UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


ढालवाला-मुनिकीरेती में हर व्यक्ति का होगा कोविड टेस्ट -पालिका क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना मामलों पर जिलाधिकारी टिहरी ने दिए निर्देश

Posted: 17 Aug 2020 05:48 AM PDT

फोटो- सांकेतिक




रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह सजवाण
ऋषिकेश।
नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती में अब हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट होगा। बता दें कि यहां लगातार कोरोना संक्रमित मामले मिलने पर जिलाधिकारी टिहरी ने यह निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्ड़ियाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार कोविड संक्रमित मामले मिल रहे हैं। इस कारण यहां प्रत्येक व्यक्ति की कोविड जांच करनी आवश्यक प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी को निर्देशित किया गया है। इससे क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी।


भैरों कालोनी में नाले को टेप करना भूला पेयजल निगम -नाले से चंद्रभागा और गंगा में जा रहा सीवर, नमामि गंगे अभियान को लग रहा पलीता

Posted: 17 Aug 2020 05:18 AM PDT

भैरों कालोनी के नाले से चंद्रभागा में गिर रहा सीवर, यहां से सीवर गंगा में जा रहाहै।



रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह सजवाण।
ऋषिकेश।
भैरों कालोनी के पास चंद्रभागा के रास्ते गंगा में गिर रहा सीवर केंद्र सरकार के नमामि गंगे अभियान को पलीता लगा रहा है। शायद पेयजल निगम इस नाले को टेप करना भूल गया है। इस कारण यहां से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सीवर चंद्रभागा नदी से होकर गंगा में गिर रहा है। जबकि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अनुसार पेयजल निगम को गंगा में गिर रहे सारे नालों को टेप करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है।
बता दें कि प्रतिबंध होने के बावजूद भैरों कालोनी के पास चंद्रभागा नदी में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सीवर गिर रहा है। मगर पेयजल निगम इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार ही नहीं है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भैरों कालोनी में सीवर लाइन की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। मजबूरन यहां के लोगों को सीवर नालियों में ही बहाना पढ़ता है। जो प्रतिदिन चंद्रभागा नदी से होकर गंगा में गिर रहा है। एक ओर केंद्र सरकार गंगा स्वच्छता को लेकर तमाम प्रकार के दावे कर रही है। वहीं पेयजल निगम ऋषिकेश केंद्र सरकार के इस अभियान पर पलीता लगाने में लगा हुआ है। लापरवाही का आलम यह है कि पिछले काफी समय से मामला संज्ञान में होने के बावजूद पेयजल निगम ने इस नाले को टेप करने की जहमत तक नहीं उठा रहा। 
----
बयान
भैरों मंदिर के पास गंगा में गिर रहे नाले का मामला संज्ञान में है। बरसात के नाले को हम एसटीपी से नहीं जोड़ सकते। इसके बावजूद कई लोगों ने यहां अपने घरों का सीवर नालियों में उड़ेला हुआ है। मौके का निरीक्षण कर शीघ्र ही इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा।
संदीप कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर नमामि गंगे

फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं का व्यापार हुआ शुरू, खिले चेहरे

Posted: 17 Aug 2020 03:04 AM PDT


गरीब आदमी के रोजगार को मजबूत बनाने का निगम पक्षधर-अनिता ममगाई

महापौर की संवेदनशीलता से सब्जी विक्रेताओं की जिंदगी पटरी पर लौटी

ऋषिकेश 17 अगस्त। कोरोना काल के चलते प्रशासनिक नियमों का शिकार हो रहे सब्जी विक्रेताओं की व्यापारिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बाद बेहद व्यवस्थित ढंग से हरिद्वार रोड पर निगम कार्यालय के बाहर एवं आईएसबीटी के समीप  सब्जी विक्रेताओं ने अपनी ठेलियां लगाई। जिससे सब्जी एवं फल विक्रेताओं में खुशी का माहौल है।
महापौर अनिता ममगाई की संवेदनशीलता ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं के व्यापार को फिर से शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सब्जी विक्रेताओं ने अपने व्यापार को लेकर महापौर से गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद महापौर ने तमाम स्थितियों का बेहद बारीकियों से अवलोकन करने के पश्चात सब्जी एवं फल विक्रेताओं को नगर निगम कार्यालय के बाहर सुव्यवस्थित ढंग से अपना व्यापार चलाने की अनुमति दे दी थी। सोमवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर सब्जी विक्रेताओं ने ठेलियांं लगाई। इसके अलावा आईएसबीटी के समीप भी निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को नियमों के साथ व्यापार की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके तहत वहां भी सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने व्यापार को पुनः सुचारु रुप से शुरू कर दिया। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि निगम प्रशासन नियमों के साथ फुटकर व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देने का पक्षधर रहा है। प्रशासनिक गाइडलाइन का अनुपालन करने की वजह से सब्जी विक्रेताओं को कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ी है। लेकिन उनकी तमाम समस्याओं को दूर करते हुए फिलहाल नगर निगम के बाहर हरिद्वार रोड पर एवं आईएसबीटी परिषद क्षेत्र में सब्जी व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति दे दी गई है।

शिक्षा नीति में किए गए संशोधन के लिए उत्तराखंड भाषा मंच ने केंद्रीय मंत्री निशंक का जताया आभार

Posted: 17 Aug 2020 02:34 AM PDT



ऋषिकेश 17 अगस्त। उत्तराखंड भाषा मंच ने देश की शिक्षा नीति में मातृभाषा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद अर्पित किया है। इसके साथ ही मंच ने केंद्र सरकार के सम्मुख 8 सूत्री मांग रखी है।
सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड भाषा मंच के प्रदेश संयोजक राजीव त्यागी ने बताया कि मंच मातृभाषा को पाठ्यक्रम में जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। जिसको अब जाकर भारत सरकार ने मंजूरी दी है। जिसके लिए शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक धन्यवाद के पात्र हैं। इसके साथ ही मंच ने केंद्र सरकार के सामने 8 सूत्रीय मांगे रखें। जिसमें लोक संस्कृति आधारित डॉक्यूमेंट्री व उत्तराखंड के सैनिकों की शौर्य गाथा पर आधारित लोक भाषा में डॉक्यूमेंट्री का निर्माण सरकार स्वयं कराए। राज्य की सरकारी भर्तियों में मातृभाषा और स्थानीय संस्कृति से जुड़े सवालों को प्रश्न पत्र में कम से कम 10 अंकों का स्थान मिले। जीएमवीएन के जितने भी अतिथि गृह हैं उनमें गढ़वाली व्यंजनों के मीनू और दीवारों पर स्थानीय संस्कृति आधारित चित्रकारी को प्रोत्साहित किया जाए। जीएमवीएन के अतिथि ग्रहों और अनुबंधित स्टॉपेज पर स्थानीय परंपरागत अनाज और मिष्ठान की चेन खोली जाए। कहा कि प्रदेश के 67% भू भाग पर वन क्षेत्र स्थित है, इसमें से 30% भूमि पर चीड़ के वृक्ष पाए जाते हैं, चीड़ के वृक्षों से लीसा का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है, अहम पहलू यह है कि इससे करीब 150 बायो प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं, इन उत्पादों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का जरिया बनाया जाए। ऋषिकेश महाविद्यालय में भव्य बैडमिंटन अकादमी की स्थापना हो, जिससे स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को निखारा जा सके। राज्य की भौगोलिक दशा को देखते हुए भेड़ और बकरी पालन प्रमुखता से हो सकता है, सरकार को चाहिए कि प्रदेश में बकरी और भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए स्लाटर हाउस और पैकिंग प्लांट स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही टिहरी झील सहित अन्य संभावित जगहों पर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिए जाने की उत्तराखंड कला मंच ने केंद्र सरकार से मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश संयोजक राजीव थपलियाल, रमेश रावत, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, संजय थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, सोंग नदी का जलस्तर बढ़ने से खदरी क्षेत्र में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

Posted: 17 Aug 2020 02:10 AM PDT



ऋषिकेश 17 अगस्त। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार बारिश के चलते सोंग नदी के किनारे खदरी क्षेत्र की सीमा में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खदरी क्षेत्र में पहुंचकर मौके का मुआयना किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही भारत सरकार से लगभग 51 करोड रुपए की लागत से योजना के स्वीकृत होने पर बाढ़  प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा संबंधी निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। सोंग नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है। जिससे पानी का रुख खदरी की तरफ मुड़ गया। साथ ही बाढ़ सुरक्षा दीवार को भी नुकसान हुआ है। अग्रवाल ने बताया कि 2007 में जब वह पहली बार विधायक बने थे, तो उन्होंने इस क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया था। जिससे सोंग नदी में आने वाली बाढ़ के प्रकोप को क्षेत्र में प्रवाहित होने से रोका गया। जिससे क्षेत्रवासियों को बाढ़ से राहत मिली थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त नदियों में तटबंध बनाने एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए लगभग 51 करोड की योजना भारत सरकार के माध्यम से गंगा फ्लड कंट्रोल कमेटी (जीएफसीसी) पटना को प्रेषित की गई थी। वहां से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार में यह अंतिम चरण में है। अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते योजना को शुरू होने में थोड़ा देरी हुई है। परंतु जल्द ही इस योजना के माध्यम से सोंग नदी, बंगाला नाला, सेवला नाला, सुसवा नदी एवं अन्य सहायक नदियों के तट पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। जिससे ठाकुरपुर, खदरी खडगमाफ, गोहरीमाफी, प्रतीत नगर, रायवाला आदि क्षेत्रों को बाढ़ के प्रकोप से रोका जाएगा।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार मुआयना करने के निर्देश देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की भी बात कही एवं समस्या के शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर मोहन सिंह रावत, पंचायत सदस्य तेज सिंह राणा, चंदन नेगी, लाखीराम रतूड़ी, सुनील सिंह, फतेह सिंह, दिनेश गैरोला आदि उपस्थित रहे।

टॉपरों को किया सम्मानित -मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

Posted: 17 Aug 2020 01:56 AM PDT

टॉपर छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी।




रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह सजवाण।
ऋषिकेश।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा  में ससम्मान उत्तीर्ण होने पर पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला के 24 छात्रों को मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी ने पुरस्कृत किया। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला के तीन छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में दीपांशु ने 97 प्रतिशत, दीपेंद्र ने 94 प्रतिशत और इंटर में राजीव ने 91 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने विद्यालय में पहुंच कर इन टापरों के अलावा ससम्मान उत्तीर्ण कुल 24 छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद देकर उनका आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भरत मणि कुडियाल, हर्ष मणि व्यास, प्रभाकर भट्ट, अध्यापक सतीश प्रसाद रतूड़ी, आशीष चौहान, नरेश पुंडीर, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, वीरेंद्र गॉड, नवनीश शर्मा, देवराज बिष्ट, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, बिशन सिंह, देवीशंकर नैथानी, सच्चिदानंद व्यास, नरेश पुंडीर, जयेंद्र चमोली,  विपिन डोभाल, मनीष अग्रवाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला  आदि उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages