UTTRAKHANDKAADITYA |
- टिहरी जिले का तीसरा कोविड सेंटर तैयार -लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख जीएमवीएन ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बनाया कोविड सेंटर -डीएम ने किया औचक निरीक्षण, एसडीएम को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश
- एम्स में 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 03 स्थानीय सहित 16 लोगों की कोविड़ रिपोर्ट पॉजिटिव
- बरसात के बाद होगी मनसा देवी में सड़कों का निर्माण
| Posted: 25 Aug 2020 10:56 AM PDT ऋषिलोक गेस्ट हाउस का निरीक्षण करते डीएम मंगेश घिल्डियाल रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह सजवाण ऋषिकेश/मुनिकीरेती। टिहरी जिले का तीसरे कोविड केयर सेंटर गढ़वाल मंडल विकास निगम ऋषिलोक गेस्ट हाउस में संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार शाम को जिलाधिकारी टिहरी के निरीक्षण के बाद पूरे गेस्ट हाउस को कोविड सेंटर में तब्दील किया गया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को यहां व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है बीते कुछ समय से नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। शीशम झाड़ी क्षेत्र में तो मानो जैसे कोरोना बम फूट पड़ा था। इस दौरान सभी संक्रमितों को इलाज के लिए टिहरी और नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर ले जाया गया। मगर सीमित बेड और लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों ने प्रशासन के माथे पर बल ला दिए। बता दें कि टिहरी एवं नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटरों में कुल 320 बेडों की व्यवस्था उपलब्ध है। जिस पर प्रशासन ने मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाउस को कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया। मंगलवार देर शाम को जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल प्रशासन के लाव-लश्कर के संग मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाउस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां बनाए कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान डीएम ने एसडीएम युक्ता मिश्र को यहां 150 बेडों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही संक्रमित मरीजों के लिए तीनों टाईम भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इसके अलावा प्रत्येक मरीज के रुम में इलैक्ट्रिक केतली के संग चाय, चीन और दूध पाउडर के पैकेट रखने के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग फकोट के चिकित्साप्रभारी डॉ जगदीश जोशी, सीओ प्रमोद शाह, उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। ---- दो दिनों में 29 कोरोना पाज़िटिव। नगर पालिका ढालवाला मुनिकीरेती में केवल दो दिनों में 29 मामले कोरोना संक्रमित के सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग फकोट के चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश जोशी ने यह पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी काफी रिपोर्ट आनी बाकी है। |
| एम्स में 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 03 स्थानीय सहित 16 लोगों की कोविड़ रिपोर्ट पॉजिटिव Posted: 25 Aug 2020 04:07 AM PDT ऋषिकेश 25 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 16 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 3 लोग स्थानीय हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बरला मुजफ्फनगर, यूपी निवासी निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 21 अगस्त को एम्स ऋषिकेश आया था। जो कि स्वांस रोगी था, उसे पिछले 7 दिनों से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते सोमवार को उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला पूर्वीनाथ नगर,हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन, डायबिटीज से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, उक्त मरीज को बीते सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था जहां उक्त मरीज की देरशाम उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला अपर रोड, हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरुष जो कि किडनी रोग से ग्रसित था, जिसे पिछले दो माह से सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत चल रही थी। उक्त व्यक्ति को बीती 21 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां बीते सोमवार देरशाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। भीरवाली हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित था, उसे पिछले चार दिनों से बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व पिछले दो दिनों से पेट दर्द की शिकायत पर बीती 16 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। जांच में उसकी किडनी में चोट व थ्रोम्बोसिस पाया गया। उक्त व्यक्ति का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मायाकुंड, ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 20 वर्षीय पुरुष, गंगानगर ऋषिकेश निवासी 24 पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कुलड़ी मंगलौर, रुड़की हरिद्वार निवासी 39 वर्षीय पुरुष, मंगलौर, हरिद्वार निवासी 40 वर्षीया महिला, मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी 48 वर्षीया महिला, बहजोई, संबल यूपी निवासी 73 वर्षीय पुरुष, सुभाषनगर पनियाला रोड रुड़की, हरिद्वार निवासी 23 वर्षीया महिला, शांतिकुंज, हरिद्वार निवासी 38 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सहारनपुर, यूपी निवासी 59 पुरुष व एक अन्य 66 वर्षीय पुरुष, नवाबगंज किला, सहारनपुर निवासी 58 वर्षीया महिला, गणपति धाम, राजा गार्डन जगजीतपुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष, दीपगंगा अपार्टमेंट, हरिद्वार निवासी 38 वर्षीय पुरुष, नई टिहरी निवासी 54 वर्षीय पुरुष, शिवालिक नगर, बीएचईएल हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया है कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है। |
| बरसात के बाद होगी मनसा देवी में सड़कों का निर्माण Posted: 25 Aug 2020 02:21 AM PDT मनसा देवी में खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण करते राज्यमंत्री ऋषिकेश। बरसात के बाद मनसा देवी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे यहां जलभराव जैसी समस्याओं से स्थानीय लोगों को निजात मिल सकेगी। मंगलवार को मनसा देवी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल को मुख्य नगर आयुक्त ने यह जानकारी दी। एमएनए नरेंद्र सिंह क्वींरियाल ने राज्य मंत्री को बताया कि मनसा देवी क्षेत्र में पिछले काफी समय से सड़कों की स्थिति खस्ताहाल बनी है। बरसात में यहां सड़कों की मरम्मत या निर्माण संभव नहीं है। इस मौके पर विजय सिंह बिष्ट, विजय जुगरान, ऋषि जोशी, कामेश्वरी नेगी, दर्शन सिंह राणा, राकेश कोठियाल, भगवान सिंह, शरद भंडारी,रामेश्वरी नेगी, गीता नेगी, दीवान सिंह, पुष्पा देवी, प्रकाश बिजल्वाण आदि उपस्थित थे। |
| You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



