| आज़मगढ़ : चीनी मिल में बॉयलर की मरम्मत में हुआ हादसा, 03 मैकेनिक घायल Posted: 28 Sep 2020 08:52 AM PDT प्लेटफार्म टूटने के कारण हुआ हादसा, एक गंभीर, घायलों में दो बलरामपुर व एक लखीमपुर जिले का निवासीआजमगढ़: चीनी मिल सठियांव में सोमवार की शाम चार बजे बड़ा हादसा हुआ। यहां बॉयलर की मरम्मत के दौरान अचानक प्लेटफार्म टूट जाने से तीन मैकेनिक 12 फीट ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से रेफर करने के बाद वसीम अहमद को शहर के एक बड़े निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से भी उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे के बारे में बात करने से प्रबंध तंत्र दिन भर कतराता रहा।आगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़ : एडीए: प्रस्तावित महायोजना-2031 की 21 आपत्तियों व सुझावों की हुई सुनवाई Posted: 28 Sep 2020 07:54 AM PDT डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल में विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने सुनवाई की
आजमगढ़: प्रस्तावित आजमगढ़ महायोजना-2031 के संबंध में 25 जनवरी से 24 फरवरी 2019 तक जनसामान्य से आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए थे, जिसमें लगभग 1040 आवेदन आए थे। डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल में विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने सुनवाई की। बिजौरा क्षेत्र को औद्योगिक से आवासीय एवं जाफरपुर क्षेत्र को कृषि से शिक्षण संस्थान की लोगों ने बात रखी।क्योंकि उनका अभी मानचित्र स्वीकृत नहीं हो रहा है।नौ अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सूची के क्रमांक एक से 100आगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: 38 और मिले कोरोना संक्रमित, 4449 हुई जिले में कुल संख्या Posted: 28 Sep 2020 07:37 AM PDT  अभी 479 सक्रिय मरीज , अभी तक 64 मौत
आजमगढ़: 28 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 38 व्यक्तियों की जाॅचआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायः मण्डलायुक्त Posted: 28 Sep 2020 07:22 AM PDT औद्योगिक आस्थानों एवं औद्योगिक क्षेत्रों हेतु विद्युत सप्लाई आदि का पूर्ण विवरण दें-मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 28 सितम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कहा है कि मण्डल के जनपदों में अधिक से अधिक युवाओं को उद्योग स्थापना के लिए किया जाय तथा उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधायें समय से उपलब्ध कराई जायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने स्वरोजगार हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर निरन्तर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मण्डलायुक्त श्री पन्त सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश के मा.मुख्यमन्त्री जी द्वारा गत दिवस वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उद्यमियों के समक्ष आ रही हर छोटी बड़ी समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देशआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में मशाल जुलूस निकाल नारेबाजी किया Posted: 28 Sep 2020 07:13 AM PDT निजीकरण को सरकार की हठर्धिर्मता के कारण विरोध में हैं सभी संगठन- प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, संयोजक
आजमगढ़। सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण किये जाने के विरोध में चलाया जा रहा कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को और तेज हो गया। निजीकरण के फैसले के विरोध में आजमगढ़। सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण किये जाने के विरोध में चलाया जा रहा कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को और तेज हो गया। निजीकरण के फैसले के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर जनपद के कर्मचारियों ने भी हाइडिल से मशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। मशाल जुलूस सिधारी हाइडिल कालोनी से निकलकर मऊ रोड शंकर जी की मूर्ति , सिधारी पुल रैदोपुर, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा और इसके बाद यह जुलूस कलेक्ट्रेट भवन से होते हुए वापस हाइडिल कालोनी में आकर समाप्त हो गया। मशाल जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। कार्यक्रम संयोजक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि प्रदेश सरकारआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: पुलिस टीम पर बदमाशों ने झोंका फायर,एक गिरफ्तार,दो फरार Posted: 28 Sep 2020 06:29 AM PDT शहर कोतवाली पुलिस ने संतुष्टि माडल शाप के पास से किया गिरफ्तार
फ़रार अभियुक्तों की तालाश में दो पुलिस टीम का गठन,दबिश जारीआजमगढ। शहर कोतवाली पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही थी कि रविवार की देर शाम को मुखबीर से सूचना मिली की तीन बदमाश असलहा लिये है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के.के गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली से दो पुलिस टीमें प्राप्त सूचना के अनुसार विमती गांव के पास स्थित संतुष्टि माडल शाप पर दबिश देने हेतु पंहुची कि पुलिस बल देखकर एक मोटर साइकिल पर सवार 03 बदमाश निकलना चाह रहे थे । फिर बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरे पाकर पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया , इसी दौरान दौरान एकाएक मोटर साइकिल से फिसल कर गिर गये जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में आ गया तथा 2 अन्य बदमाश झाड़ियो का लाभ उठाकरआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: मास्क लगाना भूले एसपी, चूक स्वीकार कर भरा जुर्माना Posted: 28 Sep 2020 06:05 AM PDT एसपी ने खुद एसपी ट्रैफिक से अपना 500 रुपये का चालान कटवाते हुए जुर्माना भरा
मास्क की चेकिंग कर रही थी पुलिस, वहां एसपी भी पंहुचे थे लेकिन बिना मास्कआजमगढ़ : कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह अधिकारी हो या आम नागरिक। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मास्क न लगाने की भूल कर डाली। वह दो दिन पहले कलेक्ट्री कचहरी के पास चेकिग के दौरान पहुंचे थे। उनके मास्क न लगाने की भूल मीडिया में सुर्खियां बन गईं। उन्होंने अपनी चूक स्वीकार की और दूसरे दिन खुद एसपीआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: फेसबुक की फर्जी आईडी बना पति-पत्नी पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट,गिरफ्तार Posted: 28 Sep 2020 06:01 AM PDT आजमगढ। मेहनगर थाने की पुलिस ने एक पीडित के शिकायत फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर ने दम्पति पर आये दिन आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक सिंतबर को पीडित ने थाना मेहनगर पर लिखित तहरीर दिया की किसी व्यक्ति द्वारा भिन्न भिन्न नाम से कई फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर मेरे एवं मेरी पत्नी के बारे में अश्लील एवं अपमानजनक पोस्ट किया जा रहा है। वादी के तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले कीआगे पढ़ें … |