सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का माध्यम है "भाषा"-डॉ मुरली मनोहर सिंह

Posted: 27 Sep 2020 07:24 AM PDT


सुल्तानपुर । डायट के तत्वावधान में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित चार दिवसीय वेबिनार के दूसरे दिन मुख्य वक्ता ने अपने विचार रखे। *'नई शिक्षा नीति में बहुभाषावाद और शिक्षा माध्यम के रूप में भाषा'*  विषय पर संबोधित करते हुए के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसरक्ष पद पर कार्यरत डॉ मुरली मनोहर सिंह ने कहा कि "भाषा" को राष्ट्रीय एकता स्थापित करने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षण से विद्यार्थी आरंभिक अवधारणाओं को बेहतर तरीके से समझता है। स्कूल की भाषा और घर की भाषा के बीच में अंतर न होने से सीखने की प्रक्रिया रूचि पूर्ण और मनोरंजक हो जाती है । उन्होंने कहा कि त्रिभाषा सूत्र के फार्मूले को अपनाकर हम पूरे देश में सभी भाषा भाषियों के बीच भारतीय होने की भावना का संचार कर सकते हैं। एससीईआरटी, झारखंड में शोध प्रवक्ता पद पर कार्यरत विनय कुमार सिंह ने  कहा कि नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं , कला एवं संस्कृति के संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति स्थानीय कुशल हस्तशिल्प कलाकारों को विद्यालय से जोड़ने की वकालत करती है। भाषा, कला और संस्कृति भारत की अनूठी विरासत है जिसके माध्यम से हम पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो सकते हैं। डायट प्रवक्ता दिलीप कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्णित ऑनलाइन शिक्षा और प्रौद्योगिकी के समेकन के माध्यम से शिक्षा के संभाव्य स्वरूप पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरि ओम त्रिपाठी और विजय कुमार ने किया। तकनीकी सहयोग शरद चतुर्वेदी और प्रसारण सहयोग मनीष कुमार तिवारी ने किया।

प्रदेश में अब तक 3,25,888 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज

Posted: 27 Sep 2020 07:21 AM PDT


 लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक सर्वाधित कुल 1,57,710 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 96,25,076 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 4403 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,25,888 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5656 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 84.19 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 55,603 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 27,826 लोग हैं, जिसमें से अब तक कुल 2,05,846 होम आइसोलेशन में से 1,78,020 लोग होम आइसोलेश की अवधि पूर्ण कर चुके हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,564 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 136 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,22,938 क्षेत्रों में 3,85,822 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,52,46,927 घरों के 12,53,69,388 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

सड़क हादसे में घायल खलासी की हुई इलाज के दौरान मौत

Posted: 27 Sep 2020 04:01 AM PDT


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया के पास सड़क हाइवे (एनएच 56) पर किनारे खड़ी ट्रक से डीसीएम अनियंत्रित होकर टकरा गई। जोरदार हुई टक्कर में डीसीएम के चालक और खलासी को काफी गंभीर चोटें आई । ट्रक संख्या यूपी 42सी7648रोड़ के किनारे खड़ी हुई थी।जिसमें बच्चों के खिलौने लदे हुए थे। डीसीएम संख्या यूपी 32एल एन 5351जो कि लखनऊ की तरफ से आलू लादकर सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी कि कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया के पास अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिसमें दोनों गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ है।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ड्राइवर एवं खलासी को आनन फानन में इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां मिल  जानकारी के अनुसार डीसीएम खलासी राकेश सिंह पुत्र नन्द लाल यादव निवासी ग्राम सारी जहांगीर पट्टी थाना सरपतहा जिला जौनपुर के रहने वाले हैं जिनके पैर में गंभीर चोट लगने एवं अधिक रक्तश्राव होने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई तथा चालक अभय सिंह का इलाज चल रहा है खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। भोर में हुई घटना में सूचना पर पहुंचे कुड़वार थाना निवर्तमान इंचार्ज शस्त्राजीत प्रसाद ने बताया कि मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे हटवा कर आवागमन चालू करा दिया गया है शेष आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एल-1 कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया डीएम ने

Posted: 27 Sep 2020 02:12 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज  केएनआईटी का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान इलाज करा रहे कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से स्वयं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से उनके खान-पान, उपचार तथा साफ-सफाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा डॉ0 ओ0पी0 पाठक के नेतृत्व में अच्छा कार्य किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस बल को रहने के लिये प्रशासन द्वारा निर्माण किये जा रहे शेड का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल-1 कोविड सेन्टर में इलाज करा रहे व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कठिनाई नहीं होनी चाहिये। इस पर नियमित रूप से विशेष ध्यान रखा जायें।  

सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन लेकर बैठक

Posted: 26 Sep 2020 11:30 PM PDT


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने  कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन एवं कोविड-19 के प्रवर्तन संबंधी कार्यों को लेकर बैठक किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं 169 पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। परंतु कुछ ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हांकन ना होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन हेतु भूमि का चिन्हांकन नहीं हुआ है वहां पर तत्काल भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए जिससे शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण किए जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में विवादित जगह को ना चिन्हित किया जाए। कोविड-19 के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से प्रतिदिन जोनल कंट्रोल रूम में समीक्षा करने, जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने, कंटेनमेंट जोन घोषित करने, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कराने, सर्विलांस टीम की एक्टिविटी, सर्विलांस टीम के माध्यम से अधिक से अधिक सैंपल जांच हेतु भेजना, लोगों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना तथा मास्क ना लगाने वाले, अकारण समूह बनाकर खड़े रहने वाले, दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वाले एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों पर जुर्माने के साथ-साथ कार्यवाही करना तथा कोविड-19 के संबंध में अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Post Bottom Ad

Pages