सुल्तानपुर टाइम्स |
- प्रदेश में अब तक कुल 88,26,726 सैम्पल की जांच
- सांसद निधि द्वारा निर्मित सड़क का किया निरीक्षण डीएम ने
- कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण डीएम ने
- परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्रा0 विद्यालय का औचक निरीक्षण किया डीएम ने
- जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं डीएम ने
- लड़की के खाते में आ गए 9 करोड़ 99 लाख रुपये
- सांसदों को चाय पिलाने पर प्रधानमंत्री ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की ट्वीट कर प्रशंसा की
- भरी पंचायत में महिला ने युवक को पीटा
- पुलिस मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार
प्रदेश में अब तक कुल 88,26,726 सैम्पल की जांच Posted: 22 Sep 2020 06:06 AM PDT लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,50,085 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 88,26,726 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 5722 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 2,96,183 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में 24 घंटे में 6589 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 81.25 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 63,148 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 32,313 लोग हैं। अब तक 1,89,673 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1,57,360 लोग हो आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3836 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3552 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 284 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,15,966 क्षेत्रों में 3,72,719 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,45,19,803 घरों के 12,18,04,691 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3864 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 219 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-21 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 14,826 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 10,642 मेजर आपरेशन हुये है। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 7,039 बच्चों का जन्म हुआ है। जिनमें से 6,871 नाॅर्मल डिलीवरी, 168 सिजेरियन डिलीवरी हुयी है। |
सांसद निधि द्वारा निर्मित सड़क का किया निरीक्षण डीएम ने Posted: 22 Sep 2020 05:59 AM PDT सुलतानपुर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कार्यदायी संस्था यूपीसिडिको, सुलतानपुर द्वारा सांसद निधि योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत विकास खण्ड जयसिंहपुर में निर्मित कराये जा रहे ग्राम महादेवा में मिश्ररोली सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राज बहादुर विश्वकर्मा के घर तक सांसद निधि द्वारा निर्मित इण्टर लाकिंग रोड जिसकी लम्बाई 125 मीटर है, का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में सांसद निधि की सड़क को 01-02 चैनेज पर नाप करवाया। माप एवं गुणवत्ता ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा सांसद निधि सड़क का एम0बी0 एवं निर्माण कार्य का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, यूपीसिडिको के सहायक अभियन्ता मो0 इरशाद बेग एवं अवर अभियन्ता प्रशान्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। |
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण डीएम ने Posted: 22 Sep 2020 05:24 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कस्तूरा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय जयसिंहपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-6, 7 व 8 के छात्र/छात्राओं के शयन कक्ष (डारमेट्री), शौंचालय, स्नानागार एवं वार्डेन कक्ष आदि का व्यापक गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परिषद में भवन एवं परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में स्थापित सोलर पावर संयंत् का भी निरीक्षण किया, जो क्रियाशील पाया गया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन एवं प्रेरणा पोर्टल में माध्यम से दर्ज कराने पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय में इनवर्टर के खराब होने के कारण सीसी टीवी कैमरा संचालित नहीं पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने शीघ्र ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने विद्यालय निरीक्षण में सभी व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय वार्डेन राजकुमारी मिश्रा, सुनीता गुप्ता, ममता शुक्ला, पूनम, पूर्णकालिक शिक्षिकाएं तथा बबिता सिंह, रीता पाण्डेय, अंशकालिक शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित पायी गयीं । अंशकालिक शिक्षिका किरन अवकाश लेकर दवा लेने गयी थी। शेष समस्त शिक्षणेत्तर कर्मी तथा रसोईयॉ, अनुचर एवं चौकीदार मौके पर उपस्थित पाये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ओ0पी0 तिवारी आदि उपस्थित रहे। |
परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्रा0 विद्यालय का औचक निरीक्षण किया डीएम ने Posted: 22 Sep 2020 04:43 AM PDT सुलतानपुर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज परिषदीय इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय कस्बा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की ग्राउण्ड लेबल पर समीक्षा की। उन्होंने बच्चों के खाते में भेजी जा रही कन्वर्जेन कास्ट, पुस्तक वितरण तथा यूनीफार्म वितरण की समीक्षा की। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन क्लासेज, शिक्षकों द्वारा कक्षावार बनाये गये व्हाट्सएप्प ग्रुप में बच्चों को दिये जा रहे होमवर्क व शिक्षकों द्वारा होमवर्क चेक भी किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की। इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 255 बच्चों के सापेक्ष 240 बच्चों के खाते में एमडीएम की कन्वर्जेन कास्ट स्थानान्तरित कर दी गयी है और विद्यालय में सभी शिक्षक मौके पर उपस्थित पाये गये। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दु विद्यालय में अध्यापक व अनुदेशक उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि ऑनलाइन पठन/पाठन पर विशेष जोर दिया जाय। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, शौंचालय व रसोई घर की स्थिति का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक अरूण कुमार तिवारी, सहायक अध्यापिका सीमा सिंह और अनुदेशक संगीता गुप्ता उपस्थित पाये गये और रीना सिंह सहायक अध्यापिका सीसीएल छुट्टी पर, सहायक अध्यापिका वन्दना होम क्वारंटीन, प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी कोरोना पाजिटिव आदि की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। उन्होंने उपस्थित इंचार्ज प्र0 अध्यापक से ड्रेस/पुस्तक वितरण के विषय में भी जानकारी ली। |
जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं डीएम ने Posted: 22 Sep 2020 12:18 AM PDT सुलतानपुर।शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह से जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका ससमय निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पत्र भिजवाया । उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगा जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये से फरियादियों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते रहें व मास्क अवश्य पहनें तथा अपने घरों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर नियमित रूप ध्यान रखें। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने के उपरांत उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी व फरियादीगण उपस्थित रहे। |
लड़की के खाते में आ गए 9 करोड़ 99 लाख रुपये Posted: 21 Sep 2020 11:27 PM PDT लखनऊ। बलिया जिले के रूकूनपुरा गांव की रहने वाली किशोरी सरोज के इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में उसके खाते में नौ करोड़ 99 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली तो उसके व परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गयी। परिवार हैरानी के साथ ही दहशत से भर गया। मां के साथ बैंक पहुंची किशोरी को रुपये आने की पुष्टि हुई तो बैंक व कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। इसे साइबर जालसाजों की करतूत मानते हुए पुलिस पड़ताल में जुट गई है। कोड़र क्षेत्र के रूकूनपुरा गांव की सूबेदार साहनी की बेटी सरोज का इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में खाता है। सोमवार को वह बैंक में पहुंची और खाते में जमा रकम की जानकारी ली तो बताया गया कि नौ करोड़ 99 लाख चार हजार 736 रुपये है। कर्मचारियों ने बताया कि खाते के लेन-देन पर रोक लगा दिया गया है। लगभग दस करोड़ रुपये की बात सुनते ही किशोरी के होश उड़ गये। पुलिस को दी गयी तहरीर में सरोज ने बताया कि वर्ष 2018 से ही उसका खाता संचालित है। दो वर्ष पहले ही कानपुर देहात जनपद के ग्राम पाकरा, पोस्ट बाधीर से निलेश नाम के व्यक्ति ने सरोज को फोन कर पीएम आवास दिलाने के नाम पर आधार कार्ड व फोटो आदि मांगा। सरोज ने आधार की फोटो काफी व अन्य कागजात उसके बताए पते पर भेज दिया। बाद में सरोज के नाम से डाक द्वारा ATM कार्ड आया। उसे भी कानपुर के निलेश ने मांगा तो सरोज ने पते पर रजिस्ट्री कर दी। सरोज ने ATM कार्ड का पिन भी बता दिया। बैंक कर्मचारियों के अनुसार बैंक के खाते से कई बार रुपये का लेन-देन किया गया है। सरोज ने बताया कि उसे कुछ मालूम नहीं है कि रुपये कहां से आए है और इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। सरोज ने तहरीर में अपना बैंक खाता नम्बर व अन्य डिटेल बैंक व पुलिस को देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। |
सांसदों को चाय पिलाने पर प्रधानमंत्री ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की ट्वीट कर प्रशंसा की Posted: 21 Sep 2020 10:54 PM PDT नई दिल्ली । संसद परिसर में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चाय पिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की ट्वीट कर प्रशंसा की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश ने जो किया, वह हर लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.PM मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए. लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई. यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है. लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है. मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने राज्यसभा से निलंबित किए गए 8 सांसदों से आज सुबह मुलाकात की. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश राज्यसभा सांसदों के लिए चाय लेकर गए. लेकिन निलंबित सांसदों ने हरिवंश की चाय पीने से मना कर दिया. इसपर हरिवंश ने सांसदों से कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर इसलिए मिलने के लिए आए हैं क्योंकि वो सभी उनके सहयोगी हैं. लेकिन इन सांसदों ने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर मिलना है तो या तो हरिवंश सांसदों के घर आएं या सांसदों को अपने घर बुलाएं. सभी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. |
भरी पंचायत में महिला ने युवक को पीटा Posted: 21 Sep 2020 10:31 PM PDT लखनऊ सोनभद्र में एक महिला के साथ प्रेम संबंध की अफवाह उड़ाना एक युवक का भारी पड़ा। पति ने पंचायत बुलाई तो विवाहिता ने पहले आरोपी युवक से सच्चाई बताने का आग्रह किया। वह खामोश रहा तो पंचों से न्याय की मांग की। लेकिन जब दोनों खामोश रहे तो पंच की ही लाठी से पंचायत के सामने युवक की पिटाई करने लगी। महिला के इस तेवर को देख पंचायत में भगदड़ मच गई। युवक भी फरार हो गया। बभनी थाना के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे एक गांव का है। गांव निवासी युवक की शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी को लेकर गांव के ही एक युवक ने अफवाह फैलाया कि उसका उस विवाहिता के साथ प्रेम संबंध है। इतना ही नहीं वह दशहरा के दिन उसे अपने घर ले जाएगा। इसकी जानकारी होने पर महिला के पति ने रविवार को पंचायत भवन पर प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई। पंचायत में पड़ोसी गांव के प्रधान सहित लगभग ढाई सौ लोग मौजूद थे। पंचायत में मौजूद ग्रामीण देवशाह, रामलखन और धनशाह ने बताया कि भरी पंचायत में महिला ने कहा कि युवक से उसका कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन उसके पति ने कहा कि यदि ऐसा है तो यही बात युवक से भी कहलाओ।महिला ने युवक से पंचायत को सच्चाई बताने का अनुरोध किया। लेकिन युवक ने चुप्पी साध ली। युवक की ओर से निराश होकर महिला ने अपना आँचल फैलाकर पंचों से कहा कि मुझे न्याय दें। लेकिन पंचों ने महिला की गुहार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर गुस्साई महिला ने एक पंच की लाठी उठा ली और युवक की धुनाई करने लगी। महिला के रूप को देख पंचायत में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ सी मच गई। आरोपी युवक भी फरार हो गया। इसके बाद बिना निर्णय के पंचायत समाप्त हो गई। |
पुलिस मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार Posted: 21 Sep 2020 09:48 PM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि थाना गोसाईगंज के अन्तर्गत 16 सितंबर को शाम 5 बजे उघडपुर चौराहे पर भुपेन्द्र सिंह उर्फ टिन्कू निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज को 3 अपराधियों ने गोली मार दी गयी थी । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 अपराधियों को बीती रात को गिरफ्तार कर लिया गया था । उनकी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के सयुक्त आंपरेशन में हत्या करने वाले 3 बदमाश मुठभेड में गिरफ्तार किया गया । जिसमें एक पुलिस सब इस्पेक्टर को भी गोली लगी है । एसपी ने बताया कि तीनों बदमाश 25000 के इनामी अपराधी थे। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |