NATION WATCH |
| सिद्धार्थनगर -त्रिलोकपुर पुलिस त्यौहारों पर ड्रोन कैमरों से रख रही नज़र Posted: 01 Aug 2020 12:05 AM PDT संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर बिस्कोहर । कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना त्रिलोकपुर की पुलिस ड्रोन कैमरो से क्षेत्रों की निगरानी रखनी शुरू कर दी है । पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गये निर्देश के तहत शनिवार शाम व रविवार सुबह प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराही टीम के साथ बिस्कोहर , बिजौरा , सोहना आदि जगहों पर ड्रोन कैमरे के द्वारा सघन निगरानी की गई । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में ई दुल अजहा की नमाज पढ़ने की अपील की व शांति पूर्वक त्यौहार मनाने को कहा । इस मौके पर थाना , चौकी बिस्कोहर व बिजौरा की पुलिस टीम मौजूद रही । |
| सिद्धार्थनगर - त्रिलोकपुर पुलिस त्यौहारों पर ड्रोन कैमरों से रख रही नज़र Posted: 31 Jul 2020 11:54 PM PDT संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर बिस्कोहर । कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना त्रिलोकपुर की पुलिस ड्रोन कैमरो से क्षेत्रों की निगरानी रखनी शुरू कर दी है । पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गये निर्देश के तहत शनिवार शाम व रविवार सुबह प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराही टीम के साथ बिस्कोहर , बिजौरा , सोहना आदि जगहों पर ड्रोन कैमरे के द्वारा सघन निगरानी की गई । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में ई दुल अजहा की नमाज पढ़ने की अपील की व शांति पूर्वक त्यौहार मनाने को कहा । इस मौके पर थाना , चौकी बिस्कोहर व बिजौरा की पुलिस टीम मौजूद रही । |
| You are subscribed to email updates from NATION WATCH. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

