Khabarindiatak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

Khabarindiatak

Khabarindiatak


रीट लेवल-1 में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को ही शामिल करें -एसएफआई

Posted: 17 Aug 2020 09:08 AM PDT

Dungarpur 17 ag. Lokendra midiya, by 


रीट लेवल-1 में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को ही शामिल करें -एसएफआई


डूँगरपुर:- स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFi) के जिला सचिव जयकिशन कटारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसएफआई के राज्य स्तरीय आह्वान पर एसएफआई  डूँगरपुर ने जिलाध्यक्ष फाल्गुन भराड़ा   के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलक्टर ने मार्फ़त ज्ञापन सौपा!  विद्यार्थी नेता विजयपाल होता ने कहा  बीएसटीसी के विद्यार्थियों को REET लेवल प्रथम शिक्षक भर्ती मे केवल BSTC प्रशिक्षार्थियो को ही शामिल किया जाता हैं लेकिन सरकार अपनी तुगलकी फरमान जारी कर फैसला करने की कोशिश कर रही है व BED धारियो को REET लेवल प्रथम मे शामिल कर असमंजस मे डाल रही है और BSTC धारी विद्यार्थियो के ह्को पर हमला कर रही हैं* बीएड के अभ्यर्थीयो के  REET लेवल 2 में सीटें बढ़ाने की बजाय उल्टा REET लेवल फर्स्ट में शामिल कर  BSTC के अभ्यर्थी को असमझस में डाल दिया है  एसएफआई छात्रसंगठन यह मांग करता है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं  तमाम BSTC बीएड के अभ्यर्थी को सरकारी रोजगार दिया जाये!

समय रहते मांग को पूरा किया जाए अन्यथा एसएफआई प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी देता है



                            


Post Bottom Ad

Pages