क्रांतिदूत |
| शिवपुरी में हुआ अर्थ एवं रोजगार सृजन सम्मान कार्यक्रम, 6 उद्यमी हुए सम्मानित Posted: 21 Sep 2020 01:43 AM PDT
पुरातन काल से भारत की ग्राम आधारित अर्थ व्यवस्था में स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता की प्रमुखता थी। लेकिन गुलामी के काल में अंग्रेजों ने अपना माल खपाने के लिए बाजार आधारित पद्धति द्वारा इसे खंडित किया और विदेशी सामान भारत में पैठ बनाने लगा, हम राजनैतिक के साथ साथ आर्थिक गुलामी के दलदल में शनेः शनेः धंसते गए। इसे समझकर ही लोकमान्य तिलक, वीर सावरकर, श्री अरबिंदो और महात्मा गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए स्वदेशी की अवधारणा एक मार्गदर्शक बल बना । लेकिन दुर्भाग्य से ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजादी के दशकों बाद भी हमारे इन राष्ट्रीय नेताओं का सम्पूर्ण आर्थिक स्वतंत्रता का स्वप्न अधूरा ही रहा। आर्थिक साम्राज्यवाद के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वदेशी को जीवन का जरिया बनाना जरूरी है। तभी हम पूर्ण स्वतंत्र होंगे। उक्त उद्गार व्यक्त किये उत्तर प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रवादी चिन्तक, विचारक और वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय तिवारी ने जो स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी द्वारा आयोजित "अर्थ एवं रोजगार सृजन सम्मान कार्यक्रम, दंतोपंत ठेंगडी़ स्वावलंबन कार्यक्रम" को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले 6 उद्यमियों का सम्मान किया गया। "अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान समारोह" में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी के सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र की प्रमुख शख्सियत तथा मध्य प्रदेश सिक्ख समाज के प्रमुख, बेंहटा गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा तेग बहादुर सिंह जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में भारत संस्कृति न्यास के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय तिवारी जी उपस्थित रहे।बाबा तेग बहादुर जी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा एवं अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान समारोह में सर्व श्री सुरेन्द्र सिंह बिट्टू, रंजना पचोरी, ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल, गिर्राज सिंघल, दीपक चौधरी-अनिल चौधरी एवं शत्रुघन सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी नगर के द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा, प्रांतीय संगठक केशव जी दुबोलिया, विभाग संयोजक सुरेश दुबे, विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार प्रमुख हर्ष चतुर्वेदी, जिला संयोजक जगदीश पराशर, जिला सह संयोजक महेश भार्गव, जिला कोष प्रमुख चिंतामणि दुबे, नगर संयोजक गजेन्द्र शिवहरे, नगर युवा आयाम प्रमुख सुमित भार्गव, नगर सह प्रचार प्रमुख कृष्णकांत भार्गव, नगर सह विचार प्रमुख रवि राठौर, अतुल शर्मा, उमेश शर्मा, रंजीता देशपांडे आदि स्वदेशी के कार्यकर्त्ता एवं शहर के प्रबुद्धजन प्रमुख रूप से सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं उद्यमियों का परिचय जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, अतिथि परिचय जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा एवं आभार नगर विचार प्रमुख नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया। |
| You are subscribed to email updates from क्रांतिदूत. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
