तहकीकात न्यूज़ |
- मगर भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है- अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश में अपराधी और अपराध अनलाॅक, पुलिस और सरकार पूरी तरह लाॅक डाउन की स्थिति में: धीरज गुर्जर
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिया संगठन को विस्तार
- मुख्यमंत्री ने किया 300 शैय्या कोविड-19 लेवल-3 चिकित्सालय का शुभारंभ, सांसद कमलेश पासवान ने व्यक्त किया आभार
- सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की दर्दनाक मौत बहनोई की हालत गंभीर
- BREKING BASTI: एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार
- टिकरी रेंजरी में कार्यरत वन दरोगा के ऊपर वन माफियाओं ने फायर करते हुए हमला बोला
- दो दिन पहले गायब हुए ब्यक्ति का शव पेड़ के डाल में फांसी लगा मिला, हत्या की आसंका
| मगर भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है- अखिलेश यादव Posted: 07 Sep 2020 08:03 AM PDT लखनऊ ब्यूरो मगर भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है- अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की जादूगरी कमाल की है। ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश लम्बी छलांग लगाकर नम्बर दो के पायदान पर पहुंच गया जबकि गतवर्ष 2019 में 12वीं रैंकिंग थी। एक वर्ष में इतनी लम्बी उछलकूद तो बड़े-बड़े धावक भी शायद न दिखा पाएं। मगर भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है। अफवाह और बहकावे की राजनीति में तो उसकी गजब की मास्टरी है। अनियोजित लाॅकडाउन और गलत आर्थिक नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। अकेले गौतमबुद्धनगर में 300 से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद हो गई है। हजारों बंदीे के कगार पर है। कहां गया 20 लाख करोड़ का पैकेज? बंद फैक्ट्रियांे में लाखों की मशीनें धूल फांक रही है। प्रदेश भर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, विनिर्माण, संचार, होटल आदि व्यवसाय पूरी तरह से चैपट हैं। उत्तर प्रदेश में रोजगार है नहीं, किसान, नौजवान आत्महत्या कर रहे है, कानून व्यवस्था बर्बाद है, लूट-हत्या बलात्कार, अपहरण की वारदातें थम नहीं रही हैं। विकास अवरूद्ध है। छह माह से कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते सभी गतिविधियां बंद हैं। पांच महीने में तीन गुना मनरेगा मजदूर घट गए हैं। 17 जुलाई से अब तक राजधानी के मनरेगा मजदूरों की 3.31 करोड़ रूपए की मजदूरी बकाया हो चुकी है। फिर पता नहीं कैसे केन्द्र सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने उत्तर प्रदेश को दो नम्बरी बना दिया। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री जी गद्गद् हैं। कामयाबी के ढोल पीटे जा रहे हैं किन्तु जमीन में निवेश कहां हुआ है? किस बैंक ने कर्ज दिया? इस सबका ब्यौरा नहीं है। एक वर्ष में ही रैंकिंग कैसे बदल गई? प्रदेश में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि और अभी आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है। हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गईं। गांवों में आपसी झगड़े बढ़े हैं। रोज-रोज की आर्थिक तंगी से परिवार आत्महत्या कर रहे हैं। बाजारों में मायूसी छाई हुई है। नौजवानों के पास डिग्रियां हैं पर रोजगार नहीं है। सरकार रोजगार के सृजन में भी विफल रही है। उद्योग धंधों का धंधा फाईलों में ही चल रहा है। प्रशासनतंत्र निष्क्रिय हो गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता में आने के पहले दिन से ही दिशाभ्रम की शिकार रही है। अपनी कोई योजना न होने से वह समाजवादी सरकार की जनहित की योजनाओं को या तो बर्बाद करने में लग गई या फिर अपनी वाहवाही दिखाने को उन पर अपने नाम का ठप्पा लगाने लगी। लेकिन अब जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाना सम्भव नहीं। जनता को अब अपने राज में फैली बदहाली का जवाब तो देना ही होगा। केन्द्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकारें एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए जो साजिशी छलांगे लगा रही हैं वह जनता को भ्रमित करने के सिवाय और क्या हो सकता है? यह भाजपाई जबानी जमा खर्च का सूत्र वाक्य है। |
| Posted: 07 Sep 2020 07:58 AM PDT लखनऊ ब्यूरो उत्तर प्रदेश में अपराधी और अपराध अनलाॅक, पुलिस और सरकार पूरी तरह लाॅक डाउन की स्थिति में: धीरज गुर्जर लखनऊ, 07 सितम्बर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी में योगी सरकार द्वारा एक तरफ जहां आम जनता के जीवन को उसके भाग्य भरोसे छोड़ दिया है वहीं सरकार और पुलिस की अर्कमण्यता के चलते रोजाना अपराधांे की बाढ़ में जनता समाती जा रही है। बलात्कार और जघन्य हत्या की घटनाओं से योगी सरकार के रामराज्य की कलई खुल गयी है। उ0प्र0 बलात्कारियों और अपराधियों का हब बन चुका है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री धीरज गुर्जर ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में अपराध और कोरोना में होड़ सी मची हुई है। अपराधी मनबढ़ हो चुके हैं पुलिस का इकबाल ध्वस्त हो चुका है। मुख्यमंत्री जी सहित पूरी सरकार और पुलिस न तो कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कर पा रही है और न ही अपराधियों पर उसका नियंत्रण रह गया है। सरकारी अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं और गरीब जनता निजी अस्पतालों की लूट का शिकार हो रही है। जिस प्रकार अपराधी प्रदेश में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, एक-एक जनपद में तिहरी हत्याएं हो रही हैं, पुलिस कस्टडी में मौतें हो रही हैं, नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप और जघन्य हत्या की घटनाएं हो रही हैं, उससे यह पूरी तरह साफ है कि योगी सरकार का सरकार पर नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में अपराधी अनलाॅक स्थिति में और सरकार व पुलिस लाॅकडाउन स्थिति में है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा'मोना' ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही रोजाना हिंसा, बलात्कार, गैंगरेप, हत्या, उत्पीड़न की घटनाएं साफ इशारा करती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है प्रदेश बलात्कारियों का अड्डा बन चुका है। लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, गोरखपुर, आगरा, प्रतापगढ़, कुशीनगर आदि दर्जनों जनपदों की घटनाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होने आगे कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में बच्चियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह विफल है। क्या तथाकथित योगी माडल की यही सच्चाई है? मुख्यमंत्री मौन धारण किए हुए हैं, सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर उ0प्र0 में बहन, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह वही योगी सरकार है जो सत्ता में आते ही 'एण्टी रोमियो स्क्वायड' बनाती है पर प्रदेश में छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होने योगी आदित्यनाथ को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में रसातल में जा रही कानून व्यवस्था की समीक्षा करें। टीम-11 के झूठे तथ्यों और तथाकथित मीडिया मैनेजमेंट से प्रदेश से अपराध नहीं रूकने वाला है, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की जरूरत है। ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होने अंत में कहा कि क्या टीम-11 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही इन जघन्य घटनाआंे की जानकारी नहीं होती या फिर सिर्फ मुख्यमंत्री जी को खुश करने के लिए झूठे आंकड़े जारी करते हैं। पत्रकारवार्ता में आज तक के पत्रकार श्री नीलांशु शुक्ला, पीटीआई के पत्रकार श्री अमृत मोहन दुबे सहित प्रदेश भर के अन्य दिवंगत पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। |
| उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिया संगठन को विस्तार Posted: 07 Sep 2020 07:32 AM PDT लखनऊ ब्यूरो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिया संगठन को विस्तार दो उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 22 सचिव और दो संगठन सचिव बने लखनऊ, 7 सितम्बर 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज संगठन को विस्तार दिया है। संगठन विस्तार में 2 उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 22 सचिव और 2 संगठन सचिव बनाये गए हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद श्री के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में विस्तार की गयी कमेटी में कानपुर कैंट विधायक सोहेल अख्तर अंसारी और योगेश दीक्षित को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। संगठन विस्तार में 6 महासचिव विवेकानंद पाठक, मकसूद खान, अंकित परिहार, विदित चैधरी, ब्रह्मस्वरूप सागर, प्रकाश प्रधान लोधी को बनाया गया है । 22 सचिवों में हनुमंत विश्वकर्मा, मनोज तिवारी, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, इमरान खान, कौशल त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मणिन्द्र मिश्रा, उज्जवल शुक्ल, राहुल राजभर, सैफ अली नकवी, अंशु तिवारी, सुनील विश्नोई, अवनीश काजला, मोहम्मद शोएब, असलम चैधरी, जीतेन्द्र कश्यप, योगेश तालान, कौशलेन्द्र यादव, विकास अवस्थी, गौतम सचान, अखिलेश शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह को नियुक्त किया है संगठन को मजबूत करने के लिए दो संगठन सचिव संजीव शर्मा और अनिल कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। |
| Posted: 07 Sep 2020 07:25 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर कोविड 19 की इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा: कमलेश पासवान कमलेश पासवान ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया। गोरखपुर ।आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल चिकित्सा संस्थान में 300 शैय्या कोविड-19 लेवल-3 चिकित्सालय का शुभारंभ तथा गेस्ट हाउस 100 बेड पी जी छात्रावास एवं बीo एसo एलo लैब-3 का लोकार्पण किया।इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि जब सभी प्रकार की सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो गई है तो कोविड 19 के इलाज के लिए किसी मरीजों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे आम जन को इलाज कराने में अधिक सुविधा मिलेगी। इसके लिए बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी। |
| सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की दर्दनाक मौत बहनोई की हालत गंभीर Posted: 07 Sep 2020 07:14 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की दर्दनाक मौत बहनोई की हालत गंभीर गोण्डा। सोमवार को एक शिक्षिका की कस्बे में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। शिक्षिका शिल्पा वर्मा जनपद अयोध्या के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम चौधरी नगर चांदपुर की रहने वाली थी। उनकी नियुक्ति वज़ीरगंज के प्राथमिक विद्यालय नगवा तृतीय में सहायक अध्यापिका पद थी। सोमवार को विद्यालय आते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक चला रहे शिक्षिका के बहनोई दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी मिझौली किसुनदासपुर थाना तारुन अयोध्या भी गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिक्षिका शिल्पा वर्मा 8 सितंबर 2018 में सहायक अध्यापिका बनी थी। इस खुशी में विद्यालय में छोटी पार्टी का आयोजन भी किया गया था। उनके पहुंचने से पहले मौत ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता शिव प्रसाद वर्मा की तहरीर पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। टैंकर पुलिस के कब्जे में है जबकि चालक मौके से भागने निकला। नियुक्ति की वर्षगांठ पर मौत की मुहर, 8 सितंबर 2018 को शिक्षिका पद हुई थी तैनाती जिस तारीख को शिल्पा वर्मा सहायक अध्यापिका बनी, उसी तारीख यानी 8 सितंबर को हादसे में उसकी जान भी चली गई। शिक्षिका शिल्पा वर्मा की आठ सितंबर 2018 को सहायक अध्यापिका पद पर नियुक्ति हुई थी। वह अपने बहनोई के साथ गोण्डा जिला मुख्यालय पर रहकर विद्यालय आती-जाती थी। उनके बहनोई दुर्गा प्रसाद वर्मा निवासी मिझौली किसुनदासपुर रूपापुर थाना तारुन अयोध्या गोण्डा महेंद्रा कोचिंग में पढ़ाते थे। शनिवार को दोनों घर चले गए थे। सोमवार को वापस विद्यालय आते समय टैंकर की चपेट में आकर शिल्पा की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहे शिक्षिका के बहनोई दुर्गा प्रसाद वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि सोमवार को शिक्षिका की नियुक्ति की वर्षगांठ थी जिसकी खुशी में उन्होंने विद्यालय में छोटी पार्टी का आयोजन भी कर रखा था। विद्यालय में अन्य सहकर्मी शिक्षिका की प्रतीक्षा कर रहे थे कि हादसे की सूचना पहुंच गयी। सब अवाक रह गए। विधाता ने जिस तारीख को नियुक्ति संयोग मिलाया था, उसी तारीख को उसे अपने पास बुला लिया। फ़िलहाल घटना से शिक्षक समुदाय सदमें में है। |
| BREKING BASTI: एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार Posted: 07 Sep 2020 08:18 AM PDT राजित राम यादव बस्ती एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हर्रैया थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय ने टीम के साथ किया गिरफ्तार पुलिस ने निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह को किया गिरफ्तार बस्ती जिले के हर्रैया ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में हुआ था निलंबित बस्ती जिले के हर्रैया थाना में हर्रैया में दर्ज था धारा 419,420,406,409 के तहत मुकदमा ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 निकाल लिया गया था 65 लाख 59 हज़ार रुपया। बस्ती जिले के हर्रैया ब्लाक के ग्राम केशवापुर ,बाँसगांव ,भानपुर एवं मझगवा में तैनाती के दौरान निकाला गया था धनराशि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित धन में से 65 लाख 59 हजार निकाला गया था रुपया ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपने और ,ग्राम प्रधान अपने चालक राम प्रकाश यादव व अन्य सहयोगियों के खाते में स्थानांतरित की थी धनराशि। |
| टिकरी रेंजरी में कार्यरत वन दरोगा के ऊपर वन माफियाओं ने फायर करते हुए हमला बोला Posted: 07 Sep 2020 07:12 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा टिकरी रेंजरी में कार्यरत वन दरोगा के ऊपर वन माफियाओं ने फायर करते हुए हमला बोला मनकापुर,गोंडा। मनकापुर कोतवाली के अंतर्गत रामगढ़ टिकरी रेंजरी में कार्यरत वन दरोगा आज्ञाराम मौर्या ग्राम मुरली देवारिया गांव निवासी पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते बुधवार के देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ टिकरी कक्ष एक करौदी जंगल से साखू की लकडी काट कर गोहन्ना बाजार के पास गन्ने के खेत में रखा है।सूचना को सत्य मानते हुए वन रक्षक मोहम्मद शफीक को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तभी कुछ लोग की आने की आहट सुनाई पडी।जिन्हे पकडने का प्रयास किया गया लेकिन वह लोग भाग निकले।भागते समय टार्च के रोशनी में भली भांति पहचान लिया और पुनः वापस लौट कर लकडी को कब्जे में लेने लगे तभी ललऊ,नफीस पुत्र गण झिनकन,राज मोहम्मद पुत्र ननकन,अकबर पुत्र कासिम व झिनकन पुत्र मुंशी निवासीगण गोहन्ना वापस आ कर घेर कर हवाई फायर करने लगे।जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मोबाइल दिया।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची।तब जा कर लकडी बरामद कर अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित करौदी वन चौकी पर रखवाया गया।उपरोक्त अभियुक्त गण दबंग व जंगली लकडी चोर है और उनके द्वारा जंगल में संज्ञेय अपराध भी किया जाता है।मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर उक्त पांच लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। |
| दो दिन पहले गायब हुए ब्यक्ति का शव पेड़ के डाल में फांसी लगा मिला, हत्या की आसंका Posted: 07 Sep 2020 07:12 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी दो दिन पहले गायब हुए ब्यक्ति का शव पेड़ के डाल में फांसी लगा मिला, हत्या की आसंका लोहता : स्थानीय क्षेत्र के केराकतपुर गांव में दो दिन पहले गायब हुए ब्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जाता है कि केराकतपुर गांव निवासी निखत्ति लाल मौर्य के चार पुत्रो में दूसरे नम्बर का पुत्र त्रिभुवन लाल अपने घर से शनिवार को निकला था और घर वापस नही लौटा।परिजनों ने त्रिभुवन का पता लगाने के लिए काफी खोजबीन किया पर पता नही चल सका, परिजनों ने लापता होने की सूचना लोहता थाने में गुमसुदगी दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि आज सुबह घर से दो सौ मीटर की दूरी बगीचे में सूचना मिली कि त्रिभुवन का शव गमछे के सहारे आम के पेड़ के डाल में फांसी लगा है और डाल टूटकर नीचे गिरा है और शव नीचे पड़ा हुआ है । इसकी सूचना लोगो ने 112 नम्बर पर देते हुए लोहता पुलिस को दिया ,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना के बाबत जांच पड़ताल किया मृतक के परिजनों व पत्नी गायत्री देवी ने हत्या का आसंका जताते हुए दहाड़े मार मारकर रो रही थी। मृतक को एक बेटा किशन मौर्य 18 वर्ष व दो बेटी शालू 15 वर्ष,रूपमणि 13 वर्ष है । लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी कार्यवाही की जाएगी । |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |