UTTRAKHANDKAADITYA |
- द्वारहाट दुष्कर्म प्रकरण की हो डीएनए जांच -कांग्रेसियों ने किया प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन, पुतला फूंका
- एम्स में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 16 स्थानीय सहित 26 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
- गंगा में डूबने निकली सरफिरी महिला, मौजूद लोगों ने किसी तरह पाया काबू
Posted: 22 Aug 2020 05:41 AM PDT प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते कांग्रेसी ऋषिकेश। द्वारहाट दुष्कर्म प्रकरण में डीएनए जांच की मांग को लेकर नरेंद्रनगर विधानसभा के कांग्रेसियों ने ढालवाला में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध भी जताया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव संदीप भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसी ढालवाला बाईपास मार्ग पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और विरोध में जमकर नारेबाजी की। संदीप ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर सभी जिलों में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में द्वारहाट दुष्कर्म मामले में लीपापोती की जा रही है। जबकि इसमें सरकार के नुमाइंदों का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने दोषियों को सजा देने के लिए डीएनए जांच की मांग की। इस मौके पर सभासद विनोद सकलानी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महावीर खरोला, सचिव प्रियांशु पंवार, आईटी सेल के प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, ऋतिक कुमार, अक्षत भट्ट, हरीश पंत आदि उपस्थित थे। |
एम्स में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 16 स्थानीय सहित 26 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव Posted: 22 Aug 2020 04:18 AM PDT ऋषिकेश 22 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीया हाईपरटेंशन से ग्रसित महिला जो कि बीते बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी। उक्त मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देरशाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। दूसरा मामला गागलहेड़ी, सहारनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 17 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व गले में सूजन की शिकायत थी। उक्त मरीज एचआईवी पॉजिटिव था, कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था। जहां उपचार के दौरान उक्त मरीज की शुक्रवार शाम मौत हो गई। इसके अलावा वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय पुरुष, रेलवे रोड निवासी 25 वर्षीय पुरुष, रेलवे रोड निवासी 27 वर्षीय पुरुष व एक अन्य 27 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खैरीकलां श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय पुरुष, शिवा कॉलोनी आवास विकास निवासी 78 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम निवासी 56 वर्षीय पुरुष, ऋषिकेश नगर क्षेत्र निवासी 39 पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चंद्रेश्वनगर नगर, ऋषिकेश निवासी 23 वर्षीय पुरुष, जयराम आश्रम क्षेत्र निवासी 25 वर्षीया महिला, मीरानगर बापूग्राम निवासी 28 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश निवासी 70 वर्षीया महिला, रायवाला, ऋषिकेश निवासी 50 वर्षीय पुरुष, चंद्रेश्वरनगर निवासी 26 वर्षीया महिला व एक अन्य 52 वर्षीय पुरुष, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा पुरोला, उत्तरकाशी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, पीर बाजार ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 71 पुरुष, रुड़की हरिद्वार निवासी 68 पुरुष, भगवानपुर, हरिद्वार निवासी 25 वर्षीय पुरुष, शिवालिकनगर, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष, मोतीबाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष, रुद्रपुर उधमसिंहनगर निवासी 66 वर्षीया महिला, टिहरी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय पुरुष, घोसीपुरा फकीरगंज, उत्तरप्रदेश निवासी 10 वर्षीय किशोर, गौंसारी, गजा टिहरी गढ़वाल निवासी 29 वर्षीय पुरुष की एम्स में ली गई कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। |
गंगा में डूबने निकली सरफिरी महिला, मौजूद लोगों ने किसी तरह पाया काबू Posted: 22 Aug 2020 03:52 AM PDT फोटो:- महिला को काबू कर ले जाते परिजन ऋषिकेश 22 अगस्त। तीर्थनगरी की ह्रदय स्थली त्रिवेणीघाट पर एक सरफिरी महिला परिजनों के साथ हुए विवाद के चलते गंगा में डूबने निकल पड़ी। इस दौरान मौजूद लोगों और पुलिस ने बमुश्किल महिला पर काबू पाया। शनिवार को घर में हुए किसी विवाद को लेकर चंद्रेश्वर नगर निवासी एक महिला घर से भाग कर त्रिवेणी घाट पर गंगा किराने भटकने लगी। जिसके बाद उसके परिजन उसको ढूंढने निकले और त्रिवेणी घाट पर उसके होने की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर महिला गंगा में डूबने के लिए दौड़ पड़ी। लेकिन वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला पर काबू पाया। इस दौरान महिला ने घाट परिसर में जमकर जमकर हंगामा भी काटा। जिसको देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद परिजनों महिला पर काबू पाकर घर ले गए। |
You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |