न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


हमीरपुर: जम्मू कश्मीर में हिमाचल का 24 वर्षीय जवान शहीद

Posted: 01 Aug 2020 12:42 AM PDT

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश का एक और जवान जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया है। प्रदेश के जिला हमीरपुर तहसील गलोड़ गांव व डाकघर खास गलोड़ का 24 वर्षीय रोहिन कुमार पुत्र रसील कुमार 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात था। रोहित 2016 में सेना में भर्ती हुआ था। प्रशासन की ओर से शहीद के परिवार को सूचना दे दी गई है।

खास गलोड के रोहिन कुमार के पिता रसील सिंह हलवाई का काम करते हैं। रोहिन कुमार की दो माह बाद नवंबर माह में शादी होने वाली थी। घर में परिवार के सदस्‍य उनकी शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस बीच सैनिक के शहीद होने की खबर से परिवार टूट गया है।

उधर, एसडीएम नादौन विजय धीमान ने बताया कि श्रीनगर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवान रोहन कुमार के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

CM ने बदल डाले मंत्रियों के विभाग, जानिए किसके कतरे पर और किसे दिया अधिमान

Posted: 31 Jul 2020 07:07 PM PDT


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार देर रात लंबी माथापच्ची के बाद 3 नए मंत्रियों को विभागों का आबंटन करने के साथ पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने पहली श्रेणी के मंत्री महेंद्र सिंह को पुराने विभागों के अलावा राजस्व विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। सरवीरण चौधरी के पर कतर कर उनको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह सुरेशभारद्वाज को अब शहरी विकास एवं आवास के साथ सहकारिता विभाग का अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है जबकि उनसे शिक्षा महकमे को वापस लेकर उसे गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपा गया है।

डॉ. राजीव सहजल होंगे स्वास्थ्य मंत्री

डॉ. राजीव सहजल अब नए स्वास्थ्य एवं आयुर्वैद मंत्री होंगे। डॉ. रामलाल मारकंडा के विभाग में बदलाव करके उनसे कृषि विभाग वापस लिया है तथा तकनीकी शिक्षा विभाग अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह से तकनीकी शिक्षा को वापस लेकर उन्हें परिवहन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। नए मंत्रियों में सुखराम को ऊर्जा, राकेश पठानिया को वन तथा खेल विभाग एवं राजेंद्र गर्ग को खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मामले के साथ प्रिंटिंग एवं स्टैशनरी का जिम्मा सौंपा गया है।
किसके पास कौन सा विभाग



मंडी:बेटा न होने पर बाप ने एक दिन की बेटी को मार डाला

Posted: 31 Jul 2020 06:59 PM PDT


मंडी जिले के नसलोह में एक बाप ने बेटा न होने पर अपनी एक दिन की बेटी को मार डाला। पत्नी को लहूलुहान कर बेटी को उससे छीनकर गायब हुए आरोपी बाप को पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ में उसने हत्या करके नवजात को दफनाने की बात कुबूल ली है। आरोपी हरीश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर लिया है।

शुक्रवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को आरोपी की पत्नी ने बताया है कि उनका पहले से एक बेटा और बेटी हैं। उसका पति एक और बेटा चाहता था, लेकिन बेटी होने पर गुस्साए उसके पति ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया है।

दिल दहला देने वाली इस घटना से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को पीटकर लहूलुहान किया है। उसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया है। आरोपी शारीरिक रूप से अक्षम है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी हरीश कुमार के खिलाफ धारा 498 ए, 307, 302 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिमाचल में 169 सड़कें बंद, कल भी भारी बारिश का येलो अलर्ट

Posted: 31 Jul 2020 06:56 PM PDT


प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को बारिश से कुछ राहत मिली। शिमला में हालांकि बारिश रिकॉर्ड हुई, लेकिन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बावजूद वीरवार रात हुई बारिश के चलते प्रदेश में 169 सड़कें बंद रहीं। मंडी जिले में तीन दर्जन सड़कें अवरुद्ध रहीं। राष्ट्रीय उच्चमार्ग -70 जालंधर-धर्मपुर वाया मंडी सात घंटे बंद रहा। सबसे अधिक बंद सड़कें मंडी जोन में रहीं। यहां 134 सड़कें बंद हैं। शिमला जोन में 13, कांगड़ा जोन में 8 और हमीरपुर जोन में दस सड़कें बंद रहीं।

उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छह अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। उधर, शुक्रवार को भुंतर में अधिकतम तापमान 34.5, ऊना में 34.4, सुंदरनगर 32.6, कांगड़ा-बिलासपुर 31.0, मंडी 30.2, हमीरपुर 30.8, चंबा 30.5, सोलन 30.0, धर्मशाला 28.4, नाहन 29.0, मनाली 27.2, केलांग 25.2, कल्पा 24.2, शिमला 24.0 और डलहौजी में 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

सेना में जाने का सपना अगर आपके मन में है, तो आपके पास है एक शानदार मौका, जानिए डीटेल्स

Posted: 31 Jul 2020 06:51 PM PDT


Indian Army GD Soldier Recruitment 2020: भारतीय सेना की महिला मिलिट्री पुलिस में सिपाही (जीडी) के पद पर 99 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। भर्ती रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरु, शिलॉन्ग, पुणे में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल से भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर उम्मीदवारों को पहुंचना होगा।

आयु
17 ½ - 21 वर्ष । यानी उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।

उम्मीदवार की कद-काठी
लंबाई - कम से कम 152 सेमी.

शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 45 मार्क्स मार्क्स के साथ 10वीं पास

आवेदनों को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
आवेदकों के 10वीं के मार्क्स के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके लिए एक कटऑफ भी जारी होगी। एक जैसे नंबर होने पर अधिक आयु वाले को बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट
1.6 किमी की दौड़
10 फीट लंबी कूद
3 फीट ऊंची कूद

लिखित परीक्षा

और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए पूरा नोटिफिकेश पढ़ें।

युवा और बुजुर्ग ही नहीं, भारत में स्कूली बच्चे भी हो रहे डिप्रेशन का शिकार

Posted: 31 Jul 2020 06:48 PM PDT


आजकल की तनाव भरी जिंदगी में डिप्रेशन की रोगियों की संख्या भारत में दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में लगभग 10 लाख लोग डिप्रेशन के शिकार हैं। डिप्रेशन कई बार थोड़े से समय के लिए ही रहता है लेकिन कभी-कभी यही डिप्रेशन एक भयानक रूप ले लेता है। डिप्रेशन की स्थिति तब होती है जब हम जीवन के हर पहलू पर नकारात्मक रूप से सोचने लगते हैं। जब यह स्थिति चरम पर पहुंच जाती है तो इंसान को अपनी ज़िंदगी बेकार लगने लगने लगती है और धीरे धीरे इंसान डिप्रेशन की स्थिति मे पहुंच जाता है। पहले ये बीमारी युवाओं और बुजुर्गों को होती थी लेकिन आजकल बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चे डिप्रेशन में आत्महत्या जैसा कदम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ स्थित स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) के शोधकर्ताओं ने एक शोध किया है। इसके मुताबिक़, भारत में 13 से 18 वर्ष के अधिकतर बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।

शोधकर्ताओं ने इस शोध को चंडीगढ़ के 8 सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों पर किया था। इस सर्वेक्षण में 542 किशोर छात्रों को शामिल किया था। डिप्रेशन का मूल्यांकन करने के लिए शोधकर्ताओं ने कई कारकों को अपने अध्ययन में शामिल किया। इस शोध में किशोर के माता-पिता की शिक्षा व व्यवसाय, घर और स्कूल में किशोरों के प्रति रवैया, सामाजिक व आर्थिक पृष्ठभूमि, यौन व्यवहार और इंटरनेट का यूज़ प्रमुख हैं। इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया है कि लगभग 40 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी रूप में डिप्रेशन के शिकार हैं। इनमें 7.6 प्रतिशत बच्चे गहरे डिप्रेशन के शिकार हैं, जबकि 32.5 प्रतिशत बच्चों में डिप्रेशन संबंधी अन्य समस्‍याएं देखी गई हैं। करीब 30 प्रतिशत बच्चे डिप्रेशन के न्यूनतम स्तर और 15.5 प्रतिशत बच्चे डिप्रेशन के मध्यम स्तर से प्रभावित हैं। इनके अलावा 3.7 प्रतिशत बच्चों में डिप्रेशन का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। वहीं 1.1 प्रतिशत बच्चे अत्यधिक गंभीर डिप्रेशन के शिकार हैं।

डिप्रेशन के मामले में शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चों में डिप्रेशन के ज्यादातर कारक परिवर्तनीय हैं और उन पर ध्‍यान देकर उन्‍हें सुधारा जा सकता है। घर और स्कूल के वातावरण को अनुकूल बनाकर छात्रों में डिप्रेशन को कम करने में मदद मिल सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चों को लेकर डिप्रेशन पर अभी और शोध करने कि आवश्यकता हैं। रिसर्च टीम के प्रमुख डॉ मनमोहन सिंह का कहना हैं कि 'किशोरों में डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि किशोरावस्था बचपन से वयस्कता के बीच के एक संक्रमण काल की अवधि होती है। इस दौरान किशोरों में कई हार्मोनल और शारीरिक परिवर्तन होते हैं। ऐसे में डिप्रेशन का शिकार होना उन बच्चों के करियर निर्माण और भविष्य के लिहाज से घातक साबित हो सकता है।'

खाने में शामिल ये 7 चीजें बना सकती हैं आपको कैंसर का शिकार, आज ही कर लें इनसे तौबा

Posted: 31 Jul 2020 06:47 PM PDT


बीमारी कोई भी हो, बताकर नहीं आती है लेकिन शरीर में होने वाले कुछ बदलाव बीमारी की दस्‍तक जरूर देते हैं, जिन्‍हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। खासकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षणें की अनदेखी करना बिलकुल भी सही नहीं है। अकसर देखा गया है कि पुरुष इन लक्ष्‍णों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिससे आपको समय रहते ही दूरी बना लेनी चाहिए। वर्ण आप भी कैंसर के शिकार हो सकते हैं।

आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में:

प्रोसेस्ड मीट – प्रोसेस्ड मीट खाने से कैंसर होता है। मीट को सुरक्षित रखने के लिए जो कैमिकल यूज़ किया जाता है। उसमें सोडियम होता है।इससे मीट में सोडियम नाइट्रेट बनता है जो कैंसर के होने का खतरा बढ़ सकता है।

डिब्बाबंद टमाटर – टमाटर को लंबे समय तक डिब्बाबंद रखने से बिसफेनॉल-ए नाम का केमिकल बनता है। जो कैंसर को बढ़ावा देता है।

माइक्रोवेव पॉपकॉर्न – माइक्रोवेव में बनाए गए पॉपकॉर्न कैंसर की वजह बनते हैं। माइक्रोवेव में पॉपकॉर्न डालने से परफ्यूरोक्टानोइक एसिड बनता है। जो कैंसर का खतरा बढ़ता है।

नॉन ऑर्गेनिक फल – जो फल लंबे समय से कोल्डस्टोरेज में रखे रहते हैं, उनकी लाख सफाई के बावजूद उनपर कैमिकल की परत चढ़ी ही रहती है। इसकी वजह से कैंसर हो सकता है।

सालमन मछली – सालमन मछलियों को पानी के छोटे टैंकों में पाला जाता है। जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इससे भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है

आलू चिप्स – हमारे देश में एक तरफ आलू के चिप्स को तमाम कंपनियां पैक कर के बेचती हैं, जबकि आलू चिप्स में सोडियम, नकली रंग का यूज़ किया जाता है। जो कैंसर सेल्स के पनपने का एक कारण बन सकता है।

जमा हुआ रिफाइंड – जमने वाले तेल सब्जियों और पौधों से कैमिकल क्रियाओं द्वारा प्राप्त किए जाते हैं। जिसकी वजह से उनमें ओमेगा-6 की मात्रा अधिक होती है। हाइड्रोजनीकृत तेल से कैंसर और हृदय संबंधी रोग हो सकते हैं।

लो जी आ गई पतंजलि की सिम सिर्फ 1 महीने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपए...

Posted: 31 Jul 2020 06:45 PM PDT


पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एक भारतीय उपभोक्ता सामान कंपनी है। विनिर्माण इकाइयां और मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं, जबकि पंजीकृत कार्यालय दिल्ली में स्थित है। कंपनी खनिज और हर्बल उत्पाद बनाती है।

दोस्तों जैसा कि आपको पता है बाबा रामदेव ने पतंजलि का हर एक समान निकाल दिया है। उसे ही उन्होंने बीएसएनएल के साथ संपर्क करके पतंजलि का न्यू सिम लांच किया है। इसके प्लान इस प्रकार हैं।

1 महीने के लिए आपको देने होंगे मात्र ₹144 जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डाटा पर डे और 100 SMS मिलेंगे अगर वही आपसे इससे बड़ा प्लान लेना चाहते हो तो आपको ₹792 देना होगा जिसमें आपको 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल टू जीबी daily और 100 मैसेज पढ़ने मिलेगा अगर आप 1 साल का प्लान लेना चाहते हो तो आप को 1584 देने होंगे जिसके लिए आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2GB daily 100 SMS मिलेगा।

दोस्तों पतंजलि का यह प्लान सब टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देने वाली है। क्योंकि सभी टेलीकॉम ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं और यही पतंजलि इसी बात का मौके का फायदा उठाना चाहती है।

मोदी सरकार आपके खाते में डाल रही 2000 रुपये, जानें चेक करने का तरीका

Posted: 31 Jul 2020 06:41 PM PDT


कोरोना वायरस महामारी के दौरान मोदी सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसी के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये डालने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PKSY) के तहत अगले महीने किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर होने वाला है. हम दे रहे हैं इससे जुड़ी जानकारी…

ऐसे पता करें स्टेट्स
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. अब तक इस स्कीम के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है. 1 अगस्त से सरकार आखिरी किस्त ट्रांसफर करना शुरू करेगी. हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार अगर नए वित्त वर्ष में आपने भी आवेदन किया है तो यह जानना जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है. इसकी पूरी जानकारी सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है. यहां जाकर आप अपना स्टेटस पता कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आपको देखना चाहिए कि कहीं कोई जानकारी तो गलत नहीं दे दी है. फार्मर कार्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करने के बाद Beneficiary status पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर (Aadhaar Number), अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी दी हुई जानकारी सही है या नहीं. अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं. अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.

pmkisan.gov.in: चेक करें स्टेटस

अगर आपने योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

ये आठवीं फेल लड़का 21 की उम्र में ऐसे करोड़पति बना, आज CBI भी लेती है इसकी मदद

Posted: 31 Jul 2020 06:39 PM PDT


आज देश में जानलेवा ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम लगातार सुर्खियों में है। सरकार, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स, साइबर टीम, एथिकल हैकर्स आदि इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि ये गेम लोगों तक कैसे पहुंच रहा है जो कि सभी के लिए हानिकारक बनता जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसे एथिकल हैकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो 8th क्लास में फेल हो गया थाजिसके कारण उसे घर से बहुत डांट पढ़ी थी। इस लड़के की टीएसी सिक्युरिटी नाम की साइबर सिक्युरिटी कंपनी आज करोड़ों कमा रही है। बता दें कि इस लड़के ने अपने शौक को बिजनेस का रूप दिया जिस कारण वो आज यहां तक पहुंचा है। क्या करते हैं त्रिशनित…

लड़के की उम्र मात्र 23 साल है जिसका नाम त्रिशनित अरोड़ा हैं। त्रिशनित लुधियाना की मिडिल क्लास फैमिली से बिलांग करते हैं, जिनकी बचपन से ही पढ़ाई में कम और कंप्यूटर में ज्यादा दिलचस्पी थी। त्रिशनित दिनभर कंप्यूटर में हैकिंग का काम सीखते थे, जिस कारण वे पढ़ाई से दूर रहे और 8th क्लास में फेल हो गए। 8th के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन आगे चल कर उन्होंने 12th के एग्जाम दिए। वे एक एथिकल हैकर है जिसमें नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी इवैल्युएट की जाती है। इनकी निगरानी सर्टिफाइड हैकर्स करते हैं, जिससे कि किसी नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी कॉन्फिडेन्शियल ही रहे।CBI की टीम के साथ त्रिशनित अरोड़ा।

दोस्तोंं ने उड़ाया मजाक

त्रिशनित आठवीं कक्षा में फेल हो गए जिसके बाद उनका परिवार उनसे बेहद खफा था. इतना ही नहीं उनके दोस्त और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी उनका मजाक उड़ाने लगे, इसके बाद अरोड़ा ने रेग्युलर पढ़ाई छोड़कर 12वीं तक कॉरेस्पॉन्डेंस से पढ़ाई की.

घर वालों को नहीं पसंंद आया त्रिशनित का काम

त्रिशनित एक आम परिवार में जन्में थे, ऐसे में घर वालो को उनका काम पसंंद नहीं आया. त्रिशनित के पिता अकाउंटेंट थे लिहाजा उन्हें अपने बेटे का यह एथिकल हैकिंग वाला काम बिल्कुल भी पसंद नहीं था, लेकिन अरोड़ा कंप्यूटर में अपने शौक को ही कॅरियर बनाने का फैसला कर चुके थे.



CBI से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज भी है इनकी क्लाइंट

– दो साल पहले जब उनकी उम्र 21 वर्ष थी, उन्होंने टीएसी सिक्युरिटी नाम की साइबर सिक्युरिटी कंपनी बनाई।

– त्रिशनित अब रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, अमूल और एवन साइकिल जैसी कंपनियाें को साइबर से जुड़ी सर्विसेज दे रहे हैं।

– वे 'हैकिंग टॉक विद त्रिशनित अरोड़ा' 'दि हैकिंग एरा' और 'हैकिंग विद स्मार्टफोन्स' जैसी किताबें लिख चुके हैं।

दुबई-यूके में वर्चुअल ऑफिस, ऐसे मिली ट्रेनिंग

– दुबई और यूके में कंपनी का वर्चुअल ऑफिस है। करीब 40% क्लाइंट्स इन्हीं ऑफिसेस से डील करते हैं।

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में 50 फॉर्च्यून और 500 कंपनियां क्लाइंट हैं। जिससे उनकी कंपनी को करोड़ों का टर्नओवर होता है।

– सेल्फ स्टडी और पिता के साथ एक्स्पेरिमेंटिंग से तैयार हुए, यूट्यूब के वीडियो से भी हेल्प मिली।

– इन्होंने नॉर्थ इंडिया की पहली साइबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सेटअप किया।

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
उनके काम को लेकर वर्ष 2013 में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने उन्हें सम्मानित भी किया था. वर्ष 2014 में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गणतंत्र दिवस पर स्टेट अवॉर्ड दिया और वर्ष 2015 में उनको फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना सहित सात हस्तियों के साथ पंजाबी आइकन अवॉर्ड दिया गया था.2014 में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने गणतंत्र दिवस पर 'स्टेट अवाॅर्ड ' दिया।

दो हजार करोड़ के टर्नओवर पर नजर
अब त्रिशनित की नजर कंपनी के बिजनेस को यूएस ले जाने की है. उन्होंने इसी साल जनवरी में दिए एक अलग इंटरव्यू में कहा था कि वे कंपनी का टर्नओवर बढ़ाकर इसे दो हजार करोड़ रुपए तक ले जाना चाहते हैं. दुनियाभर की 500 कंपनियां इस वक्त त्रिशनित की क्लाइंट है

किस्मत का लिखा कोई मिटा नहीं सकता, भोलेनाथ ने बदल दी है 5 राशियों की किस्मत

Posted: 31 Jul 2020 06:33 PM PDT


आपकी किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता इस समय आप पर महादेव की कृपा बनी रहेगी हर बार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहे कि माता पिता का सपोर्ट मिलेगा सामाजिक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता मिलेगी नौकरी क्षेत्र में चली आ रही समस्याएं दूर होंगी आप अपने कार्य में सफल होंगे विद्यार्थी पर के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है कारोबार से संबंधित यात्राओं का योग है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा यात्रा करते समय अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें हद से ज्यादा दूसरों पर भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

लगातार किए गए प्रयासों की वजह से आप सफल हो सकते हैं वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी ससुराल पक्ष की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है नए वाहन की खरीदारी हो सकती है आपका आने वाला समय शुभ रहेगा महादेव की कृपा से आपके जीवन में आने वाली तमाम समस्या दूर हो जाएंगे आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें सुबह उठकर सबसे पहले महादेव का स्मरण करें फिर दिन की शुरुआत करें इससे आपकी दिनचर्या में आने वाली समस्याएं और बाधाएं समाप्त हो जाएंगे।

इस समय "कुंभ, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि" वाले लोगों की किस्मत बदल सकती है। महादेव की कृपा आप पर बनी रहेगी। आपकी किस्मत का लिखा कोई भी मिटा पाएगा। आपको अपने जीवन में कई बड़े और शुभ परिवर्तन देखने को मिलेंगे। यदि आप भी महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो, नीचे कमेंट सेक्शन में "हर हर महादेव" लिखकर लाइक और शेयर जरूर करें।

अगर आप किन्नरों से ये एक चीज मांग लेते हैं तो बदल जाएगी आपकी किस्‍मत

Posted: 31 Jul 2020 06:31 PM PDT


जिस इंसान के जीवन में धन या पैसों की कमी होती है वह हमेशा ही कई परेशानियों का सामना करता रहता है। प्राचीन काल से धन का महत्व काफी अधिक बताया गया है। धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना पड़ती है साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी आवश्यकता होती है। कई बार व्यक्ति पैसों की तंगी के कारण अत्यधिक परेशानियों का सामना करता है। इससे निपटने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं। व्यक्ति की कुंडली में यदि कोई ग्रह विपरित फल प्रदान करने वाला है तो उससे संबंधित ज्योतिषीय उपचार किया जाना चाहिए, धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एक सटीक उपाय बताया गया है

किन्नरों से पैसे लेकर पर्स में या तिजोरी में रखें
ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर को धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें जो की बहुत मुश्किल है क्योंकि किन्नर कभी किसी को कुछ भी दान में नहीं देना चाहती है । यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।

पीपल के पत्तो को अपनी पर्स में रखे
पीपल का पेड लगाने और देखभाल करने वाले व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि बढ़ती चली जाती है, मगर ध्यान रखे की पीपल का पेड घर से थोड़ी दूर लगाए। प्रतिदिन सायंकाल पीपल के पेड के नीचे घी का दिया जलाने से आर्थिक स्तिथि सुधरती हैं

महालक्ष्मी पूजा
लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय में सबसे पहले धन की देवी यानि मां लक्ष्मी की आराधना का विधान है। क्योंकि लक्ष्मी जी की कृपा के बगैर पैसों की कामना करना असंभव है। शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी का पूजन करें।

कुबेर देव का पूजन
यक्षों के राजा कुबेर को धन का अधिपति माना जाता है। पृथ्वीलोक की समस्त धन संपदा के भी एकमात्र वही स्वामी हैं। इनकी कृपा से धन प्राप्ति के योग बन जाते हैं। धन के अधिपति को पूज कर व मंत्र साधऩा करके आप भी कुबेर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं

भारत का एकमात्र मंदिर जिसमे मिलती है प्रेमी जोड़ों को शरण,खुद महादेव करते है रक्षा

Posted: 31 Jul 2020 06:30 PM PDT


प्रेमी जोड़ो को अक्सर कही भी शरण नहीं मिलती घर से भागने वाले प्रेमियों को कोई भी आसरा नहीं देता है और न ही उनकी कोई मदद करता है। लेकिन भारत में एक ऐसा है मंदिर है जिसमे भागे हुए प्रेमी जोड़ो को शरण मिलती है।

ये मंदिर है शंगचूल महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित शांघड़ गांव में मौजूद महाभारत काल के शंगचूल महादेव मंदिर में घर से भागे हुए प्रेमी जोड़ों को शरण मिलती है। इस मंदिर में प्रेमी जोड़ो के आलावा किसी को भी शरण नहीं मिलती कहा जाता है की यहाँ आने के बाद प्रेमी जोड़े खुद को सुरक्षित महसूस करते है।

शंगचूल महादेव मंदिर का सिमा क्षेत्र करीब 100 बीघा में फैला हुआ है जैसे ही इस सिमा में कोई प्रेमी जोड़ा पहुँचता है उसे महादेव की शरण में आया हुआ मान लिया जाता है वो जब तक मंदिर की सिमा में है तब तक उनके परिजन उन्हें कुछ नहीं कह सकते है और पुलिस भी इस जोड़े को कुछ नहीं कह सकती और जब तक इस मामले को सुलझा नहीं लिया जाता। तब तक इस मंदिर के पंडित उस जोड़े की खूब खातिरदारी करते है इस मंदिर को लेके मान्यता है की अज्ञातवास के समय पांडव यहां कुछ समय के लिए ठहरे थे और उनका पीछा करते हुए कौरव भी वहां पहुंच गए

तब शंगचूल महादेव ने कौरवों को रोका और कहा कि ये मेरा क्षेत्र है और जो भी मेरी शरण में आएगा उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महादेव के डर से कौरव वहां से वापस लौट गए तब से लेकर अब तक जब भी समाज से ठुकराया हुआ या फिर कोई प्रेमी जोड़ा घर से भागकर महादेव की शरण में आता है तो स्वयं महादेव उनकी रक्षा करते है इस मंदिर को लेके काफी शख्त नियम बनाये गए है इस गांव में पुलिस के आने पर भी प्रतिबंध है इसके साथ ही यहां शराब, सिगरेट, हथियार और चमड़े का सामान लेकर आना मना है।

“दांतों की सफाई” 2 मिनट में दांतों का पीलापन दूर करे रामबाण घरेलू नुस्खा

Posted: 31 Jul 2020 06:28 PM PDT


दांतों की सफाई:- दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने दांतों का पीलापन कैसे दूर कर सकते है एक घरेलू नुस्खे का उपयोग करके, दोस्तों हमें अपने दांतों की सफाई रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योकी दांतों का पीलापन बहुत जायदा भद्दा तो लगता ही है साथ में गंदे पीले दांत हमारे सोंदर्य को खराब कर देते है और अगर दांतों का पीलापन ज्यादा समय तक रह जाये तो हमको दांतों की बहुत सारी बीमारी हो सकती है.

जैसे दांतों के अंदर कीड़ा लगना, दांतों का कमजोर होना, मसुडो के अंदर से मवाद आना, पायरिया की बीमारी, मुहं से बदबू आना आदि इसलिए दोस्तों हमको अपने दांतों की सफाई रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है ताकि हम और बाकि की बिमारियों से भी बचे रह सके.

दांतों की सफाई:- अब बहुत सारे लोग बाज़ार से दातों को साफ़ करने के प्रोडक्ट लेकर आते है लेकिन उन प्रोडक्ट के अंदर बहुत सारे केमिकल मिले हुए होते है जो हमारे दांतों को कम साफ़ करते है और बहुत सारी बीमारी हमको लगा सकते है, लेकिन यहाँ पर हम आपको बिलकुल घरेलू नुस्खा बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप अपने दांतों का पीलापन मिनटों में दूर कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में तो चलिए शुरू करते है.

दातों का पीलापन दूर करे ये घरेलू नुस्खे :-

नीम:- दांतों को चमकाने के लिए रोजाना सुबह और शाम नीम वाली दातुन करें। रोजाना एक या दो बार नीम की दातुन करने से दांतों की समस्या खत्म हो जाती है।

बेकिंग सोडा और नमक:- 1 चम्मच बेकिंग बेकिंग सोडे में चुटकी भर नमक और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रोजाना 1 से 2 मिनट तक रगड़ें। लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में दातों का पीलापन दूर हो जाएगा।

लकड़ी का कोयला:- अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो फिर जली हुई लकड़ी के कोयले को बारीक पीसकर उससे अपनी उंगलियों की मदद से दांतों पर मसाज करें। दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए यह बहुत ही कारगर नुस्खा है।

केला:- केला पीस लें। इसके पेस्ट से दांतों को रोज 1 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद दांतों को ब्रश करें। रोजाना ये उपाय करने से धीरे-धीरे दांतों का पीलापन खत्म हो जाएगा।

शरीर के इन अंगों की सफाई में न बरतें लापरवाही, आखिरी वाले पार्ट को कोई नहीं करता साफ़

Posted: 31 Jul 2020 06:26 PM PDT


स्वस्थ और फिट रहने के लिए जितनी स्वस्थ खानपान की जरूरत है, उतना ही शरीर को साफ रखने की भी होती है। हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो शरीर के कुछ अंगों को सही तरीके साफ नहीं करते है। आज हम आपको उन अंगों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें हम लोगों को हमेशा साफ रखना चाहिए –

हाथ – खाने से पहले, खाना बनाने से पहले या फिर कहीं बाहर से आने के तुरंत बाद हाथ धोना जरूरी होता है। रोजाना कम से कम 20 सेकेंड के लिए हाथ जरूर धोएं।

पैर – पैरों की देखभाल को लेकर अक्सर लोग लापरवाही कर देते हैं। लेकिन पैरों को साफ करना भी शरीर के बाकी अंगों जितना जरूरी होता है। स्क्रब पैरों को फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है।

दांत – दांतों को साफ करने के लिए सिर्फ ब्रश करना जरूरी नहीं होता है, बल्कि फ्लॉस करना भी आवश्यक होता है। दांतों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

नाभि – नाभि को साफ करना कई लोग भूल जाते हैं, लेकिन यह गलत है। इसलिए बेबी ऑयल या साफ कपड़ें से नाभि को जरूर साफ करें। इससे कीटाणु फैलने से बचते हैं।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत दादी माँ, जानें ख़ूबसूरती का राज

Posted: 31 Jul 2020 06:21 PM PDT


आपने अभी तक खुबसूरत माँ के बारे में तो सुना होगा लेकिन सबसे खुबसूरत दादी माँ के बारे नही सुना होगा। दुनिया की सबसे ब्यूटीफुल दादी माँ ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली जीना स्टुअर्ट को कहा जा रहा है। उन्हें ये नाम उनके लाखों फॉलोअर्स ने दिया है। जीना के दो बेटे दो बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। और भी एक बेटी चार साल की है । जीना स्टुअर्ट पिछले साल ही दादी भी बन गयी हैं। जीना की सबसे हैरानी करने वाली ये बात है कि उनकी उम्र पर कोई भी यकीन नहीं कर पाता कि वे 48 साल की हैं।

सबसे ब्यूटीफुल दादी माँ जीना ने इस साल मिस्ट ऑस्ट्रेलिया कॉन्टेस्ट में भाग ले रही हैं इस कॉन्टेस्ट में जीना ने 18 साल की मॉडल्स को भी चुनौती दी है। साथ ही उन्हें उम्मीद हैं कि वो मिस ऑस्ट्रेलिया 2018 का टाइटल जीत लेंगी।



अपनी चार साल की बेटी के साथ जीना ..

जीना ने बताया कि उनकी खूबसूरती पूरी तरह से नेचुरल है। उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई सर्जरी नहीं कराई है। वो लंबे समय से पीने के पानी का ध्यान रख रही हैं। वो ऐसी कोई भी पानी की बॉटल का इस्तेमाल नहीं करती जिसमें BPA (बिस्फिनॉल, एक तरह का केमिकल) हो। ये केमिकल कई तरह से शरीर को प्रभावित करता है। जीना अपनी खुसूरती राज में बताया की वो सिर्फ अलकलाइन पानी ही पीती हैं। जिसकी वजह से वो 48 की उम्र में भी इतनी जावं और हसीन हैं।

जीना ने अपनी खूबसूरती के बारे में आगे बताया की मैंने स्किन पर लगाने के लिए आजतक कोई भी केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं किए। मैंने अपने बालों के लिए ऑर्गेनिक नारियल का तेज इस्तेमाल किया और एक ऑर्गेनिक मॉस्चुराइजर इस्तेमाल करती हूं। इसके अलावा कुछ भी नहीं इस्तेमाल करती हूं।

जीना के इंस्टाग्राम पर 66 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर जीना अपने ग्लैमरस फोटोज शेयर करने के साथ-साथ हेल्थ एंड ब्यूटी टिप्स भी देती हैं। यहीं उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत दादी कहा जाने लगा है।

टेस्ट क्रिकेट में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

Posted: 31 Jul 2020 06:14 PM PDT


जैसा कि आप जानते हैं मेरे आर्टिकल ज्ञानवर्धक और नवीनतम जानकारी से भरपूर होते हैं मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा किटेस्ट क्रिकेट में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा।

3. ब्रायन लारा ब्रायन लारा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दुनिया के महानतम आक्रामक बल्लेबाज थे और साथ में इनकी गिनती एक अच्छे फील्डर के तौर पर किया जाता है। अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथियों ने कई बार अपने आक्रामक बल्लेबाजी के बल पर अपनी टीम को मैच जिताने में अपनी अलग भूमिका निभाई थी। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हो कि विश्व टेस्ट टीम के इतिहास में पहली बार ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 350 से अधिक का स्कोर बनाया था उन्होंने इसी प्रकार की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 375 रन बनाए थे।

2. मैथ्यू हेडन मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व और दुनिया के महानतम आक्रामक सलामी बल्लेबाज थे और साथ में उनके गिनती एक अच्छे फील्डर के तौर पर किया जाता था। अगर हम उनके करियर की बात करें तो उनका कर यार काफी सफल और यादगार रहा है और साथियों ने कई बार अपने आक्रामक बल्लेबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैच जिताने में अपनी एक अलग भूमिका निभाई थी। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि विश्व टेस्ट के इतिहास में मैथ्यू हेडन दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 350 रन से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर बनाया था उन्होंने इस प्रकार की पारी जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 360 रन बनाए थे।

3. महेला जयवर्धने। महिला जयवर्धने श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दुनिया के महानतम आक्रामक बल्लेबाज थे और साथ में उनके गिनती एक अच्छे फील्डर के तौर पर किया जाता है अगर हम उनके करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा था साथियों ने कई बार अपने आक्रामक बल्लेबाजी के बल पर श्रीलंका क्रिकेट टीम को मैच जिताने में अपनी एक अलग भूमिका निभाई थी लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हुआ कि विश्व टेस्ट के इतिहास में महिला जयवर्धने तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 350 से अधिक कारण बनाया था उन्होंने इस प्रकार की पारी दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 356 रन की पारी खेली थी

कौन सा फल कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है ?

Posted: 31 Jul 2020 06:11 PM PDT


आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं हमें उम्मीद है आप इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे और इसका सम्मान भी करते होंगे। हम आशा करते हैं आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे और इस चैनल को लाइक करेंगे इसके साथ ही खबर को पूरा पढ़ने के बाद अपने सुझाव हमें कमेंट में जरूर बताएंगे तो चलिए पढ़ते हैं इस खबर को बिना किसी देरी के।

सवाल : कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है ?

जवाब : गोदावरी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है |

सवाल : ऐसी कौन-सी चीज है जो सोने की है, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?

जवाब : चारपाई सोने की है, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है |

सवाल : ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा लगता है और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?

जवाब : अन्नानस फल कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है |

सवाल : एक मच्छर ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक जीवित रहता हैं ?

जवाब : नर मच्छर 10 दिन तक जीवित रहता हैं और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्तों तक जीवित रहती हैं |

सवाल : 7 + 8 = 240 कैसे हो सकता है ? इसको सही साबित करो |

जवाब : 7 + 8 = 15 होता है और 15 गुणा 15 करने पर 225 आता है | 225 + 15 करने पर 240 आ जाता है |

सवाल : वकील काला कोट ही क्यों पहनते है ?

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप बिना हाथ पकड़े रोक सकते है ?

दोस्तों आपको हमने बहुत ही बेहतरीन जानकारी दी है हमें इसके बारे में कुछ भी पूछने के लिए आप कमेंट कर सकते हैं हम आपका जवाब जरूर देंगे और इस पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर जरुर करिएगा धन्यवाद।

Post Bottom Ad

Pages