सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


निर्माण श्रमिकों की भांति असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ-स्वामी प्रसाद मौर्य

Posted: 08 Sep 2020 07:07 AM PDT



लखनऊ।उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने  इन्दिरा भवन, के सातवें तल पर स्थित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ गठित उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए गठित इस बोर्ड का कार्यालय स्थापित हो जाने से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा श्रमिकों को सुविधायें पहुंचाने में आसानी होगी। सरकार की भी मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं को पारदर्शी तरीके से तथा शीघ्र पहुंचाया जाय, जिससे इनको विकास की मुख्यधारा में लाया जा सके।
श्रम मंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड गठित है। इसके माध्यम से प्रदेश के 22.83 लाख सक्रिय श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश के 5 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को सक्रिय किया जा रहा है। इसमें 45 प्रकार के कामकाजी श्रमिकों का आनलाइन पंजीकरण कर बोर्ड की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में सरकार ने प्रदेश के 20 लाख मजदूरों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसी प्रकार प्रवासी कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने एवं इनके सर्वांगीण विकास के लिए उ0प्र0 कामगार एवं श्रमिक आयोग का गठन किया। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड के कार्यों में गति लाने तथा योजनाओं को सुचारू रूप से अतिशीघ्र संचालित करने के लिए जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाय।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने बताया कि बोर्ड का गठन सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-2008 के तहत किया गया है। इसमें 28 सदस्य हैं। बोर्ड का कार्यालय स्थापित होने से निश्चित रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभान्वित करने की योजनाओं में गति आएगी। इससे इनके जीवन में खुशहाली आयेगी

इस युग की यही पुकार वृक्षारोपण जन-जन का उपकार।

Posted: 08 Sep 2020 05:53 AM PDT

सुलतानपुर।बल्दीराय क्षेत्र के वलीपुर  सिद्ध धाम जंगली नाथ प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में आज अखिल भारतीय गयात्री परिवार के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।   जंगली नाथ  शिव धाम पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार के एवं जनपद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक बालरोग  विशेषज्ञ डॉक्टर सुधाकर सिंह के नेतृत्व में  मंदिर  में पूजन अर्चना किया गया तत्पश्चात स्थानीय गायत्री परिवार से जुड़े लोगो के सहयोग से मंदिर परिसर में फलदार आम के वृक्ष के अलावा अनेक प्रकार के वृक्ष लगाए गए इस दौरान उपस्थित लोगों से डॉ श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाकर ही हम अपने कर्ज को उतार सकते है। और  जब पर्यावरण हमारा सुरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित एवं  स्वास्थ  रह सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर वृक्ष लगाने की जरूरत है। और इसे अनुष्ठान मानकर  वृक्षा रोपण  करे। इस युग की यही पुकार वृक्षारोपण जन-जन का उपकार के साथ वृक्षारोपण किया । इस मौके पर हनुमान सिंह इंजीनियर, प्रदीप पांडेय , घनश्याम मिश्र, अभिषेक सिंह सोनू सिंह, शिव शंकर गुप्ता, डॉ बालमुकुंद मौर्य प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक दयाराम अग्रहरि संचालक आशीष अग्रहरी  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत गुप्ता मनजीत वीडीसी शत्रुघ्न प्रसाद अग्रहरी सुभाष शुक्ला आदि रहे उपस्थित।

पानी की बजाए शराब उगलने वाला हैंडपंप

Posted: 08 Sep 2020 05:46 AM PDT


लखनऊ। झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने छापामारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 1245 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। इस दौरान 14 हजार किलोग्राम कच्‍चा माल भी बरामद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसी भी कीमत पर अवैध और नकली शराब का कारोबार नहीं होने देगा। उन्‍होंने कहा कि अवैध शराब कई बार जानलेवा हो जाती है। इसके इस्‍तेमाल से सरकार को भी राजस्‍व का भारी नुकसान होता है। छापामारी में पानी की बजाए शराब उगलने वाला हैंडपंप मिला है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को ये हैंडपंप और उससे जड़े अंडरग्राउंड बैरलों को पकड़ने के लिए जेसीबी और ड्रोन कैमरों की मदद लेनी पड़ी। हजारों लीटर अवैध देशी शराब इस छापामारी में बरामद हुई है। झांसी में देशी शराब कारोबारियों ने हैंडपंप को जमीन के अंदर बने शराब के बैरलों से जोड़ दिया था। लिहाजा हैंडपम्‍प चलाने से पानी की बजाए शराब निकलती थी। लम्‍बे समय से इस हैंडपम्‍प के जरिए अवैध शराब के काले कारोबार को चलाया जा रहा था। 

कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन ली जाये जानकारी-जिलाधिकारी

Posted: 08 Sep 2020 05:10 AM PDT

प्रतापगढ़ ।जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जिला अस्पताल परिसर में स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन एवं एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में भर्ती मरीजों से किये जा रहे वार्ता रजिस्टर का अवलोकन किया तो पाया गया कि सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में भर्ती मरीज द्वारा यह शिकायत की गयी थी कि नियमित रूप से सफाई नही की जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायत रजिस्टर में अंकित शिकायतों का रेण्डम के आधार पर दी जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें और सभी कोविड अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण के द्वारा उसकी निगरानी भी करते रहे। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मरीजों से फोन द्वारा बात कर की गयी कार्यवाही रजिस्टर में अवश्य अंकित करते हुये आरआरटी टीम के माध्यम से गम्भीर मरीजों को एल-2 चिकित्सालय/एस0आर0एन0 में रेफर कर मुख्य चिकित्साधिकारी को अवश्य सूचित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
 जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के साथ कोविड-19 की प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज प्रयागराज, यूनाइटेड कालेज प्रयागराज, स्वरूप रानी चिकित्सालय प्रयागराज, वत्सल्य अस्पताल प्रयागराज, बी0एच0यू0 वाराणसी आदि अस्पतालों में भर्ती मरीजों के प्रतिदिन स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी लेने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देख-रेख में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उसका तत्परता से निस्तारण किया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे पांच लोगों की मौत

Posted: 08 Sep 2020 04:55 AM PDT

लखनऊ।   गोंडा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र में एक कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिसकी चपेट में आकर एक के बाद एक की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक  व अन्य फोर्स मौके पर पहुंची है। नगर पालिका कर्मियों की मदद से कुएं से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।महाराजगंज मोहल्ले में एक देव स्थान है। उसके बगल में कुआं है। इस देव स्थान पर लोग पूजा पाठ करते हैं। कुएं में लोग कूड़ा भी फेंक देते हैं।
मंगलवार की दोपहर एक बछड़ा कुएं में गिरा दिखाई दिया। इसे बचाने के लिए आसपास के लोग कुएं के पास जुटे। बछड़े को निकालने के लिए पहले 28 साल का विष्णु कुएं में उतरा। जिसकी मदद से बछड़े को बाहर निकाल लिया गया।कुछ देर बाद अचानक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक-एक कर चार अन्य कुएं में उतर गए। लेकिन, सभी डूबने लगे और शोर मचाया तो लोगों को हादसे की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड और नगर पालिका की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि राजा मोहल्ला में एक कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। बछड़े को बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन कुएं में उतरा व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो दूसरा व्यक्ति कुएं में दाखिल हुआ। इस तरह एक के बाद एक पांच लोगों की कुएं में उतरे से मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रविवार को भी खुलेंगी दुकानें

Posted: 08 Sep 2020 04:28 AM PDT


लखनऊ । अब प्रदेश मे रविवार को भी दुकानें खुलेंगी। अब बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी की पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था लागू होगी। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे उत्‍तर प्रदेश में लॉकडाउन अब पूरी तरह खत्‍म हो गया है।अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसके निर्देश अफसरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं, उन्हें गति दी जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए।कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा। केवल चिकित्सीय आपाताकालीन स्थिति व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सकेगा, न बाहर जा सकेगा।उन्‍होंने कन्‍टेंनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सभी होटलों और रेस्‍टोरेंटों को शुरू कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि इन गतिविधियों के संचालन में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कन्‍टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्‍ट कराया जाए। मुख्‍यमंत्री ने तहसील दिवस और थाना दिवस भी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागाध्‍यक्षों और कार्यालयाध्‍यक्षों, कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित जांच करें। उन्‍होंने कहा कि 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास किए जाने की आवश्‍यकता है। इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा। 

24 घंटे में देश में कोरोना के 1133 मरीजों की मौत

Posted: 07 Sep 2020 10:40 PM PDT


नई दिल्ली। बीते 24 घंटे में 75,809 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1133 मरीजों की मौत हो गई।केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले 42,80,423 हो गए हैं। इनमें से 8,83,697 एक्टिव केस हैं साथ ही 33,23,951 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौत पर गौर करें तो अब तक इस महामारी ने 72,775 मरीजों की जान ले ली है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  ने जानकारी दी कि 7 सितंबर 2020 तक कुल 5,06,50,128 सैंपल का टेस्ट किया गया। इनमें से 10,98,621 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।

राम मंदिर नींव की खुदाई आज से शुरू

Posted: 07 Sep 2020 10:08 PM PDT


अयोध्या । राम जन्मभूमि स्थल पर आज से नींव की खुदाई का काम शुरू होगा। सोमवार को इसे लेकर लखनऊ से अयोध्या तक हलचल तेज रही। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र सोमवार को लखनऊ पहुंचे। इसके बाद वे अयोध्या रवाना हो गये। सूत्रों के मुताबिक मंदिर की नींव के लिए भूमि में 100 फुट गहराई तक कुआं खोदने वाली दो मशीनें रविवार को राम जन्मभूमि परिसर पहुंच गईं। कानपुर से पहुंची कासाग्रांड मशीन से नींव की खुदाई की जाएगी। इस मशीन से पिलर के लिए नींव खोदी जाएगी। करीब 200 मीटर गहराई तक यह खुदाई की जानी है। इस काम के लिए कुछ और मशीनें जल्द ही अयोध्या पहुंच जाएंगी।लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) के इंजीनियर सोमवार को भी इन मशीनों को तैयार करने में जुटे रहे। पूरे परिसर में 1200 स्थानों पर पाइलिंग होनी हैउधर सीबीआरआई व आईआईटी, चेन्नई के विशेषज्ञों की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर नींव की डिजाइन तैयार हो रही है। इसके साथ ही ट्रस्ट की ओर से चेन्नई भेजी गयी गिट्टियों व मोरंग का परीक्षण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा कौन से स्टैंडर्ड की सीमेन्ट का प्रयोग किया जाएगा, इस बबात भी विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। विशेषज्ञों की इसी रिपोर्ट के बाद एलएण्डटी  मंदिर निर्माण की मुख्य तैयारी में जुट गया है। इस कार्य के लिए अलग-अलग एजेंसियों से श्रमिकों को भी हायर करने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 07 Sep 2020 09:42 PM PDT


सुलतानपुर।रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा अभियुक्त घायल। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर थाना क्षेत्र-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम-नारामधईपुर में पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाईकिल पर दो संदग्धि व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया पुलिस ने तो उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी जिससे एक अभियुक्त के दाहिने पैर पर गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा पुलिस ने आदम साहस का परिचय देते  दूसरे को पकड़ लिया नाम पता पूछने पर ज्ञात हुआ कि गोली लगने वाला व्यक्ति आर्दश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी-हमजाबाद,थाना-जयसिंहपुर व दूसरा सत्येन्द्र गौतम पुत्र भदई निवासी-गोरा,थाना-मोतिगरपुर, है। जिनके ऊपर लूट व चोरी के कई अपराध दर्ज है जिनमें यह फरार चल रहे थे। घायल अभियुक्त को इलाज वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त आदर्श पांडेय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ गाटे निवासी-मैधन हमजाबाद, थाना-जयसिंहपुर का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-380/18 धारा- 323/504/506/392 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर
2- मु0अ0सं0-215/19 धारा - 307/392 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर
3- मु0अ0सं0-241/19 धारा - 3/25A. ACT
4- मु0अ0सं0-570/19 धारा - 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट
5- मु0अ0सं0-356/20 धारा - 323/504/506 भा0द0वि0,थाना-जयसिंहपुर

Post Bottom Ad

Pages