न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- सामान्य विज्ञान से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण 100 प्रश्न-उत्तर
- अभी अभी: मंडी-मनाली एनएच पर दो गाड़ियों पर गिरीं चट्टानें, 2 ड्राइवरों की मौत, दो घायल
- शिमला 3 भाइयों के मकान में लगी आग, 20 कमरों सहित तीन पशु चढ़े आग की भेंट
- अटल पेंशन योजना में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बदल गए स्कीम से जुड़े कई नियम
- नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, हो सकती है खतरनाक बीमारियाँ
- इस घरेलू उपाय से नपुंसकता हो जाएगी जड़ से ख़त्म, आज ही अपनाएं ये फार्मूला…
- SBI में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी- 42000 रुपए, जल्द करें आवेदन
- OMG! पत्नी ने चाय बनाने से किया इनकार, गुस्साए पति ने प्राइवेट पार्ट में भर दिया मिर्च पाऊडर
- चहल की मंगेतर ने PPE किट पहनकर एयरपोर्ट पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल
- चुटकियों में हर ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर करेगा बेकिंग सोडा
- सुशांत केस में एक और नया मोड़ : रिया ने AU नाम के शख्स को 63 बार की कॉल, कौन है ये AU?
- OMG! समुद्र में बना 600 साल पुराना वो अनोखा मंदिर
- मुंह से निकली हर इच्छा होगी पूरी, मंगल दोष से मुक्त होने वाली हैं ये 6 राशियाँ
- 3 राशि के लोग हो जाएं खुश, शुक्रवार के दिन लग सकती है बड़ी लॉटरी
| सामान्य विज्ञान से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण 100 प्रश्न-उत्तर Posted: 13 Aug 2020 07:48 PM PDT सामान्य विज्ञान से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण 100 प्रश्न-उत्तर
|
| अभी अभी: मंडी-मनाली एनएच पर दो गाड़ियों पर गिरीं चट्टानें, 2 ड्राइवरों की मौत, दो घायल Posted: 13 Aug 2020 07:41 PM PDT ![]() हिमाचल में मानसून की बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया हैैै। शुक्रवार सुबह मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाडी दरकने से दो गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। गाड़ियों पर चट्टानें गिरने से इनमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हैै। घायलों को इलाज के लिए मंडी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, भूस्खलन के चलते लारजी-सैंज मार्ग रात तीन बजे से बंद हैै। |
| शिमला 3 भाइयों के मकान में लगी आग, 20 कमरों सहित तीन पशु चढ़े आग की भेंट Posted: 13 Aug 2020 07:29 PM PDT शिमला उपमंडल ठियोग के साथ लगती घूंड पंचायत के धूक्खर गांव में तीन भाइयों का मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान पंचायत प्रधान बेली राम झांगटा, उनके भाई राजू और इनके तीसरे भाई का बताया जा रहा है। मकान में आधी रात को एकाएक आग लग गई। घर में आग भड़कती देख इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। साथ ही छैला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना का पता चलते ही साथ लगते इलाके के सभी गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस भीषण अग्निकांड में 20 कमरों के अलावा तीन पशुओं के भी जिंदा जलने की सूचना है। अग्निकांड में पांच परिवार बेघर हो गए हैं। 19 लोगों के सिर से छत छिन गई है। |
| अटल पेंशन योजना में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, बदल गए स्कीम से जुड़े कई नियम Posted: 13 Aug 2020 07:27 PM PDT अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत डेथ क्लेम प्रोसेसिंग की तारीख बढ़ गई है. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने स्कीम के तहत डेथ क्लेम की प्रोसेसिंग की तारीख 30 अक्टूबर, 2020 तक कर दी है. इस बारे में 11 अगस्त को पीएफआरडीए ने सर्कुलर जारी किया है.पीएफआरडीए ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के चलते अटल पेंशन योजना के तहत डेथ क्लेम की प्रोसेसिंग में आ रही अड़चनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह दूसरा मौका है, जब इस डेडलाइन को बढ़ाया गया है. इससे पहले आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी. क्लेम से जुड़े सभी दस्तावेजों को अंतिम तारीख तक सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआए) में जमा करने की जरूरत होती है. 11 अगस्त को जारी सर्कुलर में पीएफआरडीए ने कहा कि कोरोना की महामारी के चलते यात्रा पर लागू बंदिशों और सामान्य गतिविधियों के बाधित होने से निम्नलिखित फैसला लिया गया है .-एपीवाई के तहत स्कैन किए गए दस्तावेजों के आधार डेथ क्लेम प्रोसेसिंग की तारीख 30 सितंबर, 2020 तक के लिए बढ़ाई गई है. इसी के अनुसार फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की तारीख भी 30 अक्टूबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के मेंबर अब साल में कभी भी पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन की रकम घटा या बढ़ा सकते हैं. पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने बैंकों से स्कीम के मेंबर्स से योगदान राशि में साल के दौरान किसी भी समय बदलाव के आग्रह को स्वीकार करने को कहा है. इस पहल का मकसद स्कीम को और आकर्षक बनाना है. यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू हो गई है. इससे पहले मेंबर्स को केवल अप्रैल में ही में योगदान राशि में बदलाव की अनुमति थी. अटल पेंशन योजना मई 2015 में शुरू की गई थी. यह योजना 18 से 40 वर्ष के देश के सभी नागरिकों के लिए खुली है. इस योजना के तहत अंशधारकों को 60 साल के होने पर हर महीने में 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन की गारंटी दी जाती है. यह उनकी ओर से दी गई योगदान राशि पर निर्भर करती है. इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी पीएफआरडीए पर है.पॉलिसीधारक की असमय मौत हो जाने पर उसके जीवनसाथी को यह पेंशन दी जाती है. सब्सक्राइबर और जीवनसाथी दोनों की मौत हो जाती है तो उस स्थिति में नॉमिनी को जमा रकम वापस की जाती है. |
| नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, हो सकती है खतरनाक बीमारियाँ Posted: 13 Aug 2020 07:24 PM PDT सलाद: ये सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है, लेकिन खाली पेट सलाद खाने से पेट में गैस, हार्टबर्न जैसी समस्या हो सकती है. खट्टे फल: खट्टे फल एसिडिक होते हैं. इन्हें नाश्ते में खाने से गैस्ट्रिक, और हार्टबर्न जैसी समस्या हो सकती है. केला: खाली पेट केला खाने से उलटी या पेट में बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. कार्बोनेटेड ड्रिंक्स: खाली पेट कार्बोनेटेड ड्रिंक्स भूलकर भी न पियें. इससे आपको परेशानी हो सकती है. |
| इस घरेलू उपाय से नपुंसकता हो जाएगी जड़ से ख़त्म, आज ही अपनाएं ये फार्मूला… Posted: 13 Aug 2020 07:22 PM PDT ![]() हर कोई इंसान चाहता है कि उसके जीवन में उसे संतान सुख प्राप्त हो, जिसके लिए वो कई कोशिशें भी करता है. जो लोग नपुंसकता जैसी बीमारी से परेशान है, वो इस समस्या को नजरअंदाज न करें क्योंकि ये इंसान को अंदर से खोखला कर देता है. बहुत से लोग इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कई दवाईयां खाते हैं, जो स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है. वहीं आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने से 7 दिनों के अंदर नपुंसकता जैसी बीमारी हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाएगी. दो प्रकार की नपुंसकता नपुंसकता दो प्रकार की होती है जिसमें पहला मानसिक नपुंसकता और दूसरा शारीरिक नपुंसकता है. मानसिक नपुंसकता में कई बार पुरुषों को एक परिस्थिति में सही उकसाना आती है, लेकिन शारीरिक परिस्थिति में नहीं आती है. मानसिक नपुंसकता दिमाग से जुड़ी हुई होती है, जिसमें चिंता, डर और हीन-भावना मुख्य कारण होता है और शारीरिक नपुंसकता ज्यादातर नर्व्स की गड़बड़ी से या हॉर्मोनल असंतुलन की कारण आ सकती है. हमेशा के लिए नपुंसकता को जड़ से खत्म करने के लिए करें ये घरेलू उपाय. नपुंसकता के घरेलू उपाय नपुंसकता होगी जड़ से खत्म-जो व्यक्ति नपुंसकता की बीमारी से परेशान है, उनके लिए शिलाजीत बहुत फायदेमंद है. इसके लिए आपको शिलाजीत का चूर्ण आधा चम्मच के मात्रा में गर्म दूध में डालकर सेवन करना चाहिए. रोजाना इसका सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपकी नपुंसकता हमेशा के लिए जड़ से समाप्त हो जाएगी. करें इस फल का सेवन- रोजाना दिन में 3 बार अवोकेडो का फल के सेवन करने से 7 दिनों में आपकी नपुंसकता जैसी बीमारी हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाएगी. |
| SBI में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी- 42000 रुपए, जल्द करें आवेदन Posted: 13 Aug 2020 07:19 PM PDT भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जो उम्मीदवार नौकरी की तलाश कर रहे हैं वो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। क्यों की भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा शुरू हो गई हैं। इसलिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के इन पदों पर आवेदन करने के अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई हैं। पदों का विवरण: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने सर्किल आधारित अधिकारी CBO के 3850 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्यता: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होनी चाहिए। वेतनमान : 23,700 – 42,020/- आयु सीमा: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए आवेदन शुल्क: Gen/OBC के लिए 750 रूपये जबकि SC/ST/PH के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। अप्लाई करने के लिए लिंक : https://recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply |
| OMG! पत्नी ने चाय बनाने से किया इनकार, गुस्साए पति ने प्राइवेट पार्ट में भर दिया मिर्च पाऊडर Posted: 13 Aug 2020 07:16 PM PDT जरात स्थित अहमदाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। इस दौरान पति इस बात से नाराज था कि पत्नी ने उसके लिए चाय बनाने से इनकार कर दिया था। हैरान कर देने वाला मामला साबरमती इलाके का है। पुलिस ने आरोपी पति और महिला की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुजरात में हिंदू परिवार शीतला सतम मनाते हैं। इस दिन यहां पर घरों में खाना नहीं पकाया जाता। एक दिन पहले रात में खाना पका लिया जाता है और शीतला सतम (शीतला अष्टमी) के दिन वही बासी खाना खाते हैं। सास से चाय बनाने को लेकर हुआ झगड़ा इस मामले में जानकारी देते पुलिस ने बताया कि पीड़िता की सास ने उससे चाय बनाने को कहा। उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह आज के दिन चूल्हा नहीं जलाएगी। इस बात को लेकर उसकी अपनी सास के साथ बहस हो गई। इसी दौरान पति ने उसे जमकर पीटा। महिला ने बताया कि पिटाई के बाद उसने कहा कि वह घर में चाय नहीं बनाएगी, बाहर से चाय लाकर उन्हें दे देगी। अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में भर … वह घर के बाहर निकली तो उसकी सास और पति ने उसका पीछा किया। वह थाने आने लगी तो उन लोगों ने पीछे से उसके ऊपर पत्थर फेंका और खींचकर वापस घर ले आए। वहीं महिला का आरोप है कि घर में आकर उसके पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर भर दिया और उसके बाद फिर से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उस दिन वह दर्द से तड़पती रही। अगले दिन उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। |
| चहल की मंगेतर ने PPE किट पहनकर एयरपोर्ट पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल Posted: 13 Aug 2020 07:13 PM PDT भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा अपनी कोरियाग्राफी के लिए जानी जाती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो पोस्ट करने वाली धनश्री ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें वह पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट पहने हुए एक पंजाबी गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते के बाद धनश्री चर्चा में आई थीं. हालांकि, इंस्टाग्राम पर वह अपने वीडियो के कारण पहले से ही काफी चर्चित हैं, लेकिन युजवेंद्र चहल के साथ उनका रोका होने की खबर के बाद वह और भी ज्यादा चर्चा में आ गईं. पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री अपने डांस वीडियो के कारण काफी लोकप्रिय हैं और साथ ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर भी उनके वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं. अपने ताजा वीडियो में धनश्री एक एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में डांस करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहना हुआ और वह टोनी कक्कड़ के पंजाबी गाने 'कुर्ता पजामा' पर डांस कर रही हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 8 अगस्त को अपनी सगाई की घोषणा कर सुर्खियां बटोरीं थीं. हाल के दिनों में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहने वाले चहल ने समारोह की तस्वीरें साझा कीं. इसी तरह, धनश्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने के साथ ही घोषणा भी की. कोरियोग्राफर होने के नाते, उन्होंने कई वीडियो साझा किए हैं जहां उन्होंने फिटनेस, बॉलीवुड डांस नंबर, शादी कोरियोग्राफी और कई दूसरे डांस फॉर्म्स दिखाए हैं. कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और गुरु रंधावा सहित कई प्रमुख चेहरों के साथ धनश्री डांस कर चुकी हैं और वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं. |
| चुटकियों में हर ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर करेगा बेकिंग सोडा Posted: 13 Aug 2020 07:10 PM PDT सफेद चमकदार दांत पीले दांतों को मोतियों जैसे चमकाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार है। टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा, पेपरमिंट ऑयल और हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाकर पेस्ट बनाएं। रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा। नाखूनों को बनाएं सुंदर नाखूनों में होने वाले किसी भी इंफैक्शन से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडे में 1 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाकर सूखने दें। दिन में दो बार एेसा करने से आपके नाखून सुंदर और मजबूत बनेंगे। अनचाहे बालों से छुटकारा बेकिंग सोडे से शरीर के अनचाहे बालों से छुटाकारा पाया जा सकता है। थोड़े से बेकिंग सोडे में पानी डालकर बगल, बिकिनी एरिया, हाथों- पैरों, यानि शरीर के उस हिस्से पर लगा दीजिए, जहां आपको बाल पसंद नहीं हैं। एेसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा। पेट खराब होने पर कारगर पेट खराब होने पर बेकिंग सोडे का घोल बनाकर पीएं। इसमें सोडियम बाईकार्बोनेट होता है जो पेट की अनेक समस्याओं को दूर करता है। एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। 4 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से चेहरे की हर प्रॉब्लम दूर होगी। |
| सुशांत केस में एक और नया मोड़ : रिया ने AU नाम के शख्स को 63 बार की कॉल, कौन है ये AU? Posted: 13 Aug 2020 07:08 PM PDT बॉलीवुड दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती की कॉल्स डिटेल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं। जब से ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। उसी दिन से रिया की मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेलस में खुलासा किया है कि- सुशांत की डेथ के बाद उन्होंने किसी AU नाम के शख्स के संपर्क में रह रही थी। अब मिली कॉल डिटेल की जानकारी के मुताबिक, रिया ने AU को 44 मर्तबा कॉल की। जिसमें पता चला है कि- रिया किसी AU नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी। कॉल्स डिटेल के अनुसार रिया ने AU नाम के शख्स को 44 बार इनके बीच सुशांत की मौत से एक दिन पहले यानी 13 जून को और मौत के अगले दिन यानी 15 जून को बात हुई थी। रिया चक्रवर्ती ने 'AU'शख्स का 63 बार डायल किया नंबर उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुशांत की मौत हो गई थी। ये चौंकाने खुलासा होने के बाद रिया की टीम द्वारा सफाई पेश की जा रही है। रिया की टीम का कहना है कि जिस AU की बात की जा रही है, वो रिया की फैमिली फ्रेंड अनन्या उधास हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो ये AU नाम शख्स कोई राजनेता है। रिया की टीम की तरफ से कोई भी दवा किया जाए, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी AU नाम के शख्स का जल्द ही पता लगा ही लेगी। सवाल ये उठता है कि सुशांत मौत के बाद क्यों रिया ने इसे इतनी कॉल की है। जिनकों को लेकर अभी संशय बना हुआ है। गुरूवार को रिया की याचिका पर सुप्रीम में होगी सुनवाई सुशांत के पिता केके सिहं ने बिहार के राजीव थाने में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया है कि बिहार के केस को मुंबई में ट्रांस्फर किया जाएं। गुरुवार को रिया की याचिका पर सुनाई होने जा रही है। अब ये देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट बिहार के केस को मुंबई ट्रांसफर करने के आदेश देता है या नहीं! अगर कोर्ट द्वारा रिया के पक्ष में कल फैसला आता है। तो ये केस पूरी तरह से मुंबई पुलिस के हाथ में आ जाए और बिहार पुलिस का इस केस में कोई भी रोल नहीं रहेगा। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। |
| OMG! समुद्र में बना 600 साल पुराना वो अनोखा मंदिर Posted: 13 Aug 2020 07:04 PM PDT समुद्र तल या औसत समुद्र तल समुद्र के जल के उपरी सतह की औसत ऊँचाई का मान होता है। इसकी गणना ज्वार-भाटे के कारण होने वाले समुद्री सतह के उतार चढ़ाव का लंबे समय तक प्रेक्षण करके उसका औसत निकाल कर की जाती है। इसे समुद्र तल से ऊँचाई (MSL-Metres above sea level) में व्यक्त किया जाता है। वैसे तो भारत समेत दुनियाभर में मंदिरों की कोई कमी नहीं है, लेकिन मुस्लिम देश इंडोनेशिया में स्थित एक मंदिर बेहद ही खास है। यह मंदिर सागर तट पर स्थित एक बड़ी सी चट्टान पर बना है। इस चट्टान का निर्माण हजारों साल के दौरान समुद्री पानी के ज्वार से हुए क्षरण के फलस्वरूप हुआ है। इस अनोखे मंदिर के बनने की कहानी भी बेहद ही रोचक है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस मंदिर को 'तनाह लोत मंदिर' के नाम से जाना जाता है, जो इंडोनेशिया के बाली में है। दरअसल, स्थानीय भाषा में 'तनाह लोत' का मतलब समुद्री भूमि (समुद्र में भूमि) होता है। यह मंदिर बाली में सागर तट पर बने उन सात मंदिरों में से एक है, जिन्हें एक श्रृंखला के रूप में बनाया गया है, जिसकी खासियत ये है कि हर मंदिर से अगला मंदिर स्पष्ट दिखता है। यह मंदिर जिस शिला पर टिका हुआ है, वह 1980 में कमजोर होकर झड़ने लगी थी, जिसके बाद मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को खतरनाक घोषित कर दिया गया था। बाद में जापान की सरकार ने इसे बचाने के लिए इंडोनेशियाई सरकार की मदद की थी। तब जाकर चट्टान के लगभग एक तिहाई हिस्से को कृत्रिम चट्टान से ढंककर एक नया रूप दिया गया। कहते हैं कि तनाह लोत मंदिर का निर्माण 15वीं सदी में निरर्थ नाम के एक पुजारी ने कराया था। समुद्र तट के किनारे-किनारे चलते हुए वो इस जगह पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस जगह की सुंदरता उन्हें भा गई। वो यहां रात भर ठहरे भी थे। उन्होंने ही आसपास के मछुआरों से इस जगह पर समुद्र देवता का मंदिर बनाने का आग्रह किया था। इस मंदिर में पुजारी निरर्थ की भी पूजा होती है। माना जाता है कि बुरी आत्माओं और बुरे लोगों से इस मंदिर की सुरक्षा इसकी शिला के नीचे रहने वाले विषैले और खतरनाक सांप करते हैं। कहते हैं कि पुजारी निरर्थ ने अपनी शक्ति से एक विशाल समुद्री सांप को पैदा किया था, जो आज भी इस मंदिर की सुरक्षा में तैनात है। |
| मुंह से निकली हर इच्छा होगी पूरी, मंगल दोष से मुक्त होने वाली हैं ये 6 राशियाँ Posted: 13 Aug 2020 07:01 PM PDT मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि :-आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपका हास्य है इसका उपयोग अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए करें। वित्तीय जीवन में आप इससे प्रसन्न रहेंगे आप कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होगा। कोई चिंता नहीं आपका दुख बर्फ की तरह पिघल जाएगा।कार्यक्षेत्र में आपके काम की अचानक परीक्षा हो सकती है। अगर आप इस तरह से गलती करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी देखभाल करेगा और आपको विशेष महसूस कराएगा। आपका कार्यक्षेत्र अच्छा रहेगा और इसलिए आप सकारात्मकता का अनुभव करेंगे। यह न केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में सक्षम होंगे।आपका आने वाला समय बहुत ही अच्छा रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों का समर्थन मिलेगा। व्यापार में बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है। आपको अपने कारोबर में अपार सफलता के योग दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक क्षेत्र में बहुत उन्नति मिलेगी।भौतिक सुख की प्राप्ति होगी। आपके नौकरी व व्यापार से संबंधित सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं।आप अपने व्यापार में लगातार प्रगति करेंगे। मकर राशि, कुंभ राशि, मीन राशि :-एक आध्यात्मिक शिक्षक या एक बुजुर्ग मार्गदर्शन प्रदान करेगा। आप अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन अपने जीवनसाथी के साथ बिताएंगे। आप कुछ चुनौतियों का सामना कर सकते हैं लेकिन दुखी न हों क्योंकि आपका आर्थिक मोर्चा बहुत अच्छा होगा।आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और साथ ही आपके सीनियर का दबाव भी रहेगा। हो सकता है कि वे आपके प्रति बुरा व्यवहार करें लेकिन दुखी न हों क्योंकि आपका आर्थिक मोर्चा बहुत अच्छा होगा। साथ ही आपको अतिरिक्त धन कमाने का मौका मिल सकता है |
| 3 राशि के लोग हो जाएं खुश, शुक्रवार के दिन लग सकती है बड़ी लॉटरी Posted: 13 Aug 2020 06:57 PM PDT कुंभ, मकर, मीन: आज हम आपको इन 3 राशियों के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी किस्मत बहुत हु जल्द चमकने वाली है। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को काफी प्रभावित करेंगे, जीवनसाथी और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश कर सकते हैं, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में आप सोच सकते हैं, जमीन और नया घर लेने के योग बन रहे हैं, बिजनेस में आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसमें आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी, आप रोमांटिक संपर्क के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। महादेव की कृपा से आपको व्यापार में खूब लाभ होगा । आपको कोई उत्साहवर्धक सूचना मिलने की संभावना बन रही है। धन कमाने के नए अवसर आपको मिलेंगे। व्यापार में आपको तगड़ा मुनाफा मिलता रहेगा। वैवाहिक जीवन में दिनों-दिन प्यार बढ़ता जाएगा। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी।भूमि और प्रॉपर्टी से जुड़े हुए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
















