर्च में होंगें फायदे : : डीएस ढेसी
- Pathargama News: दाढ़ी घाट में मास्क जांच अभियान चलाया गया
- Rewari News : सरकार आपके द्वार की तर्ज पर कार्य करते हुए शहर के मोती चौक पर लोन कैम्प का आयोजन किया
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 26 अगस्त बुधवार को 26 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 64 हुए ठीक :
- Rewari News : IGU मीरपुर में बी.फार्मेसी कोर्स संचालित, फार्मेसी में रोजगार के अच्छे अवसर
- Rewari News : यूपी निवासी श्रमिक की हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल चोरी के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
- Rewari News : IGU मीरपुर में चल रही अगस्त-सितम्बर, माह में स्नातकोतर स्तर (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल किया
- Sahibganj News; साहिबगंज उपायुक्त ने तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की!
| Posted: 26 Aug 2020 08:20 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाकुड़िया हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को ब्याहुत कलवार समाज के अराध्यदेव एवं कुलदेवता भगवान बलभद्र जी का जन्मोत्सव निष्ठापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर यहाँ ब्याहुत कलवार परिवार संघ द्वारा बलभद्र भगवान की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गयी । पूजन अनुष्ठान यजमान प्रमोद कुमार भगत व उनकी धर्मपत्नी तथा पुरोहित अरुण कुमार झा ने मास्क पहनकर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सम्पन्न किया । पूजन के बाद आरती वंदना कर कुलदेवता को नमन किया गया । इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया । अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय व्याहुत कलवार समिति के अध्यक्ष शिवशंकर भगत,सचिव सुनील भगत,प्रमोद भगत, शम्भू भगत,लक्ष्मी नारायण भगत,गोपाल भगत,रामजी भगत,सुबोध भगत,अमर भगत ,शुकु भगत आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Pakur News: पाकुड़िया बसंतपुर आजीविका महिला संकुल संघ की बैठक का आयोजन Posted: 26 Aug 2020 08:15 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया जेएसएलपीएस के अंतर्गत बसन्तपुर आजीविका महिला संकुल संघ की मासिक बैठक रामघाटी गांव में आयोजित किया गया । इस दौरान बँनोग्राम,बिचपहाडी , डोमनगरिया,पालियादाहा और बसंतपुर ग्राम संग़ठन के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने गांव के सखी मंडल और ग्राम संग़ठन के द्वारा किये गए सभी कार्यों की विस्तृत व गहन समीक्षा की गयी । मौके पर मुख्यतः सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक को कैसे आयोजित करना है इसकी जानकारी दी गई । इसके अलावे वित्तिय जानकारी ,खेती-बाड़ी ,बैंक ऋण आदि की जानकारी दी गई । साथ ही बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु ,जोहार परियोजना तथा प्रारंभिक लघु उद्यमिता कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की गई । मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम,बीपीओ राजीव कुमार,बीएपी तुलसी गुप्ता,एफटीसी अनूप कुमार,सामुदायिक समन्यवक सिमोन टुडू,मिलन कुमार इत्यादि उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Posted: 26 Aug 2020 08:11 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के ब्लॉक परिसर और सुदूर श्रीरामपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में 150 से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार सी एच ओ बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें ब्लॉक परिसर के कर्मी और सुदूर श्रीरामपुर आसपास के मजदूर , दुकानदार, किसान सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंनजर आलम, दीपक कुमार गुप्ता, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू अंकित हेम्ब्रम ,एमपीडब्ल्यू शिवराम किस्कु,एमपीडब्ल्यू नुरआलम सेख अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| Pakur News: पाकुड़िया झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त Posted: 26 Aug 2020 08:05 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही रह रह कर बारिश हो रहा है। जिससे एक और किसानों के आंखों में खुशी झलक रही है। तो दूसरी ओर सरकारी कर्मी को हस्पताल इत्यादि सरकारी स्थानों में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे। इधर प्रखंड के खजूरदंगाल ,दुरगापुर, सागवरिया, गोविंदपुर, समेत कई दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में बसे कई गांव के ग्रामीण पठारी भूमि पर खेती करने के खेत की ओर जाते दिखे, साथ ही प्रखंड के निचले हिस्से बोन्नोगराम राधानगर समेत अन्य गांव में स्वर्णा धान की रोपाई के बाद उर्वरक खाद का छिड़काव का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिस की कटाई दुर्गा पूजा के बाद से प्रारंभ हो जाती है । प्रखंड के कई किसानों का कहना है की लगभग 10 वर्षों के बाद ऐसी घनघोर बारिश देखने को मिल रही है। जिससे प्रखंड के निचले हिस्से के साथ साथ ऊपरी हिस्सों में भी अच्छी खेती की आशंका जताई जा रही है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
| GoddaNews: नए जिला कोषागार पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने पदभार संभाला Posted: 26 Aug 2020 07:36 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार को जिले के नए कोषागार पदाधिकारी के रूप में प्रतिभा कुजुर ने पदभार ग्रहण कर लिया । उन्होंने निर्वातमान जिला कोषागार पदाधिकारी गोड्डा मोहम्मद मोकिम अहमद से कोषागार कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। जिला कोषागार पदाधिकारी गोड्डा का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रतिभा कुजुर ने बताया कि जिला कोषागार के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने हेतु पारदर्शिता के साथ कार्य किए जाएंगे। मौके पर जिला कोषागार कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। |
| GoddaNews: पथरगामा में उपविकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का पंचायत वार समिक्षा की Posted: 26 Aug 2020 07:27 PM PDT ![]() ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार दिनांक 26-08-2020 को पथरगामा प्रखंड कार्यालय में उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वें वित्त आयोग निधि के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की पंचायत वार समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त के द्वारा मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली योजना Rain Water Harvesting स्ट्रक्चर, सोकपिट निर्माण, TCB एवं FB निर्माण, कंपोस्ट पिट निर्माण के साथ-साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए जा रहे हैं आम वृक्षारोपण की पंचायत बार समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी पंचायत के सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं सभी चापाकल के पास सोकपिट बनाने हेतु तुरंत योजनाओं के स्वीकृति कराकर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया पूर्व से लंबित चले आ रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अपूर्ण योजनाओं का आकलन कर यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों के सभी लंबित आवासों को व्यक्तिगत ध्यान देकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया । पूर्व के वर्षों के कई आवास जिसमें लाभुक द्वारा योजना पूर्ण करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है को विशेष तौर पर प्रखंड समन्वयक को स्वयं जाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए सभी निम्बन्धित आवासों का यथाशीघ्र Geotag करते हुए प्रथम किस्त राशि विमुक्ति करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियत समय पर सभी शौचालय को पूर्ण करने का निर्देश सभी पंचायतों को दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें । किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलत किए जाने की स्थिति में उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी ।साथ ही जिन पंचायत सचिव के द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है उनके मासिक वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिए गए ।* बैठक के बाद उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड पथरगामा के थाना परिसर में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया गया पानी की सुविधा के लिए पंचायत के मुखिया एवं पीएचईडी के जेई को निर्देश दिया गया लखन पहाड़ी पंचायत के पंचायत भवन में स्थित सामुदायिक स्वच्छता परिसरएवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निरीक्षण किया गया कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए पंचायत सचिव को उसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया इसके उपरांत आम बागवानी स्थल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थित मजदूरों से बातचीत की गई जॉब कार्ड के बारे में पूछताछ की गई एवं ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया गया।पंचायत सचिव के कार्यों में लापरवाही हेतु फटकार लगाई गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा,डीआरडीए से परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, मनरेगा के एमआईएस नोडल ऑफिसर, एवम प्रखंड के कनीय अभियंता, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे। |
| Bounsi News: शराब तस्करी के उपयोग में लाई जा रही एम्बुलेंस, 509 बोतल शराब जप्त और 3 तस्कर गिरफ्तार Posted: 26 Aug 2020 07:33 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी थाना की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सफलता पायी हैं और इसी क्रम में बुधवार को बौसी पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक एंबुलेंस गाड़ी में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके पर से इन तस्करों के पास से 15 पेटी विदेशी शराब को भी जप्त किया गया हैं।बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि बौसी हँसडीहा मुख्य मार्ग में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ गश्ती हो रही थी। इसी दौरान झारखंड से हँसडीहा की ओर से आ रहे एंबुलेंस को श्याम बाजार से ठीक पहले रुद्रांश पेट्रोल पंप के पास रोककर जांच शुरू किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि सीट के नीचे विभिन्न ब्रांडो की 509 बोतल विदेशी शराब हैं। जिसे पुलिस ने बरामद किया। कुल बरामद शराब करीब 142 लीटर है। गिरफ्तार शराब तस्करों में भागलपुर के जगदीशपुर थाना अंतर्गत बैजानी गांव निवासी स्वर्गीय बालकृष्ण पांडे का पुत्र चितरंजन पांडे , ईसाकचक थाना क्षेत्र के कुंदन चौधरी के पुत्र संदीप कुमार,और स्वर्गीय राम मनोहर पांडे के पुत्र गौतम कुमार है। शराब तस्करों के द्वारा उपयोग की जाने वाली वाहन BR- 2 H-42 55 नंबर की टाटा सुमो गाड़ी ना ही किसी सरकारी अस्पताल की है ना ही किसी प्राइवेट क्लीनिक में उपयोग किया जाता है। उक्त टाटा सुमो गाड़ी को सिर्फ सुगमता के साथ शराब तस्करी के कार्य में ही उपयोग किया जाता है। ताकि तस्कर, पुलिस प्रशासन की नजर से बच सके। वहीं दूसरी ओर बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों को पहले भी रजौन पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही तीनों तस्करों को आज जेल भेज दिया जाएगा।
|
| Bhagalpur News: अकबरनगर -उपमुखिया बनने पर जुलूस निकालकर बाँटी मिठाई Posted: 26 Aug 2020 06:21 PM PDT ग्राम समाचार भागलपुर। बुधवार को प्रखंड में हुए उपचुनाव में अकबरनगर पंचायत के वार्ड एक के सदस्य चांदनी देवी पति जितेंद्र यादव उपमुखिया पद पर निर्वाचित हुए।चांदनी देवी के उपमुखिया पद पर निर्वाचित होने पर अकबरनगर में विजय जुलूस व एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई बाँटी।चांदनी देवी के नारों से पूरा अकबरनगर विजयमय हो गया। दिनभर क्षेत्र में रिजल्ट जानने के लिए फ़ोन की घंटी बजटी रही।अकबरनगर पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव दिलचस्प रहा।आखिर कार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने वाले खेमे की जीत हुआ।सात महीने से चल रहे उपचुनाव का रिजल्ट बुधवार को साफ हुआ।बुधवार को सुलतानगंज सभागार में उपमुखिया का उपचुनाव वरीय समाहर्ता के देखरेख में कराया गया। बता दे कि 31 जनवरी को पंचायत के सात वार्ड सदस्य ने उपमुखिया रामप्रवेश यादव के कार्य पर नाराजगी जताते हुए अविश्वास लगाया था।जिसमे 14 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव लगाकर उपमुखिया को पद से पदच्युत कर दिया था।जिसके बाद 26 अगस्त को अपने पद को उपमुखिया बचाने में कामयाब नही रहे ।इसके साथ ही विपक्षी खेमा ने जीत दर्ज की।बधाई देने वालो में निकेश कुमार, बंटी, चंदन,राजीव,रामदुलारी देवी,इंदु देवी,आदि मौजूद थे। |
| Bounsi News: बेना में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद Posted: 26 Aug 2020 09:51 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी थाना अंतर्गत गांव बेना मोहनपुर में गला दबाकर 18 वर्षीय युवती की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस अनुसंधान में यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है यह हत्या है या आत्महत्या। आज बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास मृतिका के पिता इजराइल अंसारी घर पर ही उसकी छोटी पुत्री नुसरत खातून का शव पाया गया।इस घटना के विषय में मृतका के पिता ने बताया कि उसके ही गांव का युवक सुफियान अंसारी बीती रात मंगलवार को रात तकरीबन 12:00 बजे दीवार फांद कर मेरी बेटी के साथ गलत नियत से घर के अंदर घुस आया था, किंतु शोर-शराबा सुनकर सभी लोग जाग गए और उसे पकड़ लिया गया। किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर किसी तरह आरोपी युवक भागने में सफल रहा। आज घटना की सूचना प्राप्त होते ही बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही की ओर पुलिस बल को भेजा,जिसमें एस0आई0 सुधीर सिंह तथा केदार पासवान दल बल के साथ उक्त गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। मौके से युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाना परिसर लाया गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी युवक को भी पकड़ लिया गया। बताया जाता हैं कि ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक के घर के बाहर मृत युवती का शव रखकर उसे घेर लिया गया था। बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
|
| Posted: 26 Aug 2020 09:06 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज। आज साहिबगंज समाहरणालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थापित अविलाल हांसदा का आकस्मिक निधन हो गया।स्व.अविलाल हांसदा का निधन आज 26 अगस्त की सुबह 06 बजे हुई।वे 23/02/1982में सरकारी सेवा में आये थे तथा 28/02/2023को सेवानिवृत्त होने वाले थे। आज समाहरणालय में स्व.अविलाल हांसदा की आत्मा की शांति के लिए उपायुक्त चितरंजन कुमार,अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद,निदेशक एन ई पी मंजू रानी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश झा सहित समाहरणालय के सभी कर्मियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। |
| Posted: 26 Aug 2020 07:58 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने अलग-अलग जगह में अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन करने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा गया है। जब्त ट्रैक्टर की सूचना को लेकर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के तेलियापोखर के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा दुबराजपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दोनों ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। वही थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांडालमारा गांव के समीप छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Banka News: 161–बांका विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारीयों को दिया गया चुनाव हेतु प्रशिक्षण Posted: 26 Aug 2020 07:38 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। 161– बांका विधानसभा की सेक्टर पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार,बांका में दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में 161–बांका विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी–सह– अनुमंडल पदाधिकारी, बांका प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमिताभ सिंहा, वरीय उप समाहर्ता निधि कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,बांका प्रशिक्षक संतोष रजक, राकेश रंजन, सुजीत कुमार, तुलसी दास, उपस्थित थे।सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वी0वी0पैट0, ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे:– ★बूथ वाइज का रूट चार्ट एवं नजरी नक्शा तैयार करना। ★ मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करना ★ भेद्दता मानचित्र तैयार करना। ★ क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान ★ कम्युनिकेशन प्लान ★ आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का अनुपालन अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं/ राजनीतिक दलों द्वारा हो, इस विषय में जानकारी दी गई । ★ई0वी0एम0 संचालन एवं उसके प्रतिस्थापन के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। ★स्वीप संबंधी कार्यों यथा– मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने/ मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी की दिशा में आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा दंडात्मक कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई। ★ भिन्न-भिन्न फॉर्मेट में प्रतिवेदन तैयार करने के संबंध में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ★ बांका के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बांका द्वारा भारत निर्वाचन आयोग का कोविड-19 के संबंधी दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दी गई । मतदान से 1 दिन पहले मतदान केंद्र का अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन करना। ★ हर मतदान केंद्र के प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करना। ★ मतदान केंद्र परिसर के प्रवेश बिंदु पर मतदान कर्मचारी या पारा मेडिकल स्टाफ या आशा कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं की थर्मल जांच करना। ★ मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मतदाताओं को टोकन वितरण किया जाएगा ताकि वे कतार में इंतजार नहीं करें। ★मतदाताओं के लिए कतार में समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए वृत्ताकार के लिए 2 गज की दूरी पर 15-20 व्यक्तियों के लिए वृताकार घेरे पुरुष /महिला और पीडब्ल्यूडी /वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए तीन-तीन कतारें होगी। ★कोविड-19 बचाव संबंधी निगरानी और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए बीएलओ, स्वयंसेवकों आदि की सेवाएं ली जाएगी।
|
| Banka News: जिलाधिकारी द्वारा डॉ0 नवाब अंसारी को जिला शांति समिति का सदस्य नामित किया गया Posted: 26 Aug 2020 07:26 AM PDT ग्राम समाचार,बांका,बिहार। अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना द्वारा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अधिनियम 1991 के अधिनियम की धारा 8 (ग) में निहित प्रावधान के अंतर्गत विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच घृणा या संघर्ष के वातावरण उत्पन्न होने तथा सांप्रदायिक तनाव के मामले में आयोग को अन्वेषण किए जाने का अधिकार प्राप्त है। आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला स्तरीय शांति समिति में आयोग का एक प्रतिनिधि मनोनीत किया जाए ताकि मनोनीत व्यक्ति जिला प्रशासन, सामान्य जनता, तथा आयोग के बीच समन्वय स्थापित करने में सहायक हो सके। जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, के द्वारा अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में डॉ0 नवाब अंसारी, ग्राम- हथियापाथर, पोस्ट– तेतरिया, पंचायत– बडफेरा तेतरिया, थाना–कटोरिया, प्रखंड–चांदन, जिला–बांका, पिन नंबर -813106 मोबाइल नंबर –9771616890 को बांका जिला के लिए जिला शांति समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
|
| Dumka News : महिला स्वयं सहायता समूह में बिचौलिया प्रथा का विरोध Posted: 26 Aug 2020 05:44 AM PDT ग्राम समाचार दुमका: प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने मंगलवार के अपराह्न में शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति को लेकर पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, मुखिया एवं महिला स्वयं सहायता समूह, के साथ बैठक किया है। बैठक में मा दुर्गा स्वयं सहायता समूह महेशबाथान एवं बजरंग स्वयं सहायता समूह आसनबनी के सदस्य मौजूद थे। जानकारी के अनुसार यहा प्रखंड के 17 ग्राम पंचायत के 204 गांव में तीन हजार छह सौ 85 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये महिला स्वयं सहायता समूह एवं पंचायत सचिव को आदेश दिये थे। समीक्षा बैठक में सुखजोड़ा पंचायत के सुखजोड़ा,एवं नोरंगी गांव में कार्य पूर्ण करने की अवधि पूर्ण होने के बाद अब तक महिला स्वयं सहायता समूह के द्बारा एक भी शौचालय निर्माण शुरू नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां शौचालय निर्माण हेतु महिला स्वयं सहायता समूह गोबिन्दपुर को जिम्मा दिया है, बैठक में उस समूह के सदस्य नदारद थे।समीक्षा में प्रखंड छेत्र में तीन सौ शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने की मामला प्रकाश में आया हैं। बीडीओ ने 31 अगस्त तक एक सौ पचास शौचालय का निर्माण पूरा करने के लिये पंचायत सचिब को समूह के साथ मिलकर पूरा करने का आदेश दिया हैं। बृन्दाबानी पंचायत में 172 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध दस शौचालय का निर्माण का कार्य शुरू हुई हैं।बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक अग्रबाल, कनीय अभियंता सोमनाथ दत्त पंचायत सचिव एमानुएल सोरेन, देबश सिंह, दीनबंधु पाल, संजीब हेम्ब्रम, मौजूद थे । उधर गोबिन्दपुर पंचायत के जल सहिया अमेना बीबी के साथ एक दर्जन ग्रामीणों ने बीडीओ से मिलकर शौचालय निर्माण कार्य के महिला स्वयं सहायता समूह के नाम पर यहां एक बिचौलीया के द्बारा काम शुरू करने का बिरोध किया हैं। ग्रामीणों के अनुसार गोबिन्दपुर गांव के बिचौलीया दीपक माझी ने,जल एबं स्वच्छता समिति ,दुमका प्रमंडल के अधीन फर्जी समूह बनाकर शौचालय निर्माण का काम करता हैं । बीडीओ ने पंचायत सचिब संजीब हेम्ब्रम को जांच कर नियमानुसार कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया है। गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर (दुमका) |
| Chandigarh News : विधानसभास सत्र में रेवाडी से विधायक चिरंजीव राव ने युवाओं से जुडाअहम मुद्दा उठाया। Posted: 26 Aug 2020 05:20 AM PDT चंडीगढ। आज बुधवार को हरियाणा विधानसभा की कार्यवाई हुई। मात्र एक दिन के लिए हुए विधानसभास सत्र में रेवाडी से विधायक चिरंजीव राव ने मांग रखते हुए कहा कि सारा देश आज कोरोना से लड रहा है। एसे में युवाओं को क्यों जबरन परीक्षा दिलवाई जा रही है। जबकि युवा स्वयं भी इस बात का विरोध कर रहे हैं। जे ई ई और एन ई ई टी के अलावा हरियाणा के विश्वविद्दालयों में भी परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। राव ने कहा कि रेवाडी में स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्दालय में भी परीक्षा ली जा रही हैं। चिरंजीव राव ने कहा कि पहले तो सरकार ने बोल दिया कि सभी विद्दार्थियों को पास कर दिया जाएगा। लेकिन अब सरकार ने परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी है यह सरकार की दौगली नीति है। राव ने कहा कि सरकार को परीक्षा अभी नही करवानी चाहिए। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को कोरोना टेस्ट करवाया गया है। तो फिर विद्दार्थियों का भी कोरोना टेस्ट सरकार को करवाना चाहिए था। हरियाणा के 90 विधायकों में से 10 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं तो फिर देश के भविष्य युवाओं के साथ क्यों खिलवाड किया जा रहा है। चिरंजीव राव ने कहा कि उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र में भी कोरोना की तैयारियों के बारे में सवाल उठाए थे। चिरंजीव राव ने सदन में पूछा कि यदि परीक्षा के बाद युवाओं में संक्रमण बढा तो उसको जिम्मेदार कौन होगा। इसलिए सरकार को सावधानी बरतते हुए सभी परीक्षाओं को आगे बढाना चाहिए। चिरंजीव राव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एक दिन का सत्र होने की वजह से ज्यादा मुद्दे वे नही उठा सके। मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मात्र एक ही दिन का सत्र हो सका। इसलिए वे सभी मुद्दे विधानसभा में नही उठा सके। लेकिन उन्होंने सबसे अहम मुद्दा युवाओं से जुडा हुआ अवश्य उठाया। |
| Rewari News : कैम्प लगाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना बारे किसानों को किया जागरूक Posted: 26 Aug 2020 05:13 AM PDT रेवाड़ी, 26 अगस्त। मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूक करने के लिए जगह-जगह कैम्प लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में आज डहीना में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसानों को एनपीके किट भी प्रदान की गई। उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ दीपक ने बताया कि किसानों द्वारा बोई जाने वाली प्रत्येक फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल पर जाकर करवा सकते है। यह पोर्टल ऑनलाईन तथा सीएससी सैंटर के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसान को पंजीकरण के समय अपनी फसल का सही ब्यौरा देना होगा। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है, जिस पर फोन करके किसान योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। किसान इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क कर सकते है। |
| Rewari News : मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक : डीसी Posted: 26 Aug 2020 05:09 AM PDT रेवाड़ी, 26 अगस्त। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है, वे अब अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 31 अगस्त तक करा सकते है। उन्होंने किसानोंं का आह्वïन किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है। डीसी ने बताया कि कृषि विभाग व बागवानी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। |
| Posted: 26 Aug 2020 05:07 AM PDT रेवाड़ी, 26 अगस्त। हरियाणा बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ढेसी ने बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना की समीक्षा की। बैठक में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन डीएचबीवीएन संजीव चौपड़ा, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम रविन्द्र यादव, अधीक्षक अभियंता प्रदीप चौहान, कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, सतबीर यादव, विजयपाल, डीएचओ सतबीर शर्मा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी बनवारी लाल, सहायक परियोजना अधिकारी रविन्द्र भी उपस्थित रहे। हरियाणा बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम-कुसुम योजना के तहत जो भी सर्वे के केस लम्बित है, उनको जल्द से जल्द पूरा करें ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले का सोलर पम्प का 1275 का लक्ष्य रखा गया है, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सर्वे के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना किसानों के जीवन में खुशहाली के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि कार्यों के दौरान बिजली बचत करने, किसानों के बिजली खर्च को कम करने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद से यह योजना लागू की गई है, जिसका सभी को लाभ मिलना चाहिए। दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह योजना खासतौर पर किसानों के लिए हैं, जिसे किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रयास के रूप में भी जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत हरियाणा में 10 हजार मेगावाट का डिसेंट्रलाइज्ड ग्राउंड माउंटेड ग्रिड स्थापित किए जा रहे है, जो विभिन्न सोलर प्लांटों से कनेक्टेड होगा। सरकार ने इस प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना का लाभ किसानों तक पंहुचाने के लिए कार्य शुरू किया हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतराष्टï्रीय स्तर पर भारत व चीन को छोडक़र बाकि दुनिया में थर्मल समाप्त होता जा रहा है। वर्ष 2025 तक थर्मल को हटाकर सोलर पर कार्य करने की योजना है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल सोलर अलांयस (आईएसए) का मुख्यालय गुरूग्राम स्थिल ग्वालपहाड़ी में है, जिसका गठन 121 देशों ने मिलकर किया था। अंतराष्टï्रीय संगठन के रूप में गठित आईएसए का उद्देश्य देशों में सौर ऊर्जा का अधिकतम दोहन कर जीवश्म ईंधन पर ऊर्जा की निर्भरता में कमी लाना है। डीएस ढेसी ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सब स्टेशन, ग्रामीण घरेलू बिजली सप्लाई (आरडीएस) के फीडरों की समीक्षा भी की। उन्होंने आरडीएस को जो बिजली सप्लाई होती है, उसके बाद कैसे बिजली बिल जनरेट किया जाता है, मीटर रीडिंग के लिए क्या-क्या तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। ढेसी ने इस बात पर संतोष जताया कि इस इलाके के लोग बिजली के बिल समय पर भरते है। उन्होंने बताया कि किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्पिंग सिस्टम उलब्ध करवाएं जा रहे है। प्रदेश के 50 हजार किसानों को 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के सोलर पम्पिंग सिस्टम सब्सिडी देकर लगवाने की योजना चलाई जा रही है। पात्र किसान जिन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, भूमिगत पाईप लाईन लगाई हो अथवा लगवाने पर सहमत हो तो सोलर पम्प लगाकर सिंचाई कर सकते है। बैठक में चेयरमैन सीजीआरएफ डीएचबीवीएन संजीव चौपड़ा ने बताया कि रेवाड़ी जिले में 54 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से एक को छोडक़र सभी का निवारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें बिजली के बिलों को लेकर थी। इस अवसर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला में वर्ष 2018-19 में 182 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगाए गए थे। वर्ष 2021 में 1275 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है, अब तक जिला में इस वर्ष 48 सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लग चुके है, बाकि का सर्वे पूरा कर जल्द कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प लगवाने के लिए हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय आधारकार्ड, जमीन की फर्द, एक्स सजरा तथा सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाण पत्र जो कि कृषि विभाग, बागवानी विभाग या सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो को अपलोड करना होगा। |
| Pathargama News: दाढ़ी घाट में मास्क जांच अभियान चलाया गया Posted: 26 Aug 2020 05:06 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामाः- बुधवार को अंचलाधिकारी पथरगामा राजू कमल के निर्देश पर अंचल नाजिर शशांक शेखर ने आईआरबी के जवान तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के सहयोग से पथरगामा महागामा मुख्य पथ पर दाढ़ी घाट के सुंदर नदी के ऊपर जख बाबा स्थान के पास मास्क जांच अभियान चलाया।बगैर मास्क के आवाजाही कर रहे राहगीरों को रोक कर कोरोनावायरस की भयावहता की जानकारी देते हुए इससे बचने हेतु मास्क पहने जाने की अहमियत को बताते हुए मास्क पहने की अपील की गई।जांच के दौरान दो दोपहिया वाहन चालक से मासिक नहीं पहनने के कारण ₹100 का जुर्माना करते हुए एनआर चालान काटा गया। -:अमन राज, पथरगामा:- |
| Rewari News : सरकार आपके द्वार की तर्ज पर कार्य करते हुए शहर के मोती चौक पर लोन कैम्प का आयोजन किया Posted: 26 Aug 2020 05:02 AM PDT रेवाड़ी, 26 अगस्त। नगर परिषद रेवाड़ी की शहरी परियोजना इकाई ने सरकार आपके द्वार की तर्ज पर कार्य करते हुए शहर के मुख्य बाजार मोती चौक पर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के किर्यान्वन हेतु पथ विक्रेताओं के लिए लोन कैम्प का आयोजन किया। नगर परिषद रेवाड़ी के कार्यकारी अधिकारी डॉ विजयपाल यादव ने बताया कि हरियाणा स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2017 व 2020 के अनुसार सभी रजिस्टर्ड पथ विक्रेताओं व फेरी वालों को आर्थिक मदद हेतु सरकार ने इस स्कीम की शुरूआत की है। जिसके तहत सभी जरूरतमंद पथ विक्रेताओं को दस हजार रूपए तक का आसान किस्तों में बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद रेवाड़ी के कार्यकारी अधिकारी डॉ विजयपाल यादव द्वारा पथ विक्रेताओं को प्रोविजनल वेण्डिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कैम्प के दौरान पथ विके्रताओं के लोन आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किए गए तथा उन पथ विक्रेताओं को भी सम्मलित किया गया जिनका नाम पूर्व की सर्वे सूची में नहीं था। कैम्प के दौरान सिफारिस पत्र (एलओआर) जारी करने हेतु आवेदन लिए गए व उन्हें मौके पर ही ऑनलाईन किया गया। कैम्प के माध्यम से 95 प्रोविजनल वेडिंग सर्टिफिकेट जारी कर उन्हें लोन के लिए ऑनलाइन किया गया तथा 122 लोगों के आवेदन एलओरआर जारी करने हेतु लिए गए। इस मौके पर शहरी मिशन प्रबंधन इकाई के कर्मचारी भी उपस्थित रहें। |
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 26 अगस्त बुधवार को 26 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 64 हुए ठीक : Posted: 26 Aug 2020 05:00 AM PDT रेवाड़ी, 26 अगस्त। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 39030 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3198 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2750 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 20 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 428 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 35343 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 489 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 428 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 368 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 26 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 9 धारूहेड़ा, 8 रेवाड़ी शहर, दो रतनथल तथा एक-एक केस बास बिटौड़ी, जैतड़ावास, कमालपुर, खोल, कोसली, फिदेड़ी व लिसान से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 64 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 6 खरखड़ा, चार मसानी, तीन कुंभावास, दो-दो भाड़ावास व बिहारीपुर तथा एक-एक बावल, बुड़ौली, करनावास, खेेड़ा आलमपुर, लिसाना, नांगलिया रणमौख, निगानियावास, गोगलगढ़, गुरावड़ा व उष्मापुर से संबंधित हैं। |
| Rewari News : IGU मीरपुर में बी.फार्मेसी कोर्स संचालित, फार्मेसी में रोजगार के अच्छे अवसर Posted: 26 Aug 2020 04:58 AM PDT इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर 2016 से बी.फार्मेसी कोर्स संचालित कर रहा है। यह कोर्स फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया ;च्ब्प्द्ध और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ;।प्ब्ज्म्द्ध द्वारा अनुमोदित है। विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षा की गुणवता के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसके लिए विश्वविद्यालय ऑनलाईन लर्निंग मैनेजमैंट सिस्टम ;डव्व्क्स्म्द्धव विभिन्न आनलाईन माध्यमो से छात्रो को शिक्षा प्रदान करवा रहा है। फार्मास्यूटिकल साईंसिज विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनिल कुमार ने बताया कि फार्मेसी एक ऐसा सेक्टर है जो काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। फार्मास्यूटिकल मार्केट उन सेक्टरों में से एक है जिसने पिछले कुछ सालों में काफी ग्रोथ हासिल की है। इसमें करियर के काफी स्कोप है। यह कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विभाग जैसे कि हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्मेसी, रिसर्च सेन्टर, मेडिकल स्टोर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग डिपार्टमेंट, एजेकेशनल संस्था, स्वास्थ्य केन्द्र आदि में फार्मासिस्ट, ड्रग कन्ट्रोलर ऑफिसर, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, क्लिनिकल रिसर्चर, मार्किट रिसर्च ऐनालिस्ट, मेडिकल राइटर, एनालिटिकल केमिस्ट, रेग्यूलेटरी मैनेजर जैस उच्च पदों पर अपनी सेवाए प्रदान करके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है इसमें दाखिले हेतू 12वीं साईंस स्ट्रीम के छात्र जिनके पास केमिस्ट्री, फिजिक्स और बॉयोलोजी या मैथ्स, दाखिले ले सकते है। बैचलर ऑर फार्मेसी 4 साल का कोर्स है। इस वर्ष बी. फार्मेसी में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षण सोसाईटी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें दाखिले हेतू छात्र ूूूण्वदसपदमजमेजीतलण्हवअण्पद पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विस्तृत जानकारी हेतू आवेदनकर्ता ूूूण्ीेजमेण्वतहण्पद व ूूूण्जमबींकउपेेपवदेीतलण्हवअण्पद पर देख सकते है। |
| Posted: 26 Aug 2020 04:54 AM PDT यूपी निवासी श्रमिक की हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार:- धारूहेड़ा सेक्टर-6 पुलिस श्रमिक हत्याकांड में शामिल गिरोह के तीसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेरठ जिले के महरमपुर निवासी विक्रम उर्फ राहुल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि वारदात के दिन संदीप अपने गांव यूपी के जिला फैजाबाद के नंगला बबूल से सुबह लौटा और कापड़ीवास मे गांव उतर गया था। इसके बाद दोनों आरोपी अपनी बाइक गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे तभी उनकी नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद दोनों ने उसे लिफ्ट देकर उसे सुनसान स्थल पर ले जाकर उसके पास मौजूद नकदी, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया और उसके चेहरे पर भारी पत्थर का वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने कमरों पर चले गए। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पहले विशाल को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ आयुष भी था और दोनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया तो आरोपियों ने कुबूल किया उन्होंने गिरोह बनाया हुआ जिसमें यूपी के एटा निवासी अशोक कुमार और गुरुग्राम के सूरत नगर निवासी महेश भी शामिल है। ये सभी मिलकर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो कि रात के समय कंपनी से लौटते थे। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-9 में भी लूटपाट के इरादे से एक दंपति की भी हत्या की थी और बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात लूट ले गए थे। इसके बाद आरोपियों ने 26 जून को गुड़गांव के मन्नत ढाबा से लिफ्ट देकर एक व्यक्ति को लूट लिया था और उसका गला रेतकर फेंक कर दिया। आरोपियों ने समझा उसकी मौत हो गई लेकिन वह समय रहते लोगों द्वारा देख लिए जाने से उसकी जान बच गई। वहीं सेक्टर-10 में जुलाई में आईएमटी चौक से यात्री को लिफ्ट देकर कंपनी कर्मी की हत्या करके शव फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी विक्रम को कल रात गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो मुख्य आरोपियों विशाल और आयुष उर्फ मयंक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मोटर साइकिल चोरी के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार थाना मॉडल टाउन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल चोरी के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लीयो चौक रेवाड़ी निवासी हेमंत के रूप में हुई है. जांचकर्ता ने बतलाया की दिनांक 23/08/2020 को नवीन चौहान निवासी नांगल मुन्दी ने थाना में शिकायत दी की वह कलावती अस्पताल रेवाडी मे नौकरी करता है और समय 6.30 PM पर उसने अपनी मोटरसाईकल सपलण्डर प्लस अस्पताल पर ड्युटी पर आने के बाद कलावती अस्पताल के बाहर रोड़ पर खड़ी कर दी थी तथा लोक लगा दिया था जो दिनांक 24.08.20 को जब ड्युटी खत्म करके घर जाने के लिये बाहर जाकर देखा तो बाईक वहां पर खड़ी नही मिली. जिस पर थाना मॉडल टाउन ने अभियोग अंकित करके कार्यवाही शुरू की. उसी दिन नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग के दौरान आरोपी टोनी निवासी रावली हट को चोरी शुदा मोटर साइकिल सहित काबू कर उपरोक्त मोटर साइकिल को बरामद कर ली थी. पुलिस ने कल शाम मामले में दूसरे आरोपी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया. |
| Posted: 26 Aug 2020 06:49 AM PDT इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में चल रही अगस्त-सितम्बर, माह में स्नातकोतर स्तर (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियों में कुछ फेरबदल किया। एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर मैनेजमैंट ऑफ बैंकिंग एण्ड इन्सोरंस (डंदंहमउमदज व िठंदापदह - प्देनतंदबम) जो दिनांक 29 अगस्त को होना था, वह अब दिनांक 14 सितम्बर को, बिजनैस मार्केंटिंग मैनेजमैंट (ओल्ड) ;ठनेपदमेे डंतामजपदह डंदंहमउमदज जो दिनांक 29 अगस्त को होना था, वह अब दिनांक 14 सितम्बर को, मल्टीनेसनेल फाईनंेनसियल मैनेजमैंट (डनसजपदंजपवदंस थ्पदंदबपंस डंदंहमउमदज), स्ट्रेटैगिक हयूमन रिसार्स मैंनेजमैंट( ैजतंजमहपब भ्नउंद त्मेवनतबम डंदंहमउमदज), ग्लोबल स्ट्रेटैगिक मैंनेजमैंट(ओल्ड) ;ळसवइंस ैजतंजमहपब डंदंहमउमदज ;व्सकद्ध जो दिनांक 30 अगस्त को होने थे , वे अब दिनांक 15 सितम्बर को, फाईनेंनसियल डरावटीज ( थ्पदंदबपंस क्मतपअंजपअमे) का पेपर जो दिनांक 5 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 16 सितम्बर को, इन्टरनेसनेल लोजिस्टिक (प्दजमतदंजपवदंस स्वहपेजपबे), हयूमन कैपिटल मैनेजमैंट (भ्नउंद ब्ंचपजंस डंदंहमउमदज) का पेपर जो दिनांक 6 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 17 सितम्बर को, लीगल डाईमेंसन ऑफ इन्टरनेसनेल बिजनेैस (स्महंस क्पउमदेपवदे व िप्दजमतदंजपवदंस ठनेपदमेे), मैनेजमैट ऑफ टेलन्ट एण्ड परफोरमेंस (डंदंहमउमदज व िज्ंसमदजे - च्मतवितउंदबम) का पेपर जो दिनांक 12 सितम्बर को होने थे, व ेअब दिनांक 18 सितम्बर को और सोसल मार्केटिंग (ैवबपंस डंतामजपदह) का पेपर जो दिनांक 13 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 21 सितम्बर को होगा। एम.कॉम आनर्स दसवें सेमेस्टर का पेपर कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग (ब्वतचवतंजम ज्ंग च्संददपदह), कस्टमर रिलेसनसिप मैनेजमैंट (ब्नेजवउमत त्मसंजपवदेीपच डंदंहमउमदज),स्ट्रटेगिक एचआरएम (ैजतंजमहपब भ्त्ड) और रिटेल मार्केटिंग (त्मजंपस डंतामजपदह) का पेपर जो दिनांक 5 सितम्बर हो होने था, वह अब दिनांक 07 सितम्बर हो होंगे। अर्थशास्त्र और योगा के जो पेपर पब्लिक इकोनोमिक्स-प्प् ;च्नइसपब म्बवदवउपबे.प्प्द्ध मारमा थैरेपी ई और अप्लाईड योगा ई डंतउं ज्ीमतंचल.म्.प्प्प्द्ध ;।चचसपमक ल्वहं.म्प्प्प्द्ध जो दिनांक 29 अगस्त हो होने थे, व ेअब दिनांक 4 सितम्बर हो होंगे। इतिहास में स्लेव, कुलिज एण्ड लेबर: ए हिस्ट्री ऑफ हयूमन सर्विच्यूड थ्रो सेच्यूरी ( ैसंअमए ब्ववसपमे ंदक स्ंइवनत रू । भ्पेजवतल व िभ्नउंद ैमतअपजनकम ज्ीतवनही ब्मदजनतपमे), इंडियन नेंसनेल मूवमेंट -1885-1947(प्दकपंद छंजपवदंस डवअमउमदज) के पेपर जो दिनांक 30 अगस्त हो होने थे, व ेअब दिनांक 7 सितम्बर हो होंगे। एम.ए. एजेकेशन में - स्पेशल एजूकेसन ;ैचमबपंस म्कनबंजपवद.प्प्द्ध और टीचर एजूकेसन ;ज्मंबीमत म्कनबंजपवद.प्प्द्ध के पेपर जो दिनांक 30 अगस्त को होने थे, व ेअब दिनांक 07 सितम्बर हो होंगे। एमपीईस में एथलेटिक्स केयर एण्ड रिहिबिलेसन का पेपर 30 अगस्त की बजाय 07 सितम्बर को, एमपीईएड में स्पोटर्स बायोमैकनिक्स ओल्ड(ैचवतजे ठपवउमबीदंबपे व्स्क्) का पेपर 30 अगस्त की बजाय 07 सितम्बर को बोटनी में मैकनिकल प्लांटस इन हयूमन हैल्थ केयर ओल्ड(डमकपबपदंस च्संदजे पद भ्नउंद भ्मंसजी ब्ंतम व्सक्) और टूल्स एण्ड टैक्निक्स(ज्ववसे ंदक ज्मबीदपुनमे) का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को इन्वायरमैंटल साईंस में इन्वायरमैंटल मैनेजमैंट फॉर सस्टेनएबल डवलेपमैंट ;म्दअपवतउमदजंस डंदंहमउमदज वित ैनेजंपदंइसम क्मअमसवचउमदजद्ध का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को और जूलोजी में इंटोमोलोजी ओल्ड;म्दजवउवसवहल ;व्स्क्द्ध , वाईल्डलाईफ एण्ड कन्जरवेंसन ; ॅपसकसपमि ंदक ब्वदेमतअंजपवदद्ध के पेपर 30 अगस्त की बजाय अब 01 सितम्बर को होंगंे। यह जानकारी उप-परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रदान की गई है। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नही किया गया है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट ूूूण्पहनण्ंबण्पद पर भी उपलब्ध है और अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है। नोट - वाणिज्य विभाग की परीक्षाओं एम.कॉम आनर्स के छटे एवं दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय अब सॉय 01 से 4 बजे तक का कर दिया गया है। पहले यह समय सॉय 02 से 5 बजे तक था। |
| Sahibganj News; साहिबगंज उपायुक्त ने तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की! Posted: 26 Aug 2020 04:47 AM PDT समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें उपायुक्त द्वारा सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी सड़क निर्माण कायों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। आज की बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य मामले विभाग, व विशेष प्रमण्डल विभाग के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी पी सी सी सड़कों का निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण करने के लिए कहा।साथही पूर्व के निर्माण लक्ष्य व वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली।बैठक में उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल-80 के कार्यो की भी समीक्षा की गई।आज की बैठक में जिले के सभी तकनीकी विभागों के अफसरों को उपलब्धि प्रतिवेदन के साथ बुलाई गई थी। जिसमे उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से कार्यकलापों ,संचालित योजनाओं के प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के स्वीकृति अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।विशेष प्रमण्डल अंतर्गत बनाये जा रहे पुलों ,पी सी सी सड़कों व लंबित पुलों तथा अपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दी गयी।उपायुक्त द्वारा पूर्व की बैठक में पथ प्रमण्डल विभाग को सडकों के घुमाव,टर्न पर रिफ्लेक्टर लगाने का निदेश दिया गया था,जिसके अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |















