बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News | ![]() |
- SCHOOL : क्या यूपी में आज से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल ? जानिए क्या बोले अधिकारी
- SCHOOL : उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
- BASIC SHIKSHA NEWS, ONLINE, TRANSFER : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रणाली
- INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की सूची
- SHIKSHAK BHARTI, RESERVATION : 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण जल्द तय होने के आसार, ओबीसी आयोग के निर्णय के खिलाफ शिक्षक भर्ती नहीं करें प्रदेश सरकार
- TRANSFER, APPLICATION : 54 हजार शिक्षकों के तबादले को मंजूरी, 70,838 शिक्षकों ने किया था आवेदन
- PRESS NOTE, TRANSFER : 54120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी प्रस्ताव पर मा0 मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति देखें जारी प्रेस नोट
SCHOOL : क्या यूपी में आज से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल ? जानिए क्या बोले अधिकारी Posted: 20 Sep 2020 06:32 PM PDT SCHOOL : क्या यूपी में आज से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल ? जानिए क्या बोले अधिकारीविशेष संवाददाता ,लखनऊ | Published By: Amit Gupta उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज 21 सितम्बर से खुलने थे। मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हालात अभी ऐसे नहीं हैं कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना संभव नहीं है, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है। परिषदीय स्कूल में आएंगे शिक्षक : परिषदीय स्कूलों के अभिभावकों के लिए यह स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे बच्चे जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के कोई संसाधन नहीं हैं उनके अभिभावकों को सप्ताह में अपने बच्चों का होमवर्क लेने के लिए स्कूल आ सकते हैं। घर में जो भी पढ़ा लिखा हो जैसे माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन वह स्कूल जा सकते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन यादव ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के द्वितीय चरण का जो शेड्यूल भेजा है उसमें बच्चों के स्थान पर अभिभावकों के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजने, होमवर्क कराने और इसे पूरा कराकर स्कूल लाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। हर घंटे स्कूल आएंगे 10 अभिभावक हर दिन होगी समीक्षा |
SCHOOL : उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज Posted: 20 Sep 2020 06:30 PM PDT SCHOOL : उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज हिन्दुस्तान,लखनऊ | उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज 21 सितम्बर से खुलने थे।मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हालात अभी ऐसे नहीं हैं कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना संभव नहीं है, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है।वहीं परिषदीय स्कूल बच्चों के लिए तो नहीं खुल रहे हैं लेकिन अभिभावकों के लिए यह स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे बच्चे जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के कोई संसाधन नहीं हैं उनके अभिभावकों को सप्ताह में अपने बच्चों का होमवर्क लेने के लिए स्कूल जाना होगा। घर में जो भी पढ़ा लिखा हो जैसे माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन वह स्कूल जा सकते हैं। परिषदीय स्कूलों में वैसे तो अप्रैल से वॉट्सऐप व अन्य माध्यमों से पढ़ाई के प्रयास हो रहे हैं लेकिन सभी समझ रहे हैं कि संसाधनों के अभाव में इन्हें ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन यादव ने कानपुर समेत पूरे प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के द्वितीय चरण का जो शेड्यूल भेजा है उसमें बच्चों के स्थान पर अभिभावकों के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजने, होमवर्क कराने और इसे पूरा कराकर स्कूल लाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। हर घंटे स्कूल आएंगे 10 अभिभावक आदेश के अनुसार विशेषकर ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक वॉट्सऐप से नहीं जुड़े हैं, उन परिवारों में पढ़े-लिखे सदस्यों को सप्ताह में एक दिन विद्यालय बुलाया जाएगा। उन्हें पूरे सप्ताह की शैक्षिक कार्ययोजना व कोर्स के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड 19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए हर घंटे 10 अभिभावकों को बुलाया जा सकता है। शिक्षकों से कहा गया है कि जब अभिभावक स्कूल आएं तो उन्हें हर वह बात समझाने का प्रयास करें जिससे बच्चों की पढ़ाई हो सके और वे होमवर्क पूरा कर सकें। |
Posted: 20 Sep 2020 06:28 PM PDT BASIC SHIKSHA NEWS, ONLINE, TRANSFER : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रणाली |
INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की सूची Posted: 20 Sep 2020 06:24 PM PDT INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की सूचीप्रयागराज । मुख्यमंत्री के निर्देश पर 54120 परिषदीय शिक्षकों के तबादले की सूचना रविवार को जारी कर दी गई। हालांकि तबादला सूची सितंबर अंत तक किसी सूरत में जारी नहीं हो सकती। अंतर जनपदीय तबादले के लिए 70838 जबकि पारस्परिक ट्रांसफर के लिए 9641 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्त पदों की सूचना के मुताबिक सभी 75 जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के कुल 43916 पद ही खाली हैं। 24 से 28 फरवरी तक अंतिम रूप से आवेदन पत्र सबमिट किए गए। वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति और गुणांक को प्रदर्शित किया जा चुका है। लेकिन उसके बाद जिला स्तर पर दावे, आपत्तियों की प्राप्ति एवं निस्तारण का होना बाकी है। उसके बाद बीएसए जनपदीय समिति के निर्णय के क्रम में आवेदन पत्रों को सत्यापित करते हुए लॉक करेंगे। उसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी। इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम एक महीने का समय लग जाएगा। जानकारों की मानें तो 10 अक्टूबर से पहले लिस्ट जारी नहीं कर सकेंगे। |
Posted: 20 Sep 2020 06:26 PM PDT SHIKSHAK BHARTI, RESERVATION : 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण जल्द तय होने के आसार, ओबीसी आयोग के निर्णय के खिलाफ शिक्षक भर्ती नहीं करें प्रदेश सरकारप्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायक अध्यापकों की 31 हजार से अधिक पदों की भर्ती एक सप्ताह में पूरी करने का निर्देश दिया है। शासन में फंसी क्षैतिज आरक्षण की फाइल निस्तारित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने शासन को पत्र भेजा है। आरक्षण तय होते ही सैकड़ों पदों की भर्ती निकलेंगी। प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में विभिन्न विषयों में 4500 के लगभग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं। शासन ने 3900 पदों की भर्ती निकालने के लिए अधियाचन जारी करने की अनुमति दी है। प्रथम चरण में निदेशालय ने 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश उच्चतर आयोग को 1303 पदों का अधियाचन भेजा। उच्च शिक्षा निदेशक ने क्षैतिज आरक्षण लागू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है। निदेशक डॉ. वंदना शर्मा का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है। शासन से जिस अनुपात में आरक्षण लागू करने की अनुमति मिलेगी। उसका पालन करते हुए भर्ती निकाल दी जाएगी। लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के ओबीसी अभ्यर्थियों ने 67 हजार 887 चयनित अभ्यर्थियों में से 31 हजार 361 को नियुक्ति देने के सरकार के निर्णय को राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को अवमानना बताया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने भर्ती पर स्थगन आदेश दे रखा है, उसके बाद सरकार नियुक्ति कैसे कर सकती है। अभ्यर्थियों ने आगामी दिनों में लखनऊ में आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, विभाग का दावा है कि आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है, नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत ही दी जा रही है। आरक्षण एवं एमआरसी लीगल टीम के प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने 7 जुलाई को भर्ती पर रोक लगाई थी। आयोग ने स्पष्ट किया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होने के बाद भी आयोग की ओर से मामले में निर्णय देने तक भर्ती पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयोग के आदेश के तहत अभी तक सरकार इस 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की वर्ग बार शैक्षिक गुणांक सहित मूल चयन सूची उपलब्ध नहीं कराई है। |
TRANSFER, APPLICATION : 54 हजार शिक्षकों के तबादले को मंजूरी, 70,838 शिक्षकों ने किया था आवेदन Posted: 20 Sep 2020 06:16 PM PDT TRANSFER, APPLICATION : 54 हजार शिक्षकों के तबादले को मंजूरी, 70,838 शिक्षकों ने किया था आवेदनलखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 31,661 रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देने के अगले ही दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विद्यालयों के शिक्षकों को भी सौगात दी। एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण की अरसे से बाट जोह रहे अध्यापकों की मुराद पूरी करते हुए उन्होंने 54,120 शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों को मंजूरी दे दी। एक खेप में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस स्थानांतरण प्रक्रिया का लाभ 28,306 महिला और 25,814 पुरुष शिक्षकों को मिला है। इनमें से 917 शिक्षक/शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर बिना शर्त प्रदान की गई है। वहीं दिव्यांग श्रेणी के 2,285 शिक्षकों के आवेदन पत्रों को स्वीकार करते हुए उनके तबादले भी मंजूर किये गए हैं। इनके अलावा गंभीर व असाध्य बीमारी से ग्रसित 2,186 शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अंतर जिला तबादले में शिक्षकों की सुविधा और सहूलियतों का विशेष ध्यान रखा गया है। महिला शिक्षकों, सैनिकों के परिवारों से जुड़े अध्यापकों, दिव्यांग और गंभीर व असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है। '>>सशस्त्र बल सैनिकों के परिवारों के सदस्य महिला, दिव्यांग व बीमार शिक्षकों को प्राथमिकता '>>एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले प्रदेश में इससे पहले कभी नहीं हुए मानक गुणांक था पैमाना बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतर जिला तबादलों के लिए दो दिसंबर, 2019 को शासनादेश जारी किया था। तबादलों के लिए निर्धारित की गईं शर्तो और मानकों के लिए गुणांक तय किये गए थे। स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 70,838 शिक्षकों ने किया था आवेदन अंतर जिला तबादले के लिए कुल 1,04,317 शिक्षकों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था। इनमें से 70,838 ने अंतिम रूप से आवेदन किया था। मार्च में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण तबादले की प्रक्रिया ठप हो गई थी। प्राप्त आवेदनों की पारदर्शी प्रक्रिया से स्क्रीनिंग के बाद 54,120 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। 28,306 महिला शिक्षकों और 25,814 पुरुष शिक्षकों को मिलेगा इस फैसले का लाभ 2,285 दिव्यांग शिक्षकों को उनकी पसंद के जिलों में मिल जाएगी तैनाती 2,186 शिक्षक ऐसे हैं जो गंभीर व असाध्य बीमारी से ग्रसित हैं तबादले से उनकी परेशानी होगी कम 917 अध्यापक सशस्त्र बलों के जवानों के स्वजन हैं, इन्हें भी पसंद के जिले मिलेंगे |
Posted: 20 Sep 2020 06:10 PM PDT PRESS NOTE, TRANSFER : 54120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी प्रस्ताव पर मा0 मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति देखें जारी प्रेस नोट CM श्री @myogiadityanath जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर 28,306 शिक्षिकाओं तथा 25,814 शिक्षकों, कुल 54,120 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर स्थानांतरण प्रक्रिया में विशेष प्राथमिकता के आधार पर असाध्य/गंभीर रोगों से ग्रसित 2,186, दिव्यांग श्रेणी के 2,285 तथा सैन्य सेवाओं से जुड़े 917 शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। |
You are subscribed to email updates from Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |