सुल्तानपुर टाइम्स |
- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट शुभारंभ
- यूपी में एक दिन में 1,64,742 सैम्पल की जांच
- सीएम ने की घोषणा पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों पत्रकारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
- ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर कोे
- डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
- पत्नी ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो पति ने उसका सिर काटकर झाड़ियों में फेंका
- ग्राम प्रधान पद पर उतारेगी अपना उम्मीदवार आम आदमी पार्टी
- पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगे किसान
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट शुभारंभ Posted: 25 Sep 2020 06:44 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने आज यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) पार्क रोड में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया है। श्रीमती शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप वेबसाइट के माध्यम से पारदर्शी आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की प्रकिया अपनाते हुए अभ्यर्थियों को फोटो युक्त नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने वेबसाइट को बनाए जाने में सहयोग हेतु एनआईसी को धन्यवाद भी दिया।अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं तथा वेबसाइट में दर्शाये गये रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आज से अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के मध्य देना होगा। 12 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने हेतु अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना फोटो युक्त नियुक्ति पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक चरण में उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आई0डी0 पर संदेश भेजने की व्यवस्था भी की गई है । श्रीमती शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार फोटो युक्त नियुक्ति पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र आनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे तथा अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। पदास्थापन की प्रक्रिया संचालित होने पर अभ्यर्थी अपनी जिज्ञासा के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 6387219859 (प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक) एवं ई-मेल पर सम्पर्क कर सकते हैं। |
यूपी में एक दिन में 1,64,742 सैम्पल की जांच Posted: 25 Sep 2020 06:26 AM PDT लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,64,742 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 93,10,258 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें मे कोरोना के संक्रमित 4519 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,13,686 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6075 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 82.86 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 59,397 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 30,331 लोग हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,507 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इनके माध्यम से 7,85,986 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3697 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 144 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 1-24 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 16,943 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 12,247 मेजर आपरेशन हुये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करोना का ग्राफ डिकलाइन होने लगा हैै। |
Posted: 25 Sep 2020 06:22 AM PDT लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नये भवन पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह तथा स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा सूचना निदेशक शिशिर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय पर अपने विचार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से जनता को अवगत कराया जाए, जिससे वह सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों पत्रकारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की । |
ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर कोे Posted: 25 Sep 2020 04:41 AM PDT अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि दिनांक 7 व 8 अक्टूबर, 2020 को कोविड़-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु ऑनलाइन/वीडियो कांफ्रेंसिंग/टेलिफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के पश्चात उन्हें पुनः ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व से वेब पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को सवेतन रोजगार में नियोजित करना है। |
डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण Posted: 25 Sep 2020 04:37 AM PDT अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार सुलतानपुर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण जनपद के अपराधियों को सुलतानपुर जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार सुल्तानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी। डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये। जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी । |
पत्नी ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो पति ने उसका सिर काटकर झाड़ियों में फेंका Posted: 24 Sep 2020 10:24 PM PDT
लखनऊ 21 सितंबर की रात झाड़ियों में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने इस प्रकरण का खुलासा किया है पुलिस के अनुसार साेनभद्र जिले में चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर धर्म परिवर्तन करने से इंकार करने पर उसके पति ने हत्या कर सिर व धड़ काटकर अलग कर दिया था। 100 मीटर की दूरी सिर बरामद हुआ था। 17 सितंबर को ही हत्यारोपी पति ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रीत नगर के जंगल में शव को फेंक दिया था।एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका की शिनाख्त पुलिस के लिए चुनौती थी। लेकिन लोगों के सहयोग से उसकी शिनाख्त प्रिया सोनी (22 ) पुत्री लक्ष्मी सोनी के रूप में हुई। वह चोपन की रहने वाली थी। सात जुलाई को उसने पड़ोस में रहने वाले एजाज अहमद नाम के युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। एजाज उसे अपने घर में न रखकर ओबरा स्थित एक लॉज में रख रहा था।एसपी ने बताया कि एजाज लगातार प्रिया पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था, ताकि वह उसे अपने घर ले जा सके। बिना धर्म परिवर्तन के एजाज के परिवार वाले प्रिया को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, प्रिया धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं थी, इसी वजह से उसने बीते 17 सितंबर को युवती को ओबरा से चोपन बुलाकर अपने मित्र शोएब अख्तर के साथ मिलकर गला काटकर हत्या कर दी और शव को चोपन के प्रीतनगर के जंगल मे छुपा दिया था।पुलिस ने आरोपी एजाज अहमद और उसके दोस्त शोएब अख्तर के पास से प्रिया का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, चाकू, फावड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण गंभीर होने के चलते इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। |
ग्राम प्रधान पद पर उतारेगी अपना उम्मीदवार आम आदमी पार्टी Posted: 24 Sep 2020 10:00 PM PDT लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, ग्राम प्रधान पद पर उतारेगी अपना उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2020 में पूरी ताकत और मजबूती के साथ मैदान में उतरने की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में सभी जगह अपने उम्मीदवार उतारेगी।लखनऊ में एक साझा प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जातिवाद का तिलिस्म रचने वाली राजनीतिक पार्टियों का भविष्य आगामी पंचायत चुनाव में तय हो जाएगा। पार्टी ने प्रदेश की 345 विधानसभाओं में 25-25 सदस्यों की विधानसभा कमेटी बना ली है, जो 58 विधानसभा कमेटियां अभी तक नहीं बनी हैं वो आने वाले दिन में बन जाएंगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में 'जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान' के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर गांव में घर-घर जा रहे हैं और हर दिन 50 हजार लोगों से मिलकर उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं। |
पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगे किसान Posted: 24 Sep 2020 09:59 PM PDT नई दिल्ली । कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। किसानों के इस भारत बंद में पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों के किसान शामिल होने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान यूनियनों ने ऐलान किया है कि इस बिल के खिलाफ वे आज चक्का जाम करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है। बताया जा रहा है कि भारत बंद के लिए 31 किसान संगठनों ने हाथ मिलाया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चक्का जाम में पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत पूरे देश के किसान संगठन एकजुट होंगे। वहीं, दूसरी ओर पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन भी जारी है। गुरुवार यानी 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यह रेल रोको आंदोलन चलेगा। इस आंदोलन के मद्देनजर फिरोजपुर रेल संभाग ने विशेष ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया है। इतना ही ही नहीं, रेलवे ने आंदोलन के मद्देनजर 26 ट्रेनों का परिचालय 26 सितंबर तक रद्द कर दिया है। जिन ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) महासचिव सुखबीर सिंह ने हड़ताल के समर्थन में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों से अपनी दुकानों बंद रखने की अपील की है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी लोगों से किसानों का समर्थन करने और हड़ताल को सफल बनाने का अनुरोध किया है। मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी पहले ही अपना समर्थन दे चुकी है जबकि शिरोमणि अकाली दल ने सड़क बंद करने की घोषणा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शन के दौरान किसानों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और कोरोना वायरस से जुड़े सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधेयकों के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह किसानों के साथ है और धारा 144 के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान कानून-व्यवस्था की दिक्कतें पैदा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने किसानों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कतें न हों और आंदोलन के दौरान जान-माल को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होना चाहिए। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |