Khabarindiatak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 3, 2020

Khabarindiatak

Khabarindiatak


बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 25 लाख की अवैध शराब की जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Posted: 03 Aug 2020 09:08 AM PDT

ख़बरINDIAतक से विकास मोडिया की रिपोर्ट✍️



बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ट्रक से चावल की भूसी की आड़ में जा रही 25लाख रुपए की शराब को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बिछीवाड़ा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिले में एसपी जय यादव द्वारा चलाएं जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी उदयपुर की ओर से ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है। 

इस दौरान रतनपुर चौकी के सामने हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को नाकाबंदी कर चेक कर रहे थे नाकाबंदी के दौरान बिछीवाड़ा की तरफ से एक ट्रक आता नजर आया जिसको रुकवाने पर ट्रक चालक ने ट्रक में चावल का भूसा भरा होना बताया।
संदेह होने पर थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछे जाने पर ट्रक चालक ने शराब के कार्टून भरे होना बताया। उस पर ट्रक खुलवाने पर चावल के भूसे बोरो दिखे जिसको को नीचे उतार के देखा गया तो बोरो नीचे शराब निकली। 

जिसके बाद ट्रक और दो शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया गया। शराब की गिनती करने पर हरियाणा निर्मित 25 लाख अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्कर से पूछताछ के दौरान बताएं की शराब रोहतक हरियाणा से भरकर गुजरात अहमदाबाद पहुंचाई जानी थी।

शराब तस्कर आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं इस बार चावल के पूछ से भरे बोरो की आड़ में शराब तस्करी अंजाम देने जा रहे थे मगर बिछड़ा पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी कानून व्यवस्था मैं सतर्कता और मुखबिर तंत्र मजबूत होने से शराब तस्करों के मंसूबों कामयाब नहीं होने दिया कार्रवाई के दौरान थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, रिपुदमन सिंह, लोकेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार बिश्नोई ने मिलकर तस्कर के इरादों पर पानी फेर दिया। 

राजस्थान आदिवासी संघ के प्रदेश सचिव ने समाज से की अपील।

Posted: 03 Aug 2020 01:31 AM PDT

बिछीवाड़ा/डूंगरपुर 3 अगस्त।जुगल कलाल की रिपोर्ट✍️


राजस्थान आदिवासी संघ के प्रदेश सचिव नारायणलाल मोडिया ने आगामी विश्व आदिवासी दिवस पर कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आदिवासी समुदाय से अपील की हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में रहते हुए 9 अगस्त को ग्राम स्तर पर आपसी भाईचारा बनाते हुए विश्व आदिवासी दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाएं।

आपको ज्ञात होगा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को पूरे विश्व के आदिवासी प्रतिवर्ष हर्ष व उल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मानते हैं।
पिछले दिनों प्रदेश के आदिवासियों की भावनाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की हैं।

Posted: 03 Aug 2020 01:07 AM PDT

Post Bottom Ad

Pages