न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


10 में से 9 फैन्स नहीं जानते होंगे कि इन भारतीय खिलाड़ी ने एक साथ खेला था अंडर19 वर्ल्डकप

Posted: 24 Aug 2020 03:04 AM PDT


आईसीसी अंडर-19 विश्व कप युवा क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और क्रिकेट जगत में उनके आगमन की घोषणा करने का सबसे बड़ा मंच है. कई महान क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, और कई अन्य लोगों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए एक मंच हासिल करने के लिए इस मंच का उपयोग किया.

आज इस लेख में हम 5 भारतीय जोड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने एक साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था.

1) वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ- 1998

भारत के दो विश्व कप विजेता टीमों के दो सदस्य, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी 1998 में हुए अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे.

दक्षिण अफ्रीका ने उस प्रतियोगिता की मेजबानी की और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी इस टीम का हिस्सा थे. जिसमें लक्ष्मी रतन शुक्ला और रीतिंदर सोढ़ी भी थे.

2) मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, और अजय रात्रा- 2000

युवराज सिंह ने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अपने विस्फोटक प्रदर्शन के बाद प्रसिद्धि हासिल की थी. सिंह ने भारत को अपना पहला U-19 विश्व कप जीतने में मदद की.

मोहम्मद कैफ टीम के कप्तान थे, और वह सोढ़ी के साथ, अपना दूसरा विश्व कप खेल रहे थे. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा भी मौजूद थे.

3) पार्थिव पटेल, इरफान पठान, पॉल वाल्थाटी, मनविंदर बिस्ला और स्टुअर्ट बिन्नी- 2002

पार्थिव पटेल ने 2002 में अंडर-19 विश्व कप खेला और जल्द ही सीनियर टीम का हिस्सा बने. मनविंदर बिस्ला और पॉल वाल्थाटी ने आईपीएल से प्रसिद्दी हासिल की.

दूसरी तरफ, हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक सिमित अवधि के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. पठान ने सीनियर टीम के साथ 2007 का टी 20 विश्व कप भी जीता.

4) दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, वीआरवी सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, आरपी सिंह, और रॉबिन उथप्पा- 2004

2004 अंडर-19 विश्व कप की भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ियों ने कम से कम एक आईसीसी टूर्नामेंट जीता है और साथ ही सीनियर टीम का भी हिस्सा बने. दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा अभी भी सक्रिय खिलाड़ी हैं.

आरपी सिंह और वीआरवी सिंह को छोड़कर बाकी सभी आईपीएल 2020 में खेलेंगे.

5) रोहित शर्मा, शाहबाज़ नदीम, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला- 2006

2006 के भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई, जहां वह पाकिस्तान से हार गया था. रोहित शर्मा उस टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं.

शाहबाज नदीम, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला भारतीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के बहुमूल्य सदस्य रहे हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत की रीढ़ रहे हैं.

6) विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, सौरभ तिवारी, मनीष पांडे, सिद्दार्थ कौल और अभिनव मुकुंद- 2008

विराट कोहली ने 2008 विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ विश्व कप जीतने में उनकी मदद की.

रवींद्र जडेजा ने अपना दूसरा अंडर -19 विश्व कप खेला और इसे जीता जबकि अभिनव मुकुंद, सौरभ तिवारी, मनीष पांडे, और सिद्दार्थ कौल ने भी टीम में जगह बनाई.

7) केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, और संदीप शर्मा- 2010

2010 के U-19 विश्व कप में भारत ने भूलने वाला प्रदर्शन था क्योंकि वे सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना सके थे. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओस टीम से उभरने वाले सबसे बड़े नाम हैं.

हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा नियमित रूप से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

8) श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, सरफराज खान और दीपक हुड्डा- 2014

कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर ने 2014 विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेला. संजू सैमसन भी उस टीम का अभिन्न हिस्सा थे.

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान भी आईपीएल में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और कुछ अच्छे प्रदर्शन से उन्हें सीनियर टीम में जगह बनाने में मदद मिल सकती है.

9) ऋषभ पंत, इशान किशन, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर- 2016

2016 बैच ने ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे कुछ युवा बल्लेबाजों का उत्पादन किया. पंत को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था.

किशन को अपना डेब्यू करना बाकी है, जबकि खान ने देश के लिए अपना दूसरा अंडर-19 विश्व कप खेला. वाशिंगटन सुंदर ने भी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की है.

तुलसीदास द्वारा बताई गई महिलाओं की 3 बातें जो आजकल हर पुरुष को जरूर जाना चाहिए

Posted: 24 Aug 2020 03:00 AM PDT


1) तुलसीदास कहते थे कि स्त्री अपनी सुंदरता से किसी भी मनुष्य का मन मोहित कर सकती है। मनुष्य को कभी भी स्त्री की सुंदरता को देखकर अपना विवेक नही खोना चाहिए। मनुष्य को स्त्री की परख उसकी सुंदरता से नही बल्कि उसके उसके चरित्र से करनी चाहिए।

2) एक स्त्री की परीक्षा व्यक्ति के खराब समय मे होती है। अच्छे समय मे हर कोई साथ देता है। लेकिन खराब समय आने पर स्त्री को अपने पुरुष साथी का साथ नही छोड़ना चाहिए। ऐसा करने वाली स्त्री सर्वोच्च होती है।

3) तुलसीदास जी कहते हैं कि जो पुरुष अपनी पत्नी और माँ के अलावा बाकी सभी स्त्रियों को बहन और माँ का दर्जा देते हैं। उनके हृदय में स्वयं भगवान वास करते हैं और उनका हृदय बेहद ही शुद्ध और पवित्र होता है।

10वीं-12वीं पास युवाओं को नौकरी की सुनहरा मौका, 3348 पदों पर निकली भर्ती

Posted: 24 Aug 2020 02:57 AM PDT


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (पशुपालन निगम लिमिटेड) ने हाल ही में 10वीं, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए 3348 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती सेल्स असिस्टेंट, सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर और सेल्स असिस्टेंट के पदों पर निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: सेल्सअसिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण।
सेल्समैनेजर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार।

पद के नाम और संख्या:
सेल्सअसिस्टेंट- 2700 पद
सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर – 540 पद
सेल्समैनेजर- 108 पद

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 तक या उससे पहले उपरोक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

सैलरी:
सेल्स असिस्टेंट – 15,000 / – रूपए।
सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर – 18,000 / -रूपए।
सेल्समैनेजर- 21,000 / -रूपए।

हिमाचल: सरकार ने फर्जीवाड़े से गरीब बने अफसरों के राशनकार्ड ब्लॉक करने के जारी किए निर्देश

Posted: 24 Aug 2020 02:54 AM PDT


शिमला: आयकर चुकाने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को फर्जीवाड़ा कर सालों से गरीबों के कोटे का सस्ता राशन लेना महंगा पड़ेगा। सरकार ने फर्जीवाड़े से गरीब बने अफसरों के राशनकार्ड ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने बीडीओ को जांच का जिम्मा सौंपा है। सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड तैयार कर कार्यालय भेजने को कहा गया है। इन अफसरों के खिलाफ विभाग एफआईआर दर्ज करेगा।

खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक इन अफसरों ने 2 महीने पहले भी डिपो से सस्ता राशन लिया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आयकरदाताओं का सस्ता राशन बंद करने का निर्णय लिया था। रस्ते राशन की सब्सिडी छोडऩे के लिए मुख्यमंत्री चार बार अपील भी कर चुके हैं। बावजूद इसके टैक्स चुकाने वाले भी गरीबों के हिस्से का राशन ले रहे हैं। उधर, ग्रामीण विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग असल में इसके हकदार हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा।

मंडी में कुली का काम करने को मजबूर, कांगड़ा का नामी पहलवान, साल में लाखों कमाता था पहले

Posted: 24 Aug 2020 02:51 AM PDT


मंडी में कुली का काम करने को मजबूर, कांगड़ा का नामी पहलवान, साल में लाखों कमाता था पहले:  कोरोना काल के कारण लाखों कमाने वाले कांगड़ा के एक नामी पहलवान को अपने परिवार का पेट पालने के लिए कुली काम करना पड़ रहा है। कुली का यह काम भी कड़ी मशक्कत के बाद मिला। कांगड़ा जिला का यह नामी पहलवान बीते दो महीनों से मंडी में कुली का काम करने दो वक्त की रोटी कमा रहा है।

कोरोना के कारण जब से देश में लॉकडाउन हुआ तभी से गोलू पहलवान की पहलवानी भी लॉक हो गई। जो कुछ जमा पुंजी थी उससे गोलू ने लॉक डाउन के दौरान अपना और अपने परिवार का पालन पोषण किया, लेकिन जब जमापूंजी खत्म हो गई तो मजबूरी में एक पहलवान को कुली का काम करना पड़ा। गोलू पहलवान ने बताया कि काफी भटकने के बाद भी उसे अपने क्षेत्र में कहीं काम नहीं मिला तो वह कुली का काम करने मंडी आ गया।

हिमाचल प्रदेश के बहुत से पहलवान ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी इन कुश्ती प्रतियोगिताओं पर ही टीकी हुई है। इन्हीं में से एक है कांगड़ा जिला के नुरपुर का रहने वाला 29 वर्षीय गोलू पहलवान उर्फ देशराज। 90 किलो भार और 5 फीट 9 इंच हाईट वाले गोलू पहलवान ने पांच वर्ष पहले पहलवानी शुरू की। उत्तरी भारत की कोई भी बड़ी प्रतियोगिता ऐसी नहीं जिसमें गोलू पहलवान ने अपना दमखम न दिखाया हो।

गोलू पहलवान मंडी में एक सरकारी गोदाम में कुली का काम कर रहा है। जहां उसे एक क्विंटल भार को ढोने के बदले में पांच रूपए मिलते हैं। इस तरफ मुश्किल से वह महीने में 8 से 10 हजार कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा है। मंडी में कुछ अन्य लोगों के साथ क्वार्टर शेयर करके रह रहा है। पत्नी और बेटा नूरपुर स्थित घर पर ही हैं। गोलू पहलवान बताता है कि पहलवानी से वह हर साल दो से ढ़ाई लाख रूपए कमा लेता था, लेकिन अब 8 से 10 हजार रूपए कमाकर गुजारा करना पड़ रहा है।

गोलू पहलवान ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि कुश्ती प्रतियोगिताओं पर लगे प्रतिबंध को सरकार तुरंत प्रभाव से हटाए, ताकि प्रदेश के पहलवान अपना दमखम दिखाकर रोजी रोटी कमा सकें। इन्होंने सरकार को यह सुझाव भी दिया है कि प्रदेश में सिर्फ स्थानीय पहलवानों के बीच ही दंगल करवाए जाएं और बाहरी पहलवानों को फिलहाल न बुलाया जाए।

बहरहाल सरकार भविष्य में इस पर कब तक निर्णय लेती है यह तो सरकार पर ही निर्भर करेगा, लेकिन इतना तय है कि कोरोना काल के कारण लगे लॉकडाउन ने पहलवानी करने वालों को दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज करके रख दिया है। सरकार को इस वर्ग के बारे में भी जल्द ही कोई न कोई निर्णय लेना होगा।

मंगल ने चली उल्टी चाल, 24 तारीख की सुबह आँख खुलते ही इन 6 राशियों को मिलेगा धन ही धन

Posted: 23 Aug 2020 05:30 PM PDT


तुला,सिंह : – भूमि और भवन से संबंधित कार्यों में अच्छा लाभ मिल सकता है, आपके द्वारा बनाई गई सभी योजनाएं लाभदायक सिद्ध होगी। आपका कोई पुराना वाद विवाद सुलझ सकता है। आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बुजर्गों लोगो का आप पर स्नेह बना रहेगा। आपको अपना खोया हुआ प्यार मिल सकता है, आप अपने करियर में लगातार सफलता की ओर बढ़ेंगे। सरकारी कार्यो या कोर्ट कहचरी से आपको छुटकारा मिल सकता है।

तुला, कुंभ :- आपको अपने कामकाज में सफलता हासिल होगी।और तरक्की के मार्ग हासिल हो सकते हैं। नौकरी और व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। महत्वपूर्ण मामलों में कुछ खास लोगों से बातचीत करने का अवसर मिल सकता है। जिसका आपको अच्छा फायदा मिलेगा। आपकी कार्यप्रणाली में सुधार आने के योग बन रहे हैं। रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सफल रहेगी। माता-पिता की सेहत में सुधार आएगा। सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। 

वृषभ, मिथुन : – आप प्रापर्टी, दलाली, ब्याज से अधिक धन कमाएंगे। इन राशि के ऊपर जमकर धन की बरसात होगी, संतान की उन्नति से आपका मन प्रसन्न होगा। दोस्तों से आपको वित्तीय सहायता मिल सकती है, भाई बहनों के सहयोग से आपको प्यार को बढ़ावा मिलेगा, आपके आय और सुख सुविधओं में वृद्धि होगी। आप शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आपके जीवन में चल रही कठिन परिस्थितियां दूर होंगी, घर परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।

काल भैरव ने लिख दिया इन 4 राशियों का भाग्य, मुँह से निकली हर इच्छा होगी पूरी

Posted: 23 Aug 2020 05:30 PM PDT


मिथुन, मीन:- अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है। आप ही विश्वास अधिक मजबूत होगा। अपने व्यापार को और अधिक फैला सकते हैं। जिससे आपको अधिक फायदा होगा। दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है, इसलिए लगभग हर काम में सफल रहेंगे, आप दूसरे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल रहेंगे। कुछ अधिकारी और बड़े बुजुर्गो की मुलाकात आपको अच्छा फल देगी।

इन राशि वाले लोगों के ऊपर काल भैरव की कृपा दृष्टि लगातार बनी रहेगी, घरेलू वाद-विवाद दूर हो सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग बन रहे हैं, आपके कम प्रयास में अधिक सफलता हासिल होगी, आप अपना निजी जीवन आनंददायक व्यतीत करेंगे, मित्रों की पूरी सहायता प्राप्त होगी, किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसकी सहायता से आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, आप अपने परिवार के लोगों के साथ किसी पूजा पाठ में भाग ले सकते हैं, कार्यस्थल में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे।

मेष, सिंह:- आपके धन-धान्य में वृद्धि होने की संभावना बन रही है। आपके सुख सौभाग्य में लगातार बढ़ोतरी होगी। लेन-देन और निवेश के मामले में आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। कामकाज का दबाव थोड़ा कम रहेगा। धन से जुड़े मामलों में फायदा मिलेगा। शीघ्र ही आपकी सारी परेशानियों का समाधान होगा। व्यापार में लगातार प्रगति करेंगे। व्यवसाय में वित्तीय लाभ मिल सकता है। कार्यस्थल में आप के कामकाज की तारीफ होगी।

घर में झाड़ू लगाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो हमेशा उठाते रहेंगे कर कष्ट और धन की प्राप्ति भी नहीं होगी

Posted: 23 Aug 2020 05:00 PM PDT

 

आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएँगे जो हर घर से जुडी हैं और जिसका इस्तेमाल हमारे घर में रोज किया जाता हैं। रोजाना की जिन्दगी मी साफ़ सफाई का बहुत महत्त्व रहा हैं। वैसे तो साफ़ सफाई करने के बहुत से साधन है लेकिन आज हम बात करेंगे झाड़ू की। झाड़ू साफ़ सफाई का एक ऐसा साधन हैं जिसे किसी से बदला नहीं जा सकता। झाड़ू से जुडी कुछ ऐसी मान्यताये हैं जिनका पालन न करने से भयंकर कष्ट उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएँगे झाड़ू से साफ़ सफाई करने के नियमो का पालन करके आप कष्ट से बाख सकते हैं। दोस्तों झाड़ू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया हैं। ये सच है की साफ सुथरे घर में ही लक्ष्मी का निवास होता हैं।

 साफ सफाई करने के कुछ नियमो का पालन करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। झाड़ू को कभी भी खुली जगह पर न रखे बल्कि झाड़ू को ऐसी जगह पर रखे जहा किसी की नजर न पड़े।अगर संभव हो तो झाड़ू को पश्चिम दिशा में किसी कमरे में रखे भूलकर भी झाड़ू को रसोईघर में न रखे। इससे घर का अनाज जल्दी ख़त्म होता हैं और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ संबंधी समस्या हो सकती हैं। 

पुराना झाड़ू हटाकर नया झाड़ू लाने के लिए शनिवार का दिन ही चुने इससे घर पर मुसीबतों से छुटकारा मिलता हैं। कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाए ऐसा करना अपसगुन माना जाता हैं जिसमे की हम साफ़ सफाई के बाद लक्ष्मी को भी घर से बाहर निकाल देते हैं। जिससे की उनका अपमान होता हैं। भूलकर भी झाड़ू पर पैर न रखे। टूटी हुई झाड़ू से कभी भी साफ सफाई नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको संकट घेर सकते हैं। यदि घर का कोई सदस्य बाहर जा रहा हो तो तुरंत झाडो न लगाए ऐसा करने से वह जिस काम के लिए जा रहा है वो काम कभी सफल नहीं होंगा। झाड़ू कभी भी खड़ी करके न रखें। ऐसा करना दुश्मन को बढावा देना माना जाता हैं। इसके अलावा नए घर में प्रवेश के दौरान नई झाड़ू लाये क्योंकी पुरानी झाड़ू लाने से आप अपने पुराने घर की नकारात्मक ऊर्जा नए घर में ला रहे हैं।

IAS के इंटरव्यू में एक लड़के से पूछा गया ऐसा सवाल कि जिसे सुनकर चौक जायेंगे आप

Posted: 23 Aug 2020 05:00 PM PDT


आपने आज तक बहुत सारे सवाल सुने होंगे पर आज हम आपको 10 ऐसे सवालो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हैं तो सरल मगर हम उन्हें कठिन बना देते हैं,और इन्ही सरल लेकिन ट्रिकी सवालो को IAS,UPSC के साक्षात्कार में अभ्यर्थी का आईक्यू टेस्ट करने के लिए IAS,UPSC के साक्षात्कार में पूछा गया था जिनको आप पढेंगे तो दंग रह जायेंगे।प्रश्न -
1-यदि आप किसी जिले के डीएम हैं और आपको अचानक से सूचना मिलती है की दो ट्रेन आपस में टकरा गयी हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपका क्या प्रतिक्रया होगी ।
2-दूसरा सवाल यह है की यदि आपकी शादी के 10 दिन पहले आपकी बहन मेरे साथ भाग जाती है तो आप क्या सोचेंगे ।
3-जहाँ तक हमारा ख्याल है की यह सवाल अभ्यर्थी के गुस्से और बुद्धिमत्ता को ध्यान में रखते हुए पूछा गया हो की जब आप 21 साल के हुए तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रया होगी।
4-एक अभ्यर्थी को यह पूछा गया की मैंने 2 लाख की घड़ीपहन रखी है और आपने 250 सौ रुपये की घड़ीपहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं ।
5-आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे की यह क्रेक न हो।
6-वह क्या है जिसे आप नास्ते से पहले नहीं खा सकते।
7-आधे सेब की तरह क्या दिखता है।
8-दो जुड़वा बच्चे रमेश और सुरेश मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है यह कैसे मुमकिन है।
9-एक आदमी नींद के बिना 8 दिन तक कैसे रह सकता है।
10-मोर एक ऐसा पक्षी है जो अण्डे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं।
उत्तर
1-इस सवाल में कोई कहता है पुलिस को बुलायँगे कोई कहता है एम्बुलेंस बुलाएँगे कोई कुछ तो कोई कुछ लेकिन Selection तो उसी का होगा न जो कहेगा की मैं सबसे पहले ये पता लगाऊंगा की वह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी फिर आगे एक्शन लूंगा।
2-इसका जवाब यह है की मेरे लिए इस से अच्छी बात क्या होगी की मेरी बहन आप जैसे सीनिअर IAS अधिकारी के साथ है।
3-यह सवाल जितना कड़वा था उसका उत्तर कड़वाहट को मारने के लिए पर्याप्त है कि सर मुझे यह जानकर ख़ुशी होगी की मेरे पिता उसके अकेले ग्राहक हो।
4-कैंडिडेट ने साधारण सा जवाब दिया की यह आपकी और मेरी स्थिति दर्शा रही है की आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या। आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए अपने महँगी घडी पहनी है मैं अभी छात्र हु इसलिए सस्ती घडी पहनी है।
5-ठोस सतह अंडे से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी छोड़ लें।
6-लंच और डिनर।
7-दूसरा आधा सेब।
8-क्योंकि मई एक जगह का नाम है तो मुमकिन हो सकता है।
9-आदमी रात को सोता है, तो फिर उसे दिन में सोने की क्या जरूरत।
10-क्योंकि मोरनी अण्डे देती है मोर नहीं।

दाल का सेवन करने वाले 99 % लोग नहीं जानते है ये सच्चाई, जान ले वरना ज़िन्दगी भर पछताओगे

Posted: 23 Aug 2020 04:30 PM PDT

दाल तो लगभग हर घर में बनती है. हर कोई मनुष्य दाल का सेवन ज़रूर करता है. लेकिन दाल का सेवन करने वाले लोग नहीं जानते है की जो दाल को वो रोज़ खाते है उस दाल से उनको किस तरह के फायदे होते है. इसीलिए आज हम आपको दाल खाने के ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे है जिसे शायद ही लोग जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं.

दाल खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे:

1. जिन लोगो को मोटापे की समस्या है उन्हें दाल का सेवन ज़रूर करना चाहिए. एक कप दाल में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही सबसे अच्छी बात ये है की दाल में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज़रा भी नहीं होती है. इसीलिए दाल का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है.

2. जिन लोगो को कब्ज़ की समस्या है उनके लिए भी दाल काफी फायदेमंद है. क्योंकि दाल में सुपाच्य जैसे गुण होते हैं जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं और साथ ही कब्ज की समस्या को झट से दूर कर देते हैं.

3. जिन लोगो को कैंसर की बीमारी है उन्हें भी दाल का सेवन ज़रूर करना चाहिए. क्योंकि दाल में ऐसे कई सारे प्रोटीन होते जो कैंसर से लड़ने में मदद करते है.

4. दाल का सेवन करने से हमारे शरीर में कभी भी आयरन की कमी नहीं होती है. क्योंकि दाल में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो हमारे शरीर के लिए काफी ज़रूरी होती है. इसीलिए हमे दाल का सेवन ज़रूर करना चाहिए.

5. दाल का सेवन करने से हमारे शरीर में आयरन की कमी पूरी हो जाती है साथ ही हमारा शरीर संक्रामक रोगों से भी सुरक्षित रहता है. क्योंकि दाल में भरपूर मात्रा में आयरन, मैग्नीशियम और जिंक होता है जो संक्रामक रोगों को रोकता है.

भूलकर भी उबले हुए अंडे खाने के बाद ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकती है ये बीमारी

Posted: 23 Aug 2020 04:30 PM PDT


जैसा कि हम जानते हैं अंडे खाना हमारे स्वास्थ के लिए कितना फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इसके सेवन से हमारी मांसपेशियों का विकास होता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है.

जो लोग कमजोर और पतले हैं उनको अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए. इससे उनको फायदा मिलेगा. लेकिन अगर आप भी अंडा खाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जिसमें यह मुख्य है कि आपको इसे खाने के बाद किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

क्योंकि ऐसा करने से आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं. यहाँ तक की मौत भी हो सकती है. तो चलीए जानते हैं कौन सी हैं वह चीजें जिन्हें अंडे के सेवन के बाद बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.

उबले हुए अंडे खाने के बाद आपको कभी भी नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यह शरीर में रिएक्शन करता है और पाचन क्रिया से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है. इससे दिल से संबंधित समस्याएं भी होने का खतरा है.

उबले हुए अंडे खाने के बाद कभी भी माफिया मछली का सेवन नहीं करना चाहिए. यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे त्वचा संबंधित परेशानी हो सकती है. जिसमें आप के चेहरे पर सफेद दाग पड़ने लगते हैं जो एक गंभीर समस्या है.

नहाने के पानी में रोज डालें यह 2 रुपये की चीज, शरीर का रंग हो जाएगा गोरा

Posted: 23 Aug 2020 04:30 PM PDT



अगर आपका शरीर धुप या किसी अन्य वजहों से काला हो गया है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाला हूं जो है तो मात्र ₹2 की लेकिन आपके पूरे शरीर को गोरा कर सकती है. तो चलिए जानते हैं. 

दरअसल हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वो और कुछ नहीं बल्कि नींबू का रस है. अगर आप नींबू के रस को नहाने के पानी में मिला लेंगे तो आपका शरीर पूरा गोरा हो जाएगा. क्योंकि नींबू का रस आपके शरीर का सारा मैल बाहर कर देता है.

नींबू का रस आपके शरीर के लिए ब्लीचिंग पाउडर की तरह काम करता है. जिस तरह ब्लीचिंग पाउडर कपड़ों के रंग को सोख लेता है उसी प्रकार से नींबू का रस आपके शरीर का काला रंग सोख लेगा और आप को गोरा बना देगा.बता दें कि निम्बू के रस हमारे शरीर पर पसीने की वजह सेबैक्टीरिया भी नहीं पनप पाते हैं जिससे हमारा किसी भी बैक्टीरिया की वजह से दूषित नहीं ह पाता है.

लाइफ में अगर कुछ बनना है तो बहुत काम के है ये 7 Tips

Posted: 23 Aug 2020 04:00 PM PDT


करोड़पति बनना मुश्किल है? ज्यादातर लोग इसे मुश्किल ही मानते हैं. लेकिन, दुनिया के दिग्गज बिल गेट्स या जेफ बेजोज, वॉरेन वफे या जैक मा, ऐसा कोई अरबपति नहीं है, जिसने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनत न की हो. हालांकि, मेहनत के साथ उन्होंने स्मार्ट डिसिजन भी लिए जिसके चलते वे बेशुमार दौलत बना सके. कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें दुनिया का हर अमीर इंसान फोलो करता है. अगर आप भी इन टिप्स को फोलो करेंगे तो करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए आपको 7 टिप्स अपनानी होंगी और उन पर अमल भी करना होगा.

1. इनकम का 10 फीसदी इंवेस्ट करें सबसे पहले आप आज और अभी से ही अपनी इनकम का 10 फीसदी इंवेस्ट करना शुरू करें. यह इंवेस्ट का पहला रूल है कि आपको ये इंतजार नहीं करना है कि आपकी सैलरी लाखों में हो जाएगर, तब आप इंवेस्ट करेंगे. आप इस वक्त जितना भी कमा रहे हैं उसमें से कम से कम 10 फीसदी तो आपको इंवेस्ट करना ही चाहिए. इसके लिए सबसे पहले अपनी आय और खर्चों को नोट करें. जब आप दोनों चीजों को लिखेंगे तो आपको खुद समझ आएगा कि आप फिजूलखर्ची कर रहे हैं या नहीं और उसे कैसे रोकना है.

2. EMI या क्रेडिट कार्ड पेमेंट में कभी देरी न करें: मौजूदा समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और ईएमआई पर भी सामान खरीदते हैं. अगर आप भी EMI भर रहे हैं तो भूलकर भी इसका पेमेंट कभी लेट न करें. ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट को भी लेट न करें. क्रेडिट कार्ड में मिनिमम बिल पेमेंट के चक्कर में भी न पड़ें. ऐसा करने से आप के बिल में कई तरीके के टैक्स जुड़ जाएंगे और आपकी भुगतान राशि बढ़ती ही चली जाएगी.

3. इमरजेंसी फंड तैयार रखें: आप जो भी इंवेस्ट कर रहे हैं उसे बिलकुल अलग हटा कर रख दें. इसके बाद आपके पास एक इमरजेंसी फंड होना चाहिए, जिससे अगर आपके सामने काई मुश्किल आती है तो न आपको अपने निवेश में से पैसा निकालना पड़े और न किसी के आगे हाथ फैलाने पड़ें. अगर आप अपने निवेश किए गए पैसे में से विदड्रॉ करेंगे तो आपका इंवेस्टमेंट प्लान गड़बड़ा जाएगा और अगर आपने कहीं से लोन लिया तो उसका भुगतान करना भी आपके लिए अतिरिक्त बोझ हो जाएगा.

4. खर्चों का फंड बनाएं: आपका इंवेस्टमेंट अलग है, इमरजेंसी फंड अलग है और खर्चों का यह फंड एकदम अलग होगा. इसमें आपके आने वाले 4 से 6 महीनों के मंथली खर्चों का फंड बनाना होगा. यह सच बात है कि इतने सारे फंड एक दिन में तैयार नहीं होंगे, लेकिन अगर आप धीरे-धीरे कोशिश करेंगे तो कुछ महीनों में आप ये फंड तैयार कर लेंगे. खर्चों का फंड बनाने से फायदा यह होगा कि आपको पता रहेगा कि आपके कितने खर्चे हैं और आपके पास हमेशा उनके लिए पर्याप्त पैसा रहेगा. 

5. निवेश से हुई आय को फिर निवेश में लगा दें: अगर आपको अपने इंवेस्ट किए हुए पैसे से कोई आय हो रही है, जैसे कि आपका कोई फंड मैच्योर हुआ है या ट्रेडिंग से आपको कुछ अतिरिक्त आय हुई है, और आपको उस पेसे की अभी जरूरत नहीं है तो उस पैसे को दोबारा इंवेस्टमेंट में लगा दें.

6. इंवेस्टमेंट प्लान में लगातार निवेश करते रहें अगर आपने इंवेस्टमेंट करने का पहला कदम उठा लिया है तो रुकें नहीं. यह सच है कि आपको छह महीने या एक साल में रिटर्न नहीं मिलेंगे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपको कभी रिटर्न नहीं मिलेंगे. आपको अपने इंवेस्टमेंट प्लान में लगातार निवेश करते रहना होगा. उदास या निराश होकर इंवेस्टमेंट को बीच में छोड़ने से आप बड़ी रकम नहीं बना पाएंगे.

7. इंवेस्टमेंट Performance को जांचते रहें यह सबसे जरूरी आदत है, अगर आपने इसे फॉलो नहीं किया तो आपका इंवेस्टमेंट प्लान सफल नहीं हाे सकेगा. इंवेस्टमेंट के बाद यह भी जरूरी है कि आप अपने इंवेस्टमेंट पर नजर बनाए रखें. सिर्फ इंवेस्टमेंट कर देने भर से आपकी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है. आपको लगातार देखना होगा कि आपका इंवेस्टमेंट प्लान कैसा चल रहा है. अगर हर छह या आठ महीने पर आपको लगे कि रिटर्न नहीं मिल रहे हैं तो आप किसी और फंड में निवेश करें. साथ ही कभी भी बिना कंपनी का रिव्यू किए या किसी के दबाव में कभी इंवेस्ट न करें, इससे आपका पैसा डूबने के चांस ज्यादा रहते हैं.

5 घटनाएं जो साबित करती हैं की दो भाइयों की जोड़ी से कम नहीं हैं धोनी और रैना

Posted: 23 Aug 2020 03:30 PM PDT


MS धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी ने हाल में एक साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साथ संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया हैं. हालाँकि ये पहला मौका नहीं है जब खिलाड़ियों ने दोस्ती की मिशाल पेश की हैं. आज इस लेख हम 5 ऐसी घटनाओं के बारे में जानेगे, जो साबित करती हैं कि रैना और धोनी की जोड़ी दो भाइयों की जोड़ी से कम नहीं हैं.

1) एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने पहनी थी उनकी टी-शर्ट यह: 30 दिसंबर 2014 को था, जब एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. यह घोषणा एकदम अचानक हुई जैसे उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं.

संन्यास लेने के तुरंत बाद, अगली श्रृंखला में, सुरेश रैना को एमएस धोनी की जर्सी पहने हुए देखा गया था.

ये ऐसा मौका था जब रैना ने सभी को हैरान कर दिया था क्योंकि क्रिकेट के खेल में किसी खिलाड़ी का जर्सी नंबर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं दिया जाता हैं. लेकिन इस घटना ने धोनी-रैना के करीबी दोस्ती को जगजाहिर किया था.

2) जब सुरेश रैना ने जीवा के बारे में एमएस धोनी को बताया; एमएस धोनी ने अपने परिवार से अधिक महत्व देते हुए राष्ट्रीय कर्तव्य चुनने के फैसले ने लाखों दिल जीते थे. जब साक्षी धोनी ने जीवा को जन्म दिया, तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. जब जीवा का जन्म हुआ था तब एमएस धोनी साक्षी धोनी के साथ मौजूद नहीं थे. चूंकि एमएस धोनी उस समय अपने फोन का उपयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए साक्षी धोनी ने सुरेश रैना को एमएस धोनी को खुशखबरी देने के लिए कहा था.

3) एक साथ सबसे प्रतिष्ठित क्षणों को साझा किया: एमएस धोनी और सुरेश रैना ने टीम इंडिया को जीत तक ले जाने के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों ही विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. दो साल बाद, वे भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम का हिस्सा थे.

इतना ही नहीं, सुरेश रैना और एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी भी हैं, जो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. रैना-धोनी की जोड़ी ने सीएसके को तीन बार खिताब दिलाया है. हालांकि, जब उन्होंने अन्य टीमों के लिए खेलने की कोशिश की, तो दोनों प्लेऑफ और फाइनल में हार गए थे.

4) धोनी और सुरेश रैना के परिवारों के बीच बंधन: सुरेश रैना और एमएस धोनी के परिवार एक दूसरे के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं. एमएस धोनी की बेटी और सुरेश रैना की बेटी एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्सर आईपीएल टूर्नामेंटों के दौरान स्टैंड में खड़ी हुई दिखाई देती हैं.

एमएस धोनी ने एक बार आश्चर्यजनक रूप से सुरेश रैना की बेटी की जन्मदिन पार्टी में देखा गया था. यह घटना एक दूसरे बीच के अच्छे सम्बन्ध को दर्शाती हैं.

5) दोनों ने 0 रन के साथ अपना डेब्यू किया और साथ में रिटायर हुए: एमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों ही खिलाड़ी अपने डेब्यू वनडे में गोल्डन डक के स्कोर पर हुए थे. धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के विरुद्ध डेब्यू किया था जबकी रैना ने श्रीलंका के विरुद्ध 2005 में वनडे डेब्यू किया था. यहाँ तक की दोनों खिलाड़ियों ने 15 अगस्त 2020 को एक साथ ही संन्यास का ऐलान भी किया.

शिमला: पहले साथ बैठकर पी शराब बाद में दोस्त को घोंप दिया चाकू

Posted: 23 Aug 2020 02:30 PM PDT


शिमला: राजधानी के न्यू शिमला क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक यीशु मठ निवासी सेक्टर-4 को नशे में धुत दो युवकों ने चाकू घोंप दिया। जिससे उसे गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। गंभीर अवस्था में उक्त युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यीशु मठ, अर्सदीप और अमित एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद नशे में अर्सदीप और अमित की यीशु के साथ बहसबाजी हो गई। दोनों ने इसके साथ मारपीट की और बाद में अर्सदीप ने यीशु को चाकू घोंप दिया।

स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। न्यू शिमला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

हिमाचल: महिला ने जीजा पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, 5 महीने बाद शिकायत

Posted: 23 Aug 2020 02:00 PM PDT


राजधानी शिमला में एक महिला ने अपने जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाए है। पीड़ित महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार वर्ष 2003 में महिला की शादी हुई थी और उसके 2 बच्चे हैं। पति की मौत के बाद छोटी बहन का पति उस पर बुरी नजर रखने लगा और किसी न किसी बहाने उसके घर पर आता रहता था। इस बारे में उसने अपनी मां और छोटी बहन को भी बताया था। पीड़िता के मुताबिक 22 मार्च, 2020 को जब वह अपने कमरे में अकेली थी तो शाम के समय उसका जीजा घर पर आया और दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी मां के समक्ष घटना का खुलासा किया लेकिन बहन का परिवार न टूटे, इस कारण पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। उधर, एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 452 व 376 में केस दर्ज कर लिया गया है।

ऊंट चराने वाला व्यक्ति हवलदार से बना IPS अफसर

Posted: 23 Aug 2020 01:30 PM PDT


आईएएस हमारे देश के सच्चे सेवक और हमारी सुरक्षा के लिए एक मुख्य भूमिका निभाते हैं। इनका अपना एक रूतबा और मान-सम्मान होता है। ऐसे ही हमारे बीच में राजस्थान से एक जांबाज हवलदार विजय सिंह गुर्जर है। जो कि झुंझुनूं जिले के नवलगढ़-उदयपुरवाटी मार्ग पर स्थित गांव देवीपुरा का रहने वाला था। जिसका सपना एक बहुत बड़ा ऑफिसर बनना था, जिस सपने को वो पूरा करने में अपना दिन-रात एक कर रहा था। अपने घर का खर्चा और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विजय सिंह गांव में ऊंट चराता था और खेतों में उनके द्वारा जुताई का कार्य भी करता था। उन्हीं ऊंटों को मेले में बेचकर अपने घर का पालन-पोषण करता था। लेकिन ऊंट बेचकर वो चंद रूपये ही कमा पाता था, जो कि उसकी खुद की पढ़ाई के लिए भी कम पड़ जाते।

विजय सिंह के परिवार में कोई ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था। फिर भी विपरित परिस्थितियों में विजय सिंह पढ़ाई करता रहता था। लोग उसका मजाक उड़ाते थे और ताना मारते थे कि यह कोई सरकारी नौकरी भी नहीं लग सकता। ऐसे में उन्होंने सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य साधा और सन 2010 में दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर अपनी सरकारी नौकरी को पा भी लिया। इसमें विजय सिंह को सफलता का स्वाद नहीं आया। विजय सिंह ओर आगे बढ़ना चाहता था, वो हवलदार के पद तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था। ऐसे में उन्होंने और अधिक परिश्रम किया और अन्य कई तरह की सरकारी नौकरियों का भी ऑफर उनको आ चुका था। लेकिन उन सब नौकरी को विजय सिंह ने ठुकरा दिया। क्योंकि वह एक आईपीएस बनना चाहता था।

इसके बाद विजय सिंह इंस्पेक्टर के पद के लिए तैयारी करने लगा और वो उसमें सफल भी हुआ। फिर उन्होंने सोचा अगर वह हवलदार से इंस्पेक्टर बन सकता है, तो वह आईएएस भी बन सकता है। लगातार परिश्रम करते हुए विजय सिंह ने युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सैल्फ स्टडी करनी शुरू की। नौकरी के साथ पढ़ाई करते-करते विजय सिंह युपीएससी के पेपर में सफल हो गया और आईपीएस बन गया। लगातार संघर्ष और लगन से विजय सिंह ने अपने सपने को पूरा कर दिखाया और अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया। इसके बाद विजय सिंह गुर्जर ने सन 2015 में सीकर के गांव भादवासी की सुनिता के साथ विवाह किया और हर सुख और सम्मान से अपना आगे का सफर शुरू किया। विजय सिंह के संघर्ष की कहानी से आज के नौजवान साथी बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपने हर सपने को प्राप्त कर सकते है।


हिमाचल: बस कंडक्टर की बेटी बनेगी मंडी की पहली महिला SP, जिले में 53वें एसपी के रूप में देंगी सेवाएं

Posted: 23 Aug 2020 12:30 PM PDT


हिमाचल में रविवार को सरकार ने छह जिलों के छह एसपी समेत 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादल किए हैं। वही मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा का भी तबादला किया गय है। वही बता दें कि अब मंडी जिले में पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी बतौर एसपी अपनी सेवाएं देने जा रही है। अभी तक मंडी जिला में 52 आईपीएस अधिकारी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन ये सभी पुरुष थे। साल 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री अब मंडी जिले की 53वें एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगी। वहीं वह अब मंडी जिले की पहली महिला एसपी भी होंगी।

वहीं आपको बता दें कि मंडी जिले के एसपी गुरदेव शर्मा को अब सीआईडी शिमला के एसपी के लिए नियुक्त किया गया है। और उनके स्थान पर मंडी जिले के नए एसपी शालिनी अग्निहोत्री होंगी। यह मंडी जिले के लिए नया अनुभव होगा और बहुत गर्व की बात भी होगी कि यहां की नई एसपी अब एक महिला अधिकारी होगी। वही खासतौर पर जिले की महिलाओं को महिला पुलिस अधिकारी से बहुत अधिक उम्मीदें रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले शालिनी अग्निहोत्री कुल्लू की एसपी के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं। कथा इसके बाद सरकार ने इन्हें आरआरबीएन बनगढ़ में कमांडेंट का कार्यभार सौंपा था और उसके बाद इन्हें शिमला में भी विजिलेंस एसपी लगाया गया था।

आपको बता दें कि शालिनी अग्निहोत्री एक बस कंडक्टर की बेटी है। जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 285वा रैंक हासिल किया था। वहीं अपनी ट्रेनिंग के समय उन्होंने सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड महिला अफसर ट्रेनी की वंदना मलिक ट्रॉफी भी हासिल की हुई है। बता दें कि बाहरी विषयों में सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी को दी जाने वाली एलबी सेवा ट्रॉफी पर भी उन्ही का कब्जा रहा। वहीं ट्रेनिंग समय में जांच के लिए दी जाने वाली अलका सिन्हा ट्रॉफी भी उन्ही के नाम रही। यही नहीं, पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलम के लिए दी जाने वाली जीएस आर्या ट्रॉफी पर भी शालिनी अग्निहोत्री ने ही कब्जा जमाया था। शालिनी अग्निहोत्री को उनका होम कैडर हिमाचल ही दिया गया है। प्रदेश की युवा आईपीएस शालिनी की कुल्लू में बतौर एसपी पहली पारी बेहद कामयाब रही है। इसी के साथ नशे के कारोबार के खिलाफ एसपी खौफ बनी हुई है।

हमीरपुर: 5 साल से जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा 23 साल का युवक

Posted: 23 Aug 2020 12:30 PM PDT


हमीरपुर: 5 साल से जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा 23 साल का युवक: पेड़ से गिरने के कारण टूट गई थी अमित की रीढ़ की हड्डी 5 साल पहले, बेटे के साथ PGI चंडीगढ़ में रहने के लिए माता पिता मजबूर.

आज तक अमित के इलाज के लिए करीब 10 लाख रूपये खर्चा जा चूका है और आगे भी इनको आर्थिक सहायता की जरूरत है . PNB अकाउंट नंबर 6414000100060020 कृपया मदद के लिए अधिक से अधिक हाथ बढ़ाएं

Post Bottom Ad

Pages