Khabarindiatak |
| आदिवासी समाज के युवाओं ने ली बैठक, फिजूल खर्च नहीं करने पर डाला जोर Posted: 26 Aug 2020 09:56 AM PDT बाँसवाड़ा/बागीदौरा से राहुल भुरिया की रिपोर्ट ✍️ ग्राम पंचायत करजी के बोझापाड़ा के महादेव मंदिर पर युवा आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ब्लॉक बागीदौरा, बांसवाड़ा के युवाओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान आदिवासी समाज के युवाओं को जाग्रत होने पर जोर दिया. साथी ही आदिवासी समाज की कुरीतियों को मिटाने,फिजुखर्ची नहीं करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त वक्ताओं ने आदिवासी संस्कृति की पहचान वजूद ओर अपने हक अधिकार के लिए लड़ने ओर धरातल पर पांचवीं और छठी अनुसूची को लागू करने के लिए साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने ओर युवाओं को गलत संगति में ना पड़ कर समाज के मार्गदर्शन में रहने को अवगत कराया। खासकर युवाओं को ग्रुप-ग्रुप में ना पड़ कर सामज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का आव्हान किया. साथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा पर ज़ोर दिया गया। इस दौरान आदिवासी समाज के प्रवक्ता राहुल भूरिया, अशोक अड़, हीरालाल निनामा, किशन मईड़ा, विकास गरासिया, मांगीलाल चरपोटा, दिलपत मावी, डॉ. प्रकाश हुवोर, पवन पिंसु निनामा,पंकज पारगी, प्रवीण पारगी, सोमेश्वर निनामा, नरेश कटारा एवं कई युवा साथी मौजूद थे। |
| बिछीवाड़ा में बारिश की वजह से गिरा कच्चा मकान Posted: 26 Aug 2020 09:33 AM PDT लगातार तीन-चार दिन से हो रही बारिश वजह से ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में दिलीप प्रजापत का कच्चा मकान अचानक ढह गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन घर गिरने से घरेलू सामान का हुआ नुकसान। मकान मालिक दिलीप प्रजापत ने बताया मकान पहले से ही पूरी तरीके से जर्जर हो चुका था जिसकी गिरने की आकांक्षा बनी हुई थी। जिसके चलते कुछ दिन पूर्व में ही उन्होंने घर छोड़कर किराए के मकान में रह रहे थे दिलीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अहमदाबाद में मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते हैं। |
| You are subscribed to email updates from खबर इंडिया तक . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |