Khabarindiatak |
अपराधों पर अंकुश लगाने प्रभावी कदम उठाए जाएंगे-राव अजयसिंह Posted: 24 Aug 2020 08:08 AM PDT सागवाड़ा/डूंगरपुर 24.अगस्त । विकास मोड़िया की रिपोर्ट *सागवाडा थानाधिकारी का पदभार किया ग्रहण* *सागवाडा।* अपराधों पर अंकुश लगा सख्ती से प्रभावी कदम उठाएं जाएंगे अपराधियो में भय और आमजन में विश्वास ही मेरा प्रथम कर्तव्य है यह उदगार सागवाडा पुलिस थानाधिकारी राव अजयसिंह ने 24 अगस्त को अपने पद भार ग्रहण के अवसर पर व्यक्त किए। आज सुबह थानाधिकारी दिलीपदान सिंह चारण ने उन्हें कार्यभार सौंपा। राव अजयसिंह ने कहा कि पुलिस शहरवासियों की हिफाज़त के लिए हमेशा तैयार है किसी भी प्रकार के अपराध की अगर जानकारी हो तो शीघ्र ही पुलिस थाने में देकर जागरूक नागरिक का परिचय दें। राव अजयसिंह ने कहा कि अपराधों के खिलाफ आवाज नही उठाना ही अपराधों को ओर अधिक पन-पाना है इसलिए हर नागरिक जागरूकता का परिचय दें। थानाधिकारी राव अजय सिंह के सागवाडा थानाधिकारी बनने पर अपराध जगत में काफी ख़ौफ़ पैदा हो चुका है शराब, होटलों में अनैतिक कार्य, जुआ-सट्टा, स्मेक आदि कारोबार से जुड़े लोग भूमिगत हो चुके है। |
पुनाली PHC के कर्मचारियों द्वारा पद का दुरूपयोग Posted: 23 Aug 2020 08:58 AM PDT पुनाली 23 अगस्त । (khabar india tak) अशोक अहारी दोवडा ब्लाँक रिपोर्टर : पुनाली-- दोवडा पंचायत समिति के निकटवर्ती क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र PHC के कर्मचारीयो द्वारा आये दिन मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है! पुनाली में रोज हमारे लोग जाते हैं तो डाक्टर और नर्स कोई देखने तैयार नहीं है और दवाई नहीं करनी हैं तो लिखकर दे दो कहने पर नर्स आदमियों की फेट तक पकड़ रहे हैं और दादागिरी कर रहे हैं आज एक भाई के छोटे लड़के को सिर पर चोट लगी है पट्टी करवाने गया तो मना कर दिया उसने कहा लिखकर दे दो दवाई नहीं करते हैं तो नर्स ने उसकी फेट पकड ली और डरा धमका कर भगा दिया ! इस प्रकार की घटना आये दिन इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घट रही है इसको लेकर रत्नावाडा पुनाली रागेला बटिकडा कोलखण्डा नागेला पातली आदि कई क्षेत्रों के ग्रामीणों ने स्टाफ के रवैया को देखते हूए रोष व्यक्त किया! कर्मचारी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं शासन प्रशासन ने इन पुरे स्टाफ को जल्दी से जल्दी कार्रवाई करे अन्यथा लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तालाबंदी व घेराव किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी!पूर्व ग्राम प्रमुख मुकेश परमार गाव गणराज्य पातली |
You are subscribed to email updates from खबर इंडिया तक . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |