MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website |
| खुदा हाफिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार में हुई रिलीज कैसे लगे विधुत जामवाल जाने रिव्यु । Posted: 16 Aug 2020 09:21 AM PDT एमपी नाउ डेस्कइंटरटेनमेंट:- 14 अगस्त को OTT प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हो चुकी है 2 घण्टे 14 मिनिट की खुदा हाफिज का निर्देशन फारूक कबीर ने किया है जिसमे विधुत जामवाल शिवलिका ओबरॉय नबाब शाह अन्नू कपूर आहना कुमरा शिव पंडित ने अभिनय किया है मूवी का विषय विदेश में नोकरी करने गए पारिवारिक सदस्य जब वहां मुसीबत में फस जाता है उसे बचाने की जद्दोजहद को मूवी में दिखाया गया हैकहानी :- लखनऊ के एक साधारण परिवार से शुरू होती है एक लड़का समीर चौधरी(विधुत जामवाल) जो साफ्टवेयर इंजीनयर है उसकी अरेंज मैरिज हो जाती है अरेंज मैरिज मुस्लिम महिला नरगिस (शिवलिका ओबरॉय)से हो जाती है नरगिस के माता पिता ने इंटर रिलीजन शादी की है जिस वजह से दोनों की शादी हिन्दू मुस्लिम दोनों ही रिवाज से शादी होती है फिर आता है देश मे मंदी का दौर जिस वजह से समीर और नरगिस दोनों की जॉब से हाथ धोना पड़ता है दोनों सोचते हैं कि किसी बाहर देश (एक काल्पनिक देश नोमान) में जाकर पैसा कमाएंगे लेकिन नरगिस को तो नौकरी मिलती है लेकिन समीर को नहीं। नरगिस के जाते ही पता चलता है कि वह गलत लोगों के चंगुल में फंस चुकी है और उससे जबरनजिस्मफरोशी कराई जा रही है। इसके बाद समीर बिना कुछ सोचे समझे अपनी बीवी को वापस घर लाने के मिशन पर निकल पड़ता है। आगे क्या-क्या और कितना कुछ होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यु :- एक्टिंग के मामले में विधुत जामवाल का हाथ तंग नजर आता है शिवलिका ओबरॉय के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नही है पर वह मूवी में खुबसूरत लगी है फिल्म में अन्नू कपूर ने अफगानी पठान के रोल में जंचे है उनकी एक्टिंग लाजवाब है अहाना कुमार शिव पंडित ने इंटरनेशनल एजेंसी के एजेंट के रूप में ठीक काम किया है विलन के रूप में नबाब शाह काम बढ़िया है पर फ़िल्म मे विलन असली कौन है उसके लिए मूवी देखनी पढ़ेगी मूवी का म्यूजिक कमजोर है हालांकि सोनू निगम के द्वारा गाया गया गाना तेरे संग हु आखरी कदम तक पसंद आया है निदेशक फारूक कबीर स्कीन प्ले में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे। क्यो देखें:- यदि आप एक एक्शन बेस्ड मूवी मसाला देखने का इंतजार कर रहे थे तो आपको खुदा हाफिज निराश नही करेंगी विधुत ने एक फिर दिखा दिया उनके एक्शन मूव बढ़िया है यदि आप विधुत जामवाल के फैन हो किसी एक्शन बेस्ड मूवी का आपको इंतजार था तो फिर आपको मूवी निराश नही करेंगी रेटिंग:★★★ AD SAHU 7974243239 | ||
| कई बड़े हॉलीवुड स्टार को पछाड़कर अक्षय कुमार ने फोब्स की लिस्ट में 6 वा स्थान बनाया। Posted: 16 Aug 2020 01:33 AM PDT एमपी नाउ डेस्क
|
| You are subscribed to email updates from MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

