ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की
- GoddaNews: विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने भू अर्जन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए
- GoddaNews: जनता दरबार में उपायुक्त ने जन फरियाद सुनकर निदान किया
- GoddaNews: दक्षता विकास हेतु तीन दिवसीय उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण सुरु
- Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरते सावधानी- उपायुक्त
- Rewari News : डवाना गाँव में सद्भवना जागरुकता कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं बारे जागरूक किया
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 27 अगस्त : वीरवार को 75 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 30 हुए ठीक
- Rewari News : कोरोना टैस्टिंग को बढ़ाए स्वास्थ्य विभाग : अशोक सांगवान आयुक्त
- Rewari News : अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लाभार्थियों की कर रहा है वित्तीय सहायता : डॉ बनवारी लाल
- Rewari News : सीटीएम ने सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-टिकटिंग की विभागवार समीक्षा की
- न्याय, समानता और आवाम की खुशहाली के लिए काम करने वाला ही शासक कहलाने के काबिल होता है – फकरे हसन
- समकालीन अभियान में 19 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 17 लोगों को भेजा गया
- रोजगार नहीं मिलने से मजदूरों का पलायन शुरू – चक्रपाणि
- प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
- भाजपा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन, सुल्तानगंज सीट पर हमारा दावा मजबूत, टिकट मिले तो मजबूती से लड़ेंगे चुनाव - राजीव रंजन
- Mahagama News- अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी की गोली मार कर की हत्या
| GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की Posted: 27 Aug 2020 10:32 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.08.2020 दिन बुधवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जो निम्न है:- (1) ए०एन०सी- महागामा प्रखंड जिला में सबसे कम 72% है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सहिया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। (2) संस्थागत प्रसव माह अप्रैल से जुलाई काफी कम रहा जिसमें मेहरमा जिला में सबसे कम 62% पर रहा। (3) जिला में 147 रिक्त सहिया का चयन करना किया जाना है जो अभी तक कोविड -19 के कारण बाधित था। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि 1 महीने के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चयन किया जाना है। (4) कोविड -19 के कारण परिवार नियोजन कार्य बाधित थे, जिसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि महिला बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें।जिले में कुपोषण उपचार केंद्रों में बेडों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है जिसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं समेकित बाल विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराए। (5) उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि विभाग के अन्य कार्यक्रम टीवी, मलेरिया, कालाजार, जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इत्यादि पर विशेष ध्यान दें। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी में मौजूद रहे एवं स्वास्थ्य केंद्रों में विजिट रजिस्टर का होना अनिवार्य है ताकि जांच टीम एवं पदाधिकारी जांच के दौरान अपना फीडबैक दे सके। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार के रजिस्टर के अपडेशन होना जरूरी है जिसमें स्टॉक रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर एवं अन्य प्रकार की रजिस्टर सम्मिलित हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंत में उपायुक्त द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। महोदय ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आप सभी का कार्य सराहनीय है आगे भी हमें मिलकर पूरी तत्परता से एकजुट होकर कार्य करना है जिससे आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, डीआरसीएचओ डॉ0मंटू टेकरीवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 रामप्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक सहित जिले के अन्य पदाधिकारीगण ऑनलाइन मौजूद थे। |
| GoddaNews: विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने भू अर्जन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए Posted: 27 Aug 2020 08:56 AM PDT
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा भू -अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा भू -अर्जन से संबंधित विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत रैयती भूमि का विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा भू -अर्जन पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि भू -अर्जन के अंतर्गत प्राप्त सारे अधियाचनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर एवार्ड कर अधियाची विभाग को हस्तांतरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ संख्या में एवार्डियों को अबतक भू -मुआवजा एवं पुनर्वास की राशि का भुगतान नहीं किया गया है अतः महोदय के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यथा शीघ्र जांच कर एवार्डियों को नियमाकुल एवं प्रक्रिया के अनुरूप भुगतान कराए जाएं। उपायुक्त के द्वारा सरकारी योजनाओं हेतु भूमि का हस्तांतरण के लिए अंचलाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि सरकारी भूमि यदि उपलब्ध हो तो मेडिकल कॉलेज एवं सोलर प्लांट हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए। भूमि के अभाव में योजनाएं प्रारंभ नहीं हो पा रही है। सारे लंबित योजनाओं हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव/अभिलेख प्रदान करें। उपायुक्त के द्वारा जिले में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेंडिंग पड़े पथ निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र संपन्न कराए। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि भू -अर्जन से संबंधित समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर कार्यों में तेजी लाएं। उपायुक्त के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कोरियाना, विश्वासखानी, नरोत्तमपुर, डोय से नावाडीह तक पथ निर्माण, मोतिया डुमरिया से सुगाबथान पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पथ निर्माण योगिनी स्थान से बारकोप मंदिर तक, मोहनपुर से खैराटीकर एवं अन्य पथ निर्माण के चौड़ीकरण पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि हितबद्ध व्यक्तियों के सूची एवं वंशावली की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं। उपायुक्त के द्वारा रेलवे, जिंदल पावर प्लांट एवं अदानी पावर लिमिटेड के भू अर्जन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी सुंदर पहाड़ी, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, बसंतराय, एवं अन्य पदाधिकारीगण ऑनलाइन मौजूद थे। |
| GoddaNews: जनता दरबार में उपायुक्त ने जन फरियाद सुनकर निदान किया Posted: 27 Aug 2020 08:37 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 27.08.2020 दिन गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 11 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से महोदय के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की ,महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास, महिला प्रताड़ना, विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन, रोजगार ,मानदेय भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, बोआरीजोर प्रखंड के उत्क्रमित पंचायत केंदुआ के मुखिया को पंचायत सचिव की मिलीभगत से योजना की जानकारी नहीं देने के संबंध में, कृषकों के लिए सिंचाई पंप उपलब्ध कराने के संबंध में गाड़ी मुक्त कराने के संबंध में, अन्य आवेदनों पर उपायुक्त के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया। ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों से आए लोगों में से प्रमिला सिंह, लाल बाबू सिंह, गजेंद्र प्रसाद यादव एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
|
| GoddaNews: दक्षता विकास हेतु तीन दिवसीय उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण सुरु Posted: 27 Aug 2020 08:25 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु "दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर तथा उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क देकर सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने कहा कि "उच्च मानक सब्जी उत्पादन" की तकनीक सीख कर प्रवासी श्रमिक बन्धु अपने खेत पर "बहुस्तरीय कृषि प्रणाली" तकनीक के आधार पर मचान बना कर एक साथ मुख्य रूप से ओल, हल्दी, लौकी, झिंगली, करेला, नेनुआ, परवल, मूली आदि सब्जियों की खेती करके अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं और नजदीकी बाजार एवम् गोड्डा के गुदड़ी बाजार में आसानी से बेच कर लाभ कमा सकते हैं। सब्जियों की उन्नत किस्म जैसे- टमाटर की स्वर्ण लालिमा, बैंगन की पंत ऋतुराज, स्वर्ण प्रतिभा, फूलगोभी की अर्ली कुवांरी, भिंडी की परभनी क्रांति, करेला की अर्का हरित, बंद गोभी की पूसा मुक्ता आदि सब्जी की फसल लगाकर अधिक उपज प्राप्त करें। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0हेमन्त कुमार चौरसिया ने सर्वप्रथम मिट्टी की जाँच, सब्जियों की नर्सरी का ले आउट तैयार करना, बीज उपचार, सब्जियों की प्रतिरोधी किस्म का चयन, टपक सिंचाई, जैविक खाद तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। गोड्डा जिला की मुख्य नकदी सब्जी आलू, प्याज, फूल गोभी, बंदगोभी, फ्रेंच बीन, गजेन्द्र ओल आदि की वैज्ञानिक विधि से खेती करने का प्रशिक्षण दिया। सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच "उच्च मानक सब्जी उत्पादन तकनीक" विषयक पुस्तिका का वितरण किया गया। मौके पर डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ0सूर्य भूषण, डाॅ0अमितेश कुमार सिंह, डाॅ. प्रगतिका मिश्रा, डाॅ0 ए.पी. ठाकुर, डाॅ0 रितेश दुबे, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। मनु मांझी, प्रीतेश कुमार, अंजन हरिजन, रंजीत कुमार यादव, श्यामलाल लोहरा समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। |
| Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरते सावधानी- उपायुक्त Posted: 27 Aug 2020 08:14 AM PDT ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:- बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि वे घर से बाहर न निकले। ज्यादा जरूरी हो , तो ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे - ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है। *वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं:- *बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है| *घरों में तड़ित चालक लगवाएं| *बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें| *यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं| *टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें| *किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं। -:राजेश पाण्डेय, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- *यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं| *गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं| *नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें| *बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें| *घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें| |
| Rewari News : डवाना गाँव में सद्भवना जागरुकता कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं बारे जागरूक किया Posted: 27 Aug 2020 07:37 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गांव ड्वाना में वीरवार को एडवोकेट कैलाश चंद ने आज मजदूर परिवारों के लिये सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी हैं जैसे मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर काफी फायदे ले सकता है मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिये भाड़ावास रोड पंचायत घर मे भवन निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करके 85 रुपए जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है कैलाश चंद एड्वोकेट से निषुल्क सहायता प्राप्त कर सकता है, इसके लिये आधार कार्ड, बैंक अकाउंट कॉपी व पासपोर्ट फ़ोटो लेकर आये मजदूर चाहे किसी भी राज्य का स्थाई निवासी हो बशर्ते रेवाड़ी में मजदूरी करता हो वह रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकारी योजनाओं के फायदे ले सकता है जैसे !"जिसमे मातृत्व लाभ 36000, पितृत्व लाभ 21000, कन्यादान योजना लाभ एक लाख रुपए कन्या के विवाह पर व, लड़के के विवाह पर 21000, बच्चो की शिक्षा के लिये 8000 से 51000, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना 5100, सिलाई मशीन योजना 3500, औजार के लिये 8000, साईकल के लिये 3000, पत्रक घर जाने का किराया , मुफ्त भृमण योजना, स्वास्थ्य योजना 50000, घातक बिमारिओ के लिये सहायता, अक्षम बच्चो के लिये सहायता, पेंशन स्कीम, अपंगता सहायता योजना, म्रत्यु ओर मजदूर को सहायता राशि विधवा पेँशन, वर्ध जनों की पेंशन, निःसक्त पेंशन, असहाय बच्चो की पेंशन, किन्नर पेंशन, BPL कार्ड, बैंक सम्बंधित लोन व योजनाओ बारे, गरीब परिवारों के लिये मकान बनाने हेतु सहायता राशि, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग हेतु रोजगार सहायता राशि, भारतीय दंड सहिंता की धारा 326ख (1860 का 45) स्वेच्छा अम्ल फेंकना या प्रयत्न करना, पर सहायता राशि व अन्य, मोटर व्हीकल नियमो बारे, समाज मे किसी को सामाजिक आर्थिक बहिष्कार पर कानून बारे, बलात्संग, या सामूहिक बलात्संग, अंतरजातीय विवाह समरसता अंतरजातीय विवाह सगुन योजना, पंचायत प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, सिलाई प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति से सम्बंधित संस्थाओं व समितियो हेतु वितीय सहायता, डॉ बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को विभीन्न उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं किं तैयारी हेतु आर्थिक सहायता, सफाई एवम जान जोखिम वाले व्यवसायों में लगे लोगो के बच्चो के लिये प्री-मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, बच्चो के अधिकार सुरक्षा हेतु नियमो व अधिकारों बारे, वर्द्धजनो के अधिकार व सुरक्षा हेतु योजना, महिलाओ की सुरक्षा व अधिकारों बारे, निःसक्त गरीब परिवारों हेतु, घुमंतू परिवारों हेतु योजनाओ बारे, अल्पसंख्यक धर्म के लोगो के लिये, व गरीब परिवारों के बच्चो हेतु निजी स्कूलों में निषुल्क शिक्षा कक्षा पहली से 12 तक RTE एक्ट व नियम 134-ए के तहत निषुल्क शिक्षा योजना, सड़क सुरक्षा हेतु नियम, गांव समाज मे एकता भाईचारे हेतु विचार व्यक्त होंगे व अन्य सद्भावना बारे आमजन को जागरूक किया गया, कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमना पुपिल टू पुपिल संस्था की ओर से आयोजित किया गया आज के कार्यक्रम में ह्यूमाना संस्था की ओर से फूलचंद जी सामिल रहे, व गांव की महिलाएं राजबाला, ममता, निशा, गरिमा, सुषमा, एकता, सुशीला, रजनी, प्रेम, सुनीता व अन्य सामिल रहे |
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 27 अगस्त : वीरवार को 75 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 30 हुए ठीक Posted: 27 Aug 2020 07:29 AM PDT रेवाड़ी, 27 अगस्त।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 39614 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3273 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2780 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 21 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 472 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 35830 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 511 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 472 एक्टिव केस हैं, इनमें 23 विभिन्न अस्पतालों में व 32 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 417 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 75 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 6 बावल, 5 खोल, 3-3 धारूहेड़ा व गुगोढ़, दो गोलियाका, तथा एक-एक केस बालधन कलां, जैतड़ावास, जोनावास, करनावास, प्रहलादपुर, आसलवास, पाल्हावास, शेखपुर शिकारपुर से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 30 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 7 रेवाड़ी शहर, 5 बावल, 4 सीहा, दो-दो रूध, धारूहेड़ा, धवाना व कोसली तथा एक-एक बिलासपुर, जाडऱा, चिरहाड़ा, भोतवास अहीर, रोझूवास व लूलाअहीर से संबंधित हैं। |
| Rewari News : कोरोना टैस्टिंग को बढ़ाए स्वास्थ्य विभाग : अशोक सांगवान आयुक्त Posted: 27 Aug 2020 07:25 AM PDT रेवाड़ी, 27 अगस्त। गुरूग्राम मंडल के आयुक्त अशोक कुमार सांगवान ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिले की कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह यादव, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीएमओ रेवाड़ी डॉ सुशील माही, डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डीआरओ विजय यादव व महेन्द्रगढ़ जिले के सीएमओ डॉ अशोक कुमार भी उपस्थित रहें। गुरूग्राम आयुक्त अशोक कुमार सांगवान ने निर्देश दिए कि कोरोना टैस्टिंग को बढ़ाकर कम से कम 1500 किया जाएं, ताकि कोरोना सक्रंमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग का कार्य धरातल पर हो तथा कान्टैक्ट में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग के कार्य पर भी बराबर नजर ररखें। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेट मरीज को कोई परेशानी हो तो उसकी सूचना तुरंत मैडिकल ऑफिसर को दें। उन्होंने कहा कि कम्पनियों में टैस्टिंग का कार्य करवाएं तथा पॉजिटिव मिलने पर डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राईवेट अस्पतालों में जाकर कोविड-19 की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पैदा हई प्रतिकूल परिस्थितियों में लोगों को निरंतर कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी दृढ़ता से पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टसिंग का ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रैडक्रास व स्वास्थ्य विभाग मिलकर एक ऐप तैयार कर रहा है जिसके माध्यम से जिला के तुरंत आंकड़े, लोगों को मिल सकेंगे तथा आस-पास के कोरोना पॉजिटिव केसों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में आवश्यक सामग्री के लिए सभी सप्लायर्स की डिटेल भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में योगा व होम आईसोलेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। डीसी ने बताया कि इस ऐप में सभी विवरण दो भाषाओं में हिन्दी व अग्रेजी में उपलब्ध होगा। बैठक में सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि इस समय जिला रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 22 स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे है जिनमें नागरिक अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी व पीएचसी शामिल है। उन्होंने बताया कि सैपलिंग के कार्य में 32 टीमें लगाई है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के कार्य के लिए 6 मोबाईल यूनिट भी कार्य कर रही है। सीएमओ ने बताया कि जिला में रेवाड़ी अर्बन व धारूहेड़ा दो हॉटस्पोट क्षेत्र है जिनमें सबसे अधिक केस है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पोट क्षेत्र में कुतुबपुर, टीपी स्कीम, शांति नगर, सरस्वती विहार, सैक्टर-3, धारूहेड़ा, नंदरामपुर बास रोड़, कर्ण कुंज व नारायण विहार क्षेत्र शामिल है। औद्योगिक क्षेत्र में पॉजिटिव केस औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य रूप से एएफएलएस बावल में 41, डीबीजी बावल 13, मिण्डा बावल 12, आईजेएल बावल 8, एमकेसीआई बावल 6, डेलफिक इंडिया मसानी व मुसासी बावल में 5-5, आईजीएल बावल में 4, रानेएनएसके बावल, एलएक्स केबल बावल, टैक्निकों बावल व लूमैक्स धारूहेड़ा में 3-3 पॉजिटिव केस है। सीएमओ महेन्द्रगढ़ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि नारनौल में सेनेटाईजर की कमी है, इस पर आयुक्त ने कहा कि जितनी भी सेनेटाईज की डिमाण्ड है, पूरी कर दी जाएगी। सेनेटाईजर की कोई कमी नहीं है। |
| Posted: 27 Aug 2020 07:22 AM PDT रेवाड़ी, 27 अगस्त। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वर्ष 2020-2021 के दौरान जुलाई, 2020 माह तक 445 लाभार्थियों को 322.27 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई हैं जिसमें से 29.24 लाख रूपए की राशि सब्सिडी के तौर पर शामिल है। हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत लघु व्यवसाय योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 41.20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 40 हजार रूपए की सब्सिडी शामिल है। इसी प्रकार, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत एक लाभार्थी को 8 लाख रूपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि भेड़ पालन (शिप रियररिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.40 लाख रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है जिसमें 30 हजार रूपए की सब्सिडी शामिल है। इसी प्रकार, सुअर पालन (पीगरी फार्मिंग) के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 1.70 लाख रूपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई है जिसमें 30 हजार रूपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि झोटा बुगी, ऊंट गाड़ी व खच्चर गाड़ी इत्यादि योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को 2.20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 30 हजार रूपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में संचालित की जा रही योजनाओं में दूध उत्पादन (डेयरी फार्मिंग) योजना के तहत 254 लाभार्थियों को 143.20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 12.91 लाख रूपए की सब्सिडी शामिल है। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 9 लाभार्थियों को 7.20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 90 हजार रूपए की सब्सिडी शामिल है। इसी तरह, ट्रेड और बिजनेस सैक्टर में 157 लाभार्थियों को 116.38 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमें 14.13 लाख रूपए की सब्सिडी शामिल है। |
| Rewari News : सीटीएम ने सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-टिकटिंग की विभागवार समीक्षा की Posted: 27 Aug 2020 07:20 AM PDT रेवाड़ी, 27 अगस्त। सीटीएम संजीव कुमार ने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करते हुए एटीआर रिपोर्ट समय पर अपलोड करें।सीटीएम संजीव कुमार ने वीरवार को लघु सचिवालय में सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-टिकटिंग पर दर्ज शिकायतों व आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज होते ही उसका संज्ञान लें और तय समय सीमा में निवारण करें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का तय समय सीमा में निवारण करना अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के सख्त निर्देश है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सीटीएम ने बताया कि सीएम विंडो पर सबसे ज्यादा शिकायतें पंचायत विभाग की है, इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। उन्होंने बताया कि जब तक शिकायत की एटीआर अपलोड नहीं की जाएगी तब तक शिकायत लम्बित रहेगी, इसलिए समय पर एटीआर अपलोड करें। |
| न्याय, समानता और आवाम की खुशहाली के लिए काम करने वाला ही शासक कहलाने के काबिल होता है – फकरे हसन Posted: 27 Aug 2020 06:56 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। हजरत ए हुसैन ने अजीम कुर्बानी देकर दुनियां के सामने यह मिसाल पेश किया है कि सत्य और हक कभी दबाया नहीं जा सकता है। जालिम और कातिल हुकूमत कभी दुनियां में फल फूल नहीं सकी हैं और ना ही उनका नामो निशान बांकी रहा है। उक्त बातें खानकाह पीर दमड़िया के नायब सज्जादानशीं शाह फकरे आलम हसन ने कही। उन्होंने कहा कि हजरत ए हुसैन ने अपनी शहादत देकर इंसानों को प्रेरित किया है कि वह हमेशा सत्य और न्याय के लिए डटकर मुकाबला करते रहें। आज भी दुनियां भर में बहुत से जालिम ताकतें हैं जो घोर अन्याय करते हुए लोगों को परेशान कर रही हैं। जबकि होना यह चाहिए था कि लोगों को न्याय मिले, समानता मिले और हर व्यक्ति की खुशहाली के लिए काम किया जाए। असल शासक वही होता है जो तमाम लोगों के दिलों पर राज करता है। हजरत ए हुसैन आज भी करोड़ों करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं और आज भी हजरत ए हुसैन से मोहब्बत का सबूत देते हुए इस मुबारक मोहर्रम के महीने में पूरी दुनियां में उनकी याद में मनाते हैं। जबकि दूसरी तरफ यजीद बादशाह जो हजरत ए हुसैन का कातिल था उसका कोई नाम तक भी नहीं लेता है। आज भी जरूरत है कि विश्व शांति के लिए तमाम लोगों को एकजुटता के साथ, अखंडता के साथ पूरे सद्भाव के साथ सामाजिक न्याय के लिए काम करने की बहुत आवश्यकता है। पूरे विश्व में प्रेम का सद्भाव का वातावरण बना रहे, इसके लिए जो भी अपने स्तर पर योगदान दे सकता है उसे काम करते ही रहना चाहिए। |
| समकालीन अभियान में 19 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 17 लोगों को भेजा गया Posted: 27 Aug 2020 07:01 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई करवाई के दौरान कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 17 लोगों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस दौरान 02 जमानतीय वारंट, 02, अजमानतीय वारंट और 01 कुर्की वारंट का निष्पादन किया। इस कार्रवाई के दौरान 30 लीटर देशी शराब, 08.590 लीटर विदेशी शराब, 08 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके अलावा 873 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 88 वाहनों से फाइन 60,000/- रूपए वसूले गए। |
| रोजगार नहीं मिलने से मजदूरों का पलायन शुरू – चक्रपाणि Posted: 27 Aug 2020 06:51 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर एसएनबी। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु गूरूवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से बिहार लौटे मजदूर रोजगार नहीं मिलने के कारण पुनः दूसरे राज्य कमाने के लिए पलायन करने लगे हैं। अधिकांश गरीब परिवार को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला हैI जिनका राशन कार्ड है उसमें काफी गड़बड़ी हैI जिसके गरीब जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त हैI सभी पंचायत में सैकड़ों परिवार जिनको राशन कार्ड है उन को राशन नहीं दिया जाता हैI उनको गुमराह कर वापस घर भेज दिया जाता हैI डीलर, एमओ एवं जिला के पदाधिकारी के मिलीभगत से राशन कार्ड एवं राशन घोटाला युद्ध स्तर पर होना इस कोरोना के समय जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैI जहां लोग राशन के लिए भटक रहे हैं। राशन के बिना लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। ऐसे समय में इस तरह का कार्य सरकार एवं प्रशासन के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। कोरोना काल में ना तो कोराना का सही से जांच होता है और ना ही सही से दवाई मिलता हैI कोरोना के नाम पर घोटाला हो रहा है और आगामी 2020 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चुनाव कराना दुर्भाग्यपूर्ण हैI कोरोना का जांच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंकड़ों का खेल दर्शाता है। जब चुनाव नजदीक आ रहा है कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या कम दिखाई दे रहा है। इनके कार्यकाल में गरीबों के इंदिरा आवास योजना में 25000 रुपए घूस लिया जाता है। गरीब के बदले अमीरों को इंदिरा आवास दिया जा रहा है। खाद की कालाबाजारी हो रही है। जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। किसान मजदूर परेशान हैं। सरकार चुनाव कराने में व्यस्त हैI सभी स्कूलों में बंद रहते हुए भी स्कूल फीस लिया जा रहा हैI इसके खिलाफ में राष्ट्रीय जनता दल जनसंपर्क अभियान चलाएगीI
|
| प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार Posted: 27 Aug 2020 06:49 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र सकुर्लाहचक मोहल्ले में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में छह बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल महिला का प्रेमी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छह बच्चों की माँ मीना देवी का कृष्णा जट्टा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार प्रेमी के साथ फरार भी हो चुका था। इससे पहले आरोपी महिला अपने पति का सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव की जमीन और मकान को बेच दिया था और अपने प्रेमी के साथ फरार होकर सारा पैसा प्रेमी को दे दिया था। वापस लौटने के बाद इसको लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था और इस मामले को लेकर मृतक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस सर्ज कराया था। इसी क्रम में बीती देर रात घर मे सोये नन्दकिशोर मण्डल का पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की सूचना के बाद बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।मामले की जांच को ल। कर एफएसएल की टीम भी पहुँची और मौके से कई सेम्पल को कलेक्ट किया। |
| Posted: 27 Aug 2020 06:46 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुल्तानगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के अध्यक्षता में एक सभागार में गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन पूर्व विधान पार्षद पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि विधानसभा के 325 बूथ पर मजबूती से हमारा संगठन तैयार हो इसको लेकर के काफी मेहनत हुई। शत-प्रतिशत बूथों पर संगठन बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल मीटिंग के बाद यह फिजिकल मीटिंग का पहला मौका है। केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के सरकार ने कोरोना में बेहतर काम किया है। जिसका आशीर्वाद आने वाले समय में बिहार की जनता देगी। पूरे 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा। इस चुनाव में विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा जारी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों को बताई और उसकी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार भाजपा है तैयार नारे को लेकर हम लोग चुनावी मैदान में जाएंगे। शत-प्रतिशत बूथ पर पोलिंग कैसे हो इसको लेकर के अभी से मेहनत तेज पर देनी होगी। आने वाले 2 महीने हमें पार्टी और संगठन की मजबूती में लगाना होगा। जिससे एनडीए प्रत्याशी की जीत भारी बहुमत से हो सके। सुल्तानगंज सीट पर हमारा दावा मजबूत है अगर पार्टी टिकट देगी तो यहां हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कक जब सुल्तानगंज भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में था तब प्रत्याशी सुशील मोदी और शहनवाज हुसैन को सबसे ज्यादा वोट सुल्तानगंज विधानसभा से ही मिला था। ऐसे में विधानसभा का टिकट अगर भाजपा को मिला तो पूरे बिहार में सबसे बड़े मार्जिन से जीत होगी। कार्यक्रम को भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पूर्व ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, सुल्तानगंज विधानसभा के प्रभारी मुकेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल, जिला महामंत्री देवदत्त घोष, अभिनव महिला मोर्चा की जिला मंत्री डॉ अलका चौधरी, भागलपुर जिला के प्रभारी रामानंद चौधरी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह अरुण चौधरी समेत पांचों मंडल के मंडल अध्यक्ष काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा मजबूती से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियाँ जन-जन तक पहुंचाएंगे। बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन आज तैयार हो चुका है। आने वाले समय में बूथ जीतो चुनाव जीतो के नारे को लेकर कार्यकर्ता बूथ तक जाएंगे। आने वाला समय भाजपा का है। जीत सुनिश्चित है। |
| Mahagama News- अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी की गोली मार कर की हत्या Posted: 27 Aug 2020 03:02 AM PDT
ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। गुरुवार को महागामा पुलिस ने नयनगर गांव स्थित नारायणी मोड़ के पास झोपड़ी से एक बृद्ध का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नयनगर निवासी मो0 जमाल 65 वर्षीय (मछलीमछली व्यवसायी) का बताया जा रहा है। मृतक को देखने से प्रतीत होता है कि उसे गोली मार कर हत्या की गई है। घटना बुधवार की रात्रि की है। गुरुवार की सुबह 8 बजे के लगभग जब घर वाले उसे जगाने गए तब घटना की जानकारी हुई। मृतक चादर से ढका हुआ पाया गया था। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही महागामा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर ग्रामीण व परिजनों का कहना है कि मृतक का स्वभाव सादगी भरा था। वह पहले इसी झोपड़ी में चाय पान का दुकान चलता था, बाद में लगभग 15 वर्षो से मछली का कारोबार कर रहा था। जिसका कभी भी किसी से कोई लड़ाई झगड़े होते नहीं सुना है। उनके साथ इस तरह की घटना होना आश्चर्य की बात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे दो गोली मारी गई है। पुलिस को घटना स्थल से रिवॉलवर का एक खोखा भी मिला है। वहीं घटना पर पूर्व विधायक अशोक कुमार ने खेद परगट करते हुए कहा कि महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- नयानगर में मछली व्यवसायी मोहम्मद जमाल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि अविलम्ब अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करे। कहा कि राज्य में नई सरकार का गठन के बाद महागामा विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। आए दिन लगातार आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार अभी तक अपराध को नियंत्रित करने में असफल रहा है। आम-जनता अब अपने घर में भी असुरक्षित हो गए हैं। जो काफी चिंताजनक है। उन्होंने मृतक की आत्मा को सदगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर, मृतक के परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही। घटना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेन्द्र चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के नयानगर में मछली व्यवसायी की गोलीमार कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस हत्या के कारणों के कई पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गोड्डा भेज दिया है। घटना से गांव में मातम सा माहौल है परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। - ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |












