दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- तेज रफ्तार पिकअप भैन ने मारी मंदिर मे जबरदस्त टक्कर
- शहर के डॉ. प्रमोद कुमार काे मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के बनाए गए सदस्य
- अवैध उगाही के मामले में साहेबगंज थाने के जमादार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- मोतीपुर में साफ करने के नाम पर गहने लेकर भाग रहे दो बदमाश धराए, पिटाई
- दिघरा से अगवा व्यवसायी की पुत्री दिल्ली-हरियाणा बाॅर्डर से बरामद, अपहर्ता भी पुलिस के शिकंजे में
- शिक्षकों और विद्यार्थियों को ग्रुप में बांट बुलाया जाएगा, स्कूल बसें नहीं चलेंगी
- दबंग की गोली मार कर हत्या आरोपी के घर हमला-आगजनी; पुलिस पर भी रोड़ेबाजी, साहेबगंज मुख्य सड़क 4 घंटे जाम
- 122121 सैंपल की जांच, 1498 नए पॉजिटिव; कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 152192
- सेना भर्ती के लिए करवाई डेमो भर्ती, चार जिलों के 200 युवा शामिल हुए, प्रथम 10 को दिए पुरस्कार
- हरिवंश ने भरा पर्चा, तिरुचि शिवा से मुकाबला संभव; बीजेपी ने सदन में उपस्थित होने अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को विप जारी किया
- अस्पताल के फिजिशियन समेत 62 संक्रमित
- चैंबर में फिर खटपट, 12 सदस्यों ने दिया त्यागपत्र, लेटर वायरल
- गाेड्डा सांसद की एंट्री, कार्यकर्ताओं की टटाेली नब्ज
- शिक्षा सेवक को 15 दिनों का पितृत्व और 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा
- सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी होटल मैनेजर ने मांगी जमानत, सुनवाई आज
- रोडरेज विवाद में गैस वेंडर को चाकू घोंपा, कैश लूटे
- बीपीएससी मेंस 13, 14,16 अक्टूबर, न्यायिक सेवा पीटी 7 अक्टूबर को; परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी की
- मुंह और नाक दबा कर गार्ड की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के मुताबिक दम घुटने से हुई थी गार्ड की माैत, कहीं नहीं लगी थी चाेट
- सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित केस में यूपी टॉप, बिहार दूसरे स्थान पर; राज्यों के हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
- विक्रमशिला व देवघर-अगरतला एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग आज से
- भागलपुर: कक्षाएं चल नहीं रही हैं और ट्यूशन फीस के साथ स्कूल ले रहे स्मार्ट-कंप्यूटर क्लास व लैब की फीस
- सफाई, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन, आज से पटना में सब ठप; नगर निगम के आठ हजार कर्मचारियों की आज से हड़ताल
- तबियत खराब होने से दफ्तर नहीं आईं नगर आयुक्त, पार्षदाें का विराेध
- जिस ठेकेदार से छीना था काम, नगर आयुक्त ने उस पर बरसाई कृपा, 14 लाख का पार्षद कक्ष बनवाया
- नियोजित शिक्षको की नियमावली नियोजित शिक्षको के साथ धोखा है :-अधिवक्ता सं...
| तेज रफ्तार पिकअप भैन ने मारी मंदिर मे जबरदस्त टक्कर Posted: 09 Sep 2020 10:05 PM PDT ![]() ![]() तेज रफ्तार पिकअप भैन ने मारी मंदिर मे जबरदस्त टक्करहमारे संवाद एस के सिंह जिला - पटना आज रफ्तार का कहर देखने को मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप भैन ने विक्रम प्रखंड के अंतर्गत सैदाबाद 139 main रोड पर शिव मंदिर में पिकअप ने टक्कर मार दी। मंदिर में जबरदस्त टक्कर मारी हैं।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की मंदिर का आगे का पाया ध्वस्त हो गया जो को देखकर स्वयं ही अनुमान लगाया जा सकता है - दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| शहर के डॉ. प्रमोद कुमार काे मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के बनाए गए सदस्य Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT शहर के कलमबाग चौक निवासी शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार बुधवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए। उन्हें यह सम्मान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में दिया गया। इस माैके पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 17 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इन नेशनल अवार्डी शिक्षकों की देखरेख में ही नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क की रूपरेखा तैयार हाेगी। वे भी इसमें सदस्य बनाए गए हैं। डाॅ. प्रमाेद फिलहाल सैनिक स्कूल नालंदा में जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष हैं। वर्ष 2000 से सीबीएसई के टेली काउंसेलर हैं। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से विकसित मनोदर्पण पोर्टल के लिए भी टेली काउंसेलर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इन्हें केंद्र-राज्य-बोर्ड की ओर से कई पुरस्कार मिल चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dr-pramod-kumar-of-the-city-received-national-award-made-member-of-national-curriculum-framework-127704106.html |
| अवैध उगाही के मामले में साहेबगंज थाने के जमादार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT पिकअप चालक से गश्ती दल द्वारा उगाही करने के मामले में साहेबगंज थाने में तैनात एएसआई व महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। निलंबित पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी। वहीं, रिश्वतखोरी में फरार थाने के चालक विश्वनाथ कुमार की तलाश जारी है। एएसआई ने खुद को बचाने के लिए चालक पर रुपए लेने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर कराई थी। इसके बाद से ड्राइवर फरार है। एफआईआर में बताया गया कि 11 अगस्त की रात एएसआई नवल चौक के पास गश्त कर रहे थे। महिला सिपाहियों के साथ पैदल गली-मोहल्ले में गश्त कर लौटे तो देखा कि थाने का चालक पिकअप चालक से बात कर रहा है। 12 अगस्त को पता लगा कि उसने पिकअप चालक से जबरन खाते में सात हजार रुपए पेटीएम से ट्रांसफर करा लिए थे। इसी आधार पर एएसआई ने केस दर्ज कराया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/4-policemen-suspended-including-jamadar-of-sahebganj-police-station-in-case-of-illegal-extortion-127704104.html |
| मोतीपुर में साफ करने के नाम पर गहने लेकर भाग रहे दो बदमाश धराए, पिटाई Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT झिंगहां गांव में बुधवार को गहने साफ करने के नाम पर जेवर लेकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। फिर जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत श्रीराम प्रसाद ने बताया कि वे घर के अंदर थे। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए और अपने को स्वर्णकार कहते हुए कहा कि वे आभूषण साफ करते हैं। मेरी बेटी ने सोने का आभूषण घर से लाकर दोनों को साफ करने के लिए दिया। इस बीच दोनों ने झांसे से असली की जगह नकली गहने एक टिफिन में रखने के बाद कुछ केमिकल डाल दिया और घर के अंदर चूल्हे पर से गरम कर लाने को कहा। जैसे ही उनकी बेटी घर में गई, दोनों बाइक पर सवार होकर चंपत हो गए। जानकारी मिलते ही ग्रामीण दोनों बदमाशों की खोजबीन में निकल पड़े। इसी बीच दोनों नकटा गांव में मिले। जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनकी बेटी का जेवर उनके पास मिला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/two-miscreants-fleeing-beating-ornaments-in-the-name-of-cleaning-in-motipur-127704097.html |
| दिघरा से अगवा व्यवसायी की पुत्री दिल्ली-हरियाणा बाॅर्डर से बरामद, अपहर्ता भी पुलिस के शिकंजे में Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT दिघरा से व्यवसायी के पुत्री की बरामदगी की मांग काे लेकर जिले में बुधवार काे भी प्रतिवाद मार्च, अनशन, धरना चलता रहा। राज्य महिला आयाेग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा भी शहर पहुंचीं। उन्हाेंने इस घटना पर गहरी चिंता जताई। किशाेरी के परिजन व अधिकारियाें के साथ बैठक के बाद एसएसपी काे इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। इस बीच अच्छी खबर ये रही कि दिल्ली में कैंप कर रही पुलिस टीम ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से अपहरण के आरोपित के साथ उक्त लड़की को बुधवार की देर शाम बरामद कर लिया। बताया गया है कि युवक उसे किराया का मकान लेकर उसमें रखे हुए था। दिल्ली पुलिस की मदद से लड़की की बरामदगी हुई। विशेष पुलिस टीम लड़की को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए देर रात रवाना हो गई। हालांकि, एसएसपी जयंत कांत ने बरामदगी की पुष्टि करने से अभी मना कर दिया। उधर, कई पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुरुवार की सुबह तक कुछ गुड न्यूज़ मिलेगा। ...ताे क्या एसएसपी ने जाे कहा था वही सच है व्यवसायी की अपहृत पुत्री की दिल्ली से बरामदगी के बाद यह लगने लगा है कि इस मामले में एसएसपी ने जाे कहा था वह सच है। दिघरा रामपुर साह गांव निवासी व्यवसाई शंभू पांडेय के घर डकैती की बात से इनकार करते हुए एसएसपी जयंत कांत ने साेमवार काे कहा था कि बच्ची के अपहरण का मामला है, घर में लूटपाट नहीं हुई। कहा कि जिस मोबाइल के लूट की बात कही गई, वह एक दिन पहले से ही बंद है। पुलिस टीम बरामदगी की दिशा में पूरी मुश्तैदी से काम कर रही है। हालांकि, उन्हाेंने बुधवार काे किशाेरी की दिल्ली से बरामदगी की पुष्टि नहीं की। ऐसे में उसे शहर लाए जाने के बाद ही मामले में पूरी हकीकत सामने आएगी। शहर में दिनभर प्रतिवाद मार्च धरना-अनशन व्यवसायी की पुत्री की बरामदगी की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला। उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला जिसमें मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, रघुनंदन प्रसाद सिंह, धर्मवीर शुक्ला, रानू शंकर, शत्रुघ्न सहनी, प्रवीण साह, उदय चौधरी, अली इरफान अफरोज, आदि शामिल थे। उधर, डॉ. शिवप्रिय तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे। तो, छाता चौक पर अशोक देशभक्त भी अनशन पर बैठे। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा समेत अन्य नेतागण परिजन से मिले: यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह, पूर्व मंत्री नागमणि, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व सांसद देवेंद्र यादव आदि नेता परिजन से मिले। इन नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अगवा लड़की की अविलंब बरामदगी की मांग की। राज्य महिला आयाेग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने एसएसपी से कहा- पुलिस सख्त कार्रवाई करे राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा मंगलवार को दिघरा से डकैती के दौरान अगवा की गई लड़की के परिजनों से मुलाकात की। उनसे परिजनों ने बताया कि डकैती की घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्हाेंने सीमा सील करने की मांग की। इस पर पुलिस अधिकारी ने ऑर्डर नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। अध्यक्ष ने पुलिस की इस लापरवाही पर आपत्ति जताई। दूसरी ओर, एसएसपी ने महिला आयोग के अध्यक्ष के साथ बैठक में कहा कि डकैती नहीं हुई है। कथित डकैती की घटना के एक दिन पहले लड़की को अगवा किया गया था। एसएसपी ने उन्हें लड़की की सकुशल बरामदगी को लेकर आश्वस्त किया। आयोग की अध्यक्ष ने बताया, उन्हाेंने परिजनों से मुलाकात की है। परिजन डरे हैं। लड़की के पिता ने बताया, 3 व 4 सितंबर की रात 2 बजे डकैती हुई। सूचना पर जब सदर पुलिस पहुंची तो उन लोगों ने कहा, जल्द जिले के सीमा सील करा दें, ताकि अपराधी लड़की को लेकर भागे नहीं। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा, यह ऑर्डर नहीं है। आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस का यह कहना गलत है। एसएसपी ने इस पर जांच कराने की बात कही है। परिजनों से मिलने के बाद सर्किट हाउस में एसएसपी, सिटी एसपी, टाउन डीएसपी व थानाध्यक्ष के साथ घटनाक्रम की समीक्षा की। इस दौरान एसएसपी द्वारा बताया गया की डकैती की कोई घटना नहीं हुई है। जिस दिन डकैती की घटना बताई जा रही है, उससे एक दिन पहले ही लड़की को अगवा किया गया है। परिजनों ने लड़की की अपने स्तर से खोजबीन भी की। अपहृत लड़की मोबाइल से जो बातचीत की है, उसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास है। पुलिस अधिकारी ने रिकॉर्डिंग भी सुनाई है। इधर, मीनापुर के रेप पीड़िता को आरोपितों द्वारा केस उठाने की धमकी के मामले में अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर मुआवजा देने के लिए कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/daughter-of-abducted-businessman-from-dighra-recovered-from-delhi-haryana-border-kidnapper-also-in-police-custody-127704094.html |
| शिक्षकों और विद्यार्थियों को ग्रुप में बांट बुलाया जाएगा, स्कूल बसें नहीं चलेंगी Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT 21 सितंबर से सीनियर विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे। केंद्र के निर्देश के बाद पटना के स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र के गाइडलाइन को मानते हुए अभी स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट वाइज बुलाने की योजना है। शिक्षकों को भी ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर क्लासेज होंगे। बच्चों को भी सेक्शन वाइज बुलाया जाएगा। जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिकल क्लास करेंगे और कुछ अपने डाउट क्लियर करेंगे। पटना के कई स्कूलों में पूरी प्लानिंग हो गई है और कई में चल रही है। स्कूलों की मानें तो स्कूल में मॉर्निंग एसेंबली, स्पोर्ट्स की एक्टिविटी और बस सुविधाएं अभी बंद रहेंगी। जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने अभिभावक के लिखित मंजूरी के साथ आना होगा। सभी बच्चों को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स और अपनी पानी की बोतल लेकर आनी होगी। स्कूलों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। हर एक घंटे पर बेल बजेगी और स्टूडेंट्स और शिक्षकों को सेनेटाइजर या हैंड वाश करना होगा। स्कूलों की तैयारी : बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और पानी की बोतल लेकर आना होगा
विद्यार्थियों के लिए ये होगा अनिवार्य
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/teachers-and-students-will-be-called-in-groups-school-buses-will-not-run-127704087.html |
| Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT साहेबगंज इलाके के दबंग मंटू तिवारी को बुधवार की शाम पहले पीट-पीट कर अधमरा किया फिर पकड़ी गांव में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। मंटू तिवारी की हत्या देवेंद्र सिंह के घर में करने से आक्रोश भड़क उठा। मंटू के परिजनों व समर्थकों ने हत्यारोपी देवेंद्र सिंह के घर पर हमला बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। बथान, ट्रैक्टर व बाइक को फूंक डाला। दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई। मौके पर पहुंची साहेबगंज पुलिस पर भी मंटू तिवारी के समर्थकों ने रोड़ेबाजी की। हत्या से आक्रोशित लोग देवेंद्र व उसके परिजनों की हत्या करने व आग लगाने पर उतारू थे। काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र सिंह व उसके परिजनों को घर से निकाल कर सरैया थाने में लाया गया। देवेंद्र के दो पुत्रों मनीष कुमार और रितेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साहेबगंज में मंटू के शव के साथ मेन रोड जाम कर दिया। रात 9 बजे जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देवेंद्र व मंटू के बीच चल रही थी अदावत देवेंद्र सिंह व मंटू तिवारी के बीच लंबे समय से अदावत चल रही थी। देवेंद्र सिंह के परिजनों का आरोप है कि पांच माह पहले मंटू तिवारी ने 5-6 लोगों के साथ मिल कर देवेंद्र सिंह का हाथ-पैर तोड़ दिया था। बुधवार की शाम भी मंटू तिवारी कुछ लोगों के साथ देवेंद्र के घर पर चढ़ गया। इसी दौरान देवेंद्र सिंह का पक्ष भारी पड़ गया। मंटू तिवारी को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि, मंटू के साथ गए लोग भाग निकले। मंटू दो बार पैक्स चुनाव लड़ चुका था। वहीं, सोना हेराफेरी समेत सामूहिक हत्याकांड का भी आरोपी था। -सुरक्षा के दृष्टिकोण से देवेंद्र सिंह के परिजनों को सरैया थाने लाया गया है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। -राजेश कुमार शर्मा, एसडीपीओ, सरैया Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dabang-shot-and-attacked-in-the-house-of-the-accused-police-also-blocked-sahebganj-main-road-jammed-for-4-hours-127704081.html |
| 122121 सैंपल की जांच, 1498 नए पॉजिटिव; कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 152192 Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152192 हो गई। इनमें अब तक 135791 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। यानी, एक्टिव मरीज सिर्फ 15625 हैं। रिकवरी दर 89% से भी अधिक हो गया है। यह दर पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 122121 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1498 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 1702 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए। बुधवार को पटना में 203 और सहरसा में 111 नए संक्रमितों की पहचान की गई। रघुवंश की तबीयत बिगड़ी, एम्स की आईसीयू में शिफ्ट राजद के वरीय नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने के कारण दिल्ली एम्स प्रशासन ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। वे कई दिनों से एम्स में भर्ती हैं। हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि वे कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट्स से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। पर पहले से वे काफी बेहतर हैं। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है। अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाये हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/122121-sample-examined-1498-new-positives-number-of-total-infected-increased-to-152192-127704033.html |
| सेना भर्ती के लिए करवाई डेमो भर्ती, चार जिलों के 200 युवा शामिल हुए, प्रथम 10 को दिए पुरस्कार Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT युवाओं काे सेना भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए लुहारी कला में बुधवार को नई पहल की गई। यहां सेना के पूर्व अधिकारियों की मौजूदगी में डेमो भर्ती करवाई, जिसमें चार जिलों (भीलवाड़ा, बूंदी, टाेंक औरअजमेर) के 200 युवा शामिल हुए। इसका मकसद युवाओंकी दाैड़ और शारीरिक फिटनेस जांचना था। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ करवाई, जिसमें पहले 10 स्थान पर आने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें प्रथम स्थान पर लेखराज मीणा उमर, द्वितीय राकेश मीणा -लोहारी कला, तृतीय ओम प्रकाश नागर हिंडोली, कुलदीप नागर चेनपुरा, कमलेश कुम्हार गाडोली, राकेश मीणा सुंदरगढ़, दिनेश सैनी टिटोडी, राकेश गुर्जर रामपुरा, संदीप मीणा, नरेश गुर्जर बूंदी ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। इस मौके पर लुहारी सरपंच जस्सूदेवी, एसडीएम उम्मेदसिंह राजावत, ब्लॉक विकास अधिकारी इंदरसिंह राजपुरोहित, दिल्ली से डॉ. दिवाकर शर्मा, मेजर एके दुबे, मीणा विकास संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा, मीणा सहकारी समिति व गौशाला अध्यक्ष कर्नल मोहनसिंह, सूबेदार रामप्रसाद, सूबेदार रामसिंह मीणा, हवलदार राजकुमार मीणा, वाइस प्रिंसिपल कैलाशचंद्र, अध्यापक कमलसिंह, सुरेशकुमार मीणा, जयसिंह मीणा ने युवाओं का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय हे कि लुहारी कला में बनाए खेल मैदान पर गांव पूर्व सैनिक सूबेदार राम सिंह मीणा व हवलदार राजकुमार मीणा सेना भर्ती के लिए निशुल्क तैयारी करवा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/hanumannagar/news/demo-recruitment-for-army-recruitment-200-youth-from-four-districts-participated-awards-given-to-first-10-127704049.html |
| Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव को लेकर राजनीति तेज होने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने 14 सितंबर को सदन में उपस्थित होने के लिए अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का विप जारी किया है। राज्यसभा के नेता थावरचंद गहलोत और राजग की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल की उपस्थिति में हरिवंश ने अपना नामांकन भरा। कोविड-19 महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितम्बर से शुरू होना है जो एक अक्टूबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव हो सकता है। नामांकन की प्रक्रिया सात सितम्बर को आरंभ हुई थी। नामांकन की आखिरी तारीख 11 सितम्बर है। हरिवंश पहले भी राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/harivansh-filled-up-form-possible-to-compete-with-tiruchi-shiva-bjp-issues-opposition-to-all-its-rajya-sabha-members-present-in-the-house-127704045.html |
| अस्पताल के फिजिशियन समेत 62 संक्रमित Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT मेडिकल काॅलेज अस्पताल में फिजिशियन समेत जिले में 62 नए काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में कोरोना के तीन नये मामले मिले हैं। जिसमें डाॅक्टर के अलावा मशाकचक की एक महिला व भीखनपुर में गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है। वहीं हाेम आइसाेलेशन में रहनेवाले 94 लोग कोरोना संक्रमण से जीत भी गए। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6367 पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 765 पर आ गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में कुल 3850 लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं। ड्यूटी से गायब नर्स को शोकॉज घंटाघर स्थित काेविड केयर सेंटर में तैनात नर्स नीलम कुमारी पिछले आठ दिनाें से सेंटर नहीं आ रही थी। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने नर्स से शाेकाॅज पूछा है। सैंपल देने के दाे दिन बाद माेबाइल पर आया मैसेज, तब तक रिपाेर्ट हाे चुकी थी निगेटिव सर्वर में तकनीकी खराबी आने से लाेगाें को बिना जांच कराए मैसेज आ रहे हैं ताे किसी की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आने के तीन दिन बाद सैंपल देने के मैसेज आ रहे हैं। ऐसे ही दाे मामले 24 घंटे के अंदर बुधवार काे सामने आए। जिसमें एक पाॅजिटिव से निगेटिव हाे चुके व्यक्ति काे मैसेज आ गया ताे दूसरे व्यक्ति ने सैंपल दिया ही नहीं और मैसेज आ गया। चार दिन पहले भी सर्वर डाउन हाेने से काेराेना मरीजाें का डाटा अपलाेड नहीं हाे रहा था, इसके बाद देर रात 11 बजे सर्वर ठीक हुआ ताे सभी कर्मचारियाें काे घर से वापस बुलाकर सदर अस्पताल में डाटा अपलाेड कराया गया था। तिलकामांझी के 48 वर्षीय एक व्यक्ति सात सितंबर काे आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव आ चुके हैं पर किसी तरह का मैसेज उनके माेबाइल पर नहीं आया। उन्हाेंने अपने नजदीकी जानकार से पता कराया ताे रिपाेर्ट निगेटिव आ गयी थी। लेकिन आठ सितंबर की देर रात उनके माेबाइल पर मैसेज आया कि आपका जांच के लिए सैंपल लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/62-infected-including-hospital-physicians-127704035.html |
| चैंबर में फिर खटपट, 12 सदस्यों ने दिया त्यागपत्र, लेटर वायरल Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT चैंबर ऑफ कॉमर्स में फिर से खटपट शुरू हो गई है। इस बार 12 सदस्यों ने अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला और महासचिव रोहित झुनझुनवाला के खिलाफ हल्लाबोल किया है। मामला जनसंपर्क का काम देख रहे अभिषेक जैन को डीआरयूसीसी मेंबर बनाने के लिए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) को नामित करने का है। चैंबर के शीर्ष अधिकारियों के कार्यों से खफा उन्हीं के खेमे के 12 सदस्यों ने आरोप लगाया कि बगैर कार्यसमिति द्वारा पारित निर्णय के ऐसा क्यों किया गया। नाराज सदस्यों का कहना है कि पूर्व में तीन लोगों के नाम पटना भेजे गए थे। उसमें अभिषेक जैन का नाम नहीं था। उस सूची में अशोक भिवानीवाला, रोहित झुनझुनवाला और शरद कुमार सलारपुरिया का नाम था। लेकिन अभिषेक जैन ने जुगत लगाकर पटना में अपना नाम जुड़वा लिया और वहीं से रेलवे को भिजवा दिया। नाराज सदस्यों के सामूहिक त्यागपत्र देने के बाद प्रमुख व्यवसायियों ने डैमेज कंट्रोल की बागडोर संभाली और मामला थम सा गया है। कारण, इस्तीफे के पत्र पर दस्तखत करनेवाले अब कह रहे हैं- विवाद सुलझ गया है। चैंबर सदस्यों के सामूहिक इस्तीफे का पत्र दो दिन पहले लीक हुआ और वायरल हो गया। पीआरओ अभिषेक जैन ने दो बार फोन काट दिया। महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने फोन काट दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/12-members-again-resign-in-the-chamber-resignation-letter-viral-127704030.html |
| गाेड्डा सांसद की एंट्री, कार्यकर्ताओं की टटाेली नब्ज Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ शहर में राजनीति हलचल तेज हाे गई है। भाजपा के गाेड्डा सांसद निशिकांत दुबे तीन दिवसीय दाैरे पर भागलपुर पहुंच गए है। इसके साथ ही बुधवार काे नाथनगर व शहर के कई स्थानाें पर कार्यकर्ताओं व समाज के लाेगाें के साथ बैठक की। तुलसी नगर स्थित आनंद उत्सव पैलेस में पार्टी के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में जिसकाे भी पार्टी टिकट देगी, हम लाेगाें काे उनके पीछे चलकर जीत दिलाने का काम करना है। इस माैके पर जिलाध्यक्ष राेहित पांडेय, देवव्रत घोष, पवन मिश्रा, गौरी शंकर सिंह, इंदु भूषण झा, पंकज सिंह, माला सिंह, श्वेता सिंह, अजीत गुप्ता समेत अन्य माैजूद थे। अलीगंज में बनाया जा सकता है हवाई अड्डा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/gedda-mps-entry-activists-battered-pulse-127704029.html |
| शिक्षा सेवक को 15 दिनों का पितृत्व और 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT अब राज्य के शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) को भी 15 दिनों का पितृत्व अवकाश मिलेगा। महिला शिक्षा सेविका को 26 सप्ताह का प्रसूति अवकाश मिलेगा। मातृत्व व पितृत्व अवकाश सिर्फ 2 बच्चों के लिए मिलेगा। सेवा के दूसरे साल से सालाना 16 आकस्मिक अवकाश मिलेगा। अधिकतम 60 दिनों तक यह अवकाश संचित किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने लगभग 29 हजार शिक्षा सेवकों के लिए सेवा नियमावली जारी कर दी। जन शिक्षा निदेशक कुमार रामानुज ने इस संबंध में आदेश जारी किया। कार्य अवधि केंद्र संचालन दिन में 8 बजे से 3 बजे तक होगी। सप्ताह में 6 दिनों का कार्य दिवस होगा। गर्मी के दिनों में समय में बदलाव होगा। सेवा अभिलेख संधारण डीपीओ (साक्षरता) के पास जिला स्तर पर रहेगी। संविदा कर्मियों के लिए उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर यह सुविधा दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/education-worker-will-be-given-15-days-of-paternity-and-26-weeks-of-maternity-leave-127704026.html |
| सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी होटल मैनेजर ने मांगी जमानत, सुनवाई आज Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT लहेरी टोला स्थित होटल ग्लोरी में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल में बंद मैनेजर शशि कुमार ने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। गुरुवार को उसकी अर्जी पर सुनवाई होगी। शशि की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो कमरे से दो युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। उर्दू बाजार के जितेंद्र को नौवीं की छात्रा के साथ और तातारपुर के मो. सरफराज को बरहपुरा की रहने वाली महिला के साथ पुलिस ने पकड़ा था। होटल के रजिस्टर में मैनेजर ने दोनों युगल की एंट्री नहीं की थी। पुलिस ने उसे भी रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा कर गिरफ्तार किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/hotel-manager-accused-of-running-sex-racket-sought-bail-hearing-today-127704024.html |
| रोडरेज विवाद में गैस वेंडर को चाकू घोंपा, कैश लूटे Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT बाल्टी कारखाना दुर्गा स्थान के पास बुधवार सुबह 7 बजे रोडरेज विवाद में कुछ आपराधिक किस्म के युवकों ने मौसम एचपी गैस एजेंसी, सरदारपुर के वेंडर कुंदन कुमार (सरदारपुर) को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया और बिक्री के 7 हजार रुपए लूट लिये। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित किया है। गैस गाड़ी से धक्का लगने पर बेल्ट से पीटा सब्जी मंडी पार करने के दौरान एक व्यक्ति ने गैस गाड़ी रुकवा कर कहा कि उसे टेम्पो से हल्की चोट आई है। चालक सह वेंडर कुंदन ने उससे माफी मांग ली। लेकिन उक्त युवक ने तब तक चार-पांच लोगों को बुला लिया था, जिसके बाद दोनों गैस वेंडरों को वे लोग लात-घूंसा और बेल्ट से पीटने लगे। इसी दौरान एक युवक ने कुंदन के पंजरे में चाकू मार दिया। इससे खून निकलने लगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/gas-vendor-stabbed-in-road-rage-dispute-looted-cash-127704022.html |
| बीपीएससी मेंस 13, 14,16 अक्टूबर, न्यायिक सेवा पीटी 7 अक्टूबर को; परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी की Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT 65 वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा 13, 14 और 16 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। प्रारंभिक परीक्षा में 6517 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 63 डीएसपी सहित 434 पद हैं। इसमें सीनियर डिप्टी कलेक्टर के 32 पद हैं। दूसरी ओर, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी। कहा है कि परीक्षा की यह संभावित तिथि है। 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 221 पद पर सिविल न्यायाधीश (कनीय कोटि) का चयन होना है। संबंधित जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ली जा सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bpsc-mains-13-1416-october-judicial-service-pt-on-7-october-controller-of-examinations-issued-information-127704021.html |
| Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT लाजपत पार्क के सामने बरारी निवासी गार्ड विनोद यादव की हत्या हुई थी। हत्यारों ने गार्ड का मुंह और नाक दबा कर उसे मार डाला था। पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। तकिया या किसी कपड़े से मुंह और नाक को हत्यारों ने तब तक दबाए रखा, जब तक विनोद की मौत नहीं हो गई। दम घुटने के कारण विनोद की नाक से खून भी निकलने लगा था। विनोद के शरीर पर कोई बाहरी या भीतरी इंज्यूरी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम में हत्या साबित होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि जोगसर पुलिस ने हिरासत में लिए गए नामजद आरोपी निरंजन कुमार को कैसे छोड़ दिया। दैनिक भास्कर ने 9 सितंबर को प्रकाशित खबर में बताया था कि मामला हत्या का है। भास्कर ने जिन तथ्यों को लाया था, अब पुलिस ने भी उसी लाइन पर अपनी जांच शुरू कर दी है। लाजपत पार्क के सामने बनी झोपड़ी के बाहर गार्ड विनोद की नग्न हालत में लाश मिली थी। हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस हत्या के बाद घटनास्थल से हटाया जा रहे हैं पाइप: विनोद की हत्या के बाद घटनास्थल से बिल्डिंग मालिक अपना सारा सामान हटा रहे हैं। पाइप की आपूर्ति निरंजन करते हैं। बिल्डिंग के बाहर भारी संख्या में पाइप रखे हुए थे। लेकिन हत्या के बाद उसे धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-guard-was-killed-by-pressing-the-mouth-and-nose-according-to-the-post-mortem-report-the-guard-was-killed-due-to-suffocation-nowhere-was-the-chat-127704017.html |
| Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT देश भर में विधायक और सांसदों के खिलाफ 4442 आपराधिक मामले स्पेशल कोर्ट में लम्बित हैं। राज्यों के हाईकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए ब्योरे से यह बात सामने आई है। ऐसे सबसे ज्यादा मामले यूपी (उत्तरप्रदेश) के हैं। यहां 446 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 1217 मामले लंबित हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है। यहां 256 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 531 मामले लंबित हैं। भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की जनहित याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट मित्र सीनियर एडवोकेट विजय हंसारिया ने इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट के अनुसार देश के 2556 विधायक आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। इनमें से कई तो एक से ज्यादा आपराधिक केस के अभियुक्त हैं। कानून बनाने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ करीब 413 ऐसे मामले हैं, जिनमें अधिकतम सजा उम्रकैद है। ऐसे 174 मामले अभी वर्तमान एमएलए व सांसदों के खिलाफ लम्बित हैं। ये है राज्यों का ब्योरा ...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/up-tops-bihar-second-in-pending-cases-against-mps-and-mlas-high-court-of-states-submitted-report-to-supreme-court-127704013.html |
| विक्रमशिला व देवघर-अगरतला एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग आज से Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT विक्रमशिला डेली और देवघर - अगरतला वीकली एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी। आईआरसीटीसी के साइट पर भी टिकट बुक हो सकेगा। भागलपुर में रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह 8 बजे खुल जायेगा। रिजर्वेशन काउंटर कम होने से सोशल डिस्टेंस का पालन करने में यात्रियों को दिक्कत होगी। अभी उसी काउंटर पर ब्रह्मपुत्र मेल के टिकट के लिए भी भीड़ लगी रहती है। स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेल प्रशासन ने मालदा डिवीजन से बंद यूटीएस काउंटर पर भी रिजर्वेशन की सुविधा मांगी है। ताकि एक जगह भीड़ कम हो सके। रेलवे की दूसरी परेशानी एंट्रेस गेट पर लगी ऑटोमैटिक बॉडी टेंप्रेचर मशीन की खराबी भी है। यदि इसे ठीक नहीं किया जा सका तो बड़ी दिक्कत होगी। उसे ठीक कराने की मांग की गई है। उधर, यार्ड में विक्रमशिला की बोगियों के मेंटेनेंस में पूरा अमला जुटा हुआ है। करीब 185 दिन बाद 12 सितंबर को दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस चलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/ticket-booking-of-vikramshila-and-deoghar-agartala-express-from-today-127704007.html |
| Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT शहर के कई स्कूल लाॅकडाउन के दाैरान की फीस में लेबाेरेटरी, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास की फीस भी जाेड़ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने सिर्फ बस से जाने वाले छात्राें से बस का चार्ज नहीं लिया है। बाकी सभी शुल्क ट्यूशन फीस के साथ जाेड़कर ले रहे हैं। अभिभावकाें पर फीस देने का दबाव भी है। इस पर अब ऐसी सुविधाओं के शुल्क भी जाेड़ दिए गए जाे बच्चाें काे मिली ही नहीं। अभिभावक बच्चाें के भविष्य काे लेकर परेशान हैं वहीं स्कूल अपनी दिक्कतें बता रहे हैं। अभिभावकों को ये समझ नहीं आ रहा कि जब बच्चाें ने एक दिन भी क्लास नहीं किया, स्कूल के कंप्यूटर काे हाथ तक नहीं लगाया, लेबाेरेटरी में गए ही नहीं ताे इसके लिए फीस कैसी। उससे कंटेंट जेनरेट कर बच्चाें काे भेजा जा रहा है। इसलिए फीस में उसका चार्ज भी शामिल है। नवयुग विद्यालय के सेक्रेटरी दिनेश महेशेका ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद ताे सारा सिलेबस कंप्लीट हाेगा ही। बच्चाें काे अतिरिक्त क्लासेस भी दी जाएंगी। कंप्यूटर के जरिए ही परीक्षा आयाेजित की गई है। बाद में जाे चीजें बच्चाें ने उपयाेग नहीं किया उसके चार्ज वापस हाे जाएंगे। एसकेपी विद्या विहार के सचिव मणिकांत विक्रम ने कहा कि मेनटेनेंस करना पड़ रहा है। शिक्षक बच्चाें काे ऑनलाइन क्लास से प्रैक्टिकल से संबंधित वीडियाे बनाकर भेज रहे हैं। इसलिए फीस ली जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/bhagalpur-classes-are-not-running-and-tuition-fees-are-charged-with-smart-computer-classes-and-lab-fees-127703987.html |
| सफाई, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन, आज से पटना में सब ठप; नगर निगम के आठ हजार कर्मचारियों की आज से हड़ताल Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना नगर निगम के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो रही है। नगर निगम के तीन कर्मचारी संघों को मिलाकर बने पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने बुधवार को यह घोषणा की। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल को समर्थन दिया। इससे साफ है कि गुरुवार से नगर निगम के सभी कामकाज ठप होंगे। नगर निगम प्रशासन की ओर से निजी कर्मियों के जरिए सेनिटेशन व फॉगिंग अभियान चलाने का दावा किया गया है। लेकिन, कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि सभी कामकाज ठप हो जाएगा। निगम के कार्यालय से लेकर मुहल्लों की सफाई व्यवस्था तक ठप रहेगी। सभी करीब साढ़े आठ हजार निगम कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। समन्वय समिति ने कहा कि इसी साल 3 फरवरी से हुई हड़ताल की तर्ज पर एक बार फिर आंदोलन होगा। 26 अगस्त को ही नगर आयुक्त को 18 सूत्री मांग पत्र समर्पित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया गया है कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर 10 सितंबर से सभी आठ हजार कर्मचारी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। आपकी मांगें जायज हो सकती हैं, लेकिन कोरोना काल में हड़ताल संक्रमण के खतरे को कई गुना बढ़ा देगी
मांगें न मानने से खफा कर्मी: संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, संयोजक रामयतन प्रसाद व सह-संयोजक मंगल पासवान ने कहा कि 8 फरवरी 2020 को निगम के स्तर पर हुए समझौते का कार्यान्वयन अब तक नहीं किए जा सका है। नगर विकास विभाग की ओर से बार-बार दैनिक मजदूरों को हटाने का प्रस्ताव जारी किया जाता है। लोकायुक्त के आदेश पर हाइकोर्ट की टिप्पणी के बाद भी निगम कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर आक्रोश गहराया हुआ है। समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cleaning-fogging-and-sanitization-all-stalled-in-patna-today-eight-thousand-employees-of-municipal-corporation-strike-from-today-127703983.html |
| तबियत खराब होने से दफ्तर नहीं आईं नगर आयुक्त, पार्षदाें का विराेध Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी से मुलाकात नहीं हाेने पर पार्षदाें ने बुधवार काे विराेध जताया। पूर्व डिप्टी मेयर डाॅ. प्रीति शेखर समेत दस पार्षदाें ने दाेपहर 12 बजे से एक बजे तक नगर आयुक्त से मिलने का प्रयास किया पर वह दफ्तर आयी ही नहीं। इसके बाद दाेपहर 1.10 में पार्षद विराेध करने लगे कि हर दिन दाेपहर 12 से एक बजे तक जब पार्षदाें से मिलने का समय नगर आयुक्त ने ही तय किया ताे वह समय पर दफ्तर क्याें नहीं आती हैं। दाे दिन पूर्व भी कुछ पार्षदाें ने नगर आयुक्त पर मुलाकात नहीं करने का आराेप लगाया था। इसके बाद पार्षदाें ने नगर आयुक्त पर आराेप लगाया है कि वह हर बार अपनी बाताें से पलट जाती हैं। 24 अगस्त काे निगम परिसर में ही धरना-प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त ने ही यह तय किया था, उन्हाेंने जितने भी आश्वासन दिए, एक भी पूरे नहीं हुए। विराेध करनेवालाें में प्रीति शेखर, पार्षद उमर चांद, खुशबू देवी, शिवानी देवी, अनिल कुमार पासवान, सरयुग प्रसाद साह, अशाेक पटेल, संजय कुमार सिन्हा, कुमारी कल्पना, नेजाहत अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि शशि माेदी, माेहम्मद रिजवान शामिल थे।
नगर आयुक्त की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह दफ्तर नहीं आयीं। इससे पहले दर्जन भर से ज्यादा पार्षदाें से वह अलग-अलग दिन मुलाकात कर चुकी हैं। पार्षदाें से नहीं मिलने का आराेप गलत है। -सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, पीआरओ, निगम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/due-to-ill-health-the-office-did-not-come-against-the-opposition-of-municipal-commissioner-councilors-127703979.html |
| जिस ठेकेदार से छीना था काम, नगर आयुक्त ने उस पर बरसाई कृपा, 14 लाख का पार्षद कक्ष बनवाया Posted: 09 Sep 2020 05:22 PM PDT नगर निगम प्रशासन का अजब-गजब कारनामा सामने आ रहा है। अफसराें काे दागी ठेकेदार खूब भा रहे हैं। ताजा मामला नगर निगम परिसर में 14 लाख की लागत से बने पार्षद कक्ष से जुड़ा है। पार्षद कक्ष का निर्माण 2018 से शुरू हुआ। लेकिन बार-बार आदेश-निर्देश के बाद भी काम में सुस्ती पर पू्र्व नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने ठेकेदार चंदन कुमार सिंह काे ब्लैकलिस्टेड कर दिया। लेकिन जब उनका तबादला हाे गया और उनकी जगह नई नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी आईं ताे उसी ठेकेदार काे फिर से पार्षद कक्ष के निर्माण का जिम्मा दे दिया। अब करीब दाे साल बीत जाने के बाद पार्षद कक्ष का काम पूरा हाे गया। लेकिन अब जबकि ठेकेदार काे भुगतान की बारी आई, ताे पेच फंस गया कि उसे किस आधार पर राशि दी जाए। विभागीय कार्य के आधार पर या पहले के अधूरे कार्य छाेड़ने के नाम पर चेक दें। अब सवाल उठ रहा है कि जिस ठेकेदार पर निगम प्रशासन ने घटिया काम और देरी के आराेप में ब्लैकलिस्ट कर दिया था, अफसर के बदलते ही कैसे वह ठेकेदार बेहतर हाे गया। पार्षद कक्ष बनाने में देरी और रैन बसेरा का टाइल्स टूटने पर किया गया था ब्लैकलिस्टेड करीब 14 लाख की लागत से निगम परिसर में पार्षद कक्ष का निर्माण 2018 में शुरू हुआ। 22 दिसंबर 2018 को निगम ने ठेकेदार से एग्रीमेंट किया। फिर काम शुरू हुआ। तीन जनवरी 2019 को इंजीनियर से जांच करवाने के बाद बिल जमा किया। लेकिन भुगतान नहीं हुआ तो काम बंद हो गया। ठेकेदार चंदन कुमार ने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को रैन बसेरा निर्माण में बकाया राशि नहीं देने पर लीगल नोटिस तक भेजा। इस पर निगम प्रशासन ने पार्षद कक्ष के निर्माण में देरी करने और तातारपुर गाेदाम स्थित रैन बसेरा के उद्घाटन के बाद टाइल्स टूटने की शिकायत पर ब्लैकलिस्टेड कर दिया था। इसके बाद पार्षद कक्ष का काम बंद हाे गया। बाद में उसी ठेकेदार ने नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी के माैखिक निर्देश पर आधे से ज्यादा काम पूरा कर दिया है। पहले भी ठेकेदार पर मेहरबान रहे हैं अफसर इसी ठेकेदार काे 90 लाख की लागत से निगम परिसर में सम्राट अशाेक भवन बनाने का जिम्मा मिला। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लाेर का निर्माण पूरा हाे चुका है। पर ठेकेदार काे पूरी राशि नहीं मिली, ताे काम बंद कर दिया। निर्माण पूरा करने के लिए दाेबारा एस्टीमेट बनाने की बात थी, पर अबतक नहीं हुआ है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-contractor-who-took-away-the-work-the-city-commissioner-showered-mercy-on-him-made-a-councilors-room-of-14-lakhs-127703952.html |
| नियोजित शिक्षको की नियमावली नियोजित शिक्षको के साथ धोखा है :-अधिवक्ता सं... Posted: 09 Sep 2020 09:23 AM PDT दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



















